Translate

Monday, March 30, 2020

बहार से आये लोग 14 दिन तक क्वॉरेंटाइन शेल्टर होम में रखे जायंगे


महराजगंज,रायबरेली।। कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप से भयभीत बड़े पैमाने पर लोगों के महानगरों से पलायन के बाद वापस लौटे इस समस्या को लेकर तहसील प्रशासन ने तगड़ा एक्शन  प्लान तैयार किया गया है जो न केवल आम आदमी तक राशन पानी मुहैया कराएगी बल्कि बाहर से आए लोगों को गांव में ही  उन्हें क्वॉरेंटाइन शेल्टर होम में 14 दिन के लिए रखेगी  के लिए 6 सदस्यीय ग्राम आपदा सुरक्षा समिति कोरोना फाइटर्स ग्रुप का गठन किया है जिसकी अध्यक्षता गांव में ग्राम प्रधान करेंगे क्षेत्रीय लेखपाल इसके सचिव होगे इसके अतिरिक्त आशा बहू, रोजगार सेवक शिक्षा मित्र बीट का सिपाही इसके सदस्य होंगे 6 सदस्य टीम का यह मुख्य कर्तव्य होगा  गांव में अपने अपने विभाग से जुड़े मामलों की व्यवस्था करें ग्राम प्रधान व लेखपाल मुख्य रूप से गांव में आपदा से पीड़ित उस परिवार को जिसके पास भुखमरी की समस्या है कोटेदार के माध्यम से उसको राशन पानी मुहैया कराएंगे आशा बहू मुख्य रूगप से गांव में साफ सफाई ब्लीचिगं  छिड़काव के साथ-साथ गंभीर रोगियों के बारे में सीएचसी से संपर्क रखेंगी हर गांव में प्रधान द्वारा अस्थाई रूप से एंबुलेंस वाहनों की भी व्यवस्था की जाएगी ताकि पीड़ित किसी भी गंभीर मरीज को अस्पताल पहुंचाया जा सके प्रशासन द्वारा गांव-गांव में आवश्यक चीजों को उपलब्ध कराया जा रहा है जिनको ग्रामीणों में आवश्यकता पड़ने पर वितरित किया जाएगा किसी प्रकार से किसी को भूखे नहीं रहने दिया जाएगा यह जिम्मेदारी मुख्य रूप से ग्राम प्रधान और इस समिति को दी गई है बाहर से लौटे लोगों के लिए ग्राम प्रधान द्वारा गांव में ही क्वांट राइम  हाउस बनाकर  बाहर से लौटे से लोगों को 14 दिन यही पर रह कर उनके भोजन की व्यवस्था कराई जाएगी तथा गांव से किसी के भी व्यक्ति के आवागमन पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का काम भी ग्राम प्रधान वीट सिपाही के साथ मिलकर करेंगे ताकि केंद्र और प्रदेश की मंशा के मुताबिक संपूर्ण लाख डाउन को सफल बनाया जा सके तहसीलदार श्री सिंह ने इसी क्रम में यह भी बताया कि आगामी 1 अप्रैल को दिन बुधवार को अफरान 4:00 बजे साले तू के मीनिंग स्पोर्ट्स स्टेडियम में तहसील क्षेत्र के सभी ग्राम प्रधानों लेखपालों कोटेदारों के अलावा तीनों ब्लाकों के ब्लाक प्रमुखों महाराजगंज बछरावां के नगर पंचायत अध्यक्ष के साथ-साथ जिला पंचायत सदस्यों को बैठक के लिए बुलाया गया है  ताकि को रोना महामारी के बचाव पर प्रशासन की रणनीति पर विस्तार से चर्चा किया जा सके बैठक की अध्यक्षता उप जिलाधिकारी विनय कुमार सिंह करेंगे।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

मामा का कत्ल करने वाला भांजा पकडा गया


कानपुर । माँ जगह छोटे भाई को नौकरी दिलाई और महिने की तनख्वाह  मामा खुद रखता था से नारा भांजे ने उत्तराखंड खण्ड से लाए औजार से मामा प्राइवेट काम करता था इधर सूत्र बताते है मरने वाला सुरेश सैनी सट्टा का काम भी करता जबकि हत्यारा सुमित सैनी निवासी 470/ 5 कुम्हार मण्डी थाना रेल बाजार ट्रक ड्राइवर था पूलिस को दिये अपने बयान मे उसने कबूला कि मामा पैसो के मामले मे बेईमानी करता था इस कारण उसे दुनिया से ही उठा दिया थानाधिकारी दधिबल तिवारी ने अक्रास टाइम्स समाचार पत्र को बताया कि आला कत्ल कटार बरामद कर ली है आरोपी ने लडकी बाजी चक्कर का कड़ाई से विरोध किया।

