Translate

Thursday, March 5, 2020

बालिकाएं सशक्त निडर मुखर बनकर आगे शिक्षा से करें पूरी महिला थानाध्यक्ष दो दिवसीय alumini मीट का केजीबीवी महाराजगंज में हुआ समापन


महाराजगंज,रायबरेली ।। समग्र शिक्षा अभियान के तहत जनपद के सभी कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में कक्षा 8   उत्तरण 50 बालिकाओं को 2 दिन पढ़ने वाली बालिकाओं के साथ अपने-अपने अनुभवों को साझा करने के उद्देश्य से एलुमनाई मीट का आयोजन किया जा रहा है इसी कड़ी में आज केजीबीवी महाराजगंज में आयोजन किया गया पूर्व की 50 छात्राओं ने शिविर में प्रतिभाग किया समापन अवसर महिला थाना अध्यक्ष संतोष कुमारी एवं दीपिका परामर्शी सबला संस्था द्वारा बालिकाओं के उत्साह बढ़ाने हेतु   बतौर अतिथि शामिल हुई। महिला थाना अध्यक्ष ने कहा कि इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य है कि बालिकाएं आगे की शिक्षा पूरी करें और अपने आप को समाज में कामयाब बनकर पहचान बनाएं बालिकाएं सशक्त निडर साहसी मुखर बनकर अपना भविष्य संवारे उन्होंने कहा कि विषम परिस्थितियों में 1090 181 112 हेल्पलाइन नंबर डायल कर अपने आप को सुरक्षित कर सकती हैं सपना संस्था की परामर्शी दीपिका ने कहा कि आज हर क्षेत्र में बालिकाएं अपनी पहचान बना रही हैं बस हिम्मत आत्मविश्वास मजबूत करने की जरूरत है बालिका शिक्षा के रिसोर्स पर्सन एसएस पांडे ने पुरूतन छात्रा सम्मेलन का उद्देश्य बताते हुए कहा कि सरकार की मंशा है कि इन विद्यालयों से कक्षा 8 पास आगे की शिक्षा जारी रखें अगर किसी छात्रा द्वारा कोई तकनीकी प्रशिक्षण या उच्च शिक्षा पूरी की जा रही है उसे  प्रोत्साहित किया जाए श्री पांडे ने कहा कि आज हमारी बेटियां किसी से कम नहीं है बसु ने विद्यालय इसका घर परिवार समाज समय-समय पर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते रहे विद्यालय नीता पांडे ने बताया कि इस विद्यालय की कई बालिकाएं उच्च शिक्षा प्राप्त कर चुकी है और बाकी कर रही है मेरे द्वारा समय समय बच्चों के बीच आपसी बातचीत कर उन्हें आगे बढ़ाने का प्रयास करती रहती हूं इस अवसर पर जीवन कौशल विकास  प्रशिक्षण की रिसोर्स पर्सन शालिनी पांडे पूर्णकालिक शिक्षिका अवंतिका शाजिया मकसूद साक्षी सुनीता अंशकालिक शिक्षक कृपाशंकर अपर्णा मिश्रा सुधा आसमा सिद्दीकी लेखाकार रणविजय पाल द्वारा बालिकाओं को आगे बढ़ने और अपनी पहचान बनाने के लिए प्रोत्साहित किया अंत में सभी प्रतिभागी बच्चों को किराए के रूप में ₹50 धनराशि वितरित की गई संचालन शाजिया मकसूद अथवा वार्ड अनीता पांडे द्वारा व्यक्त किया गया।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

होली के त्यौहार को लेकर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने कोतवाली में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की


