Translate

Friday, February 28, 2020

किसान ने पेड़ से लटक कर की अपनी जीवन लीला समाप्त


आगरा।। थाना खेरागढ क्षेत्र के बरबर गांव निवासी किसान ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है। रघुनाथ सिंह पुत्र रामजीलाल ने खेत पर पेड़ से लटक कर जान दे दी.मृत किसान के नाती आकाश ने बताया है।कि बाबा पर बैंक का तीन लाख रपये का लोन था।जिससे बाबा कई दिनों से परेशान रहते थे।जिसके चलते बाबा ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है। घटना की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी अवधेश कुमार अवस्थी में फोर्स के साथ मौके पर पहुँच गए।पुलिस ने मृत किसान के शव को पेड़ से उतरवाकर  अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

सोनू सिंह सवांददाता मंडल ब्यूरो आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

सोने व लगभग सवा किलो चांदी के जेवर सहित अवैध असलहा बरामद, 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार


शाहजहाँपुर।। पुलिस अधीक्षक डॉ0 एस.चनप्पा के निर्देशानुसार,अपर पुलिस अधीक्षक नगर श्री दिनेश त्रिपाठी के परिवेक्षण व क्षेत्राधिकारी सदर श्री परमानन्द पाण्डेय के निर्देशन में अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध एंव अनावरण को शेष अभियोग का शीघ्र अनावरण करने हेतु निर्देशित किया गया था उक्त आदेश के अनुपालन मे 28 फरवरी को थानाध्यक्ष से0म0द0 नीरज सिंह के कुशल नेतृत्व में थाना से0म0द0 पुलिस को बड़ी सफलता मिली। उक्त आदेश के अनुपालन में ग्राम भरगवां में 21व 22 फरवरी 2020 को घटित घटना व थाना से0म0द0 पर पंजीकृत मु0अ0सं0 60/20 धारा 457/380 भादवि से सम्बन्धित माल व मुलजिम की बरामदगी हेतु 28 फरवरी 2020 को उ0नि0 श्री मदन कुमार थाना से0म0द0 जिला शाहजहांपुर द्वारा मय हमराही फोर्स के  ग्राम चांदापुर के तिराहे से मुखविर की सूचना पर  अभियुक्त शमीम पुत्र शरीफ अहमद निवासी भरगवा थाना से0म0द0 शाह0पुर को उक्त घटना के माल सोने, चांदी के जेबर आदि सहित गिरफ्तार किया गया है । जिसके पास से एक तमंचा देशी 315 वोर व एक अदद जिन्दा कारतूस बरामद किया गया है । अभियुक्त ने पूछताछ पर ग्राम भरगवा में दिनांक 21 व 22 फरवरी 2020 की रात्रि में उक्त घटना अपने साथी शिवपाल पुत्र शम्भू तथा हंसू उर्फ हंसराज पुत्र छोटे के के साथ मिलकर घटित करने का इकवाल किया है । उक्त अभियुक्त शमीम के विरुद्ध थाना हाजा पर मु0अ0स0 74/20 धारा 3/25  A.ACT पंजीकृत कर एवं मु0अ0सं0 60/2020 में धारा 411 भादवि की वृद्धि करते हुए जेल भेजा जा रहा है ।
  
गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

हिंदू जागरण मंच ने होली रख दी परिवार को शुभकामनाएं


मुरादाबाद।। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत हिंदू जागरण मंच  की टीम ग्राम इब्राहिमपुर पहुंची जहां पर बाल्मीकि समाज का केवल एक ही परिवार रहता था व्यक्तिगत कारणों से वह इस बार होली नहीं रख पाया तो हिंदू जागरण मंच की टीम ने ग्राम में पहुंचकर उस उस परिवार का हालचाल पूछा और वहां पर होली पूजन करके होली रखी तथा उसके पश्चात उनके घर बैठकर पूरी टीम के साथ जलपान करा हिंदू जागरण मंच की टीम उस परिवार के लिए मिष्ठान भी लेकर गई थी और होली की अग्रिम शुभकामनाएं दी इस टीम में जिला अध्यक्ष डा शेखर युवा वाहिनी जिला अध्यक्ष चंद्र विजय सिंह भूपेंद्र शर्मा विकास कुमार प्रदीप कुमार अमरीश आकाश शर्मा शिवम कश्यप अनु बाल्मीकि सोहनलाल बाल्मीकि कैलाश बाल्मीकि रवि सक्सेना आकाश कुमार रोहतास कोरी अनुज यादव आदि राष्ट्र रक्षक रहे।

