Translate

Monday, August 30, 2021

हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जन्म शताब्दी के उपलक्ष में जिलास्तरीय हाकी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ

शाहजहांपुर। हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद  की जन्म शताब्दी के उपलक्ष में सुबह 9:00 बजे से  जिलास्तरीय हाकी प्रतियोगिता का उद्घाटन करीम खान सचिव जिला एसोसिएशन हॉकी संघ शाहजहांपुर के द्वारा किया गया। इस अवसर पर जिला क्रीड़ा अधिकारी जीतेंद्र भगत एवं हॉकी के वरिष्ठ खिलाड़ी उपस्थित रहे। इस प्रतियोगिता में 6 टीमों ने भाग लिया।  पहला मैच भारती स्पोर्ट्स क्लब एवं प्रिंस क्लब के बीच खेला गया,जिसमें प्रिंस क्लब ने 3-0 से जीत हासिल की। दूसरा मैच स्पोर्ट्स स्टेडियम ए0 तथा भारती स्पोर्ट्स क्लब के बीच खेला गया, जिसमें स्पोर्ट्स स्टेडियम ए0 ने 4-0 से भारतीय क्लब बी0 को हटाकर जीत हासिल की। दूसरा सेमीफाइनल मैच स्पोर्ट्स स्टेडियम बी0 व प्रिंस क्लब के बीच खेला गया, जिसमें पूर्ण समय मे कोई गोल नही हो सका। जिसकारण ट्राई मेकर द्वारा स्पोर्ट स्टेडियम ने 04-02 से जीत हासिल की। फाइनल मैच स्टेडियम ए0 व स्टेडियम बी0 के मध्य खेला गया,जिसमे स्टेडियम बी0 ने 5-0 से विजय हासिल की। विजेता व उपविजेता निर्णायको को पुरस्कार वितरण अपर जिलाधिकारी प्रशासन  रामसेवक द्विवेदी द्वारा किया गया। निर्णायको में  शकील,अभिनव, गौरव, इमरान, पुनीत, कु0 अमिता रही। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री राम सेवक द्विवेदी ने खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन भी किया। श्री जितेंद्र भगत क्रीड़ाधिकारी ने सभी का आभार व्यक्त किया।

