Translate

Monday, February 15, 2021

मेडिसिटी हास्पिटल’’ का उद्घाटन विधायक लोकेन्द्र प्रताप सिंह ने किया

मोहम्मदी, लखीमपुर खीरी। विधायक लोकेन्द्र प्रताप सिंह ने आज बरबर रोड बृहमदेव आश्रम पर आधुनिक सुविधाओ एवं उपकरणो से सुसज्जित ‘‘मेडिसिटी हास्पिटल’’ का उद्घाटन फीता काट कर किया। नगर में नए खुल अस्पतालो की लम्बी श्रंखला में इस अस्पताल में सभी आवश्यक सुविधाओ की व्यवस्था की गई है। नगर में बरबर रोड पर ‘‘मेडिसिटी हास्पिटल’’ का उद्घाटन विधायक लोकेन्द्र प्रताप सिंह ने किया। इस अवसर पर मौजूद डा0 शिवानी पवार (एमबीबीएस, डीजीओ) एवं डा0 उमेश कुमार (एमडी-फिजीशियन) व डा0 अक्षय पटेल (बीएएमएस) ने मुख्य अतिथि को पूरे अस्पताल का भ्रमण करा कर बताया कि अस्पताल को आधुनिक उपकरणो एवं प्रशिक्षित स्टाफ से सुसज्जित किया गया है। महिला रोगी को महिला स्टाफ एवं डाक्टर देखेगी। संचालक धीरेन्द्र प्रताप सिंह व रियासत अली मंसूरी (छोटे) ने बताया कि अस्पताल में आने वाले मरीजो को कम खर्च पर अच्छी सुविधा मिले का प्रयास रहेगा। गम्भीर मरीजो को उच्च चिकित्सा के लिये अगर बाहर रेफर किया जाता है तो उसके लिये भी शीघ्र एम्बुलेन्स की व्यवस्था की जायेगी। फिलहाल समाज सेवी शिवम राठौर के सहयोग से मां जानकी रसोई एम्बुलेन्स आदि का सहयोग लिया जायेगा। इस अवसर पर क्षेत्र के तमाम संभ्रात लोग, चिकित्सक, मेडिकल स्टोर स्वामी एवं पत्रकार बन्धु मौजूद थे।

रिपोर्ट : शिवेंद्र सिंह सोमवंशी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

