Translate

Tuesday, April 4, 2017

***** योगी ने कोचिंग चलाने वाले सरकारी शिक्षकों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने का आदेश दिया ******

***** योगी ने कोचिंग चलाने वाले सरकारी शिक्षकों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने के दिये आदेश *****

मोहम्मदी खीरी ।  सामाजिक संगठन राष्ट्र रक्षक दल की ओर से लम्बे समय से चल रही शिक्षा की दैनीय दशा व विघालयो मे बच्चो के अधिकार हनन तथा प्राइवेट विघालयो के प्रवन्धको की मनमानी पर अंकुश लगाने सम्बन्धी माॅग को संज्ञान मे लेते हुए शिक्षा विभाग के अधिकारियो के कसे पेच ।   योगी सरकार ने फीस को लेकर मनमानी पर शिक्षा विभाग अधिकारियों को नीति बनाने के आदेश दिए हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ रात करीब बारह बजे तक मीटिंग की है। शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ इस मीटिंग में सीएम योगी ने कई बड़े फैसले लिए हैं। योगी देर रात तक शिक्षा विभाग के अधिकारियों की प्रेजेंटेशन देखते रहे और उन पर चर्चा करते रहे। निजी स्कूलों की फीस पर मनमानी रोकनी होगी। इसके लिए अधिकारियों को फौरन नीति बनाने के आदेश  दिए। सीएम योगी ने परीक्षाओं में नकल रोकने को लेकर भी बात की और कहा  कि नकल करवाने वालों और जिन केंद्रों पर नकल होती है उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाए। दागी केंद्रों को पहचान कर उन्हें ब्लैक लिस्ट में डाल दिया जाए और उनके खिलाफ एफ.आई.आर दर्ज की जाए, क्योंकि राज्य में शिक्षा का स्तर सुधारने के लिए नकल माफिया से निपटना बेहद जरूरी है। योगी ने कोचिंग चलाने वाले सरकारी शिक्षकों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने का आदेश दिया है। ऐसे शिक्षकों के खिलाफ केस दर्ज करने को भी कहा है।
दिनेश सिंह सोमवंशी
ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पुलिस लाइन जनपद शाहजहॉपुर मे आज महिला रिक्रूट आरक्षियों की पासिंग आउट परेड सम्पन्न हुई। पुलिस महानिरीक्षक बरेली जोन बरेली ने परेड की सलामी ली।


पुलिस लाइन जनपद शाहजहॉपुर मे आज महिला रिक्रूट आरक्षियों की पासिंग आउट परेड सम्पन्न हुई। पुलिस महानिरीक्षक बरेली जोन बरेली ने परेड की सलामी ली।

 

Monday, April 3, 2017

नाबालिग से बलात्कार के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट में दिया धरना

नाबालिग से बलात्कार के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट में दिया धरना.......

शाहजहांपुर! थाना तिलहर क्षेत्र के ग्राम विकरनपुर निवासी 14 वर्षीय नाबालिग आमना पुत्री मरहूम जाहिद को लगभग दो माह पूर्व गांव के ही अब्दुल, इमरान, जुल्फेकार व शोएव ने दबंगई के चलते जबरदस्ती घर से उठाकर बारी बारी से कई दिन तक बालात्कार किया जिसकी रिपोर्ट थाना तिलहर में धारा 363,366,376 व पास्को एक्ट के तहत दर्ज की गई जिसमे पुलिस ने अब्दुल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया लेकिन अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये नाबालिग की विधवा मां ने तिलहर थाने के कई चक्कर काटे पर वहां की पुलिस ने एक न सुनी तब कुछ दिन पूर्व उसने पुलिस अधीक्षक को आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये लिखित शिकायती पत्र दिया पर वहां से एक आसवासन देकर टरका दिया । जिससे क्षुब्ध होकर विधवा अपनी नाबालिग पुत्री व परिवार के साथ कलेक्ट्रेट में धरना देकर बैठ गई पीड़िता ने बताया कि आरोपी दबंगई के चलते राजीनामें का दबाव बना रहे हैं और जल्द ही पुलिस ने बालात्कारियों को गिरफ्तार नहीं की, तो आरोपी किसी बड़ी घटना को अंजाम दे सकते हैं!

