Translate

Saturday, February 25, 2017

निरीक्षण के दौरान जिला पूर्ति अधिकारी कार्यालय में अनुपस्थित पाई गई

जिला पूर्ति कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण - जिलाधिकारी

निरीक्षण के दौरान जिला पूर्ति अधिकारी कार्यालय में अनुपस्थित पाई गई


 

शाहजहाँपुर। जिलाधिकारी श्री कर्ण सिंह चैहान ने अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) सर्वेश कुमार के साथ जिला पूर्ति कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिला पूर्ति अधिकारी कार्यालय में अनुपस्थित पाई गई। कई कर्मचारी अनुपस्थित पाये जाने पर उनके एक दिन का वेतन काटते हुये विभागीय कार्यो का सम्पादन सही ढ़ग से न करने, अभिलेखों का रख-रखाव व्यवस्थित न होने पर, दो लिपिकों को निलम्बित करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी श्री चैहान ने जिले के समस्त कार्यालयध्यक्षों को निर्देश दिये है कि वे अपने-अपने कार्यालयों के अभिलेखों का रख-रखाव पृष्ठांकन सहित पत्रावली नम्बर सहित हो रहे कार्यो के अभिलेखों को अद्यतन रखें। उन्होंने कहा है कि जिले के विभिन्न कार्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण किया जा सकता है। इसलिये सभी अधिकारी अपने कार्यालयों के अभिलेख सही ढ़ग से नियमानुसार रखें। जिला पूर्ति कार्यालय का निरीक्षण करते हुये जिलाधिकारी ने पाया कि कार्यालय में गन्दगी पड़ी थी, जिसे साफ नही किया गया है। कार्यालय के अन्दर कक्षो की भी साफ-सफाई नही पाई गई। उन्होंने उपस्थिति पंजिका का निरीक्षण किया तो पाया  कि दो कर्मचारी उपस्थित है शेष सभी कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये।  जिलाधिकारी ने तहसीलो में तैनात खाद्य निरीक्षको व लिपिको की उपस्थिति की जानकारी सम्बन्धित उपजिलाधिकारियों से की तो पाया कि कई कर्मचारी अनुपस्थित है। उन्होंने समस्त कार्मिको के एक दिन के वेतन रोकने के निर्देश दिये।जिला  पूर्ति कार्यालय में कोई लिपिक उपस्थित न होने पर उन्हें फोन से बुलाया गया जिसमें सम्बन्धित लिपिको के कार्यो का निरीक्षण जिलाधिकारी द्वारा किया गया। निरीक्षण के दौरान पाया कि जो पत्र डिस्पैच रजिस्टर पर चढ़ाकर भेजे जाते है, वह सही ढ़ग से नही चढ़ाये गये है और उसमें पत्रांक उसमें विषय आदि का सही उल्लेख नही किया गया था। उन्होंने डिस्पैच करने वाले लिपिक शाहिद अली खां के कार्यो को सन्तोषजनक न पाने पर निलम्बित करने के निर्देश दिये। डिस्पैच रजिस्टर में उर्दू अनुवादक श्री नफीस द्वारा दिया गया त्याग पत्र भी चढ़ा हुआ पाया गया जिसपर जिलाधिकारी ने पत्रावली न चलाने की जानकारी की तो कोई लिपिक सन्तोषजनक उत्तर न दे सका। निरीक्षण के दौरान लिपिक श्री राजकुमार के कार्यो का निरीक्षण करते हुये जिलाधिकारी ने पाया कि उनके द्वारा मिट्टी तेल आवंटन का जो पत्र जिला पूर्ति अधिकारी के हस्ताक्षर से पत्रांक 177 को भेजा गया था, उसमें प्रतिलिपि जिलाधिकारी को भी की गई थी। उक्त पत्र को जिलाधिकारी कार्यालय में भेजने व प्राप्ति रजिस्टर पर प्राप्त करने की जानकारी की तो पाया कि उक्त पत्र जिलाधिकारी को भेजा ही नही गया था। उन्होंने मिट्टी तेल आवंटन का शासनादेश की प्रति मांगी तो वह नही दिखा सके। कार्यालय की गार्ड फाईल की जानकारी करने पर पाया कि उसमें अद्यतन शासनादेश व आदेश विधिवत नही लगे है। उचित दर की राशन दुकानो का निलम्बन व बहाली का आदेश जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा सीधे किया जाता है। जिलाधिकारी के संज्ञान में नही लाया गया। उन्होंने उक्त लिपिक का कार्य सन्तोषजनक न पाये जाने पर निलम्बित करने के निर्देश दिये। कार्यालय में जनता के कुछ महिला व पुरूष ने जिलाधिकारी को बताया कि उनके मोहल्ले के कोटेदार द्वारा राशन नही दिया जा रहा है। इसपर जिलाधिकारी ने उपस्थित दो खाद्य निरीक्षको को निर्देश दिये कि वे आज ही जाकर इन शिकायतों की जांच करें और शाम तक जांच रिपोर्ट उपलब्ध करायें। 