एसआरके पीजी कॉलेज में हुआ कवि सम्मेलन


फिरोजाबाद। नगर के वरिष्ठ समाजसेवीका लायंस क्लब की पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय श्रीमती सरोज सिंह निडर की 12 वीं पुण्यतिथि की पावन स्मृति में साहित्यिक संस्था साहित्य सरोज सांस्कृतिक से जबवा संस्थान द्वारा कोरोना योद्धा सम्मान समारोह एवं विराट कवि सम्मेलन का आयोजन एसआरके महाविद्यालय के सभागार में हरि ओम प्रकाश शर्मा आचार्य की अध्यक्षता में किया गया इस मौके पर वक्ताओं ने श्रीमती सरोज सिंह निर्भय सामाजिक कार्यों की जमकर सराहना की और उनके सेवा कार्यों का बखान किया इस मौके पर आयोजित कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया कवि सम्मेलन की शुरुआत कुमारी दीक्षा संखवार के द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वंदना से हुई जिसमें कवियों ने अपनी रचनाओं की प्रस्तुति इस प्रकार से दी कवि संजीव दुबे ने अपनी कविता के माध्यम से कहा, क्रांति बीज कविता मेरी मैं मोन नहीं रह सकता हूं आस्तीन के सांपों को सहन ना ही कर सकता हूं शोक सभा में बहुत हुई अब आर-पार की बात करो मंत्री को वर्दी दे दो सीमा पर तैनात करो, गया प्रसाद मौर्य रजत मथुरा ने कहा ,चक्की पीसत उमर गई हमारी बुड़िया ताई की कब तक नाम बीतीपीर पांव की फटी विदाई की, राम राहुल टूंडला अपने शब्दों में कहा, भ्रष्ट आचरण है चहुं ओर ऐसे में प्रकाश पुंज फिर से जलाईले, विभा चौधरी भरतपुर नेअ कविता के माध्यम से कहा रोशनी के घरों में अंधेरे मिले धुंध का शाल ओढ़े सवेरे मिले मंजुल मयंक फिरोजाबाद ने कहा खाना कब खाया जाए कविराज हमें बताया जाए हमने कहा अमीर को भूख लगने पर गरीब को जब मिल जाए मनोज चौहान मैनपुरी के शब्दों के द्वारा कभी लेखनी नहीं लिखेगी चाटुकारिता भाषा ,अक्षर अक्षर उगलेगा वश देश की परिभाषा ,कलम हमारी दुश्मन को शर्मिंदा करके मानेगी कलम हमारी भगत सिंह को जिंदा करके मानेगी, सबरस मुरसानी ने कहा, जो मातृभूमि पर मिट न सकी वह भी क्या यार जवानी है, स्वार्थ को जो भी जीते हैं उनकी भी क्या जिंदगानी है, प्रांजल प्रताप फिरोजाबाद ,जितना ही ठुकराओ तुम मुझको मेरे मीत, किंतु तुम्हारे घर आना मेरी मजबूरी है कवियों ने अपनी रचनाओं की प्रस्तुति देकर जमकर तालियां बटोरी। इस मौके पर 53 वरिष्ठ समाजसेवी ओं शिक्षकों चिकित्सकों को करुणा योद्धा सम्मान से विभूषित किया गया 9 कवियों को साहित्य सरोज सम्मान की उपाधि से विभूषित किया गयाकार्यक्रम में प्रमुख रूप से पूर्व पूर्व सांसद प्रॉपर ओमपाल सिंह निडर हरि ओम प्रकाश शर्मा आचार्य भगवानदास संखवार प्रेमवीर सिंह सविता अरविंद पाल बघेल जगदीश प्रसाद शर्मा एडवोकेट प्राचार्य डॉ प्रभाकर राय वीरेंद्र प्रताप सिंह प्रांजल प्रताप सिंह आदित्य प्रताप सिंह ममता सिंह शेफाली सिंह हिमांशु अग्रवाल जयकिशन संखवार बृजेश यादव कैलाश उपाध्याय सुरेश चंद्र त्रिपाठी उमाशंकर गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्ट : सौरभ अग्रवाल
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के पंजीकरण प्रारंभ

उन्नाव में बसंत पंचमी से प्रारंभ होंगी कोचिंग।
उन्नाव। मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश द्वारा प्रदेश में मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना लागू कर दी गई है ,जिसमें ऑनलाइन पंजीकरण प्रारंभ हो गया है। इच्छुक अभ्यर्थी को योजना की आधिकारिक वेबसाइट  http://abhyuday.up.gov.in पर पंजीकरण कराना होगा। पंजीकृत अभ्यर्थियों में से कुछ के साथ मुख्यमंत्री 15 फरवरी 2021 को संवाद भी करेंगे। मंडल स्तर पर बसंत पंचमी 16 फरवरी 2021 से यह कोचिंग शुरू हो जाएगी । मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अंतर्गत प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे सिविल सेवा परीक्षा पीसीएस,जे ई ई, नीट , एन डी ए, सी डी एस ,पी ओ ,एम एस सी ,बी एड ,टी ई टी तथा अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के अभ्यर्थी जो किसी भी वर्ग के निशुल्क कोचिंग सुविधा मंडल स्तर पर उपलब्ध कराई जाएगी। अभ्यर्थियों को संयोगिता के साथ गुणवत्ता पूर्ण स्टडीज मैटेरियल मिल सके, इसके लिए राज्य स्तर पर ई लर्निंग कन्टेंट प्लेटफ़ार्म बनाया गया है। इस प्लेटफ़ार्म पर विभिन्न अधिकारियों द्वारा परीक्षा की तैयारी से संबंधित टिप्स सामग्री पुस्तकों आदि से संबंधित मार्गदर्शन देते हुए वीडियो अपलोड होगा। साथ ही लाइव सेंशन एवं सेमिनार भी होंगे। ई लर्निंग प्लेटफ़ार्म पर छात्र अपनी जिज्ञासा एवं प्रश्न भी हल कर सकेंगें। यहां विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित विषय वस्तु सामग्री एवं क्यूरेटिव कंटेंट उपलब्ध होगा जिसके लिए ख्याति प्राप्त संस्थाओं की सामग्री इकट्ठा की जा रही है। पंजीकृत अभ्यर्थियों को ई लर्निंग प्लेटफार्म पर सवाल पूछने का भी मौका होगा ,जिसका विशेषज्ञ समुचित निराकरण करेंगे। प्रदेश स्तर पर इसी योजना हेतु उत्तर प्रदेश प्रशासन एवं प्रबंधक अकैडमी उत्तर प्रदेश लखनऊ (उपाम) सचिवालय के रूप में कार्य करेगी इस कार्यक्रम के सफल संचालन की संपूर्ण जिम्मेदारी उपाम की होगी इस योजना के अंतर्गत बजट का आवंटन समाज कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किया जाएगा।अधिक जानकारी के लिए जिला समाज का अधिकारी उन्नाव से संपर्क करें।

