Translate

Wednesday, October 2, 2019

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की 116 वीं जयंती धूमधाम से मनाई


ऊँचाहार, रायबरेली।। एन. टी. पी. सी. ऊंचाहार स्थित  डी.ए. वी. पब्लिक स्कूल  में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की 116 वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। सर्वप्रथम एनटीपीसी के महाप्रबंधक श्री ए. के. त्रिपाठी एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री देवेंद्र कुमार मिश्रा जी ने महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के चित्रों पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी, तत्पश्चात विद्यालय के सभी अध्यापकअध्यापिकाओं ने भी दोनों महापुरुषों को पुष्पांजलि अर्पित की। तत्पश्चात छात्रों के द्वारा एक नुक्कड़ नाटक जिसका शीर्षक "पॉलिथीन को हटाना है देश को बचाना है" प्रस्तुत किया गया। बच्चों के द्वारा गांधी जी के प्रिय भजनों को गाया गया ।अपने संबोधन में महाप्रबंधक श्री त्रिपाठी  ने छात्रों को गांधी जी के आदर्शों पर चलने के लिए प्रेरित किया तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री डी.के. मिश्रा जी द्वारा सभी छात्रों को विद्यालय को प्लास्टिक मुक्त रखने की शपथ दिलाई गई ।इस कार्यक्रम में एनटीपीसी के कई गणमान्य अधिकारी एवं विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सांस्कृतिक कार्यक्रम व विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन

विद्यालय में अध्यापकों ने जलाया प्लास्टिक

रायबरेली।।  जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान रायबरेली में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की जयंती के शुभ अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं विभिन्न प्रतियोगिताओं के साथ-साथ मनाया गया ।वैष्णव जन एवं रघुपति राघव राजा राम भजन का गायन हुआ। विभिन्न प्रशिक्षुओं के बीच " स्वतंत्रता संग्राम में महात्मा गांधी की भूमिका "विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन हुआ ।विजयी प्रशिक्षुओं में आरती मिश्रा (प्रथम स्थान) कमलनयन (द्वितीय स्थान)एवं देवेंद्र मिश्र( तृतीय स्थान) प्राप्त किया विजयी प्रशिक्षुओं को प्राचार्य राजेंद्र प्रसाद एवं वरिष्ठ प्रवक्ता जय प्रताप सिंह ने मेडल एवं प्रमाण पत्र देकर उनका उत्साहवर्धन किया इस अवसर पर स्काउट प्रभारी आशुतोष तिवारी ,पंकज सिंह, माधवी पांडे ,डॉ0 अभिषेक द्विवेदी, चंदना, गोस्वामी ,अनीता,अभिवेक, सूर्य प्रकाश, रामकरन सिंह,संजय सामन्त,उपस्थित रहे। दूसरी तरफ अमावां विकास क्षेत्र के पू0मा0वि0 कोडरस बुजुर्ग में शिक्षकों द्वारा ध्वज फहराने के बाद छात्र-छात्राओं के मध्य चित्रकला प्रतियोगिता कराई गई।साथ ही स्वच्छता कार्यक्रम अपनाकर विद्यालय के अंदर व अगल बगल फैली पॉलीथिन को बटोरकर जलाया गया।इस अवसर पर प्रधानाध्यापक मो0मतीन खान,पवन मौर्य, आशीष मौर्य व गोवर्धन प्रसाद मौर्य,शिवानी तिवारी उपस्थित रही।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

