Translate

Tuesday, February 28, 2017

*बदनाम गली में रेड,तीन युवतियां बरामद एक आरोपी गिरफ्तार*

*बदनाम गली में रेड,तीन युवतियां बरामद एक आरोपी गिरफ्तार*
फ़िरोज़ाबाद:-राधा गली नाम से चर्चित बदनाम गली में छत्तीगढ़ पुलिस की सुचना पर छत्तीसगढ़ और फ़िरोज़ाबाद पोलिस की संयुक्त टीम ने तीन उन युवतियो को बरामद किया है जो पिछले 2011 से छत्तीसगढ़ से गुमसुदा थी जिनसे जबरन देह ब्यापार धन्दा कराया जा रहा था?छत्तीसगढ़ से आई 6 लोगो की पुलिस टीम का नेतृत्व कर रहे सब इन्स्पेक्टर मनोज प्रजापति ने बताया कि छत्तीसगढ़ जिला बड़ोदा बाज़ार के भाटा पाडा इलाके से युवतियां बिगत 2011 में लापता हुई थी जिनकी फ़िरोज़ाबाद में होने की सुचना पर उक्त कार्यवाही की गयी है?छत्तीसगढ़ पोलिस ने फ़िरोज़ाबाद पोलिस टीम का धन्य्वाद अदा किया है एक आरोपी को गिरफ्तार भी किया गया है जिसे जेल भेजा जाएगा युवतियो को उनके परिजनो के सुपुर्द भी किया जाएगा.
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,.      ............    ,.,..,.,.""
कश्मीर सिंह व्यूरो चीफ अक्रॉस न्यूज़ पेपर फ़िरोज़ाबाद ।
फोन नम्बर 9917086925

**** कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिये पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न ****

कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिये पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न


 

शाहजहाँपुर । जिलाधिकारी श्री कर्ण सिंह चैहान की अध्यक्षता में थाना कोतवाली में होली पर्व को दृष्टिगत रखते हुये कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिये पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई। थाना कोतवाली के अन्र्तगत रहने वाले वरिष्ठ नागरिको पीस कमेटी के सदस्यों के साथ, लाटसाहब जुलुस के आयोजको आदि को सम्बोधित करते हुये जिलाधिकारी ने कहा कि रंगो के इस त्यौहार  को आपसी भाईचारे एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाया जाये। यह त्यौहार सबके साथ मिलजुल कर मनाने का त्यौहार है। यह जनपद कृषि उत्पादन के लिये मशहूर है  और आज कल चारो तरफ फसलो की हरियाली दिखाई पड़ रही है। जिस तरह  से फसलो की हरियाली दिखाई पड़ रही है। उसी तरह जिले की आपसी भाई चारे की हरियाली बनी रहे। जिले की कला और आपसी प्रेमभाव का हुनर इस जिले का बड़ा ही प्रसिद्ध रहा है। इस जिले की साझी विरासत और साझी शहादत के नाम से इस जिले को जाना जाता है। यहां का आपसी भाईचारा बड़ा ही प्रसिद्ध है। उन्होंने कहा कि होली त्यौहार के दौरान कोई बाहरी व्यक्ति न आये। उसपर पैनी नजर रखते हुये नागरिक जिला प्रशासन को अवश्य बताये। होली के दौरान शराब की दुकाने बन्द रहेगी। जिला प्रशासन द्वारा हर गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। असामाजिक तत्वों पर कठोर कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने सभी सभ्रान्त नागरिको, बुद्धिजीवियों एवं नागरिको से कहा है कि होली के दिन अपने बच्चों को किसी प्रकार का वाहन घर से लेकर बाहर जाने की अनुमति न दें। क्योंकि आज के नवयुवक तेज गति से वाहन चलाते है और कहीं भी दुर्घटना के शिकार हो सकते है। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक के0बी0सिंह ने कहा कि शान्ति बनाये रखने के लिये हम सबकी जिम्मेदारी बनती है। कुछ शरारती तत्वों पर पैनी नजर रखी गई है। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन द्वारा हर स्तर पर नजर रखी जा रही है और जगह-जगह फोर्स तैनात रहेगी। उन्होंने सभी लोगो से कहा कि त्यौहार को शान्तिपूर्ण रूप से मनाने मंे प्रशासन का सहयोग करें। अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) जितेन्द्र कुमार शर्मा ने जिले की शान्ति व्यवस्था एवं सौहार्द के विषय में प्रकाश डाला।इस अवसर पर जिला आबकारी अधिकारी, ड्रग निरीक्षक, मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, अधीक्षण अभियन्ता विधुत, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका आदि के अधिकारियों ने अपने-अपने विभाग द्वारा किये जाने वाले कार्यो के विषय में अवगत कराया।


