Translate

Tuesday, January 14, 2020

जब ई ओ हुये सख्त, कई किलो पालीथीन जब्त कर दुकानदारों को दी चेतावनी


नसीराबाद, रायबरेली।। बढ़ते प्रदूषण को देखते हुये प्रदेश सरकार ने जहां प्रतिबंधित पालीथीन के प्रयोग पर सख्त रूख अपनाते हुये इनके बिक्री व उपयोग पर रोंक लगा रखा है। वहीं जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा समय समय पर छापेमारी कर जुर्माना आदि वसूल करने पर भी व्यापारी हैं कि सुधरने का नाम ही नही ले रहें है।जहां आये दिन व्यवसायियों द्वारा शासन के दिशा निर्देशों पर पलीता लगाते हुये प्रतिबंधित पालीथीन का धड़ल्ले से उपयोग किया जा रहा है।वहीं प्रतिबंधित पालीथीन के हो रहे प्रयोग को संज्ञान में लेते हुये नगर पंचायत नसीराबाद के अधिशाषी अधिकारी संदीप कुमार सरोज ने सख्त रूख अपनाते हुये।कई दुकानों पर छापेमारी करते हुये। करीब दो किलो प्रतिबंधित पालीथीन को जब्त करते हुये दुकानदारों को पालीथीन के प्रयोग पर सख्त कार्यवाही चेतावनी दी।इस मौके पर नगर पंचायत नसीराबाद के कई कर्मचारीगण भी मौजूद रहे।


जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: