Translate

Saturday, April 11, 2020

कोरोना वायरस को लेकर अफवाह फैलाने वाले युवक पर दर्ज हुई एफआईआर


एटा।। कोरोना वायरस को लेकर अफवाह फैलाने वाले युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई बताते चले कि एक परिवार के लोगों में कोरोना वायरस होने की झूठी अफवाह फैलाई गई थी। इसके बाद पुलिस और प्रशासन में हड़कंप मच गया था, स्वास्थ्य टीम की ओर से पूरे परिवार को आइसोलेट कराया गया। जांच में सभी सदस्यों की रिपोर्ट नेगेटिव होने पर राहत की सांस ली। इसके बाद तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ मुकदमा मंगलवार को दर्ज कराया गया है पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है। कोरोना वायरस की झूठी अफवाह फैलाने वाले के खिलाफ जिले में पहली एफआईआर थाना जैथरा में दर्ज कराई गई है। थाना व कस्बा जैथरा के मोहल्ला नेहरू नगर निवासी जंग बहादुर पुत्र मेघसिंह का आरोप है कि मोहल्ला के ही रजनेश पुत्र नेकराम ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को फोन कर बताया कि मेरे पूरे परिवार के लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं।गलत सूचना देकर प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम घर पर गई और सभी को आइसोलेट करके नमूने लिए। जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने पर जब गलत सूचना देने के बारे में पूछताछ की तो रजनेश ने कहा कि पुलिस व अन्य किसी से कहा तो जान से मार देंगे।जंग बहादुर का आरोप है कि रजनेश की ओर से फैलाई गई झूठी अफवाह की वजह से कस्बा के लोग, शुभचिंतक और रिश्तेदार परिजनों से दूरी बनाने लगे। पुलिस ने अफवाह फैलाने वाले रजनेश के खिलाफ तहरीर के आधार पर धारा 188, 505, 506 आईपीसी व माहमारी अधिनियम 1897 धारा 3 के तहत मुकदमा दर्ज किया। इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

बन्टू सिंह बघेल ब्यूरो चीफ एटा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

उप डाकघर में 2 महीने से सर्वर फेल ग्राहक परेशान


महराजगंज, रायबरेली।। क्षेत्र के उप डाकघर में सर्वर फेल होने से लाक डाउन के दिनों में ग्राहकों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है ग्राहक लगातार उप डाकघर पर पहुंचते हैं और वहां पर सर्वर फेल होने से मायूस होकर लौट आते हैं। आपको बता दें कि महाराजगंज क्षेत्र के हरदोई गांव में स्थित उप डाकघर में सर्वर फेल होने से वहां आने वाले ग्राहकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है लगातार पैसा निकालने और जमा करने के लिए डाकघर पर पहुंचते हैं लेकिन वहां पर सर्वर फेल होने से उन्हें मायूस होकर वापस लौटना पड़ता है इस मामले में जब हमारे संवाददाता ने डाकघर में मौजूद कर्मचारियों से बात की तो उन्होंने बताया कि यहां पर सर्वर की समस्या पिछले 11 फरवरी से है जिसको लेकर कई बार बीएसएनएल के अधिकारियों से शिकायत की गई लेकिन आज तक इस समस्या का समाधान नहीं हो सका पिछले 2 महीने से इस समस्या से जूझ रहे हरदोई उप डाकघर के ग्राहकों को इस लाख डाउन की स्थिति में पैसे के लिए इधर उधर भटकना पड़ रहा है और प्रशासन इस तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहा लगातार ग्रामीणों ने भी इस बाबत कई बार उच्चाधिकारियों से इसकी फोन पर शिकायत करने की बात कही है लेकिन अभी तक परिणाम शून्य ही रहा मामले में वहां तैनात डाकपाल रामकुमार से बात की गई तो उन्होंने कहा कि यह समस्या पिछले 2 महीने से है और हमने भी अपने उच्चाधिकारियों को इसके विषय में अवगत करा दिया है और यहां पर बीएसएनएल के कुछ लोग देखने आये थे लेकिन अभी तक इस समस्या का समाधान नहीं हुआ जिससे  हम लोग दूसरे डाकघरों में जाकर यहां के ग्राहकों का थोड़ा बहुत काम करवा पाते हैं और यहां आने वाले ग्राहकों को उनका यहां जमा पैसा नहीं मिल पाता इससे और निराश होकर यहां से वापस लौट जाते हैं।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