*** 200 रूपये का जुर्माना वसूलने के निर्देश *****

200 रूपये का जुर्माना वसूलने के निर्देश    

शाहजहाँपुर । पान मसाला खाकर डी0एम0 से मिलने आये तथा बाहर निकलकर पान/तम्बाकू/गुटखा मसाला निषिद्ध क्षेत्र में थूकने पर जिलाधिकारी ने लगाया 200 रूपये का जुर्माना।जिलाधिकारी कार्यालय में अशोक कुमार मिश्रा पुत्र श्री ओमप्रकाश मिश्रा निवासी अल्हागंज जिलाधिकारी से मिलने आये जोकि पान मसाला खा रहे थे और उन्होेंने निषिद्ध क्षेत्र में थूका तो जिलाधिकारी ने बुलाकर कलेक्ट्रेट के नाजिर द्वारा 200 रूपये का जुर्माना वसूलने के निर्देश दिये। कलेक्ट्रेट के नाजिर ने उक्त व्यक्ति से 200 रूपये प्राप्त कर रसीद काटी। जिलाधिकारी ने कहा है कि निषिद्ध क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति पान, बीड़ी, सिगरेट, तम्बाकू आदि सामग्री का सेवन करते पाया जायेगा तो उससे 200 रूपये अर्थदण्ड वसूला जायेगा। 


report by across times shahjahanpur 


दीक्षा त्रिशताब्दी महोत्सव का आगाज 1 मार्च से

मेड़ता सिटी ( राजस्थान )28 फरवरी । भारत वर्ष में सनातन काल से संतो व महापुरुषों का स्थान महत्वपूर्ण रहा है । काल चक्र की गति के साथ कई संत , महापुरुष आज नभ में दैदीप्यमान सितारे के रूप में अपनी अलौकिक आभा बिखेर रहे हैं । 
 नागौर जिले के मेड़ता तहसील में दिनांक एक मार्च से रामधाम श्री देवल के संस्थापक अनन्त श्री विभूषित सुखराम जी महाराज के दीक्षा त्रिशताब्दी महोत्सव के उपलक्ष में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ एवं संत सम्मेलन का आयोजन रखा गया है । इस सम्मेलन का आगाज बुधवार एक मार्च को ठीक 11 बजे चारभुजा चौक से कलश यात्रा से प्रारम्भ होगा ।  कथा वाचन का समय 12.15 बजे से 4.30 तक होगा । कथा का स्थान रामधाम श्री देवल रेणी गेट, मेड़ता सिटी , ( नागौर )है । इस सम्मेलन के आयोजन का सीधा प्रसारण साधना व ईश्वर चैनल पर दिखाया जायेगा । कार्यक्रम में देश के अनेक हिस्साें से मंहत व पीठाधीश्वर भाग लेंगे, इनमें प्रमुखतः पूज्य योगीराज रामधाम खेड़ापा के उत्तराधिकारी गोविंद जी महाराज, बांसवाड़ा के उत्तमस्वामी जी, निमाज से माधवदास जी , जोधपुर से रामरतन जी, राजाराम जी, रामप्रसाद जी, पाली से सुरजनदास जी, अहमदाबाद से ओमदास जी, वृन्दावन से नवलराम जी, जगवल्लभराम जी पुष्कर से आदि शिरकत करेंगे । महोत्सव के दौरान 8 मार्च, बुधवार को रात्रि में विशाल जागरण का आयोजन होगा व 9 मार्च गुरूवार को वृहद सन्त सम्मेलन व उत्तराधिकारी का चादर दस्तूर का आयोजन होगा ।

