Translate

Saturday, February 17, 2024

दो पालियों में आयोजित होनी वाली परीक्षा के संबंध में जनपद खीरी के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया गया


रिपोर्ट : दिनेश सिंह सोमवंशी 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
लखीमपुर खीरी। पुलिस अधीक्षक  खीरी,  गणेश प्रसाद साहा द्वारा जनपद खीरी में उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी सीधी भर्ती के पदों पर दिनांक 17.02.2024 व 18.02.2024 को दो पालियों में आयोजित होने वाली परीक्षा के दृष्टिगत आज दिनांक 16.02.2024 को गोला में स्थित परीक्षा केन्द्र कृषक समाज इण्टर कॉलेज गोला सहित जनपद खीरी के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया गया तथा परीक्षा को शांति व निष्पक्ष रुप से सम्पन्न कराने संबंधी विभिन्न व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया। साथ ही सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत लगाये गए पुलिस बल की समीक्षा कर संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गए।

साईकिल चालक की गलती से ट्राली मे बैठे लोगो की जान पर बन आई

शाहजहांपुर। जनपद शाहजहांपुर शुक्रवार को समय करीब 10:30 बजे ट्रैक्टर नंबर अप 27 AX3768 जॉन डियर के चालक तुलसी कश्यप पुत्र राकेश कश्यप उम्र करीब 22 साल निवासी ग्राम भौती अपने परिवार व पड़ोसी करीब 30 से 35 आदमी औरतें बच्चे ट्राली में बैठाकर ग्राम भौती से गंगा स्नान करने के लिए ढाई घाट जा रहे थे मिर्जापुर से करीब 3 किलोमीटर ढाई गांव की तरफ चलने पर ट्रैक्टर के आगे आगे साइकिल वाला जा रहा था साइकिल वाले ने एकदम दाहिनी तरफ  साइकिल को मोड़ दिया तुरंत ट्रैक्टर चालक द्वारा अचानक ब्रेक लगाए गए जिससे ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलटने से बच गई लेकिन ट्रैक्टर में बैठे औरतें बच्चे सड़क पर गिरकर घायल हो गए जिन्हें तत्काल थाना पुलिस नें एंबुलेंस द्वारा सीएचसी जरियनपुर भिजवाया गया जिसके सम्बन्ध में क्षेत्राधिकारी जलालाबाद महोदय की बाईट ।


रिपोर्ट - आकाशदीप 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पूर्व पार्षद प्रकाश अग्निहोत्री के दबंग परिवारजनों ने पड़ोसी के ऊपर किया जानलेवा हमला

कानपुर। पूर्व पार्षद प्रकाश अग्निहोत्री के दबंग परिवारजनों ने पड़ोसी के ऊपर किया जानलेवा हमला। मामूली नाली विवाद को लेके पुलिस की मौजूदगी मे महिलाओं की घर से घसीट कर करी पिटाई। पुलिस के बीच बचाव करने पर दबंगों ने पुलिस को दी बद्दी बद्दी गलियां। दबंगो की दबंगई देखते अपनी जान बचाते नजर आए बजरिया के दरोगा साहब वा अन्य दो सिपाही। लगभग आधा दर्जन लोगों ने बीच रोड में दो महिलाओं व एक युवक की करी जमकर पिटाई। पिटाई के दौरान 2महिला वा एक युवक को आयी चोटे। बजरिया थाना क्षेत्र के ब्रह्म नगर के बीच वाले मंदिर की घटना

रिपोर्ट : विकास कुमार
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Friday, February 16, 2024

नारी शक्ति वंदन अभियान शक्ति सम्मान समारोह कार्यक्रम संपन्न

कानपुर। गोविंद नगर विधानसभा के विधायक सुरेंद्र मैथानी ने नारी शक्ति वंदन अभियान शक्ति सम्मान समारोह कार्यक्रम बाके बिहारी गेस्ट हाउस कानपुर में संपन्न किया विधायक ने बताया कि इस सरकार में महिलाओं को काफी योजनाओं का लाभ मिल रहा है जिससे महिलाएं लाभान्वित हो रही है। विधायक  ने बताया कि गरीब घर की महिलाएं जिनको अन्य सरकारों में किसी भी प्रकार का लाभ नहीं मिला माननीय मोदी जी के सरकार में महिलाएं सिलाई  सीखकर सिलाई मशीन पा रही है जिससे अपने रोजगार के साधन को शुलभ कर पा रही है। विधायक ने बताया कि महिलाये जागरूक होकर अन्य महिलाओं को जागरुक कर रही हैं एनजीओ के माध्यम से और अन्य संस्थाओं के माध्यम से महिलाएं नारी सशक्तिकरण अभियान चलाकर महिलाओं को सशक्त करने का प्रयास भी कर रही है। उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से विधायक सुरेंद्र मैथानी, जिला अध्यक्ष दीपू पांडे,रामलला मंडल अध्यक्ष दीपक शुक्ला, पनकी मंडल अध्यक्ष प्रशांत पाल, लाजपत नगर मंडल अध्यक्ष वात्तशेय त्रिपाठी, पार्षद मंजू कुशवाहा, विनय मिश्रा, सरोज सिंह, सीमा सिंह, आदि लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट : विकास कुमार
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

