Translate

Saturday, February 29, 2020

लालगंज सर्राफा व्यवसायी की दुकान में हुई लूट का रायबरेली पुलिस ने किया खुलासा


रायबरेली।। जनपद के लालगंज  थाना क्षेत्र के सर्राफा मंडी में  बीती 19 फरवरी को किशन ज्वेलर्स नाम की दुकान में  एक अज्ञात लुटेरे ने  पुलिस की वेशभूषा  में आकर  410 ग्राम  सोना लेकर दिनदहाड़े फरार हो गया था। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक रायबरेली के निर्देशन में तथा अपर पुलिस अधीक्षक रायबरेली व क्षेत्राधिकारी लालगंज ने निकट पर्यवेक्षण में सहायक पुलिस अधीक्षक प्रभारी निरीक्षक थाना लालगंज के नेतृत्व में अपराध व अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही के अंतर्गत थाना लालगंज रायबरेली पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर मुकदमा उपरोक्त संबंधित मुख्य अभियुक्त फरमान अली  पुत्र कल्लू खान निवासी करौंन  चौराहा भोपाल मध्य्प्रदेश को दबिश देकर धर दबोचा
जिसके पास  मोटरसाइकिल  व11 नग वजनी लगभग 20 ग्राम ₹50000 नगद बरामद किए गए। वही दूसरे  अपराधी अविनाश कुमार  को पुलिस ने बनारस में धर दबोचा  जिसके पास  कान के टॉप्स 54 ग्राम वजनी  करीब 88 ग्राम पीली धातु एक पन्ने में लिपटी थी तथा ₹50000 बरामद किए। वहीं तीसरे अपराधी मोहम्मद अहमद  को भी बनारस में गिरफ्तार किया गया जिसके पास 10 ग्राम वजनी वह 21 ग्राम पीली धातु बरामद की गई। वही इस लूट कांड कलीम नाम का अपराधी अभी भी  फरार बताया जा रहा है।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

स्कूटी सवार लुटेरो ने मोबाइल लूटा पकडा गया


कानपुर ।
अधिकारियो की चौकसी और पुलिस की तत्परता लूट के मोबाइल समेत पकडा गया लुटेरा हाल निवास 89/156 बासमण्डी अनवरगंज हाल निवास रहमत नगर मस्जिद के पास शुक्ला गंज को पुलिस सी सी कैमरे की फुटेज खगालने के साच्छ खगलने के बाद स्कूटी समेत गिरफ्तार किया ।

विकास कुमार। जिला क्राइम संवाददाता कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पिनाहट कस्बा का होगा कायाकल्प, 2 करोड़ 87 लाख की पहली किस्त जारी,

लखनऊ की टीम ने कस्बा का किया निरीक्षण, नंदगवां चौराहा का होगा सुंदरीकरण लिखा जाएगा इतिहास


पिनाहट,आगरा ।। कस्बा पिनाहट के अब दिन सुधारने वाले हैं कई करोड़ की लागत से कस्बा में विकास कार्य किया जाएगा जिसके लिए लखनऊ से पहुंची टीम ने निरीक्षण किया और उसका खाता तैयार किया है, साथ ही कस्बा के विकास के लिए 2 करोड़ 87 लाख की पहली किस्त जारी हो गई है, जल्दी कार्य शुरू होगा, जानकारी के अनुसार पंडित दीनदयाल आदर्श योजना के तहत कस्बा के दिन बहुरने वाले हैं वाले हैं,  क्षेत्रीय विधायक बाह रानी पक्षालिका सिंह, एवं पूर्व मंत्री राजा अरिदमन सिंह के अथक प्रयासों से उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कस्बा के लिए 2 करोड़ 87 लाख की पहली किस्त जारी हुई है, कस्बा में विकास कार्यो के लिए लखनऊ से टीम यहां पहुंची जहां लखनऊ से आय अब्दुल खान आर्किटेक्ट, उमा चौहान आर्किटेक्ट कार्य योजना के लिए निरीक्षण किया, पंडित दीनदयाल आदर्श योजना के तहत कस्बा में नंदगवां मार्ग, एवं अरनोटा मार्ग पर 1.5 किलोमीटर तक डिवाइडर एवं सड़क किनारे इंटरलॉकिंग, नंदगवां तिराहा का सौंदर्यीकरण किया जाएगा साथ ही, तिराहे के बीच में स्लाइड बोर्ड लगाया जाएगा जिस पर पिनाहट का इतिहास और महान लोगों की हिस्ट्री अंकित होगी, जिससे लोग पिनाहट के इतिहास को जान सकेंगे,साथ ही सौंदर्यीकरण किया जाएगा कस्बा में सौंदर्यीकरण के लिए स्ट्रीट लाइटें लगाई जाएंगी, एवं वाटर एटीएम, और नगर पंचायत के ट्यूबवेल सोलर पिलेट से चलेंगे, मोहल्ला पुरनपुरा के पास बीहड़ की गहरी खाई को पूरी तरह से पाटकर पार्क का निर्माण किया जाएगा, पिनाहट नगर में इस कार्य योजना से कई 10 वर्ष विकास कार्य किए जाएंगे, जिसकी पहली किस्त रिलीज हो गई है, वहीं विकास कार्य की हर वर्ष किस रिलीज की जाएगी, इस मौके पर पूर्व चेयरमैन मनोज कुमार,संजय गुप्ता, संतोष गहलोत,श्याम सुंदर शर्मा, देवानंद परिहार आदि मौजूद रहे थे।

