Translate

Monday, December 9, 2019

दरिंदों को मिले फांसी की सजा


बिलारी,मुरादाबाद।। तहसील के गांव बहोरनपुर नरौली स्थित प्रेम शांति इंटर कॉलेज में मध्य अवकाश के समय छात्र छात्राओं ने उन्नाव कांड तथा हैदराबाद पशु चिकित्सक के साथ की गई दरिंदगी की कठोर निंदा की तथा मृतक बालिका के लिए 2 मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी। लोगों को जागरूक करने के लिए छात्र-छात्राओं ने रैली निकाली।सोमवार को देश प्रदेश में बढ़ रहे रहे दुष्कर्म अपराधों पर चिंता व्यक्त करते हुए दुष्कर्म पीड़िताओं के न्याय के लिए दरिंदों को फांसी की सजा की मांग की। इस दौरान प्रधानाचार्य विजय पाल सिंह राघव ने कहा कि अब केंद्र सरकार को सजग होकर ऐसे दुष्कर्म अपराधों में कड़ी सजा का प्रावधान करना चाहिए और कम से कम 10 साल तक जमानत नहीं होनी चाहिए। तथा ऐसे मामलों की सुनवाई फास्ट कोर्ट में कर शीघ्र न्याय दिलाने की ओर कदम बढ़ाया जाना चाहिए न्याय में देरी से अपराधियों के हौसले बढ़ते हैं और वह अपराध दर अपराध करते रहते हैं। बालिकाओं को भी  आत्म सुरक्षा के लिए महिला सशक्तिकरण के अंतर्गत सुरक्षा के उपायों को सीखना चाहिए। इस अवसर पर मुख्य रूप से सजल राघव कुमारी रजनी कुमारी रचना कुमारी कुमारी ज्योतिषना विनीता ठाकुर राखी गोस्वामी हेमवती शिखा कुसुमलता सीता कश्यप खुशबू गोस्वामी नीतू कुमारी परवीन जहां सपना मलिक गुड़िया कुमारी विजयपाल सिंह राघव आबिद हुसैन शंकरलाल प्रदीप कुमार मनोज सागर आरिफ हुसैन  इकबाल हुसैन  रिजवान हुसैन आदि सहित अन्य छात्र-छात्राओं ने भी भाग लिया।

बिलारी मुरादाबाद से राघवेन्द्र सक्सेना बीनू की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कन्दौली भट्टा निकट धर्मेन्द्र पासी का पुलिस ने किया हाफ एन काउन्टर


कानपुर । घाटमपुर थाना क्षेत्र के कुदौली इट भट्टा निकट अंतर्जनपदीय लुटेरा व हत्या के मामले में वांछित अभियुक्त धर्मेंद्र पासी से मुठभेड मे पुलिस ने हाफ एन काउन्टर किया बदमाश को पैर मे गोरी मार घायल कर दिया वही उसका एक साथी भागने मे सफल हो गया।पकडा गया आरोपी के खिलाफ घाटमपुर के अलावा कई अन्य थानों मे अपराधिक मामले दर्ज है पुलिस को काफी समय से उसकी गम्भीरता से तलाश भी थी।             

विकास कुमार जिला क्राइम संवाददाता कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत एक अभियुक्त गिरफ्तार


मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी।। खजुरिया हत्या कांड में पुलिस अधीक्षक के द्वारा अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में  पुलिस उपाधीक्षक मोहम्मदी के निर्देशन  में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मोहम्मदी संजय कुमार त्यागी जी के नेतृत्व में वरिष्ठ उप निरीक्षक अमरनाथ राय मयहमराह कांस्टेबल वसीम हाशमी कांस्टेबल सतेन्द्र कांस्टेबल देवेन्द्र कांस्टेबल पवन सिंह  तथा  के द्वारा अभियुक्त  1 जकरुल्ला पुत्र मसीउल्ला ,2 मसीलखाँ पुत्र नजीमुल्ला,3 लईक पुत्र नसीर,4 इस्तखाबुल्ला पुत्र वलीउल्ला समस्त निवासीगण खजुरिया  थाना मोहम्मदी खीरी को आज सुबह समय 5 :10 बजे बरैचा चौराहा गुरुद्वारा शाहजहांपुर रोड से गिरफ्तार किया गया उपयुक्त अभियुक्त गणों  को मुकदमा अपराध संख्या 639/19  धारा 147/139/307/302/120B/34 भा द वि अधिनियम के तहत पुलिस अभिरक्षा में लेकर जेल भेजा जा रहा है ।


