Translate

Tuesday, June 23, 2020

महिला ने मनचले आशिक की चप्पलो से की पिटाई



शाहजहाँपुर।।  जनपद के थाना सदर बज़ार क्षेत्र के लाल ईमली चौराहा पर एक महिला ने मनचले की चप्पल से की जम कर पिटाई की।बताते चले सूबे में महिलाएं सुरक्षित नही है ऐसा ही एक मामला नगर निगम क्षेत्र के लाल इमली चौराहे पर देखने को मिला वही महिला का आरोप है कि गुड्डू उर्फ हड़े लड़े नाम का युवक रोज़ आते जाते उसे छेडता तथा काफी परेशान करता था वही काफी परेशान होकर महिला ने आज हिम्मत दिखाते हुए मनचले युवक को मीठ की दुकान पर चप्पल से पिटाई कर दी वही दूसरी महिला के द्वारा वीडियो बनाए जाने पर मनचले के साथी लोग वीडियो  बनाने का विरोध करने लगे।  पिटाई के दौरान अफरा तफरी का माहोल पैदा हो गया तथा तमाम आस पास के लोग इकट्ठा हो गए। लोगो के समझाने के बाद महिला को घर भेजा गया।

शाहजहाँपुर से आशीष कुमार वैश्य की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Thursday, May 28, 2020

अपर जिलाधिकारी को पत्र देकर बजाज पवार प्लांट से जमीन कब्जा छुड़वाने की मांग की थी

बंडा,शाहजहांपुर।। बन्डा थाना क्षेत्र के ग्राम कुइयाँ महोलिया निवासी बलविंदर सिंह व गुरदेव सिंह ने बीती 7 मई को अपर जिला अधिकारी को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि उनका एक किता खेत जिसकी गाटा संख्या 377 व 375 है । जोकि आराजी ग्राम कुइयाँ महोलिया में स्थित है । जिस पर बजाज एनर्जी पावर प्लांट मकसूदापुर ने कई वर्ष  पहले जमीन पर रू के बल पर जबरदस्ती  कब्जा करके  बाँध बना  लिया था । बलविंदर सिंह की भूमि पर कब्जा कर लिया था । जब खेत की जुताई करने जाते हैं तो पावर प्लांट के अधिकारी व कर्मचारी लड़ाई-झगड़ा पर आमादा हो जाते थे।कई वार उच्चधिकारियों से शिकायत की गई पर बजाज एनर्जी, पावर प्लांट उद्योगपति हैं जो दबंग एवं पूंजीपति है। कई बार हम किसानों को सिक्योरिटी गार्डों के द्वारा पिटवा भी चुके हैं। उक्त बलविंदर सिंह के खेत की गाटा संख्या 377 है जिसे बजाज एनर्जी पावर प्लांट के हेड यूनिट अधिकारी एक बार जांच हो जाने के बाद भी जगह को कब्जा मुक्त नहीं कर रहे हैं । शिकायती प्रार्थना पत्र देने के बाद अपर जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी पुवायां को एक टीम का गठन करने का निर्देश दिया था । टीम गठित होने के बाद बुधवार दोपहर 12 बजे से खेत की नाप की गई ।नाप में बजाज के कब्जे में करीब 18 गठ्ठा जमीन  बलविंदर सिंह का खेत  निकला । नायब तहसीलदार भानु प्रताप सिंह कानूनगो रामबाबू व टीम प्रभारी अरुण मिश्रा लेखपाल मनोज गुप्ता और वीरेंद्र मिश्रा मौजूद रहे ।

बण्डा, शाहजहाँपुर से राजीव कुमार कुशवाहा की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Thursday, May 21, 2020

राष्ट्रीय संयुक्त अधिवक्ता मंच भारत में उत्तर प्रदेश व बरेली मंडल कमेटी का किया गया गठन


