Translate

Friday, March 13, 2020

पर्यावरण संरक्षण हेतु वृक्षों का करें उचित देखभाल


बिलारी,मुरादाबाद।।  श्रीमती मीरा अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज अमरपुर काशी के संस्थापक प्रधानाचार्य पंडित विनोद कुमार मिश्र विद्यालय अवकाश के पश्चात विद्यालय प्रांगण के अंतर्गत किए गए वृक्षारोपण के अंतर्गत पेड़ पौधों की रात के तेज आंधी तूफान एवं बंदरों के नुकसान से स्वयं खरपतवार सूखी लकड़ी को हटाकर देखभाल करते हुए हमें शुद्ध हवा एवं ऑक्सीजन प्राप्त करने के लिए अपने घर आंगन खेत खलिहान बाग बगीचा अथवा गमला में लगाए गए फूलदार छायादार अथवा फलदार एवं इमारती लकड़ी के पेड़ों की समय-समय पर देखभाल स्वयं करनी चाहिए विद्यालय में बेल वृक्ष कटहल करौंदा चीकू आंवला अशोक अमलतास बहेड़ा मौलश्री एवं गेंदा बोगनवेलिया शहतूत कामिनी पीला कनेर पीपल वृक्ष तथा गमलों की देखभाल स्वयं करते हैं वृक्ष धरा के भूषण हैं करते दूर प्रदूषण हैं एक वृक्ष सौ पुत्र समान वृक्षारोपण करना तभी सार्थक होगा जब अधिकतर पेड़ स्वस्थ और जीवित रहे।

राघवेंद्र सक्सेना बीनू ब्यूरो चीफ मुरादाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

विश्व निद्रा दिवस मनाया गया


बिलारी,मुरादाबाद।। 13 मार्च को विश्व अनिद्रा दिवस के विषय में काफी विस्तार से बताया प्रत्येक मनुष्य को खानपान के पश्चात 5 से 6 घंटे तक अच्छी प्रकार से नींद आनी चाहिए नींद पूरी आने से व्यक्ति पूर्ण रूप से स्वस्थ रहता है उसका पाचन तंत्र सुचारू रहता है शरीर चिंता मुक्त रहता है व्यक्ति की एकाग्रता बढ़ती है और स्फूर्ति बनी रहती है तथा सिर दर्द आंखों के दर्द से राहत मिलती है तन और मन खुशमिजाज रहता है और रोगों के प्रतिरोधक क्षमता बढ़ता है इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को अच्छी नींद जरूरी है आज समाज में बहुत सारे लोग अनिद्रा के रोगी हैं वह डॉक्टर वैद्य से इलाज कराते फिरते हैं कि मुझे दिन और रात में मिलाकर पूरी तरह से सुखद नींद नहीं आती है और कुछ लोग नींद की गोली अथवा इंजेक्शन लगाते हैं इसलिए स्वता है पूर्ण निद्रा प्रतिदिन आती रहे इसके लिए खुशहाली से स्वस्थ  दिनचर्या ठीक रहे उसके लिए योग व्यायाम प्राणायाम अनुलोम विलोम ब्राह्मणी प्राणायाम कपालभाति शुद्ध शाकाहारी भोजन खानपान करते रहे एवं शुद्ध हवा में टहलना भी जरूरी है इस अवसर पर विजेंद्र वर्मा निर्मल प्रजापति रमेश मौर्य राकेश प्रजापति दानवीर सिंह योग शिक्षक ऋषि पाल सिंह पद्म इंद्र यादव विकास सैनी मोहम्मद शमीम विनोद कुमार शर्मा मेघराज सैनी श्रीमती मीनू यादव श्रीमती संगीता देवी कुमारी राजवती कुमारी प्रीति यादव कुमारी माधवी आदि ने भाग लिया।

राघवेंद्र सक्सेना बीनू ब्यूरो चीफ मुरादाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

रफ्तार के कहर ने चार लोगो की जान ले ली,दस हुए जख्मी


उन्नाव ।कोतवाली गंगाघाट थाना क्षेत्र में फिर देखने को मिला रफ्तार का कहर।अनियंत्रित रोडवेज बस ने मारी टक्कर, 4 की मौत।मौके पर पहुंच जाजमऊ चौकी इंचार्ज ने घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती 4 लोगों की मौके पर हुई मौत जबकि घायलों की संख्या 10 हुई।

