बंडा, शाहजहाँपुर।। बजाज पावर प्लांट से निकल रही राख की शिकायत क्षेत्रीय विधायक से की गई। राख उड़ने से कई गांव के लोगों को दिक्कत हो रही है जिससे तरह-तरह बीमारियां फैलने की भी आशंका बनी हुई है। मंगलवार को विधायक चेतराम ने एसडीएम दशरथ कुमार को जनता को हो रही परेशानी के लिए कहा गया। एसडीएम पुवाया ने नायब तहसीलदार भानु प्रताप सिंह कानूनगो ने विधायक के साथ जाकर डाली जा रही राख की जांच की। विधायक ने ऐशडाई के खेत में जाकर मौका मुआना किया। पावर प्लांट की यूनिट हेड समीर सावंत को मौके पर बुलाकर खरी-खोटी सुनाकर छठ लगाई। विधायक ने कहा की डाली गई राख के नीचे पन्नी डाली जानी चाहिए और राख को चारों तरफ से मेड बांधनी चाहिए जिससे कि नीचे का पानी प्रदूषित ना हो और राख किसी खेत में ना जाए। शारदा नहर के पटरी पर सरकारी पड़े खड़ंजा को देखकर आग बबूला हो गए उन्होंने कहा की सरकारी पड़े खड़ंजा को तोड़ दिया है इस को जल्द ठीक कराएं नहीं तो पावर प्लांट के खिलाफ कार्यवाही कराई जाएगी। मौके पर पहुंचे कई किसानों ने कहा कि सैलाब के पानी को राख डालकर बंद कर दिया गया है जिससे किसानों की फसल बर्बाद हो रही है। इसके बाद विधायक ने खन्नोत नदी के बिल्कुल सटाकर बनाई गई ऐशडाई को देखने गए। नदी के पास पडी राख को देखकर फिर यूनिट हेड को डाटा।कहा कि नदी के पास जो राख डाली गई है अगर इस का बांध टूट गया ।सारी राख नदी में र बह गई तो कितने नदी मे पल रहे के जीव जंतु मर जाएंगे।जो कि पशु भी नदी से पानी पीते हैं।चीनी मिल व पावर प्लाट से जा रहे गंदे पानी को देख कर कह कि नदी मे सीफ पानी जाना चाहिए। इस मामले को जल्द विधानसभामें उठाऊ गा।मौके पर गांव कुइया महोलिया के बलविंदर सिंह, गुरदेव सिंह आदि ने विधायक से शिकायत कर कहा कि नदी के पास बनाया गया बांध में हम किसानों की जमीन पर जबरदस्ती कब्जा कर बांध बाध लिया हैं।।मौके पर गए यूनिट हैंड समीर सांवत से मीडिया ने वर्जन मांगा तो यूनिट हेड मीडिया पर चिल्लाने लगा । वर्जन और वाइट देने से मना कर दिया । विधायक चेतराम ने कहा कि मामले को विधानसभा में उठा कर किसानों के गन्ने का भुगतान और किसानों को पावर प्लांट से ऊड़ रही राख से हो रही दिक्कत पर जल्द कार्यवाही कराई जीएगी। जरूरत पड़ी तो लांकडाउन के बाद में धरना धरने पर बैठ जाएगा।।
बण्डा, शाहजहाँपुर से राजीव कुमार कुशवाहा की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र