Translate

Monday, March 2, 2020

अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार घायल


पिनाहट,आगरा।।  रविवार रात एक अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सबार गंभीर,रूप से घायल हो गया।जिसे पूलिस ने उपचार के लिये भर्ती कराया । थाना पिनाहट के गांव विप्रावली निवासी देवेन्द्रसिह उम्र करीब 25 बर्ष अपनी बाइक से ससुराल बासोनी रविवार रात करीब 11 बजे जा रहै थे।जानकारी के अनुसार ये अपने चार साथियों के साथ दो बाइको पर थे।वही थाना बासोनी क्षेत्र के गांव उमरैठा ईए पास किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी।जिससे देवेन्द्र बुरी तरह घायल हो गये।व देवेन्द्र की बाइक भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी।जानकारों की माने तो अन्य साथी देवेन्द्र के घायल अवस्था मे पडा छोड मोके से भाग गये।वही राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने देवेन्द्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बाह पर भर्ती कराया गया।किन्तु हालत गंभीर होने पर आगरा रेफर कर दिया गया।

विष्णु परिहार वाह तहसील संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

मनसुखपुरा के युवक की अहमदाबाद मे मौत


पिनाहट,आगरा।। ब्लाक के गांव मनसुखपुरा के एक युवक की अहमदाबाद मे उपचार के दौरान मौत हो गयी।जिससे घर मे कोहराम मच गया।व समूचे क्षेत्र मे शोक की लहर दौड गयी।मनसुखपुरा निवासी पूर्व प्रधान दिनेश के आनंद उम्र करीब 26 बर्ष अहमदाबाद मे एक कपडे फैक्ट्री मे काम करते थे।करीब दो दिन पूर्व फैक्ट्री मे सिलेण्डर फटने से लगी आग से वह बुरी तरह जल गया था जिसका अहमदाबाद मे ही इलाज चल रहा था।वही रविवार शाम इलाज के दौरान मौत हो गयी।वही मौत की सूचना से घर मे कोहराम मच गया परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था।वही सूचना से समूचे क्षेत्र मे शोक की लहर दौड गयी।वही अहमदाबाद से शव गांव लाया जा रहा था।

विष्णु परिहार वाह तहसील संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

आवारा कुत्ते के काटने से कई घायल शिकायत के बावजूद प्रशासन ?


उन्नाव।। शुक्लागंज गंगाघाट नगरपालिका आवारा कुत्तों पर नही लगा पा रही रोक स्टेशन मार्ग से चम्पापुरवा जाने वाले कई लोगो को काट चुका है आवारा कुत्ता नगरपालिका की लापरवाही से नही लग पा रही है आवारा कुत्तों पर लगाम पालिका द्वारा नही चलाया जाता है अभियान।    

कुन्दन कुमार ब्यूरो चीफ उन्नाव 
अक्रास टाइम्स हिंदी समाचार पत्र 

एंटी रोमियो टीम ने किया स्कूलों का निरीक्षण


पिनाहट,आगरा।। सोमवार को पिनाहट थाना की एंटी रोमियो टीम ने कस्बा के सभी स्कूलों मे चैकिंग अभियान चलाया। एंटी रोमियो टीम प्रभारी किशन सिह ने कस्बा के हरनरायन कन्या पाठशाला मे समेत करीब आधा दर्जन स्कूलों मे पहुँच कर स्कूलों मे चैकिंग की व बेटियों को आत्म रक्षा के उपाय सिखाये बताया कि किसी तरह की सूचना तत्काल पुलिस को दे।

विष्णु परिहार वाह तहसील संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पुलिस ने परखी बैंको की सुरक्षा


पिनाहट। कस्बा की सभी बैंको की सुरक्षा ब्यवस्था को चाक चौबंद बनाने के लिये सोमबार को पुलिस ने अभियान चलाया थानाध्यक्ष पिनाहट अंजिश  कुमार ने अपनी टीम के साथ कस्बा स्थित भारतीय स्टेट बैंक,यूको बैंक श्रैयस ग्रामीण बैक ,केनरा बैंक मे पहुँच कर बैंको मे लगे सीसीटीवी कैमरा परखे व सुरक्षा मे लगे जांच उपकरणों को देखा ताले आदि की जांच की व सुरक्षा मे लगे गार्डों को सख्त निर्देश दिये।