राघवेंद्र सक्सेना बीनू ब्यूरो चीफ मुरादाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

विद्युत विभाग द्वारा लास्ट डेट नजदीक होने को देखते हुए बड़े बकायेदारों पर चली विद्युत विभाग की कार्रवाई


आगरा।। थाना खेरागढ़ के नगला कमाल फिटर पर आए दिन विद्युत विभाग के कर्मचारियों के साथ मारपीट का सिलसिला काफी सुर्खियों में रहता है। जिसको देखते हुए आज कागरोल उपखंड के एसडीओ अवनीश कुमार द्वारा आज चार लाख से ऊपर ट्यूबल के बकाया बिलों पर कार्रवाई चली एसडीओ साहब का कहना है। कि ज्यादा बिल बकाया होने के बावजूद इनका कलेक्शन काट दिया गया है। और यह कार्रवाई खेरागढ़ पुलिस के सहयोग से व अन्य फिटर के जेई व विद्युत विभाग के कर्मचारियों के साथ यह कार्रवाई पूर्ण रूप से की गई है।और लास्ट डेट नज़दीक होने के बावजूद किसानों को हम जो योजना राज्य सरकार के द्वारा बकायादारों के लिए आसान किस्त योजना चलाई जा रही है। यह योजना 1 जनवरी से लेकर 29 फरवरी तक है।जो किसान भाई अपना घरेलू व ट्यूबल का बिल इकट्ठा जमा ना कर सकते है। किसान अपने अपने फिटर व उपखंड पर कनेक्शन रसीद लेकर अपना रजिस्ट्रेशन कराएं और अपने बिल की आसान किश्त बनवाकर कर विद्युत विभाग को अपना बिल अदा करा सके इस आसान किस्तों पर ना तो कोई सरचार्ज लगेगा और ना ही कोई लेट पेमेंट बस हर महीने की किस्त अपनी तारीख के हिसाब से बरते रहे और अपने आस-पास के लोगों को इस योजना के बारे में पता ना हो तो कृपया इस आसान किस्त योजना के बारे में बताएं जिससे हर गरीब व हर किसान को इस योजना का लाभ मिल जाए।

सोनू सिंह सवांददाता मंडल ब्यूरो आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

भाजपा हिंदूवादी नेता प्रशासन आमने-सामने हुए



फिरोजाबाद।। जनपद में एक बार फिर भाजपा हिंदूवादी नेता प्रशासन आमने-सामने हुए, बताते चले कि 20 दिसंबर 2019 को हुए सीए ए के बवाल में समाजसेवी हिंदूवादी और राष्ट्रवादी नेता  पूर्व महानगर अध्यक्ष प्रकाश भारद्वाज और विश्व हिंदू परिषद गो संगठन के प्रांतीय नेता दिनेश भारद्वाज ने सिटी मजिस्ट्रेट ब प्रशासन पर अपमानित और प्रणातित करने का आरोप लगाया।