महराजगंज,रायबरेली।। होली के त्यौहार को लेकर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने कोतवाली में पीस कमेटी की बैठक आयोजित कर लोगों को होली का त्यौहार शांतिपूर्वक मनाने का आग्रह किया बैठक में कोतवाली क्षेत्र के 3 गांवो में होलिका दहन की समस्या को लेकर विचार विमर्श कर मामलों का निपटारा किया गया एसडीएम विनय कुमार सिंह और क्षेत्राधिकारी राघवेंद्र चतुर्वेदी की मौजूदगी में संपन्न बैठक में एसडीएम ने कहा त्यौहार को त्योहार के रूप में मनाएं लेकिन अपनी खुशी के लिए किसी की खुशी में खलल ना डालें उन्होंने बावन बुजुर्ग बल्ला में होलिका दहन स्थान के परिवर्तन को लेकर ग्राम प्रधान व शिवकुमार के मध्य विवाद का निपटारा किया वार्ता के दौरान क्षण भी आया जबकि प्रधान प्रतिनिधि राम केदार मौर्या फफक फफक  कर रो पडे और माहौल गमगीन हो गया के आंखों से आंसू निकलने से अधिकारी भी द्रवित हो गए इसके अलावा पोखरनी गांव में भी विवाद का समाधान किया गया बैठक में क्षेत्राधिकारी राघवेंद्र चतुर्वेदी ने कहां की अराजकता फैलाने वाले दंगाई प्रब्रति के लोगों के बारे में उन्हें अवश्य सूचना दे उन्हें सीएम साहब या कोतवाल साहब को सूचित करें नाम गोपनीय रखते हुए तत्वों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी उन्होंने मौजूद चौकीदारों का निर्देशित किया कि आज ही वह अपने अपने क्षेत्रों में होलिका दहन के बारे में स्थल निरीक्षण कर कहीं विवाद हो तो उसकी सूचना कोतवाल महराजगंज को दें कोतवाल अरूण कुमार सिंह ने कहा कि शांतिपूर्वक त्यौव्हार निपटाने के लिए नागरिकों के सहयोग की जरूरत है इसमें जनप्रतिनिधियों का रोल अहम है इसी मौके पर उन्होंने डीजे संचालकों को भी कड़े निर्देश दिए कि होली के दिन डीजे का प्रयोग बगैर अनुमति के कतई न किया जाए अन्यथा डीजे जब तक कर लिये जाएंगे इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष सूर्य प्रकाश वर्मा शिवबालक पाल राम अभिलाख लोधी डॉक्टर माताफेर पूर्व प्रधान बल्ला छंगा सिंह दयाशंकर धोबी पुटू पासी गंगाराम राजेंद्र मौर्य सभासद फिरोज अहमद अंकुर भाई रबि तोष त्रिपाठी कौशर इंदौरा के प्रधान मोहम्मद शकील के अलावा वरिष्ठ उपनिरीक्षक श्यामचंद्र यादव जमुना प्रसाद त्रिपाठी नरेंद्र वर्मा आदि मौजूद रहे।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

20 वर्षीय युवक की कुएं में गिरकर मौत


महराजगंज,रायबरेली।। तहसील क्षेत्र के पारा कला गांव में एक 20 वर्षीय युवक के कुएं में गिरकर मौत हो जाने की घटना प्रकाश में आई है। आपको बता दें कि, मिली जानकारी के मुताबिक तहसील क्षेत्र के पारा कला गांव निवासी मोहम्मद हारून 20 पुत्र अनवर अली मुंबई में रहकर अपने और अपने परिवार के जीवनपार्जन के लिए नौकरी करता था। बताया जा रहा है कि, बीती रात को ही वह मुंबई से गांव अपने घर आया था और सुबह उठते ही टहलते हुए वह घर के बाहर निकला और कुएं की जगत पर जाकर बैठ गया, स्थानीय लोगों के मुताबिक को एक ही जगह पर बैठे बैठे अचानक उसे नींद की झपकी आ गई जिससे वह कुएं में गिर गया। जब तक आसपास के लोग दौड़ कर उसे बचाते तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। वहीं मामले की जानकारी होते ही मौके पर पहुंची शिवगढ़ थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस हृदय विदारक घटना से परिवारी जनों सहित पूरे क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

मानवीय मूल्यो की सुरक्षा सुदृढ़ता के लिए बुजुर्गो के विचारो व क्रियाकलापो को आत्मसात करना है जरूरी : डीएम

