कानपुर । वात्सल्य वेलफेयर सोसाइटी बिठूर कानपुर के तत्वावधान में एवं राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के साथ उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता को जलाकर मारे जाने के विरोध में एक हस्ताक्षर अभियान चलाकर शहर के सैकडो लोगो के हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन मंडलायुक्त कानपुर मंडल कानपुर के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को प्रेषित किए जाने हेतु सौंपा गया जिसमें यह मांग की गई कि पीड़िता के साथ की गई अमानवीय घटना के दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए और पीड़िता एवं उसके परिवार को न्याय प्रदान किया जाए । वात्सल वेलफेयर सोसाइटी शैक्षिक, सामाजिक, सांस्कृतिक, आध्यात्मिक क्षेत्र में कार्य कर रही है इसी कड़ी में सामाजिक जागरूकता एवं सरकार को संज्ञानित किए जाने के उद्देश्य से यह ज्ञापन दिया गया ताकि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति रुक सके । वात्सल्य संस्था एव सयुक्त परिषद द्वारा प्राथमिक ,माध्यमिक , एवं महाविद्यालयों में नैतिक शिक्षा को अनिवार्य रूप से अध्यापन में लागू की जाने पर भी जोर दिया ताकि नैतिक ज्ञान भी हमारी पीढ़ी को मिल सके ताकि इस तरह के सामाजिक विकृति के लोग ऐसी घटनाओं एवं ऐसे कृत्यों में शामिल होने से बच सकें । ज्ञापन के समय प्रमुख रूप से संस्था के अध्यक्ष एसएन तिवारी , आनन्द तिवारी, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष राजा भरत अवस्थी माध्यमिक शिक्षणेत्तर एसोसिएशन के भगवत प्रसाद जोशी ,शिशिर अस्थाना, एवं संयुक्त परिषद के प्रत्युष दिवेदी ,ए एन दिवेदी जी कोषागार के एस एम जेड नकवी, अरूण मिश्र ,अवनीश दीक्षित, डी ए वी कालेज क विजय मिश्र जी शमशेर जनार्दन कैलाश नाथ बालिका इंटर कॉलेज के अरविंद कुमार, बाजपेई जी एन के इंटर कॉलेज से मनोज त्रिपाठी, जयेन्द्र सिंह जी विनोद द्विवेदी जी अशोक शुक्ला जी चाचा नेहरू स्मारक इंटर कॉलेज से सुरेंद्र कुमार जी, गिरीश शुक्ला, सुनील बाजपेयी ,आदि उपस्थित रहे मंडलायुक्त महोदय ने भी ज्ञापन स्वीकार करते हुए समाज में नैतिक शिक्षा को चलाए जाने पर भी जोर दिया एवं इस तरह के कार्यक्रम भी संस्था द्वारा चलाए जाएं तो इस तरह की घटनाएं मैं कमी आएगी अन्त मे मण्डलायुक्त महोदय का व सभी सम्मानित सहयोगी जनो का आभार प्रकट किया गया।
मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र