Translate

Monday, February 15, 2021

रोड सेफ्टी अवेयरनेस हाल में चालक-परिचालकों की आयोजित हुई कार्यशाला

एआरटीओ की अध्यक्षता में आयोजित हुई कार्यशाला

लखीमपुर खीरी । सोमवार को रोडसेफ्टी अवेयरनेस हाल में चालकों-परिचालकों की कार्यशाला आयोजित हुई। एआरटीओ ने चालकों-परिचालकों की कार्य प्रणालियों का परीक्षण किया। नशा न करके व ओवरस्पीडिंग न करके वाहन का संचालन करने को वचनबद्ध किया। चालकों-परिचालकों के मौखिक परीक्षण कार्यक्रम में एआरटीओ ने सड़क के नियमों, संकेतको, वाहन की सुरक्षा व वाहन चलाने हेतु निर्धारित स्पीड के मानकों से सम्बन्धित प्रश्नों को पूछा। चालकों-परिचालकों की वाहन सम्बन्धी क्षमताओं को जाँचा। एआरटीओ ने सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई। सदैव नियमों का पालन करने हेतु प्रेरित किया। सड़क सुरक्षा के पम्पलेट-लीफलेट वितरित किये। कार्यक्रम की अध्यक्षता एआरटीओ (प्रशासन) आलोक कुमार ने की। कार्यक्रम में यात्रीकर अधिकारी श्रीराम कश्यप व कर्मचारियो-प्रवर्तन सिपाहियों सहित कुल 200 से भी ज्यादा लोग मौजूद हुए। 

फोर व्हीलर वाहनों में एआरटीओ ने उतरावाई काली फिल्म, किया चालान

एआरटीओ के नेतृत्व में परिवहन-पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए चार पहिया वाहनों में काली फिल्म एवं हूटर सायरन के विरूद्ध चेकिंग का अभियान चला। जिसमें इनका प्रयोग करने वाले वाहनों को रोककर उनके वाहन स्वामियों को काली फिल्म व हूटर सायरन के प्रयोग करने से होने वाली असुविधाओं को बताया। इनका प्रयोग न करने की चेतावनी देते हुए कुल 32 वाहनों का इस अभियोग में चालान किया। वाहन स्वामियों को स्वयं की व दूसरों की सुरक्षा की जिम्मेदारी से अवगत कराते हुए सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित पम्पलेट व लीफलेट वितरित किए।

रिपोर्ट : शत्रुजीत सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

खीरी आएंगी उप्र राज्य महिला आयोग की सदस्य अंजू प्रजापति, करेंगी जनसुनवाई

17 फरवरी को पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में होगी महिला जन सुनवाई
लखीमपुर खीरी। उप्र राज्य महिला आयोग द्वारा प्रदेश में महिला उत्पीड़न की रोकथाम व पीड़ित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाए जाने व आवेदक व आवेदिकाओ की सुगमता की दृष्टि जनपद खीरी में ही फरवरी माह के तृतीय बुधवार 17 फरवरी को पूर्वाहन 11:00 बजे कलेक्ट्रेट स्थित पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में आयोग की सदस्य श्रीमती अंजू प्रजापति महिला उत्पीड़न की घटनाओं की समीक्षा व महिला जन सुनवाई करेंगी।जिला प्रोबेशन अधिकारी संजय कुमार निगम ने बताया कि कोई भी उत्पीड़न का शिकार महिला व बालिका समस्या समाधान के लिए महिला जन सुनवाई में आकर अपनी समस्याओं का त्वरित निदान पा सकती है। उन्होंने बताया कि महिला उत्पीड़न की रोकथाम व पीड़ित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाए जाने के उद्देश्य से जिले में ही इस महिला जनसुनवाई का आयोजन किया जा रहा है। जनसुनवाई व समीक्षा कार्यक्रम हेतु डीएम की ओर से वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी के रूप में एसडीएम सदर डॉ अरुण कुमार सिंह एवं एसपी की ओर से वरिष्ठ पुलिस अधिकारी सीओ धौराहरा को नामित किया गया।