प्लास्टिक हटाओ, पर्यावरण'' बचाओ, गाँव गाँव निकली रैली


बछरावां, रायबरेली।। उच्च प्रा० वि० रानीखेड़ा बद्दरावाँ मे 150 वीo गाँधी जयन्ती के अवसर पर मीना मंच सुगमकर्ता मिथिलेश कुमारी के नेतृत्व में  बच्चों द्वारा् ''प्लास्टिक हटाओ, पर्यावरण'' बचाओ, गाँव गाँव जाकर रैली निकाली और दुकानदारों से अपील की कि प्लास्टिक की थैली ना रखकर पेपर बैग या कपड़े से बने बैग रखे।बच्चों ने अपने हाथों से बनाये हुये पेपर बैग दुकानदारों को बॉटें।तथा प्लास्टिक से होने वाले दुष्परिणाम भी बताये।।। आज  विकास खण्ड के सभी विद्यालयों में  गांधी जयंती धूम धाम से मनाया गया । विकास खण्ड बछरावां के सभी विद्यालयों में प्लास्टिक हटाओ, पर्यावरण बचाओ'' अभियान खण्ड शिक्षा अधिकारी बछरावां के द्वारा चलाया जा रहा है इससे पर्यावरण की रक्षा के साथ  स्वच्छता आयेंगी।इस अवसर पर मार्गदर्शन करने में बीईओ बछरावां पदम् शेखर मौर्य उपस्थित रहे।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सरेनी क्षेत्रों के कई विद्यालय व महाविधालय में धूम धाम से मनाई गई गांधी जयन्ती


रायबरेली सरेनी।। सरेनी क्षेत्र के अंतर्गत आज कई विद्यालयों व महाविद्यालयों में बडे ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ गांधी जयंती मनाई गई।श्री शिवभजन लाल जनहित इंटर कालेज रायपुर मझिगवां मे संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयं सेवियों के द्वारा गांधी जयन्ती एवं लाल बहादुर शास्त्री जयंती के पावन अवसर पर इन महापुरूषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।स्वयं सेवियों के द्वारा शान्ति पाठ के साथ साथ स्वच्छता रैली का आयोजन किया गया|विद्यालय के प्रधानाचार्य विजय शंकर शुक्ल ने दोनों महापुरूषों के जीवन पर प्रकाश ड़ालते हुए छात्रों से उनके आदर्शों को अनुशरण करने की अपील की|इस अवसर पर विद्यालय के अध्यापक राजेन्द्र त्रिपाठी,सुभाष वाजपेयी, सन्तोष त्रिपाठी,अरूण मिश्र,दिवाकर मिश्र,अतुल त्रिपाठी,धर्मेंन्द्र त्रिवेदी,बैकुण्ठ कुमार त्रिपाठी,विकास पान्ड़ेय,जगत बिहारी मिश्र सहित स्वयं सेवी उपस्थित रहे|वहीं कमला नेहरु स्नातकोत्तर  महाविद्यालय तेजगांव में भी राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन कर बडे ही आकर्षक ढंग से महात्मा गांधी व जवाहर लाल नेहरू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर 2 अक्टूबर के दिन को खास बनाते हुए गांधी जयंती व नेहरु जयंती मनाई गई।वहीं कार्यक्रम में उपस्थित छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डा.पी.के.श्रीवास्तव ने दोनों महापुरुषों के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके सिद्धांतों और संन्मार्गों से शिक्षा लेते हुए जीवन को एक नई दिशा देने की बात को सार्थक करते हुए उनके आदर्शों का अनुसरण करने की बात कही। इस अवसर पर डा.आर.एस.चंदेल, डा.ए.के.सिंह, शिवपूजन सिंह,स्वयंबर सिंह,धर्मेंन्द्र सिंह,अनूप सिंह,भूपेंद्र सिंह व दुर्गेश सिंह उपस्थित रहे।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

आधार कार्ड व पहचान पत्र को लेकर सभासद ब्रभुटाउन धर्मेन्द्र दिवेदी के आवास में हुई बैठक