अमित कुमार सिंह जिला क्राइम रिपोर्टर उन्नाव 
अक्रास टाइम्स हिंदी समाचार पत्र 

ज्ञान निकेतन स्कूल मे पढने वाली लडकियो को शोहदों का भय


कानपुर । फजलगंज थाना पुलिस नही ध्यान देती उन लोगो पर जो लगभग रोज ही स्कूल जाने वाली छात्राओं पर फब्ती कसने के अलावा राह चलते छेडा छाडी करते देखे जाते है सूत्र बताते है कि लुक्का राजन का पुत्र हर्ष और उसके साथियों का काम ही यही है कई बार क्षेत्रीय लोगो यहाँ तक स्वयं इन लोगो की हरकतो से अजीज आकर फजलगंज पुलिस को भी शिकायत की पर उन्होंने भी अनसुनी करदी हालात यह है कि अब लोगो ने जन प्रतिनिधियों से शिकायत करने का मन बनाया है मजे की बात यह है कि जिन पुलिस जनो 112 नं से कहा भी जाता है तो वे शिकायत करने वालो का मखौल उडाते है अक्रास टाइम्स प्रतिनिधि ने बात की सच्चाई पूरी तरह जानने के बाद प्रशासन को चेताने के लिए खबर को प्रकाशित करना जरूरी समझा एक तरफ देश के प्रधानमंत्री मोदी जी बेटी पढाओ बेटी बढाओ का मर्मस्पर्शी नारा देते दूसरी तरफ पुलिस प्रशासन उनके इस ध्येय को नकार देते है तो सभ्य समाज की बेटियाँ कैसे पढेगी शायद इस समाचार को पढने के बाद आला अधिकारी की तन्द्रिल जाग जाए बताते चले शास्त्री नगर के बालिका स्कूल ग्यान निकेतन के अलावा अन्य स्कूलों मे पढने वाली लडकियो के साथ आए दिन देखने को मिलता है।

विकास कुमार जिला क्राइम संवाददाता कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

स्कूलों में टेबलेट से बहुत जल्द हाजिरी लगाएंगे मास्टर साहब


मुरादाबाद।। अब सुदूर गांव में बैठे मास्टर भी हाथ में टेबलेट लिए स्मार्ट नजर आएंगे। टेबलेट से ही बच्चों की हाजिरी लगाएंगे और स्कूल के क्रियाकलापों का डाटा भी इसी के माध्यम से शासन को भेजेंगे। इसी के माध्यम से प्रेरणा ऐप के सफल संचालन संचालन के लिए शासन की ओर से जल्द ही परिषदीय स्कूलों को टेबलेट उपलब्ध कराए जाएंगे। परिषदीय स्कूलों में शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार के लिए प्रेरणा ऐप लॉन्च किया गया था इस ऐप में शिक्षकों को अपनी फोटो अपलोड करनी थी। जिससे उनकी हाजिरी की पुष्टि होनी थी लेकिन शासन की इस योजना को शिक्षकों का विरोध झेलना पड़ा। कई शिक्षक होना गांव में नेटवर्क ना होने की शिकायत की जिसके बाद अब शिक्षकों को टेबलेट बांटने का निर्णय लिया गया है। अधिकारियों के अनुसार 1 अप्रैल से शुरू होने वाले नए शैक्षिक सत्र से शिक्षकों को टेबलेट दिए जाएंगे।

राघवेंद्र सक्सेना बीनू ब्यूरो चीफ मुरादाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सर्दी जुकाम के मरीजों की बड़ी संख्या


बिलारी,मुरादाबाद।। कोरोना वायरस के खौफ में जिला अस्पताल की ओपीडी में सर्दी जुकाम और बुखार के मरीजों की संख्या में इजाफा हो गया है। पिछले दिनों के मुकाबले इन दिनों सुबह से दोपहर तक ओपीडी और उसके बाद इमरजेंसी में मरीज आ रहे हैं। मरीजों को बताया जा रहा है कि कोई विदेश से आया हो या फिर उसके पास पड़ोस इसका शिकार हुआ हो तो ही उसको कोरोना वायरस की जांच की जाएगी। मौसम में बदलाव की वजह से सर्दी जुकाम और बुखार हो रहा है कोरोना वायरस में तेज बुखार और तेज सूखी खांसी के लक्षण प्रमुख हैं इसलिए ज्यादा घबराने के बजाय लक्षण और बचाव पर ध्यान दें।

राघवेंद्र सक्सेना बीनू ब्यूरो चीफ मुरादाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

ज्योतिरादित्य सिंधिया के भाजपा में शामिल होने पर खुशी की लहर


बिलारी,मुरादाबाद।। भाजपा किसान मोर्चा के पूर्व वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष रामकुमार सिंह चौहान की अध्यक्षता में अमरपुर काशी में एक बैठक हुई। इसमें ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा भाजपा का दामन थाम लेने पर खुशी जताई गई। इस अवसर पर सेक्टर संयोजक मेघराज सैनी बूथ अध्यक्ष धीरेंद्र सिंह चौहान नरेंद्र पाल सिंह चौहान सोमपाल सिंह तोमर हजारी सैनी दिग्विजय सिंह सुरेश राठौर दीपचंद सोनकर लालाराम यादव देवदत्त दिवाकर मंडल अध्यक्ष ने भाग लिया।

राघवेंद्र सक्सेना बीनू ब्यूरो चीफ मुरादाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक से की शिकायत