शाहजहाँपुर।। राष्ट्रीय संयुक्त अधिवक्ता मंच भारत के लगातार चल रहे संगठन के विस्तार के क्रम में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव सेवक गुप्ता एडवोकेट जय शिव के अनुमोदन पर अजीत कांत मिश्रा जी को कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष अनुपम मिश्रा एडवोकेट को वरिष्ठ प्रदेश महामंत्री उत्तर प्रदेश उमेश मिश्रा एडवोकेट बने प्रदेश संरक्षक प्रदेश, संगठन मंत्री श्रीमती मधु मिश्रा एडवोकेट, सुनील शुक्ला को प्रदेश प्रवक्ता व प्रदेश संयुक्त सचिव भवानी शंकर बाजपेई एडवोकेट को मनोनीत किया गया इसी क्रम में बरेली मंडल अध्यक्ष प्रमोद कुमार वर्मा एडवोकेट को बनाया गया, सचिव मंडल रविंद्र कुमार मिश्रा एडवोकेट ,संरक्षक मुक्ता धवन एडवोकेट संगठन मंत्री व, महामंत्री गौरव सिंह एडवोकेट, मंडल मीडिया प्रभारी पत्रकार गौरव शुक्ला और ,नीरज सिंह एडवोकेट बने मंडल प्रभारी नियुक्त किया गया। संगठन प्रदेश व मंडल के सभी पदाधिकारियों से आशा करता है कि संगठन को मजबूत बनाने तथा संगठन के प्रति निष्ठा रखते हुए अधिवक्ता हितों में कार्य करने के साथ संगठन को मजबूती प्रदान करते रहेंगे।

गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Monday, May 18, 2020

टीम भावलखेड़ा ने ग्रामीणों को कोरोना से बचाव के लिए जानकारी दी ऐप डाउनलोड करवाया


शाहजहाँपुर। बाहर से आये प्रत्येक व्यक्ति द्वारा स्वयं ही जानकारी प्रशासन को देते हुए स्वास्थ्य परीक्षण न होने तक अपने परिवार ईष्ट मित्रों की सुरक्षा हेतु स्वयं सामाजिक दूरी रखते हुए एकांत वास करना चाहिए। टीम भावलखेड़ा द्वारा चलाये जा रहे कोरोना बचाव अभियान में लगातार छठे दिन ग्राम बिलन्दापुर में नेतृत्व करते हुए प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला मीडिया प्रभारी एवं ब्लाक अध्यक्ष राजकुमार तिवारी ने कहा कि कोरोना वाइरस से बचाव केवल हम सावधानी और सामाजिक दूरी बनाकर ही कर सकते हैं। शासन और प्रशासन द्वारा दिये गये प्रत्येक निर्देश का हम सभी को पालन करते हुए सदैव मास्क का प्रयोग, अनावश्यक घर से बाहर नहीं निकलना हैं और सामाजिक दूरी अनिवार्य रुप से बनाकर रखना हैं। अपनी परिवार, समाज और देश की सुरक्षा हेतु प्रत्येक मोबाइल पर आरोग्य सेतु एवं आयुष कवच ऐप को डाउनलोड कर ओडीपी आने पर रजिस्टर तक की प्रक्रिया को पूर्ण कर ऐप पर स्व परीक्षण अनिवार्य रुप से करे। टीम योद्धाओं द्वारा आज ब्लाक भावलखेड़ा के बिलन्दापुर ग्राम में घर घर जाकर ग्रामवासियों को  जागरुक करने ऐप की उपयोगिता बताने पर स्वयं ग्रामीणों ने 76 मोबाइल पर आरोग्य सेतु और 71 मोबाइल पर आयुष कवच डाउनलोड करवाया। कल मंगलवार टीम योद्धाओं द्वारा सातवें दिन ब्लाक भावलखेड़ा के ग्राम सुजातपुर एवं जलालपुर में जागरुकता एवं कोरोना बचाव अभियान किया जायेगा। टीम योद्धाओं में अरविंद त्रिपाठी, उत्तम कुमार, नृपेन्द्र मिश्र, डा विमलेश त्रिपाठी, अभिषेक दीक्षित, प्रशांत आहूजा,मनोज कुमार, अमर सिंह थे।                     

गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कपडा कारोबारी का विक्टोरिया पार्क में पेड पर लटका हुआ शव मिला, पुलिस जांच में जुटी


आगरा।। जनपद के बिजली घर स्थित शिवाजी मार्केट में सिंधी मोहल्ला, नामनेर में 32 साल के विक्रम कुंदलानी की कपडों का कारोबार है। उसके परिवार में पत्नी प्रीति और दो बच्चे हैं।  शनिवार रात को विक्रम घर से बाहर चला गया, रात आठ बजे उसने पत्नी प्रीति को फोन किया, कहा कि मैं दुनिया से जा रहा हूं, बच्चों का ध्यान रखना, इसके बाद अपने भाई को फोन किया, उससे भी यही कहा, उन्होंने पूछा कि तुम कहां हो तो बताया कि विक्टोरिया पार्क में हूं।पार्क में पेड पर लटका मिला शव परिजन विक्टोरिया पार्क पहुंचे, वहां एक पेड पर गमछे से विक्रम का शव लटका हुआ था, घर मे कोहराम मच गया, शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। जिससे मौत का कारण पता चल सके।

