Translate

Thursday, June 29, 2017

थाना फरिहा इंस्पेक्टर अभय कुमार और सब इंस्पेक्टर फरिहा राजाराम को हरी बघेल मर्डर केस में किया सस्पेंड

थाना फरिहा इंस्पेक्टर अभय कुमार और सब इंस्पेक्टर फरिहा राजाराम को हरी बघेल मर्डर केस में किया सस्पेंड

फिरोजाबाद। एसएसपी अजय कुमार पांडेय ने थाना फरिहा एस.एच.ओ अभय कुमार व् सब इंस्पेक्टर राजाराम को हरी बघेल मर्डर केस में जाँच के आधार पर काम में शिथिलता वरतने पर सस्पेंड करदिया वही बीट कांस्टेबल को लाइन हाजिर करदिया । ये आर्डर काम में शिथिलता व् लापरबाही वरतने पास किया तथा एसएसपी ने इस मामले की जाँच एस.पी. सिटी को सौंपी है।
कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Wednesday, June 28, 2017

29 जून को जी0एस0टी0 (वस्तु एवं सेवाकर) के सम्बन्ध में प्रेस वार्ता

        29 जून को जी0एस0टी0 (वस्तु एवं सेवाकर) के सम्बन्ध में प्रेस वार्ता

शाहजहाँपुर। भारत सरकार द्वारा 01जुलाई से लागू की जा रही जी0एस0टी0 (वस्तु एवं सेवाकर) के सम्बन्ध में जिलाधिकारी श्री नरेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में कल 29 जून को अपरान्ह 1.00 बजे विकास भवन सभाकक्ष में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया है। जिसमें समस्त पत्रकार बन्धु सादर आमंत्रित है। जी0एस0टी0 के सम्बन्ध में आयोजित उक्त प्रेसवार्ता में इच्छुक व्यापारी, उद्यमी, अधिवक्ता भी आ सकते है। उक्त जानकारी अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) सर्वेश कुमार ने दी है।

जी0एस0टी0 अधिनियम में व्यापारी व व्यापार विरोधी धाराओं को तत्काल हटाने की माॅग

जी0एस0टी0 अधिनियम में व्यापारी व व्यापार विरोधी धाराओं को तत्काल हटाने की माॅग

रायबरेली। कफन और कपड़ा को कर मुक्त करने, रिफण्ड, रिटर्न, अपील व मण्डी शुल्क तत्काल हटाने व अनाज पर कर दर न्यूनतम रखने सहित व जी0एस0टी0 अधिनियम में व्यापारी व व्यापार विरोधी धाराओं को तत्काल हटाने की माॅग को लेकर उ0प्र0 उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल 30 जून 2017 को कारोबार ठप्प रखेगा राज्य सरकार के बुलावे पर उप मुख्यमंत्री डा0 दिनेश शर्मा व प्रमुख सचिव वित्त से विधान भवन लखनऊ में प्रतिनिधि मण्डल की वार्ता में राज्य सरकार मण्डी शुल्क को भी हटाने को तैयार नहीं हुई जिस कारण वार्ता विफल हो गई। वार्ता में शामिल उ0प्र0 उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के प्रान्तीय उपाध्यक्ष/जिलाध्यक्ष बसन्त सिंह बग्गा ने पत्रकार वार्ता में बताया कि केन्द्रीय कर अधिनियम व्यापारियों के शोषण व उत्पीड़न का हथियार मात्र है इसमें 100 से अधिक ऐसी खामियाँ हैं जिनको व्यापार हित  में स्वीकार करने का मतलब मात्र इतना है कि देशी खुदरा व्यापारी अपना व्यवसाय बन्द कर दे  उ0प्र0 उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल अपील, रिफण्ड, रिटर्न, जुर्माना और जेल भेजने की सख्त धाराओं का विरोध करने के साथ मण्डी शुल्क जी0एस0टी0 में शामिल करने, कपड़ा व्यवसाय को कर मुक्त रखने की माँग को लेकर जनपद के सभी व्यापारियों से 30 जून को व्यापार बन्द रखने का आवाहन किया। बाजार बन्दी को लेकर स्थानीय होटल पत्रकार वार्ता में जिला महामन्त्री जावेद खान ने कहा कि हमारा संविधान रोटी कपड़ और मकान की गारन्टी देता है पर केन्द्रीय सरकार ने मरने के बाद पहनाये जाने वाले कफन को जी0एस0टी0 कर दायरे में लेकर संविधान का मजाक उड़ाया है, व्यापारी जी0एस0टी0 का स्वागत करता है, पर मौजूदा प्रारूप व्यापारी को अपराधी की श्रेंणी में मानता है, इसलिए इसे बर्दास्त नहीं किया जायेगा। श्री खान ने कहा कि बन्दी को सफल बनानेे के लिए पदाधिकारियों की अलग-अलग टीम बाजारों में सम्पर्क अभियान चला रही है।  बन्दी की तैयारियाँ पूरी हो चुकी हैं, 29 जून की सायंकाल बाजार में जुलूस निकालकर बन्द रखने की अपील की जाएगी। वार्ता में मुख्य रूप से मनोज गुप्ता, मुकेश रस्तोगी, अतुल श्रीवास्तव, गुरजीत सिंह तनेजा, विवेक शुक्ला, जी0सी0 सिंह चैहान, अश्वनी श्रीवास्तव, सत्यांशु दुबे, ओम प्रकाश चैबे, दिलीप सिंह, विजय सोनकर, विक्की गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे।  जानकारी राजन रस्तोगी ने दी। 