विष्णु परिहार वाह तहसील संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

एम एल सी प्रत्याशी ने किया जनसंपर्क

ब्लाक मे करीब एक दर्जन जगहों पर हुआ स्वागत 


पिनाहट। सोमवार को  एम एल सी प्रत्याशी हरिकिशोर तिवारी ने  अपने चुनाव के लिये जनसंपर्क किया। सोमवार सुबह से ही प्रत्याशी ने घर घर घूमकर ब्लाक पिनाहट के करीब एक दर्जन गांव व स्कूलों मे पहुचे जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया।वही जनसंपर्क करते हुए स्नातक विधायक के चुनाव में अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की।जगह जगह उनका जोशीला स्वागत किया गया ।इस दौरान उनके साथ मुन्ना लंबर ,देवेंद्र पलिया ,बिट्टू पाठक ,अनिल पलिया, दीपक शर्मा, बंटू तोमर, कोमल गुर्जर आदि लोग मौजूद रहे।

विष्णु परिहार वाह तहसील संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

अघोषित बिजली कटौती से परीक्षा मे दिक्कत


उन्नाव । बिजली कटौती से बोर्ड परीक्षाओं में पड़ रहा खलल, सुबह 6 बजे से शुरू हुई कटौती, परीक्षा शुरू होने से पहले तक नही शुरू हुई आपूर्ति, जनरेटर के शोर से परीक्षार्थियों को हो रही परेशानी। शासन के आदेश की खुलेआम उड़ाई जा रही धज्जियां।

कुन्दन कुमार ब्यूरो चीफ उन्नाव 
अक्रास टाइम्स हिंदी समाचार पत्र 

एत्मादपुर के बरहन और चावली में लगे स्वास्थ्य मेले में 668 मरीजों को मिला इलाज, बाल विकास विभाग ने लगाई प्रदर्शनी


आगरा।।  एत्मादपुर तहसील क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरहन और चावली पर मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया जिसमें बरहन के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर बाल विकास विभाग की आंगनवाड़ी कार्यकर्तियों ने पोषण से संबंधित प्रदर्शनी का आयोजन किया साथ ही लाभार्थियों का चेकअप भी कराया। उत्तर प्रदेश सरकार के आदेश पर रविवार के दिन चलाए जा रहे मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले का असर ग्रामीण क्षेत्रों में देखने को मिला है जहां बरहन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर बीमारियों की जांच कराने तथा दवाई प्राप्त करने वालों की लंबी लाइन देखने को मिली। तो वहीं चिकित्सकों के अनुसार सभी प्रकार की बीमारियों के मरीज स्वास्थ्य मेले में पहुंच रहे हैं और उन्हें पूर्णतया संतुष्ट कर स्वास्थ्य मेले से दवाई देकर भेजा जा रहा है। स्वास्थ्य मेले में है स्थानीय मरीज तो पहुंची रहे थे तो वही स्वास्थ्य मेले में पहुंचने वाले मरीजों की संख्या में वृद्धि के लिए आंगनवाडी कार्यकत्रीयों का सहयोग अधिक रहा क्योंकि आंगनवाड़ी केंद्रों पर आने वाले लाभार्थियों को बाल विकास विभाग के द्वारा निर्देश पर स्वास्थ्य मेले में लाया गया और उनकी अलग-अलग स्वास्थ्य जांच कराई गई। स्वास्थ्य मेले के दौरान स्वास्थ्य अधीक्षक डॉ राजवीर सिंह, स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ योगेश अग्रवाल, बाल विकास विभाग के सीडीपीओ अंबुज यादव, आंगनवाड़ी सुपरवाइजर रीना सिंह, MPW अमितांशु नारायण, सत्य प्रकाश सारस्वत, चिरंजीलाल फार्मासिस्ट रश्मि यादव स्टाफ नर्स अरुण कुमार व आंगनवाड़ी कार्यकर्तियाँ आदि लोग मेले में मौजूद रहे।