शाहजहाँपुर अक्राॅस टाइम्स

*****मानसिक बीमारी से ग्रषित अधेड़ हुआ गायब******

मानसिक बीमारी से ग्रषित अधेड़ हुआ गायब

जनपद उन्नाव के श्रीपतपुर पोस्ट दुबे पुर निवासी एक 40  वर्षीय अधेड़ घर से लापता हो गया है ।प्राप्त जानकारी के  अनुसार 
20-2-2017 को सुबह करीब 7 बजे   उमेश तिवारी उर्फ़ बव्वन गायब है।वो मानसिक बीमारियों से ग्रसित है, परिजनों ने बीघापुर पुलिस थाने में सुचना दर्ज करा दी है। अगर किसी को इस शख्स के बारे में कोई जानकारी मिलती है तो वह
  9005192042नम्बर पर सूचित करें।
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पालिका प्रशासन की अनदेखी से लोगों में आक्रोश

वार्ड नं0 29 में अभी तक नहीं लगा है कोई सफाई कर्मचारी
पालिका प्रशासन की अनदेखी से लोगों में आक्रोश

शाहजहाँपुर। शहर के वार्ड नं0-29 के तहत आने वाले मोहल्ला अलीजई के वाशिंदे गंदगी में रहने पर मजबूर हैं। मोहल्ले में कोई भी सफाईकर्मी नहीं आता है जिसके चलते गंभीर बीमारियों के फैलने का भय बना रहता है इसकी शिकायत मोहल्लेवासियों ने कई बार नगर पालिका अध्यक्ष से लेकर अधिशासी अधिकारी तक की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। शहर के मोहल्ला अलीजई में प्रेम पब्लिक स्कूल वाली गली में पिछले कई वर्षा से सफाई कर्मचारी की तेनाती नहीं है जिससे मोहल्लवासी मजबूर होकर पास के पड़े खाली प्लाट में कूड़ा डालने पर मजबूर है जिससे मोहल्ले मंे चारो ओर गंदगी का साम्राज्य हैं लेकिन पालिका के कोई भी सफाईकर्मी की तैनाती नहीं की गई है। ऐसा नहीं है कि इन सबकी जानकारी मोहल्ले के सभासद असलम खां को नहीं है। मोहल्लेवासियों की तमाम शिकायतों के बावजूद सभासद ने समस्याओं के समाधान के लिए कोई प्रयास नहीं किया। इससे मोहल्ले वासियों में रोष पनप रहा है आक्रोशित मोहल्ले वासियों ने एक बार पुनः सफाईकर्मी की मांग की है साथ ही यह चेतावनी भी दी है कि यदि मोहल्ले की समस्याओं का शीघ्र ही समाधान नहीं किया गया तो मोहल्लेवासी नगर पालिका के खिलाफ धरना-प्रदर्शन पर बाध्य होंगे।