सोनू सिंह मण्डल ब्यूरो आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

तेज फीवर के कारण प्रवासी मजदूर की मौत


कानपुर।। समय करीब 12:40 बजे प्रवासी मजदूर मृतक खुशबूद्दीन उम्र करीब 16 वर्ष पुत्र मुबारक खान अपने सगे भाई सलाहुद्दीन एवं चाचा छक्कन खान नि0 अव्वल मकसूदपुर थाना रानीपुर जिला बहारइच जो मुंबई से आकर रामादेवी चौराहा, जनपद कानपुर नगर पर उतरे तथा डियूटी पर तैनात पुलिस से तबियत खराब होने की बात बताई. उन्हें तेज बुखार को देखते हुए डियूटी पर लगे पुलिस बल द्वारा तत्काल रक्षा अस्पताल, हरजेन्दरनगर कानपुर नगर ले जाया गया, अस्पताल गेट पर ही खुशबूद्दीन की मृत्यु हो गयी। मृतक को कोविड-19 संक्रमण का संदेह है, जिससे कोविड-19 संक्रमण प्रोटोकाल का पालन  करते हुए अन्तिम संस्कार की कार्यवाही नियमानुसार करायी जा रही है।          

विकास कुमार जिला क्राइम संवाददाता कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से महिला की मौत


मोहम्मदी, लखीमपुर खीरी।। कोतवाली रेहरिया क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम साहबगंज  के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से महिला की मृत्यु हो गयी।जानकारी के अनुसार मृत महिला ग्राम नरसिंहपुर थाना हैदराबाद की निवासी थी।मृतिका माधुरी (42 वर्ष)पत्नी हरिप्रसाद अपने लड़के सचिन कुमार के साथ मायके से ससुराल जा रही थी। तभी रास्ते में किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से माधुरी गंभीर रूप से घायल हो गई।सूचना मिलते ही रेहरिया चौकी इंचार्ज मनीष कुमार पाठक व समाजसेवी शिवम राठौर द्वारा एक निजी वाहन से रास्ता खराब होने के बावजूद मात्र 26 मिनट में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदी ले जाया गया।जहाँ डॉक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया।पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जिला मुख्यालय पर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

दिनेश सिंह समवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा इंडो-नेपाल सीमा का किया निरीक्षण


लखीमपुर खीरी।। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा इंडो-नेपाल सीमा का भ्रमण व निरीक्षण किया गया तथा कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु दोनों ही राष्ट्रों में घोषित लॉकडाउन व बॉर्डर सील होने के कारण नेपाल में फंसे भारतीय नागरिकों को दोनों ही राष्ट्रों की सरकारों व अधिकारियों के आपसी सामंजस्य से भारत वापस लाया गया है तथा नेपाल राष्ट्र के नागरिकों को भारत से नेपाल भेजा गया है। नेपाल राष्ट्र से आने वाले भारतीय नागरिकों की स्क्रीनिंग कराकर उनके जनपदों में भेजा जा रहा है जहाँ उन्हे क्वारन्टाइन किया जायेगा।

लखीमपुर खीरी से शिवेंद्र सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कांग्रेस पार्टी के संयुक्त सचिव ने क्वारंटाइन सेंटर पर पहुंचकर लोगों की मदद की


