Translate

Saturday, March 7, 2020

विद्युत विभाग मे व्याप्त भ्रष्टाचार के चलते उपभोक्ता परेशान


कानपुर । इसे उन्नाव क्षेत्र के वद्युत विभाग के बिलिग अनुभाग की घोर बेपरवाही ही कहा जाएगा कि बिल जमा किये जाने के बावजूद दोबारा जमा तिथी का बिल भेज दिया अक्रास टाइम्स समाचार पत्र के ब्यूरो चीफ कुन्दन कूमार के साथ की गयी इस धांधली का तब पर्दाफास हुआ जब जमा तारीख का बिल दोबारा माँग की तारीख पर विभाग द्वारा जारी किया गया जिसकी एक बानगी हम आपके सामने पेश करते है सवाल यह उठता है जब समाज सेवी पत्रकार के साथ धांधली की जा सकती है तो फिर साधारण विद्युत उपभोक्ता के साथ क्या नही करते होगे आज गर लाखो मुकदमे अदालतो मे पेण्डिग चल रहे है तो उसका सबसे बडा कारण बोलिंग सेक्सन की घोर लापरवाही ही है।

मधुकर राव मोघे मण्डल ब्यूरो कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जिले का पहला पूर्णतयः डिजिटल स्कूल बना यू०डी० ,सभी शिक्षकों को मिले टैबलेट,सभी कक्षाओं में लगाई गयीं स्क्रीन

यू० डी० के सभी टीचर अब टैब से पढ़ायेंगे

शिक्षकों को दी गयी 7 दिन टैब प्रयोग की कार्यशाला, पेरेंट्स एप के माध्यम से ले सकेंगें सारी जानकारी


मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी।। नगर का उमा देवी चिल्ड्रेन्स एकेडमी इस शैक्षणिक सत्र से पूर्णतयः डिजिटल हो गया है, स्कूल में इस वर्ष एन० सी० ई० आर० टी० के साथ साथ लीड का पाठ्क्रम भी लागू किया गया है, लीड पाठ्क्रम पूर्णतः डिजिटल कार्यक्रम है जिसमें सभी शिक्षक एक टैब के माध्यम से कक्षा में लगी स्कीन को प्रयोग करते हुए पढ़ायेंगे, इस टैब में शिक्षकों के लिए लेसन प्लान, विडियोज, फोटो, प्रेजेंटेशन तथा अन्य कई डिजिटल चीजों को समायोजित किया गया है, टैब के माध्यम से ही अब से सभी शिक्षक पढ़ाने के साथ बच्चों की उपस्थिति दर्ज करेंगें, टैब के माध्यम से ही पैरेंट को सीधे उनके मोबाइल पर शिक्षक गृहकार्य भेज सकेंगें तथा टैब के माध्यम से ही शिक्षक हर परीक्षा के नंबर भी दर्ज कर सकेंगें जो कि अभिभावकों को उनके मोबाइल पर क्षण भर में मिल जायेंगें। पेरेंट्स के लिए भी एक अलग से एप होगी जिसके माध्यम से वह अपने बच्चे की उपस्थिति, उसका क्लासवर्क, होमवर्क तथा हर विषय के उसके नंबर जान पायेंगें। स्कूल के अकादमिक संयोजक उमेन्द्र वर्मा, नवीन मिश्र, रियासत अली, अमित पाण्डेय, नंदिनी पाण्डेय, फरहा खान तथा पुष्पा यादव ने बताया कि शिक्षक टैब पाकर बहुत प्रसन्न हैं तथा उन्हें विश्वास है कि अब से बच्चे ज्यादा प्रायोगिक रूप से चीजों को सीख पायेंगें। स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती पुष्पा गुप्ता ने सभी शिक्षकों को टैब देते हुए कहा कि आज के इस डिजिटल युग में समय के साथ बदलाव बहुत आवश्यक है, आज के बच्चे टेक्नोलॉजी के साथ बड़े होते हैं और वह टेक्नोलॉजी के माध्यम से ज्यादा तेजी से सीखते हैं। चेयरमैन अनिल कुमार गुप्ता ने बताया कि सभे शिक्षक टैब से पढ़ा पायें इसके लिए उनकी सात दिनों की कार्यशाला हुयी है तथा 15 दिनों तक उनकी डेमो कक्षाएं हुयी हैं ज्ञात हो कि पिछले हफ्ते ही उमा देवी चिल्ड्रेन्स एकेडमी को इनोवेशन के लिए देश के प्रतिष्ठित मैगजीन एजुकेशन वर्ड ने खीरी में पहला तथा प्रदेश में नवां स्थान दिया था।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कार्यकर्ता अनुशासित रहकर कार्य करें अनुशासनहीनता किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी : जिला उपाध्यक्ष ज्योतिर्मय बरतरिया


मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी।। भाजपा मोहम्मदी विधानसभा की बैठक जिला उपाध्यक्ष ज्योतिर्मय बरतरिया की अध्यक्षता में भाजपा कार्यालय पर संपन्न हुई बैठक के मुख्य अतिथि जिला मंत्री विनोद वर्मा रहे बैठक में कार्यकर्ताओं को आगामी कार्य योजना तथा एमएलसी चुनाव को लेकर तैयार रहने के लिए कहा गया। बैठक में आए हुए मंडल अध्यक्ष मंडल महामंत्री को संबोधित करते हुए जिला उपाध्यक्ष ज्योतिर्मय बरतरिया ने कहा कि संगठन का अनुशासन पर विशेष जोर है सभी कार्यकर्ता अनुशासित रहकर कार्य करें अनुशासनहीनता किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी मुख्य अतिथि जिला मंत्री विनोद वर्मा ने कहा कि मंडल के पदाधिकारी बूथ पदाधिकारियों व अन्य पदाधिकारियों के घरों पर जाना सुनिश्चित करें मंडल अध्यक्ष पूर्व मंडल अध्यक्षों के घर पर माह में एक बार जरूर जाएं इसके अलावा स्नातक व शिक्षक निर्वाचन को लेकर 12 से 15 मार्च तक विधानसभा स्तर पर मतदाताओं की बैठकों का आयोजन तथा 25 मार्च से 1 अप्रैल तक मतदाताओं के घर-घर संपर्क किया जाएगा इसके अलावा उन्होंने कहा के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता अनुशासन का पालन करें भाजपा एक अनुशासित पार्टी है यहां अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी बैठक में स्नातक एमएलसी चुनाव के मोहम्मदी पोलिंग प्रभारी बनाए गए दिनेश गुप्ता पूर्व मंडल अध्यक्ष बरबर अखिलेश त्रिवेदी बहादुर नगर मंडल अध्यक्ष अद्वेत कुमार सिंह राजापुर मंडल अध्यक्ष रामभरोसे बर्मा नगर महामंत्री रवि शुक्ला नगर उपाध्यक्ष सुशील वर्मा गुड्डू गुप्ता पसगवां मंडल अध्यक्ष अमरीश तिवारी सहित सभी मंडल महामंत्री तथा प्रमुख कार्यकर्ता मौजूद रहे।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पचीस हजारिया मो०राशिद किया गया गिरफ्तार


कानपुर । गोविन्द नगर पुलिस व सर्विलांस सेल ने संयुक्त रूप से दुबली वेस्ट के किराए के मकान मे रह रहे शातिर बदमाश मो राशिद के पैर मे गोली मार पहले घायल किया फिर गिरफ्तार कर हायलट हस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया पकडे गए बदमाश पर शहर के क ई थानों मे लिखे गए मुकदमा की लम्बी फेहरिश्त है। पकडे गए बदमाश पर पचीस हजार का इनाम है।

विकास कुमार जिला क्राइम संवाददाता कानपुर
अक्रास टाइम्स हिंदी समाचार पत्र 

यूपी सरकार दो बच्चों से ज्यादा वाले लोगों के लिए बना रही सख्त नीति, नहीं मिलेंगी कई सुविधाएं


 
लखनऊ।।  दो से ज्यादा बच्चे होने पर पंचायत और स्थानीय निकाय चुनाव लड़ने पर रोक लगाई जा सकती है। सरकारी नौकरी से भी हाथ धोना पड़ सकता है। सरकारी योजनाओं का लाभ देने में उन्हीं दम्पति को प्राथमिकता दी जाएगी, जिनके दो या उससे कम बच्चे होंगे। ये संकेत प्रदेश सरकार की तैयार हो रही प्रस्तावित जनसंख्या नीति से मिले हैं।