रिपोर्ट : शत्रुजीत सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

स्कूल संचालक शासन के आदेशों की उड़ा रहे धज्जियां, नियमों के विपरीत कर रहे कार्य।

स्कूलों की मनमानी के चलते टीम पापा बैठे भूख हड़ताल पर, मांगों की पूर्ति होने तक भूख हड़ताल रहेगी जारी।

आगरा। जनपद के प्राइवेट विद्यालयों की मनमानी के कारण जिला मुख्यालय के प्रवेश द्वार पर पापा ग्रुप एवं अभिभावक भूख हड़ताल पर बैठ गए। पापा ग्रुप एवं अभिभावकों का कहना है प्राइवेट विद्यालय बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। प्रशासन द्वारा जारी किए आदेशों को अनदेखा कर आदेशों के विपरीत कार्य कर रहे हैं जिसके कारण छात्र-छात्राओं के भविष्य पर असर पड़ा है। कई बार जिला कार्यालय डीएम महोदय को प्राइवेट विद्यालयों की मनमानी के कारण ज्ञापन भी सौपे गए व कई बार आदेश भी पारित किए लेकिन आदेशों की अवहेलना कर प्राइवेट विद्यालय खुलेआम मनमानी कर रहे हैं अंत में पापा ग्रुप एवं अभिभावक जिला मुख्यालय के प्रवेश द्वार पर चुनिंदा मांगों है जैसे कि जनपद के सभी स्कूल्स से ऑनलाइन शिक्षा वाले ग्रुप से निकाले गए बच्चों को तत्काल प्रभाव से ऑनलाइन ग्रुप में जोड़ा जाएं व उनकी निकल चुकी परीक्षाएं बिना शर्त ली जाये,जिला शुल्क नियामक समिति में दिए गए प्रार्थनापत्र पर जारी आदेश को तत्काल प्रभाव से अमल में लाया जाए। शासन के आदेश के अनुसार ऑनलाइन व ऑफ़लाइन दोनो प्रकार की शिक्षा जारी रखी जाए, शासन का आदेश न मानने वाले स्कूल पर कड़ी कारवाई की जाए जैसी मांगो को लेकर भूख हड़ताल पर बैठ गए।ऐसा प्रतीत होता है प्रशासन स्कूल संचालकों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई करने में असमर्थ हैं शायद यह भी कारण हो सकता है इन स्कूलों में से चुनिंदा स्कूल आगरा के बड़े स्कूलों की गिनती में आते हैं जिनमें राजनेता एवं अधिकारियों के परिवार के बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं शायद इसी कारण इन पर कोई कार्यवाही नहीं की जाती है देखना यह होगा कब तक आदेशों की अवहेलना करने वाले प्राइवेट स्कूलों पर कार्रवाई की जाती है।

रिपोर्ट : योगेश चौहान
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

नवीन आवास निर्माण में युवक फांसी लगा लटका मिला

उन्नाव। गंगा घाट कोतवाली क्षेत्र के पोनी रोड तिराहे पर चल रहे नवीन आवास निर्माण में युवक फांसी लगा लटका मिला निर्माणाधीन मकान के बगल में रह रहे।सुशील कुमार साहू ने बताया कि वह जब सुबह लगभग 7:00 बजे दूध लेने को घर से बाहर निकले तो देखा बाहर काफी भीड़ लगी हुई है तभी अचानक उनकी नजर स्वयं के मकान की ओर गई तो देखा की छत पर शव लटका हुआ नजर आया उन्होंने तत्काल 112 पर लगभग सात से आठ बार फोन किया लेकिन कोई जवाब नहीं मिला तब उनका बेटा सुमेश कुमार साहू ने थाना गंगाघाट को सूचना दी सूचना पर पहुंचे थाना गंगाघाट कोतवाली प्रभारी ने मौके का जायजा लेते हुए फॉरेंसिक टीम तथा डॉग स्क्वाड टीम बुलाई उनके द्वारा जांच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है वहां काम कर रहे लेबर व ठेकेदार से कोतवाली प्रभारी द्वारा पूछताछ करने पर पता चला कि ये यहां काम नहीं कर रहा था ना ही उन लोगों के साथ का है जिसकी अभी तक पहचान नहीं हो पाई है।

