Translate

Sunday, May 26, 2019

श्रीमद् भागवत कथा के दूसरे दिन श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़


बिलारी ।। अमरपुर काशी में चामुंडा देवी स्थान पर चल रही श्रीमद् भागवत कथा के दूसरे दिन कथा व्यास रीना शास्त्री ने राजा परीक्षित का प्रसंग मार्मिक ढंग से सुनाया। उन्होंने कहा कि हमें अपने गृहस्थ जीवन से कुछ समय निकालकर राजा परीक्षित की तरह हमें भी बनने की आवश्यकता है कथा श्रवण करने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी।

भोलानाथ सक्सेना ब्यूरो चीफ मुरादाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

डंपर ने तोड़ा विद्युत पोल, कई गांवों में हुआ अंधेरा


बिलारी ।  मुरादाबाद रोड पर मिट्टी भराव के दौरान डंपर की टक्कर से हाईटेंशन लाइन का पोल टूट गया जिसके कारण विद्युत लाइन भी क्षतिग्रस्त ग्रस्त हो गई। शुक्रवार रात 8:30 बजे हुई इस घटना के बाद मुंडिया राजा, नगरिया जट्ट, मिलक, हरौरा, धर्मपुर कला समेत कुल नो गांव मे अंधेरा छा गया। शनिवार को जेई शम्स तबरेज की देखरेख में भीषण गर्मी के बावजूद कर्मचारियों ने कमी को ठीक किया। परंतु अन्य यंत्र फाल्ट के कारण बिजली सप्लाई चालू नहीं हो पाई। अवर अभियंता शम्स तबरेज ने कोतवाली में अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराते हुए पावर कारपोरेशन को एक लाख से अधिक का नुकसान बताया है पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


राघवेंद्र सक्सेना बीनू क्राइम संवाददाता मुरादाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

एसएन में डॉक्टरों ने की फिर तीमारदार से मारपीट,रोजा खुलने की वजह से जल्दी डिस्चार्ज करने के लिए कहा गया था



आगरा।। सरोजनी नायडू (एसएन) मेडिकल कालेज में शनिवार को चिकित्सकों पर तीमारदारों के साथ मारपीट करने का आरोप लगा है। तीमारदार ने इस बारे में कालेज के प्रिंसीपल से शिकायत की है। पीडि़त का आरोप है कि जब उसने चिकित्सकों से बच्चे को डिस्चार्ज करने के लिए कहा तो स्टाफ और चिकित्सकों ने गुस्से में आ गए और उसकी पिटाई लगा दी। जब उसकी पत्नी बीच में आयी तो उसके साथ भी अभ्रदता कर दी। लोहामंडी के रहने वाले अयूब ने बताया कि उसके सात वर्षीय बेटा सादिक अली शुक्रवार को सीढिय़ों से गिर गया। उसके सिर में चोटें आयी थी। सादिक को इमरजेंसी में भर्ती करवाया था। शनिवार सुबह १० बजे उसे सर्जरी बिल्ंिडग में रेफर कर दिया। डॉ. आलोक गुप्ता सादिक का इलाज कर रहे थे। दोपहर एक बजे के करीब अयूब ने सादिक का डिस्चार्ज करने के लिए कहा। इस बात पर कर्मचारियों से उसकी बहस हो गई। कर्मचारी एकजुट हो गए। डॉक्टरों और कर्मचारियों ने मिलकर उसे धुन डाला। पीडि़त की पत्नी भी उसके साथ थी। जब उससे विरोध किया तो उसके साथ भी अभ्रदता कर दी गई। पीडि़त ने इसकी शिकायत प्रिंसीपल डा. जीके अनेजा की की है। इस मामले को संजीदगी से लेते हुए प्रिंसीपल से डा. आलोक गुप्ता से जांच करने को कहा है। तीमारदार का कहना था कि वह रमजान से था। उसका बेटा बीमार है और डॉक्टर उसके साथ मारपीट कर रहे हैं। आगे से कभी भी सरकारी अस्पताल में अपने किसी भी रिश्तेदार का इलाज करवाने के लिए नहीं आऊंगा। उधर कालेज के प्रिंसीपल डा. जीके अनेजा का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। विभागाध्यक्ष को जांच के लिए कहा है।
अक्सर होते हैं ऐेसे मामले में सरकारी मशीनरी जरूरतमंदों के साथ सही बर्ताव नहीं करती है। गरीब और असहाय लोग ही सरकारी अस्पतालों में इलाज के लिए जाते हैं, लेकिन चिकित्सकों का बर्ताव ठीक नहीं होने के कारण आधा अधूरा इलाज करवाकर ही लौट जाते हैं। इलाज के दौरान अगर कोई तीमारदार डाक्टरों से सवाल-जवाब करता है तो उसे तीखा जवाब मिलता है। अगर तीमारदार ने डाक्टरों से बहस कर ली तो फिर तीमारदार के साथ मारपीट होती है।

