Translate

Thursday, December 3, 2020

नगर पंचायत सभासद अपने 3 वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर नगर वासियों मैं की खुशी जाहिर

ऊँचाहार,रायबरेली। नगर पंचायत सभासद ने अपने तीन वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर वार्ड के लोगों के साथ खुशी जाहिर की यही नही एक दूसरे का मुंह मीठा करवा कर खुशी का इजहार किया। वार्ड मेम्बर तबस्सुम खातून व सभासद प्रतिनिधि मोहम्मद शाहिद (राजू) ने कहा कि जनता की सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है। अपने कार्यों के बारे में लोगों को विस्तृत रूप से जानकारी दी उनके अबतक तीन वर्षों के कार्यकाल में सड़क,नाली, पेयजल,बिजली, इत्यादि पर उनकी पैनी नज़र रही बताते चलें कि निकाय चुनाव में यह पहली बार निर्वाचित होकर सभासद बनी हैं सभासद का कहना है जनता का यही स्नेह उन्हें कार्य करने में ऊर्जा प्रदान करता है और पूरी निष्ठा से दायित्यों का निर्वाहन करते हैं। सभासद ने आगे बात चीत में बताया कि अबतक के तीन वर्षों का कार्यकाल सदियों तक स्मरण होगा और आगे नगर की जनता का सहयोग मिला तो इससे बड़ी कमान संभलकर सभी के दिल मे जगह बनाने का दायित्व पूरा किया जाएगा।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

ऐसे लोगो क़ी ही दी जाती है मिसालें, डब्बू सिंह (सिकंदरपुर) बने ''शिक्षा जगत क़े दशरथ मांझी'

महराजगंज रायबरेली।  '' लहरों से डर कर नौका पार नही होती, कोशिश करने वालो क़ी कभी हार नही होती'' जी हां! छः वर्षो से किराये के भवन में शिक्षा ग्रहण कर रहे। सरकारी विद्यालय में दाखिला लिए नौनिहालों क़े सपनो को जीवंत कर दिखाया सिकन्दरपुर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि डब्बू सिंह ने। शिक्षा विभाग क़े हाथ खड़े कर लेने क़े बाद निजी खर्च से 18 लाख रुपए लगा कागजो पर संचालित दो-दो सरकारी भवनों को मूर्त रूप देने वाले प्रतिनिधि क़ी ख्याति क्षेत्र में ''शिक्षा क़े दशरथ मांझी'' क़े रूप में हो रही। बताते चले क़ी रायबरेली अमेठी बार्डर पर स्थित विकासखंड महराजगंज क़े ग्रामीण सिकंदरपुर स्थित पूरे चोप सिंह व सेमरहा गांव क़े प्राथमिक विद्यालय में नामांकित नौनिहालो को बिना भवन, कक्ष, खेल मैदान, रसोईघर एवं बिना शौचालय क़े ही पढ़ाई पूरी करनी पड़ती थी। मालूम हो क़ी 2012 से संचालित प्राथमिक विद्यालय पूरे चोप सिंह पूर्व माध्यमिक विद्यालय सिकन्दरपुर व प्राथमिक विद्यालय सेमरहा गांव के एक निजी मकान में संचालित हो रहे थे जिसके भवन के निर्माण के लिए शासन द्वारा 2013 में प्रति विद्यालय 5 लाख 1 हजार 8 सौ रूपये भेजे गये। किन्तु विद्यालय न बन पाने से इन विद्यालयों नौ पंजीकृत नौनिहाल किराये के भवन में शिक्षा ग्रहण करने को मजबूर रहे। गांव क़े नौनिहालों द्वारा किराए क़े भवन में पढ़ने से आहत प्रधान प्रतिनिधि ने बताया क़ी भवन निर्माण क़े लिए शिक्षा विभाग में कई बार गुहार लगाई और निर्माण कराने क़े लिए काफी दौड़ भाग क़ी किन्तु मंहगाई इतनी बढ़ चुकी थी कि सरकारी मद से विद्यालय भवन का निर्माण कराना असंभव है क़ी बात कह बेसिक शिक्षा विभाग ने भवन निर्माण से अपने हाथ खड़े कर दिये। डब्बू सिंह ने बताया क़ी नौनिहालों क़ी स्थिति देख दिन रात मन कचोटता था जिस पर दोनो ही विद्यालयों क़े निर्माण का संकल्प लिया गया और इन विद्यालयों में विद्यालय भवन, बाउण्ड्री वाल, हैण्डपम्प, रसोई घर व शौचालय का निर्माण कराया गया। जिसमे कुल 28 लाख रुपए क़ी लागत आई जिसमे 10 लाख रुपए विभाग द्वारा प्राप्त हुए। इस कार्य से जहां क्षेत्र क़े लोग दंग है वही खुद का भवन पाकर बच्चों का मन फूले नही समा रहा। ग्रामीण महेंद्र अवस्थी, अंकुर अवस्थी, विनोद, राजनाथ शर्मा, रवि सिंह, गणेश शंकर मिश्रा आदि ने बताया क़ी मंदिर, मस्जिद, शिवालो का निर्माण लोग नाम क़े लिए करते है किन्तु अपने धन से विद्यालय निर्माण वो भी सरकारी, सही मायनो में ऐसे लोगो क़ी ही इतिहास में मिसालें दी जाती है। निजी खर्च से निर्मित सरकारी विद्यालय क़े भवन को दिखाते सिकंदरपुर प्रधान प्रति.डब्बू सिंह।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र




