Translate

Sunday, May 9, 2021

कोविड-19 महामारी से बचाव हेतु उपाय

उन्नाव। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार के निर्देशन में क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी,डॉ कप्तान सिंह ने इंटीग्रेटेड कोविड-19 राहत कंट्रोल रूम के माध्यम से कोविड-19 वैश्विक महामारी के बचाव हेतु आम जनमानस को अवगत कराते हुए बताया कि सभी को हल्का गर्म पानी पीते रहना चाहिए, ठंडे पानी के सेवन से यथासंभव बचना चाहिए, घर में कपूर लोहवान नीम के पत्ते इत्यादि का धूपन करें। गर्म पानी की भाप अजवाइन/ नीम की पत्ती/ पुदीना डालकर दो-तीन लें।
उन्होंने बताया कि गले में खराश होने पर दो-तीन काली मिर्च एक से दो लॉन्ग अदरक के कुछ टुकड़े मुंह में रखकर चूसें। रात को सोते समय एक गिलास गर्म दूध आधा चम्मच हल्दी डालकर सेवन करें, समय-समय पर हाथों को साबुन से अच्छी तरह धोते रहें। आपस में उचित दूरी के निर्देशों का पालन करें, मुंह को मास्क से अच्छी तरह ढक कर रखें। रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने हेतु आयुष मंत्रालय द्वारा निर्देशित औषधियों के बारे में बताते हुए उन्होंने बताया कि संशमनी वटी दो गोली सुबह,दो गोली दोपहर,दो गोली शाम लेना चाहिए। आयुष 64 दो गोली सुबह, दो गोली शाम, अगस्त्य हरीतकी एक चम्मच रात को सोते समय, अणु तेल रात को सोते समय दोनों नासिका में एक-एक बूंद, आयुष क्वाथ भावानुसार सुबह शाम लेते रहना चाहिए। हल्के लक्षण, ज्वर, सिरदर्द व कास हेतु औषधियों के बारे में उन्होंने बताया कि सितोपलादि चूर्ण 3 से 6 ग्राम शहद में सुबह, दोपहर, शाम सेवन करें व त्रिभुवनकीर्ति रस एक एक गोली सुबह दोपहर शाम लें,गिलोय घन वटी दो-दो गोली सुबह-शाम कफ केतु रस एक एक गोली सुबह दोपहर शाम सेवन करें। उन्होंने बताया कि सामान्य रूप से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने हेतु तुलसी, आमला, अश्वगंधा, निंबू गिलोय, दालचीनी, हल्दी इत्यादि का सेवन करते रहें। शुद्ध शाकाहारी व पौष्टिक भोजन ग्रहण करें डिब्बाबंद भोजन से बचें। उन्होंने बताया कि क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी के अधीनस्थ समस्त राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय में आयुष मंत्रालय द्वारा निर्देशित औषधियां उपलब्ध हैं। उक्त औषधियां आयुष मंत्रालय के निर्देशानुसार होम क्वॉरेंटाइन रोगियों हेतु ही उपलब्ध होंगी।

रिपोर्ट : कुंदन कुमार
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कोरोना महामारी को देखते हुए थानाध्यक्ष बरहन बहादुर सिंह ने दिए व्यापारियों को दिशा निर्देश