ज्ञान के साथ पढ़ाया जाए सभ्यताा का पाठ

आमतौर पर सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों के व्यवहार से सभी परिचित हैं। डॉक्टर परामर्श देते समय मरीज की संतुष्टि पर ध्यान नहीं देते हैं। सर्जरी के हालात तो बेहद खराब हैं। मरीजों की देखभाल भी ठीक ढंग से नहीं की जाती है। तीमारदारों को फटकारा जाता है। अगर ज्यादा पूछताछ की जाती है तो इलाज भी सही ढंग से नहीं मिलता है।


सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

हीट वेव को लेकर हाई अलर्ट जारी दोपहर को घरों से न निकलने की दी सलाह मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मुकेश कुमार वत्स ने


आगरा। दोपहर तप रही है। गर्म लू से बदन झुलस रहे हैं।आसमान से बरसती आग को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने जिले में हीट स्ट्रोक (लू) का हाई अलर्ट जारी किया है। लोगों को दोपहर में घरों से न निकलने की सलाह दी गई है। .मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मुकेश कुमार वत्स ने शनिवार को हीट वेव को लेकर हाई अलर्ट जारी किया है। उन्होंने बताया कि लू लगने से शरीर में पानी की कमी हो जाती है। कार्य प्रणाली प्रभावित होती है। इससे मौत भी हो सकती है। उन्होंने संजय प्लेस स्थित रेस्टोरेंट में प्रेसवार्ता में कहा कि लगातार बढ़ते तापमान और लू से होने वाली मौतों को लेकर सावधानी बरतें। जिले में लू से अभी कोई मौत नहीं हुई। फिर भी स्वास्थ्य विभाग ने बचाव के लिए एडवायजरी जारी की। साथ ही बचाव के लिए रैपिड रिस्पॉस टीम (आरआरटी) बनाई है।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

अब तो खेरेश्वर मार्ग को मुख्यमंत्री साहब ही गढा मुक्त करवा सकेंगे


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर । यह वाक्य उन ग्राम वासियो के है। जिनका बहुतायत मे इस मार्ग पर बिठूर तक आना जाना रहता है बताते चले प्रदेश सत्ता सम्हालने के बाद मुख्य मंत्री योगी जी नै जनमानस की शूविधा के लिए गढा मुक्त मार्ग देने का जनता से वायदा किया था पर क्या किया जाए भूख खनन माफियाओ को जनता के हित से ज्यादा रुपयों की अहमियत है। मजे की बात यह है कि मोदी जी के सख्त शासन होने के बावजूद प्रशासन अन देखा कर रहा है। लोगों का कहना है खनन मामले मे किसी न किसी वीवीआईपी का गोरखधन्दा है खेरेश्वर मन्दिर जिसे एतिहासिक एवं  पौराणिक महत्ता प्राप्त है उस 17 कि मी लम्बा मार्ग वर्षा की बौछार से पहले ही किसानों के लिए ठीक करवा दिया जाएगा।

नसीराबाद थाना क्षेत्र के बिन्नानवा गांव में कहा सुनी में दो पक्षों में हुई लड़ाई

दो पक्षों में बवाल कहा सुनी में हुई तोड़फोड़ 

रायबरेली।। नसीराबाद थाना क्षेत्र के  बिन्नावा गांव में आज सुबह बच्चों के विषय मे मामूली कहा सुनी को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया विवाद इतना बड़ गया कि देखते देखते दोनों पक्षों की तरफ से कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी सलोन समेत कई थाने की पुलिस मौके पहुची हैं बताया जा रहा है कि घायलों को आनन-फानन स्थानीय सीएचसी व जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है इस संबंध में थानाध्यक्ष नसीराबाद धीरेन्द्र यादव ने बताया कि मामूली विवाद को लेकर दो परिवारों के बीच झगड़ा हुआ था जिसमें एक परिवार मुस्लिम का है तो दूसरा हिंदू है वही मामला शांत बताया गया है।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

