Translate

Monday, May 10, 2021

लॉकडाउन कर्फ्यू का पूरा पालन किया जाए : जिलाधिकारी

बांगरमऊ उन्नाव । आगामी ईद पर्व व लगाए गए लॉकडाउन कर्फ्यू को लेकर आज कोतवाली परिसर में उप जिलाधिकारी दिनेश कुमार की अध्यक्षता में आज एक पीस कमेटी (शांति समिति) की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें कोविड-19 के नियमों का पालन करने की अपील की गई। पीस कमेटी की बैठक की अध्यक्षता कर रहे उप जिलाधिकारी दिनेश कुमार ने कहा कि लॉकडाउन कर्फ्यू का पूरा पालन किया जाए। अनावश्यक कोई भी व्यक्ति घर से बाहर न निकले, हम जितना बचाव और सावधानी बरतेंगे उतने सुरक्षित रहेंगे। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष की तरह ही इस वर्ष भी मस्जिद में ईद की नमाज सिर्फ 5 लोग पढ़ेंगे बाकी लोग अपने घरों में ही नमाज अदा करें। किराना व आवश्यक वस्तुओं की दुकानें सुबह 6:00 बजे से 9:00 बजे तक खुलेंगीं। जबकि फल, फ्रूट, सब्जी व मेडिकल की दुकाने कोविड-19 नियमों के अंतर्गत खुली रहेंगी। अन्य दुकानें अगर खुली पाई गई तो उनके खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी। अधिक दामों पर कोई दुकानदार अगर कोई वस्तु बेचते पाया गया तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अनिल सिंह ने कहा कि कहीं पर भी कोई समस्या हो तो तुरंत अवगत कराएं आपकी समस्या का तत्काल निस्तारण कराया जाएगा। जो लोग लॉकडाउन कर्फ्यू का पालन नहीं करेंगे उनके खिलाफ आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा की कि हमें स्वयं को और अपने परिवार को सुरक्षित रखने के लिए जागरूक होना होगा और कोविड-19 के नियमों का पूरा पालन करना होगा। इस मौके पर नगर पालिका परिषद बांगरमऊ के चेयरमैन इजहार खां "गुडडू", अधिशासी अधिकारी राकेश सिंह, नगर पंचायत गंजमुरादाबाद के चेयरमैन रामनरेश कुशवाहा, वरिष्ठ उपनिरीक्षक दुर्गादत्त, बांगरमऊ कस्बा चौकी इंचार्ज प्रशांत द्विवेदी, शहंशाह खां, उमाशंकर यादव, फजलुर्रहमान, डॉक्टर हाजी जाकिर अली, राहुल शुक्ला, हाजी लईक खां, आफाक खां, इसरार, फहीम खां, रामलखन यादव, अबरार खां मुन्ना सहित काफी संख्या में गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

रिपोर्ट : कुंदन कुमार 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बंगाल बना दूसरा कश्मीर, राज्य सरकार एवं केन्द्र सरकार बने मूकदर्शक, लोग मरने और पलायन को मजबूर

साउथ 24 परगना, बंगाल। पश्चिम बंगाल के साउथ 24 परगना में विधानसभा 144, 145 के विसनुपुर थाना, नोडाखली थाना, फलता थाना के अन्तर्गत उपद्रवियों ने TMC की सरकार बनते ही खुलेआम ताण्डव मचाया हुआ है, कई घरों को तोड़ा गया वा जला दिया गया। इस दौरान पुलिस ने पीड़ित परिवार की सुरक्षा ना करते हुए उल्टा उपद्रवियों का साथ दिया और पीड़ित परिवार के लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है, या तो पीड़ित अस्पताल में हैं या पुलिस स्टेशन में या घर छोड़कर जान बचाने हेतु भागने को मजबूर हैं, आज बंगाल के हालात ऐसे हो गए हैं हर एक BJP समर्थक दहसत में जीने को मजबूर है, या तो पलायन कर चुका है जल्द ही राज्य एवं केंद्र सरकार ने उपद्रवियों के खिलाफ कोई ठोस कदम नहीं उठाया तो राज्य को बंग्लादेस या पाकिस्तान जैसे देश बनने में समय दूर नहीं होगा।

