Translate

Friday, February 21, 2020

अवैध तमंचे के साथ चेकिंग के दौरान एक अभियुक्त गिरफ्तार


डीह,रायबरेली।। पुलिस अधीक्षक के आदेश के अनुपालन मे थानाध्यक्ष के कुशल निर्देशन मे क्षेत्र में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया।चेकिंग के दौरान एक युवक को अबैध तमंचा 325 बोर के साथ गिप्तार किया ।मिली जानकारी के अनुसार  चौकी प्रभारी पवन प्रताप सिंह अपने पुलिस टीम के साथ साकेत नगर चौराहा परसदेपुर में वाहन चेकिंग कर रहे थे।चेकिंग के दौरान  एक युवक संदिग्ध प्रतीत हुआ। पुलिस के जामा तलाशी दौरान युवक के पास से एक अदद तमंचा 315 बोर व एक जिंदा कारतूस 315 बोर का बरामद हुआ।पूछ ताछ के दौरान अभियुक्त ने अपना नाम  आकर्ष उर्फ उत्सव पांडेय पुत्र देवेंद्र पांडे निवासी अखिलेश पुरम थाना मिलएरिया रायबरेली बताया।पुलिस उसे थाने लायी और पकड़े गए अभियुक्त के  विरूद्ध धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया।थानेदार जेपीयादव ने बताया की अभियुक्त के खिलाफ सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

दूल्हा बने भोले,बारात लेकर चले गौरा मैया को ब्याहने


आगरा।। आज बहुत ही खुशी का दिन  है भोले बाबा मंद मंद मुस्कुराते दूल्हे के रूप में बहुत ही सुंदर लग रहे थे आज शहर के कमला नगर क्षेत्र से भक्त मंडल के तत्वाधान में धूमधाम से शिव बारात का शुभारंभ किया गया कमला नगर बी ब्लॉक से शिव बारात प्रारंभ हुई। ढोल ताशे बैंड बाजों के साथ करीब दो दर्जन आकर्षण झांकियां शिव बारात की शोभा बढ़ा रही थी मार्ग पर हजारों शिवभक्त बरात में जगह-जगह फूलों की वर्षा कर स्वागत सत्कार कर रहे थे शिव बारात में दिल्ली के कलाकारों द्वारा स्वरूपों को बनाया गया जिसमें गणेश जी नंदी पर सवार भोलेनाथ राधा कृष्ण मित्र स्वरूप बरसाने की होली करते हुए शिव विवाह की सवारी महाकाल भस्म बाबा शिव महिमा की झांकी कैलाश पर्वत पर विराजमान भोले बाबा उधर भोले बाबा की बारात में भूत प्रेत शुक्र शनि साधु संत सभी स्वरूप बैंड बाजों की मधुर धुन पर नाचते गाते चल रहे थे भोले बाबा की आरती कर शुभारंभ आगरा के मेयर नवीन जैन वीनू महाजन मंदिर के महंत पंडित सुनील नागर कांतानगर कपिल नागर बल्केश्वर के पार्षद विमल गुप्ता अमित ग्वाला बृजमोहन अग्रवाल अजय गुप्ता राजीव बंटी मनमोहन शर्मा गिराज बंसल समाजसेवी नरेंद्र अग्रवाल अन्य समाजसेवी बारात में शामिल हुए।

सोनू सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

नवजात रूद्र को सुभाष चिल्ड्रन दत्तक ग्रहण इकाई में मिला आश्रय


कानपुर।। एक नवजात बालक रूट को उसके निर्णय माता-पिता ने महोबा में सड़क पर लावारिस हालत में छोड़ दिया बाल कल्याण समिति महोबा के आदेश के क्रम में सुभाष चिल्ड्रन विशेष दत्तक ग्रहण इकाई 19 राजीव विहार नौबस्ता कानपुर नगर के द्वारा बालक को आश्रय एवं संरक्षण प्रदान किया गया आदि स्टाफ नर्स महिला चिकित्सालय महोबा जिला प्रोवेशन कार्यालय महोबा से ओमप्रकाश व बालिका को लेकर संस्था आए और बालिका को आश्रय एवं संरक्षण हेतु प्रवेश दिलाया संस्था के प्रबंधक कमल कांत तिवारी ने बताया कि नवजात बालक महोबा में झाड़ियों में मिला था जो कि चाइल्डलाइन महोबा की सुपुर्दगी में आई और बाल कल्याण न्याय पीठ महोबा के आदेशानुसार सभा चिल्ड्रन विशेष दत्तक ग्रहण इकाई में आश्रय प्रदान किया गया है साथ ही यह अनुमान लगाया जा रहा है कि माता-पिता के द्वारा बालिकाओं का त्याग किया गया है साथ ही उन्होंने बताया कि बालक को बाल कल्याण समिति महोबा के द्वारा सुभाष चिल्ड्रन विशेष दत्तक ग्रहण इकाई में दिलाया गया 7 दिनों के भीतर जनों के ना मिलने पर किशोर न्याय अधिनियम 2015 के अनुसार गोद देने हेतु स्वतंत्र कराया जाएगा और गोद देने की प्रक्रिया आरंभ कर दी जाएगी            