विष्णु परिहार बाह तहसील सवांददाता 
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

गंगा टास्क फोर्स सेना व गंगा सुरक्षा दल ने गंगा घाटों का किया निरीक्षण


कानपुर।।  बिठूर तीर्थ पर आज गंगा सुरक्षा दल व गंगा टास्क फोर्स द्वारा संयुक्त रूप से गंगा सफाई अभियान में गुदारा घाट पर मरी हुई गाय को गंगा से बाहर निकलवाकर जेसीबी से गड्ढा खुदवा कर उसमें भू विसर्जन कराया गया व गंगा के किनारे खुले में सौच करते हुए ढोंगी बाबा राजेश व जैकरन को दौड़ाकर पकड़ा गया वहीं गंगा में दोबारा गंदगी व खुले में शौच ना करने की हिदायत देकर छोड़ा गया गंगा घाटों पर गंदगी पड़ी देखी तो नमामि गंगे द्वारा लगाए गए सफाई कर्मचारियों को बुलाकर हिदायत देते हुए गंगा घाटों की साफ-सफाई करवाई बिठूर महोत्सव में आए हुए विभिन्न स्कूलों से बच्चों वं टीचर्स एवं अभिभावकों को गंगा मां को साफ स्वच्छ  व निर्मल रखने की शपथ दिलाई गई 10 सदस्यीय टीम के साथ नायब सूबेदार जगदीश प्रसाद प्रदीप शुक्ला, श्यामू सिंह,कल्लू मिश्रा,राजू बाबा, गोलू सिंह, शशांक अखिलेश आदि लोग मौजूद रहे       

शनि राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर 
अक्रास टाइम्स हिंदी समाचार पत्र 

भगवत गीता अब डिजिटलाइजड टेकिंग पेन सुनाएगा गीता के अध्याय


कानपुर । बिठूर गंगा महोत्सव में गंगा टास्क फोर्स वह गंगा सुरक्षा दल द्वारा आए हुए विभिन्न स्कूलों के बच्चों टीचर व अभिभावकों को गीता पढ़ने व घर में रखने के गुण बताएं टास्क फोर्स ने बताया यह भगवत गीता पूरी तरह से डिजिटल है इसे डिस्टल इंक से बनाया गया है और यह पूरी तरह सेंसर से लैस है इसके साथ एक टॉकिंग पेन है  जिसे ज्ञान की बांसुरी  कहते हैं इसे जिस श्लोक पर रखा जाता है वह श्लोक पढ़कर सुनाता है वह उसका हिंदी में अनुवाद बताता  है इसे तीन भाषाओं में पड़ा वह सुना जा सकता है गंगा टाक्स फोर्स ने बच्चों को बताया कि महाभारत के दौरान अर्जुन ने युद्ध करने से मना कर दिया था और भगवान श्री कृष्ण से अर्जुन ने कहा कि यह तो मेरे रिश्तेदार हैं मेरे भाई भतीजे  ताऊ चाचा बंधु हैं इन्हें में कैसे मार सकता हूं तो भगवान कृष्ण ने अर्जुन को ज्ञान युक्त बातें बताएं वह सारी बातें इस गीता में मौजूद है जो भी व्यक्ति इसे पड़ता है या सुनता है वह जीवन में भगवत गीता के अनुसार चलता है तो उसका सांसारिक जीवन सुखमय  हो जाता है इसे पढ़ने व रखने से घर में नेगेटिव एनर्जी चली जाती है वह पॉजीटिव एनर्जी घर में प्रवेश करती है गीता को देखकर सुनकर बच्चों के मन में रोमांच देखने को मिला गीता के प्रति प्रेम व भक्ति देखने को मिली।।
नायक सूबेदार जगदीश प्रसाद, किरन निषाद जीवीएम संयोजक, प्रदीप कुमार शुक्ला संस्थापक गंगा सुरक्षा दल श्यामू सिंह वरिष्ठ उपाध्यक्ष ,कल्लू मिश्रा, राजू बाबा, गोलू सिंह, शशांक आदि लोग मौजूद रहे।