थाना रोजा पुलिस द्वारा 03 शातिर चोरों को मय चोरी के माल किया रंगे हाथ गिरफ्तार

शाहजहांपुर ।  दिनांक 14.02.2024 को अनिल कुमार सिंह पुत्र पुत्तन सिंह निवासी मढ़िया कालोनी थाना रोजा जनपद शाहजहाँपुर ने सूचना दी थी कि मेरी बहन के घर पर बाहर लगे कैमरे तथा रामगुलाम पुत्र भनजलाल के घर के बाहर खड़े ओटो नं0 UP 27BT-1082 के टायर चोरी हो गये हैं। उक्त सूचना के सम्बंध में थाना रोजा पर मु0अ0सं0 103/2024 धारा 379 भादिव बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। बढ़ते अपराध के मामलो की गंभीरता को देखते हुये थाना रोजा पुलिस टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुये अज्ञात चोरों की तलास में प्रभारी निरीक्षक श्री राजीव कुमार के नेतृत्व में रोजा पुलिस ने घटनास्थल के आसपास सघन चेंकिग शुरु की। उक्त मुकदमे में चोरी गये कैमरा व ऑटो के टायर व वांछित चोरों के सम्बंध में दिनांक 15.02.2024 को मुखबिर खास ने सूचना दी कि आपके मुकदमे से सम्बन्धित मुल्जिम मय सामान के डीसेन्ट न्यू पब्लिक हाई स्कूल के पीछे रेलवे ट्रेक के पास झाडियों के पास खड़े हैं, जो सामान बेचने की फिराक में हैं। उक्त सूचना पर हम लोगों ने एकबारगी दबिश देकर तीनों व्यक्तित्यो को पकड़ लिया। पूछताछ पर तीनों ने अपना नाम 1. गौरव पुत्र रविन्द्र निवासी मठिया कालोनी थाना रोजा जिला शाहजहाँपुर 2. अभिषेक पुत्र सनील निवासी मठिया कालोनी थाना रोजा जिला शाहजहाँपुर 3. अमित पुत्र महेश निवासी मठिया कालोनी थाना रोजा जिला शाहजहाँपुर बताया। अभियुक्तगण के पास में ही रखी बोरी मे 03 अदद पहिया तथा 02 अदद कैमरे CP PLUS के बरामद हुये। अभियुक्तगणों से बरामद माल मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित है। मुकदमा उपरोक्त में धारा 411 भादवि की बढ़ोत्तरी कर अभियुक्तगण के विरुद्ध अग्रिन वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। पकड़े गये अभियुक्तगण से कड़ाई से पूछताछ की गयी तो तीनो ने बताया कि दिनांक 01.02.2024 की रात्रि को हम लोगों ने शराब पी रखी थीं, नशे में ही हम लोगों ने रात में आटो के तीनो पहिये खोल लिये थे जो अनिल के घर के सामने खड़ा था। अनिल के घर के सामने लगो दो कैमरे जिन्हें हमने पकड़े जाने के डर से उन्हे भी खोल लिया था। हम लोग यह सामान बेचने की फिराक में थे कि पलिस ने हमे पकड़ लिया।

रिपोर्ट - आकाशदीप 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

थाना कांट पुलिस द्वारा विशेष अभियान के तहत अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़

थाना कांट पुलिस द्वारा विशेष अभियान के तहत अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़  कर अवैध शस्त्र निर्माण करते हुए एक अभियुक्तों को बने/अधबने शस्त्रों व शरत्र बनाने के उपकरण सहित किया गिरफ्तार