रिपोर्ट : कुंदन कुमार 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

वामा सारथी ने आयोजित की वृहद कैरियर कार्यशाला

पुलिस लाइन परिसर में विशेषज्ञों ने दिखाई भविष्य की राह

उन्नाव। उत्तर प्रदेश पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन वामा सारथी के बैनर तले पुलिस लाइन परिसर में वृहद कैरियर काउंसलिंग कार्यशाला का आयोजन किया गया। श्री आनंद कुलकर्णी पुलिस अधीक्षक उन्नाव के कुशल निर्देशन में वामा सारथी जनपदीय अध्यक्षा श्रीमती काम्या कुलकर्णी ने विषय और कैरियर विशेषज्ञों का परिचय लेकर उन्हें पुष्प गुच्छ व प्रशस्ति पत्र भेंट करते हुए कार्यशाला का शुभारंभ किया। सिविल सर्विसेज के लिए स्वयं श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय, श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय , श्रीमान क्षेत्राधिकारी नगर महोदय ने विस्तार से परीक्षाओं की तैयारी की जानकारी देते हुए अपने अनुभव साझा किये। ब्रिलियंट ट्यूटोरियल्स के डायरेक्टर डॉ ए के श्रीवास्तव ने इंजीनियरिंग और नीट की परीक्षा की तैयारी की बारीकियों को समझाया और शासन द्वारा शुरू की जा रही फ्री कोचिंग अभ्युदय में रजिस्ट्रेशन का तरीका समझाया। स्टेट बैंक से प्रबंधक जय प्रकाश ओझा, पी ओ शुभम गुप्ता ने बैंकिंग और एस एस सी में सफलता के गुर बताए। वामा सारथी अध्यक्षा श्रीमती काम्या कुलकर्णी ने कॉमर्स स्ट्रीम के बच्चों को सी ए, आई सी डब्लू के और सी एस आदि में कैरियर संवारने की परामर्श दिया। इसरो के वैज्ञानिक अभिषेक तिवारी ने वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग से एरोस्पेस इंजीनियरिंग में स्वर्णिम भविष्य निर्माण के लिए आवश्यक अर्हताओं और तैयारी की विधि पर विस्तार से बताया। संगीत और अन्य फाइन आर्ट के क्षेत्रों में भविष्य बनाने के लिए शिवम संगीत महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ विजय अवस्थी ने बच्चों की जिज्ञासाओं को संतुष्ट किया। जीव विज्ञान के क्षेत्र से डॉ आशीष श्रीवास्तव ने फिशरीज़ को आधार बनाकर भविष्य की राह दिखाकर मारदर्शन दिया। आकाश इंस्टीटूट डॉ अवनीश ने डॉक्टर बनने के सपने को साकार करने के लिए आवश्यक क्षमताओं पर ज़ोर देते हुए बहुत ही खूबसूरती से काउंसलिंग की। स्पोर्ट्स में कैरियर की राह को हिम्मत के साथ संवारने के गुर स्पोर्ट इंस्ट्रक्टर पारुल कुमार ने समझाया। लक्ष्य निर्धारण के महत्व के साथ मैनेजमेंट की फील्ड में शानदार कैरियर, वर्तमान में नए नए विशेष के साथ स्थापित करने की परामर्श कैरियर गाइड डॉ मनीष सिंह सेंगर ने दी। श्रीमती पल्लवी पांडेय ने प्रतियोगी परीक्षाओं की धैर्य के साथ तैयारी की सलाह दी। कार्यशाला के सफल समन्वयन में प्रतिसार निरीक्षक श्री सुभाष चंद्र मिश्रा, प्रभारी निरीक्षक महिला थाना श्री इंद्रपाल सिंह, उप प्रभारी उ0नि0 पुष्पा यादव सहित परिवार कल्याण से मुख्य आरक्षी सुरेखा व संगीता और रत्नेश, सूर्यभान द्विवेदी, अमर बहादुर सिंह, संजय यादव, सपना यादव, धनंजय, कम्प्यूटर ऑपरेटर विजित श्रीवास्तव आदि का योगदान रहा। वर्कशॉप का संचालन डॉ मनीष सेंगर व डॉ आशीष श्रीवास्तव ने किया। आयोजिका श्रीमती काम्या कुलकर्णी ने उपस्थित छात्र छात्राओं से फ़ीडबैक लेते हुए अतिथियों और कैरियर परामर्शदाताओं के प्रति आभार जताते हुए बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं एवं शासन द्वारा शुरू की जा रही निःशुल्क कोचिंग अभ्युदय में ज्यादा से ज्यादा रेजिस्ट्रेशन की अपील की।

