आगरा।। अक्सर पुलिस का रुख जनता के बीच आपने खराब देखा होगा लेकिन जब किसी पुलिस अफसर की स्थानांतरण के समय विदाई में थाना क्षेत्र के स्थानीय लोग उमड़ पड़े। फिर विदाई करते समय लोगों की आंखे छलक आईं तो कहीं न कहीं पुलिस का एक सकारात्मक रूप भी लोगों को दिखाई देता है। ऐसा ही कुछ आगरा के थाना एत्माउददोल्ला में दिखाई दिया। जहां थाना एत्माउददोल्ला के डिवीजन चौकी प्रभारी पुष्पेंद्र कुमार जी के स्थान्तरण एत्माउददोल्ला थाने से स्थानन्तरण होने से उनके चाहने वाले लोग कुछ मायूस हुए, लेकिन उत्साहित लोगों ने उनको भावभीनी विदाई दी। उनके विदाई की भनक लगते ही एत्माउददोल्ला थाने में सुबह से ही उनके चाहने वाले सैकड़ों लोगों का जमावड़ा लग गया। लोगों में चर्चा रही कि सब इंस्पेक्टर पुष्पेंद्र कुमार बेहद ही सरल स्वभाव के व्यक्ति हैं और उनकी कार्यशैली से हर कोई प्रभावित रहता था प्रशासनिक अधिकारी को सभी लोगों को बराबर तौलना व न्याय करना मुश्किल होता है। पक्ष हो या विपक्ष, किसी जाति का व्यक्ति हो, लेकिन सब इंस्पेक्टर पुष्पेंद्र कुमार किसी को निराश नहीं करते थे। बल्कि न्याय की बात करते थे। कोई भी शिकायत लेकर आए तो मित्रवत व्यवहार करते हुए समस्या का त्वरित निस्तारण करते हैं। किसी प्रकार का भेदभाव नहीं करते हैं। उनकी यही कार्यशैली, यही अंदाज लोगों को भा गया। आमतौर पर लोग पुलिस को निर्दयी या अलग निगाह से ही देखते हैं, लेकिन सब इस्पेक्टर पुष्पेंद्र कुमार जैसे पुलिस अधिकारी जिस थाने में आ जाएं तो वहां की सूरत ही बदल जाती है। बताया गया कि उनका एत्माउददोल्ला से मथुरा तबादला हुआ। फूलमाला पहना कर उन विदाई दी थाने से बाहर तक लोग पैदल गए और उनको फूल मालाएं पहनाते रहे। प्रशासनिक अधिकारी व अधिवक्ताओं की पलकें भर आईं। इस बीच सब इंस्पेक्टर पुष्पेंद्र कुमार भी भावुक हो गए। थाना इस्पेक्टर उदयवीर सिंह ने फूलों का गुलदस्ता,सब इस्पेक्टर दीपक चौहान ने माला पहनाई व bjp के कार्य कर्ताओ ने भगवान कृष्ण की मूर्ति भेंट कर उन्हें भावभीनी विदाई दी है।व वहाँ मौजूद सिपाईयो ने भी माला पहनाकर विदाई की मौजूद रहे हैड कांस्टेबल विजय कुमार यादव,हैड कांस्टेबल शिवप्रकाश,KP सिंह,जितेंद्र,विजय चौधरी, अरुण भदौरिया,अरुण जादौन, सुखवीर,अमरप्रताप, सर्वेश कुमार यादव,फौजी,सब इस्पेक्टर नित्यानंद पांडेय,अवनीश त्यागी,सब इस्पेक्टर संजीव कुमार,ओर भी लोग मौजूद रहे।
सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र