शाहजहांपुर । अवैध शस्त्र निर्माण/अवैध शस्त्र तस्करी रोकथाम हेतु एवं अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर  संजय कुमार के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी सदर अमित चौरसिया के पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक थाना कांट दयाशंकर के नेतृत्व में थाना कांट पुलिस द्वारा दिनांक 14.02.2024 की रात्रि में मुखबिर की सूचना पर ग्राम करमौरी मे शस्त्र बनाते हुए बने, अर्धबने, व मरम्मत वाले शस्त्र सहित 01 अदद देशी तमंचा 32 बोर, 01 अदद देशी तमंचा रिपेयरिंग हेतु 12 बोर, 01 अदद देशी तमंचा रिपेरिंग हेतु 315 बोर, 02 पौनिया अधबनी क्रमशः 12 बोर व 15 बोर 2 तमंचा की बट लोहा, 01 लकडी की बट अधबनी 01 नाल 15 बोर के साथ मौके पर अभियुक्त आशाराम पुत्र मुरली निवासी ग्राम नयागांव थाना पाली जनपद हरदोई हाल पता ग्राम करमोरी थाना कांट जनपद शाहजहाँपुर को गिरफ्तार किया गया। बरामदगी के आधार पर अभियुक्त के विरुद्ध थाना स्थानीय पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।


रिपोर्ट - आकाशदीप 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने महिलाओं ने धरना कर लगाया जाम

शाहजहांपुर । महिलाओ ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने रोड पर धरना कर जाम लगाया ।महिलाओ का आरोप है की पुलिस आरोपिओ के खिलाफ कोई कार्यवाही नही कर रही है। जनपद शाहजहांपुर मे प्रार्थिनी के नाम ग्राम खण्डहर की गाटा स0 1530 मतस्य पालन हेतु तहसील प्रशासन जलालाबाद द्वारा पट्टा स्वीकृत किया गया था जिसमें ग्राम के ही रामवीर पुत्र भागवत व टिटू पुत्र रामवीर व रामवीर का एक अन्य पुत्र व मटरे व सुधीर पुत्रगण कलियान पहाडी पुत्र मटरे व संजेव व मिटरु पुत्र कैलाश चौधरी व जानकी पत्नी कैलाश चौधरी व करन, अर्जन, आकाश पुत्रगण संजेव व सुरेन्द्र पुत्र कल्लू व रंजीत व संजीत पुत्र सुरेन्द्र व सुरेन्द्र की पत्नी व रंजीत की पत्नी व दुखनी पत्नी नामालूम व सूरज पुत्र नामालूम व तोता पुत्र ज्वाला व गौतम पुत्र तोता पंचू पुत्र सीताराम व कंचन पत्नी रामकिशोर व नेमवती पत्नी वाबूराम व बडे उर्फ वीरेन्द्र व देवेश व नन्हे उर्फ सुरेन्द्र पुत्रगण जुगेन्द्र व लल्लू उर्फ शिवकुमार व ओमकार पुत्र मुंशी व नीलम पत्नी फूलचन्द्र व सत्यवीर पुत्र वीरपाल व मोरकली पत्नी लल्लू उर्फ शिवकुमार व ओमकार की पत्नी व नन्हे लल्ला उर्फ प्रदीप पुत्र रामनरायन वावा उर्फ ब्रजेश पुत्र रामप्रसाद व रामप्रसाद की पत्नी पुष्पेन्द्र पुत्र झम्मन व हिमांशु पुत्र टिंकू व रंजना पत्नी रुपराम व रुपराम पुत्र वावूराम व सोनू पुत्र घंमडी व प्रदीप पुत्र रामप्रसाद व आसूनी पुत्र जौगरी व देशराज पुत्र जोधा व शिवरे पुत्र ईशपाल व अवधेश पुत्र रामकिशुन व छोटेलल्ला पुत्र नामालूम व 10,12 बरेली के अज्ञात मछुआरो ने अपनी दबंगई के बल पर 30 कु० मछली दिनदहाडे दिनांक 2.2. 2024 3.2.2024, 4.2.2024 बंदूक की नोक पर लूट ली। जव प्रार्थिनी की पुत्री पूनम पत्नी रामरतन व प्रतिमा पुत्री रामखिलावन विशेष सूत्रो द्वारा जानकारी मिली कि दिनांक 3.2.2024 को मछली की लूटपाट की जा रही है तो पूनम व प्रतिमा तालाव पर पहुँची तो मछुआरों ने बंधक बना लिया तथा उ० प्र० की 181, 1076, 1090, 1091, UPP112 से मदद मांगी तो तहसीलदार पैगाम हैदर व इंस्पेक्टर हरिपाल सिंह जलालाबाद व दारांमा राजकुमार व पुलिस चौकी खण्डहर के स्टाप की मिलीभगत से कोई मदद नही मिली सकी जव 3 घंटे वाद 50 प्र० 112 पुलिस गाडी नं० 1360 पुलिस पहुँची तो प्रार्थिनी की पुत्री पूनम व भंतीजी प्रतिमा को गन्दी गन्दी गाली गलौज कर कहा कि 3 दीन तक तालाव के पास कोई आ मत जाना। उपरोक्त गाटा का पट्टा अपने नाम बताया तो तहसील व पुलिस प्रशासन बताया कि मछली दिनांक 2.2.2024 को भी पकड़ी गयी थी जिसकी परमीशन है जिसका प्रार्थिनी के पास विडियो रिकार्डिंग है। किन्तु प्रार्थिनी को इसके बारे कोई जानकारी नही दी गयी जव प्रार्थिनी दिनांक 3.2.2024 को लगभग 11, 12 बजे के बीच अपने तालाव पर जानकारी हाने पर गयी तो उपरोक्त नामित लोग मछली की लूट कर रहे थे मना करने पर गन्दी गन्दी गाली गलौज करने लगे और झगडा पर आमदा हो गये। सभी के हाथो में लाठी व डंडो धारदार व नाजयाज हथियार थे। नामित लोग काफी गुन्डा, बदमाश असरदार व झगडालु किस्म के व्यक्ति है जो कि प्रार्थिनी व प्रार्थिनी के परिवार को किसी भी समय जान माल का नुकसान पहुँचा सकते है। जिसमें रामवीर व टिटू व बडे उर्फ विरेन्दर पर थाना लखनऊ उ० प्र० जलालाबाद में धारा 307 के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत है जिसकी पंजीकृत संख्या 0028/24 है।

