Translate

Wednesday, May 6, 2020

आम रास्ते पर दबंगो का कब्जा, प्रशासन बना मूक दर्शक


उन्नाव।। सदर कोतवाली क्षेत्र की ग्राम पंचायत मसवासी में लांक डाउन का फायदा उठाते हुए दबंगों द्वारा पचासों साल पुराने सार्वजनिक रास्ते पर गेट लगाकर किया गया कब्जा उपरोक्त स्थान पर  पंचायत की कार्य योजना से प्रस्तावित है इंटरलॉकिंग व नाली निर्माण का कार्य प्रधान पूर्व प्रधान बीडीसी व क्षेत्रीय लोगों की माने तो उपरोक्त स्थान से गोकुल बाबा मेले के दौरान हजारों की संख्या में निकलते हैं श्रद्धालु अवैध रूप से किए जा रहे कब्जे की शिकायत प्रधान द्वारा क्षेत्रीय चौकी को दी गई मौके पर चौकी इंचार्ज नें हो रहे कार्य को रोका भी परंतु उसके पश्चात भी दबंगों द्वारा रास्ते में लोहे का गेट लगाकर अवैध रूप से किया गया कब्जा  जानकारों की माने तो पूर्व से उस स्थान पर खरंजा लगा हुआ था।           
कुन्दन कुमार ब्यूरो चीफ उन्नाव
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

46 दिन के बाद चली सिर्फ 10 बसें, गिनती के यात्रियों को लेकर हुईं रवाना


शाहजहाँपुर।। ग्रीन जोन में जिला आने पर 46 दिन के बाद रोडवेज की बसों के पहिए हिल सकें। सवारियों की संख्या न होने से मात्र दस बसों को चलाया गया। रोडवेज अड्डे से मात्र दो से पैसेंजर को लेकर बसें रवाना हो सकीं। अधिकारियों की मानें तो पहले दिन ज्यादा सवारियों ने सफर नहीं किया है। उम्मीद है कि जल्द ही सवारियों की संख्या में इजाफा होगा।कोरोना वॉयरस की वजह से जनता कफ्र्यू लगने पर रोडवेज की बसों का संचालन बंद कर दिया गया था। अचानक आफत आने के बाद लॉक डाउन में बसें जहां की तहां खड़ी हो गई। जिला ग्रीन जोन में आया तो 46 दिन के बाद बुधवार से बसों का संचालन शुरू कराने की तैयारी शुरू की गई। सवेरे आठ बजे पहली बस रवाना हुई। इसमें सिर्फ चार यात्री ही सवार थे।निर्धारित समय पर बस को चला दिया गया। उसके बाद सवारियों की आवा-जाही के बाद ही बसें चल सकी। डिपो इंचार्ज एके निगम के मुताबिक, पहले दिन यात्रियों की संख्या कम होने के चलते मात्र दस बसें ही चलई गई। प्रचार-प्रसार का अभाव होने की वजह से सवारियां घर से नहीं निकली है। सवारियां बढ़ने पर बसों की संख्या को बढ़ाया जाएगा।

जिले के अंदर ही चली बसें

रोडवेज बस अड्डे से खुटार और बंडा तक।
जिला मुख्यालय से कटरा और अल्हागंज तक।
निगोही तक भी बस का संचालन कराया गया।

बस के साथ यात्री भी सेनेटाइज कराएंशाहजहांपुर डिपो की बसों को सेनेटाइज करा दिया गया। जिससे विषाणुओं को नष्ट किया जा सके। वहीं बसों में सवार होने वाले यात्रियों के हाथों को भी सेनेटाइज कराया गया। बस में पैर रखते ही यात्रियों के हाथों को सेनेटाइज कराकर सफर को शुरू कराया।

25 यात्रियों से ज्यादा यात्री न होंगे

ग्रीन जोन में बसों को जिले के अंदर ही चलाया जाएगा। रोडवेज बसों में पहले की तरह मुसाफिर भरे नहीं जाएंगे, बल्कि एक बस में 25 सवारी ही बैठाए जाएंगे। ऐसा आदेश मुख्यालय से आया है।

गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

थाना मैलानी पुलिस द्वारा कुख्यात अवैध शराब माफिया व शातिर हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त वेद प्रकाश उर्फ वेदू को किया गया गिरफ्तार