रिपोर्ट : कुन्दन कुमार 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

साथ जीवन बिताने के राजी हुए पति-पत्नी के 07 विवादित जोड़े


उन्नाव। पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में पुलिस लाइन सभागार में परिवार परामर्श केन्द्र में पति-पत्नी के कई विवादित जोड़ों को बुलाया गया। जिसमें कुल 19 जोड़े उपस्थित हुए। उपस्थित जोड़ों की सलाहकारों की उपस्थिति में परस्पर वार्ता कराई गई। वार्ता के उपरान्त 07 जोड़ो को सकुशल विदा किया गया। परस्पर वार्ता कराने में प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र कुमार सिंह, सह प्रभारी उ0नि0 अर्चना शुक्ला, सहयोगी सीमा शिवम गौतमी एवं सलाहकार मण्डल से श्री राजेन्द्र सिंह सेंगर, श्री अमर पाल सिंह, श्री अबरार हुसैन, श्री राम शंकर वर्मा, श्री यतीन्द्र नाथ मिश्रा, श्री राम सनेही यादव, श्रीमती प्रभा यादव, डा0 आशीष श्रीवास्तव, डा0 शबीहा उमर, डा0 मनीष सिंह सेंगर, डा0 एस0के0 पाण्डेय, डा0 शशि रंजना व श्री केके मिश्रा जी उपस्थित रहे। शेष जोड़ों को अगली तारीख दी गई है।

रिपोर्ट : कुन्दन कुमार 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कबूतर मंडी मंसूरी कब्रिस्तान हाजीपुरा में आग लगने से एक दर्जन दुकाने जलने से हुए नुकसान को देखने पहुंचे

फ़िरोज़ाबाद। समाजवादी पार्टी के पूर्व महानगर अध्यक्ष व करबला कमेटी के अध्यक्ष हिकमत उल्ला खान और जमीयत उलेमा हिंद हाफिज मौलाना मुफ्ती ने आग से तबाह हुए गरीब दुकानदारों से मुलाकात करके उनका हालचाल लिया तथा हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया मौके पर जमीअत उलमा के पदाधिकारी व सीओ सिटी हरि मोहन सिंह इंस्पेक्टर रसूलपुर फतेह बहादुर सिंह जी पहुंचे सीओ सिटी हरि मोहन सिंह जी ने कहा के प्रशासन की तरफ से हर संभव मदद दिलवाने का प्रयास करेंगे और शासन को भी लिखकर भेजेंगे।मौलाना फारूक साहब कारी नईम सिद्दीकी मौलाना अमीन अख्तर साहब ने कहा कि हमने जमीयत के राष्ट्रीय वह प्रदेश स्तरी पदाधिकारियों को इस अग्नि कांड के बारे में अवगत करा दिया है जो भी मदद संभव होगी वह मदद की जाएगी।करबला कमेटी के अध्यक्ष सपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष हिकमत उल्ला खान ने कहा कि कबूतर मंडी में जो यह गरीब दुकानदार अपना रोज सामान लाकर बेचा करते थे और शाम को जाकर अपने बच्चों का पेट पाला करते थे आज उनके सामने अपने बच्चों का पेट भरने के लिए और रोजगार करने के लिए कुछ भी नहीं है सब कुछ जलकर राख हो चुका है मैं शासन और प्रशासन से यह अपील करूंगा कि देवीये आपदा में जो भी शासन मदद कर सकता है उनकी तुरंत मदद की जाए और शासन से यह मांग करूंगा कि हर गरीब दुकानदार को शासन की तरफ से मुआवजा राशि दी जाए और सामाजिक संगठन उद्योगपति और समाज के लोग सामने आकर इन गरीब दुकानदारों की मदद के लिए सामने आए जिससे यह अपने परिवार का पालन पोषण कर सकें साथ में शहर के हाफिज मौलाना इमाम मुफ्ती अनेक ओलमा और सामाजिक संगठन के लोग मौजूद रहे , साथ में मौलाना फारूक साहब जमीयत उलेमा हिंद के महासचिव कारी नईम सिद्दीकी शहर सदर मौलाना अमीन अख्तर मुफ्ती फारूक हाफिज सुफियान सिद्दीकी हाफिज जाहिद मौलाना कासिम नफीस हाफिज सउद मौलाना गयास हाफिज शादाब हाफिज अनस मुदस्सर खान बबलू खान आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट : सौरभ अग्रवाल
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