आगरा। जनपद की तहसील एत्मादपुर के थाना बरहन के थानाध्यक्ष बरहन बहादुर सिंह ने आज थाना परिसर में मीटिंग का आयोजन किया व्यापारियों को आमंत्रित किया गया और उनको दिशा निर्देश दिए कि सभी अपनी दुकान के सामने गोले बना दें लोगों को दूर दूर खड़ा कर सामान दें और जो भी सामान लेने आए उसके पास अपना लोकल आइडेंटी कार्ड होना चाहिए जिससे यह पता लगे कि यह व्यक्ति बाहर का तो नहीं है। लोकल ही है। और उसी को सामान दिया जाए बाहर का कोई भी व्यक्ति सामान लेने ना आए जिससे कोरोना वायरस के बढ़ते हुए संक्रमण को रोका जा सके और सभी दुकानदार मास्क लगाकर बैठे हैं।और सैनिटाइजर भी साथ मे रखे ग्राहक को भी मास्क लगाकर ही सामान लेने आना होगा अगर कोई भी दुकानदार मास्क नहीं लगाया हुआ मिला तो उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी और उसकी दुकान का चालन किया जाएगा और उसकी दुकान को बंद भी कर दिया जाएगा अगले 24 घंटे तक उसकी दुकान नहीं खुलेगी दुकानों की समय सारणी भी निर्धारित की गई सुबह दुकाने 7:00 बजे से 11:00 बजे तक खुलेंगे इसमें किराना स्टोर मेडिकल स्टोर सब्जी की दुकान है। फल की दुकान है। इत्यादि रोजमर्रा की दुकानों को ही प्राथमिकता दी जाएगी थानाध्यक्ष बरहन बहादुर सिंह का कहना है। कि अगर कोई दुकानदार नियमों को तोड़ता है। तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी और उसकी दुकान को बंद करा दिया जाएगा कोरोना माहमारी कोई भी दुकानदार काला बाजारी नही करेगा कोई भी दुकानदार काला बाजारी करता हुआ मिलता है।तो उसके के खिलाफ कठोर करवाई की जाएगी।

रिपोर्ट : सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

डीएम ने अनुग्रह राशि भुगतान के संबंध में मांगी सूचना

10 मई तक सभी विभाग उपलब्ध कराएं सूचना : डीएम
लखीमपुर खीरी। डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह ने सभी विभागाध्यक्षों व कार्यालयाध्यक्षों को त्रिस्तरीय पंचायत के सामान्य निर्वाचन 2021 व उप निर्वाचन में तैनात किए जाने वाले कार्मिकों को अनुग्रह राशि भुगतान के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए।उन्होंने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 एवं उप निर्वाचनो में चुनाव ड्यूटी में तैनात किए जाने वाले कार्मिको (अधिकारियों,कर्मचारियों एवं सुरक्षा कर्मियों) तथा निर्वाचन ड्यूटी में लगे सरकारी व निजी वाहनों के चालकों व संबंध हेल्परो जिन्हें जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा निर्वाचन ड्यूटी में नामित किया गया हो, को अनुग्रह राशि का निर्धारण तथा अनुग्रह राशि भुगतान किए जाने के संबंध में शासन से दिशा निर्देश प्राप्त हुए हैं। उन्होंने बताया कि शासन से प्राप्त दिशा निर्देशों के आलोक में सम्यक परीक्षण करते हुए निर्धारित प्रारूप पर सभी विभागाध्यक्ष व कार्यालयाध्यक्ष स्वयं अपने हस्ताक्षर से अपेक्षित सूचना 10 मई 2021 तक उनके कार्यालय में प्रत्येक दशा में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। ताकि संबंधित कार्मिक को अनुग्रह राशि भुगतान किए जाने के संबंध में अग्रिम कार्रवाई की जा सके।

रिपोर्ट : दिनेश सिंह सोमवंशी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन

लखीमपुर खीरी। पुलिस अधीक्षक खीरी विजय ढुल की अध्यक्षता में अपर पुलिस अधीक्षक खीरी, समस्त क्षेत्राधिकारीगण, प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष, शाखा प्रभारियों एवं अभियोजन अधिकारीगण के साथ मासिक अपराध गोष्ठी कर अपराध समीक्षा की गई। इस दौरान लंबित विवेचनाओं का गुण-दोष के आधार पर शीघ्र निस्तारण कर वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने, महिला संबंधी अपराधों को नियंत्रित करने हेतु प्रभावी कार्यवाही करने, शातिर अभ्यस्त अपराधियों को चिन्हित कर उनकी हिस्ट्रीशीट खोलने, गुंडा एक्ट, गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही करने, जनशिकायतों की त्वरित व निष्पक्ष जांच कर विधिक निस्तारण सुनिश्चित करने, अवैध शराब के विरूद्ध निरंतर अभियान चलाकर कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित करने, जमीनी विवादों के संबंध में सतर्कता रखने व इसकी रिपोर्ट राजस्व अधिकारियों को प्रेषित करने, अपराध में संलिप्त व्यक्तियों के शस्त्र निरस्तीकरण की रिपोर्ट देने, आईजीआरएस के आवेदकों से स्वयं वार्ता करके फीडबैक लेने, पीआरवी वाहनों की रैंडम चेकिंग कर उनकी सतर्कता का निरीक्षण करने आदि के निर्देश दिए गए। इसके अतिरिक्त हाल ही में संपन्न त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जीत-हार को लेकर प्रत्याशियों, उनके समर्थकों एवं ग्रामीणों में उत्पन्न आपसी रंजीश की भावना के कारण होने वाली संभावित घटनाओं पर सतर्क दृष्टि रखते हुए शांति एंव कानून-व्यवस्था बनाए रखने के संबंध में भी दिशा-निर्देश दिए गए। साथ ही आगामी ईद के त्योहार को सकुशल संपन्न कराने हेतु भी निर्देशित किया गया। वर्तमान में वैश्विक महामारी कोरोना के बढ़ते संक्रमण की रोकथाम हेतु शासन-प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइन्स का अक्षरशः पालन कराने एवं जनता का इसके प्रति जागरूक करने के भी निर्देश दिए गए। साथ ही सैनिक सम्मेलन करके पुलिसकर्मियों की व्यक्तिगत/विभागियों समस्याओं की जानकारी की गई तथा संज्ञान में आए प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया। समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों को भी अपने अधीनस्थ नियुक्त पुलिसकर्मियों की मासिक गोष्ठी कर उनकी समस्याओं का निस्तारण करने के संबंध में निर्देश दिए गए।

रिपोर्ट : दिनेश सिंह सोमवंशी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

वीरता के प्रतीक थे महाराणा प्रताप

बिलारी,मुरादाबाद ।मुगल साम्राज्य को हिला देने वाले वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की 481 वी जयंती को क्षत्रिय समाज के साथ आम नागरिकों ने ग्रामीण अंचल से लेकर शहरों तक धूमधाम से मनाया तथा उनके चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पित किए। नगर के रेलवे स्टेशन रोड स्थित प्रेम शांति सदन में क्षत्रिय युवा एकता मंच ने राष्ट्रीय गौरव राष्ट्र नायक महाराणा प्रताप जयंती पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्वलित किया ।इसी बीच क्षत्रिय युवा एकता मंच के अध्यक्ष विजयपाल सिंह राघव ने कहा कि 9 मई 1540 वी को राजस्थान के कुंभलगढ़ में महाराणा उदय सिंह एवं माता रानी जयंता बाई के घर महाराणा प्रताप का जन्म हुआ था ।महा प्रताप की वीरता के विषय में बताते हुए कहा कि मुगलों और महाराणा प्रताप के बीच हल्दीघाटी के युद्ध में मुगलों के छक्के छुड़ा दिए। महाराणा प्रताप की जितनी उनकी बहादुरी के लिए जाना जाता है उतनी ही उनकी दरियादिली प्रजा का राज्य से प्रेम जगजाहिर है। हल्दीघाटी युद्ध में मुगल शासक अकबर के खिलाफ लडा गया युद्ध इतिहास के सबसे चर्चित युद्ध में है।महाराणा प्रताप ने इस युद्ध में अपनी छोटी सेना के साथ मुगलों की विशाल सेना को नाकों चने चबा दिए थे। इस अवसर पर भूपेंद्र प्रताप सिंह, गुड्डू सिंह ,सूर्य प्रताप, आदित्य राघव आदि ने भी विचार व्यक्त किए।

रिपोर्ट : राघवेंद्र सक्सेना बीनू
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

