Translate

Friday, February 28, 2020

समाज को विज्ञान के प्रति अपना रूख सकारात्मक करना होगा - आनन्द मोहन




शाहजहांपुर। राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर शाहजहांपुर विज्ञान जनसेवा समिति, कटिया टोला में एक सभा का आयोजन किया गया जिसमें संयोजक आनन्द मोहन पाण्डेय ने कहा कि समाज को विज्ञान के प्रति अपना रूख सकारात्मक करना होगा, क्योकि वर्तमान में जीवन के लगभग प्रत्येक मोड़ पर विज्ञान हमारे साथ होता है। उन्होने कहा कि विज्ञान सत्य आधारित शक्ति है जो परम शक्ति का ही एक हिस्सा है। अतः हमें बहुत ही विवेक से विज्ञान को समझना होगा इसका नकारात्मक उपयोग मनुष्य जाति के समक्ष कठिनाइयां उत्पन्न कर सकता है। किसी को भी विज्ञान को प्रतिद्वन्दी नहीं मानना चाहिए। विज्ञान तो जीवन के प्रत्येक कदम पर सहायक है। जब हम अविवेक पूर्व तरह से विज्ञान का प्रयोग करते हैं तब हमारे जीवन में कठिनाइयां उत्पन्न होती है। समिति के अध्यक्ष विशाल सक्सेना ने कहा कि विज्ञान को प्रयोगशाला से निकालकर लोगों के बीच में लाने की आवश्यकता है। विज्ञान के सिद्धान्तों को जीवों के जीवन के लिए प्रयोग करें महिलाओं को विज्ञान के आधारभूत सिद्धान्तों को दैनिक जीवन में प्रयोग करने के लिए प्रेरित करना आवश्यक है। देवेश त्रिवाठी ने अपने सम्बोधन में कहा कि हमारी सनातन परम्परा पूर्ण रूप वैज्ञानिक है हम इसका महत्व समझे बिना आधुनिकता की दौड़ में खान-पान, रहन सहन तेजी से बदल रहा है। जिसके परिणाम में विभिन्न वायरस आदि पैदा हो रहे है। इस अवसर पर सुमन पाण्डेय, हर्षित पाण्डेय, मो0 असद, विमल कुमार तिवारी सहित छात्र मौजूद रहे।

फांसी के फंदे पर लटक कर युवक ने की आत्महत्या


फिरोजाबाद।। जनपद के थाना दक्षिण क्षेत्र में सुहाग नगर में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर पहुँची पुलिस- पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल भिजवाया बताते चलें कि थाना दक्षिण क्षेत्र के सुहाग नगर निवासी 25 वर्षीय सोनू बघेल पुत्र चन्द्रपाल ने बीती देर रात अपनी पत्नी से नाराज होकर फांसी के फंदे पर लटक कर आत्महत्या कर ली। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी, घटना की जानकारी होने पर परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुची इलाका पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर आज पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया है।मृतक के छोटे भाई धर्मेंद्र ने बताया है। कि दस माह पहले बड़े भाई सोनू ने प्रेम विवाह किया था। वह टिर्री चलाकर अपना जीवन यापन कर रहा था।भाभी गर्भवती है।भाई का भाभी से विवाद होने के बाद दोनों को एक रिश्तेदार के यहां भेज दिया था।भाई ने वहां से आकर फांसी के फंदे पर झूल गया। थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल भिजवाया गया है।


सौरभ अग्रवाल ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

बैठक में कई सक्रीय कॉर्पोरेट संस्थानों ने सी.एस.आर अंतर्गत अपने द्वारा किये जा रहे हस्तक्षेपों पर भी चर्चा की