मधुकर राव मोघे मण्डल ब्यूरो कानपुर 
अक्रास टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने 'चौपाल' लगाकर सुनी जनसमस्या, कहा लोनी को स्मार्ट सिटी बनाकर लेंगे दम


गाजियाबाद।।  विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने विधानसभा सत्र के अवकाश कालीन दिन में लखनऊ से विधानसभा क्षेत्र लोनी पहुंचकर इनाम विहार और हयात एन्क्लेव में चौपाल लगाकर लोगों की जनसमस्याएं सुनी। इस दौरान विधायक ने स्थानीय लोगों के तात्कालिक हल होने वाली समस्यायों का संबंधित विभाग को निर्देशित करते हुए निस्तारण किया।

विधायक ने कहा स्मार्ट सिटी के तौर पर विकसित होगी लोनी, बदलेगी लोनी की तस्वीर

चौपाल कार्यक्रम के दौरान लोगों ने विभिन्न विभागों से संबंधित जिसमें बिजली, सड़क, पानी, पेंशन आदि से जुड़ी समस्याओं को उठाया जिसमें तत्कालीन निस्तारण योग्य समस्यायों को विधायक ने अधिकारियों को फ़ोन पर निर्देशित कर निस्तारित करवाया।  विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने चौपाल कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि लोनी को स्मार्ट सिटी के तौर पर विकसित किये जाने के लिए हमने सदन से लेकर सड़क तक आवाज उठाई है जिसका परिणाम है कि पिछले दिनों जल निगम के साथ महत्वपूर्ण बैठक में 1000 कऱोड से ऊपर का मास्टररप्लान लोनी में सीवरेज सिस्टम, पेयजल और जल निकासी के लिए तैयार किया गया। बजट में भी लोनी, गाजियाबाद को स्मार्ट सिटी के तौर पर विकसित किए जाने की दिशा में व्यवस्था की गई है। आज से ढाई साल पहले हम लोगों ने लोनी में शून्य से शुरुआत की थी आज लोनी की तस्वीर बदल रही है इसे आप महसूस कर पा रहे है, यहीं हमारी जीत है। जिस लोनी में लोग यह कहते थे कि इसका कुछ नहीं हो सकता आज बिजली, चिकित्सा, शिक्षा, सड़कें और नालियों आदि क्षेत्रों में आये बदलाव देखकर लोग भी आशान्वित हुए है। बहुत सारी चीजों को हमने ठीक करने की कोशिश की है और अभी निरन्तर इस दिशा में हम कार्य कर रहे हैं, पूरी लोनी का नक्शा मेरी नजर में है इसलिए कोई भी व्यक्ति यह न सोचें कि हम विकास की दौड़ में पीछे रह जाएंगे। आपके घर तक भी विकास पहुंचेगा क्योंकि अब अधिकारी भी आपके घर तक पहुंच रहे हैं और हमारा लक्ष्य लोनी के सर्वांगीण विकास का है। एक सुंदर, सुरक्षित एवं विकसित लोनी के निर्माण के लिए हम कटिबद्ध और संकल्पित है और इसके लिए हमें किसी भी मंच पर बात रखनी पड़ी तो हम पीछे नहीं हटेंगे।

शिवरात्रि के अवसर पर लोनी के दर्जनों शिवालयों में विधायक ने की पूजा अर्चना, भक्तों को दी शिवरात्रि

वहीं महाशिवरात्रि के अवसर पर भगवान भोलेनाथ में अगाध श्रद्धा रखने वाले विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने क्षेत्र के एसएलएफ, विकास नगर आदि स्थित दर्जनों शिव मंदिरों में पूजा अर्चना की और भंडारा वितरण कार्यक्रम में शामिल हुए। शिवालयों में विधायक ने भक्तों को महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं देते हुए लोनी के समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की।

