Translate

Friday, February 14, 2020

आपको बेधडक मस्ती भरा ठर्रे की चुस्की लेनी हो तो माहेश्वरी चौक दूर नही


कानपुर । अगर अन्यथा न ले तो शहर के शास्त्री नगर के माहेश्वरी चौक निकट मतय्या पुरवा मे खुले आम शराब बिकती  ही नही लोगो को शराब का आनन्द उठाते देख सकते है मजे की बात यह है थाना काकादेव एवं शास्त्री नगर पुलिस चौकी पर तैनात होनहार पुलिस वालो कै संग्यन मे चल रहा है यह गोरख धन्धा सूत्र बताते है हालत यह है कि इलाके के युवा वर्ग पूरी तरह मदमस्त देखे जा सकते है सरीफ लोगो रोड पर निकलना भी सिरदर्द महसूस करते है रही बात महिलाओ की तो वे तो चौराहा से गुजरने मे भी हिचकिचाती है इलाकाई लोग इशारो इशारो मे विरोध करते देखे जा सकते है फिलहाल लोगो का कहना है जब पुलिस ही सब करा रही है भला कौन रोक सकता है   

विकाश कुमार जिला क्राइम रिपोर्टर कानपुर
अक्रास टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कानपुर देहात सड़क सुरक्षा जागरूकता महा अभियान का शुभारंभ


कानपुर । परिवहन विभाग कार्यालय कानपुर देहात में परिवहन विभाग उत्तर प्रदेश के संरक्षण में एक व्यापक सड़क सुरक्षा जन  जागरूकता महा अभियान का शुभारंभ किया गया। इस महा अभियान का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के विभिन्न वर्गों, समूहों  और विशेषकर स्कूली  एवं कॉलेज छात्र छात्राओं के बीच यातायात नियमों के प्रति संवेदनशीलता विकसित करते हुए सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करना है। सड़क सुरक्षा महा अभियान का नेतृत्व सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी( प्रशासन) कानपुर देहात श्री मनोज वर्मा और परिवहन विभाग उत्तर प्रदेश के द्वारा नामित सड़क सुरक्षा राजदूत( रोड सेफ्टी एम्बेसडर) रजत गुप्ता जिले के समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों की विशेष सहयोग के साथ करेंगे। सड़क सुरक्षा महाअभियान में जनपद कानपुर देहात के ब्लॉक अकबरपुर, झींझक, मैथा, मलासा ,राजपुर, रसूलाबाद, सरवनखेड़ा ,संदलपुर, डेरापुर, अमरौधा के सभी महाविद्यालय , राजकीय , सहायता प्राप्त एवं वित्तविहीन इंटर कॉलेज एवं समस्त बोर्ड के विभिन्न स्कूलों को शामिल किया गया है। इस प्रोजेक्ट के माध्यम से ना केवल कानपुर देहात के लाखों युवा एवं बच्चों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जाएगा बल्कि उनके माध्यम से एक विशेष अभियान के तहत उनके पूरे परिवार को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जाएगा।सड़क सुरक्षा जागरूकता के आज के इस कार्यक्रम में सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी कानपुर देहात , सड़क सुरक्षा ब्रांड अंबेसडर सहित कृष्ण कुमार अवस्थी ,पवन शुक्ला ,सुखनंदन , अनिकेत ,हंसराज ,संजय वर्मा  , मोहम्मद शकील खान ,सत्येंद्र कुमार,नदीम सिद्दीकी, मोहम्मदमुदस्सिर ,अनुरुद्ध यादव और  परिवहन विभाग कानपुर देहात परिवार उपस्थित रहे । 

मधुकर राव मोघे कानपुर मण्डल ब्यूरो
अक्रास टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Monday, February 10, 2020