सगे बाप ने ही किया अपनी बेटी का बलात्कार और चढ़ा पुलिस के हत्थे

रिपोर्ट -अलीम राजा खान (रायबरेली)
___________________________
सगे बाप ने ही किया अपनी बेटी का बलात्कार और चढ़ा पुलिस के हत्थे

महताब खान रायबरेली बाबा अनिल सिंह निवासी चांदाटीकर थाना लालगंज ने ही अपनी पुत्री कुमारी प्रतिभा सिंह के साथ जघन्य बलात्कार जैसी घटना को अंजाम देकर 26/5/2012 से फरार चल रहा था जिसके खिलाफ धारा 376.323.506 आइoपीoसीo के तहत थाना लालगंज मे बेटी ने मुकदमा दर्ज कराया था जिसके बाद पिता पुलिस को चक्मा देकर फरार चल रहा था परंतु एल आइ सी बीमा के पैसों की चक्कर मे लालगंज रेलवे स्टेशन पर पुलिस के हत्थे चढ़ गया पुलिस पूछताछ मे अपने जघन्य क्रत्यों को को कबूल किया और बताया की वह अपराध करने के पश्चात् अब तक दिल्ली हरियाणा मध्य प्रदेश आसाम गुजरात व महाराष्ट्र मे भेष बदलकर फरार चल रहा था

इनामी बलात्कारी बाबा चढ़ा पुलिस के हत्थे

पुजारी बाबा ही ने कर डाला अपनी ही बेटी का बलात्कार 5000 हज़ार का इनामी बलात्कारी बाबा चढ़ा पुलिस के हत्थे

महताब खान रायबरेली बाबा अनिल सिंह निवासी चांदाटीकर थाना लालगंज ने ही अपनी पुत्री कुमारी प्रतिभा सिंह के साथ जघन्य बलात्कार जैसी घटना को अंजाम देकर 26/5/2012 से फरार चल रहा था जिसके खिलाफ धारा 376.323.506 आइoपीoसीo के तहत थाना लालगंज मे बेटी ने मुकदमा दर्ज कराया था जिसके बाद पिता पुलिस को चक्मा देकर फरार चल रहा था परंतु एल आइ सी बीमा के पैसों की चक्कर मे लालगंज रेलवे स्टेशन पर पुलिस के हत्थे चढ़ गया पुलिस पूछताछ मे अपने जघन्य क्रत्यों को को कबूल किया और बताया की वह अपराध करने के पश्चात् अब तक दिल्ली हरियाणा मध्य प्रदेश आसाम गुजरात व महाराष्ट्र मे भेष बदलकर फरार चल रहा था_____जावेद आरिफ (रायबरेली)

जीजा ने ही सम्पत्ति के लालच मे दोस्त के साथ मिलकर की थी साले की हत्या

जीजा ने ही सम्पत्ति के लालच मे दोस्त के साथ मिलकर की थी साले की हत्या

 