शनि राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर 
अक्रास टाइम्स हिंदी समाचार पत्र 

राजधानी दिल्ली में भड़की हिंसा को लेकर आगरा प्रशासन ने किया पूरे शहर में हाई अलर्ट जारी पुलिस की चप्पे-चप्पे पर पैनी नज़र


आगरा।। राजधानी दिल्ली में भड़की हिंसा को लेकर आगरा प्रशासन ने किया पूरे शहर में हाई अलर्ट जारी शहर के संवेदनशील इलाकों में एवं चौराहों पर भारी पुलिस बल के साथ पैदल मार्च किया । कई इलाकों में पुलिस द्वारा ड्रोन कैमरे की सहायता से घर एवं दुकानों की छतों पर भी निगरानी की जा रही है आपको बता दें कि आगरा प्रशासन अपनी तरफ से किसी भी प्रकार कि कोई कसर नहीं छोड़ रहा है हर जगह पुलिस बल तैनात हैं वैसे आगरा शहर को सुलाहकुल की नगरी भी कहा जाता है आगरा शहर में सी ए एन आर सी के संबंध में अभी तक कोई बड़ा प्रदर्शन नहीं हुआ है आपसी भाईचारे का संदेश यहां की जनता ने समस्त भारत को दिया है प्रशासन की तरफ से यह आदेश दिए गए हैं कि अपने मकान एवं दुकानों की छतों पर ही ईंट बोतल ज्यादा तादाद में ना रखें ऐसा करने वाले पर सख्त कार्यवाही की जाएगी

देवेन्द्र कुमार वघेल जिला क्राइम संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

गडरियनपुरवा मे खुले आम बेची जाती है दारू


कानपुर । बेखौफ़ दारू बेचने का लम्बे समय से सिलसिला चल रहा इससे पहले भी अक्रास टाइम्स मे खबरें लिखी गयी पर पुलिस प्रशासन पर न तो अवैध तरीके से अवैध शराब बेचने वालो पर को असर हुआ है हालात यह है रात को 11बजे तक यह कारोबार धडल्ले से चलता रहता है इतना ही नही दारू का नशा तारीख होने पर गली गलीज और खास कर सभ्य परिवार की महिलाओ का रोड से निकलना दूभर हो जाता है समझने वाली बात यह है की क्षेत्रीय पुलिस इन दुकानदारों पर कोई कदम नही उठाती है मजे की बात यह है कि दुकानदार मंजू पचौनी वाली और बाऊवा अण्डे वाले पर विद्युत विभाग भी कुछ ज्यादह मे हर बना है क्यो कि इनको कटिया डाल बिजली जलाने की सुगमता जो दे रक्खी है अब आप समझ सकते है प्रशासन इन पर कडी कार्यवाही करने की बजाए इन्हे सहूलियत और मुहय्या कराता है तो फिर अपराध पर नियत्रण कैसे और क्यू रह पाएगा।

विकास कुमार जिला क्राइम संवाददाता कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना अल्लाहगंज का वार्षिक निरीक्षण किया गया


शाहजहाँपुर।। पुलिस अधीक्षक डॉ0 एस0 चन्नप्पा द्वारा थाना अल्हागंज का वार्षिक निरीक्षण किया। बताते चले निरीक्षण के दौरान थाना कार्यालय की cctns , मालखाना का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखी। थाना कार्यालय अभिलेखों/रिकॉर्ड का गहनता से अवलोकन किया व सभी दस्तावेजों को व्यवस्थित रुप से संधारित किए जाने, आमजनता द्वारा प्रस्तुत शिकायतों का त्वरित गति से निराकरण करने सहित अन्य निर्देश दिए। इस दौरान थाना प्रांगण में साफ सफाई को भी देखा और समस्त पुलिस बल अपने आसपास साफ सफाई रखने हेतु निर्देशित किया। वही आगामी त्योहार होली को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु संबंध में स्थानीय पुलिस द्वारा की गई तैयारियों की समीक्षा कर अपराध नियंत्रण हेतु प्रभावी गस्त, पीकेट,पेट्रोलिंग, चेकिंग हेतु निर्देशित किया गया तथा अन वर्कआउट गंभीर अपराधों के अनावरण हेतु निर्देशित किया गया। थाना पर तैनात उपनिरीक्षक का OR कर जघन्य अपराधों में नामित अपराधियों के सत्यापन एवं जन शिकायतों/लंबित विवेचनाओं के निस्तारण विशेषकर महिला संबंधी अपराधों  को गुणवत्ता सहित शीघ्र निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया। निरीक्षण में थाना प्रांगण में साफ सफाई संतोषजनक पायी गयी व कुछ अभिलेखों में पाई गई खामियों को ठीक करने हेतु निर्देशित किया व साथ ही बीट आरक्षियों के साथ वार्ता की गई तथा उनकी बीट बुक चेक कर बीट बुक पूरी नही होने पर स्पष्टीकरण लेकर कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान थाना पर नवनिर्मित थाना प्रभारी कक्ष का उद्घाटन किया गया।

