Translate

Friday, March 6, 2020

उपजिलाधिकारी स्वाति शुक्ला ने तेज हवा व बारिश की परवाह न करते हुए पसगवा के इब्राहिमपुर में बने गौशाला का निरीक्षण किया


लखीमपुर खीरी।। उपजिलाधिकारी स्वाति शुक्ला ने तेज हवा व बारिश की परवाह न करते हुए पसगवा के इब्राहिमपुर में बने गौशाला का निरीक्षण किया जहां उन्होंने बे मौसम हो रही बरसात में गौशाला में रह रही गायों के बैठने और रहने का जायजा लिया तथा खाने-पीने का भी निरीक्षण किया जिसमें उन्होंने उचित दिशा निर्देश गौशाला में मौजूद कर्मचारियों को दिए निरीक्षण के दौरान पशु चिकित्सा अधिकारी जगदीश सिंह व ग्राम प्रधान  भी रहे

लखीमपुर खीरी से शिवेंद्र सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पोषण अभियान के तहत पोषण पखवाड़ा 8 मार्च से 22 मार्च तक

पोषण पखवाड़ा को युद्ध स्तर पर अधिकारी बनाये सफल : डीएम


रायबरेली।। जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना ने भारत सरकार द्वारा पोषण अभियान के अन्तर्गत पूरे प्रदेश में 8 मार्च से 22 मार्च 2020 तक पोषण पखवाड़ा के रूप में मनाया जाने तथा पखवाड़े के दौरान पोषण से सम्बन्धित जन आन्दोलन गतिविधियों का आयोजन वृहद स्तर पर किया जाना है। पोषण पखवाड़े की थीम ‘‘पुरूष सहभागिता’’ रखी गई है। भारत सरकार द्वारा पोषण पखवाड़े के दौरान छः मुख्य कार्य किये जाने की अपेक्षा की गयी है। जिसमें गतिवधियों का फोकस, वंचित परिवारों तक पहुंच बनाना, गृह भ्रमण को पखवाडे़ का आधार बनाना, परिवार के वरिष्ठ सदस्य पुरूष, बुजुर्ग सदस्य मां, सास आदि को गृह भ्रमण के दौरान अवश्य से सम्पर्क करना, उपरी आहार, आंगनबाड़ी, आशा कायकत्रियों को संदेश देना कि पखवाड़े का फोकस परामर्श पर होना चाहिए। उन्होंने पोषण अभियान को सफल बनाने के लिए हमसभी लोगों को दायित्व है अभियान में किसी भी प्रकार की शिथिलता व लापरवाही न बरती जाये। पोषण पखवाडा को अधिकारी युद्ध स्तर पर सफल बनाये। पोषण अभियान को सफल बनाने के लिए मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक गोयल ने मुख्य चिकित्साधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी, उपायुक्त मनरेगा, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी आदि को निर्देश दिये है कि पोषण पखवाड़े के अन्तर्गत होने वाली गतिविधियों से सम्बन्धित दिवसवार कलेण्डर जारी किया गया है। जिसमें प्रत्येक दिन अलग-अलग विभागों के द्वारा अपनी विभागीय गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा तथा पोषण पखवाड़े के दौरान पोषण अभियान के डैसबोर्ड पर सूचना प्रतिदिन सम्बन्धित विभागों द्वारा अपलोड की जायेगी। पखवाडे की समाप्ति पर प्रत्येक जनपद से आईसीडीएस विभाग द्वारा प्रेषित प्रारूपों पर सूचना भेजना अनिवार्य होगा। पोषण अभियान में 11-14 वर्ष की स्कूल न जाने वाली किशोरियों की स्वास्थ्य जांच किया जाना,  सभी उप केन्द्रों पर ए0एन0एम आशा व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की ग्राम प्रधान के साथ बैठक तथा अगले 15 दिन में किये जाने की रूपरेखा निर्धारित करना। स्कूलों में सभी किशोर-किशोरियों का वजन लेना, आयरन गोलियों का सेवन कराना तथा एनिमिया बचाव के बारे में जागरूक करना आदि। मातृ पोषण एनीमिया, गर्भवती महिलाए, धात्री की देखभाल व उचित षौष्टिक भोजन की सलाह देना। बच्चों को कुपोषण से बचाना। ब्लाक आरोग्य मेलों में स्वास्यि एवं पोषण विषय पर गर्भवती महिलाओं व छोटे बच्चों का परामर्श एवं स्टाल लगाना आदि कार्यक्रम पोषण अभियान के तहत प्रत्येक दिवस में किये जायेगे।  