विकास कुमार जिला  क्राइम संवाददाता कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

ग्राम प्रधान व हेडकांस्टेबल ने बांटे बिस्किट,पूरी


उन्नाव । ग्राम पंचायत बनी ब्लाक सिकंदरपुर सरोसी के ग्राम प्रधान  अजीत कुमार (राजा प्रधान) हेडकांस्टेबल ज्ञान सिंह का सराहनीय कार्य , दूरदराज से आने जाने वाले मुसाफिरों को मगरवारा से राजधानी मार्ग होते हुए जा रहे लोगों  को  बिस्किट,पानी पूड़ी सब्जी के पैकेट बाटे सराहनीय कार्य  

कुन्दन कुमार ब्यूरो चीफ उन्नाव 
अक्रास टाइम्स हिंदी समाचार पत्र 

आम के आम गुठलियों के दाम,लंच पैकेट के रूप मे प्रचार सामग्री


कानपुर । कोरोना वायरस क्या आया लोगो ने जनता मे अपनी पकड बनाने के लिए लोगो को बाटे जानेवाले लंच पैकेट को अपने प्रचार का साधन बना लिया दुनिया के देखने मे भोजन खिलाने के रूपमे गरीबों पर उपकार और इसी के आठ मे अपना प्रचार करना होजाता सूत्र बताते है भाजपा मे महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष बीना जी अपनी हनक बनाने के लिए पैकेट पर अपना नाम छपवाते जबकि शासन के निर्देशों के चलते काम बन्द होना चाहिये था इस मुद्दे पर उनसे पूछना चाहा तो उन्होने फोन ही नही  उठाय।

विकास कुमार जिला क्राइम संवाददाता कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

देश वासियो को चाहिये वे प्रधानमंत्री जी के निर्देशों का पालन : प्रेमलता कटियार


कानपुर । भाजपा की पूर्व नगर विकाश मंत्री बहन प्रेमलता कटियार  जी ने कहा  आज पुरी दुनिया मे मानव मात्र के लिए अभिशाप बन चला कोरोना का वायरस चारो तरफ मौत का ताण्डव मचाए है अगर भारत देश मे मृत्यू दर कम है तो उसके पीछे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी जी के वे निर्देश है जिनको अमल कर हम आप सुरक्षित है हमारे  राजनीत  संवाददाता भारतभूषण सिंह से हुई एक वार्ता मे मान्यनीय कटियार जी ने कहा जबकि अन्य विकसित देशो मे मृत्युदर काफी अधिक है यह मेरी जनमानस से अपील है कि प्रधानमंत्री मोदी जी के सन्देश को अनसुना न करे और अपने परिवार पास पड़ोस को भी अमल के लिए सचेस्ट करे तभी हम आप सुरक्षित रह पाएगे।          

शनि राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर 
अक्रास टाइम्स हिंदी समाचार पत्र 

