Translate

Sunday, July 1, 2018

जमुना नदी पार करते समय युवक डूबा,मौत

फतेहाबाद।।थाना फतेहाबाद क्षेत्र में रविवार दोपहर जमुना पार गाय पकडने के लिए यमुना नदी पार करते समय गहरे पानी में चले जाने के कारण डूब गया।जिससे ब्यक्ति की मौके पर मौत हो गई। 17वर्षीय कप्तान सिंह पुत्र भदई निवासी पारौली सिकरवार रविवार को अपने छोटे भाई दीपक के साथ यमुना नदी पर गए थे।तभी उन्हें यमुना नदी के पार खेत मे आवारा गाय दिखाई दी।जिसे पकडने के लिए कप्तान सिंह ने अपने भाई दीपक को कन्धे पर बिठा कर यमुना नदी पार करते समय अचानक पैर गहरे पानी में चले जाने पर कप्तान सिंह पानी में डूबने लगा।दीपक के शोर मचाने पर आसपास के खेतो कार्य कर रहे लोग दौड़ पड़े।दीपक को बचा लिया गया।लेकिन कप्तान सिंह यमुना नदी में डूब गया।सूचना मिलते ही कप्तान सिंह के परिजन  एवं प्रभारी निरीक्षक फतेहाबाद बीआर दीक्षित मय पुलिस बल के साथ यमुना नदी पर पहुंच गए।ग्रामीण गोताखोर यमुना नदी में कुदाये गए।लगभग दो धंटे के बाद गोताखोरो ने कप्तान सिंह को यमुना नदी से बाहर निकालने मे कामयाब रहे।लेकिन जब तक कप्तान सिंह की मौत हो चुकी थी।

आगरा से सोनू सिंह ब्यूरो चीफ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

तीन व्यक्तियों की करंट लगने से हुई मौत

आगरा।। थाना शमशाबाद क्षेत्र के ग्राम लाखुरनी  में कोहराम जब मच गया जब 03 व्यक्तियो  को करंट ने अपनी चपेट में ले लिया जिसके कारण एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई और दो व्यक्ति करंट से झुलसकर छत पर ही गिर गए मिली जानकारी के अनुसार आगरा से शमशाबाद के ग्राम लाखुरनी  में किसी कारण आए थे यह तीनो लोग जिसके बाद पानी पीने के लिए छत पर खड़े एक व्यक्ति जिसका नाम रिंकू बताया गया रिंकू ने पानी पीकर कुल्ला किया कुल्ला करते समय रिंकू को 11000 की डली लाइन ने अपनी चपेट में ले लिया विद्युत की चपेट में आने के बाद विद्युत ने रिंकू को छत से नीचे ही फेंक दिया जिसके कारण उस की मौके पर ही मौत हो गई फिलहाल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