Thursday, February 23, 2017

सन्त गाडगे जी की भव्य शोभा यात्रा निकालकर कराया गरीब कन्या का विवाह

सन्त गाडगे जी की भव्य शोभा यात्रा निकालकर कराया गरीब कन्या का विवाह
---------------------------------------------------------------
शाहजहाँपुर- मिश्रीपुर राम बाग अम्बेडकर पारिक मे अरबिन्द कनौजिया ने सन्त गाडगे के चित्र पर माल्यार्पण किया तथा उनकी माता ने फीता काटकर शोभा यात्रा का शुभारम्भ किया शोभा यात्रा सरायं काइयां पक्का पुल बांस मण्डी होते हुये हनुमतधाम पर भव्य शोभा यात्रा मे तबदील हो गयी सन्त गाडगे सेवा संस्थान के संस्थापक राम लडैते कनौजिया व शोभा यात्रा के आयोजक अरबिन्द कुमार कनौजिया ने सन्त गाडगे की भव्य शोभा यात्रा निकालकर गाँधी भवन मे एक गरीब कन्या का विवाह कराकर वर वधू को आशीर्बाद दिया तथा कनौजिया ( धोवी )समाज के लोगों ने कन्या दान कर गृहस्थी का सामान दान दिया इस अवसर पर अबधेश कुमार वर्मा पूर्व मन्त्री बसपा प्रत्याशी हाजी मोहम्मद असलम खाँ एडवोकेट बसपा जिलाध्यक्ष उदय वीर सिंह आदि मौजूद रहे इस अवसर पर अरबिन्द कुमार कनौजिया ने कहा कि बाबा सन्त गाडगे की प्रतिमा जनपद नें कहीं भी नही लगी है अगले वर्ष हम प्रतिमा भी लगवायेगे गरीब कन्या के विवाह मे सहयोग व सराहनीय कार्य करने वाले पत्रकार अरबिन्द कुमार कनौजिया ,गुल मोहम्मद शुभम श्रीवास्तव को सन्त गाडगे सेवा संस्थान के संस्थापक राम लडैते कनौजिया ने फूल मालायें पहनाकर सम्नानित किया

जिले मे बडी धडिल्ले बिक रही प्रतिबंधित बैक्सीन ड्रक इस्पेक्टर मौन !

**** जिले मे बडी धडिल्ले बिक रही प्रतिबंधित बैक्सीन ड्रक इस्पेक्टर मौन ! *****

इस इंजेक्शन की बिक्री पर प्रतिबंध भारत सरकार द्रारा महज इस लिये लगाया गया है। यह बहुत ही हानिकारक बैक्सीन है जिसपर बिक्री करने बाले व इस्तेमाल मे लाने बालो के लिये सजा का भी प्रावधान बनाया गया है। जबकि औषधि निरीक्षक का साफ तौर पर कहना है इस बैक्सीन को पाये जाने पर अजीवन कारावास है लेकिन फिर भी किरानो कि दुकानो पर चुरी चुपके लगातार बेचा जा रहा है !
शाहजहाँपुर लम्बे समय से भैस का दुध निकालने के इस्तेमाल मे लाये जाने बाला इंजेक्शन सदर थाना क्षेत्र के बहादुरगंज गल्ला बाजार मे छुपाकर धडिल्ले से बेचा जा रहा है ! इस इंजेक्शन की बिक्री पर प्रतिबंध भारत सरकार द्रारा महज इस लिये लगाया गया है। यह बहुत ही हानिकारक बैक्सीन है जिसपर बिक्री करने बाले व इस्तेमाल मे लाने बालो के लिये सजा का भी प्रावधान बनाया गया है। जबकि औषधि निरीक्षक का साफ तौर पर कहना है इस बैक्सीन को पाये जाने पर अजीवन कारावास है लेकिन फिर भी किरानो कि दुकानो पर चुरी चुपके लगातार बेचा जा रहा है ! के दुरुपयोग को देखते हुए प्रतिबंध के चलते केमिस्टों ने इसे रखना बंद कर दिया लेकिन  दुकानों पर इसकी सेल धडिल्ले से शुरू हो गई है। इसके अलावा यह इंजेक्शन छुपाकर सिर्फ जान पहचान के लोगो को उपलब्ध कराया जाता  है। हैरानी की बात तो यह है कि इंजेक्शन ग्रामीण क्षेत्र में यह शीशी 30 रुपए में बेची जा रही है। वही दुसरी ओर यह बैक्सीन गर्भपाथ के काम मे झोला छाप डाक्टर बहुत जोरो से इस्तेमाल कर रहे है ! इतना ही नही इसको सब्जी जल्दी तैयार के लिये भी प्रयोग मे लाया जाता है ! लेकिन प्रतिबंधित होने बाद भी रोक न लगना कही न कही प्रशासन कि लापरबाही मानी जा रही है ! यह बैक्सीन नौजवान पीडी को उत्साहित करने के काम मे भी लाया जाता है ! और शहर मे कई जगाहो पर इसकी इंजेक्शन कि बिक्री छुप छुपाकर कि जा रही है ! इसकी बिक्री करने बालो का नेटवर्क बहुत ही मजबूत बताया गया जिसके तार उधोग पतियो के अलावा जिश्म फरोश के कारोबारियों से भी जुडे हुये है ! और पशु स्वास्थ विभाग को यह पुर्णतय: जानकारी होने बाद आज तक छापेमारी नही कि गई
सुत्रो के द्रारा एक वाइल 17 रुपए में बेची जाती है। उसे 4 रुपए प्रति वाइल मुनाफा होता है। ग्रामीण क्षेत्र में इस इंजेक्शन का जमकर दुरउपयोग हो रहा है। दुधारू पशुओं को ही नहीं. घिया, तोरी व अन्य सब्जियों के उत्पादन में भी इनका दुरुउपयोग किया जा रहा है। जानकारी मिली है कि इस तरह के इंजेक्शन शहर की एक कॉलोनी से ही स्टाक मगाया जाता हैं। जिले में इसकी बिक्री काफी धड़ल्ले से की जा रही है।
हर ताज़ा अपडेट पाने के लिए NBT के काम मे लाई जाती है