रिपोर्ट : ज्ञान प्रकाश
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

रोज़ा चीनी मिल द्वारा निकली गयी रेड रॉट जागरूकता रैली

बीज बदलाव के साथ फसल चक्र अपनाये गन्ना किसान

बुवाई से पहले खेत मे जैव उर्वरक का प्रयोग करे 

शाहजहाँपुर। अवध शुगर एंड एनर्जी लिमिटेड यूनिट रोजा शुगर द्वारा चीनी मिल के ग्रामों में रेड रॉट जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली को जिला गन्ना अधिकारी शाहजहांपुर द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया l रैली मे 35 गन्ना विकास निरीक्षक एवं गन्ना पर्वेक्षक शामिल है l यह सभी लोग चीनी मिल के 500 से अधिक ग्रामो मे जाकर रेड रॉट बीमारी की पहचान एवं इससे बचाव के उपाय गन्ना किसानो को बतायेगे l  ।यह रैली  चीनी मिल  के समस्त गांव में अगले 2 से 3 दिन में  गन्ने की फसल में लगने वाली लाल सड़न रोग   से होने वाली हानि के बारे में किसान भाइयों को जागरूक करेगी। इस रोग से बचाव हेतु ब्लीचिंग पाउडर, थिओफनेट मिथाइल एवं मैनकोज़ेब चीनी मिल में उपलब्ध है। कृषक भाइयों से अनुरोध है कि  आगामी बुवाई में को 0238 का क्षेत्रफल कम करने का प्रयास करें एवं अन्य शीघ्र प्रजातियां यथा को 0118, को 980 14 कोलख 94184, कोजा 85 एवं गन्ने की नवीनतम प्रजातियां कोशा 13235, कोलख 14201 एवं को 15023 का क्षेत्रफल बढ़ाएं। फसल चक्र अपनाये, तथा रेड रॉट प्रभावित खेत मे गन्ने की फसल न बोये l  1 लीटर ट्राईकोडर्मा तरल एक एकड मे प्रयोग करे अथवा 5 किलोग्राम ट्राईकोडर्मा पाउडर को 200 किलोग्राम गोबर की सड़ी हुई खाद मे मिलाकर प्रति एकड़ बुवाई से पहले खेत मे डाले l कवकनाशी रसायन जैसे वाविस्टीन ( 0.2% घोल ) से गन्ना बीज को उपचारित करके बोये l जनपद शाहजहांपुर मे विगत वर्ष 800 हे.मे रेड रॉट बीमारी का प्रकोप था l जिससे गन्ना किसानो व चीनी मिलो को कभी आर्धिक क्षति हुई l   इस वर्ष कही कही बीमारी के लक्षण दिखने लगे है इसलिए किसानो के बीच  रेड रॉट बीमार के प्रति जागरूकता कार्यक्रम चलाया जाना आवश्यक है l इस बीमारी से बचाव हेतु चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास विभाग द्वारा संयुक्त अभियान चलाया जा रहा है l इस दौरान श्री मुनेश पाल यूनिट हेड रोज़ा चीनी मिल,  अधिशासी उपाध्यक्ष गन्ना श्री बृजेश शर्मा एवं उपाध्यक्ष तकनीकी श्री आई एस कालरा , सुरेंद्र सिंह मान( गन्ना प्रबंधक ) मनोज सिंह( गन्ना प्रबंधक ) व अन्य  लोग उपस्थित रहे l

रिपोर्ट : ज्ञान प्रकाश
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वाधान में "निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर" का आयोजन

लखीमपुर खीरी । वामा सारथी, उत्तर प्रदेश पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वाधान में पुलिस लाइन सभागार में वन बीट हॉस्पिटल भीरा जनपद लखीमपुर खीरी की टीम द्वारा "निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर" का आयोजन किया गया। उक्त शिविर में नेत्र रोग विशेषज्ञ एवं उनकी टीम द्वारा पुलिसकर्मियों एवं उनके परिवारीजनों का निःशुल्क नेत्र सम्बन्धी रोग परीक्षण किया गया। शिविर के दौरान डॉ० नमन मिश्रा, डॉ लवप्रीत सिंह एवं उनकी सहयोगी नेत्र चिकित्सक टीम द्वारा पुलिसकर्मियों एवं उनके परिवारीजनों के नेत्र रोग संबंधी समस्याओं की जाँच की गई तथा जांच के आधार पर ज्ञात नेत्र विकारों के उपचार हेतु लाभप्रद परामर्श देकर आवश्यक निःशुल्क दवाईयां भी उपलब्ध कराई गईं। कार्यक्रम के दौरान वन बीट हॉस्पिटल के प्रबन्धक श्री जसबीर सिंह जोशी भी मौजूद रहे।