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

गंगा स्वच्छता एवं जागरूकता अभियान चला शपथ दिलाई


कानपुर । गंगा टाक्स फोर्स व गंगा सुरक्षा दल के द्वारा पूर्व माध्यमिक विद्यालय मंधना में शिक्षकों एवं बच्चों व क्षेत्रीय नागरिकों को गंगा स्वच्छता की दिलाई गई शपथ।। गंगा टास्क फोर्स के सूबेदार श्री भगवान चौरसिया जी ने बच्चों को गंगा में फूल व पूजन सामग्री ना डालें शैंपू और साबुन ना लगाएं अगर घाटों पर गंगा जी के किनारे पर फूल पत्ती मूर्तियां पॉलीथिन या कोई भी गंदगी की चीजें पड़ी है उनको उठाकर डस्टबिन में डालें खुद गंगा जी को स्वच्छ बनाएं वह किसी दूसरे को भी रोके गंगा जी में गंदगी ना फैलाएं बच्चों को पेड़ पौधे लगाने की भी नसीहत दी वह तरह-तरह से वृक्षारोपण के तरीके बताएं जिसमें उन्होंने बताया कि एक मिट्टी की गोली बना लें और उसके अंदर बीज रख कर उसको सुखा लें जहां पर हम लोग नहीं पहुंच सकते हैं वहां पर गुलेल द्वारा यह गोली को चला कर वहां पर वृक्षारोपण का तरीका बच्चों को बताया बच्चे यह तरीका देखकर बहुत खुश नजर आए इस दौरान बच्चों ने गंगा को स्वच्छ बनाने व वृक्षारोपण करने की शपथ भी ली वही गंगा सुरक्षा दल के संस्थापक प्रदीप शुक्ला ने मां गंगा पर एकआम जनमानस से छोटी सी अपील की मां गंगा रही पुकार जागो लाल जागो लाल अब सहे न जाए या अत्याचार जागो लाल जागो लाल इसलिए हम सबको मां गंगा की स्वच्छता के प्रति जागरूक होकर मां गंगा को अविरल व निर्मल बनाना है वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्यामू सिंह ने कहा मां गंगा को बचाने के साथ पर्यावरण बचाने की जरूरत है गंगा में जलीय जीव ही खत्म हो रहा है उसे बचाने की जरूरत है तभी अविरल व निर्मल होंगी मां गंगा  प्रधान पति राम कुमार पाल ने भी बच्चों को बताया कि आप लोग जहां रहते हैं अपने अगल-बगल अपने गांव घर अपने स्कूल को भी स्वच्छ बनाएं जिससे होने वाली बीमारियों से भी बचा जा सकता है प्रधानाचार्य शर्मिला अवस्थी ने मां गंगा व पर्यावरण बचाने की अपील के साथ बच्चों एवं उपस्थित सभी को जागरूक किया समस्त विद्यालय स्टाफ के साथ गंगा सुरक्षा दल के सदस्य उपस्थित रहे।   

मधुकर राव मोघे मण्डल ब्यूरो कानपुर
अक्रास टाइम्स हिंदी समचार पत्र 

डीएम होली पर्व में समस्त देशी शराब, विदेशी मदिरा, बीयर, मॉडलशाप, भांग, ताड़ी दुकाने रहेगी बन्द : डीएम