अक्रॉस टाइम्स शाहजहाँपुर

कार्मिको को निलम्बित करने की कार्यवाही की

 ***** कार्मिको को निलम्बित करने की कार्यवाही की *****

शाहजहाँपुर । जिलाधिकारी श्री कर्ण सिंह चैहान के निर्देश पर जिला पंचायत राज अधिकारी श्री बनवारी सिंह ने विकास खण्ड बण्डा के अन्र्तगत ग्राम पचंायत वनिगंवा, मुड़िया कुर्मियात, तिहार ऐजनपुर, बालेमऊ,ढका घनश्यामपुर, खखरा बुजुर्ग, चरकी देवरी आदि गांवों का स्थलीय निरीक्षण करते हुये गांव में नियुक्त सफाई कार्मिको के कार्यो एवं उपस्थिति का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि सफाई कर्मचारी मीना देवी गांव की निवासी है तथा उसी गांव में तैनात है। उनके द्वारा स्वंय सफाई कार्य न कर, ठेके पर कार्य कराती है। उसी तरह ग्राम पंचायत मुड़िया कुर्मियात में सफाई कर्मचारी गुरदास अनुपस्थित पाये गये। ग्राम पचंायत बालेमऊ के सफाई कर्मी रामेश्वर, ग्राम पंचायत तिहार ऐजनपुर के सफाई कर्मी अवधेश कभी-कभी आते है सफाई कार्य नही करते है। ढका घनश्यामपुर में सफाई कर्मी रामप्रकाश अनुपस्थित पाये गये तथा स्वंय कार्य न करके किसी अन्य व्यक्ति से सफाई कार्य कराते है। खखरा बुजुर्ग में तैनात गुड्डू सफाई कर्मी द्वारा सफाई कार्य करते हुये पाये गये। चरखी देवरी ग्राम के तैनात संजीव सफाई कर्मी, अनुराग कनौजिया, सुमित मिश्रा आदि सफाई कर्मचारी कार्य करते हुये नही पाये गये। गांव की नालियों में गन्दगी पाई गई। निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाये गये कार्मिको तथा सही ढ़ग से सफाई कार्य न करने पर जिला पंचायत राज अधिकारी ने सम्बन्धित कार्मिको को निलम्बित करने की कार्यवाही की।

अक्राॅस टाइम्स शाहजहाँपुर

22 फरवरी को प्लेटफार्म पर एक बालिका उम्र लगभग 2 वर्ष लावारिस अवस्था पड़ी मिली

**** 22 फरवरी को प्लेटफार्म पर एक बालिका उम्र लगभग 2 वर्ष लावारिस अवस्था पड़ी मिली ****

 शाहजहाँपुर । अध्यक्ष बाल कल्याण समिति/प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री मुकेश कुमार सिंह ने बताया है कि छोटी लाइन रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर एक बालिका उम्र लगभग 2 वर्ष लावारिस अवस्था में बुधवार 22 फरवरी को पड़ी मिली थी। बालिका को आर0पी0एफ0 के छोटी लाइन चैकी प्रभारी भोला प्रसाद राम ने न्यायपीठ बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया। बालिका को उचित देखरेख संरक्षण के लिए राजकीय बालिका गृह (शिशु) लखनऊ में पुलिस बल के साथ भेजने का निर्णय लिया गया।बैठक में समिति के अध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह, सदस्य सुयश सिन्हा, डा0 एस0पी0 कौशल, दिलीप सक्सेना व डा0 उर्मिला मौजूद रहीं।