मौत को दावत दे फर्राटा भरती गन्ने की भरी डबल ट्रैक्टर ट्रालिया

लखीमपुर खीरी। सड़को पर तेज आवाज में पंजाबी गानों की धुन पर फर्राटा भरती जुड़वाँ ट्रैक्टर ट्रॉली पर पुलिस प्रशासन का शिकंजा न कसना कही न कही मिल प्रशासन से मिलीभगत की ओर भी इशारा करता नजर आता है। गौरतलब है कि सर्दियों के मौसम में मिल चालू होते ही एक तो वैसे ही ट्रैफिक काफी बढ़ जाता है।दूसरा कुछ दूसरों की जान से बेपरवाह किसान दो से तीन ट्रालियों पर गन्ना लादकर हाई बालयूम में संगीत की धुन पर थिरकते हुए जाम लगाने में सोने पर सुहागा का काम तो करते ही है।वहीं आये दिन हादसों की संभावना भी बनी रहती है। हर वर्ष की भांति पिछले वर्ष भी कई लोग इन जुड़वाँ ट्रैक्टर ट्रालियों से मौत की नींद सो चुके हैं।आखिर कब तक यूँही चलता रहेगा।क्या प्रशासन यूँ ही आंख बंद कर हादसों का इंतजार करता रहेगा।नगर की समस्त जनता सब जानती है कि हर वर्ष इन ट्रालियों की वजह से दर्जनों हादसे होते हैं।और पुलिस प्रशासन हादसे के बाद सिर्फ पंचनामा के लिए पहुचती है।अगर प्रशासन पहले ही इन लापरवाह ट्रैक्टर चालको को संज्ञान में लेता है तो इस वर्ष बहुत सी जान जाने से बच सकती है।

लखीमपुर खीरी से शिवेंद्र सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

मोहम्मदी खीरी मे हुई केला गोष्टी एवं कृषक सम्मान समारोह

लखीमपुर खीरी। मोहम्मदी पुवायां रोडपर लकी धर्म काटा के पास एक किसान गोष्टी का आयोजन किया गया जिस मे जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि केले की खेती कर के किसान अच्छी पैदावार कर सकते हैं 80हजार से 1लाख तक कि लागत तो आती है लेकिन किसानो की इस के अच्छी बचत होती है आम के बाद केला ही अच्छा फल है जिस की खेती किसानो को करना चाहिए साथ मे उपजिलाधिकारी मोहम्मदी स्वाती शुक्ला मौजूद रहीं।

लखीमपुर खीरी से शिवेंद्र सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सोशल मीडिया पर अभद्रता के मामले में एक गिरफ्तार

मैगलगंज, लखीमपुर खीरी। सोशल मीडिया के माध्यम से जनप्रतिनिधि और प्रशासन के लोगों पर अभद्र टिप्पणी के मामले में मैगलगंज पुलिस ने थाना क्षेत्र के नकारा गांव निवासी हरीनाथ सिंह भदोरिया पुत्र लल्लू सिंह को गिरफ्तार कर न्यायालय में अग्रिम कार्रवाई हेतु भेज दिया।