 थाना मदनापुर क्षेत्र के ग्राम ककरौआ मे नहर पुलिया के पास झाडियों के किनारे 01 युवक का षव बरामद हुआ, मृतक की पहचान नीरज पुत्र हरनाथ ंिसह नि0 ग्राम ककरौआ थाना मदनापुर जनपद षाहजहाॅपुर के रूप मे हुई। मृतक की माता श्रीमती सोमवती पत्नी स्व0 हरनाथ की तहरीर पर ग्राम ककरौआ के ही 04 व्यक्तियों कौषल, मदनपाल, मुकेष, अनूप के विरूद्व हत्या का मुकदमा थाना मदनापुर पर मु0अ0सं0 671/16 धारा 302 भादवि पंजीकृत कर मदनापुर पुलिस द्वारा विवेचना प्रारम्भ की गयी। विवेचना के दौरान पुलिस को ज्ञात हुआ कि मृतक के पिता की वर्श 2014 मे टैक्ट्रर से एक्सीडेंट मे मृत्यु हो गयी थी जिसको कौषल पुत्र रामकुमार चला रहा था जिसके सम्बन्ध मे थाना मदनापुर पर मु0अ0स0 48/14 धारा 279/304ए भादवि बनाम कौषल कुमार पंजीकृत है। मृतक उक्त अभियोग मे वादी था। जिसके कारण कौषल उपरोक्त के परिवारजन मृतक से रंजिष रखते है तथा इसी कारण मृतक नीरज की माता श्रीमती सोमवती द्वारा अपने पुत्र की हत्या के सम्बन्ध मे कौषल उपरोक्त तथा 03 अन्य व्यक्तियों के विरूद्व नामजद अभियोग पंजीकृत कराया है। पुलिस द्वारा की गयी तमामी विवेचना, साक्ष्य व सर्विलांस की मदद के आधार पर विवेचना करते हुए स्थानीय लोगो से जानकारी प्राप्त हुई कि षव बरामद होने वाले दिन सुवह के समय एक चपटी नाक वाला व्यक्ति षव बरामद होने के स्थान पर घूमता हुआ देखा गया था जो क्षेत्रीय नही लग रहा था। मृतक नीरज के सगे बहनोई अमित कुमार पुत्र धारम ंिसह नि0 ग्राम ककरहा थाना जलालाबाद जनपद षाहजहाॅपुर व उसके दोस्त जीषान खां पुत्र मतलूम खां नि0 मो0 गौसनगर कस्वा व थाना जलालाबाद से पूछताछ की गयी तो अमित कुमार ने बताया कि मृतक नीरज उसका साला था व षराब पीने का आदि था षराब पीकर अपनी मां एवं मेरी पत्नी को परेषान करता था। मेरा परिवार बडा होना के कारण मेरी पत्नी को परेषानी हो रही थी वो चाहती थी कि मै उसके साथ उसके मायके जाकर रहूं। परन्तु अपने साले(मृतक नीरज) की आदत के चलते ऐसा हो पाना सम्भव नही था। इसलिये मैने अपने दोस्त जीषान के साथ मिलकर अपने साले नीरज को रास्ते से हटाने की ठानकर उसकी हत्या की योजना बनायी, इससे मुझे दो फायदे होते मै अपनी पत्नी के साथ अपनी ससुराल मे रह सकता था तथा मेरे साला नीरज सम्पत्ति का इकलौता वारिस था जिसकी मृत्यु के बाद उसकी सारी सम्पत्ति मेरी पत्नी तथा मेरे नाम हो जाती। 