बार्फानी बाबा के दर्शन हेतु 100 श्रद्धालुओं का जत्था रवाना

बार्फानी बाबा के दर्शन हेतु 100 श्रद्धालुओं का जत्था रवाना

रायबरेली । ऊँ शिव शक्ति मानव सेवा मंडल (रजि0) रायबरेली का विशाल जत्था लगभग 100 शिव भक्तों का रायबरेली बस स्टेशन से लखनऊ के लिए प्रस्थान किया जहाँ से यह जत्था हिमगिरी एक्सप्रेस से जम्मू के लिए रवाना हुआ।  दोपहर 1ः00 बजे सभी शिव भक्त श्री अमरनाथ (बर्फानी बाबा) की यात्रा आरम्भ करने हेतु सर्वप्रथम चन्दापुर मन्दिर (जगमोहनेश्वर) में एकत्रित हुए, पूजन-अर्चन किया व मत्था टेक कर सभी शिव भग्तों ने आर्शीवाद प्राप्त किया व प्रसाद ग्र्रहण किया।  हर-हर, बम-बम, बम-बम भोले, चिन्ता नहीं किसी बात की जय बाबा अमरनाथ की आदि गगनभेदी जयकारें लगाते हुए सभी शिव भक्तों ने गौरी-शंकर जी को मनाया व श्री अमरनाथ यात्रा हेतु आर्शीवाद प्राप्त किया।  मंदिर के पुजारी ने स्वयं विधिवत् पूजन कार्य सम्पन्न कराया एवं तिलक लगाकर भक्तों को आर्शीवाद प्रदान किया।  सभी शिवभक्त यात्री पूरे जोश और उत्साह से यात्रा के लिए आतुर दिख रहे थे।  डी0जे0 भंगड़ा आदि की संगीतमय धुन पर नाचते-गाते, जयकारे लगाते सभी शिवभक्त सुपर मार्केट स्थित ‘‘प्रतिदिन भण्डारा स्थल’’ पर पहुँचे जहाँ कई धार्मिक एवं सामाजिक संगठनों के साथ भण्डारा प्रभारी राजीव अग्रवाल, श्रवण कुमार शुक्ला, एस0पी0 सिंह, दिलीप आदि ने फूलों की वर्षा कर भव्य स्वागत किया और आइसक्रीम, मिष्ठान, आदि से इनकी सेवा की।  स्वागत करने वालों में मुख्य रूप से मानव सेवा संस्थान, वैश्य एकता परिषद्, अग्रसवाल समाज ने यात्रा का जोरदार स्वागत किया।  यह जत्था घंटाघर, कोतवाली होते हुए बस स्टाप पहुँचा जहाँ कृष्ण मुरारी मिश्रा, रोडवेज प्रभारी आर0पी0 सिंह एवं उनके साथियों द्वारा भव्य स्वागत किया गया।  इन लोगों ने शिवभक्तों को सीधे चारबाग रेलवे स्टेशन के लिए बसे सुलभ करायी गयी। इस योगदान के लिए मण्डल ने भूरि-भूरि प्रशंसा की।  मण्डल अध्यक्ष राजेन्द्र अवस्थी ने जोरदार स्वागत पर भाव-विभोर होकर कहा कि ‘‘चिन्ता नहीं किसी बात की, जय बाबा अमरनाथ की’’।
जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पं0 दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी के अवसर पर जिलाधिकारी ने किया अन्त्योदय मेला का शुभारम्भ

पं0 दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी के अवसर पर जिलाधिकारी ने किया अन्त्योदय मेला का शुभारम्भ


