Translate

Friday, November 20, 2020

लेखपाल संघ का चुनाव सम्पन्न, पंकज कुमार मिश्रा को सर्वसम्मत से अध्यक्ष एवं रोहित कुमार को मंत्री बनाया गया

मोहम्मदी, लखीमपुर खीरी। उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ की मोहम्मदी तहसील इकाई शाखा का कार्यकाल पूरा होने पर जिलाध्यक्ष के निर्देशानुसार जिले से आये निर्वाचन अधिकारी मुनीश शुक्ला की अध्यक्षता व देख-रेख में तहसील शाखा का चुनाव सम्पन्न हुआ। जिसमें पंकज कुमार मिश्रा को सर्वसम्मत से अध्यक्ष एवं रोहित कुमार को मंत्री चुना गया। लेखपाल संघ का चुनाव हमेशा से ही काफी हंगामेदारा होता आया है। इस बार सभी सात पदाधिकारी सर्वसम्मत से र्निविरोध चुन लिये गए जिले से भेजे गए दो र्निवाचन अधिकारी एवं प्रवेक्षक मुनीश शुक्ला एवं भीमरतन की मौजूदगी में मोहम्मदी तहसील इकाई का चुनाव प्रक्रिया तहसील प्रांगण स्थित लेखपाल संघ कार्यालय में सम्पन्न हुई। आपसी विचार विमर्श के उपरान्त तय हुआ कि सभी प्रत्याशी र्निविरोध ही चुने जाये। चुनाव न हो इस पर सभी सदस्यो ने अपनी सहमति देते हुए समर्थन किया। फलस्वरूप तहसील अध्यक्ष पद पर पंकज कुमार मिश्रा, वरिष्ट उपाध्यक्ष पद पर राजीव कुमार, कनिष्ठ उपाध्यक्ष पर प्रदीप पुष्कर, तसील मंत्री पद पर रोहित राज, उपमंत्री पद पर श्रीमती अंजली सिंह, कोषाध्यक्ष पद पर संतोष कुमार गौतम एवं लेखा परीक्षक पद पर अमरीश राज को चुना गया। निर्विरोध र्निवाचन पर सभी नव र्निवाचित पदाधिकारियो को सदस्यो ने फूल मालाए पहना कर बधाई दी है।

ब्यूरो रिपोर्ट लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

हेल्थ प्रोफेशनल के प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन सम्पन्न

रायबरेली । मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 वीरेन्द्र कुमार सिंह के निर्देश में हेल्थ प्रोफेशनल के प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय के ए0एन0एम0टी0सी0 सभागार में आयोजित किया गया। कार्यशाला में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी/नोडल अधिकारी डा0 खालिद रिजवान अहमद द्वारा जनपद में जिला तम्बाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ के उद्देश्यों एवं लक्ष्यों के बारे में विस्तार से बताते हुए की गयी। कार्यशाला में द्वारा कोटपा अधिनियम-2003 की धारा-4 सार्वजनिक स्थानों पर तम्बाकू/धुम्रपान निषेध परिसर के बारे में बताया गया। पूनम यादव, जिला परामर्षदाता, तम्बाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ द्वारा तम्बाकू के सेवन से होने वाली दुष्यपरिणामों के बारे में अवगत कराते हुए बताया गया कि जन-मानस में तम्बाकू का सेवन बहुत अधिक मात्रा में पुरूषों के साथ महिलाओं द्वारा भी किया जा रहा है। जिसके परिणाम बहुत ही गम्भीर है, तम्बाकू का धुआॅ रहित या धुएं के साथ दोनों तरह का उपयोग समाज के लिए हानिकारक है। जिसके लिए भारत सरकार का तम्बाकू नियंत्रण कानून-‘‘2003’’ सिगरेट एवं अन्य तम्बाकू उत्पाद’’ (विज्ञापन का प्रतिषेध और व्यापार तथा वाण्ज्यि, उत्पादन, प्रादाय और वितरण का विनियमन) अधिनियम-2003 के बारे में विस्तार से चर्चा की गयी। बैठक में डा0 दिलीप कुमार सिंह, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डी0एस0 अस्थाना, जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी, डा0 छोटेलाल, प्रभारी डब्लू0एच0ओ0, डाटा इन्ट्री आॅपरेटर श्रेयजीत श्रीवास्तव, काउन्सलर  संदीप शर्मा, रिजवाना परवीन, क्रान्ति सोनी डी0पी0ए0, अनूप कुमार पाण्डेय, संयम शर्मा आदि लोग उपस्थित थे।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कार्तिक पूर्णिमा मेला डलमऊ स्थगित: डीएम