14 फरवरी को नीरज सावन के महीने मे तीज का सामान लेकर मेरे घर आया। 15फरवरी को मेरे घर रहा तथा दिनंाक 16.08.16 को प्रातः 08.00 बजे मेरे साथ मेरी गाडी मैजिक नं0 यू0पी0 27 टी 6949 पर बैठकर अपने घर के लिये चल दिया। मैने नीरज को पूरे दिन षराब पिलायी तथा गाडी मे घूमाता रहा। षाम के समय जलालाबाद मे सरैया मोड से आगे गैस गोदाम के पहले गाडी खडी करके मैने अपने दोस्त जीषान खां को बुलाया। फिर हम तीनों ने मिलकर षराब पी, हम दोनो ने हल्की पी तथा नीरज को ज्यादा पिलायी। इसी बीच मैने नीरज से उसके चचेरे भाई अर्जुन को फोन करवाया और कहलवा दिया कि वह मदनापुर आ चुका है थोडी देर मे घर आ जायेगा। इसके बाद नीरज षराब पीकर बेहोष हो गया। उसके बाद मैने तथा जीषान ने गर्दन दबाकर उसकी हत्या कर दी। उसके बाद दोनो लोग गाडी से उसकी लाष को उसी के गांव स्थित नहर पुलिया के पास झाडियों के किनारे लाष को जल्दी से छिपा दिया और गाडी लेकर चले गये परन्तु लाष को छिपाते समय गाडी चार्ज करने का चार्जर वहीं पर गिर गया। षव बरामद होने के स्थान पर लाष बरामदगी लोगो ने वहां एक चपटी नाक वाले व्यक्ति को वहां देखा था वो चपटी नाक वाला व्यक्ति जीषान ही था जो गाडी का चार्जर को लेने वहां गया था जिसको वहां कई लोगों ने देखा था। लाष को इन लोगो ने ग्राम ककरौआ के किनारे इसलिये डाल दिया ताकि हत्या का षक इनके गांव वालों पर हो क्याकि मै जानता था कि नीरज की गांव के कई लोगों से अपने पिता की मृत्यु को लेकर रंजिष चल रही थी। उपरोक्त अमित तथा जीषान हत्या के प्रकाष मे आने से ही फरार चल रहे थे उक्त दोनो को कल दिनांक 27.02.2017 को षाम को गिरफ्तार कर लिया गया। इनके द्वारा जुर्म का इकबाल किया गया है। इनकी निषानदेही पर जीषान के घर से मृतक नीरज का बैग तथा उसमे रखी राखियाॅं पुलिस द्वारा बरामद कर घटना का सफल अनावरण करते अभियुक्तों का चालान कर दिया गया है। इस प्रकार थाना मदनापुर पुलिस द्वारा रिष्तों को तार-तार करने वाले इस प्रकरण का रहस्योद्घाटन किया गया। थाना मदनापुर पुलिस द्वारा दोशियों को गिरफ्तार कर निदोर्शो को बचाया गया है जिसकी आमजन द्वारा भूरि-भूरि प्रषंसा की गयी है।