डीएम को एडी सूचना अपनी माता पर लिखी पुस्तक दूरपथ का राही देते हुए


रायबरेली ।। माता -पिता, बुजुर्गो के प्रति सेवा, आदर व सम्मान प्रकट करने से आत्मविश्वास, सकारात्मक सोच, राष्ट्रीय एकता, अखण्डता को बलवती करने का बल मिलता है। समाजसेवी गायत्री देवी ने अपने सीमित संसाधनो अपने परिवार व समाज के लोगो को विपत्तियों में भी चुनौतियों में अफसरो को खोजकर विकास करना व आगे बढ़ना सिखाया है। गायत्री देवी ने अशिक्षित होते हुए वे अपने पॉचो पुत्र व एक पुत्री को सभी बहुओ को राजपत्रित अधिकारी के रूप में स्थापित किया है, तथा अपने आवास में रहने वाले अनेको किरायेदार, पास पडोसियो व रिश्तेदारो के बच्चो को भी शिक्षा का महत्व बताया। उन्होंने जीवन सूक्ति के जरिए बताया कि ‘‘दो पल की जिन्दगी है, और इसे जीने के सिर्फ दो असूल बना लो। रहो तो फूलों की तरह, और बिखरो तो खुशबू की तरह’’।। जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना को सहायक निदेशक सूचना प्रमोद कुमार ने उक्त उदगार व्यक्त करती हुई अपनी माताजी गायत्री की 15वीं पुण्यतिथि के अवसर पर दो मान्यता प्राप्त पत्रकारो द्वारा लिखी दूर पथ का राही पुस्तक भेट की। जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना ने कहा कि माँ के स्नेह का कोई मूल्य नहीं होता हैं। जीवन और मृत्यु के सफर के बीच में किये गये कार्य ही व्यक्तित्व स्थापित करते है। महत्वपूर्ण यह नही है कि जिन्दगी में कितने खुश हम है बल्कि यह है कि आपके व्यवहार से कितने लोग खुश है। आज के सामाजिक परिवेश में जब मानवीय मूल्य गौड़ होते जा रहे है ऐसे में मानवीय मूल्यो की सुरक्षा सुढ़ता के लिए बुजुर्गो के विचारो व क्रिया कलापो को आत्मसात करना जरूरी है। 

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

होली के पर्व पर रखी जाए असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर : डीएम

होली के पर्व पर पीस कमेटी की अध्यक्षता करते हुए डीएम-एसपी

होली के पर्व को आपसी अमन-चैन के साथ मनाये : शुभ्रा

पीस कमेटी की बैठके पूरी कर होली पर्व को सकुशल शांतिमय तरीके से मनाने की तैयारी कर ली जाए : डीएम