रायबरेली । पं0 दीनदयाल उपाध्याय की जन्म शताब्दी समारोह में दीप प्रज्जवलित केे पश्चात जिलाधिकारी रायबरेली अभय सिंह ने बताया कि सरकार की समस्त योजनाओं, संकल्प पत्र, के कार्यों का क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जा रहा है। योजनाओं का संचालन उत्तर प्रदेश के विकास के लिए हो रहा है। मुख्य बात यह है कि योजनायें सुशासन दरवाजे तक घर-घर तक ले जाये। पं0 दीनदयाल के सपने को साकार बनाकर हर मांग के अनुरूप प्रशासन को देना है। मुख्य विकास अधिकारी देवेन्द्र कुमार पाण्डेय ने पं0 दीनदयाल जयन्ती मनाने के कार्य में सभी ब्लाकों में तीन-तीन दिन का मेला चलेगा। एकाग्र मानव वाद का चिन्तन है प्रत्येक व्यक्ति के शासन में भागीदारी मिले। यहां प्रत्येक विभाग द्वारा क्या-क्या कार्य किया जा रहा है। सरकार की योजनाओं का लाभ आम जनता को उपलब्ध कराने मेले का मुख्य उद्देश्य है। मेले से सरकार की योजनाओं को गाॅव तक ले जाये। जिलाधिकारी ने सर्व प्रथम मुख्य विकास अधिकारी एवं अन्य अधिकारियों के साथ अन्त्योदय मेला का विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शिनियों का अवलोकन भी किया। मेला की प्रदर्शिनियों में कृषि, लघु सिंचाई, पंचायती राज, विकलांग कल्याण, पशुपालन, बाल विकास पुष्टाहार, कौशल विकास, उर्जा, समाज कल्याण महिला समूह, शिक्षा विभाग आदि विभागों के स्टाॅल अतिरिक्त चिकित्सा विभाग द्वारा चिकित्सा शिविर लगाया गया। भाजपा के जिलाध्यक्ष दिलीप यादव ने बताया कि पं0 दीनदयाल उपाध्याय का जन्म 100 वर्ष पूर्व में मथुरा के चन्दभान नगला मंे हुआ था । 06 अपै्रल 1980 में भारतीय जनता पार्टी की स्थापना हुई। खण्ड विकास अधिकारी हरचन्दपुर दिनेश सिंह ने बताया कि मेला का आयोजन तीन दिन तक किया जायेगा। सर्वेशवर कला मंच, सर्वेश कला संगम की तरफ से स्वागत गीत व अन्य कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।
जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

भू माफियाओं के तंत्र के आगे सरकारी तंत्र हुआ फेल

भू माफियाओं के तंत्र के आगे सरकारी तंत्र हुआ फेल

महराजगंज रायबरेली। भू माफियाआंे के आगे शासन प्रषासन तो क्या सरकार भी घुटने टेक चुकी है। कहने को तो भाजपा सरकार ने भू माफियाआंे पर नकेल कसने के लिए एन्टी भू माफिया का गठन किया है और सख्त आदेष देते हुए जल्द से जल्द सरकारी सुरक्षित भूमि पर अवैध कब्जों को हटाने के सख्त निर्देष दिये हैं। लेकिन भूमाफियाओं के तंत्र के आगे सरकारी तंत्र फेल हो चुका है। बताते चलें कि बावन बुजुर्ग बल्ला, पहरेमऊ, अषर्फाबाद, खैरहना, पहरावां आदि दर्जनों गांव में सरकारी जमीनों पर कब्जा करने की होड़ लगी हुयी है। इन भू माफियाओं का काकस इतना तगड़ा है कि इनके तिकड़म के आगे कोई भी सरकारी कानून या सरकारी तंत्र चल नही पा रहा है। बताते चलें कि बावन बुजुर्ग बल्ला गांव में महराजगज रायबरेली मार्ग के किनारे लगे वन विभाग की बेसकीमती भूमि पर भूमाफियों ने अपना कब्जा जमा रखा है। इस अवैध कब्जे के पीछे सरकारी तंत्र की लापरवाही ही जिम्मेदार है। जानकारी के अनुसार सरकार द्वारा करोड़ो रूपये खर्च कर वन विभाग के लिए पौधषाला आदि का निर्माण व व्यस्था की गयी थी। उसी भूमि गाटा संख्या 4240मि, व 4245 पर लगभग 47 वर्ष पूर्व गांव के ही सुखलाल , मंषादीन, राधेष्याम, षिवरतन व रामसनेही को भी कृषि आबंटन के तहत पट्टा कर दिया गया। सरकारी तंत्र की इस चूक के कारण जब वन विभाग के कब्जे की भूमि में दिये गये पट्टे पर पट्टा धारकों को कब्जा न मिल सका तो 161 की कार्यवाही के तहत उन्हे 1984 में दूसरी जगह भूमि आबंटित कर दी गयी लेकिन सरकारी तंत्र व वन विभाग की लापरवाही के चलते उन्हे दूसरी भूमि तो आबंटित कर दी गयी लेकिन इस भूमि से न तो पट्टा धारकों का नाम खारिज किया गया और न ही वन विभाग के नाम अमलदरामद। फिर क्या था भूमाफियाओं का तंत्र संक्रिय हुआ और पट्टा धारकों से वन विभाग की भूमि को अपने नाम बैनामा करा अवैध कब्जे का खेल शुरू हो गया। इन भूमाफियाओं ने अपने तंत्र मंत्र का प्रयोग कर वन विभाग के कब्जे की भूमि पर अपना कब्जा स्थापित कर लिया जिसमें एक बार फिर कही न कही सरकारी तंत्र की लापरवाही या उदासीनता सामिल है। ग्रामीणों की माने तो वर्तमान समय में इस भूमि की कीमत करोड़ो रूपये है जिसका भरपूर लाभ भूमाफियाआंे को मिल रहा है और अब यह भूमाफियाआ अपने तंत्र मंत्र से कब्जा की गयी भूमि को बेच करोड़ो कमाने की फिराक में हैं। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि कई बार इसकी षिकायत उच्चाधिकारियों से कर चुके हैं लेकिन उच्चाधिकारियों के कानों में जूं तक नही रेग रही है वही वन विभाग आज भी हाथ पर हाथ धरे बैठा है। यदि यही स्थिति रही तो वन विभाग का नामो निषान मिटने में अब ज्यादा समय नही है। ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री से वन विभाग की जमीन से भूमाफियाओं के कब्जे को जल्द हटवाये जाने की मांग की गयी है।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंतर्गत प्रधान संवाद कार्यकम के तहत विकास खंड हाथवंत में सभी ग्राम प्रधानों के साथ संवाद किया गया