आगरा के फतेहपुर सीकरी टूरिस्ट गाइड का पुत्र मिला कोरोना पॉजिटिव


आगरा।। जनपद में कोरोना संक्रमण के पेशेंट की तादाद दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है।आगरा की फतेहपुर सीकरी क्षेत्र में टूरिस्ट गाइड का पुत्र फतेहपुर सीकरी मेन बाजार में कपड़े का व्यवसाय कार्यकर्ता है उसका भाई अपने निजी काम से मुंबई गया था। तकरीबन 20 दिन पहले वह मुंबई से फतेहपुर सीकरी लौटकर आया था। लौटने के बाद उसकी तबीयत बिगड़ी तबीयत बिगड़ने के बाद टूरिस्ट गाइड के पुत्र ने घर के पास चला रहे क्लीनिक से मेडिसिन ले ली लेकिन दवा लेने के बावजूद भी तबीयत में कुछ सुधार नहीं हुआ जिसके बाद वह आगरा शहीद नगर हॉस्पिटल से दवाई लाया फायदा न होने व चिंता होने पर मथुरा में जाकर नियति हॉस्पिटल में अपने आप को कोरोना वायरस का चेकप कराया चेकप के बाद आई रिपोर्ट में टूरिस्ट गाइड पुत्र की पॉजिटिव रिपोर्ट आई पॉजिटिव आने के बाद कस्बा फतेहपुर सीकरी में हड़कंप मचा गया है। टूरिस्ट गाइड का पुत्र जिन लोगों के संपर्क में आया था। ऐसे तकरीबन 24 लोगों को चिन्हित कर उन सभी को आगरा जिला अस्पताल में चेकिंग के लिए भेज दिया गया है। पूरी गली को एसडीएम व क्षेत्र अधिकारी की मौजूदगी में पूरी गली को सैनिटाइज किया गया है।

सोनू सिंह मण्डल ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

गंगाघाट पुलिस ने झोपड़ी में रहने वाले गरीब असहाय लोगो पर ताबड़तोड़ लाठियाँ बरसाई


उन्नाव ।  सुबह लगभग 7:30 वजे रेलवे क्रासिंग ढाल सीता राम कॉलोनी के पास बनी झोपड़ियो में गुजर बसर कर रहे गरीबो को गंगाघाट के  पुलिसकर्मियों ने बिना कुछ पूछे मरना सुरु कर दिया क्या यही होगा योगी आदित्यनाथ जी की सरकार में कि जहाँ लाचारी और भूख तथा गरबी से मर रहे लोगों पर ही लाठी बरसाई समझने की बात यह है कोरोना के साथ साथ भूख से तड़प रहे गरीब तो दूसरी ओर गंगाघाट पुलिस की मार से वही रहने वालो से बात करने  पर लोगो ने हाथ जोड़ते हुए कहा पत्रकार बाबू जी मेरी एक विनती है जी आप मेरे प्रधानमंत्री जी तक पहुंचा दीजिये उनसे बोल दीजिये की इस तरह रोज रोज गंगाघाट पुलिस की लाठियाँ खाने से अच्छा है की वो हम सभी गरीबो को जो   लंच पैकेट दिये ज रहे है उनमें जहर मिलाकर देदे इतनी कृपा कर दे नही तो हम कोरोना जैसी महामारी से तो शायद न मरे लेकिन पुलिस की इस बे दर्दी की मार से जरूर अपनी जान देदेंगे ऐसा लगता है मानो गगघाट पुलिस को केवल अपनी लाठियाँ बरसाने के लिए सिर्फ तिन तिन तड़प रहे देश के प्रधानमंत्री  कोरोना प्रशासन को गरीब असहाय लोगो सहयोग देने निर्देश दिए है पर यहाँ  गरीब ही दिखाई दे रहे है  उन्ही रोडो से कोई अमीर ज्यादा निकलता है तो ये पुलिस उनसे हस हस कर बाते करती हुई नजर आती है और अगर गलती से चभी कोई गरीब आपने बच्चो की भूख मिटाने के लिए राशन तथा सब्जी लेने तक गया तो उसे बिना पूछे उस पर लाठी चलाना सुरु कर देते है।