रिपोर्ट : प्रदेश ब्यूरो
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जिलाधिकारी ने दिये कन्टेनमेन्टजोन को प्रभावशाली बनाने के निर्देश

जिलाधिकारी ने दिये निगरानी समिति, सर्विलांस टीम एक्टिव कराने के निर्देश

जिलाधिकारी ने दिये मरीजों को समस्त सुविधायंे उपलब्ध कराने के निर्देश

प्रतिदिन की जाये अधिक संख्या में सैम्पलिंग
उन्नाव। जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय कक्ष में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ टीम 09 की बैठक का आयोजन किया गया।
 बैठक में वर्तमान में कोविड-19 महामारी की द्वितीय लहर के परिप्रेक्ष्य में महामारी के प्रभावी नियंत्रण, चिकित्सालयों में आई0सी0यू0 व ऑक्सीजनयुक्त बेड्स की व्यवस्था, एंबुलेंस सेवाओं की सुचारू व्यवस्था, ऑक्सीजन की निर्बाध आपूर्ति, जीवन रक्षक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने, लोगों की आवागमन को नियंत्रित करने, मीडिया को सही जानकारी देने, जनपद में इंटीग्रेटेड कमांड एवं कंट्रोल रूम की व्यवस्था सुनिश्चित करने, चिकित्सा व चिकित्सा शिक्षा विभागों की इकाइयों द्वारा जनमानस को सभी सुविधाएं सुनिश्चित कराने, सभी औद्योगिक इकाईयों को संचालित रखने व वहाॅ काम कर रहे मजदूरों की समस्याओं के समाधान तथा जनसामान्य से लगातार संवाद आदि बिंदुओं पर चर्चा की गयी। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आशुतोष कुमार को हाॅटस्पाॅट एरिया हेतु कड़े निर्देश देते हुये कहा हाॅटस्पाॅट प्राॅपर तरीके से बनवाये जायें। सभी टीमें पूरी तत्परता के साथ कार्य करें। सर्विलांस एक्टिविटी सुचारू रूप से की जायें। जहां पाॅजिटिव केस पाये जायें उस एरिया को हाॅटस्पाॅट चिन्हित करते हुये सेनिटाईजेशन आदि का कार्य प्रभावपूर्ण तरीके से किया जाये।  सरकारी व निजी चिकित्सालयों में आई0सी0यू0 व ऑक्सीजनयुक्त बेड्स की व्यवस्था सुनिश्चित कराने, सभी चिकित्सालयों में मैनपावर की व्यवस्था सुनिश्चित कराने, जनपद में चल रहे टीकाकरण अभियान को सुचारू रूप से संपन्न कराने तथा आवश्यक संख्या में टीकों की आपूर्ति की व्यवस्था कराने, भारत सरकार के चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय से समन्वय करने, जनपद में कोरोनावायरस के संभावित एवं संक्रमित व्यक्तियों का प्रभावी इलाज एवं देखभाल, कोविड-19 से संबंधित चिकित्सीय व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के साथ ही आइसोलेशन वार्ड, दवाईयों एवं मास्क आदि की व्यवस्थायें सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित करते हुये मेडिकल कॉलेज, जिला अस्पताल एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बांगरमऊ, मौरावां के चिकित्सा प्रभारियों से बात कर आॅक्सीजन सिलेन्डर सहित 10-10 बेड की व्यवस्था सुनिश्चित कराने हेतु निर्देशित किया। साथ ही मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को जिला अस्पताल में प्लान्ट लगने की व्यवस्था के तहत पाईपलाइन व पर्याप्त बेड की व्यवस्था कराने के कड़े निर्देश दिये। उन्होंने कहा सेन्ट्रल पाइप लाईन जल्द से जल्द बनवाई जाये व वेेन्टिलेटरों को एक्टिव रखा जाये। इमेरजेन्सी, वार्ड, आई0सी0यू0 आदि में मरीजों के लिये समस्त सुविधाये मुहैया करायी जायंे। उन्होंने कहा जो भी गम्भीर हालात में मरीज अस्पताल आता है उसके लिये स्टेªचर की व्यवस्था तुरन्त की जाये। मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा लाइट की व्यवस्था, मौरावा व औरास में पाइप लाईन का टैण्डर व वार्ड में जल्द से जल्द बेड सिफ्ट कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा ज्यादा से ज्यादा सैम्पलिंग करायी जायें सैम्पलिंग करने के साथ ही मरीजों को तत्काल किट उपलब्ध करायी जाये। जनपद में एंबुलेंस की सेवाओं को सुचारू रूप से सुनिश्चित करने हेतु डिप्टी कलेक्टर श्री अंकित शुक्ला को जिलाधिकारी द्वारा प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने कहा इंटीग्रेटेड कमांड एवं कंट्रोल रूम की व्यवस्था की नियमित रूप से समीक्षा करते हुए यह सुनिश्चित करें कि प्रत्येक व्यक्ति की जिज्ञासा अनुरोध सही अधिकारी व विभाग तक अवश्य पहुंच जाए। उन्होंने कहा सभी आवश्यक दवाइयों के अतिरिक्त Remdesivir & Tocilizumab की समुचित आपूर्ति सुनिश्चित कराएं तथा होम क्वारेन्टाइन की सुचारू व्यवस्था तथा मेडिकल किट उपलब्ध कराने और इसकी नियमित समीक्षा करने के निर्देश दिए। साथ ही इन्टीग्रेटेड कोविड कन्ट्रोल रूम की सुरक्षा व्यवस्था की सुदृढ़ कराने के निर्देश दिये तथा होमआईसोलेशन हुये मरीजों से प्रतिदिन दूरभाष पर उनका हाल जाने व उनका मनोबल बढाते हुये उन्हें उचित सलाह दें। जिलाधिकारी ने नगर मजिस्ट्रेट चंदन कुमार पटेल को जनपद में ऑक्सीजन की समुचित व समय से व्यवस्था सुनिश्चित कराने तथा इस हेतु भारत सरकार, अन्य प्रदेशों तथा आपूर्तिकर्ताओं एवं ट्रांसपोर्टरों से समन्वय स्थापित कर उचित कार्यवाही कराने हेतु निर्देश दिए। अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं रा0) राजेश सिंह को भारत सरकार एवं राज्य सरकार के महत्वपूर्ण मुद्दों पर समन्वय स्थापित करने, भारत सरकार को प्रदेश सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों से अवगत कराने, भारत सरकार के सभी पत्रों का तत्काल व यथासंभव उसी दिन उत्तर भेजना सुनिश्चित करने, अंतर्विभागीय समन्वय सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निगरानी समितियां एक्टिव रखते हुये शासन की गाइड लाइन का अनुपालन करते हुये नगरीय क्षेत्रों में हाॅटस्पाॅट एरिया चिन्हित कराना व सेनिटाईजेशन का कार्य कराना सुनिश्चित करें। अपर जिलाधिकारी को गेहूं क्रय की सुचारू व्यवस्था सुनिश्चित कराने तथा किसानों को गेहूं के मूल्य का समय से भुगतान सुनिश्चित कराने, किसानों को समय से खाद्य, बीज आदि सभी आवश्यक इनपुट्स की व्यवस्था सुनिश्चित कराने, कम्युनिटी किचन, गो आश्रय स्थलों में भूसे, चारे आदि की व्यवस्था सुनिश्चित कराने हेतु भी निर्देशित किया गया तथा जिलाधिकारी ने कहा समिति यह भी सुनिश्चित करेंगी कि सभी आवश्यक सामग्रियां जनमानस को उचित मूल्य पर ही मिले तथा बढ़ा चढ़ाकर मूल्य लिए जाने की सूचनाएं प्राप्त न हों। कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे। मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती सरनीत कौर ब्रोका को निगरानी समितियों को एक्टिव रखते हुये ग्रामीण क्षेत्रों में सर्विलांस का कार्य, हाॅटस्पाॅट चिन्हित कराना व सेनिटाईजेशन कार्य कराने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने कहा जनपद के सभी ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता एवं सैनिटाईजेशन की व्यवस्था सुनिश्चित कराने एवं उसकी नियमित रूप से समीक्षा करना सुनिश्चित करें तथा उन्होंने संपूर्ण जनपद में पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित कराने हेतु निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कहा जनपद के सभी नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में निगरानी समितियों को सक्रिय रखें व उनकी नियमित समीक्षा करें तथा पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम की व्यवस्था का नियमित रूप से लागू करें। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कहा उक्त सभी समितियों के अध्यक्ष, समितियों द्वारा की गई कार्यवाहियों की सूचना, नियमित रूप से प्रतिदिन होने वाली बैठक में अवगत कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल रूम द्वारा अधिक से अधिक संख्या में होम क्वारेन्टीइन तथा अस्पतालों में भर्ती मरीजों से प्रतिदिन बात की जाए तथा यदि कहीं कोई कमी पाई जाती है तो तत्काल मुख्य चिकित्सा अधिकारी को अवगत कराया जाए। जिलाधिकारी ने कहा इस बात का भी सत्यापन किया जाए कि संक्रमित व्यक्तियों को कोरोना किट तथा आयुष किट उपलब्ध कराई जा रही है अथवा नहीं। इस बात को सुनिश्चित किया जाए कि सभी टीम 09 के अध्यक्ष पूरी तत्परता और लग्न के साथ कार्य करें। बैठक में पुलिस अधीक्षक आनंद कुलकर्णी, मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती सरनीत कौर ब्रोका, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) श्री राकेश सिंह, नगर मजिस्ट्रेट श्री चंदन पटेल, डिप्टी कलेक्टर श्री अंकित शुक्ला, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आशुतोष कुमार, डी0ई0एस0टी0ओ0 श्री राजदीप वर्मा सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।