अक्राॅस टाइम्स शाहजहाँपुर


रायल्टी जमा करने के उपरान्त ही मिट्टी खनन का कार्य किया जाय

***** रायल्टी जमा करने के उपरान्त ही मिट्टी खनन का कार्य किया जाय******

शाहजहाँपुर । जिलाधिकारी श्री कर्ण सिंह चैहान ने अपने आदेश में कहा है कि जनपद में ईंट भट्ठा मालिकों द्वारा पर्यावरण स्वच्छता प्रमाण पत्र एवं खनिज रायल्टी जमा किये जाने के उपरान्त ही भट्ठा संचालन का कार्य एवं मिट्टी खनन/परिवहन किया जा सकता है। संज्ञान में आया है कि कुछ ईंट भट्ठा स्वामियों द्वारा बिना पर्यावरण स्वच्छता प्रमाण-पत्र प्राप्त किये तथा बिना रायल्टी की धनराशि जमा किये मिट्टी का खनन किया जा रहा है। उन्होंने सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिये है कि वह यह सुनिश्चित कर लें कि ईंट भट्ठा स्वामियांें द्वारा पर्यावरण स्वच्छता प्रमाण-पत्र प्राप्त करने के बाद रायल्टी जमा करने के उपरान्त ही मिट्टी खनन का कार्य किया जाये।उन्होंने कहा कि यदि कोई ईट भट्ठा स्वामी द्वारा बिना अनुमति प्राप्त किये मिट्टी खनन का कार्य किया जा रहा हो तो खनन कार्य तत्काल रोकते हुए खनन की गई मिट्टी की पैमाइश कर आख्या कार्यालय को उपलब्ध करायें।