रायबरेली।। बचत भवन के सभागार में जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना ने पीस कमेटी की अध्यक्षता करते हुए निर्देश दिये है कि आगामी दिनों 09, 10, 11 मार्च होली का पर्व मनाया जाना है। इसके साथ ही कई त्योहार व महत्वपूर्ण जयन्ती आदि मनायी जानी हैं जैसे रामनवमी, महावीर जयंती, गुडफ्राइडे, संविधान शिल्पी डा0 भीमराव अम्बेडकर जयन्ती आदि पर्व व जयन्ती मनाई जानी है। पीस कमेटी की बैठक में डीएम-एसपी ने कहा कि सभी प्रबुद्धजन जागरूक लोग व शान्ति समिति के सदस्य असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखे तथा होली के पर्व को शान्ति सदभाव व भाईचारे के साथ मनाये। एसडीएम व सीओं सवेदनशील होकर क्षेत्र का भ्रमण करते हुए होली के साथ ही सभी पर्वो सकुशल सम्पन्न कराने की सभी तैयारियां पूरी रखने के निर्देश दिये जा चुके हैं। जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना व पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगई ने कहा कि होली का पर्व को आपसी भाईचारा, प्रेम व सद्भाव के साथ मनाया जाये साथ ही राष्ट्रीय एकता एवं अखण्डता में अधिक वृद्धि हो। कोई भी ऐसा कार्य न किया जाये जिससे किसी की भावना को ठेस लगे। उन्होने अधिकारियों को निर्देश दिये कि सभी थानों में होली पर्व को देखते हुए पीस कमेटी की बैठक यदि न हुई हो तो सकुशल सम्पन्न कराएं तथा स्थानीय लोगों से मिलकर क्षेत्र में यदि कोई समस्या हो तो उसका निस्तारण करा लें। उन्होंने कोई भी नई परमपरा की शुरूवात न की जाये। उन्होंने कहा कि यदि किसी को कोई रंग डालना पसंद न हो तो उस पर किसी भी प्रकार का रंग आदि चीजे न डाले। उसकी भावना की कदर करें। होली के पर्व पर अपने पड़ोसियों, दोस्तों को घर बुलाकर हुड़दंगबाजी अनावश्यक प्रतिबद्धित रंगो के स्थान पर उसका अतिथिसत्कार करें। जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना ने कहा कि होली पर्व को आपसी भाईचारे व सद्भावना को मजबूती प्रदान करने के साथ ही शांतिपूर्ण तरीके से निपटाने की समुचित तैयारियों की समीक्षा कर ले। उन्होने निर्देश दिये कि अफवाह फैलाने वाले असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जाये। जिलाधिकारी ने सभी एस0डी0एम0, सी0ओ0 तथा थाना प्रभारियों को निर्देश दिया कि वे संवेदनशील क्षेत्रों का पूरी तरह भ्रमण तथा निरीक्षण कर लें। रेलवे स्टेशन, रोडवेज, स्कूल, कालेज, बाजार सहित अन्य सार्वजनिक स्थलों पर व्यापक पुलिस प्रबन्धन सुनिश्चित करने के साथ ही क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों, शांति समिति की बैठकों में भी लोगों से मुलाकात कर माहौल को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण बनाये रखने की दिशा में सकारात्मक कदम उठायें। इसके साथ ही आपराधिक तत्वों की जानकारी हासिल कर प्रभावी कार्यवाही करने में किसी प्रकार की कोताही न बरतें। त्योहार को प्रेम, स्नेह व परस्पर एक दूसरे की भावनाओं का आदर करते हुए खुशगवार माहौल में मनाया जाये। उन्होने सभी एस0डी0एम0, सी0ओ0 तथा थाना प्रभारियों को निर्देश दिये हैं कि प्रभारियों के साथ ही शांति समिति तथा अन्य लोगों से अपील करे कि होली में किसी भी प्रकार का हुड़दंग आदि न किया जाये न ही कोई नशा आदि करके लड़ाई, झंगड़ा, फसाद आदि न किया जाये अन्यथा कड़ी कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने पीस कमेटी के सदस्यों से कहा कि क्षेत्र की संवेदनशीलता की समीक्षा अपने स्तर से भी कर ली जाए। यदि कोई शिकायत हो तो सम्बन्धित थानों को अवश्य बता दिया जाये। पीस कमेटी के सदस्यों द्वारा अपनी बात विस्तार से रही गई तथा सभी प्रकार का सहयोग करने का आश्वास दिया गया और कहा कि होली के पर्व को आपसी भाईचारे के साथ मनाये गयें तथा अन्य लोगों को भी भाईचारे के साथ मनाने के लिए प्रेरित करेंगे। इस मौके पर एडीएम ई राम अभिलाश, अपर पुलिस अधीक्षक नित्यानन्द राय, नगर मजिस्ट्रेट युगराज सिंह सहित समस्त एसडीएम, थाना प्रभारी, ईओ नगर पालिका, नगर पंचायत, अन्य पीस कमेटी के सदस्य व गणमान्यजन उपस्थित थे।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सरकार की लाख कोशिशों के बाद भी अतिक्रमणकरी अपनी हरकतों से बाज नहीं