डन्डे की जगह हाथों में चमचा थाम वर्दी वाले लड़ रहे कोरोना वायरस से अनूठी जंग


शाहजहाँपुर,जेएनएन ।। जंग सिर्फ लाठी और बंदूकों के जरिए ही नहीं लड़ी जाती। वह अन्य प्रकार से भी लड़ी जाती है। पूरा देश कोरोना वायरस से जिंदगी को बचाने की जंग लड़ रहा है। सरकार ने लोगों को महामारी से बचाने के लिए लॉकडाउन घोषित किया हैं। प्रदेश के शाहजहांपुर में हमेशा डंडा थामे रहने वाले वर्दीधारी इस समय हाथों में चमचा लेकर अनोखी जंग लड़ रहे हैं। यह जंग जहां वह लोगों का पेट भरकर सरकार और समाज का सहयोग करते हुए लड़ रहे हैं । वहीं मानवता की अनोखी मिसाल भी कायम कर रहे हैं। खौफ से इतर पुलिस की यह अनोखी तस्वीर तिलहर थाना क्षेत्र के नगरिया मोड़ पुलिस चौकी की हैं। जहां पर तैनात पुलिसकर्मी स्वयं ही खाना बनाकर लोगों को खिला रहे हैं। कोरोना वायरस से जंग के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा कर दी। जिसके बाद से रेल और बसों के पहिए पूरी तरह से थम गए है। दिल्ली समेत अन्य बडे़ शहरों में पुलिस भी लॉकडाउन का सख्ती से पालन करा रही हैं। वहीं लोगों का अब अपने घरों को लौटना भी मजबूरी बन गया हैं। वाहन की व्यवस्था न होने पर लोग पैदल ही अपने घरों को चल पडे़ हैं। कोई दिल्ली से शाहजहांपुर की दूरी तय कर रहा हैं तो कोई दिल्ली से बांदा तक की दूरी नाप रहा हैं। रास्ते में न खाने की व्यवस्था हैं और न ही पीने का पानी । ऐसे में लोगों के लिए रास्ता और भी मुश्किल हो गया है। लोगों की ये हालत देख खाकी वर्दी वालों के दिलों में भी मानवीय संवेदना जागती नजर आती हैं। जिसके चलते वह संकट के समय लोगों की मदद कर सरकार की इस जंग में अहम भूमिका निभा रहे हैं।राष्ट्रीय राजमार्ग पर चौकी प्रभारी पवन पांडेय, कांस्टेबल धर्मेंद्र, अतेंद्र चौहान, विपुल मलिक व संजू के साथ मिलकर स्वयं ही चौकी में खाना बना रहें है। इसके बाद पैदल चलने वाले लोगों को वह सिर्फ खाना ही नहीं खिलाते हैं, बल्कि खाना खाने के बाद लोगों द्वारा छोडे़ गए जूठें दोनों और पत्तलों को उठाकर डस्टबिन में भी डालते हैं। जिसके चलते स्वच्छता बनी रहें, और राहगीरों को भी यात्रा के दौरान स्वच्छता बनाएं रखने के प्रति जागरुक किया जा सके ।

गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालो पर हुआ दर्ज मुकदमा


शाहजहाँपुर।। थाना आर० सी० मिशन पुलिस द्वारा कोरोना वायरस के कारण लगे संपूर्ण लॉक डाउन के उल्लंघन करने पर उप निरीक्षक शैलेंद्र कुमार प्रभारी चौकी सरांय काइयाँ द्वारा बबलू पुत्र  नियाज़ अहमद उर्फ़ मोहम्मद परवेज़ निवासी तरीन गाढ़ीपुरा उम्र क़रीब 28 वर्ष व सुलभ गुप्ता पुत्र संजीव गुप्ता निवासी मोहल्ला दलेलगंज थाना आर० सी० मिशन को सरांय काइयाँ चौराहे से समय क़रीब 1.00 बजे गिरफ़्तार कर मु० अ० सं० 94/2020 धारा 188 भा० द० वि० व उप निरीक्षक दिलीप कुमार सिंह प्रभारी चौकी फत्तेपुर द्वारा मुन्ना पुत्र फ़ारूख पुत्र अमरूल्लाह निवासी टिक्कल अहमदपुर थाना रोज़ा व कमलजीत पुत्र श्रीराम निवासी नई बस्ती निहाल के स्कूल के पीछे और इमरान उर्फ़ लाला पुत्र    निवासी गढ़ी गाढ़ीपुरा थाना क्षेत्र आर० सी० मिशन को पुत्तूलाल चौराहे से समय क़रीब 14.20 पर पकड़ कर मु० अ० सं० 95/2020 धारा 188 भा० द० वि० पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

