शाहजहाँपुर।। राष्ट्रीय कृषि विकास योजनान्तर्गत दो दिवसीय कृषक गोष्ठी व सेमीनार का आयोजन प्रातः 11ः00 बजे कृषि विज्ञान केन्द्र, नियामतपुर, में किया गया जिसका उद्घाटन मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष श्री अजय प्रताप सिंह यादव द्वारा किया गया। उदघाटन उपरान्त मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष श्री अजय प्रताप सिंह यादव जी द्वारा विभागीय स्टाॅल का भी अवलोकन किया गया। साथ ही मुख्य विकास अधिकारी भी साथ रहे। मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष श्री अजय प्रताप सिंह यादव द्वारा कृषकों मे वितरित की जाने वाली विभागीय स्मारिका/औद्यानिक साहित्य का भी अवलोकन किया। मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष श्री अजय प्रताप सिंह यादव जी द्वारा कृषकों को अपने उद्बोधन मे बताया गया कि कृषकों की आय को दुगना करने हेतु केन्द्र सरकार व राज्य सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए बताया गया कि केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार इस दिशा मे निरन्तर कार्य कर रही है एवं मा0 अध्यक्ष महोदय द्वारा कम सिंचाई वाली फसल को अपनाने हेतु विशेष बल दिया गया तथा फसली बीमा को अपनाने हेतु कहा गया। जिससे कृषक विपरीत स्थिति का सामना करने में सक्षम हो सके। इस हेतु उन्होंने प्रभारी के0वी0के0 एवं जिला उद्यान अधिकारी को व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु कहा। इसी क्रम मे मुख्य विकास अधिकारी द्वारा अपने उदभोदन मे कम सिंचाई वाली फसलों विशेषकर दलहनी फसलें जिसमे कम लागत कम सिंचाई एवं जैविक खेती के साथ-साथ सूक्ष्म सिंचाई पद्धति (ड्रिप/स्प्रिंकलर) संयंत्र के प्रयोग करने हेतु कृषकों को प्रेरित किया गया एवं कृषक कृषि को परम्परागत तरीके से हटकर सोचे तथा उद्योग की भांति कार्य करें और जैविक खेती प्रणाली अपनाकर ज्यादा-ज्यादा से लाभ कमायें, तभी कृषकों की आय दोगुनी होगी। गोष्ठी में उपनिदेशक उद्यान, बरेली मण्डल, जिला कृषि रक्षा अधिकारी, भूमि संरक्षण अधिकारी केन्द्र प्रभारी- कृषि विज्ञान केन्द्र नियामतपुर एवं कृषि विज्ञान केन्द्र के समस्त वैज्ञानिक गणों द्वारा गोष्ठी में अपने-अपने विषयों पर कृषकों को तकनीकी जानकारी प्रदान की गई। इसी क्रम में श्री ए0के0 पालीबाल, प्रभारी कृभकों ने नैनो फर्टिलाइजर के बारे में विस्तृत जानकारी दिया तथा कृषकों को ज्यादा से ज्यादा अपनाने हेतु कहा गया। अन्त में जिला उद्यान अधिकारी श्री मुकेश कुमार द्वारा विभाग मे संचालित योजनाओं एवं कार्यक्रमों से सम्बन्धित समस्त जानकारी विस्तारपूर्वक दी गई एवं विभाग द्वारा कृषकों का पंजीयन भी कराया गया। गोष्ठी मे विभाग के श्री मनोज कुमार श्रीवास्तव, श्री ए0आर0 फारूकी, श्री अनिल कुमार, श्रीमती वन्दना मौर्या, श्री राहुल वर्मा, श्री पूरनलाल, श्री रामनाथ एवं श्री ओमप्रकाश मौजूद रहें।
गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र