Add caption |
कानपुर । किसी विद्वान ने कहा था जब परमात्मा की कृपा हो तो बडे सा बडा हादसा छोटा हो जाता है । कुछ ऐसी ही जानकारी शुक्ला गंज चौकी प्रभारी आजिम खान ने दी उन्होने बताया इंजन चालित झूला मेला मे लगा था जिसमे लगी डोलची जिस पर रोशनी नाम की एक लडकी झूला झूलने के लिए बैठी थी। झूला चलाया जाता से पहले डोलची का पिन निकल गया फलस्वरूप वह जमीन पर गिर गयी उसे मामूली चोटें आगयी जिसे तुरन्त एक निजी हस्पताल मे भरती कराया गया संवाददाता कुन्द के मुताबिक हादसे मे एक यूवक भी घायल हुआ जिसे उसके बारे मे पूछा गया पर वह दहशत के कारण कुछ बता न सका फिलहाल पकडे जाने के भय से झूला मालिक दाएं बाए हो गया चौकी प्रभारी खान ने बताया दोषी जन को छोडा न जाएगा
विकाश कुमार क्राइम संवाददाता कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र