बैठक में तहसीलदार व लेखपाल और सभासद रहे मौजूद

रायबरेली।। तहसीलदार अमिता यादव द्वारा आधार कार्ड को पहचान पत्र से लिंक करने हेतु एक आवश्यक बैठक प्रभु टाउन के सभासद धर्मेंद्र द्विवेदी  के आवास पर हुई जिसमें सभासद पूनम तिवारी इसरार अहमद अख्तर रसीद गणेश मुन्ना चौधरी आसिफ व लेखपाल बालेश्वर सहित काफी लोग थे तहसीलदार अमिता यादव ने कहा कि वोटर लिस्ट पहचान पत्र आधार से लिंक होने से फर्जी वोट नही पड़ पाएगा और एक वियक्ति एक ही जगह एक बार वोट दे सकेगा ऐसा होने से पारदर्शी चुनाव होंगे सभासदो ने इसे सरकार की अच्छी पहल बताया।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

नई बनवाई गई सड़क पहली ही बरसात नही झेल पा रही

 अधिकारी कहते हैं बनवा दी जाएगी

नसीराबाद,रायबरेली।। जहां एक तरफ केंद्र और राज्य सरकार भ्रस्टाचार रोकने का दम भर रही हो पर उन्ही के मौजूदा सरकार के नौकरशाह सरकार की मंशा पर पानी फेरने से बाज नहीं आ रहे है एक ऐसा ही मामला विकास खण्ड छतोह के ग्रामपंचायत परैया नमकसार गांव  नोनर मोड़ से लेकर कछोवन का पुरवा तक निर्माण खण्ड 1 के द्वारा नवीनी करण पक्की सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है जिसमें संबंधित अधिकारी अपनी मनमानी करते हुए मानक के विपरीत निर्माण कार्य करा रहे हैं जिसकी शिकायत सूबे के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा जारी किए गए सी एम हेल्पलाइन नंबर1076 पर ग्रामीणों द्वारा लगातार शिकायत किया गया औऱ लगातार किया जा रहा है सड़क निर्माण में ठेका लेने वाले ठेकेदार द्वारा अधिकारियों का हवाला देते हुए अपना पल्ला झाड़ते हुये किनारा ले लिया बताते चलें कि उक्त गांव नोनर मोड़ कछोवन का पुरवा पीडब्ल्यूडी विभाग से  सड़क का नवीनीकरण कार्य जोर तोड़ से शुरू है इसी सप्ताह झमाझम बारिश में सड़क निर्माण कार्य चालू रहा ग्रामीणों ने कहा कि यह सड़क निर्माण का कार्य बारिश में इसलिए जोरों पर है की तुरंत का काम महकल्याण करते हुए  की जैसे तैसे किसी तरह यह सड़क बनाकर रफू चक्कर हो  चलें ग्रामीण रामचंद्र मौर्य, सदाशिव मौर्य ,श्यामलाल मौर्य ,मनीष श्रीवास्तव , रामशरण ,शीतला प्रसाद , रामशंकर कोरी , लक्खू कोरी ,धर्मराज कोरी ,विनय कुमार, रोहित मौर्य ,आदि लोगो मे भारी आक्रोश व्याप्त है और सड़क बनाने वाले ठेकेदार से लेकर अधिकारियों एवम नेताओं पर आरोप लगाते हुए बोले कि ठेकेदार द्वारा बनाई जा रही सड़क मानक के अनुसार नही बनाई