रिपोर्ट : कुन्दन कुमार
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

हत्या में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल व मृतका का मोबाईल बरामद

उन्नाव। विगत 04 मई 2021 को थाना बारासगवर क्षेत्र के अंतर्गत भवानीखेडा के पास शारदा नहर (सूखी) में एक अज्ञात महिला का शव व एक बैग मिला था , जिसमे एक पर्ची जिस पर एक मोबाइल न0 अंकित था , जिसकी जाँच पड़ताल से अज्ञात शव की शिनाख्त सरोज देवी पत्नी मोहनलाल निवासी पैनासी थाना खीरो जनपद उन्नाव के रूप में हुयी थी। वही दिनांक 07 मई2021 को वादी श्री मोहनलाल पुत्र मेडीलाल नि0 ग्राम पैनासी थाना खीरो जनपद रायबरेली की तहरीरी सूचना पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 50/21 धारा 302/201 भा0द0वि0 बनाम तुलसी पुत्र धुन्नी नि0ग्राम गुलाबरायखेड़ा थाना खीरों जनपद रायबरेली व उसके अन्य साथी के विरुद्ध पंजीकृत कराया गया था | घटना में अज्ञात महिला के शव के शिनाख्त व खुलासा/गिरफ्तारी में सर्विलांस सेल व स्वाट टीम के सहयोग से दिनांक 09.05.2021 को अभियुक्त तुलसी पुत्र धुन्नी नि0ग्राम गुलाबरायखेड़ा थाना खीरों जनपद रायबरेली को चिलौली मोड़ वहद ग्राम टेढ़ा थाना बारासगवर जनपद उन्नाव से समय करीब 18.50 बजे गिरफ्तार कर लिया गया , जिसके कब्ज़े से मृतका सरोज का मोबाइल बरामद हुआ व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी बरामद हुयी और अभियुक्त तुलसी द्वारा पूछताछ के दौरान मृतका सरोज देवी की हत्या करने की बात स्वीकार की गयी | जिसमे शिवकुमार उर्फ तुलसी यादव पुत्र धुन्नी निवासी गुलाबराय खेडा थाना खीरो जनपद रायबरेली को गिरफ्तार कर मृतका का मोबाइल तथा घटना में प्रयुक्त एक सीबीजेड मोटरसाइकिल बरामद की गई हैं।

रिपोर्ट : अमित सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कोविड-19 संक्रमित रोगियों को इलाज हेतु उपयोग में लाये जाने वाले एम्बुलेंस के किराये की दरें फिक्स