लखीमपुर खीरी से शिवेंद्र सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सुरक्षित गर्भपात अभियान का सदस्य बनी सामाजिक संस्था सुभाष चिल्ड्रन सोसायटी

कानपुर।  2 दिसंबर बाल सेवी एवं प्रदेश स्तर पर ख्याति प्राप्त संस्था सुभाष चिल्ड्रन सोसायटी  को लिंग समानता एवं सुरक्षित गर्भपात के लिए चलाए जा रहे राष्ट्रीय अभियान।प्रतिज्ञा कानपुर सदस्यता प्राप्त हो गई है जिससे कि संस्था द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रमों को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलेगी उसकाअभिमुखीकरण होगा और  प्रभावी ढंग से अपने कार्यक्रम चला सकेगी यह जानकारी आज सुभाष चिल्ड्रन सोसायटी के अध्यक्ष कमल कांत तिवारी एडवोकेट ने दी है उन्होंने कहा कि लिंग समानता एवं सुरक्षित गर्भपात के क्षेत्र में प्रतिज्ञा की संस्था को सदस्यता मिलना  एक गौरव की बात है इसे संस्था के कार्यकर्ताओं को और अधिक जानकारियां प्राप्त होगी और राष्ट्रीय स्तर पर उनके कार्यक्रमों की पहचान बढ़ेगी और लिंग समानता और सुरक्षित गर्भपात के कार्यक्रमों को और अधिक प्रभावी ढंग से चलाने में सहयोग प्राप्त होगा इस अवसर पर रोटरी क्लब कानपुर  त्रिमूर्ति  के अध्यक्ष रोटेरियन विश्वजीत सिंह राठौर, रोटेरियन सतीश गुप्ता ,राजीव उपाध्याय, रेलवे चाइल्ड लाइन कानपुर के समन्वयक गौरव सचान, चाइल्डलाइन 1098 कानपुर के समन्वयक प्रतीक धवन , साझा प्रयास की परियोजना अधिकारी सुषमा शुक्ला, सुभाष सांस्कृतिक दल के संयोजक श्री राम आनंद पाठक  ने संस्था को बधाई दी है।

मधुकर राव मोघे मण्डल ब्यूरो कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

लखीमपुर खीरी मे स्वयं सहायता समूहों को सौंपी गई सामुदायिक शौचालय की बागडोर,वितरित किए गए अधिकार पत्र

लखीमपुर खीरी। विकासखंड मोहम्मदी के प्रांगण में प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में 105 ग्राम पंचायतों के नवनिर्मित एक-एक सामुदायिक शौचालयों की बागडोर स्वयं सहायता समूह को सौंप दी गई। ब्लॉक परिसर में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह व सीडीओ अरविंद सिंह ने किया। डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह ने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की जज्बे को सलाम किया। उन्होंने कहा कि महिलाओ को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार नित नए कदम उठा रही है। उन्होंने कहा कि यहां की समूह की महिलाओं ने स्वप्रेरणा से सामुदायिक शौचालयों के संचालन की जिम्मेदारी अपने कंधों पर ली। जिसकी हर स्तर पर प्रशंसा हो रही है।सीडीओ अरविंद सिंह ने कहा कि आपके ब्लॉक में सभी ग्राम पंचायतों में सामुदायिक शौचालयों का निर्माण पूर्ण हो चुका है। उन्होंने कहा कि आज यहां के स्वयं सहायता समूह को सामुदायिक शौचालयों की संचालन एवं रखरखाव की बागडोर सौंपी गई है। उन्होंने कहा कि सामुदायिक शौचालयों की साफ सफाई इतनी बेहतर हो लोग इसकी मिसाल प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि समूह की महिलाओं को किसी प्रकार की असुविधा होने पर प्रशासनिक अधिकारी पूरा सहयोग करेंगे। आज के इस कार्यक्रम में विकासखंड मोहम्मदी की कुल 105 स्वयं सहायता समूह को प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में प्रधान एवं ग्राम सचिव द्वारा संचालन पत्र सौंपा गया। कार्यक्रम में एसडीएम मोहम्मदी श्रीमती स्वाति शुक्ला, डीसी मनरेगा राजनाथ भगत, बीडीओ मोहम्मदी महेंद्र यादव सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