पल्स पोलियो की सांयकालीन समीक्षा बैठक

फ़िरोज़ाबाद के टूंडला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एस के दीक्षित ने पल्स पोलियो की सांयकालीन समीक्षा बैठक ली और मोजूदा डाक्टरो  who यूनिसेफ कर्मचारियों को दिए सख्तनिर्देश  कार्यमे कोताही बरतने वाले कर्मचारियों के खिलाफ की जायेगी सख्त कार्यवाही  बैठक में acmo डॉ ए  के श्रीवास्तव ;डॉ एस के एस राना डॉ विनोद कुमार डॉ मुकेश कुमार डॉ के के गुप्ता सहित सभी जिले के डिप्टी cmo और डीटीओ सेक्टर प्रभारी who के एस एम ओ  डॉ जे सीलन सहित टूंडला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ संजीव वर्मा मौजूद रहे।

कश्मीर सिंह 
ब्यूरो चीफ फ़िरोज़ाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

तिलहर में मूल्य समर्थन योजना के अन्र्तगत खोले गेहूँ क्रय केन्द्रो एवं मण्डी समिति की स्थिति का किया निरीक्षण

तिलहर में मूल्य समर्थन योजना के अन्र्तगत खोले गेहूँ क्रय केन्द्रो एवं मण्डी समिति की स्थिति का किया निरीक्षण


 शाहजहाँपुर । जिलाधिकारी कर्ण सिंह चैहान ने अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रमेश कुमार भारती के साथ मण्डी समिति तिलहर में मूल्य समर्थन योजना के अन्र्तगत खोले गये गेहूँ क्रय केन्द्रो एवं मण्डी समिति की स्थिति का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने पाया कि खाद्य एवं विपणन विभाग का केन्द्र खोला गया है। जिसमें 10 हजार बोरे तथा पर्याप्त मात्रा में धनराशि उपलब्ध है। उन्होंने केन्द्र प्रभारी धर्मवीर सिंह से गेहूँ क्रय की जानकारी की तो पाया कि बन्थरा के एक किसान जसविन्दर सिंह आये थे जिनके गेहूँ में 13.7 प्रतिशत नमी पाई गयी। तीन किसान और गेहूँ बेचने हेतु वार्ता करने आये थे। उत्तर प्रदेश राज्य खाद्य एवं आवश्यक वस्तु निगम का भी क्रय केन्द्र खुला था। किन्तु कोई अभी खरीद नही हुई है। एफ0सी0आई0 का केन्द्र खुला था जिसमें किसान लालसिंह से 200 कुन्टल 12 प्रतिशत नमी का गेहूँ खरीदा जा रहा था। जिलाधिकारी ने मण्डी समिति के निरीक्षण मे पाया कि मण्डी के चबूतरो पर आढ़तियों/व्यापारियों द्वारा पूरी तरह बांस की फन्टी लगाकर अतिक्रमण किया गया है। सभी प्लेटफार्मो पर कब्जा होने पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की और सम्बन्धित आढ़तियों/व्यापारियों को कड़े निर्देश दिये कि वह आज ही शाम तक सभी चबूतरे खाली कर दें अन्यथा उनके विरूद्ध कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। जिलाधिकारी ने स्पष्ट रूप से कहा कि मण्डी समितियों के प्लेटफार्म, किसानो की उपज/गेहूँ रखने के लिये है। उक्त स्थान पर किसान अपनी फसल लाकर रखेगेे और वहीं नीलामी होगी। जो भी क्रय ऐजेन्सी किसानो का गेहूँ खरीदेगी वह उन्हें नियमानुसार भुगतान करते हुये गेहूँ का उठान करेगें। उन्होंने कहा कि किसान अपना गेहूँ सड़को पर न डाले वह प्लेटफार्मो पर रखे। गुप्ता ट्रेडिग कम्पनी तिलहर के विक्की गुप्ता द्वारा चबूतरे पर अवैध कब्जा करने पर जिलाधिकारी ने कड़े निर्देश दिये कि वह आज ही अपना सामान हटा लें। अन्यथा वैधानिक कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि कई दिन पूर्व सभी मण्डी समितियों के सचिवों/उपजिलाधिकारियों को निर्देश दिये गये थे कि वह चबूतरो को खाली करायें। उन्होंने मण्डी की गन्दगी देखकर मण्डी सहायक व मण्डी के कर्मचारी को कड़े निर्देश दिये कि पूरी मण्डी अच्छी तरह से साफ करायें। मण्डी के प्लेटफार्म नम्बर 1 पर सब्जी आढ़तियों का कब्जा पाया गया। जिलाधिकारी ने समस्त आढ़तियों/दुकानदारो को निर्देश दिये कि वह आज ही पूरा प्लेटफार्म खाली कर दें। उन्होंने कहा कि खाली प्लेटफार्म पर किसानो द्वारा अपनी लाई गई सब्जी रखकर नीलामी के माध्यम से बेंची जायेगी।