उन्नाव । कांग्रेस पार्टी के संयुक्त सचिव व समाज सेवी शशांक शेखर शुक्ला ने क्वारंटाइन सेंटरों में सेनेटाइजर, साबुन एवं मास्क का वितरण किया । बांगरमऊ उन्नाव 17 मई को समाजसेवी तथा कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव, शशांक शेखर शुक्ला ने बांगरमऊ नगर एवं फतेहपुर चौरासी में प्रवासी श्रमिक साथियों के लिए खुले क्वारंटाइन सेंटरों में सेनेटाइजर, साबुन एवं मास्क का वितरण किया। शशांक शेखर शुक्ला ने बताया की हमारे श्रमिक भाई और बहन असली राष्ट्र निर्माता है और इस विपदा में उन्हें सबसे ज्यादा तकलीफ हुई है और उन्हें सरकार  ने भुला दिया है।इसलिए इन श्रमिकों की मदद के लिए पिछले सप्ताह से मैं और मेरी टीम हाईवे पर पैदल चलने वाले श्रमिक परिवारों को पानी, केले एवं बिस्कुट प्रदान कर रहें हैं तथा क्वारंटाइन हुए साथियों को सेनेटाइजर, मास्क एवम साबुन प्रदान कर रहें हैं।शशांक शेखर ने यह भी बताया की उन्होंने पिछले 2 महीने से पंजाब, राजस्थान, छत्तीसगढ़ एवं महाराष्ट्र में फसे बांगरमऊ के करीब 200 प्रवासी मजदूरों को सहायता पहुंचाई है और उनमे से करीब 70 लोग घर भी वापिस जा चुके हैं। राष्ट्रीय सचिव होने के नाते मैंने समय  समय पर अन्य प्रदेशों से आये हुये लोगो के लिए  कार्य किया है और  वहां की कांग्रेस सरकारों से लगातार संपर्क मैं हूँ ।शशांक शेखर ने प्रेस के माध्यम से अपील की कि अगर कोई भी बांगरमऊ का साथी इन प्रदेशों में फसा हो तो वह उन्से संपर्क कर सकता है और वह उनतक सहायता पहुँचाने की भरपूर कोशिश करेंगे।उल्लेखनीय है की 29 मार्च से शशांक शेखर शुक्ला व् उनकी टीम लगातार पूरी विधान सभा में जरूरत मंद परिवारों को मदद पहुंचा रहे  हैं और अब तक २००० से ज्यादा परिवारों को एक माह का राशन वितरित कर चुके हैं।   

कुन्दन कुमार ब्यूरो चीफ उन्नाव 
अक्रास टाइम्स हिंदी समाचार पत्र 

अपरा एकादशी एवं सोमवार को किया विशेष पूजन


अमरपुरकाशी, बिलारी।। जेष्ठ माह कृष्ण पक्ष एकादशी तिथि दिन सोमवार को प्रातः काल दैनिक पूजन बंधन के पश्चात अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा पश्चिम उत्तर प्रदेश पंजीकृत के प्रांतीय अध्यक्ष पंडित विनोद कुमार मिश्र वैश्विक महामारी की विभीषिका से संपूर्ण विश्व एवं देश समाज के कल्याण अर्थ प्रातः काल बिल्वपत्र विजया भांग दूर्वा पीत कनेर पुष्प मंदार पुष्पम शमी पत्र आदि के साथ लगभग 1 किलोमीटर पैदल यात्रा करते हुए श्री ज्योति शुगर फैक्ट्री देवरी स्थित प्राचीन शिव मंदिर पहुंचकर विधि-विधान पूर्वक अपरा एकादशी को देवाधिदेव महादेव से वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के कष्ट निवारण हेतु शिव पंचाक्षरी मंत्र ओम नमः शिवाय एवं महामृत्युंजय मंत्र तथा विष्णु सहस्त्रनाम योगेश्वर भगवान श्रीकृष्ण ओम नमो भगवते वासुदेवाय नमः का विशेष जाप अनुष्ठान करके प्रार्थना किए भगवान के द्वारा हम भक्तों का अब बहुत अधिक परीक्षा ले जा चुकी है बहुत सारे भक्त बेहाल हो रहे हैं भूख प्यास पैदल चलते हुए श्रमिक भक्त पैरों में छाले पड़ गए भूख  प्यास के लाले पड़ गए आप बहुत अधिक परीक्षा ना लें कष्ट से मुक्ति दें सब अपने-अपने भरण पोषण हेतु अपने कर्म करें अब कोई सहारा नहीं है विपदा में अनाथ ओके नाथ केवल आप ही तारणहार हैं इस अवसर पर मंदिर के पुजारी पंडित विनोद कुमार शर्मा ने भी सहयोग किया प्रत्येक भक्त जनों को अपने मोक्ष एवं कल्याण हेतु एकादशी का पवित्र व्रत उपवास अवश्य रखना चाहिए एवं विष्णु भगवान के आराधना करना चाहिए अंत में गोमुख से आए पवित्र गंगा जल एवं तुलसी दल भक्तों को वितरित किया गया तथा बेजुबान बंदरों चिड़िया गिलहरी कबूतर स्वान आदि जीवो को फल खिलाकर जल पिलाया गया।

राघवेंद्र सक्सेना बीनू ब्यूरो चीफ मुरादाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र