दुकान खुली पाये जाने पर होगी कड़ी कार्यवाही : शुभ्रा


रायबरेली।। जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना ने होली के पर्व पर लोक शान्ति बनाए रखने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा-59 के अन्तर्गत अपनी शक्तियों का प्रयोग करते हुए आदेश दिये है कि 10 मार्च 2020 को जनपद की समस्त आबकारी अनुज्ञापनों के अन्तर्गत स्थित दुकानों यथा देशी शराब, विदेशी मदिरा, बियर, मॉडलशाप, भांग, ताड़ी, सी0एल0-2, एफ0एल0-2, 2बी, बी0डब्लू0एफ0, एल0-2 बी, एल-1, एफ0एल0-16,17 आदि के अन्तर्गत मादक पदार्थो की बिक्री पूर्णतया निषिद्ध रहेगी। इस बन्दी के लिए अनुज्ञापियों को कोई प्रतिफल देय नहीं होगा। जिलाधिकारी ने आबकारी विभाग को सख्त निर्देश दिये कि होली पर्व पर कोई भी शराब, मदिरा, बियर, भांग, ताड़ी आदि दुकानों को पूर्णतः बन्द रखा जाये। दुकान खुली पाये जाने पर नियामानुसार व कड़ी कार्यवाही की जाये। 

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

महिला समेत चार आरोपियों को पूलिस ने किया गिरफ्तार पुलिस पर की फाइरिग


कानपुर  । पुलिस गिरफ्त से निकलने के फिराक मे महाराज पुर पूलिस ने घेर कर पकड लिया जिसमे बिट्टू ग्राम  झोलस जनपद गौतमबुद्धा नगर , दिनेश निवासी बजेगाकला जनपद गाजियाबाद,जाहिद निवासी जनेटा जनपद सम्भल, शुसील निवासी दविरसी थाना मंसुरीगाजियाबाद,मुकेस की बीबी जो कि पकडे गये लोगो के साथ थी को आपत्ति जनक सामान बरामद कर लाकप मे डाल दिया है इन्हें एस ओ जी प्रभारी दिनेश यादव ने अपनी टीम के साथ धर दबोचा यादव के मुता बिक पकडे गए लोग अन्तर जनपद के शातिर बदमाश पूछताछ मे कई संगीन मामलो का खुलासा हुआ है।     

विकास कुमार जिला क्राइम संवाददाता कानपुर
अक्रास टाइम्स हिंदी समाचार पत्र 

कोरोना वायरस से बचाव एवं रोकथाम टीम के सदस्य किसी प्रकार की लापरवाही न बरते : शुभ्रा सक्सेना

डीएम जनपद में कोरोना वायरस से बचाव एवं रोकथाम हेतु निगरानी टीम गठित


रायबरेली।। जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना ने प्रदेश में कोरोना वायरस से बचाव एवं रोकथाम  हेतु निगरानी के लिए जनपद पर आउटब्रेक रिसपान्स कमेटी का गठन किया है। जिलाधिकारी केरोना वायरस से बचाव एवं रोकथाम हेतु निगरानी टीम की अध्यक्ष होने पर उन्होंने निगरानी टीम के संयोजक मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 संजय कुमार शर्मा व 12 सदस्यों को स्पष्ट निर्देश दिये है। जनपद में कोरोना वायरस से बचाव एवं रोकथाम हेतु किसी भी प्रकार की शिथिलता व लापरवाही न बरती जाये।  जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना ने अपर पुलिस अधीक्षक नित्यानन्द राय, डा0 गौरव कुमार उपाध्याय निदेशक एम्स द्वारा नामित, डा0 एन0एम0 सिंह मुख्य चिकित्साधिकारी, एनटीपीसी ऊँचाहार, जिला विद्यालय निरीक्षक चन्द्रशेखर मालवीय, जिला सर्विलेन्स अधिकारी डा0 नागेन्द्र प्रसाद, क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी अनुपम श्रीवास्वत, जिला पंजायती राज अधिकारी उपेन्द्र सिंह, सहायक निदेशक सूचना प्रमोद कुमार, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद बालमुकुद मिश्रा, अधीक्षक आईटीबीपी डलमऊ डा0 पवन कुमार, अधीक्षक रेलवे चिकित्सालय एवं नर्सिंगहोम असिस्टेंट डा0 अजय श्रीवास्तव को कोरोना वायरस से बचाव एवं रोकथाम हेतु निगरानी टीम सदस्य नामित किया गया है।  