शाहजहाँपुर।। जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में जनपद शाहजहांपुर में कम्पनीज (अमेंडमेंट) एक्ट के अंतर्गत “कॉर्पोरेट सोशल रेस्पोंसिबिलिटी (सी.एस.आर)” समिट का आयोजन किया गया।इस बैठक में जनपद के सर्वोच्च उद्योगपति एवं बैंकर्स ने प्रतिभाग किया।बैठक में उपस्थित अधिकारीगण में अपर जिलाधिकारी (प्रशासन), नगर आयुक्त (नगर निगम), परियोजना निदेशक एवं उपयुक्त उद्योग शामिल थे।बैठक का आरम्भ 2019 में आये कम्पनीज एक्ट के संशोधन पर चर्चा के साथ हुआ।स्वस्थ भारत प्रेरक साक्षी सिंह सिरारी द्वारा पात्रता मानदंड, निष्पादन कि प्रक्रिया एवं गैर-अनुपालन से होने वाली शास्ति पर प्रकाश डाला गया। कई सक्रीय कॉर्पोरेट संस्थानों ने सी.एस.आर अंतर्गत अपने द्वारा किये जा रहे हस्तक्षेपों पर भी चर्चा की । इस बैठक के आयोजन का मुख्य उद्देश्य प्रशासानिक- औद्योगिक समन्वय को सुदृढ़ करना था।भारत एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कई विकास योजनायें  क्रियंकित की जाती हैं। उपयुक्त संस्थानों में से कई संस्थान भी एन.गी.ओ या फिर स्व-गठित सी.एस.आर समिति के माध्यम से कई मानवीय, सामाजिक एवं आर्थिक विकास कार्य कर रहे हैं।इन सभी गतिविधियों के असर को अधिकतम प्रभावी बनाने हेतु आवश्यक है कि जानकारी का आदान प्रदान सुदृढ़किया जाए। बैठक में उपस्थित उद्योग बंधू में रोसा पॉवर, आई.ओ.सी.एल, बी.पि.सी.एल, इंडियन आयल, जी सुर्गिवेअर, डालमिया सुगर मिल आदि भी शामिल रहे।

गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

किसान ने पेड़ से लटक कर की अपनी जीवन लीला समाप्त


आगरा।। थाना खेरागढ क्षेत्र के बरबर गांव निवासी किसान ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है। रघुनाथ सिंह पुत्र रामजीलाल ने खेत पर पेड़ से लटक कर जान दे दी.मृत किसान के नाती आकाश ने बताया है।कि बाबा पर बैंक का तीन लाख रपये का लोन था।जिससे बाबा कई दिनों से परेशान रहते थे।जिसके चलते बाबा ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है। घटना की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी अवधेश कुमार अवस्थी में फोर्स के साथ मौके पर पहुँच गए।पुलिस ने मृत किसान के शव को पेड़ से उतरवाकर  अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

सोनू सिंह सवांददाता मंडल ब्यूरो आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

सोने व लगभग सवा किलो चांदी के जेवर सहित अवैध असलहा बरामद, 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार


शाहजहाँपुर।। पुलिस अधीक्षक डॉ0 एस.चनप्पा के निर्देशानुसार,अपर पुलिस अधीक्षक नगर श्री दिनेश त्रिपाठी के परिवेक्षण व क्षेत्राधिकारी सदर श्री परमानन्द पाण्डेय के निर्देशन में अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध एंव अनावरण को शेष अभियोग का शीघ्र अनावरण करने हेतु निर्देशित किया गया था उक्त आदेश के अनुपालन मे 28 फरवरी को थानाध्यक्ष से0म0द0 नीरज सिंह के कुशल नेतृत्व में थाना से0म0द0 पुलिस को बड़ी सफलता मिली। उक्त आदेश के अनुपालन में ग्राम भरगवां में 21व 22 फरवरी 2020 को घटित घटना व थाना से0म0द0 पर पंजीकृत मु0अ0सं0 60/20 धारा 457/380 भादवि से सम्बन्धित माल व मुलजिम की बरामदगी हेतु 28 फरवरी 2020 को उ0नि0 श्री मदन कुमार थाना से0म0द0 जिला शाहजहांपुर द्वारा मय हमराही फोर्स के  ग्राम चांदापुर के तिराहे से मुखविर की सूचना पर  अभियुक्त शमीम पुत्र शरीफ अहमद निवासी भरगवा थाना से0म0द0 शाह0पुर को उक्त घटना के माल सोने, चांदी के जेबर आदि सहित गिरफ्तार किया गया है । जिसके पास से एक तमंचा देशी 315 वोर व एक अदद जिन्दा कारतूस बरामद किया गया है । अभियुक्त ने पूछताछ पर ग्राम भरगवा में दिनांक 21 व 22 फरवरी 2020 की रात्रि में उक्त घटना अपने साथी शिवपाल पुत्र शम्भू तथा हंसू उर्फ हंसराज पुत्र छोटे के के साथ मिलकर घटित करने का इकवाल किया है । उक्त अभियुक्त शमीम के विरुद्ध थाना हाजा पर मु0अ0स0 74/20 धारा 3/25  A.ACT पंजीकृत कर एवं मु0अ0सं0 60/2020 में धारा 411 भादवि की वृद्धि करते हुए जेल भेजा जा रहा है ।
  
गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

हिंदू जागरण मंच ने होली रख दी परिवार को शुभकामनाएं


मुरादाबाद।। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत हिंदू जागरण मंच  की टीम ग्राम इब्राहिमपुर पहुंची जहां पर बाल्मीकि समाज का केवल एक ही परिवार रहता था व्यक्तिगत कारणों से वह इस बार होली नहीं रख पाया तो हिंदू जागरण मंच की टीम ने ग्राम में पहुंचकर उस उस परिवार का हालचाल पूछा और वहां पर होली पूजन करके होली रखी तथा उसके पश्चात उनके घर बैठकर पूरी टीम के साथ जलपान करा हिंदू जागरण मंच की टीम उस परिवार के लिए मिष्ठान भी लेकर गई थी और होली की अग्रिम शुभकामनाएं दी इस टीम में जिला अध्यक्ष डा शेखर युवा वाहिनी जिला अध्यक्ष चंद्र विजय सिंह भूपेंद्र शर्मा विकास कुमार प्रदीप कुमार अमरीश आकाश शर्मा शिवम कश्यप अनु बाल्मीकि सोहनलाल बाल्मीकि कैलाश बाल्मीकि रवि सक्सेना आकाश कुमार रोहतास कोरी अनुज यादव आदि राष्ट्र रक्षक रहे।

राघवेंद्र सक्सेना बीनू ब्यूरो चीफ मुरादाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

विद्युत विभाग द्वारा लास्ट डेट नजदीक होने को देखते हुए बड़े बकायेदारों पर चली विद्युत विभाग की कार्रवाई


आगरा।। थाना खेरागढ़ के नगला कमाल फिटर पर आए दिन विद्युत विभाग के कर्मचारियों के साथ मारपीट का सिलसिला काफी सुर्खियों में रहता है। जिसको देखते हुए आज कागरोल उपखंड के एसडीओ अवनीश कुमार द्वारा आज चार लाख से ऊपर ट्यूबल के बकाया बिलों पर कार्रवाई चली एसडीओ साहब का कहना है। कि ज्यादा बिल बकाया होने के बावजूद इनका कलेक्शन काट दिया गया है। और यह कार्रवाई खेरागढ़ पुलिस के सहयोग से व अन्य फिटर के जेई व विद्युत विभाग के कर्मचारियों के साथ यह कार्रवाई पूर्ण रूप से की गई है।और लास्ट डेट नज़दीक होने के बावजूद किसानों को हम जो योजना राज्य सरकार के द्वारा बकायादारों के लिए आसान किस्त योजना चलाई जा रही है। यह योजना 1 जनवरी से लेकर 29 फरवरी तक है।जो किसान भाई अपना घरेलू व ट्यूबल का बिल इकट्ठा जमा ना कर सकते है। किसान अपने अपने फिटर व उपखंड पर कनेक्शन रसीद लेकर अपना रजिस्ट्रेशन कराएं और अपने बिल की आसान किश्त बनवाकर कर विद्युत विभाग को अपना बिल अदा करा सके इस आसान किस्तों पर ना तो कोई सरचार्ज लगेगा और ना ही कोई लेट पेमेंट बस हर महीने की किस्त अपनी तारीख के हिसाब से बरते रहे और अपने आस-पास के लोगों को इस योजना के बारे में पता ना हो तो कृपया इस आसान किस्त योजना के बारे में बताएं जिससे हर गरीब व हर किसान को इस योजना का लाभ मिल जाए।

सोनू सिंह सवांददाता मंडल ब्यूरो आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