लखीमपुर खीरी से अनूप कुमार सिंह की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

वन विभाग दरोगा पर हुआ जानलेवा हमला


बम्हनपुर,लखीमपुर खीरी ।।  जहा एक तरफ योगी सरकार अपराध मुक्त प्रदेश का दावा कर रहे है वही दूसरी तरफ प्रदेश में अपराधियों की हौसले इतने बुलंद होते जा रहे है कि हमलावर  दिन दहाड़े घटना को अंजाम दे रहे है बात कर रहे है लखीमपुर खीरी के निघासन कोतवाली क्षेत्र के बम्हनपुर ग्राम पंचायत का पूरा मामला है  मझगई रेंज के दरोगा विक्रम सिंह  जो कि सप्ताहिक बाजार बम्हनपुर आए थे  जहाँ  उनके ऊपर पुरानी रंजिश को लेकर जानलेवा हमला  हुआ किसी तरह हमला में विक्रम सिंह बाल बाल बच गए बताया जा रहा है कि हमलावर पहले से ही अपराधी प्रवति के है जो कि  हमलावर 3 दिन पहले ही जेल से छूट कर आये थे।


लखीमपुर खीरी से अनूप कुमार सिंह की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

तीन-तीन दिवसीय जागरूकता शिविरों में से 30 प्रशिक्षार्थियों का चयन किया गया


शाहजहाँपुर।। राजकीय फल संरक्षण केन्द्र प्रभारी ने बताया है कि 09 दिसम्बर को राजकीय फल संरक्षण एवं प्रशिक्षण केन्द्र द्वारा आयोजित महात्मा गाँधी खाद्य प्रसंस्करण ग्राम स्वरोजगार योजना के अन्तर्गत एक मासीय प्रशिक्षण का उद्घाटन श्री मानवेन्द्र सिंह, विधायक ददरौल द्वारा किया गया। उन्होंने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित कर शुभारम्भ किया। प्रतिभागियों को किटें भी वितरित की गई साथ ही उन्होंने बताया कि एक माह के प्रशिक्षण कार्यक्रम के उद्घाटन अवसर पर विधायक जी ने कहा कि सरकार किसानों की आय दुगना करने के लिए प्रतिबद्ध है। इसमें खाद्य प्रसंकरण विभाग की अहम भूमिका हैं। युवाओं को स्वरोजगार के लिए प्रेरित करने में विभाग का सराहनीय योगदान है। गाॅव में आयोजित होने वाले शिविरों से जागरूकता व बेरोजगार की समस्या का भी समाधान हो सकेगा। केन्द्र प्रभारी वीरेन्द्र कुमार पाली ने बताया कि विभिन्न आठ न्याय पंचायतों में दिये गये तीन-तीन दिवसीय जागरूकता शिविरों में से 30 प्रशिक्षार्थियों का चयन किया गया है। इन्हें केन्द्र पर एक माह का प्रशिक्षण देकर ग्राम स्तर पर उद्योग लगवाये जायेगें। जिसमें मशीनरी के लिए विभाग 50 प्रतिशत अनुदान अधिकतम एक लाख रूपये अदा करेगा। श्री आलोक कुमार सिंह अध्यक्ष, पैकफैड सहकारिता प्रभारी ने गाँवों में उत्पादित फसलों के आधार पर उद्योग स्थापित करने की सलाह देते हुए आगे बढ़ने को प्रोत्साहित किया। इस अवसर श्री कृष्ण वर्मा, कृषि सहायक कृषि विभाग, प्रमोद कुमार गौमत प्रभारी कृषि विभाग ददरौल उपस्थित रहे। प्रमोद कुमार गौतम कार्यक्रम से सम्बन्धित जानकारी दी। श्री असीम कुमार, खाद्य प्रसंस्करण विभाग कार्यक्रम संचालन में विशेष सहयोग रहा। एक माह प्रशिक्षण पश्चात प्रमाण-पत्र दिया जायेगा और उद्योग स्थापित करने विभाग द्वारा सहयोग दिया जायेगा। प्रशिक्षण के दौरान विभिन्न विषय विशेषज्ञों द्वारा उद्योग से सम्बन्धित जानकारी प्रदान की जाएगी। विभिन्न प्रकार के प्रयोगो द्वारा प्रशिक्षार्थियों को सम्बन्धित जानकारी प्रदान की जाएगी। यह कार्यक्रम उत्तर प्रदेश खाद्य प्रसंस्करण उद्योग नीति-2017 के अधीन आयोजित किये जा रहे हैं। इस नीति के अन्तर्गत महात्मा गाँधी खाद्य प्रसंस्करण ग्राम स्वरोजगार योजना लागू की गयी है। जिसमें न्याय पंचायत स्तर पर तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं। इसमें फल संरक्षण उद्योग-आचार, मुरब्बा, शर्बत, दाल उद्योग, तेल उत्पाद, मिनी राइस प्लांट, दलिया, मसाला उद्योग, बेकरी उद्योग, चिप्स, पापड़, बड़ी उद्योग लगवाकर किसानों की आय दोगुनी करने का लक्ष्य सरकार द्वारा लिया गया है।


गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जिलाधिकारी व लोक भारतीय संस्था के कार्यकर्ताओं द्वारा भैंसी नदी की कराई साफ सफाई

Add caption

बंडा, शाहजहांपुर।।
विकास खण्ड बण्डा में जिलाधिकारी द्वारा लोगों को जल संरक्षण के प्रति जागरूक कर पर्यावरण में मदद देने की स्पष्टता बताई गई । जहाँ लोकभारती संस्था के पदाधिकारियों व जिलाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों व आम जनमानस ने फावड़ा चलाकर सफाई भी की। राष्ट्रीय स्तर की लोक भारतीय संस्था ने भैंसी नदी को शारदा नहर से जोड़ने का कार्य शुरू कराया। यह संस्था लगातार नदी एवं जल संरक्षण पर कार्य करते हुए नदियों व नालों की सफाई कराकर आने वाले भविष्य में जल संरक्षण व पर्यावरण बचाने की कोशिश कर रही है । इसी संस्था द्वारा विकास खण्ड बण्डा के गाँव रामदेवरी में नाले की सफाई कराकर उसे शारदा नहर से कर्रखेड़ा गाँव में भैंसी नदी से जोड़कर पर्यावरण संरक्षण करने के लिए कार्य शुरू कराया गया । जहां पहुंचे जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह, मुख्य विकास अधिकारी महेंद्र सिंह तंवर, उपजिलाधिकारी सौरभ भट्ट तथा लोकभारती संस्था, विश्व हिंदू परिषद, बजरंगदल, व अन्य ग्रामीणों ने फावड़ा चलाकर नाले की सफाई की । उसके बाद जिलाधिकारी ने गाँव के वर्तमान कोटेदार अमर सिंह से चुटकी लेते हुए पूछा, क्या राशनकार्ड धाराकों को पूरा राशन देते हो, अपने हाथ दिखाओ ? कोटेदार के हाथ देखते ही जिलाधिकारी हँसने लगे और बोले कि हाथों में छाले पड़े हुए हैं इसका मतलब गल्ला देते हो ।   इस दौरान वहाँ मौजूद लोगों की समस्याओं को भी सुना और उनकी हर सम्भव मदद करने की बात कही। जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह, सीडीओ महेंद्र सिंह तंवर, एसडीएम सौरभ भट्ट लोकभारती संगठन के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री  गोपाल उपाध्याय जी  क्षेत्रीय संयोजक संजय उपाध्याय ब्रज प्रांत संयोजक डॉ० विजय जिला संयोजक संजय त्रिपाठी  गो आधारित खेती प्रान्त संयोजक श्याम नारायण मिश्रा पुवायां अगौना ग्राम प्रधान अरविंद मिश्रा,विश्व हिंदू परिषद जिला अध्यक्ष के के गुप्ता, नन्हे मीरपुर प्रधान, कमालपुर प्रधान गोपेश, जगदीश प्रसाद, शकुंतला देवी नीरज मिश्रा, संजय अवस्थी आदि सभी ने फावड़े से सफाई की । उसके बाद सभी ने ग्राम रामदेवरी स्थित मढ़ी मन्दिर प्राँगण पर आकर जल संरक्षण के बारे में बिस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए लोगों को इसके प्रति जागरूक किया ।