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

के जी बी वी अमावां में 5 दिवसीय जीवन कौशल विकास प्रशिक्षण का हुआ समापन

सचेत रहकर करें अपने आपको सुरक्षित" - चौकी इंचार्ज


रायबरेली। राज्य परियोजना कार्यालय द्वारा समग्र शिक्षा अभियान में स्पेसिफिक स्कूल के तहत के जी बी वी में पढ़ने वाली बालिकाओं के लिए पांच दिवसीय जीवन कौशल विकास शिविर संचालित कर सभी बच्चों को स्वास्थ्य, शिक्षा, सुरक्षा, अभिव्यक्ति, निडर, साहसी, निर्णय लेने की क्षमता जैसे कौशल विकसित करने हेतु जागरूक बनाया जा रहा है। आज केजीबीवी अमावा में समापन अवसर पर स्थानीय चौकी इंचार्ज विजय प्रताप सिंह एवं महिला हेड कॉन्स्टेबल की टीम द्वारा बालिकाओं को जानकारी देते हुए बताया गया कि बालिकाएं स्वयं सचेत रहकर अपने आप को सुरक्षित रख सकती हैं। किसी भी लालच और बहकावे में आने से बचें महिला हेल्पलाइन नंबर 1090 181,112 पर डायल कर पुलिस की मदद ले सकती हैं। उन्होंने कहा कि विषम परिस्थितियों में जोर से आवाज देकर, जूडो कराटे, हिम्मत और साहस से सामना करें। बालिका शिक्षा रिसोर्स पर्सन एसएस पांडे ने पांच दिवसीय शिविर का उद्देश्य बताते हुए कहा कि बालिकाओं का जीवन कौशल आने वाले भविष्य के लिए तैयार होना, गुड टच, बैड टच, क्या करें, क्या ना करें, अच्छे बुरे की पहचान, खुद को प्रभावशाली बनाना, बातचीत करना हम भी किसी से कम नहीं के साथ-साथ स्वास्थ्य शिक्षा एवं सुरक्षा के बारे में विधिवत जानकारी देकर उन्हें सशक्त कैसे बनाया जाए यह बताया गया। रिसोर्स पर्सन सौदामिनी सिंह एवं कविता यादव द्वारा मीना मंच के उद्देश्य, कौशल, पावर एंजेल की भूमिका, पर सभी बच्चों को जानकारी दी गई। समापन सत्र में मलेरिया विभाग में मलेरिया निरीक्षक आरके गौतम, गौरव वर्मा द्वारा संचारी रोग की पहचान, बचाव, लक्षण के बारे में जानकारी दी गई। आने वाली टीम को प्रभारी वॉर्डन निधि शुक्ला द्वारा आश्वस्त किया गया की केजीबीवी अमावा में सभी जानकारी से बच्चों को समय-समय पर जागरूक किया जाएगा। विद्यालय वार्डन गीतांजलि द्वारा इस प्रशिक्षण कार्यक्रम की उचित व्यवस्था की गई। इस अवसर पर विद्यालय का पूरा स्टाफ उपस्थित रहा। संचालन सौदामिनी सिंह एवं आभार प्रभारी वार्डन निधि शुक्ला द्वारा व्यक्त किया गया।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