 


तिलहर के विभिन्न परीक्षा केन्द्रो पर जाकर आकस्मिक किया निरीक्षण

तिलहर के विभिन्न परीक्षा केन्द्रो पर जाकर आकस्मिक किया निरीक्षण


शाहजहाँपुर । उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हो रही परीक्षा में आज प्रथम पाली में कृषि गणित एवं होम साइंस के हो रहे पेपर का जिलाधिकारी कर्णसिंह चैहान ने अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रमेश कुमार भारती के साथ नगर एवं तिलहर के विभिन्न परीक्षा केन्द्रो पर जाकर आकस्मिक निरीक्षण किया। उक्त दोनो अधिकारियों ने पाया कि परीक्षा केन्द्रो पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगाई गई थी उनमें से कई अनुपस्थित पाये गये। आर्य महिला इण्टर कालेज में पहुंचकर उक्त दोनो अधिकारियों ने निरीक्षण किया। उक्त उस केन्द्र पर नियुक्त स्टेटिक मजिस्ट्रेट, जिला कार्यक्रम अधिकारी विजय श्री अनुपस्थित पाई गई उसी तरह उपायुक्त व्यापार कर सन्तोष कुमार वर्मा भी अनुपस्थित पाये गये। प्रिसिंपल/केन्द्र व्यवस्थापक आशाकिरन को निर्देश दिये कि वह परीक्षा में बिल्कुल भी नकल न होने दें। स्कूल के प्रांगण में दो हैण्डपम्प खराब थे जिसे बदलवाने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान उक्त दोनो अधिकारियों ने जनता इण्टर कालेज में जाकर क ेचल रही परीक्षा का निरीक्षण किया वहां भी स्टेटिक मजिस्ट्रेट इजहार अहमद अनुपस्थित पाये गये। विद्यालय के बगल खुली में पड़ोसियो ंद्वारा कूड़ा डालने पर प्रिसिंपल को निर्देश दिये कि वह लिखकर शिकायत करें और सम्बन्धितों के विरूद्ध एफ0आई0आर0 दर्ज कर कार्यवाही की जायेगी।जिलाधिकारी ने अपर पुलिस अधीक्षक के साथ ब्लाक तिलहर के सेठ श्रीरामचन्द्र ंिसह इण्टर कालेज खण्डसार में चल रही परीक्षा केन्द्र पर आकस्मिक निरीक्षण किया और पाया कि होम संाइन्स और कृषि गणित के कुल 130 छात्र-छात्रायें है। जिसमें 115 छात्र-छात्रायें उपस्थित होकर परीक्षा दे रहे है। उक्त विद्यालय मे बाउन्ड्री नही पायी गई और खेत की तरफ खिड़किया खुली हुयी पाई गई। विद्यालय में 2 गैस के सिलेण्डर रखकर खाना बनाया जाता हुआ पाया गया। जिलाधिकारी ने अपने सामने सभी प्राप्त वितरित एवं बची हुई कापियों का मिलान कराया तो पाया कि 10 कापियां गायब है। परीक्षा में विद्यालय में सही ढ़ग से अभिलेखों को दर्ज नही किया गया। परीक्षा की कापियां कम होने, बाउन्ड्री न होने, परीक्षा ड्यूटी सही ढ़ग से सुव्यवस्थित कर न कराने पर केन्द्र व्यवस्थापक के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये। विद्यालय