महराजगंज,रायबरेली।। प्रदेश सरकार की लाख कोशिशों के बाद भी अतिक्रमणकरी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला महराजगंज विकासखंड क्षेत्र के राई मऊ गांव का प्रकाश में आया है। जहां अतिक्रमणकारियों ने शिव मंदिर के चबूतरे के चारों तरफ और मंदिर परिसर में कब्जा कर अपना स्वामित्व बता रहे हैं। आपको बता दें कि, शिव मंदिर विराजमान राई मऊ जनजागरण समिति रजिस्टर्ड रायबरेली के प्रबंधक मनोज कुमार मिश्रा ने उप जिला अधिकारी महराजगंज को एक शिकायती पत्र के माध्यम से कहा है कि, उनकी ग्राम सभा के ग्राम राई मऊ में एकमात्र अति प्राचीन शिव मंदिर है। जिसकी देखरेख पूजा-पाठ व संरक्षण आदि शिव जी मंदिर विराजमान राय मऊ जन जागरण समिति द्वारा किया जा रहा है। परंतु विपक्षीगणों धर्मेंद्र कुमार पुत्र लोधेश्वर, रमेश कुमार पुत्र स्वर्गीय प्रभु दयाल निवासी ग्राम राई मऊ मजरा ओई थाना हरचन्दपुर तहसील महराजगंज जनपद रायबरेली ने अपने कुछ अराजक तत्व मित्रों के साथ मिलकर शिव मंदिर पर अतिक्रमण करके देवस्थान का अपमान कर रहे हैं तथा मंदिर को ध्वस्त कर मंदिर की संपत्ति को हड़पना चाहते हैं। जिससे संपूर्ण ग्राम वासियों की धार्मिक आस्था व भावनाओं को ठेस पहुंच रहा है जिस कारण प्रार्थी व संपूर्ण ग्रामवासी निम्न कार्यवाही का आग्रह करते हैं। शिव मंदिर व परिसर तथा मंदिर की भूमि को अतिक्रमण मुक्त कर जीर्णोद्धार आदि कराए जाने हेतु शिव मंदिर की भूमि की रेख देख संरक्षण व संचालन हेतु शिव जी मंदिर विराजमान राई मऊ के संरक्षण में शिव जी मंदिर विराजमान राज मऊ जन जागरण समिति रायबरेली को नियुक्त किया जाए। शिव मंदिर समिति के प्रबंधक मनोज कुमार मिश्रा ने एसडीएम विनय कुमार सिंह को दिए गए शिकायती पत्र में शिव मंदिर की भूमि से अतिक्रमण व अवैध निर्माण हटवा कर अतिक्रमणकारियों द्वारा उक्त भूमि से अर्जित आय को अतिक्रमणकारियों से वसूल कर मंदिर का जीर्णोद्धार कराए जाने की अपील की है। उक्त मामले को संज्ञान में लेते हुए एसडीएम विनय कुमार सिंह ने कहा है कि, पुलिस और राजस्व को जांच सौंप दी गई है। रिपोर्ट आने पर गरिमामय स्थित बहाल की जाएगी।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बरहन पुलिस को मिली बड़ी सफलता 6 ज्वारी भेजे जेल 10 बाइक की बरामद


आगरा।। मे होली के त्योहार को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बबलू कुमार के  निर्देशानुसार जगह-जगह चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इस चेकिंग अभियान में अवैध शराब ज्वारी सट्टेबाजों पर शिकंजा  कसा जा रहा है।अज्ञात व्यक्ति द्वारा  दी गई सूचना  पर  थाना अध्यक्ष महेश सिंह  की नेतृत्व में थाना बरहन पुलिस  को बड़ी सफलता मिली है। सूचना   के आधार पर थाना बरहन क्षेत्र में जुआ खेला जा रहा है। सूचना पाते ही बरहन पुलिस ने छापा मारा छापे के दौरान 9 बाइक एक एक्टिवा 24400 रूपये  7 मोबाइल फोन विभिन्न विभिन्न कंपनियों के और 6 ज्वारी पकड़े गए जिनके नाम इस प्रकार हैं राजेंद्र सिंह पुत्र लालाराम निवासी रावत कॉलोनी, तिलक सिंह पुत्र महावीर सिंह निवासी नगला खरगा, राजकुमार पुत्र बांके  लाल निवासी नगला राय, राजेंद्र पुत्र सूरजपाल सिंह निवासी घड़ी टिकेट, अनिल कुमार पुत्र नाथूराम निवासी घड़ी टिकेट, प्रमोद कुमार पुत्र नत्थू लाल निवासी शेखपुरा खेरागढ़ है। मौके पर पकड़े गए जुआरियों पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है ।इस कार्रवाई को देखते हुए शराबियों चोरों सट्टेबाजों जुआरियों में हड़कंप मच गया है ।जुआ पकड़ने वाली टीम में थाना अध्यक्ष महेश सिंह उपनिरीक्षक जितेंद्र सिंह हेड कांस्टेबल धर्मेंद्र कुमार पवन कुमार सर्वेश कुमार ज्ञानवीर सिंह अखिलेश कुमार रवि कुमार अमरपाल आशीष अरुण कुमार मौजूद रहे काफी समय से थाना बरहन क्षेत्र में हो रही इन घटनाओं  पर लगाम लगाने के लिए बरहन थाना अध्यक्ष की अध्यक्षता में एक टीम गठित की गई थी। टीम गठित होने से सट्टेबाजों जुआरी दारूबाज  मैं हड़कंप मच गया है।