गाजियाबाद से निधि शर्मा की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

नवयुवक मित्र मंडल की ओर से शिवबारात का हुआ आयोजन,शिवभक्ति मे झूमे श्रद्धालु


गाजियाबाद।।  नवयुवक मित्र मंडल की ओर से लोनी मे 6वीं बार शिवबारात का आयोजन निशांत कालोनी मे किया गया ।इस अवसर पर पूर्व लोनी नगरपालिका अध्यक्ष मनोज धामा जी मुख्य अतिथि के रूप मे पँहुचे। इस अवसर पर कालोनी वासियों ने मनोज धामा जी का ढोल-नगाडों के साथ फूल-माला पहनाकर भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मनोज धामा जी ने सभी को महापर्व शिवरात्रि की शुभकामनाएं देते हुये कहा कि आज का दिन हिन्दु धर्म मे आस्था रखने वाले सभी लोगों के लिये बेहद ही शुभ दिन है । शिवभक्ति मे आस्थावान सभी लोग हर्षोल्लास के साथ आज का दिन बेहद धूमधाम से मनाते हैं और अपने ईष्टदेव देवआदिदेव महादेव की भक्ति मे लीन होकर उपवास रखते हैं तथा भक्ति-भाव के साथ पूजा -पाठ करते हैं। मनोज धामा जी ने शिवबारात मे शामिल सभी लोगों व क्षेत्रवासियों के मंगलमय जीवन की कामना करते हुये पूजन किया तथा भगवान शिव के चरणों मे शीश झुकाकर लोनी मे अमन-चैन सभी के बीच बना रहे ऐसी कामना कर. आशीर्वाद लिया । शिवबारात मे सभी भक्तों ने नाचते-गाते हुये भोले बाबा के चरणों मे शीश झुका कर महादेव की स्तुति की तथा हर-हर महादेव के जयकारे लगाये।इस अवसर पर रामविहार मंडल अध्यक्ष राहुल बैसला, सभासद अनिल,प्रमोद कुशवाहा, विजयपाल, पूर्व सभासद अमरेश चौधरी, मंटु ठाकुर, प्रदीप ,सोनू, संजय, राहुल, अमित सहित सैकड़ों की संख्या मे कालोनी की महिलाएं व पुरूष उपस्थित रहे ।

गाजियाबाद से निधि शर्मा की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

वैशाली मेट्रो स्टेशन के पास कई वर्षों से घंटों ट्रैफिक जाम रहता है, प्रशासन मौन


गाजियाबाद।। जनपद के वैशाली मेट्रो स्टेशन के गेट नम्बर 1 व गेट नम्बर 2 पर कई वर्षों से घण्टों ट्राफिक जाम की स्थिति बनी रहती है जिससे वैशाली क्षेत्र के आम नागरिकों को निकलने में जद्दोजहद का सामना करना पड़ता है।जिस सम्बन्ध में ट्राफिक प्रशासन मौन दिखाई दे रहा है।

गाजियाबाद से निधि शर्मा की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कई दुकानों के सरसों का तेल व मिर्च पाउडर के सैंपल लेकर लैब भेजा गया


गाजियाबाद।। लोनी बॉर्डर के 100 फुटा रोड पर लगातार मिल रही शिकायतों के मद्देनजर  मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी गाजियाबाद एन एन झा ने टीम बनाकर लोनी  खाद्य सुरक्षा अधिकारी धर्मेंद्र सिंह गाजियाबाद के खाद्य सुरक्षा अधिकारी दिनेश कुमार भारती महेंद्र सिंह आदि के साथ अनेकों दुकान  मालिकों को नोटिस दिया एवं कई दुकानों के सरसों का तेल मिर्च पाउडर सैंपल लेकर लैब भेजा।

