Translate

Thursday, May 27, 2021

कोरोना से बचने के लिए सभी टीका लगवाएं ,खुद बचें और अपनों को बचाएं

शाहजहाँपुर। कोरोना से बचने के लिए सभी टीका लगवाएं ,खुद बचें और अपनों को बचाएं निगरानी समिति की बैठक में 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को किया जागरूक। कोरोना के संक्रमण पर नियंत्रण के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा शासन के निर्देश पर 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों को कोरोना से बचाने के लिए टीका अभियान चलाकर आम लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है। 18 से वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है। तीसरे चरण में 60 वर्ष से अधिक और 45 वर्ष से अधिक आयु के कॉमरविड( किसी बीमारी से पीड़ित ) लोगों टीकाकरण शुरू किया गया था। अब 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों को निःशुल्क कोविड टीकाकरण किया जा रहा है। इसको शत प्रतिशत सफल बनाने के लिए ब्लॉक भावलखेड़ा के ग्राम शाहगंज में टीकाकरण सत्र पर निगरानी समिति के सदस्यों के साथ 45 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के लोगों को कोविड वेक्सीनेशन कराने के लिए जागरूक किया गया। डीपीएम इमरान खान ने जनपद के समस्त आम जन से शत प्रतिशत टीकाकरण कराने की अपील की है। डीसीपी एम पुष्पराज गौतम ने कहा कि कोरोना को मात देने के लिए सभी लोग अपना टीकाकरण जरूर करवाएं टीका लगवाने के लिए सभी लोग टीकाकरण केंद्र पर समय से पहुंचें और जिले में टीकाकरण अभियान को शत प्रतिशत सफल बनाएं।अमित कुमार मातृ स्वास्थ्य परामर्शदाता ने बताया कि कोविड-19 टीकाकरण जनपद के सभी ब्लाक स्तरीय प्राथमिक/सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र , शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और कुछ चिन्हित हेल्थ वेलनेश सेंटर और रिलायंस हेल्थ सेंटर, मिलेट्री हॉस्पिटल कैंट और जिला अस्पताल शाहजहांपुर में प्रतिदिन टीकाकरण सत्र आयोजित किये जा रहे हैं। भुवनेश कुमार दीक्षित ने बताया कि टीकाकरण दो सत्रों में आयोजित किया जा रहा है जिसमें एक सत्र में 18 से 44 वर्ष तक के लोगों का और दूसरे सत्र पर 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों का भी टीकाकरण हो रहा है। सभी से अपील है कि कोरोना को मात देने के लिए शत प्रतिशत लोग अपना टीकाकरण जरुर करायें। इस अवसर पर इमरान खान डीपीएम, पुष्पराज गौतम डीसीपीएम, भुवनेश कुमार दीक्षित पीएमएमवीवाई समन्वयक अमित कुमार दुबे मातृ स्वास्थ्य परामर्शदाता, सीएचओ, बीपीएम एवं बीसीपीएम उपस्थित रहे ग्राम प्रधान ,कोटेदार सहित निगरानी समिति के लोग उपस्थित रहे ।

रिपोर्ट : आशीष कुमार वैश्य
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट स्थित हो रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया

शाहजहाँपुर। जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने कलेक्ट्रेट स्थित हो रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान हो रहे निर्माण कर्यो में तेजी लाने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि गुणवत्तापूर्ण जल्द से जल्द हो रहे निमार्ण कार्य को पूर्ण किया जाये। इसी क्रम में उन्होने डी0एस0ओ0 ऑफिस व उसके पीछे स्थित विद्युत कक्ष का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने निर्देश दिये कि विद्युत कक्ष और उसके पास वाले कक्षो की छत को हाइड्रोलिक स्सिटम की मदद से उठा कर दिवारे ऊंची करवायी जाये। डी0एस0ओ0 ऑफिस व कलेक्ट्रेट कर्यालय की छत को अलग अलग किया जिससे की किसी और कार्य में उसका उपयोग किया जा सके। डी0एस0ओ0 ऑफिस में अनावश्यक फर्नीचर अलमारी आदी को हटाने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि ऑफिस के बाहरी क्षेत्र में बने अबरोध का हटा दिया जाये व रास्ते में बने टैंक को जमीन से बराबर करने के निर्देश दिये। डी0एस0ओ0 कार्यालय के बाहर स्थित बरगद के पेड़ के निचे बने चबुतरे पर टाइल्स लगाकर सही करने के निर्देश दिये जिससे कि कार्यालय में आने वाले जनसामान्य को बैठने में सुबिधा हो। इसी क्रम में उन्होने एन0आई0सी0 आॅफिस व कोविड कन्ट्रोल सेन्टर का निरीक्षण किया कोविड कन्ट्रोल सेन्टर के बहार की ओर गैलरी में लगे अनावश्यक जाल को हटाने के निर्देश दिये।