संत शिरोमणि रविदास की 643वीं जयंती धूमधाम से मनाई


शुक्लागंज,उन्नाव।। संत रविदास की 643वीं जयंती नगर में धूमधाम से मनाई गई। इंद्रा नगर रविदास पार्क में रविदास जयंती के उपलक्ष में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिनमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया। संत शिरोमणि गुरु रविदास सेवा समिति इंद्रा नगर, गंगाघाट, उन्नाव के द्वारा रविदास मंदिर स्थित रविदास पार्क में सुबह पूजा-अर्चना हुई। और प्रसाद वितरण किया गया। जिसमें भारी संख्या में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया और साथ ही संत शिरोमणि के आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया। इस दौरान  इंद्रा नगर रविदास पार्क में रविवार को रात्रि में रविदास जयंती के उपलक्ष में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बाहर से आई राम कुमार एमएलसी, हरदोई की मंडली द्वारा राम तेरी गंगा मैली, मंच के कलाकारों  द्वारा सबका मन मोह लिया। और उपस्थित लोगों द्वारा तालियां, बजाकर  कलाकारों का उत्साह बढ़ाया। यह कार्यक्रम देर रात्रि तक चलता रहा। और सुबह भंडारे का भी आयोजन किया गया। यह जानकारी मंडल के राजू गौतम ने दी है। इस दौरान  मंडल के संस्थापक राम आसरे,अध्यक्ष संतराम, उपाध्यक्ष धनीराम गौतम, प्रचार मंत्री बाल किशन गौतम, संरक्षक धर्मराज गौतम, उप महामंत्री राजू गौतम, कोषाध्यक्ष डॉ0 सुनील गौतम, आदि तमाम लोग मौजूद रहे।


कुन्दन ब्यूरो चीफ उन्नाव
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

नाले में अज्ञात लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी


आगरा।। जनपद के सदर थाना क्षेत्र स्थित राजपुर चुंगी 100 फुटा रोड पर स्टेट बैंक के सामने बने नाले में अज्ञात लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।  क्षेत्रवासियों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को दी,  सूचना पाते ही पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौकाए वारदात पर  पहुंच गए। क्षेत्री लोगों की सहायता से व्यक्ति का शव नाले से निकाला गया। अनुमान लगाया जा रहा है व्यक्ति शराब पीकर  सर के भर नाले में गिरा होगा जिसके कारण उसकी मृत्यु हो गई। मृतक की आयु करीबन 45 वर्ष कद 5'5 फिट सामान्य शरीर है। इस व्यक्ति ने काला पेंट सफेद हरी लाल नीली धारीदार शर्ट पहने हैं । खबर लिखे जाने तक इस शव की  शिनाख्त नहीं हो पाई है, फिलहाल शव का पंचनामा कर बॉडी को पोस्टमार्टम गृह भेज दिया गया है ।वह व्यक्ति की शिनाख्त के लिए पुलिस अधिकारी जांच कर रहे हैं।