संक्रमित मरीज, उनके परिजन निर्धारित दर से अधिक दर, धनराशि लिए जाने की शिकायत दर्ज कराएं
एटा। जिला मजिस्ट्रेट ने सूचित किया है कि कोविड-19 से संक्रमित मरीजों के इलाज हेतु उनके आवास अथवा चिकित्सारत हॉस्पीटल से रेफरल हॉस्पीटल, कोविड हास्पिटल तक मरीजों को ले जाने हेतु एम्बुलेंस चालकों, स्वामियों द्वारा मरीजों के परिजनों से मनमानी दर के अनुसार किराया वसूलने की शिकायतें प्राप्त हो रही है। यह आवश्यक है कि कोविड-19 संक्रमित रोगियों को इलाज हेतु उपयोग में लाये जाने वाले एम्बुलेंस के किराये की दरें जनपद एटा अंतर्गत निर्धारित कर दी जायें, जिससे आम जनता को निर्धारित शुल्क पर उक्त प्रकार के वाहन, एम्बुलेंस सुगमता से उपलब्ध हो सके। उन्हांंने कोविड-1़9 संक्रमित रोगियों के इलाज हेतु जनपद एटा में एम्बुलेंस के किराये की दरें निर्धारित की है। जिसके अनुसार ऑक्सीजन रहित एम्बूलैंस रूपये 400 प्रति 10 किलोमीटर की दूरी तक, उसके पश्चात रूपये 10 प्रति किलोमीटर की दर तथा ऑक्सीजन युक्त एम्बूलैंस रूपये 500 प्रति 10 किलोमीटर की दूरी तक, उसके पश्चात रूपये 20 प्रति किलोमीटर की दर एवं वेन्टीलेटर सपोर्टेड बाई पैप एम्बूलैंस रूपये 600 प्रति 10 किलोमीटर की दूरी तक, उसके पश्चात रूपये 30 प्रति किलोमीटर की दर निर्धारित की है। निर्धारित दरें प्रति ट्रिप के अनुसार ही देय होगी। मरीज को कोविड हास्पिटल तक पहुॅचाने के उपरान्त एम्बुलेंस की वापसी का किराया अनुमन्य नहीं होगा। उन्होंने कहा कि कोविड-19 संक्रमित मरीज अथवा उनके परिजन निर्धारित दर से अधिक दर, धनराशि लिए जाने की शिकायत पुलिस हेल्प लाईन नम्बर 112 व पुलिस कन्ट्रोल रूम नं0ः 05742236400 पर दर्ज करा सकते हैं। सम्पूर्ण व्यवस्थाओं के नोडल अधिकारी हेमचन्द्र गौतम, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन, एटा मोबाईल नं0 7500394270 नामित किया गया है। तो वहीं अनुश्रवण अपर जिलाधिकारी प्रशासन मोबाइल नं0 9454417770 द्वारा किया जायेगा। किसी भी समस्या की शिकायत इन्टीग्रेटेड कोविड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर के दूरभाष नं0ः 05742234320, 234327 पर भी की जा सकती है। उन्होंने कहा कि नामित नोडल अधिकारियों का दायित्व होगा कि वह निर्धारित दरों के आधार पर सम्बन्धित परिवहन सेवा से जुड़े हुए वाहन स्वामियों, संचालकों से अनुपालन सुनिश्चित करायेंगे। ऐसे वाहन चालक, स्वामी यदि निर्धारित किराये से अधिक धनराशि मरीज, परिजनों से वसूल करते है तो सम्बन्धित वाहन स्वामी, एम्बुलेंस संचालक के विरूद्ध ‘द एपीडेमिक डिजीज एक्ट , उत्तर प्रदेश महामारी कोविड-19 विनियावली में निहित प्राविधानों के अनुसार दण्डात्मक कार्यवाही भी करेंगे।

रिपोर्ट : बी एस बघेल 
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र 

शासन प्रशासन के निर्देशों व कोविड-19 के नियमों की खुलेआम उड़ाई जा रही धज्जियां

शुक्लागंज,उन्नाव। जनपद के गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत अधिकांश क्षेत्रों में लॉकडाउन का पालन नहीं हो रहा। वही क्षेत्र के अधिकांश बुद्धिजीवी लोग गलियों और सड़कों पर बेवजह घूम रहे। शासन प्रशासन के निर्देशों व कोविड-19 के नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। प्रशासन की हीला हवाली के कारण ही गलियों और सड़कों पर बेवजह लोग घूम रहे है। गलियों में लगी भीषण भीड़ क्षेत्रवासियों को कोरोना संक्रमण के समीप ले जा रही है। जो गंगाघाट क्षेत्र के लिए एक बड़ी समस्या उत्पन्न कर सकती हैं अगर इसी तरह गलियों सड़कों पर लगी रही भीड़ तो जल्द ही कोरोना के मरीजो की संख्या में बढ़ोतरी नजर आएगी।