गाजियाबाद से निधि शर्मा की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

ढ़ोल नगाडों के साथ निकली भगवान शिव शंकर की भव्य बारात

बम बम भोले,हर हर महादेव के जयघोष से मतौली गांव गुंजायमान हो गया


रायबरेली। राही ब्लॉक क्षेत्र के पूरे मतौली मजरे भांव में महाशिवरात्रि के पर्व पर भगवान शंकर की भव्य बारात ढ़ोल नगााडों व गाजे बाजे के साथ निकाली गई। परंपरागत ढंग से  महाशिवरात्रि के दिन निकली शिव की बारात ओंकारेश्वर मंदिर से चलकर कस्बे के विभिन्न मार्गो से होते हुए वापस शिव मंदिर पहुंची जहां पर शिव भक्तों ने बारात का विधि विधान से पूजा अर्चना कर स्वागत किया।विशाल शिव बारात में हजारों की संख्या में शिव भक्तों ने सहभागिता की।बारात में बैंड बाजा और डीजे के  भक्ति धुन पर सैकड़ों श्रद्धालु  भक्त  नाचते  और  झूमते नजर आए। शिव बारात में अनेकों तरह की सजीव झांकी सजाई गई थी जिसमें रथ पर सवार झांकियों में सबसे अधिक आकर्षण का केंद्र शिव पार्वती का सिंहासन, गणेश सिंहासन और भूत प्रेतों की टोलियां बानर सेना की झांकियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।बारात में भगवान शिव के जयकारों से मतौली गांव गुंजायमान हो रहा था।
मेला आयोजक संतदीन मिश्रा ने कहा कि मेले को लगते 32 वर्ष हो गये है और निरंतर यह मेला और भगवान भोलेनाथ की शोभायात्रा निकलती रहेगी। मंदिर परिसर पर ही मेला भी लगा हुआ था जहां जवाबी कीर्तन का आयोजन भी हुआ तथा भारी संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर जगदीश शंकर मिश्रा, दिनेश मिश्रा, राम किसुन यादव, पूर्व प्रधान मो.हसीब,राजन मिश्रा, मोनू अग्निहोत्री, सोनू,बीरू,मंगलम समेत भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

तीन स्थानों पर हुए मार्ग दुर्घटनाओं में तीन लोग गंभीर रूप से घायल


महराजगंज,रायबरेली ।। शुक्रवार को क्षेत्र में अलग-अलग तीन स्थानों पर हुए मार्ग  दुर्घटनाओं में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए घायलो को यहां सीएचसी लाया गया जहां हालत नाजुक देखते हुए डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर सभी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया है पहली घटना महाराजगंज शिवगढ़ रोड पर टूक गांव के पास हुई जबकि महराजगंज के रूद्रनगर का रहने वाला अखिलेश 18 पुत्र गया प्रसाद  सहालग मे काम करके साइकिल से घर वापस लौट रहा था तभी टूक गांव के पास अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और  वहां पड़ा रहा सुबह गांव के लोगों ने देखा और उसे सीएचसी पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर हालत गंभीर देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया वहीं दूसरी घटना महराजगंज रोड पर चंदापुर रोड पर वसालत नगर गांव के पास हुई जबकि उदावत सिंह का पुरवा मजरे ज्योना का रहने वाला गंगाराम 30 पुत्र बाबूलाल शादी समारोह में शामिल होने के बाद रायबरेली से वापस घर लौट रहा था तभी सामने से अचानक आ गई नीलगाय से टकरा गया मोटरसाइकिल चकनाचूर हो गई वाह गंभीर रूप से घायल हो गया 108 एंबुलेंस से उसे सीएचसी लाया गया जहां  डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर  उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया तीसरी घटना महराजगंज हैदर गढ़ रोड पर हलोर के पास हुई जबकि कुशिहा मजरे  पुरासी का रहने वाला श्याम सुंदर 18 पुत्र बसंत लाल बाइक से वापस घर लौट रहा था सामने से आ रहे अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी श्यामसुंदर गंभीर रूप से घायल हो गया उसे भी 108 एंबुलेंस द्वारा सीएचसी लाया गया जहां हालत गंभीर देखते हुए उसे जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

हर्षोल्लास के साथ मनाया गया महाशिवरात्रि पर्व, हजारों की संख्या में मौजूद रहे शिव बाराती


बंडा,शाहजहांपुर।। हर वर्ष की तरह आज भी बंडा में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया महाशिवरात्रि पर्व इस दौरान बंडा क्षेत्र के हजारों की संख्या में शिवभक्त मौजूद रहे । बड़ी धूमधाम से निकाली गई भोलेनाथ की बारात। बारात में कई देवी-देवताओं व  भूत प्रेतों को सजाया गया और रथ पर बैठाकर कर भोले की बारात के लिए  प्रस्थान किया गया । शिव भोले की बारात बंडा चौराहे के सुनासीर नाथ मंदिर से चली व पुरानी सुनासर नाथ मंदिर तक गई । बंडा गेम सना सुनासार नाथ मंदिर की खूब सजावट की गई।  बंडा पुलिस सहित कई थानों की पुलिस मौजूद रही । पुवायां एस डी एम व पुलिस क्षेत्राधिकारी भी मौजूद रहे। हिंदू युवा वाहिनी बजरंग दल के कार्यकर्ताओं सहित कई संगठन के कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

बण्डा, शाहजहाँपुर से राजीव कुमार कुशवाहा रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र