योगेश चौहान ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

खड़ी कार में अचानक लगी आग,बड़ा हादसा होते होते बचा


फ़िरोज़ाबाद। जनपद के थाना दक्षिण के स्टेशन रोड के वी मार्ट मॉल के पास खड़ी कार में अचानक आग लग गई ,गाड़ी में आग लगने से भगदड़ मच गयी वही कार में आग के कारण व्यस्तम रोड पर हड़कम्प मचा गया स्थानीय लोगो ने मॉल के पास लगे फायर सिलेंडर से कार की आग बुझाई वही क्षेत्रीय लोगो की सूझबूझ से बड़ा हादसा होते होते बचा।

सौरभ अग्रवाल ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

राम कथा से दूर होती है सभी व्यथा-जगद्गुरू


रायबरेली। रिफार्म क्लब में चल रहे तीन दिवसीय आध्यामिक पर्व मानस संत सम्मेलन के पूर्णांहुति दिवस पर जगद्गुरू श्रीश्री 108 स्वामी रामस्वरूपाचार्य चित्रकूट मध्य प्रदेश ने अपने प्रवचन के माध्यम से सुधी श्रोताओं को बताया कि राम नाम से बढ़कर राम की कथा है। राम की कथा विरह, वियोग का समाधान भी है। माता जानकी जब लंका के अशोक वाटिका में थी तो कहती थी कि राक्षसी त्रिजटा से कहती थी कि माँ मेरे लिए लकड़ी लाकर चिता बनाओं मैं उसमें अपने को भस्म कर लूंगी। राम का नाम जीवन तो दे सकता है परन्तु व्यथा को खत्म श्री राम कथा ही कर सकता है। हनुमान जी जब अशोक वाटिका में पहुॅचे तो माता जानकी को विरह करते सुना और मौका पाकर राम की कथा सुनाई तब माता जानकी को व्यथा से मुक्ति मिली। इसी प्रकार 14 वर्ष का वनवास खत्म होने के पश्चात भगवान श्री राम को अयोध्या पहुॅचने में हो रहे विलम्ब से भरत जी भैय्या राम के न आने से व्यथित हो गये थे, और अपना जीवन त्यागने के लिए बार-बार कह रहे थे। भगवान राम पहुॅचने में विलम्ब होने के कारण अपने दूत हनुमान के भरत के पास भेजा कि हनुमान तुममें ही यह क्षमता है कि तुम भरत को संभाल सकों। हनुमान जी भरत के पास पहुॅचे और उनकी विरह की स्थिति देखकर साथ ही प्रतीक्षारत हजारों नर-नारियों को देखकर जब भरत जी के पास पहुॅचे तो भरत जी और भी निराश हो गये और इस जीवन को त्यागनें के लिए प्रयासरत देखकर हनुमान जी ने कहा कि आप जीवन का त्याग क्यों करेंगे भगवान तो आ गये है। भरत जी ने कहा हनुमान तुम मुझे बातों में न उलझाओं हनुमान ने अपना हृदय चीर कर भरत को भगवान के दर्शन कराये। भरत हनुमान के गले लग गये परन्तु उपस्थित नर-नारियों ने कहाकि राम के दूत से गले मिलने से क्या राम से गले मिलना हेगा। इस संवाद को सुनने के कुछ ही देर बाद भगवान राम वहॉ वापस आ गये। लोग उनसे मिलने के लिए भाव विवल थे। सब को देखने के बाद जब माता केकई को नहीं देखा तो भगवान वहॉ रूके नहीं माता केकई के पास पहुॅचे  जो अपने निरस्कार की स्थिति से गुजर रही थी। 14 वर्ष तक किसी ने उन्हें महल के बाहर नहीं देखा। राम वहॉ पहुॅचकर माता को दण्डवत किया, आशीर्वाद मांगा और भरत की गलतियों के लिए क्षमा याचना की। माता ने कहा कि भरत आकर यदि माँ कह कर क्षमा मांगता है तो मैं उसे क्षमा कर दूंगी। भरत जी को बुलाया गया आने के बाद व बाहर ही दण्डवत करके खड़े हो गये। भगवान ने उन्हें कहा कि आओं तब भगवान राम माता केकई के गोद में बैठ गये और उन्होने भरत को कहा कि भरत मैं कहा बैठा हूॅ भरत ने उत्तर दिया आप अपने माँ की गोद में बैठे है। यह सुनकर माता केकई ने कहा कि मैने कहा था वह मुझे माँ  नहीं कहेगा। लेकिन भरत महात्मा है उसकी बात सारे जहाँ के लोग विश्वास करेंगे। और राम तुम परमात्मा हो यह दुनिया जानती है। मेरा सौभाग्य है कि भरत के मुख से मुझे कहा गया कि मैं राम की माँ हूॅ। यानि मैं महात्मा और परमात्मा दोने की माँ हूॅ। इस प्रकार गुरू जी ने कहा कि भाई-भाई सम्पत्ति के लिए बल्कि विपत्ति के लिए होना चाहिए। राम की कथा से दूसरे का सम्मान करने की प्रेरणा प्राप्त होती है। पश्चात भगवान राम का राज्याभिषेक हुआ जानकी जी के तीनों माताओं ने राजरानी के रूप में सजाया व संवारा गया। इस तरह तीन दिवसीय मानस संत सम्मेलन मंगलवार को अगले वर्ष के लिए विश्राम पर चला गया। जगद्गुरू के आने के पूर्व श्री तुलसी किंकर जी व भजनों पदेशकर राम प्रकाश जी ने भावपूर्ण से भजन सुनाया जगदगुरू के आगमन पर पादुका पूजन पं0 देवी प्रसाद पाण्डेय द्वारा कराया गया। जगद्गुरू का समिति के पदाधिकारियों व गणमान्य नागरिकों द्वारा मार्ल्यापण कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया गया। इस अवसर पर उमेश सिकरिया,  सुरेन्द्र कुमार शुक्ल ‘मन्टू’, राकेश तिवारी, राधेश्याम कर्ण, राकेश कक्कड़, गोपाल श्रीवास्तव, डा0 तारा जायसवाल, राघवेन्द्र द्विवेदी, राजबहादुर सिंह, सुक्खू लाल चांदवानी, स्वामी ज्योर्तिमयानन्द जी महाराज, अतुल भार्गव, करूणा शंकर त्रिपाठी, ललित बाजपेयी, महेन्द्र अग्रवाल, शंकर लाल गुप्ता, आशीष त्रिपाठी, प्रेम नारायण द्विवेदी, शिवमनोहर पाण्डेय, राजेन्द्र अवस्थी, मिलिंद द्विवेदी, राघव मुरारका एवं जगमोहनेश्वर धाम कमेटी के सदस्य गण एवं बड़ी संख्या में भक्तश्रोतागण उपस्थित रहे। 