रिपोर्ट : शत्रुजीत सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

ग्रामीणों ने डीएम से शिकायत कर,कोटेदार पर राशन कम देने का लगाया आरोप

लखीमपुर खीरी। विकास खंड ईसानगर की ग्राम पंचायत खनवापुर के ग्रामीणों ने लखीमपुर में एडीएम अरुण कुमार सिंह को एक प्रार्थना पत्र देकर कोटेदार पर राशन कम देने का लगाया आरोप ग्रामीणों ने बताया कि विगत कई वर्षों से कोटेदार छोटेलाल पुत्र मेड़ई गांव में सरकारी कोटे की दुकान संचालित कर रहे हैं। जो ग्राम वासियों को नियमित रूप से खाद्यान्न वितरण नहीं करते हैं तथा खुलेआम 1 किलो प्रति यूनिट का खाद्यान्न गेहूं आदि कम करके देते हैं। विरोध करने पर कहते हैं कि मुझे ऊपर अधिकारियों को भी हिस्सा देना पड़ता है तथा सप्लाई इंस्पेक्टर को तिमाही 25000 रुपया देना पड़ता है।कोटेदार कार्डधारको से कार्ड जमा करके अंगूठा लगवा लेते हैं और 1 किलो राशन कम देते हैं।अंत्योदय कार्ड धारकों को अभी तक 6 माह से चीनी नहीं दी गई है ग्रामीणों ने बताया कि गांव खनवापुर में शारदा नदी का जलस्तर बढ़ने से गांव में बुरी तरह से बाढ़ आई है सभी के घरों में बाढ़ का पानी भर गया है जिससे फसलें व घर का राशन नष्ट हो गया है जिसके निरीक्षण में तहसीलदार गांव आए थे तो ग्रामीणों ने उक्त कोटेदार की शिकायत की तो तहसीलदार ने तत्काल कोटेदार की दुकान का निरीक्षण किया और खाद्यान्न का निरीक्षण किया तो घोर अनियमितता पाई गई तो कोटेदार की मशीन व रजिस्टर मौके पर जमा करवा लिया गया।तहसीलदार ने ग्रामीणों से कोटेदार पर शीघ्र कार्रवाई करने का आश्वासन भी दिया लेकिन आज तक कोटेदार पर कोई कार्यवाही नहीं की गई है जिससे ग्रामीण परेशान है।उन्हें मजबूरन दूसरे गांव के कोटेदार की दुकान से राशन लेना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने जिला अधिकारी से कोटेदार छोटेलाल के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करके कठोर कार्यवाही करने की मांग की है।इस मौके पर ग्राम प्रधान दीपेन्द्र सिंह,अखिलेश कुमार, राजेश, गुड्डू, रामनरेश, हरिशंकर, रामस्वरूप, राधेश्याम, पंकज कुमार, जगदीश प्रसाद, सियाराम, सर्वेश कुमार, सतीश कुमार, अच्छेलाल, मुंशीलाल, शिवाकांत, टिंकू सिंह,सोहनलाल, सुंदर,राजेश कुमार आदि काफी ग्रामीण लोग मौजूद रहे ।

रिपोर्ट : शत्रुजीत सिंह 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

स्टेडियम में आयोजित हुआ हॉकी मैच, डीएम ने विजेता व उपविजेता टीमों को किया पुरस्कृत

लखीमपुर खीरी। रविवार को खीरी में हाकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जन्मदिन को राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया गया। लालपुर स्थित जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम में हॉकी मैच हुआ। हॉकी मैच के समापन समारोह पर डीएम डॉ अरविंद कुमार चौरसिया जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम लालपुर पहुंचे, जहां उन्होंने मेजर ध्यानचंद्र के चित्र पर माल्यार्पण किया। डीएम ने मौजूद टीमों (अंडर-14) के खिलाड़ियों से एक-एक कर परिचय प्राप्त किया। इसके बाद हॉकी मैच के विजेता व उपविजेता टीमों को स्पोर्ट्स किट देकर पुरस्कृत किया।डीएम ने हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के कृतित्व व व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। आज भारत के दिग्गज हॉकी खिलाड़ी ध्यानचंद का जन्मदिन है, जिसे राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि सभी खिलाड़ी पढ़ाई के साथ साथ खेलों में बेहतरीन प्रदर्शन करे। जिला क्रीड़ा अधिकारी सुनील कुमार भारती ने बताया कि फाइनल मैच स्टेडियम स्टेडियम-ए व स्टेडियम-बी के मध्य खेला गया। जिसमें स्टेडियम-ए टीम 2-0 से विजयी हुई। टीम स्टेडियम-ए विजेता बनी व टीम स्टेडियम-बी उपविजेता बनी।कार्यक्रम में सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक, लखीमपुर डिपो उप्र सड़क परिवहन निगम जोगिंदर सिंह, जिला क्रीडा अधिकारी सुनील कुमार भारती, निर्णायक राजेंद्र कुमार, छोटेलाल भारती, ओम प्रकाश पासवान, आलोक तिवारी, झारखंडे यादव व लवकुश मौजूद रहे। विजेता टीम : सागर कुमार, अंशु सिंह, सचिन सिंह, सुधांशु प्रजापति, देवांश भार्गव, बेचन सिंह, सरोज, अनुभव पांडेय, आकाश वर्मा, विशाल राज, अनुज कुमार, अभिषेक सिंह, मयंक, ऋतुराज चौधरी, अनुज व टीम मैनेजर ओम प्रकाश पासवान। उपविजेता टीम :  रजत कश्यप, आकाश सिंह, मोहित, प्रिंस शुक्ला, त्रिदेव कुमार, राजबीर सिंह, चित्रांशु शुक्ला,विजय शर्मा, हिमांशु, गौरव वर्मा, मोहम्मद जफर बिलाल, धार्या दीक्षित, कार्तिकेय, दीपक, आनंद शंकर तिवारी, विशाल व टीम मैनेजर अभिषेक।