रिपोर्ट : सुहेल शाह 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

विधायक मानवेन्द्र सिंह द्वारा ददरौल पी0एस0सी0 में ऑक्सीजन पाइपलाईन विछाने व प्लेटफार्म तैयार किये जाने हेतु अपने विधायक निधी खाते से 6 लाख रुपए की धनराशि प्रदान की

शाहजहाँपुर। ददरौल विधायक मानवेन्द्र सिंह द्वारा ददरौल पी0एस0सी0 में ऑक्सीजन पाइपलाईन विछाने व प्लेटफार्म तैयार किये जाने हेतु अपने विधायक निधी खाते से 6 लाख रुपए की धनराशी प्रदान की। जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने बताया कि बीते कोरोना काल में आक्सीजन को लेकर जनपद जो बाधा उत्पन्न हुयी थी अगामी समय में इस तरह के संकट से निपटने के लिये तैयारी की जा रही है। ददरौल क्षेत्र के विधायक मानवेन्द्र सिंह द्वारा विधयक निधी खाते से 6 लाख रुपए की धनराशी प्रदान की गयी है। जिससे ददरौल में ऑक्सीजन पाइपलाइन विछाई जाएगी व  ऑक्सीजन सिलेंडर रखने के लिये प्लेटफार्म तैयार किया जायेगा। उन्होने बताया कि उ0प्र0 सरकार द्वारा कोरोना से निपटने के लिये कई योजनाए तैयार की जा रही जिससे कि यदि आगामी समय में कोरोना की तीसरी लहर आती है तो उससे आसानी से निपटा जा सके। उन्होने बताया कि कोरोना महामारी से निपटने में सहायक उत्पाद बनाने वाली औद्योगिक इकाइयों के विस्तार के लिए सरकार ने उ0प्र0 कोविड इमरजेंसी वित्त पोषण योजना शुरू की है। इस योजना के तहत इकाई को प्लांट मशीनरी व इक्यूपमेंट की सथापना में व्यय होने वाली राशि का 25 फीसदी अथवा 10 करोड़ रूपये में से जो राशि कम होगी, वित्तीय सहायता के रूप में उपलब्ध करायी जाएगी। उन्होने बताया कि अधिासूचित मेडिकल इकाईयां भी काम कर सकती है।

रिपोर्ट : सुहेल शाह
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सामाजिक दूरी के नियमों व कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुए सेवा प्रदान की जा रही : जिलाधिकारी

शाहजहाँपुर। जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने बताया कि अपर मुख्य सचिव, गृह गोपन अनुभाग-3, उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ के पत्र के अन्तर्गत जैसा कि यहाँ विदित किया गया हैं कि वर्तमान में कोरोना की स्थिति के दृष्टिगत बैंकों, बीमा कम्पनियों, भुगतान प्रणालियों व अन्य वित्तीय सेवा प्रदाता कम्पनियों की शाखाएं व कार्यालय खुले एवं क्रियाशील रखे गये हैं। अपने ग्राहकों के लिए गतिशीलता के साथ सामाजिक दूरी के नियमों व कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुए सेवा प्रदान की जा रही है तथा बैकिंग उद्योग को गृह मंत्रालय, भारत सरकार के अनुसार आवश्यक सेवाओं के प्रदाताओं के रूप में वर्गीकृत किया गया है। इस कार्यालय के पूर्व पारित आदेश के अन्तर्गत दिये गये निर्देशों के अनुक्रम में तद्नुसार आंशिक संशोधन करते हुए उक्त संदर्भित शासनादेश में दिये गये निर्देशों के अनुक्रम में कोरोना कर्फ्यू अवधि में बैंक / वित्तीय सेवाओं के कर्मचारियों को उनकी आई0डी0 के आधार पर आने जाने हेतु रोका न जाये तथा बैंक की अवधि में खुले रहने पर उनके कामकाज में बाधा न डाली जाये।उक्त के अतिरिक्त पूर्व पारित आदेश दिनांक 09.05.2021 में बाजार संचालन व्यवस्था हेतु प्रतिपादित शर्ते यथावत् रहेंगी। कृपया उपरोक्त निर्देशों का अक्षरशः कड़ाई से अनुपालन कराना सुनिश्चित करे।