उपजा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजीव मिश्रा व जिला सचिव मनोहर लाल बनें

फूलमाला पहनाकर दी गई बधाई एवं शुभकामनायें

शाहजहांपुर। नेशनल यूनियन आॅफ जर्नलिस्ट (इंडिया) के पार्षद मोहम्मद इरफान के निर्देश पर उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट एसोसिएशन (उपजा) की एक बैठक का आयोजन संगठन के जिला कार्यालय पर किया गया। बैठक में वरिष्ठ पत्रकार सरदार शर्मा, उपजा के प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव गुप्ता व संरक्षक ओंकार मनीषी की उपस्थिति में उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष आरिफ सिद्दीकी की संस्तुति पर जिला महामंत्री पंकज सक्सेना द्वारा उपजा का जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजीव मिश्रा व जिला सचिव मनोहर लाल को बनाया गया। साथ ही केशवराम तिवारी, जिशान सकलैनी, सुहैल, जिशान रजा व रमेश कनौजिया को उपजा का सदस्य बनाया। इस दौरान मौजूद पत्रकारों ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को फूलमाला पहनाकर बधाई और शुभकामनायें दी। बैठक में उपजा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय जैन, जिला उपाध्यक्ष अमरदीप रस्तोगी व एनुल हक, जिला सचिव इमरान जिलानी, जिला मीडिया प्रभारी ज्ञान प्रकाश सक्सेना व सुशील नारंग आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट : सुहेल शाह
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पाच सौ वर्ष का अथक प्रयास सफल हो रहा : रामजी

कानपुर। बिठूर पूरे भारतवर्ष में श्री राम जन्मभूमि समर्पण निधि अभियान बड़े ही जोरों शोरों से चल रहा है इसी कड़ी में शनिवार को बिठूर विधायक अभिजीत सिंह सांगा के निज निवास पर समर्पण अभियान चलाया गया जिसमें बिठूर ही नहीं इसके अलावा मंधना, कल्याणपुर से आए सैकड़ों राम भक्तों ने समर्पण अभियान में अपना सहयोग दिया है । इस समर्पण अभियान को सफल बनाने के लिए प्रांत प्रचारक श्री राम जी ने कहा कि मूल रूप से राम जन्मभूमि बनाए जाने को लेकर के 500 वर्षों का अथक प्रयास सार्थक हुआ है जिसमें राम जन्मभूमि निर्माण में जन्म जन्म की भागीदारी हो इसको लेकर के पूरे भारतवर्ष में समर्पण अभियान चलाया जा रहा है । भारतवर्ष में रहने वाले लोग सदैव से ही तन मन धन अर्पण करके राम की भक्ति करने वाले रहे हैं । खास तौर यह लड़ाई मंदिर की नहीं थी हमारी लड़ाई जन्मभूमि की थी मंदिर तो पूरे भारतवर्ष में कहीं भी बनाया जा सकता था लेकिन इस लड़ाई का मुख्य वास्तविकता में राम जन्मभूमि के अस्तित्व का था । आज बिठूर में 1950000 ₹500 समर्पण राशि एकत्र हुई जिन्हें प्रांत प्रचारक श्री राम जी को सौंप दिया गया है । इस समर्पण राशि में प्रमुख रूप से 2 लाख 51 हजार बिठूर विधायक अभिजीत सिंह सांगा ने तो 2लाख51 हजार बिठूर नगर पंचायत के अध्यक्ष डॉ निर्मला सिंह ने दिए ।इसके प्रमुख रूप से मुन्ना लाल शर्मा, ग्रामीण जिला अध्यक्ष कृष्ण मुरारी शुक्ला, अनिल द्विवेदी, नीरज शर्मा, चंद्र किशोर शुक्ला, संजीव पाठक, पुष्कर शुक्ला, भोले जी, विक्रम सिंह राजावत प्रांशु, वैभव दीक्षित, फुडडू सिंह, इसके अलावा सैकड़ों राम भक्त मौजूद रहे।      