आगरा से सोनू सिंह की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

आगामी लोकसभा चुनाव में सम्मान से समझौता नही करेगा लोधी समाज

आगरा।  अखिल भारतीय लोधी युवा महासभा का एक दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन होटल के.एफ. राॅयल, सिकन्दरा पर सम्पन्न हुआ। अधिवेशन की शुरूआत अबन्तीबाई लोधी की तस्वीर पर दीप प्रज्वलित व माल्यार्पण कर हुई।राष्ट्रीय अधिवेशन की अध्यक्षता विपिन वर्मा ‘डेविड’ राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय लोधी महासभा व संचालन पीतम सिंह लोधी व इन्द्रजीत लोधी ने संयुक्त रूप से किया।  इस मौके पर लोधी रिंगटोन भी लांच की गयी। राष्ट्रीय अधिवेशन को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय लोधी युवा महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष आनंद लोधी ने कहा कि अखिल भारतीय लोधी युवा महासभा सामाजिक कुरूतियों को दूर करने के लिए सभी प्रदेशों में जन जागरूकता अभियान बृहद स्तर पर चलायेगी। साथ ही प्रत्येक जिले में प्रत्येक वर्ष होनहार छात्रों के लिए प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन करेगी।उन्होंने कहा कि पूरे देश में लगभग 9 करोड़ लोधी मतदाता है। उत्तर प्रदेश में लगभग 5 करोड़ लोधी मतदाता है। परन्तु कोई भी राजनैतिक दल लोधी समाज को उनकी आबादी के अनरूप सम्मान नहीं देता है। इसकी वजह से लोधी समाज राजनैतिक पिछड़ेपन का शिकार होता जा रहा है। उन्होंने कहा कि आगरा की फतेहपुर सीकरी लोकसभा पर ही 3.50 लाख लोधी मतदाता है किन्तु आजादी के बाद से आज तक किसी भी राजनैतिक दल ने लोधी समाज को सम्मान नहीं दिया। आगामी लोकसभा चुनाव 2019 में लोधी समाज को आबादी के अनुरूप राजनैतिक हिस्सेदारी नहीं मिली तो लोधी समाज का युवा सभी राजनैतिक दलों को आईना दिखाने का कार्य करेगा। अब लोधी समाज अपने सम्मान से समझौता नही करेगा। और आबादी के अनुरुप राजनैतिक हिस्सेदारी लेकर ही दम लेगा।अखिल भारतीय लोधी युवा महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि युवा महासभा से निष्क्रिय पदाधिकारियों को पदमुक्त कर नये ऊर्जावान युवाओं को महासभा में जिम्मेदारी दी जायेगी। राष्ट्रीय अधिवेशन में सर्वसम्मिति से अभिषेक लोधी निवासी अमरपुरा आगरा को जिलाध्यक्ष व अनुराग राजपूत निवासी सेक्टर-5 आवास विकास काॅलोनी आगरा को महानगर अध्यक्ष अखिल भारतीय लोधी युवा महासभा नियुक्त किया।विपिन वर्मा ‘डेविड’ ने कहा कि समाज के सम्पूर्ण विकास के लिए शिक्षित होना होगा। समाज को शिक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए अखिल भारतीय लोधी युवा महासभा शिक्षा, व्यापार, कृषि से सम्बन्धित कार्यशालाओं का आयोजन लोधी बाहुल जिलों में पूरे देश में करेगी। जिससे की लोधी युवा प्रत्येक क्षेत्र में अपना भविष्य बना देश व समाज के विकास में भागीदार बन सके। साथ-साथ महासभा महिलाओं के सशक्तिकरण के लिये भी राष्ट्रीय स्तर पर प्रयास करेगी।हरिओम लोधी ने कहा कि बहुत जल्द ही अखिल भारतीय लोधी युवा महासभा ब्लाॅक स्तर पर सदस्य का अभिायान चलाकर महासभा से स्वजातीय लोगों को जोड़ेगी। साथ ही चुनावों में अपना वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए ग्राम स्तर पर जनजागरूकता अभियान चलायेगी। जिससे की आगामी चुनावों में जीत हार का निर्णय लोधी समाज अपना शतप्रतिशत वोट डालकर कर सके।
प्रमुख रूप से नंदलाल लोधा, राकेश उत्तम लोधी, अजय लोधी, पूरन पटेल, विद्या पटेल, विनीता लोधी, राजकुमार लोधी, प्रद्युमन सिंह, नवल लोधा, संजय लोधी, मूलचन्द लोधी, पूरन पटेल, नरेन्द्र राजपूत, मंजेश लोधी, रवि वर्मा, आशीष राजपूत, रामबख्श लोधी, कमलजीत लोधा, देवेन्द्र सिंह लोधा, सुरेन्द्र सिंह लोधी, कालू भईया, डाॅ. सुनील राजपूत, वीरेन्द्र राजपूत, सतीश राजपूत, गजेन्द्र लोधी, राकेश लोधी, गजेन्द्र राजपूत, भूरी सिंह राजपूत, रामस्वरूप लोधी, डाॅ. भरत सिंह लोधी, महाराज सिंह राजपूत, प्रकाश राजपूत, गुलाब सिंह लोधी, बबलू लोधी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

