कन्नौज।। सकरावा चौकी चार गांव में चार दिन से अँधेरा फैला ग्रामीणों में जबरदस्त रोषव्याप्त है। चार दिन पहले लाइनमैन राजीव कुमार तार जोड़ने के लिए पोल पर चढ़ा था।इशमपुर में तभी पोल गिर गया लाइनमैन घायल हो गया घायल को निजी चिकित्सक में उपचार के लिए स्थानीय लोगों भर्ती कराया जहां पर उसका उपचार चल रहा है।लेकिन टूटा पोल अभी तक बदला नही गया। जिससे ग्रामीणों को मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है। जब हिन्दुस्तान ने विजली विभाग के अधिकारियों से संपर्क करने की कोशिश की गई। मगर को मोबाइल स्विच ऑफ मिला।
मुशर्रत अली ब्यूरो चीफ कन्नौज
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र