लखीमपुर खीरी।। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में सम्पूर्ण जनपद में अवैध कच्ची शराब के निष्कर्षण एवं बिक्री के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान थाना मैलानी पुलिस द्वारा अवैध शराब माफिया व शातिर हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त वेद प्रकाश उर्फ वेदू सासिया पुत्र बद्री सासिया नि० सासिया कॉलोनी थाना मैलानी खीरी को गिरफ्तार किया गया तथा उसके कब्जे से 240 लीटर अवैध कच्ची शराब, 8.5 किलो यूरिया खाद बरामद कर भारी मात्रा में लहन व उपकरण नष्ट किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है जिसके विरुद्ध जनपद के विभिन्न थानों पर पूर्व से लूट, डकैती, चोरी, गुंडा, गैंगस्टर, जालसाजी, बलवा, हत्या का प्रयास व अवैध शराब बनाने आदि के 3 दर्जन अभियोग पंजीकृत हैं।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बजाज पावर प्लांट से निकल रही राख की शिकायत क्षेत्रीय विधायक से की


बंडा, शाहजहाँपुर।। बजाज पावर प्लांट से निकल रही राख की शिकायत क्षेत्रीय विधायक से की गई। राख उड़ने से कई गांव के लोगों को दिक्कत हो रही है जिससे तरह-तरह बीमारियां फैलने की भी आशंका बनी हुई है। मंगलवार को विधायक चेतराम ने एसडीएम दशरथ कुमार को जनता को हो रही परेशानी के लिए कहा गया। एसडीएम पुवाया ने नायब तहसीलदार भानु प्रताप सिंह कानूनगो ने विधायक के साथ जाकर डाली जा रही राख की जांच की। विधायक ने ऐशडाई के खेत में जाकर मौका मुआना किया। पावर प्लांट की यूनिट हेड समीर सावंत को मौके पर बुलाकर खरी-खोटी सुनाकर छठ लगाई।  विधायक ने कहा की डाली गई राख के नीचे पन्नी डाली जानी चाहिए और राख को चारों तरफ से मेड बांधनी चाहिए जिससे कि नीचे का पानी प्रदूषित ना हो और राख किसी खेत में ना जाए। शारदा नहर के पटरी पर सरकारी पड़े खड़ंजा को देखकर आग बबूला हो गए उन्होंने कहा की सरकारी पड़े खड़ंजा को तोड़ दिया है इस को जल्द ठीक कराएं नहीं तो पावर प्लांट के खिलाफ कार्यवाही कराई जाएगी। मौके पर पहुंचे कई किसानों ने कहा कि सैलाब के पानी को राख डालकर बंद कर दिया गया है जिससे किसानों की फसल बर्बाद हो रही है। इसके बाद विधायक ने खन्नोत नदी के बिल्कुल सटाकर बनाई गई ऐशडाई को देखने गए। नदी के पास पडी राख को देखकर फिर यूनिट हेड को डाटा।कहा कि नदी के पास जो राख डाली गई है अगर इस का बांध टूट गया ।सारी राख नदी में र बह गई तो कितने नदी मे पल रहे  के जीव जंतु मर जाएंगे।जो कि पशु भी नदी से पानी पीते हैं।चीनी मिल व पावर प्लाट से जा रहे गंदे पानी को देख कर कह कि नदी मे सीफ पानी जाना चाहिए। इस मामले को जल्द विधानसभामें उठाऊ गा।मौके पर गांव कुइया महोलिया के बलविंदर सिंह, गुरदेव सिंह आदि ने विधायक से शिकायत कर कहा कि नदी के पास बनाया गया बांध में हम किसानों की जमीन पर जबरदस्ती  कब्जा कर बांध बाध लिया हैं।।मौके पर गए यूनिट हैंड समीर सांवत से मीडिया ने वर्जन मांगा तो यूनिट हेड मीडिया पर चिल्लाने लगा । वर्जन और वाइट देने से मना कर दिया । विधायक चेतराम ने कहा कि मामले को विधानसभा में उठा कर  किसानों के गन्ने का भुगतान और किसानों को पावर प्लांट से ऊड़ रही राख से हो रही दिक्कत पर जल्द कार्यवाही कराई जीएगी।  जरूरत पड़ी तो लांकडाउन के बाद में धरना धरने पर बैठ जाएगा।।

बण्डा, शाहजहाँपुर से राजीव कुमार कुशवाहा की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

समस्त राज्यनुदायित्व एवं मान्यता प्राप्त मदरसों के छात्र छात्राओं को अगली कक्षा में प्रौन्नति किया जाएगा


एटा।। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी एस०पी० वर्मा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के कारण फैल रही महामारी को आपदा घोषित किया है। कोरोनावायरस (कोविड-19) के संक्रमण के फैलाव से बचाव एवं नियंत्रण किये जाने के उद्देश्य से घोषित लॉक डाउन के कारण उत्पन्न असाधारण परिस्थितियों एवं शैक्षिक सत्र को नियमित किए जाने के दृष्टिगत अल्पसंख्यक कल्याण एवं वक्फ अनुभाग-3 उ०प्र० शासन के तहतानियां ( कक्षा एक से पांच तक) एवं फौकानियां (कक्षा छ: से आठ तक) के समस्त राज्यनुदायित्व एवं मान्यता प्राप्त मदरसों के छात्र छात्राओं को अगली कक्षा में प्रौन्नति किये जाने की अनुमति प्रदान की गई है।