की खिड़किया खेतो तरह खुली पाई गई। जिलाधिकारी ने पाया कि खण्ड शिक्षा अधिकारी संजय कुमार की ड्यूूटी लगाई थी किन्तु वह अनुपस्थित पाये गये। अपने स्थान पर ए0वी0आर0सी0 अरविन्द सिंह चैहान को भेजा था। जो केन्द्र व्यवस्थापक के कक्ष में बैठकर चाय नाश्ता करते हुये पाये गये। जिलाधिकारी ने उनसे चल रही परीक्षा के विषय, उपस्थित/अनुपस्थित परीक्षार्थियों की संख्या की जानकारी चाही तो वह कुछ नही बता सके। इसपर जिलाधिकारी ने उन्हें निलम्बित करने के निर्देश दिये। उक्त परीक्षा केन्द्र पर केन्द्र व्यवस्थापक सतीश कुमार सिंह ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय खड़करी के शिक्षक वरूण तोमर आज ड्यूटी पर नही आये उन्होंने यह भी बताया कि 6 प्राथमिक विद्यालयांे के शिक्षक भी कक्ष निरीक्षक की ड्यूटी नही आये जिसमें प्राथमिक विद्यालय सलेमपुर खुर्द की तरूणा सिंह, खैरपुर की नीलम, पट्टीवक्श की हेमारानी, हरिहरपुर की मीनाक्षी त्यागी, रमापुर के धर्मेन्द्र, लालपुर बड़ागांव के अनुपमा द्वारा परीक्षा ड्यूटी नही की गई। जिलाधिकारी ने उक्त समस्त के विरूद्ध कार्यवाही हेतु निर्देश दिये है। द्वितीय पाली के इण्टर की गणित परीक्षा में जिलाधिकारी ने अपर पुलिस अधीक्षक के साथ जलालाबाद के श्री पुतान सिंह मेमोरियल इण्टर कालेज, रघुनाथपुर अल्हागंज में गणित के पेपर में 236 परीक्षार्थियों द्वारा दिये जा रहे परीक्षा का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि विद्यालय में पहली बार बोर्ड परीक्षा का केन्द्र बनाया गया है। विद्यालय खेतो में ऊबड़ खाबड़ कच्चे रास्तो से होकर जाने पर बीच में स्थित है। कक्षों में प्लास्टर नही हुआ है। विद्यालय में कोई बाउन्ड्री नही है। शौचालय भी विद्यालय में ठीक तरह से बना नही पाया गया। बच्चों को पीने का पानी हैण्डपम्प का ही उपलब्ध है। जिसके पानी में दुर्गन्ध आ रही थी। उक्त विद्यालय के केन्द्र व्यवस्थापक राजकीय हाईस्कूल जमुनिया दौलतपुर के प्रिसिंपल सुनील कटियार बनाये गये है और स्कूल के प्रिसिंपल श्री सन्तोष सिंह थे। विद्यालय में पूरा संसाधन न होने बावजूद परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। जिलाधिकारी ने इस सम्बन्ध में जिला विद्यालय निरीक्षक से जांचकर रिपोर्ट देने के निर्देश दिये। उक्त निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कापियों की गिनती कराई तो पाया कि 20 कापियां अधिक है। उन्होंने इस सम्बन्ध में केन्द्र व्यवस्थापक तथा प्रिसिंपल से स्पष्टीकरण मांगने के निर्देश दिये।

गेंहूँ का सम्प्रदान हो एवं शान्ति व्यवस्था बनी रहे तथा अवैध वसूली न हो - जिलाधिकारी

गेंहूँ का सम्प्रदान हो एवं शान्ति व्यवस्था बनी रहे तथा अवैध वसूली न हो - जिलाधिकारी

 शाहजहाँपुर । जिलाधिकारी ने अपने आदेश मे कहा है कि रबी विपणन 2017-18 के अन्तर्गत भारतीय खाद्य निगम के विभिन्न डिपो यथा एफ0एस0डी0 रौसर कोठी, सी0डब्लू0सी0 रौजा, पी0ई0जी0 बरतारा, एस0डब्लू0सी0 जमौर, ए0/बी0/सी0 पर सुगम्तापूर्वक गेंहूँ सम्प्रदान एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य तथा अवैध वसूली आदि को रोकने के दृष्टिगत नगर मजिस्ट्रेट तथा उप जिलाधिकारी सदर की ड्यूटी लगाई जाती है। उन्होंने कहा कि उक्त अधिकारी समय-समय पर भारतीय खाद्य निगम डिपो का आकस्मिक निरीक्षण करते हुए यह सुनिश्चित करेंगे कि डिपो पर सुगम्तापूर्वक गेंहूँ का सम्प्रदान हो एवं शान्ति व्यवस्था बनी रहे तथा अवैध वसूली न होने पाये। यह आदेश तत्काल प्रभावी होगा।



एस0एस0 गंगवार तीन दिन में स्पष्टीकरण - जिलाधिकार

एस0एस0 गंगवार तीन दिन में स्पष्टीकरण - जिलाधिकार

शाहजहाँपुर ।जिलाधिकारी श्री कर्ण सिंह चैहान ने अपने पत्र सं0 2038/गे0ख0/ कार्यशाला/2017-18  एक अप्रैल द्वारा जिला प्रबन्धक, उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी कल्याण निगम श्री एस0एस0 गंगवार को तीन दिन के अन्दर स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिये है। जिलाधिकारी ने बताया है कि श्री एस0एस0गंगवार द्वारा 29 मार्च को कार्यशाला में प्रतिभाग नही किया गया। सूचित होने के बावजूद उनके द्वारा एवं केन्द्र प्रभारियों द्वारा कार्यशाला में प्रतिभाग नही किया गया। श्री गंगवार द्वारा अपने कर्तव्यों के प्रति उदासीनता बरतते हुये स्वेच्छाचारी कार्यप्रणाली अपनाई जा रही है। जिसके क्रम में जिलाधिकारी ने श्री गंगवार तथा केन्द्र प्रभारियों का स्पष्टीकरण तीन दिवस के अन्दर प्रस्तुत करने के निर्देश दिये है। स्पष्टीकरण न देने की दशा में उनके विरूद्ध विभागीय कार्यवाही का प्रस्ताव प्रेषित कर दिया जायेगा।


आवेदन पत्र सेवायोजन कार्यालय में 18 अप्रैल तक शिक्षण एवं मार्गदर्शन केन्द्र में जमा कर प्रवेश ले


आवेदन पत्र सेवायोजन कार्यालय में 18 अप्रैल तक शिक्षण एवं मार्गदर्शन केन्द्र में जमा कर प्रवेश ले