जा रही है गीट्टी आदि केवल नाम मात्र का डालकर कागज कालम पूरा किया जाता है मानक विहीन सड़क बनाये जाने पर ग्रामीणों में रोष व्याप्त है ग्रामीण विनोद श्रीवास्तव ने बताया कि मेरे द्वारा 6 सितंबर2019 को सीएम हेल्पलाइन नंबर1076 पर शिकायत की गई जिसके बाद इस सड़क का कार्य जोरों से किया जा रहा है शिकायत करता विनोद ने बताया कि मेरे द्वारा की गई शिकायत पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है और न ही मेरे पास तक कोई अधिकारी कर्मचारी इस सड़क को देखने  आया है इससे यह स्पष्ट होता है की सीएम द्वारा चलाई जा रही हेल्पलाइन नंबर1076 एकदम ध्वस्त है लोगो का कहना है कि भाजपा सरकार बडे बड़े दावे करती है की न खाएंगे और न किसी को खाने देंगे और भ्रष्टाचार करने वालों के खिलाफ घर या सरकारी दफ्तर नही बल्कि जेल का रास्ता दिखाएंगे फिर भी इनके नौकरशाह अपनी हरकतों से बाज नही  आ रहे हैं और आगे बात करें तो छतोह और डीह ब्लॉक की जितनी भी पीडब्ल्यूडी आदि  विभाग से हाल ही में  सड़क निर्माण एवं मरम्मत का कार्य हुआ है या हो रहा है वह चाहे दीघा गांव से दीघा चौराहे तक हो चाहे पूरे राई चौराहे से लेकर रजिया का पूरवा हो या फिर छतोह से गांधीनगर मार्ग हो या डीह सुन्दरगंज से फुर्सतगंज मार्ग हो आदि सड़कों की हकीकत गांव की तस्वीर या फ़िर खींची गई तस्वीर या अखबार में निकाली गई तस्वीर बया कर रही हैं की आखिर विभाग द्वारा दिये गए ठेका ठेकेदार कैसी सड़क बनाते है कि छः माह भी नही चल पाती और जगह जगह गढ्ढो में तब्दील हो जाती है और पता ही नहीं चलता कि सड़कों पर गड्ढा है या गढ्ढो पर सड़क जिससे आने जाने वाले राहगीर और वाहनों को भी बहुत दिक्कतें उठानी पड़ती हैं फिर भी विभागीय अधिकारी जागने का नाम नही लेते हैं परैया नमकसार में बन रही पीडब्ल्यूडी विभाग नोनार मोड़ से कछोवन का पूरवा तक एक किलोमीटर की सड़क बनाने का प्रस्ताव पास हुआ है ग्रामीणों ने बताया कि इस सड़क पर चलने के लिए एक एक पुल भी पास हुआ है जो कि ठेकेदार द्वारा पुल न बनाकर केवल 2 बम्बा रख दिया गया जो भारी बारिश में किसी भी समय मिट्टी कटकर बह सकती है इस बाबत ठेकेदार मुकेश सिंह ने बताया कि जेई के अनुसार चलते हैं जो भी जानकारी लेनी है जेई से बात करो पीडब्ल्यूडी जेई अतुल अस्थाना के मोबाइल पर बात की गई तो उन्होंने बताया कि शिकायत मिली है जो भी कमियाँ होंगी सही कराया जाएगा ।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