रिपोर्ट : मधुकर राव मोघे 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पाकिस्तानी महिला प्रधान बानो को जलेसर पुलिस ने किया गिरफ्तार

एटा। थाना जलेसर पुलिस को मिली सफलता, ग्राम गुदाऊ थाना जलेसर क्षेत्र में तथ्यों को छुपाकर ग्राम प्रधान कार्यवाहक पद पर रहकर कार्य करने वाली महिला अभियुक्ता बानो गिरफ्तार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री सुनील कुमार सिंह के निर्देशन में थाना जलेसर पुलिस द्वारा थाना जलेसर पर पंजीकृत मुअसं- 02/21 धारा 420, 467, 468 व 471भादवी तथा 14 विदेशी अधिनियम* में फरार चल रही आरोपी महिला को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी है।वहीं विगत 01जनवरी 2021 को वादी श्री ध्यानपाल सिंह तत्कालीन सचिव पंचायत द्वारा थाना जलेसर पर इस आशय की सूचना दी गयी कि ग्राम पंचायत गुदाऊ की निर्वाचित ग्राम प्रधान की मृत्यु उपरांत ग्राम पंचायत के विकास कार्य हेतु सहायक विकास अधिकारी जलेसर के माध्यम से प्राप्त प्रस्ताव के क्रम में श्रीमती बानो पत्नी श्री अख्तर अली सदस्य ग्राम पंचायत को अग्रिम आदेशों तक कार्यवाहक ग्राम के रूप में नामित किया गया था, किंतु ग्राम पंचायत गुदाऊ के निवासीगणों द्वारा शिकायत कर अवगत कराया गया कि ग्राम पंचायत में नामित कार्यवाहक ग्राम प्रधान जो कि मूल निवासी पाकिस्तान की है। उक्त प्रकरण की पुलिस जांच आख्या एवं अभिलेखों के सत्यापन के अनुसार पाक राष्ट्रीका श्रीमती बानो का जन्म 1968 में ग्राम अरुआ थाना अछनेरा जनपद आगरा में हुआ था। कुछ समय पश्चात श्रीमती बानो का परिवार पाकिस्तान चला गया। बाद में श्रीमती बानो अपने पिता के पारपत्र से भारत में ग्राम अरुआ थाना अछनेरा आगरा में आई थी। इनके पिता द्वारा दिनांक 08/06/1980 को भारतीय नागरिक श्री अख्तर अली के साथ इनकी शादी कर दी गई और वे पाकिस्तान चले गये। बाद में श्रीमती बानो के आवेदन किए जाने के बाद भारत सरकार द्वारा भारत में वर्षानुवर्ष रहने की अनुमति प्रदान की गई थी, तभी से श्रीमती बानो अपने पति के साथ ग्राम गुदाऊ में थाना जलेसर में निवास कर रही हैं। जिसके द्वारा तथ्यों को छुपाकर कार्यवाहक प्रधान के पद को प्राप्त किया गया था। इस सूचना पर थाना जलेसर पर मुअसं- 02/2021 धारा 420, 367, 368, 471 भादवी व 14 विदेशी अधिनियम* पंजीकृत किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा द्वारा उक्त घटना को गम्भीरता से लेते हुए घटना में फरार चल रही अभियुक्ता की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु थानाध्यक्ष जलेसर को निर्देशित किया गया। विगत 12 फ़रवरी 2021 को थाना जलेसर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर घटना में फरार चल रही आरोपी अभियुक्ता बानो पत्नी अख्तर अली निवासी गुदाऊ थाना जलेसर को उसके घर के पास से समय करीब 07.20 बजे गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्ता के विरुद्ध थाना जलेसर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गई।

रिपोर्ट : बी एस बघेल 
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र