पंचायत चुनाव में लागू हो सकती है नई जनसंख्या नीति

प्रस्तावित जनसंख्या नीति को सरकारी नौकरियों से भी जोड़ने पर विचार चल रहा है। यह नीति भर्ती से लेकर प्रोन्नति के मामलों मे भी लागू रहेगी। इस साल होने वाले पंचायत और उसके बाद स्थानीय निकाय चुनावों से पहले ही नई जनसंख्या नीति बन जाने की संभावना है। नीति को सबसे पहले पंचायत चुनावों में लागू किया जा सकता है।

साल 2025 तक 2.1 सकल प्रजनन दर का लक्ष्य

सरकार ने साल 2025 तक सकल प्रजनन दर 2.1 तक लाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। अभी तक शहरी आबादी में तो सकल प्रजनन दर 2.1 है। यह शहरी लोगों की खुद की जागरूकता के कारण दर बनी है। लेकिन ग्रामीण आबादी में यही दर 3 तक पहुंच चुकी है। ऐसे में सरकार का फोकस ग्रामीण आबादी पर ज्यादा रहेगा। एक जानकारी के मुताबिक मौजूदा समय में प्रदेश की जनसंख्या 22 करोड़ से अधिक है। प्रदेश की आबादी हर 10 साल में 20 फीसदी बढ़ रही है।

राजस्थान और मध्यप्रदेश की नीति पर विचार

परिवार कल्याण के महानिदेशक डा.बद्री विशाल ने कहा है अभी राजस्थान और मध्यप्रदेश की जनसंख्या नीति को मंगवा कर उसका अध्यन्न किया जा रहा है।   प्रस्तावित जनसंख्या नीति में सरकार नसबंदी ऑपरेशन पर जोर नहीं देगी। बल्कि दो बच्चे वाले दपत्तियों को प्रोत्साहित करने की दिशा में काम कर रही है। उन्होंने बताया कि जनसंख्या नीति  को सरकार के अधीन सभी सेवाओं पर लागू करने पर विचार किया जा रहा है।   

विधानसभा में मंत्री ने जनसंख्या नीति की बात कही

अभी हाल में हुए विधानसभा सत्र में भी चिकित्सा स्वास्थ्य, परिवार कल्याण मंत्री जय प्रताप सिंह ने दूसरे राज्यों की तर्ज पर  जनसंख्या नीति बनाने की बात कही थी।  उन्होंने आबादी नियंत्रण के बारे में चलाये जा रहे कार्यक्रमों की चर्चा की थी।  उन्होंने कहा कि कुछ राज्य पंचायत चुनाव व सरकारी नौकरी में आने की अर्हता को आबादी नियंत्रण उपायों से जोड़ रहे हैं। मंत्री जय प्रताप सिंह ने कहा कि प्रदेश की सकल प्रजनन दर  2015-16 के अनुसार 2.7 है। इसे 2.1  के स्तर तक लाना है। परिवार नियोजन कार्यक्रम को गति देने के लिए   03 से अधिक सकल प्रजनन दर वाले 57 जिलों में 24 अप्रैल 2017 से मिशन परिवार विकास योजना लागू किया जा चुका है।

सदन में संसदीय कार्यमंत्री सुरेश खन्ना ने भी कहा था कि सरकार जितने संसाधन बढ़ा ले लेकिन बढ़ती आबादी के आगे यह सब बौने ही साबित हो रहे हैं। मंत्री ने आश्वासन दिया है। इसे गंभीरता से देखेंगे और विचार करेंगें।

उत्तराखंड में पंचायत चुनाव लड़ने पर लगी थी रोक

पिछले साल उत्तराखंड सरकार ने अपने राज्य में पंचायत चुनाव में इस तरह की पाबंदी लगायी थी। हालांकि उत्तराखंड सरकार ने इस बाबत जो कानून बनाया उसमें 25 जुलाई 2019 से पहले से इस कानून को प्रभावी किये जाने का प्रावधान किया गया जिसे नैनीताल हाईकोर्ट में चुनौती दी गई। नैनीताल हाईकोर्ट ने पिछली तारीख से कानून लागू करने के राज्य सरकार के फैसले को अंसवैधानिक करार दिया था। बाद में सुप्रीम कोर्ट ने नैनीताल हाईकोर्ट के फैसले को सही ठहराया था। मगर 25 जुलाई 2019 के बाद से यह कानून प्रभावी हो गया है। उत्तराखंड के अलावा राजस्थान, आंध्रप्रदेश, हरियाणा, उड़ीसा, हिमांचल प्रदेश व मध्य प्रदेश में पहले सही दो से अधिक बच्चे वाले दम्पत्तियों के पंचायत व निकाय चुनाव लड़ने पर प्रतिबंध लागू है। यूपी समेत कुछ अन्य राज्य भी इस राह पर अग्रसर हैं। 