विभागीय अधकारियों से परेशान ग्रामीण


डीह रायबरेली।। एक तरफ योगी सरकार अधिकारियों को ड्यूटी में लापरवाही पाये जाने व भ्रष्टाचार पर पर कार्यवाही करने का सपना देख एहि है वही ।डीह विकास खण्ड के अधिकारियों पर कोई कार्यवाही नहीं हो रही ।डीह विकास खंड क्षेत्र में कार्यरत कई ग्राम पंचायत अधिकारी ऐसे भी हैं। जो सुधरने का नाम ना लेकर सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं के क्रियान्वयन पर ग्रहण लगाने से बाज नही आ रहें है। तो वहीं इन लापरवाह सचिवों की आये दिन छपी खबर पर भी उच्चाधिकारी संज्ञान नही ले रहें हैं।जिससे सचिवों के हौंसले बुलंद होते जा रहें है। डीह ब्लाक के अंतर्गत तैनात सचिवों में दीपचंद्र ,सुशील कुमार ,मेंजल मयंक ,के ऊपर ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि परिवार रजिस्टर की नकल लेने के लिए महीनों इंतजार करना पड़ता है वहीं ग्रामीणों ने यह भी बताया है कि ग्रामपंचायत अधिकारी उक्त ग्राम  पंचायत अधिकारी (सचिव) किसी का फोन भी नहीं उठाते है। लाख कोशिशों के बावजूद भी सचिवों का वही पुराना रवैया अपना कर सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं पर पलीता लगाने से बाज नही आ रहें हैं। परिवार रजिस्टर की नकल बनवाने के लिए ग्रामीणों का कहना है कि आए दिन ब्लॉक का चक्कर काटना पड़ता है और ना ही परिवार रजिस्टर की नकल मिलती है और ना ही ग्राम पंचायत अधिकारी से मुलाकात होती है और तो और फ़ोन भी स्विचऑफ रहता है इस संबंध में ग्रामीणों द्वारा कई बार खंड विकास अधिकारी से भी शिकायत की गयी।लेकिन नतीजा सिफर रहा। ग्रामीणों ने शिकायत भी की लेकिन तानाशाह सचिव पर आज तक कोई कार्यवाही नही हो सकी।तो वहीं सचिव सुशील कुमार भी कम नहीं है। पहली बात तो साहब ड्यूटी क्षेत्र में कभी आते नही।और कभी भूले बिसरे आ भी गये तो फार्मेल्टी पूरी कर चलते बने।अगर किसी ग्रामीण को किसी प्रकार की जानकारी या अन्य कार्यों के लिये ब्लाक जाना पड़े तो साहब वहां से भी नदारत रहतें है।वहीं फोन करने पर फोन रिसीव नही होता।जिससे ग्रामीणों में सचिवों के प्रति गहरा रोष है।अब सवाल उठता है कि ऐसे लापरवाह अधिकारियों पर उच्चाधिकारियों द्वारा ड्यूटी क्षेत्र में लापरवाही उजागर होने पर भी आखिर  कार्यवाही क्यों नही होती?  

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

अमेठी सांसद स्मृति ईरानी ने बाढ़ पीड़ितों को भेजी राहत सामग्री व आर्थिक मदद

सलोन विधायक ने किया वितरण

डीह,रायबरेली।। लोकसभा अमेठी के सांसद व भारत सरकार के मंत्री द्वारा बाढ़ पीड़ितों को भेजी गई राहत सामग्री व आर्थिक मदद  सलोन विधानसभा के अंतर्गत तीनों ब्लॉकों में सांसद प्रतिनिधि के द्वारा पीड़ितो को मुहैया कराई गई ।विकास खण्ड सलोन के सूची गाँव में देर शाम घर से बाहर गई ज्ञानवती पत्नी रामदयाल को किसी जहरीले  कीड़े ने काट लिया जिससे उसकी मौत हो गई सूचना मिलने पर सांसद प्रतिनिधि विजय गुप्ता व सलोन विधायक दलबहादुर कोरी वहां पहुचे और उसके पति को 10000रुपये की आर्थिक सहायता दिया और शासन से हर सम्भव मदद का आस्वासन दिया लगातार हो रही तेज बारिश से जौदहा गांव में घर गिरने से राजेन्द्र की माँ घायल हो गई थी उसे भी इलाज के लिए 10000 रुपये की आर्थिक मदद किया गया और राहत सामग्री किट दिया गया ।इसके अलांवा टिकरिया गांव रामरति ,पवन कुमार ,गणेश ,श्यामपति ,रामकली व सुरेंद्र ,ललित को भिजवाई गई राहत सामग्री दिया गया और इसके पहले सांसद प्रतिनिधि ने छतोह के परैया नमकसार में बधाई ,रामपाल ,रामसुमेर ,रामअवध, मोहम्मद इदरीश,वीरेंद्र गौतम ,देशराज को भी सहायता दी गई इसके बाद डीह विकास खंड के टेकारी दांदू में बिंदादीन मौर्य मंडल महामंत्री डीह की उपस्थिति में राधे यादव ,एवम अन्य 11 लोगो को राहत सामग्री दिया गया  भाजपा विधायक दलबहादुर कोरी ने लोगो से कहा कि दीदी स्मृति ईरानी अब सांसद बनने के बाद पूरे लोकसभा क्षेत्र में पीड़ितों की सहायता कर रही है । 