रिपोर्ट - आकाशदीप 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र


यातायात व्यवस्था को सुदृढ करने के उद्देश्य से पुलिस कार्यालय में गोष्ठी

कानपुर नगर। पुलिस आयुक्त अखिल कुमार द्वारा कानून व्यवस्था एवं यातायात व्यवस्था को और सुदृढ करने के उद्देश्य से पुलिस कार्यालय में गोष्ठी आहूत की गयी । गोष्ठी में सम्मिलित अपर पुलिस आयुक्त, कानून एवं व्यवस्था हरीश चन्दर, अपर पुलिस आयुक्त अपराध एवं मुख्यालय विपिन कुमार मिश्रा, सभी जोनों के पुलिस उपायुक्त व अपर पुलिस उपायुक्त यातायात एवं कमिश्नरेट कानपुर नगर क्षेत्र के निर्वाचित सांसद सत्यदेव पचौरी, विधायक महेश त्रिवेदी, विधायक सुरेन्द्र मैथानी, विधायक अमिताभ बाजपेई व विधायक हसन रुमी के साथ कानून व्यवस्था एवं यातायात व्यवस्था को और अधिक सुदृढ करने हेतु सार्थक विचार विमर्श किया गया एवं प्राप्त सुझावों पर शीघ्र कार्य योजना बनाकर क्रियान्वयन हेतु सर्व सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

रिपोर्ट : विकास कुमार
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पुलिस उपायुक्त दक्षिण द्वारा थाना सेन पश्चिम पारा का आकस्मिक निरीक्षण किया गया