कुन्दन कुमार ब्यूरो चीफ उन्नाव
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

महराजगंज कोतवाल का दिखा मानवीय चेहरा गरीब परिवार के घर पहुँचाई राहत सामग्री


महराजगंज। रायबरेली थूलवासा चौकी क्षेत्र के बड़ागांव में पति की मौत के बाद विधवा पत्नी व तीन बच्चों का सहारा कोई नहीं है जिसके चलते यह  परिवार लॉक  डाउन में जीवन यापन करने के लिए मूलभूत सुविधाओं से वंचित है जिसके चलते जैसे ही इस परिवार की सूचना महराजगंज के न्यायपुरी कोतवाली प्रभारी अरुण कुमार सिंह को हुई वैसे ही आनन-फानन खाद्यान्न व अन्य राहत सामग्री लेकर पीड़ित परिवार के घर पहुंचकर खाद्यान्न सामग्री देकर परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया बताते चले महराजगंज कोतवाली क्षेत्र  चौकी के अंतर्गत बड़ा गांव की रहने वाली सुमन को एक तो ईश्वर ने गंभीर चोटे दे दी और 4 माह पूर्व पति की मार्ग दुर्घटना में मौत हो गई पति एक प्राइवेट कंपनी में काम करता था जिसमें काम करके वापस आते समय पति सोहन लाल साहू की सड़क हादसे में मौत हो गई तब से परिवार में रोजगार न कर पाने के कारण आए दिन परिवार को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है और देश में व्याप्त कोरोना जैसी महामारी के चलते हुए लॉक डाउन में पीड़ित परिवार और हैरान व परेशान हो गया मृतक अपने पीछे पत्नी 3 बच्चों को भी छोड़ गया अब उन 3 बच्चों की जिम्मेवारी सुमन की है जिससे कि सुमन भी हैरान व परेशान रहती है जैसे ही घटना की सूचना कोतवाली प्रभारी अरुण कुमार सिंह को हुई वैसे ही खाद्य सामग्री सहित अन्य सामान लेकर कोतवाली प्रभारी बड़ा गांव पहुंचे और एक बार फिर मानवता की मिसाल पेश की।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