बण्डा, शाहजहाँपुर से राजीव कुमार कुशवाहा की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

अर्न्तजनपदीय चोर गिरोह का पर्दाफाश, गिरोह का मुखिया गिरफ्तार

02 लाख 05 हजार की नगदी व लाखों के आभूषण बरामद, कई घटनाओं का खुलासा 




शाहजहाँपुर। जनपद में पूर्व मे हुई चोरी व नकबजनी की घटनाओं के अनावरण एवं अपराधो पर लगाम लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक डा0 एस0 चिनप्पा के कुशल निर्देशन में अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे पुलिस टीम गठित कर एक कार्य योजना बनाई गयी । जिसका पर्यवेक्षण अपर्णा गौतम पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं निर्देशन क्षेत्राधिकारी तिलहर द्वारा सम्भाला गया साथ ही प्रत्येक दिवस के कार्य की  समीक्षा  पुलिस अधीक्षक द्वारा स्वयं की जाने लगी। 8व 9 दिसंबर 2019 की रात्रि को थाना जैतीपुर पुलिस टीम अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान को प्रभावी बनाने हेतु थानाक्षेत्र मे भ्रमणशील थी कि पुलिस टीम खेडा बझेडा पेट्रोल पम्प के पास पहुंची तो सामने 03 व्यक्ति आते दिखायी दिये जिसे पुलिस टीम ने रूकने का इशारा किया तो पीछे मुड कर भागने लगे । पुलिस टीम द्वारा तत्परता दिखाते हुये दौडकर घेरकर आवश्यक बल प्रयोग कर मौके से रुप सिंह को 01 अदद तमंचा 315 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर मय जेवरात व नगदी के साथ गिरफ्तार कर लिया गया तथा इसके दो साथी पर्वत पुत्र कल्लू निवासी ग्राम ईशापुर थाना निगोही जिला शाहजहाँपुर एवं प्रताप पुत्र कप्तान निवासी ग्राम रम्पुरा थाना पसगवां जिला लखीमपुर खीरी फरार हो गये । गिरफ्तार अभियुक्त रुप सिंह पुत्र रघुवीर के सम्बन्ध में थाना जैतीपुर पर विधिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है । वांछित अभियुक्तों की तलाश हेतु पुलिस टीम द्वारा सघन प्रयास किया जा रहा है ।

शाहजहांपुर से आशीष कुमार वैश्य की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

दिव्यांग जनों ने अपनी मूलभूत समस्याओं एवं रैन बसेरा के सम्बन्ध में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौपा

Add caption

गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर 
अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर।। आदर्श विकलांग कल्याण सस्थान के प्रदेश सचिव नीरज बाजपेई के नेत्रत्व में हजारो दिव्यांग जनों ने अपनी मूलभूत समस्याओं एवं रैन बसेरा के सम्बन्ध में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौपा। प्रदेश सचिव नीरज बाजपेई ने बताया कि वर्तमान में दिव्यागं जन विषम परिस्थितियों से जूझ रहा हैं। उसकी कोई सुनने बाला नही है। जहाॅ भी जाता है। तिरस्कृत होकर आता है। दिव्यांग जनों की आाय का स्रोत मात्र एक दिव्यांग पेशंन है। जिससे अधिकतम दिव्यांग जन गुजारा करते है। दिव्यांग जनों को मा0 प्रधानमंत्री जी द्वारा नाम दिया गया काम नही। यदि सरकार ने नाम के साथ-साथ हमारे हाथ भी मजबूत किये होते तो हम लोग सम्मान के साथ अपने परिवार सहित गुजर बसर कर रहे होते बही ज्ञापन के माध्यम से मांग करते हुए कहा कि दिव्यांग जनों को मिलने वाली पेशन 500 रूपये प्रति माह से बढाकर 3000 रूपये प्रति की जायें। क्योंकि महंगाई के दौर में 500 प्रति माह की पेंशन में परिवार सहित गुजारा नही होता है और दिव्यांग जनों को सरकारी व अर्द्धसरकारी नौकरियों में नियमानुसार दी गई व्यवस्था के अनुसार नौकरी दी जाये , दिव्यांग जनों को सरकार जब 6000 हजार सालाना पेंशन दे रही है। ऐसे में दिव्यांग जन गरीबी रेखा से भी नीचे आ गये, तब ऐसी  स्थिति में जिन दिव्यांग जनों के पास आवास नही है। उनको आवास एवं शौचालय क्यों नही दिये जा रहे है। दिव्यांग जनों को आवास एवं शौचालय दिलाए जाये साथ ही दिव्यांग जनों को कृषि पट्टे दिलवाकर ग्रामीण स्तर पर पुनर्वासित किया जाये। उत्तर प्रदेश राज्य सडक परिवहन निगम की बसों में सम्मान सहित यात्रा सुनिश्चित की जाये। क्योंकि आये दिन बसों पर तैनात ड्राईवर एवं कन्डेक्टर दिव्यांग जनों को देखकर बस को आगे बढा देते है। ऐसे में दिव्यांग जन बसों में चढ नही पाते है। और चोटिल हो जाते है। इसकी शिकायत कई बार की जा चुकी है। लेकिन कोई ठोस कार्यवाही अभी तक नही हुयी है। जिला दिव्यांग जनसक्तिकरण विभाग द्वारा दिव्यांग जन को पुनर्वासित करने के लिए ऋण की सीमा 10,000 से बढाकर 50,000 की जाये। दिव्यांग जन के सांस्कृतिक व सामाजिक उत्थान के लिए राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाये। दिव्यांग जनों को सरकारी परिसरों में गुमटी एवं दुकान तथा कैन्टीन साईकिल मोटर साईकिल स्टैण्ड का ठेका दिलाया जाये। दिव्यांग जनों के आश्रय अथवा रैन बसेरा हेतु जनपद शाहजहाॅपुर के किसी विकास खण्ड के अन्र्तगत ग्राम पंचायत में ग्राम समाज की भूमि दिलवायी जाये। जिससे दिव्यांग जनो के हित में रैन बसेरा बन सके।वित्तीय वर्ष 2017-18, 2018-19, 2019-20 में जनपद शाहजहाॅपुर के प्रत्येक विकास खण्ड के प्रत्येक ग्राम पंचायत एवं नगरीय सीमा के अन्र्तगत आने वाले दिव्यांग जनों को तीन वर्षो में कितने आवास एवं शौचालय दिये गये उनकी सूची उपलब्ध करायी जाये। इस मौके पर अशोक कुमार यादव रेखा देवी नेहा मिश्रा सावित्री मोरपाल तौलेराम प्रेमा अशांेक वीरेश राजीव सहित हजारों दिल्याग जन मौजूद रहे।  


गौसे आजम को किया याद निकाला जुलूस


उन्नाव । गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र में निकला 11वीं का जुलूस गौसे आजम की याद में निकाला जाता है जुलूस ए मोहम्मदी अहमद नगर से निकलकर  पोनी रोड राजधानी मार्ग शुक्लागंज  होते हुए मनोहर नगर गोताखोर पहुँच कर होगा समापन। गंगाघाट कोतवाली एसएचओ सतीश कुमार गौतम अपने मय फ़ोर्स के साथ मौजूद रहे ।

उन्नाव से कुंदन लाल की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

ज्ञान की अज्ञानता भी मूर्खता का कारण



बिलारी,मुरादाबाद।। श्रीमती मीरा अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज अमरपुर काशी में अखिल भारतीय  ब्राह्मण महासभा पश्चिम उत्तर प्रदेश द्वारा गीता जयंती मनाई गई। प्रांतीय अध्यक्ष पंडित विनोद कुमार मिश्र ने बताया कि भगवान श्री कृष्ण अर्जुन को कुरुक्षेत्र के मैदान में आज के ही दिन श्रीमद्भागवत गीता का उपदेश दिया था। ज्ञान लेने पर व्यक्ति मूर्ख बन जाता है फिर समाज में विभिन्न प्रकार की त्रुटियों को जन्म देता है उन्होंने कहा कि मानव यदि भागवत के सिद्धांतों पर चले तो परिवार भी खुशहाल रहेगा और मन में छल कपट की भावना भी नहीं आएगी। विनोद कुमार शर्मा पुजारी श्री ज्योति शुगर मिल फैक्ट्री, विकास कुमार लालाराम संजय सैनी इत्यादि ने अपने विचार प्रकट किए।

भोला नाथ सक्सेना ब्यूरो चीफ मुरादाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र