ब्यूरो समाचार लखनऊ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

प्रदेश सरकार का तुग़लकी फ़रमान, CAA विरोध प्रदर्शन में आरोपियों के साथ बेक़सूर लोगों के नाम, पते फोटो होर्डिंग में शामिल



लखनऊ।।  सीएए (CAA) के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा के बाद यूपी सरकार ने तानाशाही कार्रवाई की है।सीएम योगी आदित्यनाथ के आदेश पर कुछ उपद्रवियों के पोस्टर के साथ शहर के धार्मिक गुरु, सामाजिक कार्यकर्ता, और बहुत से बेक़सूर लोगों के फोटो नाम और पते के साथ लिख कर आम व्यक्ति की छवि धूमिल करने की कोशिश की जा रही है और उन्हें उपदर्वी बता कर समाज के सामने पेश किया जा रहा है! जिन लोगों को समाज का विशेष वर्ग उच्च दर्जे का मानता है समाज में ये व्यक्ति अपने कार्यों हेतु जाने और पहचाने जाते है इन लोगों का भविष्य में कभी किसी दंगे और लड़ाई झगडे में न हाथ रहा है और न कभी रहेगा।गुरुवार देर रात शहर के विभिन्न स्थानों पर हुई होर्डिंग्स में मौलाना सैफ अब्बास, सेवानिवृत्त IPS दारापुरी और कई अन्य लोग शामिल थे, जिनमें कांग्रेस नेता सदफ जाफर भी शामिल थे, जो 19 दिसंबर की हिंसा के आरोपी थे। जिले के जिला मजिस्ट्रेट अभिषेक प्रकाश ने शुक्रवार को कहा कि लखनऊ जिला प्रशासन द्वारा हिंसा में शामिल व्यक्तियों की पहचान करने के बाद, उनकी तस्वीरों और उनके नाम और पते शहर के कई स्थानों पर जमा किए गए हैं उन्होंने कहा कि पूरे शहर में लगभग 100 होर्डिंग्स लगाए गए है। धार्मिक गुरु मौलाना सैफ अब्बास हो या ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड उपाध्यक्ष कल्बे सादिक के बेटे हो या फिर कांग्रेस नेता सदफ जाफ़र व अन्य समाजसेवी लोग जो शहर में अम्न व भाईचारा क़ायम रखने के लिए निस्वार्थ भाव से काम करते हैं वह भला कैसे दंगाई हो सकते है। योगी सरकार को चाहिए कि पहले खुफया विभाग से समाज की इन जानी मानी शख्सियत की कुंडली निकालते तब मन गढ़त आरोप मंडते  सरकार दंगाइयों को बचाने के लिए इस तरह की घिनौनी करवाई कर रही है जो देश की सुख शांति के लिए उचित नहीं है। जिन लोगों को बड़े बड़े होर्डिंग्स में दिखाया गया है उनमे से ज़्यादातर का कहना है के पुलिस साज़िश के तहत फँसा रही है हिंसा उन्होने नहीं की और न ही पुलिस कोई सुबूत पेश कर पा रही है.इस सिलसिले में मौलाना सैफ अब्बास और डॉक्टर कल्बे सिब्तैन नूरी ने *19 दिसंबर* के दिन की वारदात का ज़िक्र एक वीडियो में किया है और क़ानूनी कार्रवाई की बात की है। 19 दिसम्बर को लखनऊ में पुलिसिया करवाई से जीवन भर की मेहनत की कमाई को लखनऊ की पुलिस ने बर्बाद किया घरों में घुस-घुस कर महिलाओं और बच्चों को मारा पीटा घरों के सामान को तहस नहस किया बेगुनाहों को जेल भेजा, सदफ जाफर जो मीडिया का कार्य कर रही थी उनको ज़बरदस्ती जेल भेजा। सरकार से अपना दर्द बयान न कर दें उससे पहले सरकार ने उनके धार्मिक गुरु और समाजसेवी लोगों पर ज़बरदस्ती के आरोप लगा कर उन पर करवाई के लिए उपदवियोँ की फोटो के साथ उनकी छवि बिगाड़ने की साज़िश रच ली इसकी जितनी निंदा की जाए कम है लखनऊ के चौराहों पर लगाए जा रहे ये होर्डिंग्स सरकार के निकम्मे पन की गवाही दे रहे है।दंगाई आज भी आज़ाद घूम रहे है और बेक़सूर सलाखों के पीछे पहुंचाए जा रहे हैं।