सौरभ अग्रवाल ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

दिल्ली दंगों में लिप्त आप पार्षद ताहिर हुसैन पर हो कड़ी कार्रवाई अभाविप


मुरादाबाद।। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद दिल्ली दंगों में आम आदमी पार्टी के पार्षद की सक्रिय भूमिका एवं अन्य असामाजिक तत्व जिन्होंने सी.ए .ए. विरोधी आंदोलन की आड़ में दिल्ली को जलाने दंगा भड़काने का काम किया, उनकी गिरफ्तारी और दंगों में उनकी भूमिका की जांच की मांग करती है। दिल्ली दंगों में अब तक 22 लोगों की हत्या की पुष्टि हुई,जिसमें एक युवा आई.बी.अधिकारी है। यह अत्यंत दुखद एवं निंदनीय है कि एक मुख्य राजनैतिक दल के पार्षद द्वारा देश की राजधानी में पेट्रोल बम, पत्थरबाजी आदि के माध्यम से सामाजिक सौदाई को बिगाड़ने का काम किया गया है। अभाविप के जिला सह संयोजक जीतू शर्मा ने कहा कि, "राजनैतिक दलों से यह अपेक्षाएं होती हैं कि वे मतभिन्नता से ऊपर उठकर राष्ट्रहित के विषयों पर एक हो।किंतु जिस प्रकार से दंगे भड़काकर राजनीतिक रोटियां सेकने का काम कुछ लोगों ने किया है, वह सर्वथा निंदनीय है।हम यह मांग करते हैं, कि दंगों में संलिप्त सभी असमाजिक तत्वों को चिन्हित करके उनके विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए तथा शांति स्थापित हो सके इसके लिए यथासंभव शीघ्र प्रयास किए जाएं।" इस बैठक में मुख्य रूप से जीतू शर्मा, रितिक चौधरी, रजत यादव,अभिषेक यादव,सुलभ चौहान, अमन कौशिक,अभिषेक गोस्वामी, आकाश यादव,विशाल चौधरी,राहुल सिंह,कृष्णा गुप्ता,सिद्धार्थ शर्मा,प्रचुल सक्सेना,अमित यादव ,सोनू यादव,गोपाल,प्रशांत शर्मा,उज्ज्वल गोयल,अमित मौर्य, सुमित चौधरी,पुष्पेंद्र सिंह,आदि उपस्थित रहे।

राघवेंद्र सक्सेना बीनू ब्यूरो चीफ मुरादाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

विद्यालय के बच्चों ने गौशाला पहुंचकर गायों को खिलाएं चने बच्चों ने भी किया श्रमदान


मोहम्मदी लखीमपुर खीरी।। क्षेत्र के ग्राम रविंद्र नगर मियापुर कॉलोनी में प्रधान के नेतृत्व में विद्यालय के बच्चों ने गौशाला पहुंचकर गायों को खिलाएं चने बच्चों ने भी किया श्रमदान।विकासखंड मोहम्मदी ब्लाक क्षेत्र के ग्राम रविंद्र नगर मियापुर कॉलोनी प्रधान सुषमा ढाली के नेतृत्व में गांव के ही संजय गांधी उच्च प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने गांव में संचालित गौशाला पहुंचकर गायों को चना खिलाया एवं श्रमदान कर स्वच्छता का सफाई कर संदेश दिया।इस अवसर पर अध्यापक मिलन कुमार विश्वास मिंटू सरकार सदानंद शंकर डाली मनदीप सिंह छात्रा शैली अवस्थी गुलशन अवस्थी गरिमा सिंह सहित सैकड़ों छात्राएं मौजूद रहे।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

वन विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से लकड़ कट्टे जंगल का कर रहे कटान



बंडा,शाहजहांपुर।। थाना बंडा क्षेत्र के सुनासर नाथ के जंगल से लाखों रुपए की जंगली लकड़ी का लकड़ कट्टे रोजाना कटान करते हैं जिसमें वन विभाग के अधिकारी लाखों रुपए की मोटी रकम लेकर जंगल को उजाड़ने का काम करते हैं वहीं दूसरी तरफ पुलिस भी मिलकर उस लकड़ी को अपने थाने से बाहर निकलवाने का काम करती है आज सुबह करीब 4:00 बजे थाना क्षेत्र के लालपुर आजादपुर गांव के पास साल पेड़ की कटी हुई लकड़ी भरी यूपी 25 / 7722 डीसीएम पलट गई जिसमें साल पेड़ की 17  बोटे भरी हुई थी 100 नंबर की गाड़ी डीसीएम का पीछा कर रही थी जिसकी वजह से डीसीएम पलट गई थी सूचना पर पहुंची बंडा पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद उस डीसीएम को थाने लेकर आई खबर लिखे जाने तक ठेकेदार  के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत नहीं किया गया न ही  वन विभाग के कर्मचारियों के विरुद्ध  कोई कार्रवाई की गई। आला अधिकारियों को सूचना देने के बावजूद भी इतनी लापरवाही बरती जा रही है । अब देखना यह होगा कि वन विभाग के किसी कर्मचारी के विरुद्ध कोई कार्रवाई होती है या फिर इसी तरह से जंगल को उजाड़ा जाएगा