आगरा से सोनू सिंह की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

दो पक्षों में हुआ विवाद, तीन राउंड फायर भी किए गए,मौके पर पहुँची पुलिस

आगरा।।थाना शमशाबाद के मोहल्ला गोपालपुरा में अफरा-तफरी का माहौल मच गया जब दो पक्षों में अचानक विवाद हो बैठा- जिसके बाद काफी समय तक विवाद चलता रहा विवाद के दौरान पहले तो पथराव किया गया जिसके बाद तीन राउंड फायर भी किए।फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया इसके बाद स्थानीय पुलिस को सूचना मिली। काफी संख्या में इस वक्त शमशाबाद अजय कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पुलिस को देख दोनों पक्ष मौके से रफूचक्कर हो गए। इस्पेक्टर शमशाबाद ने जांच पड़ताल की मिलकर मुताबिक एक पक्ष की महिला ने बताया के महाराष्ट्र के धूलिया में करीब 5 साल पहले एक विवाद हुआ था जिसके राजीनामा को लेकर दूसरा पक्ष काफी जिद पर अड़ा हुआ था काफी समय से झगड़े की फिराक में दूसरा पक्ष घूम रहा था आज मौका पाकर अपनी छत से पहले तो पथराव किया जिसके बाद तीन राउंड फायर भी किए जब तक पुलिस आ गई ।पुलिस को देख उस पक्ष के लोग मौके से रफूचक्कर हो गए। फिलहाल पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया।

आगरा से सोनू सिंह की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

गोदाम में लगी अचानक आग ,मौके पर पहुँची अग्निशमन

आगरा।। एत्मादपुर थाना क्षेत्र के छलेसर चौकी इलाके में स्थित पतंजलि गोदाम और पास में मौजूद एक पेंट के गोदाम में अचानक भीषण आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि लोगों में अफरा-तफरी का माहौल मच गया। भीषण आग का रूप देखकर लोगों के रोंगटे खड़े हो गए।धुंए के ऊंचे ऊंचे गुबार और आग की लपटों को देखकर लोगों में हड़कंप मच गया। दरअसल आपको बताते चले कि एत्मादपुर थाना क्षेत्र के छलेसर चौकी इलाके में स्थित नेशनल हाईवे पर बेस्ट प्राइस के पीछे बाबा रामदेव का पतंजलि का गोदाम है।अचानक पतंजलि गोदाम गोदाम में भीषण आग लगी। जिसने पेंट डोडें को भी अपनी चपेट में ले लिया था। आग की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की एक गाड़ी मौके पर पहुंची। आग बुझाने के लिए दमकल विभाग को खासी मशक्कत करनी पड़ रही है। आग की सूचना मिलते ही मौके पर सी ओ और एस डी एम भी पहुंच गए। हालांकि अभी तक आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। आग में लाखों का नुकसान बताया जा रहा है । आग बुझाने के प्रयास तेज कर दिए गए हैं ।बाद में जांच में स्पष्ट होगा कि आग लगने का कारण क्या था।

आगरा से सोनू सिंह ब्यूरो चीफ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