 योगेश  चौहान ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

न्याय नहीं मिलने से दलित परिवार गांव छोड़ने को मजबूर

सूत्र बताते है कि पुलिस ने दलित महिला को डरा धमकाकर कराया था थाने में  राजीनामा 

आगरा।। मामला उत्तर प्रदेश के आगरा जनपद के थाना बरहन क्षेत्र गांव खांडा का है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार को गांव के  दबंग ब्यक्ति  मनीष पुत्र जुगेंद्र सिंह   ने दलित महिला से मारपीट कर दी थी दबंग मनीष शराब माफिया है थाना बरहन पुलिस ने गुरुवार को   सराब की खेप लेजाते समय उसको चौकी इंचार्ज आंवलखेड़ा महिपाल सिंह ने नगला धौकल के बम्बे से पकड़ा था   जब पुलिस ने मनीष को पकड़ा था तब उसके पास से 28 पाउच  शराब के पकड़े गए थे रात को थाना बरहन इंचार्ज विनोद कुमार ने रात को ही छोड़ दिया था  , घर पहुचते ही  दबंग मनीष ने दलित महिला पिंकी  के साथ मारपीट कर दी बता दे कि दबंग मनीष ठाकुर समुदाय से मनीष को थाना पुलिश साल में चार छः बार उठा लेती है लेकिन पैसे के बल पर थाने का मेहमान बनकर जाता है और चार छः घंटे के बाद उसकी इज्जत से घर बापसी हो जाती है यही कारण है कि दबंग मनीष के हौसले बुलंद है दबंग मनीष के भय के चलते आज पिंकी गावं छोड़कर कही और जिंदगी काटना चाहती है  बात दे कि पिंकी दिबाकर समाज से विलोम करती अपने दो बच्चे और बिकलांग पति के साथ  मेहनत मजदूरी करके जीबन यापन करती है । पीड़ित  परिबार का पुलिश पर आरोप है कि मेरे ओर मेरे पति सुभाष के साथ दबंग मनीष ने खूब मारपीट की जिससे उसको काफी चोटें भी आई थी पीड़ित पिंकी ने न्याय की गुहार लगाते हुए हाथ पैर भी जोड़े पर पुलिस ने मेरी कोई रिपोर्ट नही लिखी  पुलीश पर गंभीर आरोप लगाते हुए पिंकी ने कहा कि थाने में मुझे धमकाया गया और कहा कि मनीष के साथ साथ तेरे पति सुभाष को भी जेल जाना पड़ेगा जेल की धमकी से पिंकी पर दबाब बनाया गया  और जबरन राजीनामा लिखबाय गया आज न्याय नही मिलने की बजह से आज दलित सुभाष अपनी पत्नी पिंकी बच्चों के साथ गांव छोड़ने को मजबूर है।


सोनू सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Friday, January 17, 2020

युवा वैश्य समाज की ओर से पुलिस अधीक्षक को दिया गया ज्ञापन


शाहजहाँपुर।। जनपद में वैश्य समाज की युवा टीम ने कार्यवाही न होने के कारण पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन दिया गया। बताते चले गत 9 जनवरी 2020 को थाना कोतवाली मे 76 वर्षीय बुजुर्ग विध्यारतन गुप्ता को दबंग लोगों ने 22 फुट उचाई की छत से नीचे फेक दिया गया था जिनको उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज शाहजहांपुर मे भर्ती कराया गया, जिससे पीड़ित के शरीर की कई हड्डी टूट गई और हेड इंजरी हो गई जो मरणासन्न की स्थिति में है परंतु कोतवाली पुलिस पर पुलिस द्वारा आज तक आरोपियों को पकड़ा नहीं जा सका। पुलिस द्वारा कार्यवाली न किये जाने से आक्रोशित युवा वैश्य समाज ने पुलिस अधीक्षक को उचित कार्यवाही के लिए ज्ञापन दिया। 

शाहजहाँपुर से आशीष कुमार वैश्य की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

प्रीति की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा,पति निकला हत्यारा