रिपोर्ट : कुन्दन कुमार
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कैडल मार्च कर शोक संवेदना प्रकट की

सीतापुर। विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ता , नगर अध्यक्ष अजीत सिंह जी, संयोजक अनुज भदौरिया कार्याध्यक्ष अनुज मिश्रा, सह संयोजक मोनू सिंह तोमर, उपाध्यक्ष सनद मिश्रा , जितेंद्र सैनी विद्यार्थी प्रमुख, श्राजित अवस्थी गौव रक्षा प्रमुख,गौरव राजपूत , सोहित अवस्थी, सत्यम दीक्षित, अजय, मनीष ,राजकुमार सिंह संघ संचालक , विजय मिश्रा आदि ने दिल्ली में हुई बजरंग दल कार्य करता रिंकू शर्मा की हत्या के लिए विरोध जताया और कैडल मार्च कर शोक संवेदना प्रकट की। यह यात्रा भारी पुलिश बल के साथ हरगाँव स्थिति गौरी शंकर मंदिर से लहर पुर रोड बाजार होते हुए मैन चौराहे पर थाना प्रभारी ओ पी तिवारी को राष्ट्र पति के नाम ज्ञापन दिया।

रिपोर्ट : अजय सिंह 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

3 घंटे की मशक्कत के बाद नाले में फंसे सांड को बाहर निकाला गया

फिरोजाबाद। हनुमानरोड पर श्री लोटन लाल धर्मशाला के पास एक साड आपस में लड़ते हुए नाले में गिर गया जिसकी सूचना डाक्टर आयुष बंसल द्वारा क्षेत्रीय पार्षद प्रमोद राजौरिया को दी गई। प्रमोद राजौरिया कई दिनों से अस्वस्थ चल रहे हैं फिर भी उन्होंने तुरंत वरिष्ठ पार्षद हरिओम वर्मा को सूचना दी उन्होंने नगर आयुक्त विजय कुमार से एवं अधिशासी अभियंता  प्रवीण कुमार से समस्या के बारे में अवगत कराया तुरंत जेसीबी एवं रस्सा और पशु कैचर की टीम मौके पर भेजी। बड़ी मशक्कत के बाद फंसे हुए सांड को टीम की मेहनत के बाद लगातार 3 घंटे मेहनत करने के बाद सुरक्षित नाले से बाहर निकाला गया। जिसमें क्षेत्रीय लोगों का बहुत सहयोग रहा श्री हिमांशु अग्रवाल (बैटरी वाले), डॉक्टर आयुष बंसल, सौरभ शर्मा, सोहेल अग्रवाल, छोटे हनुमान जी मंदिर के पुजारी,प्रशांत माहेश्वरी, राज हिंदू,रितिक पाठौर,राधे सुपरवाइजर, मुकेश सुपरवाइजर और भी काफी जनता के सहयोग से फंसे हुए साड को बाहर निकाला एक जगह जेसीबी मशीन से सड़क को भी तोड़ा नाले की पटरी को खोदकर निकालने का प्रयास किया लेकिन सांड आगे बढ़ गया लगातार मेहनत करके सुरक्षित साड को बाहर निकाला और डॉक्टर की टीम बुलाकर इलाज भी करवाया।