मातृ दिवस मनाने का उद्देश्य मां के प्रति सम्मान और प्रेम प्रदर्शित करना है

मुरादाबाद। बिलारी तहसील के गांव बहोरनपुर नरौली में मातृ दिवस पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया मातृ दिवस पर बच्चों ने अपनी माताओं के लिए संस्कारवान बने तथा देश सेवा का मस्तिष्क ऊंचा करने का वादा करो पहाड़ दिया ग्राहक बेस्ट वर्जिनियां में माताओं के लिए पारिवारिक एवं उनके आपसी संबंधों को सम्मान देने के लिए यह दिवस आरंभ किया गया था अब यह दुनिया के हर कोने में सम्मान तथा प्रेम के साथ मनाया जाता है इस अवसर पर समाजसेवी विजय पाल सिंह राघव ने कहा कि "बहुत बेचैन हो जाता है जब कभी दिल मेरा' मैं अपने पर्स में रखी अपनी मां की तस्वीर को देख लेता हूं" बताया कि एक मां का आंचल अपनी संतान के लिए कभी छोटा नहीं पड़ता मां का प्रेम अपनी संतान के लिए इतना गहरा और अटूट होता है कि मां अपने बच्चे की खुशी के लिए सारी दुनिया से लड़ लेती है मां का हमारे जीवन में बहुत बड़ा महत्व है मां के बिना यह दुनिया अधूरी है गोष्ठी में मुख्य रूप से दीपक राघव ,आदित्य सिंह, नैतिक राघव, कुमारी सजल, निधिराघव ,ऋतुरानी आदि ने मां के सम्मान में पंक्तियां सुनाई।

रिपोर्ट : राघवेंद्र सक्सेना बीनू
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

परिवार वालों ने हॉस्पिटल के स्टाफ पर इलाज में अनदेखी और गहने चोरी करने का आरोप लगाया

शाहजहांपुर। एक चर्चित कहावत है आपदा में अवसर इस कहावत को वरुण अर्जुन मेडिकल कॉलेज के स्टाफ ने सच करके भी दिखा दिया covid 19 जैसी वैश्विक महामारी में जहां एक तरफ देश त्राहि-त्राहि कर रहा है। वहीं इन सबके बावजूद इतनी भयानक महामारी में कुछ डॉक्टर अपनी जिंदगी को खतरे में डालकर भी लोगों की जान बचाने में लगे हुए हैं और सामाजिक लोग भी गरीबों, मजदूरी पेशा लोगों, मीडियम क्लास के लोगों की हर तरीके से मदद करने में भी खूब बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। मगर जिनके अंदर की इंसानियत मर चुकी होती है उन लोगों को किसी भी बात से कोई भी फर्क नहीं पड़ता है। ऐसा ही एक मानवता को शर्मसार और अजीबोगरीब मामला सामने आया है। दिनांक 7 मई 2021 दिन शुक्रवार को प्रेमवती को उनके पति प्रमोद कुमार वर्मा निवासी ऐमन जई जलाल नगर और परिवार वालों ने अचानक कोविड-19 की चपेट में आने पर प्रेमवती को फैक्ट्री स्टेट हॉस्पिटल शाहजहांपुर में भर्ती कराया। फैक्ट्री हॉस्पिटल के डॉक्टरों से जब मामला कंट्रोल में नहीं आया मरीज की तबीयत ज्यादा बिगड़ने लगी तो उन लोगों ने वरुण अर्जुन मेडिकल कॉलेज के लिए प्रेमवती को रेफर कर दिया। प्रेमवती को जब फैक्ट्री स्टेट हॉस्पिटल से वरुण अर्जुन मेडिकल कॉलेज ले जा रहे थे तो प्रेमवती ने अपने सारे गहने, जेवर पहने हुए थी वरुण अर्जुन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराने पर भी प्रेमवती की जान बच नहीं पाई अचानक तबीयत बिगड़ने से प्रेमवती के घर वालों ने उनके द्वारा पहनी हुई कोई भी ज्वेलरी नहीं निकाल पाई थी ज्यादा तबीयत बिगड़ने पर सभी लोग सुध बुध खो बैठे थे। वरुण अर्जुन मेडिकल कॉलेज के स्टाफ ने जब प्रेमवती की डेड बॉडी को उनके परिजनों को सौंपा तो उनके द्वारा पहने हुए सभी जेवर ,गहने गायब थे प्रेमवती के परिवार वालों ने हॉस्पिटल के स्टाफ पर इलाज में अनदेखी और गहने चोरी करने का आरोप लगाया है। प्रेमवती के परिवार वालों की तरफ से संबंधित थाने और जिला अस्पताल के सीएमओ को इस बात से अवगत करा कर कार्रवाई करने की मांग की गई है।