रिपोर्ट : शत्रुजीत सिंह 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

वी.आई.पी. विकासशील इंसान पार्टी का गठन संरक्षक मण्डल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ

रायबरेली। वी.आई.पी. विकासशील इंसान पार्टी का गठन संरक्षक मण्डल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।  संरक्षक मण्डल के सदस्य इं. राम बहादुर कश्यप, इं. हीरा लाल निषाद, मैकू लाल कश्यप, रामेश्वर फौजी, माता बदल,  राजा राम गौड़ एवं पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष समरजीत कश्यप की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ, जिसमें संरक्षक मण्डल द्वारा जिला कार्यकारिणी की आंशिक घोषणा किया गया, जिसमें निम्न लोगों को विभिन्न पदों पर नियुक्त किया गया। अरूण कुमार कश्यप जिला अध्यक्ष, राम राज गौड़ उपाध्यक्ष, राज नारायन कश्यप उपाध्यक्ष, शुभम कश्यप उपाध्यक्ष, अजीत कुमार कश्यप उपाध्यक्ष, अनिल कुमार कश्यप उर्फ पट्टू प्रधान महासचिव, गनेश प्रसाद कश्यप जिला महासचिव, शैलेश कुमार कश्यप जिला महासचिव, वेद प्रकाश कश्यप जिला महासचिव, ऋषि प्रसाद निषाद जिला महासचिव, सागर कश्यप उर्फ शेरा भाई जिला सचिव, सत्येन्द्र पासवान जिला सचिव, छोटेलाल गौड़ जिला सचिव, शिवकुमार निषाद जिला सचिव, बनवारी कश्यप जिला संगठन मंत्री, दिनेश कश्यप जिला संगठन मन्त्री, शिवसेवक जिला संगठन मंत्री, रामनरेश जिला संगठन मंत्री, राजू निषाद जिला मीडिया प्रभारी की घोषणा संरक्षक मण्डल के द्वारा किया गया।  युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष पद पर राहुल पटेल व प्रधान महासचिव दिलीप कश्यप, हरिओम कश्यप को संगठन मंत्री मनोनीत किया गया तथा सभी मनोनीत सदस्यों को पार्टी के प्रति निष्ठावान रहने के लिए संकल्प पत्र भरवाकर सभी को पार्टी के विस्तार एवं गठन के प्रति दिशा-निर्देश पारित किये गये।  पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश साहनी पशुधन एवं मत्स्य विभाग मन्त्री बिहार सरकार के प्रति लोग एकजुट होकर उनके हाथों को मजबूत बनाने का संकल्प लिया।  अन्त में संरक्षक मण्डल के द्वारा कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की गयी एवं आगामी 12 सतम्बर को मासिक बैठक की घोषणा की गयी, जिसमें समस्त पदाधिकारियों की उपस्थिति अनिवार्य होगी।

रिपोर्ट : जावेद आरिफ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव आदित्य यादव का कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत

रायबरेली। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के राष्ट्रीय महासचिव माननीय आदित्य यादव जी लखनऊ से प्रयागराज जाते हुए बछरावां, कुंदनगंज, रतापुर, जगतपुर, ऊंचाहार में भव्य स्वागत जिला अध्यक्ष आफताब अहमद रज्जू खान एडवोकेट की अगुवाई में हुआं बछरावां में जिलाध्यक्ष के साथ रोशन अली प्रदेश सचिव अल्पसंख्यक सभा की अगुवाई में जोरदार स्वागत हुआ कुंदनगंज में जिला महासचिव करण जोगले व बछरावां विधानसभा के अध्यक्ष धर्मेंद्र यादव ने स्वागत किया रतापुर में नीलेश यादव सदर विधानसभा प्रभारी राम सिंह यादव पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रमुख जिला महासचिव अवतार सिंह मोगा जिला महासचिव अजय आसरा देवेश यादव लोहिया वाहिनी प्रदेश सचिव आदि सैकड़ों लोगों ने स्वागत किया जगतपुर में ऊंचाहार विधानसभा अध्यक्ष महेश यादव की अगुवाई में जोरदार स्वागत हुआ ऊंचाहार में अल्ताफ खान ने जोरदार स्वागत किया।

रिपोर्ट : जावेद आरिफ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

डेंगू,मलेरिया तेजी से फैल रहा वही गंदगी ने खोली नगर निगम की पोल

फिरोजाबाद। शहर में जिस तरीके से डेंगू मलेरिया पैर पसार रहा है और देखने में भी आ रहा है दर्जनों बच्चे डेंगू की चपेट में आ चुके हैं जनप्रतिनिधियों के द्वारा पुष्टि भी की गई है 30 बच्चे काल के गाल में समा गए हैं कि  जिसमें बच्चे और बड़े भी शामिल हैं नगर निगम द्वारा किए जा रहे वायदे खोखले साबित हो रहे हैं इसका नजारा हम आपको शहर के एक ऐसे पार्क का दिखाने जा रहे हैं जिसमें की सैकड़ों की तादात में शहर के बाशिंदे जिसमें महिलाएं बच्चे बूढ़े सभी इस पार्क में स्वस्थ वातावरण और ताजी हवा को लेने के लिए आते हैं लेकिन यहां का जो नजारा है ऐसा है कि यहां स्वस्थ वातावरण तो मिल नहीं पाता जिसका कि नगर निगम ढिंढोरा पीट रही है स्वस्थ फिरोजाबाद स्वच्छ फिरोजाबाद यहां जो पानी आपको दिखाई दे रहा है वह महीनों पुराना क्योंकि इसमें आप को मच्छर और कीड़े मकोड़े दिखाई दे रहे हैं विगत कुछ दिन पूर्व भी यहां पर मेयर साहिबा और नगर आयुक्त ने सर्वे भी किया था लेकिन क्या उन्हें यहां गंदगी नहीं दिखाई थी एक तरफ आप देख रहे हैं एक गड्ढा है जिसमें महीनों पुराना जलभराव है जिसमें मच्छर कीड़े मकोड़े पनप रहे हैं क्या यह मलेरिया अन्य बीमारी को न्योता नहीं दे रहे हैं हम आपको यह भी बता रहे हैं यहां से नगर निगम केबल 500 मीटर की दूरी पर स्थित है वहीं 500 मीटर की दूरी पर विधायक आवास भी है और तो और साहब यहां वार्ड नंबर 37 के जो पार्षद हैं उनका भी निवास स्थान लगभग 500 मीटर की दूरी पर ही स्थित है फिर भी देखिए यहां की दुर्दशा क्या यहां के हालात सुधर पाएंगे
 क्या लोगों को स्वच्छ वातावरण मिल पाएगा

रिपोर्ट : सौरभ अग्रवाल 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

भाजपा ने किया शक्ति केंद्र कस्तूरबा इंटर कॉलेज पर स्थापित प्रत्येक बूथ समिति का सत्यापन