वन विभाग द्वारा आयोजित वन महोत्सव का शुभारम्भ किया


शाहजहाँपुर से गौरव शुक्ला की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर। प्रदेश के संसदीय कार्य, नगर विकास, शहरी समग्र विकास नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मुलन, मंत्री श्री सुरेश कुमार खन्ना ने हरीतिमा योजना के अन्तर्गत अभियान चलाकर गन्ना शोध, तथा कैन्ट एवं गर्रा फाटक सड़क के मध्य ट्री गार्ड में नीम का पौधा रोपित कर, सिंचाई विभाग के अतिथि गृह प्रांगण में वन विभाग द्वारा आयोजित वन महोत्सव कार्यक्रम में प्रतिभाग कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर श्री सुरेश कुमार खन्ना ने प्रधानमंत्री आवास योजना के 100 लाभार्थियों को दो-दो फलदार पौधे वितरित किये। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जिन लोगों को आवास मिले हैं उन लोगों को दो-दो फलदार पेड़ भी वितरित किये जायेंगे। मा0 मंत्री जी ने कहा कि पौधे को पति द्वारा पत्नी के नाम तथा पत्नी द्वारा पति के नाम का पौधा लगाये जिससे आपस में प्रेम की भावना उत्पन्न होगी साथ ही पौधे का संरक्षण भी प्राप्त होता रहेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत जनपद के 4162 शहरी क्षेत्र एवं 14333 ग्रामीण क्षेत्र के कुल 18494 लाभार्थियों को पौधा वितरण किया जायेगा। मा0 मंत्री जी ने जिलाधिकारी श्री अमृत त्रिपाठी द्वारा किये जा रहे कार्यों को देखते हुए उनकी काफी सराहना की उन्होंने कहा कि जनपद में निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष्य 3135300 वृक्ष लगाये जायेंगे। जिसमें जिलाधिकारी का योगदान काफी सराहनीय होगा।मा0 मंत्री जी ने कहा कि पेड़ लगाना और पेड़ को संरक्षित रखना तथा पेड़ को सुरक्षित रखना, यह हमारे लिए बहुत उपयोगी है, लेकिन जो लोग पर्यावरण का संतुलन बिगाड़ते है वह सबसे बड़ी वजह यह कि लोगों द्वारा बागों को नीलाम करके काटा जा रहा हैं, तथा उसके बदले पेड़ नहीं लगाये जाते हैं जिससे पर्यावरण का संतुलन दिन-प्रतिदिन बिगड़ता जा रहा है। जिस पर उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक पेड़ लगाकर पर्यावरण को सुरक्षित रखा जा सकता है। उन्होंने कहा कि हरियाली में ही खुशहाली है जिससे हम खुश रहकर अपना स्वास्थ्य भी सुरक्षित रख सकते हैं। मा0 मंत्री जी ने कहा कि फलदार पेड़ों को लगाकर स्वयं का रोजगार भी किया जा सकता है। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि अधिक से अधिक पेड़ों को लगाकर पर्यावरण को सुरक्षित रखें।मा0 मंत्री जी ने कहा कि जो अभी तक बड़े बल्ब वाली हण्डे वाली लाईटे लगती थीं उससे वायु मण्डल में कार्बन उत्र्सजन काफी मात्रा बढ़ता जा रहा था, तथा बिजली का खर्च अधिक होता था। जिस पर उन्होंनें कहा कि अब पूरे उत्तर प्रदेश में शहरी क्षेत्रों में एल0ई0डी0 लाईटे लगायी जा रही हैं। एल0ई0डी0 लाइट लगाये जाने से बिजली की बचत हो रही है तथा इससे कार्बन उत्सर्जन भी नहीं होगा। उन्होंने कहा कि अभी तक पूरे प्रदेश में 5 लाख 80 हजार एल0ई0डी0 लाइटे लगाई जा चुकी हैं एवं 15 लाख एल0ई0डी0 लाइटे लगवाने का लक्ष्य है।इस अवसर पर श्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि अपनी दिन चर्या में स्वच्छता का भी विशेष ध्यान देना चाहिए जहाँ कहीं भी रहे, जहाँ भी बैठें, अगर कोई चीज खाने -पीने का इस्तेमाल करें तो उसका छिल्का, रैपर, डिब्बे आदि को डालने के लिए डस्टबीन का ही प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि स्वच्छ रहने से वातावरण भी प्रदूषित नहीं होता है और व्यक्ति को बीमारियों से भी निजात मिलती है। इस अवसर पर पाटीं के नगर अध्यक्ष श्री अनिल बाजपेई, लोकसभा प्रभारी श्री अरूण सागर, पुलिस अधीक्षक श्री शिवा सिम्मी चनप्पा, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) श्री सर्वेष कुमार, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) श्री बच्चू सिंह, नगर मजिस्ट्रेट श्री अतुल कुमार, डी0एफ0ओ0 श्री गोपाल ओझा, आदि अधिकारीगण तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। संचालन इंदु अजनवी द्वारा किया गया। 