महाराजगंज चेयरमैन की हो रही किरकिरी


रायबरेली।। महराजगंज के नगर पंचायत अध्यक्षा सरला साहू को उनके क्षेत्र की जनता इस महामारी की मुसीबत में खोज रही है । लेकिन अध्यक्ष का वही हाल है कि अपना काम बनता-भाड़ में जाए जनता शायद इसी सोच क़े चलते नगर पंचायत चुनाव में चौखटो पएलगी करने वाली मोहतरमा ने लाकडाउन क़े 15 दिन बाद भी रोजी रोजगार छोड़ घर में बैठने वाले गरीब की झोपड़ी में पहुंच दुःख दर्द जानना तक भी मुनासिब नही समझा।चेयरमैन क़े लापता होने और नगर की जनता से दूरी होने का मसला पहली बार नही इसके पूर्व खुद को गरीबो की हमदर्द बताने वाली चेयरमैन मोहतरमा क़े राज में इस बार ठंड ही नही पड़ी यह हम नही नगर पंचायत क़े आकड़े कहते है क्यूंकि सरकारी मद 2019-20 क़े वित्तीय वर्ष में कंबल बटे ही नही। नगर पंचायत क़े कार्यो क़े प्रति बेरुखी का दूसरा उदाहरण ठेका टैक्सी वाहन स्टैंड नीलामी में दिखाई पड़ा जहां सरकारी तिथि प्रकाशन क़े बाद भी अध्यक्षा क़े ना आने से बोली कैंसिल हो चली, हद तो तब हो गयी जब चेयरमैन महोदया कोरोना जैसे अति संवेदनशील मुद्दे को लेकर बुलाई गयी बोर्ड बैठक में प्रतिनिधित्व करने क़े बजाए नदारत दिखी। जिससें बैठक टल गयी।वैसे तो मोदी जी कोरोना महामारी को लेकर दो बार टीवी पर आ गए किन्तु गुमान ऐसा की सरला साहू ने इस महामारी से बचाव में नगरवासियों से अपील करना भी अब तक मुनासिब नही *समझा।खैर उनके पति एवं जिला पंचायत सदस्य प्रभात साहू पूरे समर्पण भाव से कस्बे की जनता की सेवा में दिन रात एक किए है लेकिन लोगो का कहना है की जिसको उन्होने वोट दिया वो तो पिछले छः महीने से लापता है और किसी को दिखाई तक नही पड़ी है, सुख दुःख में शामिल होने का दावा तो सरला साहू द्वारा नगर की भोली भाली जनता से किया गया था तो ऐसे आपातकालीन समय में उन्हें नगर का हाल तो लेना ही चाहिए। क्या वोट लेने क़े बाद जनता की समस्याओ का निराकरण करना चेयरमैन का फर्ज नही बनता। जिसको लेकर लोगो में आक्रोश भी दिखाई दे रहा। प्रकरण में नगर पंचायत कार्यालय स्थित चेयरमैन कक्ष क़े बाबत वहां क़े कर्मियों ने बताया की नाम वाली चेयरमैन सिर्फ झंडा फहराने क़े दिवसो में ही नगर पंचायत दिखाई पड़ती है बाकी काम वाले चेयरमैन ही नगर पंचायत क़े दायित्वों का निर्वहन करते है।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

स्वयं बचें और परिवार और समाज को बचाएं घर से बाहर किसी भी दशा में न जाएं


रायबरेली। मीना राजू मंच की सुगम कर्ताओ ने ठाना है कोरोना महामारी से समाज को बचाना है। वर्तमान समय में कोरो ना महामारी से आम जनमानस को सुरक्षित रखने के लिए देश के प्रधानमंत्री एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा लगातार बचाव के लिए घरों में रहने का संदेश दिया जा रहा है जनपद में जिलाधिकारी के कुशल दिशा निर्देशन एवं स्वयं इस महामारी से जनपद को बचाने के उद्देश्य से लगातार आम जनमानस को लॉक डाउन का पालन करने की अपील की जा रही है जिससे जनपद में इस महामारी से सभी को बचाया जा सके पूरे जनपद को सेनीटाइज कराने का अभियान जिला प्रशासन द्वारा नगर पालिका के माध्यम से कराया जा रहा है । पूरे जनपद में लॉक डाउन का पालन करने घरों से बाहर न निकलने सुरक्षित रहने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा बीते दिनों से लगातार जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आनंद प्रकाश शर्मा के मार्गदर्शन में बालिका शिक्षा रिसोर्स पर्सन एस. एस पाण्डेय द्वारा जनपद के सभी मीना राजू मंच की सुगम करता टीम एवं कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की शिक्षिकाओं शिक्षामित्र अनुदेशक के सहयोग से घर बैठे चार्ट पोस्टर गीत स्लोगन पेंटिंग वीडियो बनाकर अभिभावकों बच्चों एवं विद्यालय प्रबंध समिति के बने ग्रुप के माध्यम से घर पर रहने बाहर किसी भी दशा में न निकलने का संदेश देकर आम जनमानस को कोरोना महामारी से बचने के लिए जागरूक किया जा रहा है जिसकी सराहना आम जनमानस द्वारा की जा जा रही है जागरूकता अभियान का संयोजन एवं संचालन कर रहे श्री पांडे ने बताया कि इस जागरूकता अभियान का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र एवं सहरी क्षेत्र के लोगों को लॉक डाउन का पालन कर अपने-अपने घरों से बाहर न निकलने घरों में रह कर सुरक्षित स्वस्थ रहने के लिए जागरूक किया जा रहा है उन्होंने जिला प्रशासन के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा की जनपद में किसी को भी बाहर निकलने की आवश्यकता नहीं है सारी सुविधाएं घर बैठे प्रशासन मुहैया करा रहा है। जागरूकता अभियान को विकासखंड गौरा से रश्मि लता जगतपुर से दीपा वर्मा दुर्गेश नंदिनी प्रीति तिवारी अलका सिंह शशि कला राही से वंदना श्रीवास्तव सता व से सविता सिंह ऊंचाहार से डीआरपी आशा मौर्या बछरावां से पुष्पा देवी अमावा से कंचन के द्वारा अपने अपने विकासखंड के आम जनमानस को कोरोना महामारी से बचने के लिए जागरूक किया जा रहा है।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