 


कोतवाली से चारखम्बा, केरूगंज एवं जेल तक का पैदल स्थलीय निरीक्षण किया - जिलाधिकारी


****कोतवाली से चारखम्बा, केरूगंज एवं जेल तक का पैदल स्थलीय निरीक्षण किया - जिलाधिकारी***

 शाहजहाँपुर। जिलाधिकारी श्री कर्ण सिंह चैहान ने होली पर्व पर निकलने वाले लाटसाहब के जुलूस के रास्तों तथा नगर की सफाई, अवैध अतिक्रमण आदि का प्रातः 7 बजे से सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों के साथ नगर का कोतवाली से चारखम्बा, केरूगंज एवं जेल तक का पैदल स्थलीय निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने अपने गहन निरीक्षण के दौरान नगर के थाना कोतवाली का निरीक्षण करते हुए उसके भवनों, निष्प्रयोज्य कक्षों के विषय में कहा कि लोक निर्माण विभाग से रिर्पोट लेकर जर्जर कक्षों को निष्प्रयोज्य करने की कार्यवाही करें। और थाने को साथ-सुथरा कराते हुए निष्प्रयोज्य वस्तुओं का नियमानुसार नीलामी करायें। भवन बनाने के लिए शासन को मेरी ओर से पत्र भिजवायें। कोतवाली से चारखम्भा रोड का निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी ने छोटा चैक चैराहा के पास रोड पर नालियों के ऊपर बढ़ाकर बन्ने हलवाई द्वारा सड़क पर दुकान बढ़ा लेने पर निर्देश दिये कि अधिशाषी अधिकारी नगरपालिका इसे तुड़वाते हुए सम्बन्धित के विरूद्ध कार्यवाही करें। बगल में रतिराम के बन रहे मकान के विषय में विनियमित क्षेत्र के सहायक अभियन्ता से नक्शा पास होने की जानकारी की तो वह इस सम्बन्ध में कोई जानकारी नहीं दे सके। कूचालाला चैक भीतरी गली में निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने पाया कि कई जगह बिजली के तार लटके हुए हैं। उन्होंने उपस्थित अधिशाषी अभियन्ता विद्युत को निर्देश दिये कि इसे तत्काल ठीक करायें और जो खम्भे खराब हो गये हैं उन्हें बदलवायें एवं खम्भों को पेंट करायंे। सुरेन्द्र सेठ के मकान तक का निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी ने नगरपालिका को निर्देश दिये कि जो मकान जर्जर एवं गिरने वाले हैं उन्हें सम्बन्धितों को नोटिस देते हुए गिरवायें। उक्त गली में कई लोगों द्वारा गन्दगी फैलाने व गली की ओर ए0सी0 लगाने का एंगिल बनवाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए नगरपालिका को निर्देश दिये कि ऐसे लोगों को नोटिस जारी करते हुए वैधानिक कार्यवाही करें। छोटाचैक चैराहा से चारखम्भा रोड पर निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी ने पाया कि इलाहाबाद बैंक के भवन के सामने बिजली के तार लटके हुए हैं और ए0सी0 के एंगिल बाहर लगाये गये हैं। पुराना ट्रांसर्फामर भी नये ट्रांसर्फामर के पास पड़ा है। उसके पीछे सफाई नहीं है उन्होंने विद्युत विभाग तथा नगरपालिका को निर्देश दिये कि उसे सही व साफ करायें। चारखम्भा रोड पर मुहल्ला रंग मुहल्ला चैराहा के पास बड़ी नाली खुली होने पर उसे बनवाने एवं बिना टोंटी के नल से बहते हुए पानी में टोंटी लगवाने के निर्देश दिय। जिलाधिकारी ने नगर मजिस्ट्रेट को निर्देश दिये कि जो भवन का नक्शा विनियमित क्षेत्र द्वारा पास कराने के लिए आयें तो  उसमें पार्किंग व्यवस्था अवश्य देखें और मुझसे स्वीकृत करा कर ही नक्शा जारी करेंगे। चारखम्भा से केरूगंज रोड पर बड़े नाले की सफाई कराने व कूड़ेदान रखवाने के निर्देश दिये। रामअवतार के घर के सामने सड़क पर पानी बह रहा था और वहाँ नाली पाट दिया गया था। जिलाधिकारी ने अधिशाषी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग और नगरपालिका को निर्देश दिये कि उक्त की नक्शे से जानकारी कर नाली बनवाने की कार्यवाही करंे। केरूगंज चैराहे पर कई फल, चा मिठाई की दुकानदारों द्वारा अवैध कब्जे करने पर तत्काल हटवाने के निर्देश दिये और विनियमित क्षेत्र के ए0ई0 को निर्देश दिये कि  वह इस चैराहे का सौन्दर्यीकरण करायें। उन्होंने निर्देश दिये कि जितनी भी खाद्य वस्तुए बन रही हैं उनका खाद्य सुरक्षा अधिकारी चेकिंग करें। केरूगंज जेल रोड पर निरीक्षण करते हुए खोया मण्डी चैराहे पर सड़क पर लगी दुकानों को तत्काल अन्दर कराने व टूटे हुए नाला को ठीक कराने के निर्देश दिये। उदासीन पंचायती बड़ा अखाड़ा के पास बड़े नाले एवं पुल को साफ कराने एवं बनवाने के लिए नगर पालिका व लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिये। बड़े नाले के नीचे नया मकान बनने पर उसके नक्शा पास होने की जानकारी करने पर