रिपोर्ट : सुहेल शाह 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

अवैध असलहे व जिंदा कारतूस के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

हरगांव सीतापुर । पुलिस गस्त के दौरान शारदा सहायक नहर के पास हरगांव पुलिस टीम ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया जामा तलाशी लेने पर उसके पास से एक अवैध तमंचे के साथ दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया ।गिरफ्तार अभियुक्त को संबंधित धाराओं में न्यायालय के सुपुर्द किया गया पुलिस अधीक्षक सीतापुर आर पी सिंह के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी डा राजीव दीक्षित के कुशल निर्देशन में क्षेत्राधिकारी सदर अभिषेक प्रताप अजेय के कुशल संचालन मे थाना प्रभारी निरीक्षक धर्म प्रकाश शुक्ला के नेतृत्व में चलाये जा रहे अवैध शस्त्र व कारतूस बरामदगी के क्रम में उपनिरीक्षक हरगांव रमेश चंद्र त्रिपाठी अपने हमराही आरक्षी रोहित सिंह व रंजीत कुमार के साथ वाहन चैकिंग के दौरान शनिवार को शाम 6:15 बजे के लगभग शारदा सहायक नहर के राजेपुर पुलिया के पास एक संदिग्ध युवक को गिरफ्तार कर लिया पूंछने पर उसने अपना नाम बीरबल गौतम पुत्र रामपाल निवासी खेदरापुर थाना हरगांव बताया उसकी जामा तलाशी में उसके पास से एक अदद 315बोर अवैध असलहा व दो अदद जिंदा कारतूस बरामद हुए ।अभियुक्त को मु-अ-संख्या 277/21धारा 25(ए-बी)आर्म्स एक्ट के अंतर्गत संबंधित न्यायालय के सुपुर्द किया गया है 

रिपोर्ट : अजय सिंह संवाददाता
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Wednesday, April 28, 2021

युवा सर्व कल्याण समिति कोरोना काल के लिए चिकित्सा, शिक्षा, वैधानिक, कराधान व विद्यार्थियों की समस्या के समाधान हेतु गठित करेगी हेल्पलाइन

 

 
 