रायबरेली । रायबरेली के तहसील डलमऊ के क्षेत्रान्तर्गत नगर पंचायत डलमऊ स्थित गंगा घाट तट पर कार्तिक पूर्णिमा गंगा मेला का आयोजन किया जाता है इस मेले में जनपद रायबरेली के साथ-साथ आस-पास के जनपदों के 10-15 लाख श्रद्वालु/स्नानार्थी प्रतिभाग करते हैं। इस वर्ष कार्तिक पूर्णिमा मुख्य स्नान 29 व 30 नवम्बर को है। जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने उत्तर प्रदेश शासन (नगर विकास) लखनऊ के निर्देशानुसार व कोरोना वैश्विक महामारी को दृष्टिगत रखते हुए जनपद रायबरेली में लगने वाले कार्तिक पूर्णिमा मेला डलमऊ 2020 के आयोजन को स्थागित किया गया है। जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी प्रशासन एवं वि0रा0, नगर मजिस्टेªट समस्त एसडीएम, अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायत डलमऊ को निर्देश दिये है कि शासन द्वारा दिये गये निर्देशानुसार व कोरोना संक्रमण को नियंत्रण करने हेतु यह आवश्यक है कि जनपद के बाहर से आने वाले श्रद्वालुओं को इससे अवगत कराया जाये तथा श्रद्वालुओं को जनपदों की सीमाओं में ही रोकने की कार्यवाही की जाए।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जिला अधिकारी के निर्देश पर आबकारी विभाग ने तोड़ी अवैध शराब कारोबारियों की कमर ताबड़तोड़ की कार्यवाही

रायबरेली। जिला अधिकारी व पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में आज जिला आबकारी अधिकारी के नेतृत्व में टीम ने कार्यवाही करते हुए दो भाटियों को नष्ट किया गया वह 21 कुंतल महुआ लहन नष्ट कर कुल 168 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर 7 लोगों पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की गई जिस तरह से लगातार प्रदेशों में सूचनाएं आ रही थी की शराब से मौतें हो रही हैं उस को संज्ञान में लेते हुए रायबरेली आबकारी अधिकारी उन्हें इस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए छापेमारी के निर्देश जारी किए और टीमें गठित की जिस पर लगातार नित्य दिन प्रतिदिन कार्यवाही कर अवैध शराब कारोबारियों की कमर तोड़ने का काम जरूर आबकारी अधिकारी के निर्देशन में जारी है इसी क्रम में आज कई जगह छापेमारी कर कई कुंतल वह भटिया नष्ट की गई और तकरीबन 165 लीटर शराब भी बरामद की गई और सात लोगों पर मुकदमा भी दर्ज कराया गया वही आबकारी अधिकारी ने बताया कि लगातार नियंत्रण यह हमारा अभियान चलता रहेगा और इन अवैध शराब कारोबारियों पर शिकंजा कसता रहेगा मेरी आम नागरिकों से अपील है और जहां छापे वाली होती है वहां पर भी हम अपना नंबर साझा करके आते हैं ताकि दोबारा इस तरह की खेतों को रोकने में आम जनमानस भी हमारा सहयोग करें फिलहाल रायबरेली की आबकारी टीम इस समय फुल एक्शन में नजर जरूर आ रही है जहां दीपावली के त्यौहार को लेकर अवैध शराब कारोबारियों की सूचनाएं मिल रही थी उस पर लगातार कार्यवाही करते हुए जिला आबकारी की टीम ने जो सराहनीय कार्य किया है वह कहीं ना कहीं से सराहनीय है फिलहाल अंदर खेमे में अगर देखा जाए तो उसकी भी पड़ताल आबकारी विभाग को करनी होगी जो आपके विभाग में बैठकर इस कुटीर उद्योग को एक धंधे का रूप देने में लगे हुए हैं उन पर भी कार्यवाही सुनिश्चित जरूर कराई जाए आपकारी इंस्पेक्टर सिटी अजय कुमार ने भी बताया कि हमारी पैनी नजर इन अवैध शराब कारोबारियों पर है और हमने अपने सूचना तंत्र को भी एक्टिव कर दिया है जैसे ही सूचना मिलती है हमारी टीम कार्यवाही करती है और इस अवैध धंधे को जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए हम कटिबद्ध हैं और हमारे अधिकारियों के द्वारा जो दिशा निर्देश दिए गए हैं उस पर हम सदैव काम करते रहेंगे और इन अवैध शराब कारोबारियों पर कार्यवाही सुनिश्चित जरूर कराएंगे।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

डलमऊ में मुराईबाग में जानलेवा हमले के मामले को लेकर पीड़ितों ने रायबरेली पुलिस अधीक्षक से लगाई न्याय की गुहार