अक्राॅस टाइम्स शाहजहाँपुर

Wednesday, February 22, 2017

आचार संहिता लगने के पूर्व से संचालित निर्माण एंव विकास कार्यो की समीक्षा बैठक

******आचार संहिता लगने के पूर्व से संचालित निर्माण एंव विकास कार्यो की समीक्षा बैठक****

शाहजहाँपुर। जिलाधिकारी श्री कर्ण सिंह चैहान की अध्यक्षता में आचार संहिता लगने के पूर्व से संचालित निर्माण एंव विकास कार्यो की समीक्षा बैठक विकास भवन सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि आज की बैठक अधिकारियो को अपने विभागीय कार्यो को 31 मार्च 2017 से पूर्व  पूर्ण करने हेतु कार्य के प्रति समर्पित भाव से लगकर मानक एवं गुणवत्ता पूर्ण कार्य सम्पन्न कराने हेतु बुलाई गई है। उन्होंने कहा कि आचार संहिता लगने के पूर्व जो कार्य प्रगति पर है, उन्हें सम्बन्धित विभाग समय से पूर्ण करें। बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि जो अधिकारी कार्यालयाध्यक्ष/विभागाध्यक्ष है, वहीं मेरी बैठक में आयेगें। जिले के कई अधिकारियों के बैठक में अनुपस्थित रहने पर अथवा उनके स्थान पर कनिष्ठ अधिकारी के आने पर सम्बन्धित अधिकारी से स्पष्टीकरण मांगने के निर्देश दिये है। उन्होंने समस्त निर्माण कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश दिये कि वे कार्य कराने के पूर्व राजस्व विभाग से यह सुनिश्चित कर लेगें कि वे जिस भूमि पर निर्माण कार्य करने जा रहे हैै। वह सम्बन्धित विभाग की है अथवा नही। इसकी खसरा खतौनी अवश्य प्राप्त करेगें। जिला मजिस्ट्रेट ने यह भी निर्देश दिये कि अक्सर यह देखा जाता है कि सरकारी भवन दीवार आदि बनने के बाद कुछ लोग उसपर पम्पलेट, पोस्टर व अन्य अपनी प्रचार सामग्री लगा/लिखा देते है। ऐसे लोगो के विरूद्ध लोक सरंक्षण अधिनियम के अन्र्तगत सम्बन्धितों के विरूद्ध एफ0आई0आर0 दर्ज करायें। जिला मजिस्ट्रेट ने यह भी निर्देश दिये कि कुछ अधिकारी अपने नियत्रंक अधिकारी से अवकाश लेकर चले जाते है। यह पूर्णतः गलत है। वर्तमान में निर्वाचन आयोग के निर्देश के क्रम में बिना मेरी अनुमति के कोई मुख्यालय से बाहर गया तो उसके विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियन्ता आवास विकास परिषद बरेली, अधिशासी अभियन्ता, लघु सिंचाई, अधिशासी अभियन्ता, ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग, अधीक्षण अभियन्ता, विद्युत द्वारा बैठक में न आने पर उनके विरूद्ध कार्यवाही हेतु शासन के उच्चाधिकारियों को अवगत कराया। उक्त बैठक में अधिशासी अधिकारी नगर पालिका शाहजहाँपुर को कड़े निर्देश दिये कि वे बिना मेरी अनुमति के यदि मुख्यालय छोड़े तो उनके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जायेगी। उन्हांेने कार्यदायी संस्थाओं को कड़े निर्देश दिये कि उनके द्वारा जो कार्य पूर्व से किया जा रहा है उसकी अद्यतन प्रगति से लगातार अवगत कराते रहें। उन्होंने कहा कि जिले स्तर पर एक तकनीकी टीम बनाई जायेगी जिसके द्वारा विभिन्न विभागो द्वारा कराये गये निर्माण कार्यो की तकनीकी जांच कराई जायेगी, उसके बाद ही सम्बन्धित निर्माण कार्य हैण्डओवर होगा। यदि मानक और गुणवत्ता में कमी पाई गई तो सम्बन्धित कार्यदायी संस्था को जिम्मेदार मानते हुये कार्यवाही की जायेगी।जिलाधिकारी ने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देश दिये है कि जितने लोग सरकारी आवासीय भवनों में रह रहे है। वे सभी अपने-अपने विद्युत बिल को मार्च से पूर्व जमा कर दें। साथ ही कार्यालयों के बिल भी यदि धनराशि है तो जमा कर दें। उन्होंने कहा कि जिन विभागो की विद्युत बकाया की धनराशि धनाभाव के कारण अभी तक भुगतान नही की गई है। वे सभी विभाग मेरी ओर से अपने-अपने विभागाध्यक्षों के लिये विद्युत मद मंे धनराशि आवंटित करने के लिये तीन दिन के अन्दर पत्र भिजवायें। उस पत्र की प्रतिलिपि अधीक्षण अभियन्ता, विद्युत को भी भेजी जाये। बैठक में कृषि विभाग उद्यान विभाग, डास्प, पशुधन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे साठा धान रोपने वाले कृषको के यहां जाकर यह बताये कि उसके बोेने से कितना समाज का अहित होगा। उन्हें साठा धान से अधिक उपज वाले फसलो की जानकारी दे और उनका सम्बन्धित फसल में उपज बढ़ाने के लिये पूरा सहयोग करें।उक्त बैठक में मुख्य विकास अधिकारी टी0के0शिबु, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) सर्वेश कुमार, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) जितेन्द्र कुमार शर्मा, मुख्य चिकित्साधिकारी, परियोजना निदेशक, डी0आर0डी0ए0, जिला विकास अधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी आदि सम्बन्धित विभागो के अधिकारी उपस्थित रहे।

Tuesday, February 21, 2017

सरेनी थानेदार हटे, चुनाव प्रभारी रहे दरोगा डटे

सरेनी थानेदार हटे, चुनाव प्रभारी रहे दरोगा डटे
-------------------------जावेद आरिफ रायबरेली---------------------------------------------------
रायबरेली, पुलिस अधीक्षक अब्दुल हमीद ने चुनाव आयोग से परमीशन लेकर किसी लापरवाही के चलते थानेदार रहे अशोक कुमार सिंह से थानेदारी छीन कर जिला चुनाव प्रभारी रहे अरुण सिंह को थानेदारी दे दी है,पुलिस सूत्रो के मुताबिक यह कार्यवाही बीती रात की है
----------------------------------