थाना लालगंज पुलिस टीम द्वारा हत्या का आरोपी इनामी 10,000/- अभियुक्त गिरफ्तार


रायबरेली। लालगंज थाना क्षेत्र में 09 मार्च को वादिनी सुंदरा देवी पत्नी फूलचंद यादव निवासी पूरे कालिका मजरे ऐहार थाना लालगंज रायबरेली ने थाना स्थानीय पर लिखित तहरीर देकर बताया गया कि दिनांक 08 अप्रैल की शाम लगभग 07 बजे मेरे पड़ोस में रहने वाली संतोषी पत्नी विनोद कुमार निवासी  के घर का ताला टूट गया था जिसको लेकर संतोषी पत्नी विनोद कुमार निर्मल पुत्र मोतीलाल कमलेश पुत्र कालीचरन निवासी टिका का पुरवा थाना लालगंज रायबरेली व राहुल पुत्र संतलाल निवासी ककराही थाना लालगंज रायबरेली द्वारा मेरे पति पर ताला तोड़कर चोरी करने का आरोप लगा रहे थे जबकि मेरे पति द्वारा चोरी से इन्कार किया जा रहा था जिसको लेकर उपरोक्त विपक्षियों द्वारा मेरे पति को लाठी डंडों से मारा पीटा गया जिससे उनकी मृत्यु हो गयी   25 मई को थाना लालगंज पुलिस टीम द्वारा मुखबिरखास की सूचना पर अभियुक्त कमलेश पुत्र कालीचरन निवासी पूरे टीकर मजरे डिघिया थाना सरेनी रायबरेली को नियमानुसार इसके निवास स्थान से गिरफ्तार किया गया है तथा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है नामजद अभियुक्त राहुल व निर्मल पूर्व में ही गिरफ्तार किए जा चुके थे जबकि अभियुक्त कमलेश  घटना की दिनांक से फरार चल रहा था जिस पर पुलिस अधीक्षक रायबरेली द्वारा दिनांक 21 मई 2019 को रुपये 10,000/-का इनाम घोषित किया गया था। गिरफ्तारी का स्थान व दिनांक- ग्राम पूरे टीकर मजरे डिघिया थाना सरेनी रायबरेली दिनांक,25-05-2019 गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता- कमलेश पुत्र कालीचरन निवासी पूरे टीकर मजरे डिघिया थाना सरेनी रायबरेली। 


जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

महिला के पैर छूने के बहाने चैन स्नेचरो ने दिया घटना को अंजाम

जिले में चेन स्नेचरो का आतंक खत्म होने का नाम नही ले रहा है

रायबरेली। सताँव गुरुबख्शगंज थाना क्षेत्र के दिदौर दोसड़का के पास एक महिला से चेन स्नेचिंग करके भाग रहे दो लोगों को दिदौर बैंक के पास ग्रामीणों ने पकड़ लिया दोनों  लोगों को भीड़ ने बुरी तरह पीट दिया,जिससे एक की हालत गंभीर है। उसे जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है।दूसरे को पुलिस ले गयी है और पूछताछ कर रही है। जानकारी के मुताबिक  पूर ग्राम उम्मेद मजरे दिदौर निवासी रामलली पत्नी सुखराम रायबरेली शहर से पापड़ बेंच कर वापस अपने गाँव लौट रही थी तभी रामलली लालगंज जाने वाली बस से लौटी की वह दिदौर दो सड़का के पास उतर गयी और पैदल ही दिदौर की ओर चल पड़ी तो अभी पाँच सौ मीटर रास्ता भी तय  नहीं कर पायी थी कि पीछे से बाइक पर सवार दो युवक आये और महिला के बराबर मोटर सायकिल रोक ली पीछे बैठा युवक उतरा और उसने महिला के पैर छुये।महिला जब तक कुछ समझ पाती,युवक ने उसके गले से मंगल सूत्र व कान से बालियां नोच ली।महिला ने शोर मचाने की कोशिश की तो लुटेरों ने उसकी कनपटी पर कट्टा लगा दिया।बाद में दोनो लुटेरे अपनी बाइक से दिदौर की ओर भाग निकले लेकिन महिला शोर मचाती रही ये घटना की जानकारी दिदौर तक  पहुँच गयी।दिदौर में बैंक के पास बने स्पीड ब्रेकर्स की वजह से दोनो लुटेरों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया।ग्रामीणों ने दोनो को जमकर पीटा और पुलिस को सूचना दी।ग्रामीणों को लुटेरों के पास से दो देशी तमंचे व आधा दर्जन जीवित कारतूस व लूटा गया सामान भी मिला,जो पुलिस को सौंप दिया गया।मारपीट में घायल एक स्नेचर को गंभीर चोटें आई हैं,जिसे अस्पताल भेजा गया है,जबकि दूसरे को थाने ले जाकर पूंछतांछ की जा रही है। पुलिस के मुताबिक घायल अपराधी ने अपना नाम राजू पुत्र गुड्डू बताया है,जबकि पुलिस अभिरक्षा मे गये अपराधी ने अपना नाम सन्तोष यादव पुत्र तुलसीराम बताया है।दोनों उन्नाव जनपद के गंगाघाट थानाक्षेत्र के बेहटा के निवासी हैं। गुरुबख्शगंज थाने पर पहुँचे शहर कोतवाल आलोक कुमार व एसओजी टीम ने भी इस स्नेचर से अलग-अलग पूँछताँछ की।स्नेचर ने रायबरेली में अनेक जगह स्नेचिंग करना स्वीकार किया है।कुछ घटनायें पुलिस ने प्रमाणित भी कर ली हैं। थानाध्यक्ष हरिशंकर प्रजापति के मुताबिक दो स्नेचर पेशेवर हैं।इन्होने अनेक घटनाओं को अंजाम दिया है।शीघ्र ही सभी का पटाक्षेप कर दिया जायेगा।समाचार लिखे जाने तक पुलिस सन्तोष से पूँछताँछ कर रही थी।


जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जिला पंचायत सदस्यों व विधायिका अदिति सिंह पर हुये हमले को लेकर विधायिका अदिति सिंह ने की प्रेस कान्फ्रेंस


रायबरेली।। विधायिका अदिति सिंह ने एक प्रेस वार्ता कर बताया कि मेरे ऊपर  व जिला पंचायत सदस्यों पर हुए हमले की एफ आई आर हम लोगों ने दर्ज करा दी है जल्द ही हमला करने वाले आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे और मुझे आज एहसास हुआ है की मैं सच में  विधायक अखिलेश सिंह की बेटी हूं और विपक्षी जो भी करना है कर ले मैं अपने कदम मैं  पीछे नहीं हठाऊंगी जिस तरह से जनता के लिए तत्पर खड़ी रहती हूं उसी तरह से उनकी मुसीबतों में तातपर्य खरी उतरूंगी चाहे वह चुनाव हो चाहे जो हो जरूरी नहीं कि चुनाव में नेता चुनाव को लेकर जनता से झूठ की तसल्ली देने के लिए पहुंचता है लेकिन मैं अपने पिताजी के नक्शे कदम पर चलना चाहती हूं जैसे कि मेरे  पिता अखिलेश सिंह कई वर्षों से रायबरेली की जनता की मदद करते चले आ रहे हैं वैसे ही मैंने भी ठान ली है जब तक हूं जब तक रायबरेली में रायबरेली की जनता को मुसीबतों से बचाती रहूंगी कोई भी अन्याय नहीं होने दूंगी अगर कोई यह सोच ले कि मुझ पर जानलेवा हमला यह मुझे किसी भी तरह की दिक्कत पहुंचा सकेगा तो वह उसकी भूल है रायबरेली की जनता की दुआएं हमेशा मेरे और मेरे पिता के साथ रही हैं और रहेंगी।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

फतेहाबाद पुलिस ने रेत लदी ट्रेक्टर ट्रोली व ओवर लोड बालू लदा ट्रक पकडा


आगरा।। फतेहाबाद में पुलिस ने शुक्रवार को बडी कार्यवाही करते हुए एक ट्रेक्टर रेत तथा एक ट्रक बालू को पकड लिया। ट्रेक्टर व ट्रक चालक खनन विभाग का कोई भी पत्र नहीं दिखा स‌के। पुलिस ने ट्रेक्टर को पकड कर सीज कर लिया। शुक्रवार को इंस्पैक्टर कुशलपाल सिंह ने चैकिंग के दौरान एक रेत लदे ट्रेक्टर व ट्रक संख्या आरजे 05 जीबी 6217 को रोका तथा चालकों से खनन विभाग का पत्र दिखाने को कहा जिस पर वह कोई पत्र नहीं दिखा ‌सके। पुलिस ने दोंनों ट्रेक्टर व ट्रक को पकड कर सीज कर लिया। वहीं इस संदर्भ में सीओ फतेहाबाद प्रभात कुमार का कहना है कि फतेहाबाद क्षेत्र में अवैध खनन करने वालों के खिलाफ कडी कार्यवाही की जा र‌ही ‌है। इसके लिए टीमें गठित कर कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने बताया कि पिछले दिनों मुख्यमंत्री पोर्टल पर अवैध खनन की शिकायत की गयी तो जांच करने पर कोई भी डंप नहीं पाया गया।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र