आशीष कुमार वैश्य जिला क्राइम संवाददाता शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

खेरागढ़ के गांव अयेला में 2 दिन से बिजली ना आने से ग्रामीण हुए परेशान ग्रामीणों ने तहसीलदार को दिया ज्ञापन


आगरा।। तहसील खेरागढ़ के सैया ब्लॉक के अयेला गाँव में 2 दिन से बिजली ना आने से ग्रामीण होए पानी के लिए परेशान गुस्साए ग्रामीणों ने आज खेरागढ़ तहसीलदार सर्वेश कुमार को ज्ञापन दिया और बताया कि गेहूं की फसल पानी के लिए है।परंतु विद्युत विभाग द्वारा विद्युत सप्लाई 2 दिन से बंद कर दी गई है। हमारी फसल सूख रही है ।कृपया  विद्युत विभाग द्वारा सप्लाई चालू कराने की कृपा करें गांव में कप्तान सिंह तोमर नाम के व्यक्ति का कहना है। कि हमारे पास बिल बकाया होने के बावजूद हम लोगों ने सैंया जेई को अवगत कराया कि फसल पकने के बाद हम विद्युत विभाग को अपना बिल अदा कर देंगे लेकिन विद्युत विभाग के अधिकारियों ने हमारी बात नहीं मानी और पूरे गांव की विद्युत सप्लाई को बंद कर दिया गया है। जिससे ग्रामीण और किसान काफी परेशान है।हम सब लोग आज खेरागढ़ तहसीलदार को अवगत कराया गया है।और जल्द से जल्द हमारी विद्युत सप्लाई चालू कराने के निर्देश में ज्ञापन दिया गया है। किसानों का कहना है। कि हर दिन कोई ना कोई विद्युत विभाग के अधिकारियों लाइन कट करवा देते हैं। जिससे हम सब ग्रामीण काफी परेशान है और हमारी फसलों में काफी नुकसान देखने को मिल रहा है।

सोनू सिंह मण्डल ब्यूरो आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

प्रेमिका के चक्कर में प्रेमी ने की अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या


आगरा।। जनपद के थाना कागारौल  पुलिस को मिली सफलता महिला की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा प्रेमिका के चक्कर में पति ने अपनी पत्नी की गुरुवार की रात को गोली मारकर की  हत्या ताज नगरी में अपना ही खून अपने ही खून का प्यासा हो रहा है।आए दिन हत्या की घटनाएं सामने आ रही हैं।थाना कागारौल के गांव नगला परमार में गुरुवार आधी रात को एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका के पीछे घर की लक्ष्मी का खून कर दिया महिला जब पास के ही गांव में रिश्तेदार के यहां शादी समारोह में गई थी। शादी समारोह में से घर वापस लौटी तो पति ने महिला को रात में  गोली मार दी गई महिला को घायल अवस्था में उपचार के लिए आगरा निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया वहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया घटना की सूचना पुलिस को मिली तो पुलिस के होश उड़ गए महिला के पति नेत्रपाल ने बताया कि बदमाशों द्वारा गोली मारी गई है। घर में रखे लाखों के जेवरात भी लूट लिए गये पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई गोली मार घंटे नहीं बीते कि पुलिस ने पूरी घटना का खुलासा कर दिया पति का दूसरी महिला से अवैध संबंध के चलते घर में हर रोज झगड़ा होता था। पति द्वारा ही महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई और पति लूट की घटना को अंजाम देना चाहा था।लेकिन सच्चाई सामने आ गई मृतका के पिता द्वारा आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।आरोपी के पास से तमंचा भी बरामद हुआ है। आरोपी की शादी 9 वर्ष पहले भरतपुर राजस्थान से हुई थी शादी के बाद से ही मृतका को पूरी जानकारी हो गई थी। कि उसके पति के अन्य महिला के साथ अवैध संबंध हैं। हर रोज इसका विरोध किया जाता था। लेकिन आरोपी अपनी हरकत से बाज नहीं आ रहा था। लता ने अपने पिता को भूरी जानकारी दे दी तभी से आरोपी अपनी पत्नी की हत्या करना चाहता था।बीती रात उसे मौका मिल गया और अपनी पत्नी के गोली मारकर हत्या कर दी गई एसपी वेस्ट रवि कुमार ने दी जानकारी गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष राकेश कुमार एसआई मनोज शर्मा शामिल रहे।

सोनू सिंह मण्डल ब्यूरो आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र