रिपोर्ट : आशीष कुमार वैश्य
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पहली बार हो रहे ऑनलाइन शपथ ग्रहण समाहरोह के दूसरे दिन 150 ग्राम प्रधानों ने ली शपथ,,नेटवर्क ने रुलाया

उन्नाव। संगठित ग्राम पंचायतों में प्रधान तथा ग्राम पंचायत सदस्यों का शपथ ग्रहण का पूरा हुआ। बुधवार को वर्चुअल माध्यम से शपथ ग्रहण के दौरान नेटवर्क ने खूब रलाया। किसी तरह शेष प्रधानों और ग्राम पंचायत सदस्यों ने शपथ ली।जिले की 1040 ग्राम पंचायतों में 596 ग्राम पंचायतें ही इस बार संगठित हो पाई हैं। शेष ग्राम पंचायतों में ग्राम पंचायत सदस्यों का जरूरी कोरम पूरा नहीं हो सका है। इसलिए यहां अभी यहां के नवनिर्वाचित ग्राम पंचायत सदस्यों व प्रधानों को शपथ नहीं दिलाई गई है। दो दिनों तक चले शपथ ग्रहण के पहले दिन 446 ग्राम प्रधानों को गूगल मीट के माध्यम से शपथ दिलाई गई थी।शेष ग्राम पंचायतों में बुधवार को शपथ ग्रहण हुआ। बुधवार को गूगल मीट के माध्यम से 150 प्रधानों को शपथ दिलाई गई। पहली बार ऑनलाइन हो रहे शपथ ग्रहण में नेटवर्क ने खूब रुलाया। दूसरे दिन भी नेटवर्क की वहज से कई प्रधानों को मैन्युअली शपथ लेनी पड़ी। यहां शपथ का कोरम ग्राम पंचायत सचिवों ने पूरा कराया।

रिपोर्ट :  अमित सिंह
अक्रॉस टाइम समाचार पत्र

लॉकडाउन होने के बावजूद भी थाने के नजदीक अत्यधिक मात्रा में भीड़ एकत्र


कानपुर। नगर में कुछ दिन पहले कमिश्नरी लागू की गई थी जिससे कानपुर नगर को अच्छी पुलिस व्यवस्था मिले पर कानपुर प्रशासन अपनी सेवा देने में फेल नजर आ रहा है और क्षेत्राधिकारी अपना चार्ज सही तरीके से नहीं संभाल पा रहे हैं और थाना अध्यक्ष उसका फायदा उठा रहे हैं ऐसा ही एक मामला रामा देवी चौराहे के पास थाने को देखने को मिला जहां सुबह हद से भी ज्यादा भीड़ एकत्र रही। वही सबसे बड़ी बात तो यह रही के बगल में ही टेंपो का अंबार लगा हुआ मिला इससे यह पता चलता है थाना प्रभारी अपना कार्य सही तरीके से नहीं कर पा रहे हैं लॉक डाउन लगा होने के कारण भी इतनी भीड़ क्यों ? पुलिस प्रशासन कार्रवाई नहीं कर रहा है क्या कोरोना को दोबारा से दावत देना चाहता है ?