शाहजहाँपुर । मीता गुप्ता जिला सेवायोजन अधिकारी ने बताया है कि जिला सेवायोजन कार्यालय शाहजहाँपुर के अन्र्तगत चल रहे शिक्षण एवं मार्ग दर्शन केन्द्र में कार्यालय प्रबंध प्रशिक्षण एवं वर्षीय पाठ्यक्रम सत्र अप्रैल 2017-18 तक के प्रशिक्षण हेतु अनुसूचित जाति/जनजाति अन्य पिछड़ा वर्ग के पुरूष/महिला अभ्यार्थी जिनकी आयु 18 से 30 वर्ष के बीच हो, अपना आवेदन पत्र सेवायोजन कार्यालय में 18 अप्रैल तक शिक्षण एवं मार्गदर्शन केन्द्र में जमा कर प्रवेश ले सकते है। केन्द्र में प्रवेश हेत स्थान सीमित है एवं प्रवेश हेतु न्यूनतम शैक्षिक योग्यता इण्टरमीडियट है तथा हाईस्कूल परीक्षा में अग्रेजी विषय के साथ उत्तीर्ण हो। सम्बन्धित वर्ग के विकंलाग अभ्यार्थी एवं कम्प्यूटर टंकण तथा आशुलिपि (हिन्दी) का ज्ञान रखने वाले अभ्यर्थियों को वरीयता दी जायेगी।


शिक्षिका प्रतिभा रानी बाजपेई के सेवा निवृत्त होने पर सम्मानित करते - इफरान

 

 
जलालाबाद। सेवा निवृत्ति एक सत्त चलने वाली प्रक्रिया है अधिवर्षता आयु पूर्ण करने के बाद सेवा निवृत्ति स्वभाविक है। लेकिन सेवा अवधि में किये गये उत्कृष्ट कार्यों के प्रति कर्मचारी हमेशा याद किया जाता है। उक्त विचार नगर के पुरूषोत्तम आदर्श कन्या इंटर कालेज के प्रबन्धक मो0 इरफान ने विद्यालय की वरिष्ठ शिक्षिका प्रतिभा रानी बाजपेई के सेवा निवृत्त होने पर सम्मानित करते हुए, श्री इफरान ने कहा कि अच्छे शिक्षक का सेवा निवृत्त होना विद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के प्रति कभी - कभी अन्याय भी होता है। लेकिन यह एक संवैधानिक नियम है। जिसे हर सेवारत कर्मचारी को करना होता है। पूर्व पालिका अध्यक्ष कमला निवास शास्त्री ने कहा कि हर कर्मचारी को अपनी सेवा अवधि में ऐसे कार्य करने चाहिए जिससे समाज और देश का विकास हो सके। सम्मान समारोह से पूर्व विद्यालय प्रबन्धक मो0 इरफान, प्रधानाचार्या शमा अफरोज, सेठ सियाराम इंटर कालेज के प्रबन्धक अनिल गुप्ता, कमला निवास शास्त्री, उपभोक्ता फोरम के नवीन चन्द्र गुप्ता, प्रतिभा रानी बाजपेई ने सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण किया। तत्पश्चात विद्यालय के समस्त स्टाफ ने प्रतिभारानी बाजपेई को फूल माला पहना कर उनका अभिनन्दन किया वही विद्यालय प्रबन्धक, प्रधानाचार्या व अतिथियों द्वारा प्रतिभा रानी बाजपेई व पूर्व लिपिक कृष्ण कुमार सक्सेना को शाल व उपहार प्रदान कर सम्मानित किया और उनके स्वस्थ जीवन की कामना की। इस अवसर पर श्रद्धा टंडन, नायमा शकील, तमजीद खां, कंचन सिंह, सरोज, नीमा धस्माना, आशा अग्निहोत्री, भावना, कमलेश मिश्र, शालिनी, प्रतिमा पाठक, अंशिका पाठक, जुगेन्द्र पाल, मैना देवी, दिनेश कुमार आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन शमिन्दर सिंह ने किया।