रिपोर्ट : सौरभ अग्रवाल
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

स्वर्णकार समाज एसोसिएशन का स्थापना दिवस मनाया गया

उन्नाव। उत्तर प्रदेश स्वर्णकार समाज एसोसिएशन के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में प्रदेश अध्यक्ष मुकुल वर्मा के आवाहन और नेतृत्व में भव्य प्रदेशिक बैठक एवं सम्मान समारोह का आयोजन आजाद नगर शुक्लागंज स्थित सूर्य गेलेक्सी होटल में किया गया।जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में कैबिनेट मंत्री सतीश महाना समेत कार्डियोलॉजी के डॉ राकेश वर्मा सदर विधायक पंकज गुप्ता एवम एंटी क्राइम ब्यूरो (ACB) से रिजवान अली खान मौजूद रहे। समारोह में 56 जिलों से जिला अध्यक्ष एवं प्रदेश पदाधिकारी शामिल हुये और राजनीतिक एवम प्रशासनिक पदाधिकारियों के साथ सम्पन्न हुई इस बैठक में स्वर्णकार समाज के विषय मे अहम फैसले और उस के उत्थान के लिए नए प्रारूप बनाये गए वहीं शिक्षा क्षेत्र की बात की गई तथा निम्न वर्ग के लोगों को रोजगार के विषय मे बात हुई और सरकारी सुविधाएं जो होती हैं उसकी जानकारी समाज को पूरी हो उसके लिए बात की गई यह बात भी रखी गयी है कि स्वर्णकार समाज की राजनीतिक भागीदारी भी होनी चाहिए बैठक में प्रदेश सचिव कमल वर्मा महिला प्रदेश अध्यक्ष अनीता सोनी प्रदेश मीडिया प्रभारी कृष्णा वर्मा उन्नाव जिला अध्यक्ष आशीष वर्मा प्रदेश मंत्री राजकुमार सोनी प्रदेश उपाध्यक्ष विकास वर्मा जिला महामंत्री विशाल वर्मा प्रदेश महामंत्री बॉबी वर्मा प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष राकेश वर्मा एवम समस्त पदाधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रमुख रूप से मोहित वर्मा गौरा सिंह विशाल वर्मा विकास वर्मा ने किया।

रिपोर्ट : कुन्दन कुमार 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

तेज तर्रार थाना प्रभारी को मिली बडी सफलता काफी समय से फरार चल रहे वांछित दो शातिर अपराधी गिरफ्तार