ग्रामीण क्षेत्रों में लॉकडाउन का पालन कराने में पुलिस प्रशासन असफल


रायबरेली। सरकार के कड़े निर्देषों के बावजूद ग्रामीण क्षेत्रों में खुलेआम लॉकडाउन का मजाक उड़ाया जा रहा हैं और क्षेत्रीय लोगों द्वारा अनाज व अन्य सामानों की कालाबाजारी चरम सीमा पर है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार सदर थाना कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले टिकरा बाजार में खाने-पीने एवं दैनिक उपयोग की वस्तुओं की कालाबाजारी दुकानों से होना आम बात हो गयी हैं। सरकार द्वारा बतायी गयी नीतियों का कोई पालन नहीं हो रहा हैं। सब के सब किराने की दुकानें खुली रहती हैं किसी भी प्रकार की सामाजिक दूरी बनाये रखने के नियमों का पालन क्षेत्रीय लोगों एवं दुकानदारों द्वारा नहीं हो रहा है। गौरतलब बात यह हैं कि सरकार ने मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया हैं और प्रति व्यक्ति दूरी लगभग एक मीटर निर्धारित कर दी हैं और दुकानदारों को गोला बना करके एक-एक व्यक्ति को राषन इत्यादि का सामान देने के निर्देंष दिये हैं जिसमें केवल स्वीकृत दुकानदार ही दुकान को खोल सकते है। टिकरा बाजार में इन नियमो का खुलेआम उल्लंघन हो रहा हैं। मास्क तो दूर की बात हैं लोग दुकानों पर भीड़ लगाये रहते हैं और घर में रहना अपनी तौहीन समझते हैं और अनावष्यक रूप से भीड़ लगाकर मनमानी कर रहे हैं जिससे बहुत ही खतरनाक परिणाम आने की संभावना बनी रहती है। पुलिस प्रषासन के आते ही ये लोग अपनी दुकानें बंद कर देते हैं और इधर-उधर छिप जाते है। ये चर्चा ग्रामीण क्षेत्र में आम बनी हुई है। प्रषासन को इस ओर ध्यान देना अतिआवष्यक हैं कि टिकरा बाजार समेत जिले के अन्य ऐसे ग्रामीण क्षेत्रों को चिन्हित कर वहां पर कड़ाई से लॉकडाउन का पालन कराया जाये जिससे कोरोना नाम संक्रामक बीमारी अत्यधिक न फैल सके और आम लोगों के स्वास्थ्य से किसी भी प्रकार का कोई खिलवाड़ न हो सके। 