एक माह का निःशुल्क राशन उपलब्ध कराया जाएगा।।


बदायूँ। जिलाधिकारी ने कोविड -19 की समस्या के दृृष्टिगत अवगत कराया गया है। एक माह का निःशुल्क राशन उपलब्ध कराये जाने का: -समस्त अन्त्योदय कार्डधारक, पात्र गृृहस्थी कार्डधारकों में सम्मिलित मनरेगा जाॅब कार्डधारक, पात्र गृृहस्थी कार्डधारकों में सम्मिलित श्रम विभाग मेंमिक, पात्र गृृहस्थी कार्डधारर्कों में सम्मिलित दिहाडी मजदूर जो, दिहाडी मजदूर, जिनके पास राशनकार्ड नहीं है, पात्रता अनुसार उनका राशनकार्ड बनाया जाना है औरराशनकार्डधारकों को अनुमन्य खाद्यान्न उपलब्ध कराया जा सकता। जनपद के समस्त पी0एच0एच0 एवं अन्त्योदय कार्डधारकों को सूचित किया जाता है कि उपरोक्त श्रेणियों के कार्डधारकों को ही निःशुल्क खाद्यान्न वितरण होगा अर्थात स्पष्ट किया जाता है कि समस्त पी0एच0एच0 कार्डधारकों को निःशुल्क खाद्यान्न का वितरण नहीं होगा।

बदायूँ से राजू आर्या की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

दबंग प्रधान भाई ने महिला को घायल किया


कानपु।। बिठूर दबंग ग्राम प्रधान के बड़े भाई ने अपने साथियों के साथ घर के बाहर बर्तन धो रही वृद्ध महिला को ईट पत्थर मार कर किया लहूलुहान वृद्ध महिला ने दबंग ग्राम प्रधान के बड़े भाई एवं अन्य चार के खिलाफ बिठूर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है l प्राप्त जानकारी के मुताबिक प्रतापपुर हरि गाव थाना बिठूर की रंजना देवी पत्नी चंद्रशेखर विश्वकर्मा की बेटी जोकि आईएएस की तैयारी कर रही है पर ग्राम प्रधान के बड़े भाई राजेंद्र यादव की बुरी नजर है वह आए दिन पीड़िता को धमकाया करता है और उसकी बेटी से जबरन शादी कराने के लिए दबाव बनाया करता हैं जबकि वह पहले से ही शादीशुदा है कई बार इस बात को दोनों पक्षों में आपस में कहा सुनी भी हो चुकी है आज सुबह करीब 10:30 बजे रंजना देवी अपने घर के बाहर बर्तन मांज रही थी कि तभी राजेंद्र यादव अपने कुछ साथियों दिनेश यादव संदीप सुशील यादव होरी लाल की पत्नी बाबूराम यादव ने ईट पत्थर से हमला बोल दिया जिसमें रंजना देवी के हाथ पैर में काफी चोटें आई हैं रंजना देवी ने घटना की जानकारी 112 नंबर पर पुलिस को दी वही बिठूर थाने जाकर उपरोक्त सभी के खिलाफ प्रार्थना पत्र दिया है बिठूर थानाध्यक्ष कौशलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया मामले की छानबीन की जा रही है उपरोक्त सभी के खिलाफ मारपीट की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा।

शनि राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जरूरतमंद लोगों को शासन प्रशासन व समाजसेवियों द्वारा खाने-पीने का इंतजाम करवाया गया


बिसौली,बदायूँ।।  कोरोना वायरस भारत में तेजी से अपने पैर पसार रहा है इसको नाकाम करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश के लिए लॉकडाउन किया है। जनपद बदायूं के नगर बिसौली में लॉकडाउन का पूरी तरह से पालन किया जा रहा है। ऐसे में जो लोग गरीब हैं मजदूर हैं ऐसे लोग खाने पीने के लिए भी मजबूर हो गए हैं।ऐसे लोगों के लिए समाजसेवी द्वारा प्रशासन द्वारा पुलिस प्रशासन आदि द्वारा खाने-पीने का इंतजाम किया जा रहा है। आज बिसौली दबतोरी रोड पर चारबाग में ऐसे परिवारों के लिए आज भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने खाना खिलाया। जिसमे दुर्गेश वार्ष्णेय, ठा रामवीर सिंह एडवोकेट, उमेश, राजपाल, पप्पू आदि मौजूद रहे।
राहगीरों के लिए स्वयंसेवकों ने खिलाया खाना

मजदूर गरीब और बेसहारा लोग जो अपने घर के लिए बिसौली होकर गुजर रहे हैं ऐसी राहगीरों के लिए आज नगर बिसौली में स्वयंसेवकों के द्वारा भोजन वितरित किया गया एवं साथ में पानी की बोतल भी दी गई। जिसमें विकास, प्रदीप, नीरज शर्मा, चंद्रेश सक्सेना, हरगोविंद, धनंजय, पुष्कर माधव आदि का सहयोग रहा।

बदायूँ से राजू आर्या की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र