लखनऊ से लेकर दिल्ली या फिर अन्य शहरों में जहां-जहां सीएए और एनआरसी के खिलाफ प्रदर्शन हो रहें हैं वहां पुलिस इसी तरह की करवाई कर रही है मुसलमानो पर अत्याचार केंद्र और राज्य की सरकार का अहम अजेंडा है सरकारी संपत्ति की आड़ में मुसलमानों के साथ जनसंहार किया जा रहा है इनमें से कई बेक़सूर लोगों को संपत्ति के नुकसान की वसूली का नोटिस भी दिया जा चुका है. लखनऊ के हजरतगंज चौराहे के अलावा इस तरह के कई पोस्टर शहर के अन्‍य इलाकों में लगाए गए हैं। इसी दौरान योगी मंत्रिमंडल के एक राज्य मंत्री मोहसिन रज़ा ने उन होरडिंगस के सामने खड़े होकर कुछ जज़्बाती संवाद भी बोल कर यह दर्शाने की कोशिश की है के तस्वीर वाले लोग देश के विरुद्ध हैं और अशांति फैलाने वाले हैं। वक़्फ़ और अल्पसंख्यकों के राज्य मंत्री मोहसिन रज़ा की इस वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया जा रहा है और उनके इस संवादों को अनावश्यक बताया है। गौरतलब है कि नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के विरोध में लखनऊ में 19 दिसम्बर को हिंसा की घटना हुई थी. वैसे ठाकुरगंज और कैसरबाग क्षेत्र में हुई हिंसा के आरोपियों के खिलाफ एडीएम सिटी पश्चिम की कोर्ट से वसूली का आदेश जारी हो चुका है. इस मामले में लखनऊ के डीएम अभिषेक प्रकाश ने बताया कि हिंसा फैलाने वाले सभी के लखनऊ में पोस्टर व बैनर लगाए जाएंगे।उन्होंने यह भी कहा था कि इन आरोपियों की संपत्ति कुर्क की जाएगी। प्रशासन का उद्देश्य इनके चेहरे को बेनकाब करना है। ये बात सत्य पर आधारित है लेकिन सरकार उपद्रवियों को पकड़ने में नाकाम हुवी सो अपने आप इन निर्दोष लोगों की होर्डिंग्स बना कर शहर में जगह -जगह लगाई गई है इससे मुजरिम आज़ाद और देश का आम नागरिक परेशान हो रहा है | ये घिनौनी साज़िश मुसलमानो का जनसंहार का वह प्लान है जिसके अनुसार ज़ुल्म के खिलाफ आवाज़ बुलंद करने वालों को इतना पड़ताड़ित करो कि वह विरोध प्रदर्शन करना भूल जाएं। डीएम ने यह भी बताया था कि मजिस्ट्रेट की जांच में 57 लोग दोषी पाए गए. सभी दोषियों के खिलाफ संपत्ति कुर्क करने कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि हिंसा के दौरान एक करोड़ 55 लाख रुपए के नुकसान की वसूली होनी है. उन्होंने कहा सभी लोगों की पहचान कर ली गई है किसी को छोड़ा नहीं जाएगा. जानकारी के अनुसार ठाकुरगंज से 10 और कैसरबाग से 6 आरोपियों को दोषी मानते हुए कुल 69 लाख 48 हजार 900 रुपए हर्जाना तय किया गया है. इनमें शिया चांद कमेटी के अध्यक्ष मौलाना सैफ अबास और ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड उपाध्यक्ष कल्बे सादिक के बेटे सिब्तैन नूरी का नाम भी शामिल है. सरकार की ये घिनौनी साज़िश है अत्याचार करके मुसलमानो पर नस्लीय हमला हैं समाज का हर वर्ग तानाशाही सरकार के इस कार्य की निंदा करता है। 16 लोगों से सरकारी और निजी संपत्तियों को हुए नुकसान की वसूली की जाएगी. आरोपियों को 30 दिन में यह धनराशि जमा करनी होगी. यह धनराशि इन सभी से या इनकी सम्पत्ति से संयुक्त रूप से वसूली जा सकती है. आदेश में कहा गया है कि प्रत्येक व्यक्ति पूरे अर्थदंड के लिए व्यक्तिगत रूप से व समस्त समूह सामूहिक रूप से जिम्मेदार हैं. मंगलवार को एडीएम सिटी पश्चिम और एडीएम टीजी विश्वभूषण मिश्रा की कोर्ट से यह निर्णय सुनाया गया है। सरकारी अधिकारी ने किया नुकसान का आकलनएडीएम ने शुभम सिनेमा, कैसरबाग में हुए सार्वजनिक व निजी क्षेत्र की सम्पत्तियों को हुई क्षति का कुल मूल्यांकन एक लाख 75 हजार रुपए किया है. इसी तरह सतखंडा, हुसैनाबाद में हुई सम्पत्तियों की क्षति का मूल्यांकन 67 लाख 73 हजार 900 रुपए किया गया है। अगर आठ अप्रैल तक धनराशि जमा नहीं होती है तो आरोपियों की सम्पत्ति कुर्क कर के वसूली की जाएगी. आदेश के अनुसार ठाकुरगंज में 14 और कैसरबाग में 15 आरोपी बनाए गए थे. ठाकुरगंज में चार और कैसरबाग में 9 आरोपियों पर सुनवाई के दौरान दोष सिद्ध नहीं हुआ। इसी दौरान योगी मंत्रिमंडल के एक राज्य मंत्री मोहसिन रज़ा ने उन होरडिंगस के सामने खड़े होकर कुछ जज़्बाती संवाद भी बोल कर यह दर्शाने की कोशिश की है के तस्वीर वाले लोग देश के विरुद्ध हैं और अशांति फैलाने वाले हैं. वक़्फ़ और अल्पसंख्यकों के राज्य मंत्री मोहसिन रज़ा की इस वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया जा रहा है और उनके इस संवादों को अनावश्यक बताया है।