बाढ़ पीड़ितों को मिलेगी राहत सामग्री

सांसद प्रतिनिधि  विजय गुप्ता ने बताया कि सभी गांवों में सर्वे कराकर बाढ़ पीड़ितो को एक राहत सामग्री किट दी जाएगी जिसमे दैनिक उपयोग की वस्तुएं रहेगी बताया कि इसके अलावा जिला प्रशासन से जिनके घरो में  बारिश की वजह से नुकसान हुआ है उनकी लिस्ट बनवाई जा रही है उनकी हर सम्भव मदद की जाएगी ।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

रही बेहटा खुर्द में सभी ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत मित्र ने साफ सफाई करवा कर की गई बैठक


रायबरेली।। राही क्षेत्र के बेहटा खुर्द गांव में गांधी जयंती के अवसर पर सभी ग्रामवासी वा ग्राम पंचायत प्रधान ग्राम पंचायत मित्र और सभी वार्ड मेंबर एक साथ होकर गांव में बने सचिवालय में साफ सफाई करवा कर उसमे कराई गई मीटिंग । इस मीटिंग में उपस्थित सभी ग्रामवासियों ने अपने गांव में होने वाली समस्याओं के निस्तारण के लिए अपनी अपनी बाते कहीं । ग्राम पंचायत प्रधान ग्राम पंचायत मित्र सभी ने गांव वालो को जानकारी दी कि हर तरह की योजनाओं का लाभ आप लोगो तक पहुंचाई जायेगी । इस मीटिंग में बीजेपी मंडल अध्यक्ष रामशंकर यादव जी द्वारा कार्य का समापन बहुत अच्छे से हुआ सभी ग्रामवासी खुश थे इस मीटिंग से । शामिल होने वाले विनोद यादव,सुशील कुमार शर्मा,अनूप पाल,सूरज पाल,राधे ,रामसुमेर यादव,पिंटू,दीपेंद्र पाल,रामखेलावन पाल,महेश पाल,राजेश यादव सफाई कर्मी,राजकुमार पाल,रामकुमार पाल, नन्हू यादव,दिनेश यादव,व महिलाएं भी शामिल थी । यह कार्य मनरेगा जेई श्री मनोज श्रीवास्तव के उपस्थिति में हुआ।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पुलिस कर्मियों ने किया रामलीला मैदान में साफ-सफाई


खीरों रायबरेली। 2 अक्टूबर को गांधी जयंती पर पुलिस कर्मियों ने रामलीला मैदान में की साफ सफाई उच्च अधिकारी के निर्देशों पर यहां खीरों कस्बे में पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों ने संयुक्त रूप से सफाई अभियान चलाकर खीरों कस्बे के रामलीला मैदान की सफाई की। खीरों थाना प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार सिंह के नेतृत्व में चले इस अभियान चलाकर साफ-सफाई की गई और जैविक-अजैविक कूड़े का निस्तारण किया गया। स्वच्छ भारत अभियान के तहत बुधवार को खीरों कस्बे में पुलिस ने सफाई अभियान चलाकर रामलीला मैदान में सफाई की। जैविक-अजैविक कूड़े का अलग-अलग निस्तारण किया। इसके बाद खीरों थाना प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार सिंह ने सभी पुलिसकर्मियों को जैविक-अजैविक कूड़े का अलग-अलग निस्तारण प्रबंधन करने की जानकारी दी। साथ ही समय-समय पर स्वच्छता बनाए रखने के उद्देश्य से ऐसे कार्यक्रम करते रहने के लिए प्रेरित भी किया गया। सफाई अभियान में एसआई श्री बाबू , एसआई अहमद जमा खान,हेड कास्टेबल राजकुमार सिंह,ग्रामीण भी मौजूद रहे रिजवान,बीडीसी नाज़िम अली,भुल्लन, प्रधान प्रतिनिधि सुशील कुमार आदि मौजूद रहे।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र