लखीमपुर खीरी से शिवेंद्र सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Tuesday, December 1, 2020

कैम्प लगा एड्स बीमारी से बचने के प्रति किया जागरूक

कानपुर । विश्व एड्स दिवस के अवसर पर एड्स बीमारी के प्रति जन सामान्य जागरूक करने के उद्देश्य से रेलवे चाइल्ड लाइन कानपुर व सुभाष चिल्ड्रन सोसायटी| के संयुक्त तत्वाधान में कानपुर सेंट्रल स्टेशन में हस्ताक्षर अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें हजारों लोगों व प्रतिष्ठित लोगों ने भी अपनी सक्रिय सहभागिता निभाई| कार्यक्रम में मुख्य रूप से आए विचारों में लिखे गए शब्दों में प्रमुख रूप से लिखा था कि विश्व एड्स दिवस मनाना है आपकी सुरक्षा परिवार की सुरक्षा एड्स पीड़ितों का रखो मान विश्व एड्स दिवस पर चलाओ जागरूकता अभियान हम सब का एक ही नारा दूर करो एड्स| सारा| कार्यक्रम के दौरान बताया गया कि| यूनिसेफ की रिपोर्ट के अनुसार प्रति घंटे 13 बच्चे और 320 बच्चे प्रतिदिन एड्स बीमारी के शिकार होते हैं| इस गंभीरता को देखते हुए लोगों को जागरूक एवं बच्चों का जीवन बचाने के उद्देश्य से यह हस्ताक्षर अभियान का आयोजन किया गया है और ज्यादातर इसका शिकार बिना माता-पिता के सड़कों पर रहने वाले एवं सामूहिक रूप से रहने वाले बच्चे हो रहे हैं| कार्यक्रम का उद्घाटन श्री आर एन पी त्रिवेदी स्टेशन अधीक्षक रेलवे स्टेशन कानपुर| अपने हस्ताक्षर करके किया साथ ही उन्होंने बताया कि लोगों को एड्स के प्रति जागरूक करने के लिए हर वर्ष 1 दिसंबर को विश्व एड्स दिवस मनाया जाता है एक से एक ऐसी बीमारी है जिसका अभी तक कोई इलाज नहीं खोजा जा सका है हालांकि इस बीमारी से पीड़ित व्यक्ति दवाइयां और चिकित्सा की सहायता से अपना जीवन ठीक रूप से बिता सकता है वर्तमान में इस बीमारी के संक्रमण को रोकने के लिए कई सारे प्रयास किए जा रहे हैं लेकिन इसके साथ ही इस बीमारी को लेकर लोगों में कई तरह की भ्रांतियां भभी है| साथ ही रेलवे चाइल्ड लाइन कानपुर के निदेशक कमल कांत तिवारी जी ने बताया कि| एड्स के बारे में आज शायद ही कोई अनभिज्ञ| हो यह कैसे होता है इसकी भी जानकारी लगभग सभी को है इसके बावजूद लोग सावधानी बरतते हैं जागरूकता से ही इस बीमारी से जान बच सकती है और बताया कि कार्यक्रम का आयोजन सफल रहा है और इसमें सैकड़ों लोगों ने अपनी सहभागिता निभाई| साथ ही रेलवे चाइल्ड लाइन समन्वय गौरव सचान ने बताया कि| हमारी जागरूकता ही हमारा बचाओ है| साथ ही लोगों से अपील की कि अगर आपको कोई भी मुसीबत में फंसा बच्चा दिखाई दे| तो उसकी मदद हेतु| चाइल्डलाइन के निशुल्क नंबर 1098 पर सूचना दें ताकि बच्चे की समय रहते मदद की जा सके| साथ ही बताया कि विश्व एड्स दिवस पूरी दुनिया में हर साल 1 दिसंबर को लोगों को एड्स| एक्वायर्ड इम्यूनो| डिफरेंस इन सी सिंड्रोम| के बारे में जागरूक करने के लिए मनाया जाता है| इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से| मुख्य अतिथि श्री आर एन पी त्रिवेदी स्टेशन अधीक्षक श्री दिवाकर तिवारी टीटी निरीक्षक| टीटी स्टाफ| कुली स्टाफ| सफाई कर्मचारी| जीआरपी आरपीएफ| पुलिस| वेंडर| रेलवे चाइल्ड लाइन निदेशक| कमल कांत तिवारी समन्वय गौरव सचान| काउंसलर मंजू लता दुबे| रीता सचान संगीता सचान| अमिता तिवारी दिनेश सिंह अनामिका मिश्रा| आदि लोगों सहित 500 से अधिक यात्री वह बच्चे भी उपस्थित रहे|      