आगरा।। थाना एत्मादपुर में बुधवार की रात प्रीति की हत्या लूट के दौरान बदमाशों ने नहीं की थी। प्रीति की हत्या उसके पति नाहर सिंह ने की थी। नाहर सिंह प्रीति से पीछा छुड़ाना चाहता था। प्रीति की मां ने नाहर सिंह के खिलाफ हत्या का मुकदमा एत्मादपुर थाना में दर्ज कराया है।पुलिस पूछताछ में हत्यारोपी पति ने अपने जुर्म का इकबाल किया है। थाना एत्मादपुर में सिकतरा बबे के पास रात में सिर पर नुकीले पत्थर से प्रहार करके अपनी पत्नी की हत्या की थी।पति नाहर सिंह ने पुलिस को सूचना दी थी। नाहर सिंह ने बताया था।कि वह अपनी पत्नी के साथ बाइक से घर लौट रहा था।रास्ते में बदमाशों ने घेर लिया था।बदमाशों ने बेरहमी से मारपीट करके मोबाइल चालीस हजार रुपये लूटकर ले गए।घायल पत्नी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था। एसएससी बबलू कुमार रात में मौके पर पहुंचे थे।पति की कहानी पर किसी को यकीन नहीं हो रहा था। एसएसपी ने पुलिस को बताया की पति नाहर सिंह से किस अंदाज में पूछताछ करनी है। सीओ एत्मादपुर अतुल कुमार सोनकर और थाना प्रभारी एत्मादपुर को छानबीन की जिम्मेदारी दी गई रात में ही यह तय हो गया था। मामला लूट के दौरान हत्या का नहीं है। पुलिस को पता चला कि नाहर सिंह पहले से शादीशुदा था उसके तीन बच्चे भी है। नाहर सिंह की पहली पत्नी का नाम शशि है। पहली पत्नी बच्चों के साथ थाना बरहन के गांव बड़ी बैनई कला में रहती है। नाहर सिंह ने प्रीति से डेढ़ साल पहले शादी की थी। प्रीति तलाकशुदा थी। प्रीति को उसने कस्बा एत्मादपुर के सत्ता मोहल्ले में किराए का एक मकान दिला दिया था। प्रीति का पति नाहर सिंह खुद तहसील में सफाई कर्मचारी है। प्रीति नाहर सिंह को पहली पत्नी के पास नहीं जाने देती थी। इसकी वजह से नाहर सिंह परेशान था। नाहर सिंह ने पत्नी प्रीति को रास्ते से हटाने की साजिश की नाहर सिंह ने सोचा लूट के दौरान हत्या की साजिश रचेगा पुलिस उसकी कहानी पर यकीन कर लेगी पुलिस ने लूट का मोबाइल उसके पास से ही बरामद किया प्रीति का पर्स भी मिल गया है।12 हजार रुपये नाहर सिंह के पास मिले हैं। शेष रकम नाहर सिंह घर में छुपा कर आया था। मृतका की मां ने दर्ज कराई एफ आई आर भाजपा नेत्री कुंदनिका शर्मा समाज सेविका वत्सला प्रभाकर के नेतृत्व में महिलाओं का प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को एत्मादपुर थाने पहुँचा प्रीति का मायका भगवान नगर बलकेश्वर में है। प्रीति की मां विद्या देवी ने नाहर सिंह की हकीकत पुलिस को बताई जानकारी दी कि प्रीति से इसने यह बात छुपाई थी पहले से शादीशुदा है।इसने ही बेटी की हत्या की है। प्रीति की मां की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है।

सोनू सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

Thursday, January 16, 2020

नाबालिक बालिका पिछले 40 दिनों से है लापता शासन व प्रशासनिक अधिकारी नहीं कर रहे कोई सुनवाई


आगरा।। जनपद के थाना सदर क्षेत्र में रहने वाले भूप सिंह निवासी राजपुर चुंगी महादेव नगर की पुत्री कुमारी रजनी आयु  16 वर्ष पिछले 40 दिनों से लापता है।  बालिका के परिजनों के कहे के मुताबिक पड़ोस में रहने वाले धर्मेंद्र पुत्र श्री मुरारी लाल निवासी राजपुर चुंगी महादेव नगर ने बालिका को बहला-फुसलाकर कहीं ले गया है। परिजनों ने छह व्यक्तियों के खिलाफ सदर थाना मैं एफ.आई.आर दर्ज  करा दी है। उन व्यक्तियों के नाम धर्मेंद्र, सतीस, मुरारी, केशव, लाल बहादुर  हैं। जिसमें से सिर्फ 2 लोगों की गिरफ्तारी की गई है व अन्य चार व्यक्तियों की कोई गिरफ्तारी नहीं की गई है ।और वह खुलेआम घूम रहे हैं। 16 वर्षीय बालिका को गायब हुए 40 दिन हो चुके हैं लेकिन अभी तक उसको  तलाशा नहीं जा सका है ।जब बालिका के परिजन थाने चौकी जाते हैं तो उनको कहा जाता है कि लड़की अपने आप  10 या 15 दिन में वापस आ जाएगी ऐसे अधिकांश केसों में लड़कियां वापस आ जाती हैं। और तो और बालिका के  माता पिता को ही दोषी ठहरा कर वापस कर दिया जाता। आखिर में हार मानकर परिजनों ने एसएसपी महोदय जी के द्वार में दस्तक दी एसएसपी महोदय ने परिजनों को सांत्वना देते हुए 3 दिनों के अंदर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया लेकिन 3 दिन बीत जाने के बाद भी चारों अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं व बालिका को अभी तक तलाशा नहीं जा सका है। अधिकारियों के ढीले बर्ताव होने के कारण अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं। एक तरफ तो  बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ के  बड़े-बड़े नारे लगाए जाते हैं  वहीं दूसरी तरफ बेटियों के साथ लगातार घट रही अपराधों की संख्या में  लगातार वृद्धि हो रही है व बालिकाओं के परिजन न्याय के लिए कोट कचहरी थाना चौकी  के चक्कर  लगाते रहते हैं  लेकिन  फिर भी  इंसाफ नहीं मिलता  क्या इस केस में भी परिजनों को इंसाफ मिलेगा  या नहीं  यह समय ही बताएगा ।