रिपोर्ट : विकास कुमार 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

खनन अधिकारी का खनन माफियाओं को पूर्ण रूप से संरक्षण

मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी। खनन माफियाओं के बढ़ते प्रभाव और हौसले को देखते हुए जहां एक और खनन अधिकारी का खनन माफियाओं को पूर्ण रूप से संरक्षण प्राप्त है वही नदी किनारे उपजाऊ भूमि के मालिकों की जमीनों को खोदने का काम भी लगातार प्रकाश में आ रहा है ,जिस कारण गोमती नदी के किनारे जमीनों के मालिकों वो भी अपनी जमीन बचाने के लिए एडी चोटी का जोर लगाना पड़ रहा है ,प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहम्मदी सराय के समीप ईटा रोड़ा जहां से गोमती नदी निकलती है उसके आस-पड़ोस सैकड़ों एकड़ जमीन खेती करने योग्य है और लगातार वहां से खनन माफियाओं के माध्यम से बालू निकालने का काम किया जाता रहा है ऐसा है एक जीता जागता उदाहरण आज देखने को मिला जब भारतीय जनता पार्टी के मोहम्मदी विधानसभा के पूर्व संयोजक अतुल कुमार रस्तोगी की जमीन से लगातार 1 माह से उनकी उपजाऊ भूमि से बालू निकालने का काम लगातार जारी है अतुल रसतोगी ने बताया कि लगभग 15 दिन से लगातार मेरे खेत से बालू निकालने का काम किया रहा है मना करने के उपरांत भी ऐ खनन माफिया मानने को तैयार नही है, उन्होंने बताया कि 40 एकड़ जमीन एटा रोड़ा में खरीदी है वहां से बालू निकालने का काम लगातार किया जा रहा है मैं मौके पर जाकर कई बार मना भी किया परंतु जब उस पॉइंट पर बालू निकालने का ठेका नहीं है तब किस आधार पर पोकलेड और अन्य माध्यमों के माध्यम से बालू निकाली जा रही है आज मैंने प्रभारी निरीक्षक मोहम्मदी से इसकी शिकायत की है ,उन्होंने बताया कि लगातार मेरे खेत से बालू निकालने का काम जारी है जिस कारण मेरी उपजाऊ भूमि पर विपरीत असर पड़ रहा है कुल मिलाकर खनन माफियाओं के हौसले और हिम्मत को दाद देनी पड़ेगी परंतु यह भी सच है कि खनन अधिकारी के आंखों पर पट्टी बंधी है या हरे हरे नोटों की कोई मजबूरी जिस कारण अवैध खनन लगातार जारी है,देखना है शिकायत के बाद उस जगह से खनन बद होता है या जारी रहता है।

रिपोर्ट : दिनेश सिंह सोमवंशी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

मिशन 296 वी देवी अहिल्या बाई होलकर जयंती समारोह नगला उदना जलेसर एटा में हुआ संपन्न

एटा। राष्ट्र निर्माण संघ के तत्वाधान में 296 वी माता अहिल्याबाई होलकर राष्ट्रीय जयंती उत्सव समारोह जलेसर एटा के ग्राम नगला उदना में मनाया गया। आरएसएस खंड कार्यवाह विनोद कुमार जी जलेसर , जीतू बघेल एक्टर और योगेश बघेल जलेसर , सोनू धनगर नोआबाद ,सोनू धनगर नगला उदना, नत्थू सिंह बघेल , प्रेम सिंह बघेल नगला उदना,सुनील बघेल व अन्य माता अहिल्याबाई होलकर की जयंती मनाते हुए और सभी देशवासियों से अपील है कि 31 मई को अपने अपने घर शाम को 21 दीपक अवश्य जलाएं। धनगर समाज के संगठन पर अधिक से अधिक बल दिया गया जब तक आपका संगठन मजबूत नहीं होगा तब तक आप राजनीति में या किसी भी स्तर पर पहुंचने में सक्षम नहीं हो पाएंगे बार-बार आपसे संगठन के लिए निवेदन के साथ राष्ट्र निर्माण संघ को मजबूत करने पर बल प्रदान किया गया और उस संगठन के द्वारा गरीब और बेसहारा कन्याओं के लिए मदद करने का भी आश्वासन दिया गया निकट भविष्य में ऐसी बहुत सारी क्रियाएं संगठन के द्वारा संचालित की जाती रहेंगी और आने वाले समय में बेसहारा गरीब शोषित मजदूर व्यक्तियों का सर्वांगीण विकास के लिए संगठन कार्य कर्ता रहेगा।