मधुकर राव मोघे मंडल ब्यूरो कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

स्वास्थ्य कर्मियों के साथ मारपीट करने के मामले में वांछित तीन आरोपी गिरफ्तार

एटा।  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  सुनील कुमार सिंह के निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए गए अभियान के तहत थाना जलेसर पुलिस द्वारा थाना जलेसर पर पंजीकृत मुअसं- 491/20 धारा 147, 332, 353, 504, 356, 506 भादंवि की घटना में वांछित चल रहे तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई है। प्राप्त विवरण के अनुसार 28 नवम्बर को सीएचसी जलेसर के डाॅ. अजेन्द्र प्रताप एवं समस्त स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा थाना जलेसर पर इस आशय की सूचना दी गई कि दोपहर के समय कुछ लड़के स्वास्थ्य केंद्र में घुसकर वीडियो सूट कर रहे थे जब वहां उपस्थित कर्मियों ने इसका विरोध किया तो उक्त लड़कों ने स्वास्थ्य केंद्र स्टाफ के साथ अभद्रता एवं मारपीट की। इस सूचना पर थाना जलेसर पर मुअसं- 491/20 धारा 147, 332, 353, 504, 356, 506 भादंवि बनाम 8 नफर नामजद एवं 40-50 अज्ञात युवकों के पंजीकृत किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए घटना में फरार चल रहे अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु जलेसर के थाना प्रभारी निरीक्षक के पी सिंह को निर्देशित किया गया। आज मंगलवार को थाना जलेसर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर उक्त घटना में फरार चल रहे तीन आरोपियों अदनान उर्फ गदर व हैदरअली पुत्रगमण मुहम्मद अनवर एवं इमरान पुत्र नासिर निवासी मुहल्ला सादात को पत्थर की सराय पेट्रोल पंप के सामने से समय करीब 7:45 बजे गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थाना जलेसर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करते हुये जेल भेजा जा रहा है तथा घटना में फरार चल रहे अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु सार्थक प्रयास किए जा रहे हैं।
नोट- घटना से संबंधित पांच अभियुक्तों को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।

बी एस बघेल ब्यूरो चीफ एटा 
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र 

दो लोगों का हुआ एक्सीडेंट बाल बाल बचे मौके पर पहुंची पुलिस ब्रेकर ना होने की वजह से चलते हैं लोग तेज


मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी। नगर मोहम्मदी खीरी में गुरेला चौराहे पर तेज गति से आ रही थी मोहम्मदी निवासी मां दुर्गा टेन्ट हाउस के प्रोपाइटर कांग्रेस नेता अनिल गुप्ता व टेन्ट हाउस पर काम कर रहे वेदपाल वर्मा का एक्सीडेंट तेज रफ्तार से चार पहिया गाड़ी UP AM 0460 आ रही गाड़ी चालक ने अपना नाम अकरम बताया साथ में बताया मैं नौसेमियां का पौत्र हूं अनिल गुप्ता वेदपाल वर्मा के काफी चोटे आई मौके पर मौजूद भीड़ आक्रोशित हो गई आक्रोशित लोग गाली गलौज करने लगे मौके पर खड़े सम्भ्रांत लोगों ने भीड को समझाया बुझाया साथ में लोगों ने चौराहे पर ब्रेकर बनवाने की मांग की। लोगों ने संजीवनी हास्पटिल ‌ मैं भर्ती कराया संजीवनी हॉस्पिटल में कांग्रेस जनों का तांता लग गया मौके पर पहुंचे कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रह्लाद पटेल ब्लॉक अध्यक्ष सत्य बंधु गौड़ नगर अध्यक्ष बलराम वरुण कल्लू मिश्रा गोपाल तिवारी पुलिस कार्रवाई करने में जुटी है समाचार लिखे जाने तक परिवार जनों ने रिपोर्ट नहीं लिखाई थी।

शिवेंद्र सिंह सोमवंशी क्राइम संवाददाता लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र