आगरा अनिल कुमार सत्संगी की रिपोर्ट
अक्राॅस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

गंगा घाट चौकी इंचार्ज और पुलिस बने भक्षक


उन्नाव । गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत पश्चिमी चौकी इंचार्ज, और दीवान बने  रक्षक से भक्षक मिली जानकारी के अनुसार इस समय पश्चिमी चौकी क्षेत्र में धड़ल्ले से कर रहे हैं अवैध वसूली उल्टा शिकायत करने वालों के ऊपर सुविधा शुल्क ना देने पर उल्टा  उन्हीं को किया जाता है प्रताड़ित जल्द से जल्द होगा इस बात का खुलासा करेंगे  वीडियो वायरल      

कुन्दन कुमार ब्यूरो चीफ उन्नाव 
अक्रास टाइम्स हिंदी समाचार पत्र 

प्रकाश झा की नई फिल्म ‘परीक्षा’ के स्पेशल शो के साथ हुआ दो दिवसीय फिल्म फेस्टिवल- फिल्म्स4चेंज 2020 का समापन

गरीबी हमारे समाज की सबसे निचली जाति है- प्रकाश झा

नई दिल्ली।।  प्रकाश झा की नई फिल्म ‘परीक्षा’ के स्पेशल शो के साथ नई दिल्ली के महादेव रोड स्थित फिल्म डिविजन सभागार में दो दिवसीय फिल्म फेस्टिवल- फिल्म्स4चेंज 2020 का समापन हुआ। दो दिवसीय फिल्म्स4चेंज 2020 फेस्टिवल के अंतिम दिन दिग्गज फिल्म निर्माता और अभिनेता प्रकाश झा, जानीमानी फिल्म अभिनेत्री दिप्ति नवल,अभिनेत्री अनुप्रिया गोयनका सहित कई नामी-गिरामी फिल्मी हस्तियां ने हिस्सा लिया।  इस फिल्म फ़ेस्टिवल में दिल्ली विश्विद्यालय के छात्रों द्वारा बनाई गयी चुनिंदा लघु फ़िल्मों की स्क्रीनिंग की गई और उसके बाद उन फ़िल्मों को बनाने वाले फ़िल्मकारों के साथ उपस्थित ज्यूरी मेम्बेर्स ने संवाद किया। जाने माने फिल्म समीक्षक और फ़िल्मकार अमिताभ पाराशर, उत्पल बोरपुजारी और सैबाल चटर्जी जूरी सदस्य के तौर मौजूद थे। फेस्टिवल के समापन पर प्रकाश झा ने विजेता लघु फिल्म प्रविष्टियों को नकद पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र द्वारा सम्मानित किया गया। मिरांडा हाउस द्वारा बनाई गई लघु फिल्म ‘टिकलिंग’ ने इस फेस्टिवल- फिल्म्स4चेंज 2020 में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार जीता जबकि ‘अंधेर नगरी’ को  द्वितीय और ‘क्रोकिंग फ़्रॉग’ को तीसरा पुरस्कार मिला। फिल्म्स4चेंज 2020 फेस्टिवल लघु फिल्मों के अलावा प्रकाश झा की नई फिल्म ‘परीक्षा’ का स्पेशल शो आयोजित किया गया। फ़िल्म्ज़ डिविज़न के भरे हॉल में उपस्थित दर्शक इस फ़िल्म के उठाए मुद्दे से ऐसे भावुक हुए कि कई लोग पूरी फ़िल्म के दौरान कई बार रोते देखे गए। इस  फिल्म में आदिल हुसैन और प्रियंका बोस मुख्य भूमिका में है। फिल्म कि कहानी एक गरीब रिक्शा वाले की है।

ब्यूरो समाचार दिल्ली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र