बण्डा, शाहजहाँपुर से राजीव कुमार कुशवाहा  
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र 

अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे वांछित व वारंटी अभियान में चार अभियुक्त गिरफ्तार


लखीमपुर खीरी।। पुलिस अधीक्षक के द्वारा अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे वांछित व वारंटी अभियान के अनुपालन में पुलिस उपाधीक्षक मोहम्मदी के निर्देशन  में श्रीमान प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मोहम्मदी संजय कुमार त्यागी जी के नेतृत्व में  श्रीमान  उपनिरीक्षक कृपेंन्द्र सिंह के द्वारा 27 फरवरी 2019 को न0 1 मुकदमा अपराध संख्या 60(2) एक्साइज एक्ट के वारंटी राधेश्याम पुत्र गुलजारी   निवासी रधौला  थाना मोहम्मदी जनपद खीरी, न0 2 मुकदमा अपराध संख्या 2361/16 रामसरन पुत्र वर्मा निवासी बिचपरी थाना मोहम्मदी जनपद खीरी, न0 3 मुकदमा अपराध संख्या 418/17 व 387/16 रितेश पुत्र राम प्रसाद निवासी बिचपरी थाना मोहम्मदी जनपद, न0 4मुकदमा अपराध संख्या418/17 प्रदीप पुत्र राजाराम निवासी बिचपरी थाना मोहम्मदी जनपद खीरी  को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है ।


शिवेंद्र सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

नवजात सुभाषिनी को सुभाष चिल्ड्रन दत्तक ग्रहण इकाई कानपुर में मिला आश्रय


कानपुर । एक नवजात बालिका को बांदा में झाड़ियों में मरने के लिए छोड़ दिया गया लेकिन स्थानीय नागरिक की सजगता एवं बाल कल्याण न्याय पीठ बांदा की जागरूकता के कारण उस बालिका को पहले मेडिकल कॉलेज बांदा ऑफिस अस्पताल में इलाज के उपरांत आज सुभाष चिल्ड्रन दत्तक ग्रहण एजेंसी राजीव विहार मछारिया रोड नौबस्ता कानपुर को सौंप दिया गया बालिका का नाम सुभाष ही रखते हुए बालिका को हैलट से रेलवे चैलेंज के समन्वयक श्री गौरव सचान एवं परामर्श जाति श्रीमती मंजू लता दुबे ने प्राप्त किया और सुरक्षित सुभाष चिल्ड्रन दत्तक एजेंसी में रखवाया  संस्था के प्रबंधक कमल कांत तिवारी ने बताया कि नवजात बालिका बांदा  में झाड़ियों में  मिली थी जिसका की लगभग 1 माह तक हैलट अस्पताल के बाल लोक विभाग द्वारा उपचार कर उसे स्वस्थ बनाया गया साथ ही यह अनुमान लगाया जा रहा है कि माता-पिता के द्वारा बालिकाओं का त्याग किया गया है साथ ही उन्होंने बताया कि  बाल कल्याण समिति बांदा  के द्वारा सुभाष चिल्ड्रन विशेष दत्तक ग्रहण इकाई में दिलाया गया 60  दिनों के भीतर जनों के ना मिलने पर किशोर न्याय अधिनियम 2015 के अनुसार गोद देने हेतु स्वतंत्र कराया जाएगा और  गोद देने की प्रक्रिया आरंभ कर दी जाएगी केंद्रीय दत्तक जहां इकाई के राष्ट्रीय पोर्टल पर भी उसकी जानकारी अपलोड की जाएगी          

मधुकर राव मोघे मण्डल ब्यूरो कानपुर
अक्रास टाइम्स हिंदी समाचार पत्र