फ़िरोज़ाबाद। जनपद की सदर विधानसभा में शक्ति केंद्र कस्तूरबा इंटर कॉलेज पर शक्ति केंद्र संयोजक विशाल मोहन यादव द्वारा बूथ विजय अभियान के तहत शक्तिकेंद्र कस्तूरबा इंटर कॉलेज के पदाधिकारियों एवं सभी बूथ अध्यक्षों ( 25, 26, 27, 28, 29, 30, 31) के साथ बैठक कर बूथ सत्यापन कार्यक्रम करते हुए सभी बूथ अध्यक्षों को सत्यापन किट दी गयी उसके बाद सभी बूथ की समितियों को सत्यापित किया गया। इसमें बूथ सत्यापन अधिकारी के रूप में उपस्थित रहें भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री सुनील टंडन जी, उन्होंने कहा कि भाजपा हर बार अपना चुनाव बूथ जीतों चुनाव जीतों की तर्ज़ पर जीतती आयी है उसी तर्ज़ पर दुबारा 2022 में हम फ़िरोज़ाबाद की सभी विधानसभाओं को जीतेंगे, इसके बाद शक्ति केंद्र संयोजक एवं कार्यक्रम प्रभारी श्री विशाल मोहन ने कहा कि हम सब अपने शक्ति केंद्र के प्रत्येक बूथ पर भाजपा के लिए भारी मतदान कराने के लिए लोगों के घर-घर जाकर अपना जनसंपर्क करते रहेंगे जिससे हमारी विधानसभा बड़ी जीत के साथ भाजपा की सरकार बनाने में मददगार बनें । इसी दौरान शक्ति केंद्र प्रभारी श्री हरिओम वर्मा पार्षद, बूथ अध्यक्षों में नमन टंडन जी, प्रशांत शर्मा जी, हिमांशु राठी जी, मोहित अग्रवाल जी, सौरभ वर्मा जी, मनोज मिश्रा जी, हिमांशु अग्रवाल मीडिया प्रभारी, हिमांशु वशिष्ठ (बूथ अध्यक्ष) उपस्थित रहें ।

रिपोर्ट : सौरभ अग्रवाल
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

ग्राम सभा मटका कि चयनित पंचायत सहायक अनीसा को वीडियो व प्रधान ने किया सम्मानित

सलोन रायबरेली। शासन के द्वारा लोगों को स्वावलंबी बनाने व ग्राम प्रधानों के सहायता हेतु निकाले गये पंचायत सहायक के नियुक्ति कि प्रक्रिया में सलोन ब्लाक के मटका गांव में सर्वाधिक अंक पाने वाली बरगहा गांव निवासी अनीसा पुत्री अशोक कुमार को मटका ग्राम सभा के पंचायत सहायक हेतु चयनित किया गया है ग्राम सभा के पंचायत भवन में तेजतर्रार ग्राम विकास अधिकारी केके पांडेय, ग्राम प्रधान मटका धर्मपाल उर्फ मिन्ना व ग्राम रोजगार सेवक (पंचायत मित्र) बिरेंद्र कुमार मौर्या ने फूल मालाओं के साथ मिठाई खिलाते हुए अनीसा देवी का स्वागत किया इस बीच ग्राम विकास अधिकारी केके पांडेय ने कहा कि ग्राम प्रधानों व पंचायत मित्रों को गांव के सर्वांगीण विकास करने हेतु लगातार निर्देशित किया जाता है जिसको लेकर वो अपने कार्य के प्रति हर तरह से तत्पर रहते हैं किन्तु कहीं न कहीं काम का दबाव उन्हे ज्यादा होने से दबाव महसूस करना पड़ता था किंतु अब ग्राम सभाओ को पंचायत सहायक मिलने से विकास के कार्य में और गति आयेगी। श्रवण कुमार यादव, रामफेर रजक सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।

रिपोर्ट : जावेद आरिफ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र