रिपोर्ट : बी एस बघेल
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

आरएनए एकट्रैटर आने के उपरांत लैब टेक्सटिंग की पेंडेंसी शून्य रहती : संगीता अनेजा


फिरोजाबाद। मेडिकल कॉलेज की प्राचार्य डॉ संगीता अनेजा ने बताया है कि स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय फिरोजाबाद में बी एस एल-2 लैब का लोकार्पण मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश द्वारा 11 सितंबर 2020 को संपन्न हुआ है 211000 से अधिक आर टी पी सी आर जांच की जा चुकी हैं। वर्तमान में न केवल फिरोजाबाद बल्कि आसपास के जनपदों कासगंज व मथुरा के भी रोगियों के टेस्ट किए जा रहे हैं।माइक्रोबायोलॉजी विभाग में तीन वरिष्ठ चिकित्सा शिक्षक दो माइक्रोबायोलॉजिस्ट तीन साइंटिस्ट 14 टेक्नीशियन एवं तीन डाटा एंट्री ऑपरेटर तैनात हैं, जो लगातार इस कार्य को को संपन्न कर रहे हैं। आर टी पी सी आर के अतिरिक्त रैपिड एंटीजन व टू नॉट टेस्ट की भी सुविधाएं निरंतर दी जा रही है। मेडिकल कॉलेज प्रधानाचार्य डॉ संगीता अनेजा के सुपर विजन में बीएसएल 2 लैब में आरएनए एक्ट्रेटर व 02 अतिरिक्त आर टी पी सी आर मशीनें शासन द्वारा प्राप्त कराई गई है एवं तददिनांक 25 मई 2021 को किसी भी रोगी की रिपोर्ट पेंडिंग नहीं है। आर एन ए एकट्रैटर आने के उपरांत लैब टेक्सटिंग की पेंडेंसी शून्य रहती है। डॉक्टर संगीता अनेजा ने बताया कि सभी अधिकारी व कर्मचारीगण नियमित रूप से कोविड महामारी से लड़ने हेतु तत्पर है जिससे आम जनमानस को इस महामारी से निजात मिल सके।

रिपोर्ट : सौरभ अग्रवाल
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

गेहूॅ खरीद में अवैध वसूली पाये जाने पर एफआईआर दर्ज हो- डीएम

उन्नाव। जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने उचित दर विक्रेता दुकान दोस्तीनगर व थाना का निरीक्षण किया।जिलाधिकारी ने उचित दर विक्रेता दुकान दोस्तीनगर की राशन की दुकान का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान दुकान बन्द मिली। ऐसे महत्वपूर्ण समय में दुकान बन्द रखना अत्यन्त आपत्तिजनक है। उपजिलाधिकारी सदर को निर्देशित किया कि दुकान तत्काल निलम्बित कर अवगत करायें। उपस्थित ग्रामीण रामऔतार से राशन वितरण के सम्बंध में जानकारी करने पर कोटेदार द्वारा राशन वितरण समय से भंलीभांतिपूर्वक न करने की बात संज्ञान में लयी गयी। शासन द्वारा समस्त कार्ड धारकों को तीन माह तक निःशुल्क खाद्यान्न वितरित किये जाने के निर्देश दिये गये है। जिलाधिकारी ने उचित दर विक्रेता दुकान थाना का निरीक्षण किया। खाद्यान्न वितरित होना पाया गया। उपस्थित ग्रामीणों से बट रहे खाद्यान्न के संबंध में जानकारी करने पर कोटेदार द्वारा निःशुल्क वितरित किये जाने की जानकारी दी गयी। प्रति यूनिट दिये जाने वाले खाद्यान्न के सम्बंध में जानकारी करने पर 05 कि0ग्रा0 राशन (03 कि0ग्रा0 गेहूॅ व 02 कि0ग्रा0 चावल) दिये जाने की बात संज्ञान में लाई गयी। ई-पास मशीन की क्रियाशीलता को देखा गया। जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि गेहूॅ खरीद केन्द्र जहां पर बन्द पडे है उन्हें तत्काल चालू किया जाये। गेहूॅ खरीद पूरी पारदर्शिता के साथ किया जाये, किसी तरह की हिलावहाली इसमें बर्दाशत नही की जायेंगी। उन्होंने कहा कि जहां-कहीं भी शिकायत अवैध वसूली पायी जाती है तो उनके खिलाफ तत्काल सम्बन्धित अधिकारी एफ0आई0आर0 दर्ज कराये।

रिपोर्ट : कुंदन कुमार
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र