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

लॉकडाउन का समर्थन करने के लिए जनता से की अपील : सुनील सिंह


रायबरेली। आज प्रधानमंत्री के साथ देश के सभी मुख्यमंत्रियों की बैठक हुई,सभी सीएम ने मांग रखी,कि लाॅकडाऊन बढ़ाया जाय।अब लाॅकडाऊन बढ़ना तय है।स्थिति गम्भीर होती जा रही है,परन्तु कुछ लोग गम्भीर होने का नाम ही नहीं ले रहे हैं।ग्रामीण क्षेत्र में लोग अभी मास्क लगाने को लेकर कतई गम्भीर नहीं हैं।गेहूं फसल की कटाई भी जोरों से चालू है।हम मानते हैं,कि बिना घर से निकले ये सब कार्य सम्भव नहीं है।परन्तु लोगों को घर के बाहर मास्क,गमछा या रूमाल मुंह में जरूर बांधना चाहिए,और ये अनिवार्य कर देना चाहिए।किसान अपनी फसल घर नहीं लायेगा,तो खायेगा क्या।क्योंकि अन्न है तो टन्न है,नहीं तो सनासन्न है और जान भी बचाना बहुत जरूरी है। जो लोग इस संकटकालीन समय में जरूरी वस्तुओं के  दाम मूल्य से अधिक वसूल रहे हैं,वो बहुत गलत काम कर रहे हैं।ऐसे लोग समाज के दुश्मन हैं।सरकार मदद का ऐलान जरूर कर रही है,परन्तु ये भी सच है कि समय से मदद पहुंच नहीं रही है।इसलिए लोग बहुत परेशान हो रहे हैं।गरीब आदमी इधर उधर खाने के लिए भटक रहा है।शहरी क्षेत्र में मध्यमवर्गीय दिलदार लोग गरीबों को भोजन करा रहे हैं,ये अति सराहनीय काम है।ऐसे लोगों की दिल खोलकर सराहना की जानी चाहिए। फिर भी लाॅकडाऊन चाहे जितने दिन बढ़े,हम सबको उसका पूर्ण समर्थन करते हुए,सफलता के लिए लोगों को जागरूक करते हुए,स्वयं भी अक्षरशः पालन करना है।क्योंकि जान है,तो जहान है।तभी तो संकट खत्म होने पर हम सभी बड़े गर्व के साथ कहेंगे कि "मेरा भारत महान है"।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

महामारी के समय भी घर से निकल कर लोगों की भूख मिटाने में लगे है ये देव दूत


सरेनी,रायबरेली।। कोरोना संक्रमण के कारण लागू किए गए लॉकडाउन के कारण परेशान,असहाय व गरीब लोगों की मदद का क्रम जारी है।इसी क्रम में सरेनी विधानसभा विकास समिति के अध्यक्ष दीप प्रकाश शुक्ला द्वारा अन्नपूर्णा रसोई के माध्यम से प्रतिदिन 500 परिवारों को भोजन कराया जा रहा है।सरेनी ब्लॉक,लालगंज ब्लाक में  दीप प्रकाश शुक्ला द्वारा प्रतिदिन भोजन की व्यवस्था कराई जा रही है।इस दौरान श्री शुक्ला ने कहा कि लाॅकडाउन के दौरान किसी भी गरीब को भूखे नहीं रहने दिया जाएगा। उन्होंने क्षेत्रवासियों से अपील भी की है कि यदि उनके गांव के आसपास कोई भी ऐसा व्यक्ति या ऐसा परिवार है जिसे भोजन की समस्या है तो वह तुरंत उन्हें अवगत कराएं।भोजन उन गरीब परिवारों के घर तक पहुंचाया जाएगा।साथ ही साथ उन्होंने लोगों से यह भी अपील की है कि आप सभी लाकडाउन का पूर्णतया पालन करें व सामाजिक दूरी भी बनाए रखने में अपनी सहभागिता दर्ज कराएं।इनके सहयोग में दीपक त्रिवेदी,संतोष तिवारी,सुखेंद्र सिंह,रणविजय सिंह, श्रीकांत,अनुराग,प्रभात व सचिन मुख्य रूप से भूमिका निभा रहे हैं।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र