लेखपाल संघ की उपशाखा का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न


महराजगंज,रायबरेली।। महराजगंज तहसील में उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ उपशाखा में सर्वसम्मति से प्रीति गुप्ता अध्यक्ष व राजू मिश्रा मंत्री निर्विरोध निर्वाचित किए गए बताते चलें कि उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ की उपशाखा तहसील महराजगंज जनपद रायबरेली के दिवार्षिक निर्वाचन में प्रीति गुप्ता अध्यक्ष राजीव मिश्रा मंत्री अजय कुमार वरिष्ठ उपाध्यक्ष संदीप कुमार सिंह कनिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार उप मंत्री अमित कुमार शुक्ला कोषाध्यक्ष विकास कुमार कुशवाहा लेखा परीक्षक के रूप में निर्विरोध निर्वाचित किए गए हैं जो महराजगंज तहसील के लेखपाल संघ का प्रतिनिधित्व करेंगे वही चुनाव अधिकारी के रूप में वरिष्ठ नेता मौजूद रहे वहीं निर्विरोध निर्वाचित होने के बाद नवनिर्वाचित अध्यक्ष प्रीति गुप्ता ने कहा कि जिस उम्मीद और विश्वास के साथ युवाओं ने मुझे अध्यक्ष बनाया है मैं उन सभी लेखपाल भाई बहनों के लिए हर संभव खरा उतरने का प्रयास करूंगी तथा लेखपाल हितों के लिए लड़ाई लड़ती रहूंगी वहीं लेखपाल संघ की उपशाखा में अनेक पदों पर निर्विरोध निर्वाचित होने पर तहसील सभागार में नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह भी संपन्न हुआ जिसमें जिले से आए चुनाव पर्यवेक्षक प्रवीण श्रीवास्तव व  लेखपाल संघ के निर्वाचन अधिकारी रामानुज दीक्षित ने पदाधिकारियों ने महराजगंज तहसील के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

गेहूँ क्रय केन्द्रों में किसानो को गेहूँ को क्रय व न्यूनतम समर्थन मूल्य लाभ दिलाने की कार्यवाही पूर्ण करें : शुभ्रा सक्सेना

रबी विपणन वर्ष 2020-21 में 89 गेहूँ क्रय केन्द्रों की सूची अनुमोदित

पंजीकरण व अन्य सहायता के लिए कृषक कंटोल रूम नं0 0535-2210010 या टॉल फ्री नम्बर 18001800150 पर करे सम्पर्क