बी एस बघेल  ब्यूरो चीफ एटा 
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

कोविड-19 के चलते अपर पुलिस अधीक्षक एटा ने परखी जेएलएन स्थित क्वारेंटाइन सेंटर तथा पुलिस लाइन परिसर की व्यवस्थाए


एटा।। अपर पुलिस अधीक्षक एटा श्री संजय कुमार द्वारा पुलिस लाइन में कोविड-19 के चलते परिसर की व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया तथा वहां उपस्थित समस्त पुलिसकर्मियों को इस महामारी के दौरान साफ सफाई और सतर्कता बरतने हेतु निर्देशित किया गया। इस दौरान महोदय द्वारा पुलिस लाइन में आरटीसी, क्लासरूम, बाथरूम का निरीक्षण कर साफ़-सफाई रखने सोशल डिस्टेंस मास्क का प्रयोग सैनिटाइजर साबुन का प्रयोग कर सफाई रखने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही पुलिस लाइन स्थित चिकित्सालय, परिवहन शाखा,क्वार्टर गार्ड, बैरकों, भोजनालय आदि का निरीक्षण कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए, निरीक्षण के दौरान कुछ जगह खामियां मिलने पर प्रतिसार निरीक्षक को उनके शीघ्र निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया साथ ही भोजनालय आदि में बेहतर साफ सफाई मिलने पर संबंधित कर्मियों की सराहना की गई। कोविड-19 के दृष्टिगत अपर पुलिस अधीक्षक एटा संजय कुमार, क्षेत्राधिकारी सदर इरफान नासिर खान, तथा प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली नगर द्वारा जवाहर लाल नेहरू डिग्री कॉलेज में बनाए गए क्वारेंटाइन सेंटर का जायजा लिया गया, इस दौरान क्वारेंटाइन सेंटर में रूके हुए लोगों से उनकी सुरक्षा एवं अन्य व्यवस्थाओं के बारे में वार्ता कर जानकारी ली गई।

बी एस बघेल ब्यूरो चीफ एटा 
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

महिला ने अपनी नाबालिग बेटी के साथ मारपीट और रेप का लगाया आरोप


शाहजहाँपुर।। थाना सिंधौली क्षेत्र के एक गांव की महिला ने बताया कि मेरी 13 बर्षीय नाबालिक  बेटी खेत पर गेहूं की बाली बीनने गांव के दक्षिण सकरिया नाले के पास गई थी वहीं एक झाले पर रहने वाले युवक ने बेटी को पकड़ कर खेत में एक मोटर के कमरे के अंदर ले गया वहां उसके साथ मारपीट , छेड़छाड़ करने के बाद उसके साथ रेप किया वही उसके साथ में छोटे छोटे भाई बहनों को भी जान से मारने की धमकी दी और लड़की से कहा घर-घर बताया तो बात ठीक नहीं जब उसने कहा कि हम घर बताएंगे तो उसने उसके साथ और मारपीट की। महिला ने इस संबंध में 112 डायल कर पुलिस को सूचना दी और 1090 पर भी कॉल कर सारी घटना को अवगत कराया। मौके पर पहुंची पुलिस लड़की को कोतवाली ले आई वहीं पूछताछ चल रही है । कोतवाल जगनारायण पांडे ने बताया कि प्रकरण अभी अभी संज्ञान में आया है जांच कर विधिक कार्यवाही की जाएगी ।

सिंधौली शाहजहाँपुर से बिरेश कुमार की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Tuesday, May 5, 2020

डी एम के आदेश को गम्भीरता से प्रशासन ने लिया


उन्नाव।।आज तक कि खबर का असर दोनो किडनी 80 % खराब होने के बाद डायलिसिस कराने गए युवक को 22 किलोमीटर खुद स्कूटी चला कर अस्पताल जाने के मामले में, नींद से जागा जिला प्रशासन।

उन्नाव।।अब मरीज़ों को नही करना पड़ेगा दिक़्क़तों का सामना,डी एम रविन्द्र सिंह दो दीन पहले ही प्रशासन को हिदायत दी थी कि बीमार नागरिकों को असुविधा न हो को ध्यान मे रखते हुए दो एम्बुलेन्स शुक्ला गंज गंगा पुल पर तैनात कर दे। कोतवाली गंगाघाट के बाहर मरीज़ों के लिए दिन-रात सेवा देने में जुटेगी अब एम्बुलेंस। यू पी 41जी 3359 को दिए गए सी यूजी नं 7235006450 पर कॉल कर ले सकते हैं सेवा।दूसरी एम्बुलेंस यू पी 32बिजे8771 का सी यू जी नं  6390889357 भी किया जारी।10 मिनट में मरीज़ों के पास पहुंच देगी सेवा।