हरगांव, सीतापुर । हरगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत हरगांव थाने के तेज तर्रार थाना प्रभारी की टीम को वांछित अंतरजनपदीय शातिर अपराधियों को पकड़ने में सफलता मिली है ।वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार कर संबंधित न्यायालय के सुपुर्द किया गया है अभियुक्त गण काफी दिनों से फरार चल रहे थे ।प्राप्त जानकारी के अनुसार हरगांव थाने के तेजतर्रार थाना प्रभारी ओम प्रकाश तिवारी ने अपनी टीम के साथ पुलिस अधीक्षक सीतापुर आर पी सिंह के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी डा राजीव दीक्षित के कुशल निर्देशन में क्षेत्राधिकारी सदर अभिषेक प्रताप अजेय के कुशल संचालन में चलाए जा रहे वांछित एवं इनामिया अपराधियों की धड़पकड़ के क्रम में प्रभारी निरीक्षक हरगांव ओमप्रकाश तिवारी ने वरिष्ठ उपनिरीक्षक वीरेन्द्र कुमार मिश्र अपने हमराही आरक्षी आदेश कुमार, रंजीत चाहर ,ओमप्रकाश, रोहित कुमार सिंह के साथ रविवार 14फरवरी 20को 11.50 बजे पर हरगांव खीरी सीमा से काफी दिनों से फरार चल रहे वांछित शातिर अपराधी रंजीत कुमार पुत्र श्रीपाल व सूरज पुत्र तौलेराम को दविश देकर गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की ।दोनों पर गैंगस्टर लगाया गया है ।अपराधियों पर मु.अ.सं. 580,281/20 धारा 380,394,511में मुकदमें पहले से दर्ज है जिसमें फरार चल रहे थे ।हरगांव पुलिस ने दोनों शातिर अपराधियों को मु.अ.सं.71/21धारा 2/3गैंगस्टर एक्ट के तहत संबंधित न्यायालय के सुपुर्द किया गया है ।थाना प्रभारी निरीक्षक हरगांव ओमप्रकाश तिवारी ने बताया कि यह अंतरजनपदीय शातिर अपराधी है जो काफी समय से फरार चल रहे थे ।इनको आज गिरफ्तार कर इन पर गैंगस्टर की कार्यवाही की गई है ।

रिपोर्ट : अजय सिंह 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

रोड सेफ्टी अवेयरनेस हाल में चालक-परिचालकों की आयोजित हुई कार्यशाला

एआरटीओ की अध्यक्षता में आयोजित हुई कार्यशाला

लखीमपुर खीरी । सोमवार को रोडसेफ्टी अवेयरनेस हाल में चालकों-परिचालकों की कार्यशाला आयोजित हुई। एआरटीओ ने चालकों-परिचालकों की कार्य प्रणालियों का परीक्षण किया। नशा न करके व ओवरस्पीडिंग न करके वाहन का संचालन करने को वचनबद्ध किया। चालकों-परिचालकों के मौखिक परीक्षण कार्यक्रम में एआरटीओ ने सड़क के नियमों, संकेतको, वाहन की सुरक्षा व वाहन चलाने हेतु निर्धारित स्पीड के मानकों से सम्बन्धित प्रश्नों को पूछा। चालकों-परिचालकों की वाहन सम्बन्धी क्षमताओं को जाँचा। एआरटीओ ने सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई। सदैव नियमों का पालन करने हेतु प्रेरित किया। सड़क सुरक्षा के पम्पलेट-लीफलेट वितरित किये। कार्यक्रम की अध्यक्षता एआरटीओ (प्रशासन) आलोक कुमार ने की। कार्यक्रम में यात्रीकर अधिकारी श्रीराम कश्यप व कर्मचारियो-प्रवर्तन सिपाहियों सहित कुल 200 से भी ज्यादा लोग मौजूद हुए। 

फोर व्हीलर वाहनों में एआरटीओ ने उतरावाई काली फिल्म, किया चालान

एआरटीओ के नेतृत्व में परिवहन-पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए चार पहिया वाहनों में काली फिल्म एवं हूटर सायरन के विरूद्ध चेकिंग का अभियान चला। जिसमें इनका प्रयोग करने वाले वाहनों को रोककर उनके वाहन स्वामियों को काली फिल्म व हूटर सायरन के प्रयोग करने से होने वाली असुविधाओं को बताया। इनका प्रयोग न करने की चेतावनी देते हुए कुल 32 वाहनों का इस अभियोग में चालान किया। वाहन स्वामियों को स्वयं की व दूसरों की सुरक्षा की जिम्मेदारी से अवगत कराते हुए सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित पम्पलेट व लीफलेट वितरित किए।