रायबरेली।। रबी विपणन वर्ष 2020-21 के लिए किसानों से सीधे गेहूँ क्रय किये जाने और उन्हें न्यूनतम समर्थन मूल्य का लाभ दिलाये जाने हेतु जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना ने एजेन्सीवार कुल 89 गेहूँ क्रय केन्द्र अनुमोदित किये गये है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये है कि किसानों से सीधे गेहूँ खरीद 1 अप्रैल से 15 जून 2020 तक कृषकों से खरीद की जाये। इस वर्ष गेहूँ का समर्थन मूल्य 1925 प्रति कुतल निर्धारित है। बिचौलियों से बचने के लिए कृषक का पंजीकरण खाद्य तथा रसद विभाग के बिण्नचण्हवअण्पद पोर्टल पर कराये। इस वर्ष ओटीपी आधारित पंजीकरण की व्यवस्था की गयी है जिसके लिए कृषक पंजीकरण के समय अपना वर्तमान मोबाइल नम्बर ही अंकित करायें जिससे एसएमएस के द्वारा प्रेषित ओटीपी को भरकर पंजीकरण प्रक्रिया को पूर्ण किया जा सके। पंजीकरण किसी भी जन सुविधा केन्द्र, साइबर कैफे या स्वयं के द्वारा कराया जा सकता है। बिना पंजीकरण कराये किसान सरकारी केन्द्रों पर अपना गेहूँ नही बेच सकते है। 
जिलाधिकारी ने कहा है कि किसान अपनी खतौनी में दर्ज नाम का पंजीकरण सही-सही दर्ज करायेंगे। पीएफएमएस के माध्यम से त्वरित भुगतान सुनिश्चित करने के लिए किसान से अपील है कि सीबीएस युक्त बैंक में चल रहे एकल बैंक खाता का ही नम्बर पंजीकरण के समय दें साथ ही पंजीयन के समय बैंक खाता एवं आईएफएससी कोड भरने में विशेष सावधानी रखें। किसान पंजीयन का राजस्व विभाग के भू-लेख पोर्टल से लिंकेज कराया गया है। किसानों द्वारा कराये गये पंजीयन नाम की भिन्नता की स्थिति में समस्त उपजिलाधिकारियों द्वारा ऑनलाइन सत्यान किया जायेगा। गेहूँ विक्रय के समय पंजीयन प्रपत्र के साथ कम्प्यूटरराईज्ड खतौनी, फोटोयुक्त पहचान पत्र, आधार कार्ड, बैंक पासबुक के प्रथम पृष्ठ की छायाप्रति अवश्य साथ लाये। अधिक जानकारी के लिए टॉल फ्री नम्बर 18001800150 पर तथा जनपद व तहसील क्षेत्रों के खाद्य विपणन अधिकारी या ब्लाक के विपणन निरीक्षक से सम्पर्क कर सकते है तथा जनपद में स्थापित कंट्रोल रूम नं0 0535-2210010 पर सम्पर्क किया जा सकता है। 
जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना ने जिला खाद्य विपणन अधिकारी को सख्त निर्देश दिये है कि रबी खरीद वर्ष 2020-21 में सीधे किसानों से गेहूँ खरीद पंजीयन विगत 1 मार्च से प्रारम्भ कर दिया गया है। रबी विपणन वर्ष में किसानों से सीधे गेहूँ को क्रय किये जाने और उन्हें न्यूनतम समर्थन मूल्य लाभ दिलाने की आवश्यक कार्यवाहियां पूरी कर इस सन्दर्भ में प्रचार-प्रसार आदि कर किसानों की सुख-सुविधाओं की व्यवस्था इलेक्ट्रानिक कांटा आदि की व्यवस्था गेहूँ क्रय केन्द्रों पर रखे। किसानों से गेहूँ क्रय करने में किसी भी प्रकार की कोई कमी व लापरवाही न बरती जाये। जनपद में रबी विपणन वर्ष 2020-21 में गेहूँ क्रय केन्द्रो को तहसीलवार एजेन्सी को नामित किया गया है। जिसमें खाद्य विभाग के 09, आवश्यक वस्तुत निगम के 06, पी0सी0एफ0 के 55, यूपी एग्रो0 के 03, उ0प्र0 कर्मचारी कल्याण निगम के 03, उपभोक्ता सहकारी संघ के 11 तथा भारतीय खाद्य निगम के 02 कुल 89 गेहूँ क्रय केन्द्रों की सूची अनुमोदित कर दी गई है। सभी तहसील के सभी विकास खण्डों में निर्धारित स्थानों पर गेहूँ क्रय केन्द्र संचालित किये जायेंगे। जिसमें खाद्य विभाग के 09 - रायबरेली मण्डी, हरचन्दपुर, डलमऊ, ऊँचाहार, सलोन मण्डी, डीह, छतोह, लालगंज मण्डी, महराजगंज उप मण्डी तथा आवश्यक वस्तु निगम के 06 - सतावं, हरचन्दपुर, अमावां, डलमऊ, सलोन मण्डी, छतोह गेहूँ क्रय केन्द्र है इसी प्रकार यू0पी0 एग्रो0 के 03 - सलोन मण्डी, मऊ व महराजगंज मूंगताल है। कर्मचारी कल्याण निगम के 03 - जगतपुर, सहन टेकारी, महराजगंज उप मण्डी। उपभोक्ता सरकारी संघ के 11 - क्रय विक्रय सहकारी समिति लि0 रायबरेली मण्डी, सा0स0स0 खागीपुर सड़वा, भावं, अटौरा बुजुर्ग, खिजिरपुर करौंदी, रहवां, देवानन्दपुर, यू0पी0एस0एस0 कचौंदा, रसूलपुर (समरहदा) पूरे गोसाई दक्षिणी, लालगंज उप मण्डी। भारतीय खाद्य निगम के 02 - रायबरेली मण्डी, बुकांवा टीसाखानपुर। पी0सी0एफ0 के 55 - सा0स0स0लि0 उत्तरपारा, सनही सेमरा, खुरेहटी गोंदवारा, रतन्सीपुर, कोरिहर, रसेहता, डिघिया, दुसौती, बल्लाबावन बुजुर्ग, लोधवामऊ, लोदीपुर उत्तरावां, घुरवारा, राधाबालमपुर, सांई, सुकठा पश्चिम, अरखा, मतरौली, रोहनिया, उमरन, भीख सिद्धौर पारी, घरई, खैरहनी पहाड़गढ़, टेकारी दांदू, डीह, छतोह, नसीराबाद, मल्केगांव, सरेनी, खीरों, बैंती, हलोर, अतरेहटा, चन्दापुर, कसरावां, कलुईखेड़ा तथा पी0सी0एफ0कृ0से0कें0 गंगागंज, गढ़ी गोदाम, डलमऊ, मधवापुर, ऊँचाहार, पटेरवा, बन्नामऊ, निहस्था, रानीखेड़ा, महराजगंज, बन्नावां, सहकारी संघ के करहिया बाजार, जायस, शिवगढ़ एवं डीसीडीएफ एट सब्जी आदि गेहूँ क्रय केन्द्र स्थापित किये गये है। 