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

महाराजगंज के जाम की समस्या को लेकर एसडीएम ने दिये निर्देश


रायबरेली।। जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना ने उपजिलाधिकारी महाराजगंज को कस्बे के मार्गो पर जाम की समस्याओं के निस्तारण के निर्देश दिये थे। उपजिधाधिकारी महाराजगंज ने निर्देश को संज्ञान में लेते हुए प्रभारी/थानाध्यक्ष महाराजगंज एवं अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत महराजगंज को निर्देश दिये थे कि पुलिस चौकी चौराहे व आस-पास के क्षेत्र पर जाम लगने की समस्या के निस्तारण के लिए टैम्पों, टैक्सी व सरकारी बसों का ठहराव व्यस्त मार्केट से दूर के स्थान पर चिन्हित किए जाने को कहा गया था जिसके अन्तर्गत इन्हौना तिराहे के पास, ईदगाह हैदरगढ़ रायबरेली मार्ग के आस-पास व वर्मा राइस मिल के आगे किसी सुलभ स्थान को आटो/बस संचालकों को अपने वाहन खड़े कर सवारियों को बिठाने हेतु चिन्हित करें। आटो/बस संचालकों की एक बैठक कर नवीन व्यस्था से अवग करा दें 8 मार्च 2020 के पश्चात कोई भी व्यवसायिक वाहन सवारिं को बैठाने के लिए उन नवीन चिन्हित स्थानों के अतिरिक्त अपने वाहनों को नहीं खड़ा करेगा। उल्लघंन करने वालों पर सुसंगत धाराओं में कार्यवाही कर दी जाये।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र