रिपोर्ट : शत्रुजीत सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

खीरी आएंगी उप्र राज्य महिला आयोग की सदस्य अंजू प्रजापति, करेंगी जनसुनवाई

17 फरवरी को पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में होगी महिला जन सुनवाई
लखीमपुर खीरी। उप्र राज्य महिला आयोग द्वारा प्रदेश में महिला उत्पीड़न की रोकथाम व पीड़ित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाए जाने व आवेदक व आवेदिकाओ की सुगमता की दृष्टि जनपद खीरी में ही फरवरी माह के तृतीय बुधवार 17 फरवरी को पूर्वाहन 11:00 बजे कलेक्ट्रेट स्थित पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में आयोग की सदस्य श्रीमती अंजू प्रजापति महिला उत्पीड़न की घटनाओं की समीक्षा व महिला जन सुनवाई करेंगी।जिला प्रोबेशन अधिकारी संजय कुमार निगम ने बताया कि कोई भी उत्पीड़न का शिकार महिला व बालिका समस्या समाधान के लिए महिला जन सुनवाई में आकर अपनी समस्याओं का त्वरित निदान पा सकती है। उन्होंने बताया कि महिला उत्पीड़न की रोकथाम व पीड़ित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाए जाने के उद्देश्य से जिले में ही इस महिला जनसुनवाई का आयोजन किया जा रहा है। जनसुनवाई व समीक्षा कार्यक्रम हेतु डीएम की ओर से वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी के रूप में एसडीएम सदर डॉ अरुण कुमार सिंह एवं एसपी की ओर से वरिष्ठ पुलिस अधिकारी सीओ धौराहरा को नामित किया गया।

रिपोर्ट : शत्रुजीत सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

स्कूल संचालक शासन के आदेशों की उड़ा रहे धज्जियां, नियमों के विपरीत कर रहे कार्य।

स्कूलों की मनमानी के चलते टीम पापा बैठे भूख हड़ताल पर, मांगों की पूर्ति होने तक भूख हड़ताल रहेगी जारी।

आगरा। जनपद के प्राइवेट विद्यालयों की मनमानी के कारण जिला मुख्यालय के प्रवेश द्वार पर पापा ग्रुप एवं अभिभावक भूख हड़ताल पर बैठ गए। पापा ग्रुप एवं अभिभावकों का कहना है प्राइवेट विद्यालय बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। प्रशासन द्वारा जारी किए आदेशों को अनदेखा कर आदेशों के विपरीत कार्य कर रहे हैं जिसके कारण छात्र-छात्राओं के भविष्य पर असर पड़ा है। कई बार जिला कार्यालय डीएम महोदय को प्राइवेट विद्यालयों की मनमानी के कारण ज्ञापन भी सौपे गए व कई बार आदेश भी पारित किए लेकिन आदेशों की अवहेलना कर प्राइवेट विद्यालय खुलेआम मनमानी कर रहे हैं अंत में पापा ग्रुप एवं अभिभावक जिला मुख्यालय के प्रवेश द्वार पर चुनिंदा मांगों है जैसे कि जनपद के सभी स्कूल्स से ऑनलाइन शिक्षा वाले ग्रुप से निकाले गए बच्चों को तत्काल प्रभाव से ऑनलाइन ग्रुप में जोड़ा जाएं व उनकी निकल चुकी परीक्षाएं बिना शर्त ली जाये,जिला शुल्क नियामक समिति में दिए गए प्रार्थनापत्र पर जारी आदेश को तत्काल प्रभाव से अमल में लाया जाए। शासन के आदेश के अनुसार ऑनलाइन व ऑफ़लाइन दोनो प्रकार की शिक्षा जारी रखी जाए, शासन का आदेश न मानने वाले स्कूल पर कड़ी कारवाई की जाए जैसी मांगो को लेकर भूख हड़ताल पर बैठ गए।ऐसा प्रतीत होता है प्रशासन स्कूल संचालकों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई करने में असमर्थ हैं शायद यह भी कारण हो सकता है इन स्कूलों में से चुनिंदा स्कूल आगरा के बड़े स्कूलों की गिनती में आते हैं जिनमें राजनेता एवं अधिकारियों के परिवार के बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं शायद इसी कारण इन पर कोई कार्यवाही नहीं की जाती है देखना यह होगा कब तक आदेशों की अवहेलना करने वाले प्राइवेट स्कूलों पर कार्रवाई की जाती है।

रिपोर्ट : योगेश चौहान
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र