लखीमपुर खीरी। सोमवार की देर शाम डीएम डॉ अरविंद कुमार चौरसिया की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बाढ़ प्राकृतिक आपदा से प्रभावी ढंग से निपटने तथा उसके प्रभाव को कम करने के उद्देश्य से जनपद में स्टीयरिंग ग्रुप बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीएम ने सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के अधिकारियों से अब तक हुए बाढ़ निरोधक कार्यों की अद्यतन स्थिति, इमरजेंसी में उनकी फ्लड फाइटिंग की कार्ययोजना जानी। उन्होंने कंट्रोल रूम की सक्रियता, नदियों का वर्तमान जलस्तर समेत विभिन्न बिंदुओं पर जानकारी ली। सभी एसडीएम, सिंचाई व बाढ़ खंड अधिकारियों से समन्वय रखें। पीडब्ल्यूडी के अधिकारियो को बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में क्षतिग्रस्त सड़क की मरम्मत सहित रपटा पर रिमार्ककेशन के निर्देश दिए। विद्युत विभाग लूज वायर को कसवाने व ट्रांसफार्मर की बाउंड्री कराने के निर्देश दिए। सीवीओ सभी अधीनस्थ पशु चिकित्सा अधिकारियों को बाढ़ क्षेत्र में पशुओं की चिकित्सा हेतु समुचित प्रबंध रखने हेतु सचेत करें। पशुओं के लिए पर्याप्त चारे व भूसे की उपलब्धता रहे।डीएम ने बाढ़ व कटान में क्षतिग्रस्त मकानों, मृत्यु की दशा में राहत व अनुतोष दिए जाने की प्रक्रिया व समय सीमा जानी। उन्होंने निर्देश दिए कि सरकारी नाव के आवागमन के दौरान नाविक फ्लोरसेन्ट जैकेट पहनेगा। वही कोई भी अधिकारी कर्मचारी बिना लाइफ जैकेट पहने नाव पर ना सवार हो। डीएम ने एसीएमओ डॉ एके चौधरी से ओआरएस,क्लोरीन सहित अन्य जरूरी औषधियों की उपलब्धता पर जानकारी ली। डीपीआरओ बाढ़ क्षेत्र के सभी हैंडपंपों को दुरुस्त कराएं। ध्यान रहे इन क्षेत्रों में कोई भी हैंडपंप अक्रियाशील ना रहे। एडीएम अरुण कुमार सिंह ने कहा कि बाढ़ क्षेत्र में छोटी नाव का संचालन नहीं होगा। सरकारी नाव पर लाल झंडी लगेगी। वही आवागमन बिल्कुल निशुल्क होगा। इस दौरान उन्होंने सभी एसडीएम से बाढ़ राहत केंद्रों की जानकारी तलब की। उन्होंने निर्देश दिए कि बाढ़ राहत शिविर में भोजन, पानी, शौचालय सहित अन्य मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध रहें। वही इन शिविरों में साफ सफाई की व्यवस्था संबंधित एडीओ पंचायत की होगी। इन शिविरों में तीन राजस्व कर्मियों की वर्तमान लेखपाल, उसी क्षेत्र का पुराना लेखपाल एवं आरआई नियमित शिविरों का भ्रमण करेंगे। उन्होंने तहसीलदारों से बाढ़ राहत केंद्रों की संख्या व उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं की जानकारी ली। खनन अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि ईट भट्ठा सहित उन स्थानों पर जहां से मिट्टी का खदान हुआ हो वहां चेतावनी बोर्ड अनिवार्य रूप से लग जाए।
एडीएम ने खाद्यान्न पैकेट में उपलब्ध सामग्री का बताया विवरण
एडीएम ने बताया कि खाद्य सामग्री के दो पैकेट दिए जाएंगे। प्रथम पैकेट में 05 किलो लाई, 02 किलो भूना चना, 01 किलो गुड़, 10 पैकेट बिस्किट, एक पैकेट माचिस, एक पैकेट मोमबत्ती, दो नहाने के साबुन, वही दूसरे पैकेट में 10 किलो आटा, 10 किलो चावल, 02 किलो अरहर दाल, आधा किलो नमक, हल्दी - मिर्च - धनिया 250-250 ग्राम व रिफाइंड एक लीटर दिया जाएगा। उक्त के अतिरिक्त 10 किलो आलू जालीदार पैकेट में अलग से, क्लोरीन की 100 गोली अलग से व 05 लीटर केरोसिन तेल अलग से वितरित किया जाएगा
पब्लिक को बेटर लाइफ स्टाइल देने में जुटे अफसर : डीएम
डीएम ने नगर निकाय के अधिशासी अधिकारियों से उनके क्षेत्र में नालों की संख्या एवं उसके सापेक्ष उनकी सफाई की अद्यतन स्थिति जानी। उन्होंने निर्देश दिए कि बारिश के दौरान जिन क्षेत्रों में जलभराव हो तत्काल पंपिंग सेट लगाकर पानी निकलवाए। पब्लिक को बेटर लाइफ स्टाइल देने के लिए जुट जाएं। उन्होंने वाटर पाइप सप्लाई में सुपरक्लोरिनेशन की प्रक्रिया जानी।
इनकी रही मौजूदगी
सीडीओ अरविंद सिंह, एडीएम अरुण कुमार सिंह, सभी एसडीएम-तहसीलदार-बीडीओ सहित पीडब्ल्यूडी, विद्युत, पशुपालन, चिकित्सा, सिंचाई विभाग के अधिकारी सहित सभी संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।
रिपोर्ट : शत्रुजीत सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र