बिलारी,मुरादाबाद।। रोडवेज कंडक्टर की मनमानी की शिकायत सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक से की गई है श्रीमती मीरा अग्रवाल इंटर कॉलेज अमरपुर काशी के प्रधानाचार्य विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि बिलारी से अमरपुर काशी जाने के लिए बस में सवार हुए थे। कंडक्टर ने पहले तो बैठाने से मना कर दिया खाकी चंदौसी का टिकट लेना पड़ेगा इस पर उसको समझाया गया कि अमरपुर काशी में 40 साल पुराना फेयर स्टॉपेज है। इस पर कंडक्टर राजी हुआ और हाथ से टिकट बना कर दिया इसके बाद दुगना किराया भी वसूला गया।

राघवेंद्र सक्सेना बीनू ब्यूरो चीफ मुरादाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में पर्यावरण समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई



शाहजहाँपुर।। जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में पर्यावरण समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आहूत की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि प्लास्टिक पर पूर्ण रूप से बैन लगा दिया गया है। परन्तु फिर भी अभी पाॅलिथीन का उपयोग किया जा रहा है। उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिये कि नगर निगम, नगर पंचायत पाॅलिथीन पर सख्त कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। जो भी पाॅलिथीन जब्त की जाए वह लोक निर्माण विभाग को समर्पित करे। ताकि पाॅलिथीन का उपयोग सड़कों के निर्माण में किया जा सके। उन्होंने कूड़ा प्रबन्धन के सम्बन्ध में कहा कि नगर निगम व नगर पंचायते सूखे व गीले कूड़े को पृथक-पृथक व्यवस्था करें। गीले कूड़े की डम्पिंग अलग की जाए जिससे कूड़े को खाद के रूप में परिवर्तित किया जा सके। मलबा के सम्बन्ध में कहा कि एक प्लाॅट चिन्हित किया जाए और टोल-फ्री-नम्बर जारी किया जाए। ताकि मलबा को एक निश्चत स्थान पर डम्पिंग की व्यवस्था हो सके। पार्कों में कूड़ा जलाने की बात संज्ञान में आने पर उन्होंने निर्देश दिये कि पार्कों में गड्ढे खोदे जाए और कूड़े गड्ढों में डम्प किया जाए ताकि वह खाद्य में कंवर्ड हो जाये और उसे उपयोग में लाया जा सकेें। श्री सिंह ने गंगा/सहायक गर्रा नदी की धारा से लगभग 100 मीटर की दूरी पर निर्माण पर प्रतिबन्द लगाने को कहा। उन्होंने समस्त विभागाध्यक्ष व नगर निगम, नगर पंचायतों को विशेष रूप से निर्देश दिये कि वृक्षारोपण हेतु माइक्रो प्लान तैयार करे। प्लान में यह भी सुनिश्चित किया जाए कि वृक्षों की सुरक्षा हेतु क्या व्यवस्था की गयी है। उन्होंने 22 मार्च, 2020 को विश्व जल दिवस के अवसर पर समस्त विभाग को निर्देश दिये कि विश्व जल दिवस के दिन गोष्ठियाँ करें, तथा नगर निगम व पंचायत विभाग को विशेष रूप से यह निर्देश दिये कि उक्त दिवस में जागरूकता के कार्यक्रम आयोजित करायें। रेन वाटर हाॅर्वेस्टिंग के सम्बन्ध में कहा कि घरों में रेन वाटर हाॅर्वेस्टिंग की व्यवस्था लागू की जाए। ताकि भविष्य में जल के संकट का सामना न करना पड़े। इस सम्बन्ध में उन्होंने लोगों को जागरूक करने के लिए भी कहा। उन्होंने ट्रैफिक पुलिस को निर्देश दिये कि वाहनों को पार्किंग स्थल पर ही खड़ा करायें। रोड पर खड़े वाहनों का चालान करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने ढाईघाट चैराहे का निर्माण कराने के निर्देश अधिशाषी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग को दिये। ढाईघाट चैराहे को गंगा चैराहे के नाम से तथा चैराहे पर गंगा जी की प्रतिमा लगाने के निर्देश दिये। उक्त चैराहे पर संकेत चिन्ह व स्पीड ब्रेकर भी बनवाने को कहा। उन्होंने कहा कि यह कार्य शीर्ष प्राथमिकता से किया जाना सुनिश्चित किया जाए। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0राजीव कुमार गुप्ता, नगर आयुक्त श्री संतोष कुमार शर्मा, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) श्री रामसेवक द्विवेदी, डी0एफ0ओ0 श्री आदर्श कुमार सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।


गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

संजय कुमार मीणा बिलारी के एसडीएम


बिलारी,मुरादाबाद।। अंडर ट्रेनिंग आईएएस संजय कुमार मीणा ने बिलारी में एसडीएम पद का कार्यभार संभाला है। अब तक यहां कार्यरत रहे बृजेश कुमार त्रिपाठी को जिला मुख्यालय पर अतिरिक्त में रखा गया है। गुरुवार को उन्होंने बिलारी तहसील में आकर कार्यभार ग्रहण किया तहसीलदार प्रभा सिंह के अलावा राजस्व निरीक्षक और लेखपालों आदि से परिचय करते हुए अपनी प्राथमिकताएं बताई।

राघवेंद्र सक्सेना बीनू ब्यूरो चीफ मुरादाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र