ब्यूरो समाचार लखनऊ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जिम्मेदार सरकार का उडा रहे मखौल, पंचायत में मेन रोड पे दलदल


मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी ।। विकासखंड के पंचायत बहादुर नगर में कुछ दिन पहले एक ई रिक्सा दलदल के कारण लौट गया था कुछ ग्रामीणो का कहना है दलदल के सामने मकान मालिक ने रेप बना रखा है मकान मालिको  का कहना है कि  मकान के सामने गोबर आदि इकट्ठा है इसी कारण ज्यादा दलदल है बात की जाये कि क्या पूरी पंचायत मे दलदल नही है ? दलदल पूरी पंचायत में है जिम्मेदार नही सुन रहै  अगर प्रशासन जिम्मेदारो पर कार्यवाही करे तो कार्य को लगते देर न लगे।जिन्दबाबा मार्ग पर पंचायत का ही नही बल्कि पड़ोसी गांव तक के लोग निकलते है पंचायत में कही नही सड़क बनी है केवल  प्रधान के मकान तक ईण्टर लांकिग बनी है  वाकी कुछ नही। पंचायत बहादुर नगर में दलदल बढ़ता जा रहा जिसकी सूचना १०७६ व तहसील दिवस श्रीमान मुख्यविकास अधिकारी को भी दी  लेकिन सुनवा धुनवा मौन रहे वही सरकार बड़े बड़े वादे कर रही है दलदल में  हादसा होने का कारण  है  जिम्मेदार मौन है सरकार ने लंवा चौड़ा बजट दिखावे के लिए बनाया है।

लखीमपुर खीरी से दीन मोहम्मद की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पुलिसकर्मी चारपाई पर लेट का ट्रक और डंपर चालकों को हड़काकर, कर रहे अवैध वसूली का वीडियो हुआ वायरल