स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंतर्गत प्रधान संवाद कार्यकम के तहत विकास खंड हाथवंत में सभी ग्राम प्रधानों के साथ संवाद किया गया

फिरोजाबाद/ जिलाधिकारी महोदया द्वरा स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंतर्गत प्रधान संवाद कार्यकम के तहत विकास खंड हाथवंत में सभी ग्राम प्रधानों के साथ संवाद किया गया। सभी ग्राम प्रधानों को ग्राम पंचायतों को खुले में शौच मुक्त करने हेतु प्रेरित किया गया, खुले में शौच करने से महिलाओं को होने वाली परेशानियों और अपराध के बारे में जागरूक किया गया । कार्यकम में उपस्थित सभी प्रधानो ने 31 दिसंबर 17 तक विकास खंड को खुले में शौच मुक्त करने की शपथ ली गयी।वइसके उपरांत जिलाधिकारी महोदया द्वारा विकास खंड कार्यालय का निरीक्षण किया गया  । इसके उपरांत जिलाधिकारी महोदया द्वारा ललाई  ग्राम पंचायत का निरीक्षण किया गया, ग्राम में को विकास कार्य न कार्ये जाने के सम्बन्ध में विगत 5 वर्षों की जाँच कार्ये जाने के आदेश दिए गए।
कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Tuesday, June 27, 2017

बारातियो से भरी स्विफ्ट डिजायर नहर में जा गिरी

बारातियो से भरी स्विफ्ट डिजायर नहर में जा गिरी

पांच लोग हुए घायल-तीन की हालत गंभीर

फ़िरोज़ाबाद।।एत्मादपुर से फ़िरोज़ाबाद के थाना जसराना क्षेत्र खडीत मिलावली जा रही बारातियो से भरी नई स्विफ्ट डिजायर कार देर सायं थाना जसराना के पटीकरा नहर ने जा गिरी। आनन् फानन में जानकारी होने पर मौके पर सीओ जसराना संजय वर्मा और एसओ संजय यादव पुलिस बल सहित पहुँचे। कार में सवार पाँच लोगों को ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला गया। जिसमे तीन की हालत अत्यधिक गंभीर होने पर फ़िरोज़ाबाद रैफर किया गया।कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बूथ लेबिल की सूची उपलब्ध कराएं राजनीतिक दल-डीएम