कुन्दन कुमार ब्यूरो चीफ उन्नाव
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

शराब की तीन दुकानों मे चोरी! बोतले और स्टॉक रजिस्टर किया पार ! प्रसासन की नजर में मामला संदिग्ध


उन्नाव।। सोहरामऊ थाना छेत्र के मकदूम पुर मार्ग पर स्थित शराब और बियर की दुकानों का सेटर काट कर चोरो ने कई पेटी शराब और बियर पार कर दी। वही देसी शराब की दुकान में माल ना मिलने पर चोरो ने स्टॉक रजिस्टर ही चुरा लिया। कानपूर निवासी रामेन्द्र बहादुर की सोहरामऊ में शराब की दुकान है इनके मुताबिक करीब 25 पेटी शराब चोर उठा ले गए जिसकी कीमत लगभग डेढ़ लाख बताई जा रही है।वही लखनऊ निवासी बियर शॉप मालिक सुजीत कुमार के मुताबिक 8 पेटी बियर चोरी हुई है।जिसकी कीमत तक़रीबन 20 हजार बताई जा रही है। वही देसी शराब की दुकान में शराब का स्टॉक ना होने के कारण चोर स्टॉक रजिस्टर ही उठा ले गए। आबकारी विभाग की टीम ने भी घटना स्थल में पड़ताल कर रही हैं। वहीं सोहरामऊ थाना अध्यक्ष उमेश सिंह ने बताया की अभी तक किसी ने लिखित तहरीर नहीं दी है। जाँच चल रही है। मामला कुछ संदिग्ध भी लग रहा है 

अमित सिंह जिला क्राइम संवाददाता उन्नाव
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

शासन के जारी सोशल डिस्टेंन्सिंग के निर्देश शराब के आगे न काफी


उन्नाव।। उत्तर प्रदेश के अनेकों जिलों के विभिन्न अस्पतालों में मरीज़ों के साथ एक भी तिमारदार का प्रवेश नही वही शराब की दुकानों पर इस तरह की भीड़ एकत्र करवाना एक चिंता का विषय है जहां संपूर्ण भारतवर्ष समेत उत्तर प्रदेश भी इस वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से जूझ रहा है जहाँ एक तरफ देश की जनता और शाशन प्रसासन बीमारी से बचने के लिए लॉक डाउन जैसे नियमो का पालन कर रही है वहीँ तीसरा लॉक डाउन सुरु होते ही जहाँ शासन के आदेश के अनुरूप  शराब की दुकानों को खोलने का आदेश दिया गया है और यह भी कहा गया कि शोशल डिस्टेंन्सिंग का पालन करते हुए 5 से अधिक व्यक्ति दुकान के बाहर न रहे और सेनेटाइज़री और मुह पँर मास्क लगा कर सोसल डिस्टेंसिग का पालन करते हुए शराब की दुकानों पर जाये वही उत्तर प्रदेश के उन्नाव, लखनऊ, कानपुर,प्रयाग राज, बहराइच, बाराबंकी सहित अन्य जिले के अलग स्थानों पर शराब की दुकानों पर सोशल डिस्टेंन्सिंग और सरकार द्वारा दिए गए आदेशों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है यह गौरतलब है कि जहाँ एक तरफ शहरों के विभन्न अस्पतालों में मरीजो को दिखाने के लिए अस्पतलो के अंदर एक व्यक्ति से ज्यादा प्रवेश पर रोक लगा दिया जा रहा है और धर्म स्थलों को भी बंद कर दिया गया है वही शराब की दुकानों को चालू कर के  इस तरह से भीड़ का इकठ्ठा होना समाज के लिए एक चिंता का विषय बना हुआ है जबकि मरीज की स्थिति चाहे कितनी भी नाज़ुक हो परन्तु अस्पताल के अंदर मरीज के अलावा कोई भी तीमारदार प्रवेश नही कर सकता वही शराब की दुकानों पर इस तरह भीड़ लगा कर और बिना मास्क लगाए हुए सोशल डिस्टेंस का पालन ना करके और शाशन प्रशासन के आदेश को अनदेखा करना कहि ना कहीँ चिंता का विषय है शाशन प्रसासन को इस तरह के कार्य करने वालो पर कठोर कार्यवाई करते हुए नियम और कानून का पालन करवाना चाहिए देखना अब यह है उत्तर प्रदेश का शासन प्रशासन ऐसी परिस्थितियों को देखते हुए क्या उचित कार्यवाही और क्या उचित फैसला करता है।

कुन्दन कुमार ब्यूरो चीफ उन्नाव
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र