राष्ट्रीय बजरंग दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष के प्रथम आगमन पर कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत

आगरा।। राष्ट्रीय बजरंग दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज जी भाई साहब के प्रथम बार आगरा आगमन पर कार्यकर्ताओं ने दीवानी चौराहे पर किया उनका भव्य स्वागत।राष्ट्रीय अध्यक्ष ने किया भारत माता की प्रतिमा पर माल्यार्पण, हजारों कार्यकर्ता उमरा सड़कों पर एमजी रोड हुआ पूर्ण तरीके से जाम राष्ट्रीय बजरंग दल कार्यकर्ताओं का उत्साह से लबरेज कार्यकर्ताओं का उत्साह देखते ही वन रहा हाथों में भगवा सैकड़ो मोटरसाइकिलों पर हजारों कार्यकर्ता चारों और भगवा ही भगवा आगरा की सड़कों पर आया नजर संजय जाट व रौनक ठाकुर के नेतृत्व में हुआ जोरदार स्वागत गोविंद पाराशर ने किया अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष का जोरदार स्वागत जय श्री राम के नारों से महुआ भक्ति मय हुआ।।

सीनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

तंत्र मंत्र से लोगों को अपने वश में करने वाला बाबा पुलिस की हिरासत में

आगरा। एत्माद्दौला थाना क्षेत्र के नगला देवजीत निवासी युवक को मंत्र पढ़कर एक बाबा ने अपने वश में करने कोशिश की लेकिन युवक तीन घंटे बाद होश में आ गया और वहां से भाग अपने घर जा पहुँचा, और परिजनों को अपने साथ हुए हादसे के बारे में बताया परिजनों ने बाबा को काफी खोजबीन के बाद पकड़ लिया और अपने घर लेकर आए और पुलिस को सूचना दी पुलिस ने मौके पर पहुँच कर बाबा को हिरासत में ले लिया। मामला सुबह करीब नौ बजे का है 16 वर्षीय अमन पुत्र शफीक मुहम्मद रोज़ाना की तरह बुधवार को भी कटरा वजीर खां स्थित चांदी का काम करने के लिए निकला था बताया जा रहा है कि रास्ते में उसको रेलवे लाइन के पास एक बाबा मिला और उसने बातों में फंसाकर उसे अपने पास बैठा लिया बाबा *अमन* के ऊपर पानी डाल रहा था और मंत्र पढ़ रहा था 12 बजे जब वह होश में आया तो वहाँ से भाग निकला और सीधे अपने घर जा पहुंचा वहाँ उसने अपने परिजनों को अपने साथ हुए घटना के बारे में बताया और परिजन तुरंत बाबा की खोजबीन में निकल पड़े और उन्होंने गौतम नगर स्थित एक गुफा के पास से बाबा को पकड़ लिया और बाबा को अपने साथ अपने घर नगला देवजीत ले आए और वहां से पुलिस को मामले की सूचना दी वही सूचना पर पुलिस पहुँच गयी और बाबा को हिरासत में ले लिया है।

आगरा से सोनू सिंह की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पूर्व विधायक के पैट्रोल पम्प पर घटतौली के लेकर ग्रामीणों ने किया हंगामा