योगेश चौहान ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Tuesday, January 14, 2020

रामलीला मैदान विरनावां में एकता क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन


डीह, रायबरेली।। डीह विकास खण्ड क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत विरनावाँ  स्थित रामलीला मैदान में समाजसेवी बलकरन सिंह के नेतृत्व में एकता क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता का आयोजन 21 जनवरी 2020 को किया जाएगा। आयोजक बलकरन सिंह ने बताया कि  कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बॉबी सिंह दीनशाह गौरा, व विपुल सिंह ऊँचाहार होंगे।क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता में भाग लेने वाली टीमों का प्रवेश शुल्क 3100 रुपये रखा गया है जिन टीमो को प्रतियोगिता में भाग लेना हो वह 18 जनवरी 2020 से प्रवेश शुल्क जमा कर सकते है।प्रतियोगिता में प्रथम विजेता को 31000 रुपये नगद ,द्वितीय विजेता को 21000 रुपये नगद इनाम दिया जाएगा वही मैन ऑफ द सीरीज को एलईडी,वेस्ट वालर ऑफ सीरीज को साइकिल ईनाम में दिया जाएगा।प्रत्येक मैच 15-15 ओवरों का खेला जाएगा।सेमी फाईनल मैच व फाइनल मैच 20-20ओवरों के खेले जायेंगे।


जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जब ई ओ हुये सख्त, कई किलो पालीथीन जब्त कर दुकानदारों को दी चेतावनी


नसीराबाद, रायबरेली।। बढ़ते प्रदूषण को देखते हुये प्रदेश सरकार ने जहां प्रतिबंधित पालीथीन के प्रयोग पर सख्त रूख अपनाते हुये इनके बिक्री व उपयोग पर रोंक लगा रखा है। वहीं जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा समय समय पर छापेमारी कर जुर्माना आदि वसूल करने पर भी व्यापारी हैं कि सुधरने का नाम ही नही ले रहें है।जहां आये दिन व्यवसायियों द्वारा शासन के दिशा निर्देशों पर पलीता लगाते हुये प्रतिबंधित पालीथीन का धड़ल्ले से उपयोग किया जा रहा है।वहीं प्रतिबंधित पालीथीन के हो रहे प्रयोग को संज्ञान में लेते हुये नगर पंचायत नसीराबाद के अधिशाषी अधिकारी संदीप कुमार सरोज ने सख्त रूख अपनाते हुये।कई दुकानों पर छापेमारी करते हुये। करीब दो किलो प्रतिबंधित पालीथीन को जब्त करते हुये दुकानदारों को पालीथीन के प्रयोग पर सख्त कार्यवाही चेतावनी दी।इस मौके पर नगर पंचायत नसीराबाद के कई कर्मचारीगण भी मौजूद रहे।


जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र