विनियमित क्षेत्र द्वारा सन्तोषजनक उत्तर नहीं दिया जा सका। रोशनगंज बाकरदेई चैराहे पर नाले की गन्दगी साफ कराने के लिए नगर पालिका को निर्देश दिये साथ ही रोशनगंज छह कुँआ पर अवैध कब्जा कर रखी दुकानों को हटवाने के निर्देश दिये। एबी रिच इण्टर कालेज के बगल अवैध रूप से रखी गिट्टी को खनन अधिकारी एवं इंस्पेक्टर कोतवाली को निर्देश दिये कि वह आज ही इसे जब्त करते हुए अपने कब्जे में लें। मिशन तिराहा पर जिन दुकानदारों ने नाली पर अवैध कब्जा कर लिया हैं उन्हें नोटिस देते हुए वैधानिक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। पशु चिकित्सालय सदर में गन्दगी पाये जाने पर साफ-सफाई कराने हेतु मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये। बेरी चैकी के सामने नाली में गन्दगी होने पर सफाई नायक पर नाराजगी व्यक्त करते हुये कड़े निर्देश दिये कि वह प्रतिदिन यहां की सफाई करें। उन्होंने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को निर्देश दिये कि चैकी के बाहर नाली पर चबूतरा बनवाये। अपने निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय के सामने कई फल व अन्य खाद्य वस्तुओं के ठेले व खोखे रखे होने पर निर्देश दिये कि समस्त दुकाने यहां हटवाकर सड़क को साफ किया जाये। पुराने अस्पताल के गेट पर स्थाई दुकान रखने वाले के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। अपने निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने पाया कि बिजलीपुरा में सड़क पर एक दुकान बिना वेसमेंट का नक्शा पास कराये बनवाई जा रही थी। जिलाधिकारी ने विनियमित क्षेत्र के अधिकारी से जानकारी की तो उन्होंने बताया कि सम्बन्धित को नोटिस जारी की गई है। जिलाधिकारी ने कहा कि यदि नोटिस जारी की गई तो सम्बन्धित व्यक्ति निर्माण कार्य क्यो करा रहा है। इसपर विनियमित क्षेत्र के अधिकारी को जबाव नही दे सके। जिलाधिकारी ने तत्काल निर्माण कार्य रूकवाते हुये वैधानिक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उसी तरह अण्टा चैराहे पर बिना वेसमेंट की अनुमति के बन रही दुकान को बन्द कराते हुये विनियमित क्षेत्र के अधिकारी को निर्देश दिये कि सम्बन्धित के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही आज ही करते हुये कोतवाल को अवगत करायें। उनके द्वारा इसे सील किया जायेगा। उन्होंने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को निर्देश दिये कि चैराहे पर रखी हुई अवैध समस्त दुकानो को तत्काल हटवाये। कृष्णानगर कालोनी में होण्डा शोरूम की बिना नक्शे की बन रहे व्यवसायिक प्रतिष्ठान के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही के निर्देश दिये। अपने निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने फायर ब्रिगेड के पास सड़के के पुल को चैड़ा कराने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कहा है कि स्ट्रीट वैन्डर नियमावली के अन्र्तगत सड़क पटरी पर खोखे आदि लगाने वालो के लिये नियमानुसार लाईसेंस दिया जाता है। बिना लाईसेंस के खोखे रखने वालो पर नगर पालिका द्वारा कार्यवाही की जाये। उन्होंने कहा कि नगर की साफ सफाई के साथ-साथ अवैध कब्जे नही होने चाहिये। यह नगर पालिका की जिम्मेदारी है। उन्होंने विनियमित क्षेत्र के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे बिना नक्शा पास कराये कोई भी भवन/व्यवसायिक प्रतिष्ठान में निर्माण कार्य न होने दें। लगातार निरीक्षण करें। उन्होंने कहा कि नगर में बिक रही अग्रेजी दवाओं की दुकानो को ड्रग निरीक्षक लगातार निरीक्षण करें और बिना वैध लाईसेंस के कोई दुकान नही चलनी चाहियें। उन्होंने खाद्य सुरक्षा अधिकारी को निर्देश दिये कि वे खाद्य वस्तुओं की चेंकिग लगातार करते रहे। नगर साफ-सुथरा और अतिक्रमण रहित रहेगा तो यहां के नागरिको के लिये हर तरह से अच्छा होगा। साफ-सफाई रहने से सक्रांमक बीमारियों से मुक्ति मिलेगी।जिलाधिकारी के उक्त भ्रमण के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी, अधिशासी अभियन्ता, लोक निर्माण विभाग, नगर मजिस्ट्रेट, उपजिलाधिकारी सदर, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर, खनन अधिकारी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका, विनियमित क्षेत्र के अधिकारी, खाद्य सुरक्षा अधिकारी, अधिशासी अभियन्ता विद्युत आदि सम्बन्धित विभागो के अधिकारी उपस्थित रहें।