रिपोर्ट : कुन्दन कुमार
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

शासन से प्राप्त निर्देश के क्रम में जनपद एटा में 17 मई की प्रातः 7 बजे तक कोरोना कर्फ्यू लागू

फल, सब्जी, दूध, किराना, खाद एवं बीज की दुकानें प्रातः 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक खुलेंगी

उचित दर विक्रेता की दुकानें प्रातः 7 बजे से सांय 8 बजे तक खुलेंगी
एटा। जिलाधिकारी ने सूचित किया है कि कोविड-19 के संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए शासन द्वारा नई गाईडलाईन जारी की गई है। शासन द्वारा जारी की गई नई गाइडलाइन के अनुसार जनपद एटा में कोरोना कर्फ्यू 17 मई की प्रातः 07 बजे तक लागू रहेगा। कोरोना कर्फ्यू को सम्पूर्ण जनपद में शतप्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि कोरोना कर्फ्यू के दौरान जनपद में मेडीकल दवा, सर्जिकल की दुकानें 24 घण्टे खुली रहेंगी। तो वहीं कोरोना कर्फ्यू के दौरान सब्जी, फल, दूध, किराना, खाद, बीज एवं कीटनाशक दवाओं की दुकानें प्रातः 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक ही खुल सकेंगीं। इसके अलावा जनपद में उचित दर विक्रेता की दुकानें प्रातः 7 बजे से रात्रि 8 बजे तक खुली रहेंगी। उन्होंने सख्त निर्देश दिए कि दुकानदार एवं उचित दर विक्रेता यह सुनिश्चित करें कि उनके प्रतिष्ठान, दुकान पर कोविड-19 की गाईडलाइन का शतप्रतिशत अनुपालन किया जाए। दुकान के आसपास भीड़ एकत्रित नहीं होनी चाहिए। दुकानदारों, उचित दर विक्रेताओं द्वारा दुकान के बाहर ग्राहकां को सुविधा प्रदान करने एवं कोरोना संक्रमण से बचाव को दृष्टिगत गोले बना दिए जाएं, जिससे कि सामाजिक दूरी का पालन हो सके।

रिपोर्ट : बी एस बघेल 
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र 

शहर में सख्ती से क्यों नहीं कराया जा रहा है लाॅकडाउन का पालन

आटो में भी ठसाठस सवारियां भरकर निकल रहे हैं आटो चालक, नहीं दिखी पुलिस की सख्ती
फिरोजाबाद। शहर के थाना उत्तर क्षेत्र नगला करन सिंह कोटला रोड पर रूक रूक कर जाम की स्थिति रही, जहां आटो में सवारियां ठसाठस भरकर निकलीं तो वहीं वाहन चालकों का निरंतर आना जाना रहा, ऐसे में सवाल यह उठता है कि क्या इसी तरह हो रहा सोशल डिस्टेसिंग का पालन। फिलहाल यहां के जो हालात है उनसे साफ प्रतीत हो रहा है कि थाना पुलिस की कोई सख्ती नजर नहीं आ रही, यह तो शहर का एक क्षेत्र है जो कि उदाहरण मात्र नजर आने पर दिखाया गया है, अपितु शहर के कई क्षेत्रों में लगभग यही हाल है लाॅकडाउन लगा जरूर है पर इसको लेकर सख्ती नजर नहीं आ रही है, ऐसे में क्या वाकई कोरोना ग्राफ गिराने में हम सब कामयाब हो पायेंगे, क्या सिर्फ दुकानें बंद होने से ही कोरोना दूर भागेगा, ऐसी चर्चायें लोगो मै है।

रिपोर्ट : सौरभ अग्रवाल
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Sunday, May 9, 2021

कोविड-19 के संक्रमण की रोक थाम हेतु सफाई, सेनेटाइजेशन, एन्टी लार्वा दबाई का छिड़काव किया गया