 
आम जन घर बैठे ले सके जानकारी
शाहजहाँपुर। युवा सर्व कल्याण समिति उत्तर प्रदेश की ओर से उपाध्यक्ष निखिल कपूर व मिडिया प्रभारी कुलदीप कन्नौजिया के संयुक्त नेतृत्व में पदाधिकारियों की बैठक हुई जहाँ पर गाज़ियाबाद इकाई की जिलाध्यक्ष प्रिया मिश्रा व विधिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष याहिया ने सुझाव रखा, कि कोरोना काल में आमजन को मोबाइल पर सुविधा व परामर्श के लिए चिकित्सा, शिक्षा, वैधानिक, व विद्यार्थियों की समस्या के समाधान हेतु समितिया गठित जाये, जो कोरोना काल में आमजन को चिकित्सा, वैधानिक, कराधान, विद्यार्थियों के लिए विषय अध्यापक, प्रतियोगी परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा सम्बन्धी जानकारी व परामर्श घर बैठ फोन पर उपलब्ध हो जाएगी| बस उनको समिति द्वारा गठित विशेषज्ञो को उनके निर्धारित नंबर पर कॉल करनी होगी| पदाधिकारियों द्वारा दिए गए सुझाव पर अध्यक्ष डॉ रूपक श्रीवास्तव के साथ उपाध्यक्ष निखिल कपूर, कोषाध्यक्ष अभिषेक वर्मा प्रभारी प्रांजल मिश्र, सदस्य हेमंत सैनी, सदस्य नाजिश खान समेत सभी की सहमती से अनुमोदन प्रदान किया| प्रभारी प्रांजल मिश्र ने बताया एक हफ्ते के भीतर समितिया गठित होकर कार्य प्रारंभ कर देगी मीटिंग में आई.टी. प्रमुख भरत बल्लभ गुप्ता सदस्य प्रकुल सिंह मंगल, श्वेत रस्तोगी, रवि कश्यप, अजय वर्मा, शशांक श्रीवास्तव, सोनू मौर्या, प्रदीप मौर्या, केशव गुप्ता , प्रसून कपूर, अनुपम कपूर, राहुल खन्ना, आदि ने  सहभागीता की।
 
शाहजहाँपुर से आशीष कुमार वैश्य की रिपोर्ट 
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

Thursday, April 22, 2021

हुलास नगरा रेलवे फाटक पर हुआ बड़ा ट्रेन हादसा, कई वाहन चपेट में आये, 5 लोगों की मौत

 






 शाहजहाँपुर/मीरानपुर कटरा। लखनऊ दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित हुलासनगरा रेलवे क्रासिंग पर आज सुबह गेटमैन की लापरवाही से बड़ा हादसा हो गया। क्रासिंग पर फाटक खुला रहा जिससे ट्रेन की चपेट में कई वाहन आ गए जिससे पांच लोगों की मौत हो गई व कई घायल हो गए। गुरुवार को सुबह चंडीगढ़ से लखनऊ जा रही चंडीगढ़ लखनऊ एक्सप्रेस के वहां पहुंचने तक गेट बंद नहीं हो सका। जिस कारण तेज रफ्तार ट्रेन ने क्रासिंग से गुजर रहे ट्रक, डीसीएम व दो बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। जबकि कुछ राहगीर घायल हैं। घटना के बाद ट्रेन भी पलटते-पलटते बची। हादसे की जानकारी पाकर डीएम, एसपी व रेलवे के अधिकारी घटना स्थल पर पहुंच गए। घटना हुलासनगरा क्रासिंग पर तैनात गेटमैन जितेंद्र यादव को सुबह पांच बजकर छह मिनट पर सूचना मिली कि तीन मिनट बाद वहां से चंडीगढ़-लखनऊ एक्सप्रेस ट्रेन  गुजरेगी। उस समय क्रासिंग से वाहन गुजर रहे थे। अपने तय समय पर ट्रेन वहां पहुंच गई, लेकिन जितेंद्र गेट बंद नहीं कर सका। ट्रेन चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाने की कोशिश की, लेकिन तब तक ट्रेन क्रासिंग से गुजर रहे वाहनों में एक के बाद एक टक्कर मारते हुए कुछ दूर आगे जाकर रुकी। घटना के बाद वहां पर अफरा तफरी मच गई। पुलिस और आरपीएफ पहुंची। आसपास के गांव के लोगों की मदद से वाहनों में फंसे लोगों को निकालना शुरू किया। सीओ तिलहर परमानंद पांडेय ने बताया कि पांच लोगों के शव मिले हैं, जिनकी शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है। घायलों के बारे में अभी सही स्थिति नहीं बता सकते। उधर हादसे की जानकारी पाकर डीएम इंद्र विक्रम सिंह, एसपी एस आनंद के अलावा रेलवे के अफसर मौके पर पहुंच गए। घायलों को अस्पताल भेजा गया। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए।

शाहजहाँपुर से आशीष कुमार वैश्य की रिपोर्ट

अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र