बूथ लेबिल की सूची उपलब्ध कराएं राजनीतिक दल-डीएम

युवा निर्वाचको के पंजीकरण के विशेष अभियान के अंतर्गत ली बैठक

कहा-सूची जितनी शुद्ध होगी-चुनाव उतना अच्छा होगा

फ़िरोज़ाबाद-डीएम नेहा शर्मा की अध्यक्षता में मंगलवार को विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रो की निर्वाचक क्षेत्रो की निर्वाचक नामावलियों में युवा निर्वाचकों के पंजीकरण के लिए विशेष अभियान-2017 के अंतर्गत राजनीतिक दलों के जिलाध्यक्ष-प्रतिनिधियों से शीघ्र ही बूथ एजेंट की सूची उपलब्ध कराने का अनुरोध किया। साथ ही बताया कि एक जुलाई से 31 जुलाई के मध्य कोई मतदाता न छूटे इस सूत्र वाक्य के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रो की निर्वाचक नामावलियों में युवा निर्वाचकों के पंजीकरण के लिए विशेष अभियान चलाया जायेगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि मतदाता सूची जितनी शुद्ध होगी। चुनाव उतना ही अच्छा होगा। उन्होंने जोर देकर कहा विशेष रूप से युवा मतदाताओं को अभियान से जोड़ें। बीएलओ घर घर जाकर इसके लिए सर्वे करेंगे। कालेजो में जो युवा मतदाता बनने की श्रेणी में आने वाले छात्रो को प्रोत्साहित किये जाने के लिए विशेष अभियान जिला विद्यालय निरीक्षक के माध्यम से चलाया जायेगा। इस अभियान के दौरान नौ व 23 जुलाई को संबंधित मतदेय स्थल के बूथ लेबिल अधिकारी द्वारा नियमानुसार दावे एवं आपत्तियां प्राप्त की जायेगी।
कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पेयजल व् जलभराव समस्या को दूर करने के दिए निर्देश

पेयजल व् जलभराव समस्या को दूर करने के दिए निर्देश

29 को प्रात आठ बजे करेंगे पौधरोपण-लगाये जायेंगे करीब 125 पौधे*

कई साल पहले राजकुमार द्वारा लगाये गए पेड़ के बड़े होने पर थपथपाई उसकी पीठ

बोले-सब कुछ खुद के खर्चे से कराएंगे दुरुस्त

फ़िरोज़ाबाद-एसएसपी अजय कुमार पांडे की एक बार फिर से दरियादिली देख ग्रामीणों ने उनकी काफी सराहना की। बीते माह मक्खनपुर में एसएसपी अजय कुमार द्वारा खुद गोद लिए गए जूनियर व प्राइमरी विद्यालय का आज उन्होंने निरीक्षण किया। साथ ही कमियो को देखते हुए फर्श पर टाइल्स लगवाने, बरसात में जलभराव से रोकथाम के उपाय करने, रसोई बनवाने, पंखा, लाइट, बाथरूम, नल व् शौचालय को ठीक करवाने की बात कही। विद्यालय के पीछे कुछ लोगो द्वारा आये दिन गंदगी डालने की बात सामने आई इस पर एसएसपी ने खुद पीछे जाकर लोगो को आगे से ऐसा न करने की हिदायत दी साथ ही इंस्पेक्टर मक्खनपुर ध्यान सिंह से आगे ऐसा होने पर कार्यवाही करने की बात कही। सूखे हैंडपम्प को ठीक कराने की बात ग्राम प्रधान मुन्नी देवी से कही। साथ ही विद्यालय के अंदर बरगद के पेड़ के नीचे बाउंड्री कराकर चबूतरा बनबाने की बात भी कही। जिससे बच्चे गर्मी में पेड़ की छाँव में बैठ सके। स्कूल के पार्क में नयी घास, पेड़ पौधे लगवा कर उसे ठीक कराएँगे ऐसा भी कहा। उन्होंने सालो पहले यहाँ बरगद का पेड़ लगाकर उसकी नियमित देखभाल करने वाले राजकुमार कठेरिया को बुलाकर उसकी पीठ थपथपाई। क्योंकि वह पेड़ अब बड़ा हो चुका था। उन्होंने कहा आगे वे राजकुमार को इस नेक कार्य के लिए पुरस्कृत भी करेंगे। आगे बताया गुरूवार 29 जून 2017 को वे फिट यहाँ आएंगे और 100 से 125 तक पौधे रोपित करेंगे। एक सवाल कि विद्यालय में आने वाले सारे खर्चे सरकार देगी या आप पर कहां स्कूल हमने गॉड लिए हैं तो खर्चे भी हम ही करेंगे। उनकी इस बात पर ग्रामीणों की ख़ुशी से आंसू छलक उठे। क्योंकि अभी तक किसी ने इस और ध्यान देकर इतनी बड़ी बात नहीं कही। सबने कहा वास्तव में एसएसपी का दिल बहुत बड़ा है।।
कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र