कानपुर नगर। पुलिस उपायुक्त दक्षिण श्री रवीन्द्र कुमार द्वारा थाना सेन पश्चिम पारा का आकस्मिक निरीक्षण किया गया,   निरीक्षण में थाने के अभिलेखों, महिला  हेल्प डेस्क, सीसीटीएनएस आदि चेक किये गये तथा थाना प्रभारी से क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटरों के क्रियाकलापों की वर्तमान स्थिति व निगरानी के बारे में जानकारी की गई साथ ही आसन्न लोकसभा चुनाव को देखते हुए थाना प्रभारी, बी.पी.ओ. एवं चौकीदारों से वार्ता कर निर्देश दिये गये कि क्षेत्र के संवेदनशील/ अति संवेदनशील, पोलिंग बूथों की समीक्षा कर ली जाए तथा संवेदनशीलता के कारणों का परीक्षण करते हुए चुनाव में गड़बड़ी करने वाले व्यक्तियों को चिन्हित कर लिया जाए, क्षेत्र में स्थापित विभिन्न महापुरूषों की प्रतिमाओं की देखरेख एवं सुरक्षा की समुचित व्यवस्था की जाए। थानाक्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले विभिन्न महत्वपूर्ण मार्गों पर अतिक्रमण हटवाकर यातायात व्यवस्था बनाये रखी जाए किसी भी परिस्थिति में जाम न लगने पाये। साथ ही स्थानीय व्यक्तियों से जनसंवाद स्थापित करते हुए ऑपरेशन त्रिनेत्र के अन्तर्गत सभी चौराहों एवं महत्वपूर्ण स्थानों पर कैमरों को स्थापित कराने की कार्यवाही की जाए। थाना प्रभारी को IGRS से प्राप्त शिकायतों के गुणवत्ता पूर्वक निस्तारण करने/ कराये जाने तथा चौकीदारों एवं बी.पी.ओ. को अपने क्षेत्र से सम्बन्धित आवश्यक सूचनाओं के संकलन एवं जनसंवाद स्थापित करते हुए शिकायतों का शीघ्र निराकरण करने हेतु निर्देशित किया गया।

रिपोर्ट : विकास कुमार
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Thursday, February 15, 2024

कर्जा लेकर वापस ना करने पर देनदार दे रहे है धमकी

शाहजहांपुर । थाना कोतवाली के रहने बाले नसरीन पत्नी सलीम के घर मे शादी थी जिसके चलते  पांच लाख का कर्जा लेना पड़ा । वही परिजनों का आरोप है की जो रकम मांगी वो नही मिली अब युवक रकम से ज्यादा की मांग कर रहे है। थाना कोतवाली के नसरीन पत्नी सलीम नि०मो० बाला तिराही जिला शाहजहाँपुर की रहने वाली है । प्रार्थिनी के घर पर अक्टूबर 2023 में लड़के की शादी थी जिस कारण उसको पैसे की आवश्यकता थी । प्रार्थिनी के पति ने इमरान उर्फ डब्लू पुत्र इलियास नि० मोहम्मद अली मार्केट मण्डी थाना कोतवाली शाहजहाँपुर से 500000/-रू0 पाँच लाख रू० उधार मांगे थे। तो उक्त लोगों ने एक स्टाम्प पेपर पर लिखा पंढी प्रार्थिनी व उसके पति व उनके भाईयों से करा ली और 3,90,000/-रु० दिये और शेष रकम उसी समय ब्याज के रूप में काट ली। एक माह बाद उपरोक्त लोगों ने रूपयों का तकादा किया तो प्रार्थिनी के पति ने रूपये न होने के कारण प्रार्थिनी का जेबर उपरोक्त लोगों को दे दिया । परन्तु उपरोक्त लोग दबंग एवं अपराधी किस्म के लोग हैं जिस कारण आय दिन प्रार्थिनी के परिवार वालों को परेशान करते रहते और कहते हैं कि तुम लोगो के ऊपर ब्याज का 10,00000/- दस लाख रू०हो गया है। उन्हें दो नही तो हम लोग तुम्हारे घर पर कब्जा कर लेगा। प्रार्थिनी के पति ने कहा कि हमने आपका सारा रूपया पैसा अपना जेबर देकर लौटा दिया है । अब हमारे ऊपर आपका कोई रूपया किसी प्रकार का भी नहीं बनता है।दिनांक 11.02.2024 को दिन के लगभग 4 बजे उपरोक्त लोग तीन अज्ञात लोगों के साथ तमंचा लेकर प्रार्थिनी के घर में घुस आये और प्रार्थिनी व उनके परिवार वालों से मारपीट करके घरेलू सामान गिराने लगे प्रार्थिनी व प्रार्थिनी की बड़ी बहू आतिफा ने सामान फेंकने से रोकना चाहा तो डब्लू ने आतिफा के कपडे खींचकर फाड़ डाले और कहा कि यदि ब्याज के रूपये वापस नहीं मिलेगें तो तुझे मेरी बीबी बनकर रहना पड़ेगा । प्रार्थिनी व परिवार बालों के शोर पर उपरोक्त लोग मां बहन की गदी गदी गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी देने लगे और कहा कि पन्द्रह दिन के अन्दर दस लाख रूपया भिजवा देना नही तो तुझे उठा ले जायेगें और तेरे पति को जान से मार डालेगे।

रिपोर्ट - आकाशदीप,शाहजहांपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र