अक्राॅस टाइम्स शाहजहाँपुर


Monday, February 27, 2017

फ़िरोज़ाबाद के थाना दक्षिण में 22 दिन बाद भी नही लिखी गई है पीड़ित की रिपोर्ट,

*फ़िरोज़ाबाद के थाना दक्षिण में 22 दिन बाद भी नही लिखी गई है पीड़ित की रिपोर्ट,

पीड़ित को रिपोर्ट लिखवाने के लिए उच्च अधिकारियों के पास भटकना पड़ रहा है*

थाना दक्षिण के अंतर्गत एक पीड़ित को अपने सामान की लूट की रिपोर्ट लिखवाने को लेकर उच्च अधिकारियों के यहाँ दौड़ लगानी पड़ रही है लेकिन फिर भी थाना स्तर से 22 दिन बाद भी अभी तक रिपोर्ट दर्ज नही हो सकी है,पीड़ित का आरोप है उसने 2.5 लाख रुपए देकर पगड़ी पर संजय गुप्ता से किराए पर दुकान ली थी लेकिन पीड़ित ने व्यापार में घाटा होने पर दुकान से ताले लगा दिए थे लेकिन दुकान मालिक ने बिना किसी के सूचना दिए दुकान को राजू गुप्ता को बेच दी फिर कुछ दिन  बाद 5 फरवरी को किसी ने सूचना दी कि तुम्हारी दुकान से कोई सामान निकाल कर ले जा रहा है तब पीड़ित ने देखा कि चूड़ी का सामान किराए की दुकान से राजू गुप्ता,संजय गुप्ता समेत चार लोगों ने चूड़ी का सामान लूट कर ले जा रहे थे और दुकान में रखे जरुरी कागज़ात भी जला दिए है।जिसकी जानकारी पीड़ित ने डायल 100 को दी थी और फिर थाना दक्षिण में लिखित तहरीर दी थी लेकिन आज दिनांक 27 फरवरी तक पीड़ित की रिपोर्ट भी दर्ज नही हो सकी है और साथ ही पीड़ित ने अंदेशा जताया है कि दूसरा पक्ष उसे किसी भी झूठे केस में फसां सकता है,जब पीड़ित इस मामले को लेकर 25 फरवरी को लेकर एसपी सिटी के पास पहुंचा तो उन्होंने इस मामले में थाना प्रभारी को प्रभावी वैधानिक कार्रवाई करने के आदेश दिए है लेकिन फिर भी अभी तक कोई भी कार्यवाई अमल में नही लाई गयी है।
कश्मीर सिंह व्यूरो चीफ अक्रॉस न्यूज़ पेपर फ़िरोज़ाबाद 9917086925

अवैध तरीके से वसूले जाते है 200 से 250 रुपये।

फ़िरोज़ाबाद के थाना टूंडला क्षेत्र में सरकारी स्थित पंचायत उद्धोग में अधिकारियो की मिली भगत से चलाई जा रही है ईंट मंडी ।हर ट्रेक्टर वाले से अवैध तरीके से वसूले जाते है 200 से 250 रुपये।जब की पंचायत उद्धोग में यूपी सरकार की ओर से लगा हुआ है सेनेट्री नेपकीन प्लांट जिसमे आधा दर्जन महिलाएं करती है काम।बाहरी लोगो का रहता है आना जाना।
कश्मीर सिंह व्यूरो चीफ अक्रॉस न्यूज़ पेपर फ़िरोज़ाबाद 9917086925