रायबरेली,डलमऊ। बीते 3 दिनों पहले डलमऊ थाना क्षेत्र के मुराई बाग के पास दो बाइक सवार अपनी दुकान खोलने जा रहे थे तभी घात लगा कर बैठे 1 दर्जन से अधिक दबंग युवकों द्वारा बाइक सवार 2 लोगों पर जानलेवा हमला कर बुरी तरह से पीटने का मामला प्रकाश में आया था जिसमें दोनों बाइक सवारों को गंभीर चोटें आई थीं घायलों को स्थानीय व उनके परिजनों द्वारा जिला चिकित्सालय लाया गया जहां उनका इलाज किया जा रहा है कल देर रात 2 घायलों में 1 की हालत गंभीर हो गई जिसको लखनऊ केजीएमयू रेफर कर दिया इस पूरे मामले पर घायलों के परिजनों का आरोप है कि मुकदमा तो दर्ज कर लिया गया  लेकिन सभी आरोपियों की अभी तक डलमऊ पुलिस द्वारा गिरफ्तारी नहीं की जा रही है आये पीड़ितों ने डलमऊ पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर एसपी को शिकायती पत्र देकर जांच कर सभी आरोपियों पर कार्यवाही की मांग की है पुलिस अधीक्षक द्वारा पीड़ितों को आश्वासन दिया गया कि जल्द से जल्द मामले से जुड़े सभी आरोपी गिरफ्तार किए जाएंगे लेकिन इस मामले में जब डलमऊ पुलिस से जानकारी हेतु फोन किया गया तो बेतुके लहजे में अमर्यादित भाषा में बात करते हुए कॉल को काट दिया। फिलहाल घायल पीड़ितों के परिजनों का कहना है कि अगर घायलों के साथ कोई घटना होती है तो मुख्यमंत्री सहित अन्य अधिकारियों  से लगाई जाएगी न्याय की गुहार। 

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

डीएम व उनकी धर्मपत्नी नेहा प्रकाश ने छठ पर्व के अवसर पर जनपदवासियों को दी हार्दिक बधाई व शुभकामनाए

रायबरेली । जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव की धर्मपत्नी नेहा प्रकाश (वर्ष 2012 बैच की आई0ए0एस0) वर्तमान में विशेष सचिव सूचना प्रौधोगिकी एण्ड प्रबन्ध निदेशक यू0पी0 डेस्को ने छठ पूजा के अवसर पर जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव के आवास पर कोविड-19 कोरोना संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए आवास पर ही आस्था तथा पूरे विधि विधान के साथ छठी मइया की आराधना करते हुए पूजा-अर्चना की। डीएम वैभव श्रीवास्तव सहित उनकी धर्मपत्नी नेहा प्रकाश ने छठ पर्व पर जनपदवासियों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाए देते हुए कहा है कि सभी लोग इस त्योहार को कोविड-19 प्रोटोकाल के अनुपालन में मास्क व सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए सादगी व हर्षोल्लास के साथ मनाए। यह त्योहार अस्था और श्रद्धा का सबसे खास त्योहार है इसके प्रति लोगों में बहुत अधिक विश्वास है इस त्योहार का लोग सालभर इंतजार करते है और छठ पूजा आने पर पूरी श्रद्धा से रीति-रिवाज से निभाते है। इस दौरान सूर्य भगवान और छठी मइया की पूजा-अर्चना का खास महत्व माना जाता है।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

हर तरह की जाँच का सामना करने को तैयार हूँ : अविनाश शुक्ल

रायबरेली। मीडिया पर चल रहे भाजपा नेताओं के विरूद्ध की गयी अमर्यादित टिप्पणी पर अपना पक्ष रखते हुए जिला आई.टी. सेल प्रमुख अविनाश शुक्ला ने बताया कि सम्बन्धित वीडियो बनने के दौरान मैं कार्यालय जा रहा था, उसी वक्त मात्र मेरी फोटो आ गई, क्या प्रकरण था, मुझे इसकी जानकारी नहीं है। श्री शुक्ल ने कहा कि मैं हर तरह की जाँच का सामना करने को तैयार हूँ, यदि मैं दोषी हूँ तो जो भी कार्यवाही होगी मुझे मान्य होगी, किन्तु यदि मेरी भूमिका नहीं है तो निर्दोष होते हुए मुझे किसी भी मामले में फर्जी फँसाया न जाये। श्री शुक्ल ने कहा कि वीडियो में जिस व्यक्ति के द्वारा पार्टी के सम्मानित कार्यकर्ताओं के विरूद्ध अमर्यादित टिप्पणी की गयी है, उसकी मैं घोर निन्दा करता हूँ तथा शासन-प्रशासन से माँग करता हूँ कि ऐसे व्यक्ति के विरूद्ध सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर उन्हें दण्डित करें।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

छठ पूजा के मद्देनजर रूबी जायसवाल ने मिष्ठान वितरण करवाया


कानपुर। श्री साईं सामाजिक न्याय समिति से अध्यक्ष रूबी जायसवाल समाज सेवी एवं उनकी टीम द्वारा छठ पूजा के उपलक्ष में सीटीआई नहर के किनारे शनि मंदिर के पास गरीब बच्चों एवं महिलाओं को एवं बुजुर्गों को मिष्ठान वितरण किया गया इसमें शामिल नहीं अध्यक्ष रूबी जायसवाल ,समाज सेवी, कोषाध्यक्ष मुकेश कुमार, महामंत्री राकेश कुमार ,सदस्य अनीता पांडे, जी जय कुमार आदि लोग मौजूद रहे।

कानपुर से विकास कुमार की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जनसुविधा केन्द्र के नवीनीकरण में हो रही धन उगाही

कानपुर । सरकार की योजनाओं का लाभ आम जनता तक पहुंचाने वाले जन सुविधा केंद्रों के नवीनीकरण में भारी भ्रष्टाचार की खबरें आ रही हैं। जन सुविधा केंद्रों का संचालन करने वाली बी० एल०एस इंटरनेशनल कंपनी के कथित कर्मचारियों द्वारा वीएलई को बरगला कर उनसे 10,000 रुपये ऐंठने का प्रयास प्रयास किया गया। जिस पर वीएलई भड़क गए और पुलिस को सूचना दी। वीएलई(विलेज लेवल इंटरप्रेन्योर) की माने तो उक्त करीब 1,00,000/- रुपये की वसूली कर चुके थे। आप को बता दें कि राशन कार्ड, आय, जाति, निवास प्रमाण पत्रों जैसी सरकारी सुविधाओं का लाभ इंटरनेट के जरिये लोगों तक पहुंचाने के लिए जन सुविधा केंद्रों को सरकार द्वारा खुलवाया गया है। वर्तमान में उनका नवीनीकरण बी0एल0एस0 कंपनी कर रही है। नवीनीकरण शुल्क केवल 826 रुपये होने के बावजूद जनसुविधा केन्‍द्र संचालको से  नवीनीकरण के नाम  पर 10,000 रुपये अतिरिक्‍त  मांगे गए हैं और 10000 रूपये की रशीद न देने की बात कही, जिस पर संचालको ने कम्‍पनी के उच्‍चाधिकारियों से बात की तो बताया गया कि ऑनलाइन जमा नया पंजीकरण शुल्‍क 2360 व नवीनीकरण  शुल्क 826 रुपये  के अतिरिक्‍त कोई भी शुल्‍क नही देना है। आरोप हैै कि जबरन नगर कोआि‍र्डिनेटर द्वारा संचालको से अतिरक्ति रूपयों की मांग की जा रही है, जिस पर जनसुविधा केन्‍द्र संंचालकों नेे चौकी उस्मानपुर थाना नौबस्ता में लिखित शिकायत की है । वीएलई कर्मचारियों के अनुसार बरगलाकर धन उगाही की जा रही है। पुलिस द्वारा पूछे जाने पर दोनों कर्मचारी बगलें झांकते नजर आए।            

मधुकर राव मोघे मंडल ब्यूरो कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

आगरा शहर में अतिक्रमण की भरमार, नहीं प्रशासन का भय।


आगरा। जनपद के  राजपुर चुंगी शमशाबाद रोड पर बने मौल ,रेस्टोरेंट ,दुकानों मैं आए ग्राहक अपने  वाहन रोड पर खड़ी कर देते हैं जिसके कारण जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है और इसी कारण कई बार दुर्घटनाएं भी घट चुकी है। जिसको देखते हुए लगातार  पुलिस  प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा रोडो पर खड़ी गाड़ियों के चालान भी काटे जा रहे हैं। लेकिन इसके बावजूद भी खरीदारी करने आए ग्राहक वाहनों को रोड पर पार्किंग कर चले जाते हैं।पुलिस प्रशासन की इतनी शक्ति होने के बावजूद भी खरीदारी करने आए ग्राहक नियमों का पालन नहीं कर रहे ऐसा प्रतीत होता है जैसे पुलिस प्रशासन का दुकानदारों से लेकर ग्राहकों को कोई  खौफ नहीं है।

योगेश चौहान ब्यूरो चीफ आगरा

अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र