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

तिलहर में शाह शम्सुद्दीन मियां का 185 वां सालाना उर्स 7 मार्च से, तैयारियां पूरी


तिलहर,शाहजहांपुर। नगर के प्रसिद्ध बुजुर्ग हजरत सैयद शाह शम्सुद्दीन मियां रहमतुल्लाह अलैह के 185 वां सालाना उर्स शरीफ 7 मार्च से शुरू होकर 9 मार्च तक होगा। उर्स की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। बाहर से आने वाले जायरीन के खान-पान व ठहरने की व्यवस्था की गई है। उर्स में मशहूर कव्वालों की धूम रहेगी। मोहल्ला कच्चा कटरा स्थित दरगाह हजरत सैयद शाह शम्सुद्दीन मियां रहमतुल्लाह अलैह के सज्जादानशीन इकबाल हुसैन उर्फ फूल मियां ने बताया कि सालाना उर्स शरीफ में सात मार्च को रात आठ बजे से मीलाद शरीफ होगी। आठ मार्च को रात नौ बजे से जलसा ईद मीलादुन्नबी होगा। जिसमें पीरे तरीकत हजरत सैयद बादशाह हुसैन मियां वास्ती, हजरत सैयद उवैस मुस्तफा वास्ती सज्जादानशीन खानकाह बिलग्राम शरीफ, मौलाना सैयद जफर मसूद अशरफी जीलानी किछौछा शरीफ, मौलाना कारी फुरकान रज़ा नूरी बीसलपुरी, मौलाना डा. यासीन अली उस्मानी बदायूं, शहर इमाम मौलाना हुजूर अहमद मंज़री, मौलाना अनवार अहमद कादरी सीतापुर, कारी फसीह मुजीबी फर्रखाबाद ,शायर मुस्तफा रज़ा, मुर्तज़ा रज़ा अज़हरी बरेली, कारी अली अहमद, सददाम रजा कटरवी, कौनैन रज़ा, अबरार रज़ा कटिहार, मौलाना निज़ामुद्दीन, हाफिज़ अनीस आदि को आमंत्रित किया गया है। फूल मियां ने बताया कि नौ मार्च को प्रातः आठ बजे से तकरीर उलमा-ए-कराम व प्रातः दस बजे कुल शरीफ के बाद कव्वालियां होंगी। रात नौ बजे से महफिले समा में   मशहूर कव्वाल अबरार फरीद साबरी कव्वाल, आसिफ साबरी मेरठ, समीर हयात निजामी दिल्ली, फहीम वारसी गुलाम वारिस अमरोहा कव्वाल के अलावा अन्य फनकार कव्वालियां पेश करेंगे। उन्होंने बताया कि बाहर से आने वाले जायरीन के खान-पान व ठहरने की व्यवस्था की गई है। इस बार भी उर्स शरीफ का प्रोग्राम फेसबुक व यूट्यूब पर लाइव दिखाया जाएगा। उन्होने सभी कार्यकर्ताओं एवं रजाकारों को जिम्मेदारी सौपते हुए बेहतर इंतजाम के साथ उर्स शरीफ सम्पन्न कराने के निर्देश दिये। वली-ए-अहद बिलाल खां ने लोगो से उर्स शरीफ में शिरकत करने की अपील की।

गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र