शाहजहांपुर।। नगर मजिस्ट्रेट राजेश कुमार ने बताया है कि जनपद की समस्त नगर पालिका परिषदों/नगर पंचायतों में कोविड-19 के संक्रमण की रोक थाम हेतु दिनांक 09 मई 2021 को सफाई, सेनेटाइजेशन, एन्टी लार्वा दबाई का छिड़काव एवं फांगिग कराये जाने हेतु निकायवार गठित की गयी टीमों के माध्यम से नगरीय क्षेत्रों में प्रभावी कार्यवाही की गयी है। इसी क्रम में नगर पालिका परिषद, तिलहर में 02 टीमों को गठित करते हुये वार्ड सं0-19 उम्मरपुर पूरावार्ड, काशीराम कालोनी ब्लाक रोड तक व वार्ड सं0-21 उम्मरपुर द्वितीय पूरावार्ड, मौलागंज टीकुर प्रथम पाली में प्रातः 7.00 बजे से 12.00 बजे तक एवं 1.00 बजे से 5.00 बजे सांय द्वितीय पाली में वार्ड सं०- 7 कच्चा कटरा दिलाजाक, पकडिया तल्ले पूरावार्ड व वार्ड सं0- 20 पक्का कटरा, कच्चा कटरा बड़ी मस्जिद से सरकारी अस्पताल तक नईम फरीदी सफाई नायक की देखरेख में कराये जाने के निर्देश दिये गये है तथा इस कार्य के पर्यवेक्षीय दायित्व दिग्विजय सिंह को सौपा गया है। श्री राजेश ने बताया है कि नगर पालिका परिषद पुवायां में 02 टीमों को गठित करते हुये वार्ड सं०-17 कसभरा मठिया वार्ड सं0- 22 तिराहा बाजार में प्रातः 7.00 बजे से 12.00 बजे प्रथम पाली में व वार्ड सं0-24 सुभाष नगर, वार्ड सं0-11 कमल बाग व वार्ड सं0-21 कसभरा आढत में दोपहर बाद 1.00 बजे से 5.00 बजे सांय तक द्वितीय पाली में श्री राम निवास, संजय की देखरेख में कराये जाने के निर्देश दिये गये हैं तथा इस कार्य के पर्यवेक्षीय दायित्व जितेन्द्र तिवारी व प्रमोद कुमार को सौंपा गया है। नगर पालिका परिषद जलालाबाद में सफाई नायक श्री नरेश के नेतृत्व में मो० सुभाषनगर, प्रेमनगर, दयालनगर मोहल्लों में सेनिटाइजेशन एवं एन्टी लार्वा दबाई के छिड़काव व फांगिग कराये जाने हेतु टीम गठित करते हुये निर्देशित किया गया है। नगर पंचायत अल्हागंज में मोहल्ला बगिया प्रथम साहुकारा में टीम गठित करते हुये सेनेटाइजेशन का कार्य कराया गया है। उन्होंने बताया है कि नगर पंचायत कांट में 02 टीमों को गठित करते हुये मो० तकिया, मरहैया तृतीय में प्रातः 7.00 बजे से 12.00 बजे तक प्रथम पाली में व मो० पट्टी पश्चिमी, नवीपुर-द्वितीय में दोपहरबाद 1.00 बजे से 5.00 बजे तक श्री संजय की देखरेख में कराये जाने के निर्देश दिये गये है तथा इस कार्य के पर्यवेक्षीय दायित्व हरिपाल को सौंपा गया है। नगर पंचायत कटरा में वार्ड सं0-4 बंगशान प्रथम वार्ड सं0-8 बंगशान द्वितीय में श्री अकीलअहमद के नेतृत्व में टीम का गठन करते हुये सैनिटाईजेशन कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। नगर पंचायत खुटार में आज तीन मोहल्ला में सरोजनीनगर, गांधीनगर, पूर्वीगढी में श्री नन्हे लाल के नेतृत्व में टीम गठित करते हुये सैनिटाइजेशन कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। नगर पंचायत खुदागंज में मोहल्ला लक्ष्मीनगर, राठान, कायस्थान में प्रथम पाली प्रात 6.00 बजे से 9.00 बजे तक व मोहल्ला नयागंज प्रथम, तकिया रामबाग में 2.00 बजे से 5.00 बजे तक सैनिटाइजेशन,फागिंग,एन्टी लार्वा दबाई के छिडकाव हेतु टीमों का गठन करते हुये सम्बंधित को निर्देशित किया गया है।