आगरा।। तहसील फतेहाबाद क्षेत्र के आवंतीबाई चौक स्थित पूर्व विधायक छोटेलाल वर्मा के पैट्रोल पंप पर गुरूवार दोपहर घटतौली की शिकायत पर ग्रामीणों ने हंगामा किया। हंगामे की सूचना पर पहुंचे एसडीएम एन के सिंह और पुलिस मौके पर पहुँच गयी। एसडीएम के सामने पेट्रोल पंप कर्मचारियों ने ने पैट्रोल को गाड़ी से लीटर में निकलवाकर जांचा तो वह पूरा निकला। बाद में ग्रामीणों को समझाबुझा कर शांत किया गया। देर शाम पूर्ती निरीक्षक, बांट माप निरीक्षक एवं एसडीएम ने एक बार ‌फिर पैट्रोल पंप की संघन चैकिंग की परन्तु कोई भी कमी नहीं पायी गई सूत्रों से मिली  जानकारी के अनुसार गुरूवार दोपहर विजय सिंह नाम का एक ग्रामीण पूर्व विधायक छोटे लाल वर्मा के पैट्रोल पंप पर अपनी बाइक में पैट्रोल भरवाने आया। भरवाने के दौरान उसे अपना पैट्रोल कम लगा तो उसने बोतल में भरकर उसे चैक किया तो वह कम निकला। जिस पर उसने तत्काल इसकी सूचना एसडीएम फतेहाबाद को दी। जबकि अन्य लोगों ने भी घटतौली का विरोध करना शुरू कर दिया जिससे पैट्रोल पंप पर हंगामा होने लगा। हंगामे की सूचना मिलते ही फतेहाबाद पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को शांत किया। एसडीएम ने 5 लीटर के मापक में पैट्रोल निकलवाकर जांचा तो वह पूरा निकला। बाद में देर शाम पूर्ती निरीक्षक, बांट माप निरीक्षक एवं एसडीए ने एक बार ‌फिर पैट्रोल पंप की सघन चैकिंग की परन्तु कोई भी कमी नहीं पायी गई इस मामले में पूर्व विधायक वर्मा ने बताया  कि राजनैतिक प्रतिद्वंदा के चलते लगातार पैट्रोल पंप पर छापेमारी चल रही है। परन्तु यहां पर कोई भी कमी अधिक‌ारियों को नहीं मिली है।

आगरा से सोनू सिंह की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

एत्मादपुर के ग्राम पंचायत नगला महा सिंह में वर्तमान में रह रहे प्रधान ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

आगरा।। थाना बरहन क्षेत्र के ग्राम नगला माहसिंह में वर्तमान में रह रहे प्रधान राकेश बघेल ने सुबह के समय अपने खेतों पर बने ट्यूबवेल की कोठरी में फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली आपको बता दें परिवारीजनों का कहना है कि राकेश सुबह के समय अपने खेतों पर पशुओं के लिए अपने पिता और भाई के साथ चारा लेने गए हुए थे चारा काटने के बाद अपने भाई की मोटरसाइकिल पर चारा रखवाकर घर भेज दिया जब राकेश थोड़ी देर के बाद भी घर न पहुंचे तो राकेश के भाई जब वापिस देखने गए तो राकेश का शव फांसी के फंदे पर लटका हुआ था गांव में सूचना मिलने पर गांव में सनसनी फैल गई परिवार में भारी कोहराम मच गया राकेश बघेल वर्तमान में प्रधान थे उन पर दो लड़कियां और एक लड़का था परिवारीजनों ने हत्या कर शव फासीं लटकाने की आशंका जताई है मौके पर पहुंचे भाजपा जिला पंचायत अध्यक्ष प्रबल प्रताप राकेश बघेल वार्ड नं एक से जिला पंचायत सदस्य रश्मि यादव के पति युवा सपा नेता दिनेश यादव और किशन यादव और क्षेत्राअधिकारी अतुल सोनकर और साथ में बरहन थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए आगरा भेजा और पुलिस जांच में जुट गई।

आगरा से सोनू सिंह की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र