आगरा।। सोशल मीडिया पर पुलिस की अवैध वसूली का एक ओर नया वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है। अवैध वसूली के वायरल हो रहे इस वीडियो से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। अवैध वसूली में लगे  यह पुलिसकर्मी चारपाई पर लेट कर ट्रक ओर डंफर चालकों को हड़का रहा है। पुलिस के अवैध वसूली का यह वीडियो पुलिसकर्मियों के पास खड़े हुए एक पीड़ित ने बना लिया गया था। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो आगरा शमशाबाद मार्ग स्थित ताजगंज थाना क्षेत्र अकबरपुर मोड़ एकता चौकी क्षेत्र  का बताया जा रहा है। इस वीडियो में एक पुलिस कर्मी चारपाई पर लेटकर अपनी ड्यूटी को निभा रहा है। इस पॉइंट पर चेकिंग की जा रही है और चारपाई पर लेटे पुलिस कर्मी वाहन चालक को हड़का रहा है तो कुर्सी पर बैठा दूसरा पुलिसकर्मी वाहन चालकों से पैसे ले रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक एकता चौकी पर यह सिलसिला काफी समय से चल रहा है। इस वीडियो पर आगरा एसएसपी बबलू कुमार ने संज्ञान लिया है और अधीनस्थ अधिकारियों को इस वीडियो को जांच के निर्देश दिए हैं वीडियो में कैद दोनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ बड़ी कार्यवाई हो सकती है।

योगेश चौहान ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सदर बाजार थाना प्रभारी ने बांटी जुलूस की जिम्मेदारी एसपीओ को

सदर बाजार थाने से लगभग 200 लोगो को दी गई ड्यूटी


शाहजहाँपुर।।  सदर बाजार थाने पर थाने के सभी एस पी ओ व पुलिस मित्र की बैठक बुलाई गई जिसमे सभी मोहल्लो के लोगो ने भाग लिया तथा सभी ने जुलूस मे शामिल रह कर शाँति पूर्वक जुलूस संपन्न कराने का आश्वासन दिया तथा मौके पर ही थाना प्रभारी श्री किरण पाल सिंघ ने सभी को परिचय पत्र मय डोरी के गले मे डालकर जुलूस की जिम्मेदारी दी तथा सभी को बताया कि कुछ लोग जलाल नगर के जुलूस मे रहेंगे कुछ अंटा चौराहे पर कुछ कुछ खिरनी बाग मे तथा इसी तरह पूरे थाना क्षेत्र मे एस पी ओ तैनात रहेंगे और शरारती तत्वो पर नजर रखेंगे और पुलिस बल का सहयोग करेंगे । इस अवसर पर सचिन बाथम , शशांक कौशिक , महेन्द्र चावला , अनुज अग्रवाल , पंकज टंडन , हनी सिंघ , अनीस खां , सतीश सर्राफ , विनोद सक्सेना , राजकुमार , चन्द्र शेखर सक्सेना , मोहित ढींगरा , राम लाल , कपिल खन्ना , आलोक अंचल , समर्थ टंडन , शिवम अग्रवाल आदि उपस्थित रहे ।

गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Friday, March 6, 2020

सीएमओ ऑफिस बना आराम फरमाने का अड्डा


शाहजहाँपुर। उत्तर प्रदेश के जनपद शाहजहांपुर का सीएमओ ऑफिस आराम फरमाने का एक अड्डा बन चुका है। जहां पर ऑफिस के कर्मचारी निडर होकर ऑफिस में सो रहे होते हैं। जिन्हें अपने अधिकारियों का बिल्कुल भी ख़ौफ़ नहीं है। बताते चले कि यह नजारा शाहजहांपुर जनपद के सीएमओ ऑफिस का है। जहां पर सीएमओ ऑफिस में पड़ी कुर्सी पर एक साहब आराम फरमाते नजर आ रहे हैं। तो वही दूसरी ओर एक कमरे में ऑफिस की एक महिला कर्मचारी बेंच पर सर रखकर सोती हुई दिखाई पड़ रही है। जिनके लिए नींद सर्वप्रथम है ऑफिस के कामकाज उनके लिए बाद में मायने रखते हैं। दोनों लोगों को देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि उनके अंदर अपने अधिकारियों का बिल्कुल भी खौफ नहीं है। जिसके चलते ही वह बेख़ौफ़ आराम फरमा रहे हैं।

शाहजहाँपुर से आशीष कुमार वैश्य की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र