रिपोर्ट : सुहेल शाह
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कोविड -19 से हो रही लगातार मौतों से गांव कुरगवा में मच गया कोहराम

 
आगरा। आगरा की तहसील एत्मादपुर के गांव कुरगवा में कोरोना वायरस से हो रही लगातार मौतों को देखकर मुख्य विकास अधिकारी पहुंचे गांव कुरगवा गांव में सीएससी एत्मादपुर डॉक्टरों की टीम लोगों की जांच कर रही है। टीम से भी जानकारी ली और उनको दिशा निर्देश भी दिए और गांव में गंदगी के लगे अंबार को देखकर भड़क गए सीडीओ और वीडियो एत्मादपुर विपुल कुमार को दिए आदेश और कहा एक हफ्ते के अंदर यह गंदगी साफ हो जानी चाहिए और प्रशासनिक अधिकारी रहे मौके पर डॉक्टरों की टीम को और उनके कार्य को देखकर उनको धन्यवाद दिया और टीम ने कुछ सामान के उपलब्ध न होने की बात कही तो मुख्य विकास अधिकारी ने उनको रेगुलेटर ऑक्सीजन सिलेंडर, मास्क, सैनिटाइजर ग्लव्स जैसी समस्याएं थी। जिन्हे उपलब्ध कराने के लिए एसडीएम एत्मादपुर को फोन कर आदेश दिए और ग्रामीणों से भी रूबरू हुए और जनता से पूछे गांव की समस्याएं तो लोग आए सामने और लोगों ने बताया कि सीडीओ साहब हमारे गांव में गंदगी का अंबार लगा हुआ है। सफाई कर्मी कभी-कभी गांव में आता है। सुनते ही सीडीओ आगरा ने ग्राम प्रधान गीतम सिंह कुशवाह को बुलाया जो कि अभी दो-तीन दिन पहले ही नवागत प्रधान है। उसको भी दिशा निर्देश देते हुए कहा कि काम को ठीक से करो पूरे गांव को प्रतिदिन सैनिटाइज कराओ गांव से गंदगी को हटाओ अगर यह काम तुम नहीं कर पाए तो तुम्हारे लिए ठीक नहीं होगा प्रधान ने भी गांव में साफ सफाई कराने को लेकर सैनिटाइज कराने को लेकर सारी व्यवस्थाएं संभालने की जिम्मेदारी ली अब देखना यह है। कि सीडीओ के आदेश होने के बाद क्या काम होता है। और क्या नहीं होता मुख्य विकास अधिकारी ने यह भी कहा कि पूरे गांव को बैरिकेडिंग लगाकर सारे रास्ते सील करवा दिए जाएं और यह कार्य पुलिस की देखरेख में हो और पूरे गांव को लॉकडाउन कर दिया जाए कोई भी गांव का लोग पुरुष या महिलाएं न गांव से बाहर जाएंगे न कोई बाहर का व्यक्ति गांव में नही आएगा और गांव के लोग लगातार अपनी जांच कराते रहें जिससे कोविड-19 की बढ़ती रफ्तार को रोका जा सके उसकी चेन को तोड़ा जा सके गांव का ही एक नौजवान जो कि एमबीबीएस कर रहा है।भानु प्रताप कुशवाहा उसके चाचा जो तमिलनाडु में डॉक्टर हैं।डॉक्टर धर्मपाल उनकी गाइडलाइंस पर कर रहा है। मरीजों का इलाज उनकी बताई दबाव को मरीजों को लिख कर देता है।मरीज दवा लेकर आता है। और ठीक हो जाता है।इस तरह की व्यवस्थाएं गांव के नौजवान डॉ भानु प्रताप के द्वारा लगातार सेवाएं दी जा रही हैं। इसकी जानकारी नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य विजय सिंह बघेल ने दी वीडियो एत्मादपुर सहित कई तहसील के प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

रिपोर्ट : सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र