भाजपा हिंदूवादी नेता प्रशासन आमने-सामने हुए



फिरोजाबाद।। जनपद में एक बार फिर भाजपा हिंदूवादी नेता प्रशासन आमने-सामने हुए, बताते चले कि 20 दिसंबर 2019 को हुए सीए ए के बवाल में समाजसेवी हिंदूवादी और राष्ट्रवादी नेता  पूर्व महानगर अध्यक्ष प्रकाश भारद्वाज और विश्व हिंदू परिषद गो संगठन के प्रांतीय नेता दिनेश भारद्वाज ने सिटी मजिस्ट्रेट ब प्रशासन पर अपमानित और प्रणातित करने का आरोप लगाया।

सौरभ अग्रवाल ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

दिल्ली दंगों में लिप्त आप पार्षद ताहिर हुसैन पर हो कड़ी कार्रवाई अभाविप


मुरादाबाद।। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद दिल्ली दंगों में आम आदमी पार्टी के पार्षद की सक्रिय भूमिका एवं अन्य असामाजिक तत्व जिन्होंने सी.ए .ए. विरोधी आंदोलन की आड़ में दिल्ली को जलाने दंगा भड़काने का काम किया, उनकी गिरफ्तारी और दंगों में उनकी भूमिका की जांच की मांग करती है। दिल्ली दंगों में अब तक 22 लोगों की हत्या की पुष्टि हुई,जिसमें एक युवा आई.बी.अधिकारी है। यह अत्यंत दुखद एवं निंदनीय है कि एक मुख्य राजनैतिक दल के पार्षद द्वारा देश की राजधानी में पेट्रोल बम, पत्थरबाजी आदि के माध्यम से सामाजिक सौदाई को बिगाड़ने का काम किया गया है। अभाविप के जिला सह संयोजक जीतू शर्मा ने कहा कि, "राजनैतिक दलों से यह अपेक्षाएं होती हैं कि वे मतभिन्नता से ऊपर उठकर राष्ट्रहित के विषयों पर एक हो।किंतु जिस प्रकार से दंगे भड़काकर राजनीतिक रोटियां सेकने का काम कुछ लोगों ने किया है, वह सर्वथा निंदनीय है।हम यह मांग करते हैं, कि दंगों में संलिप्त सभी असमाजिक तत्वों को चिन्हित करके उनके विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए तथा शांति स्थापित हो सके इसके लिए यथासंभव शीघ्र प्रयास किए जाएं।" इस बैठक में मुख्य रूप से जीतू शर्मा, रितिक चौधरी, रजत यादव,अभिषेक यादव,सुलभ चौहान, अमन कौशिक,अभिषेक गोस्वामी, आकाश यादव,विशाल चौधरी,राहुल सिंह,कृष्णा गुप्ता,सिद्धार्थ शर्मा,प्रचुल सक्सेना,अमित यादव ,सोनू यादव,गोपाल,प्रशांत शर्मा,उज्ज्वल गोयल,अमित मौर्य, सुमित चौधरी,पुष्पेंद्र सिंह,आदि उपस्थित रहे।

राघवेंद्र सक्सेना बीनू ब्यूरो चीफ मुरादाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

विद्यालय के बच्चों ने गौशाला पहुंचकर गायों को खिलाएं चने बच्चों ने भी किया श्रमदान


मोहम्मदी लखीमपुर खीरी।। क्षेत्र के ग्राम रविंद्र नगर मियापुर कॉलोनी में प्रधान के नेतृत्व में विद्यालय के बच्चों ने गौशाला पहुंचकर गायों को खिलाएं चने बच्चों ने भी किया श्रमदान।विकासखंड मोहम्मदी ब्लाक क्षेत्र के ग्राम रविंद्र नगर मियापुर कॉलोनी प्रधान सुषमा ढाली के नेतृत्व में गांव के ही संजय गांधी उच्च प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने गांव में संचालित गौशाला पहुंचकर गायों को चना खिलाया एवं श्रमदान कर स्वच्छता का सफाई कर संदेश दिया।इस अवसर पर अध्यापक मिलन कुमार विश्वास मिंटू सरकार सदानंद शंकर डाली मनदीप सिंह छात्रा शैली अवस्थी गुलशन अवस्थी गरिमा सिंह सहित सैकड़ों छात्राएं मौजूद रहे।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र