Translate

Monday, October 7, 2019

बिरनावां में लगाया गया निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर


रायबरेली।।  इस दुनिया मे कुछ ऐसे लोग भी होते हैं जो गरीबों के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं ऐसे ही एक हस्ती है जो अपने आप मे कुछ नहीं पर गरीबो के लिए हमेशा उनके कदम आगे रहते हैं।एम आर एसोसिएशन के अध्यक्ष तेज कुमार सिंह के द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दुर्गाष्टमी के दिन भी आज दिनाँक 06/10/2019 को डीह ब्लाक के विरनावा गांव में कमला कृष्ण हसानी भारत विकास परिषद चिकित्सा की ओर से एक निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसमें मरीजों का निशुल्क चेकअप ब्लड शुगर, बीपी, व अन्य जाँच मुफ्त में की गई व होम्योपैथ ,एलोपैथिक, अंग्रेजी दवाओं को भी मुफ्त वितरित किया गया गौरतलब है कि डीह ब्लाक के ग्राम बिरनावा गाव मे बने आस्तीक मंदिर (ठाकुर बाबा)के मंदिर परिसर में हर दुर्गाष्टमी के दिन विशाल मेले का आयोजन किया जाता है जिसमें दूर दराज से आये हजारों दर्शनार्थियों के लिए विशेष रूप से इस नेत्र शिविर चिकित्सा का आयोजन किया जाता है।जिससे आये  लोगो को इस सुविधा का लाभ मिल सके इसी प्रेरणा के साथ भारत विकास परिषद की ओरसे आयोजित चिकित्सा शिविर मे लखनऊ व रायबरेली से पहुंचे डॉ एल पी पाण्डे,डॉ मनोज जायसवाल, डॉ एस सी द्विवेदी, रवि मिश्रा ने 350 कुल रोगियो का निःशुल्क परीक्षण के बाद दवाओ का वितरण किया  आयोजक समाजसेवी तेजकुमार सिह ने कहा की पीडितो की सेवा ही सच्ची सेवा है और गरीबो के लिये निःशुल्क शिविर लगाया गया है |इस मौके पर  पूर्व प्रधान बिरनावां कुंवर सिंह, उमाशंकर गुप्ता ,राजीव सिंह ,अनुराग सिंह, संतोष सिंह, सावन तिवारी, शक्ति शेखर बाल्मीकि (पिछड़ा वर्ग संघ के अध्यक्ष) ,कमलेश सिंह छेदीलाल गुप्ता,व  शिविर मे  उमाशकर सावन जब्बार जितेन्द्र सुधीर विकाश सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

चेयरमैन विनोद कौशल द्वारा परसदेपुर में नीलेश क्लीनिक का उद्घाटन किया गया


परसदेपुर,डीह,रायबरेली।। परसदेपुर सलोन मार्ग पर नीलेश क्लीनिक का सुभारम्भ किया गया डॉ विवेक पांडेय द्वारा कम पैसे में  सही  इलाज करने के  उद्देश्य से एक क्लिनिक का सुभारम्भ किया गया और क्लीनिक के उद्घाटन में मुख्य विनोद कौशल चेयरमैन परसदेपुर थे और विशिष्ट अतिथि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र डीह के अधीक्षक डॉ तारिक इकबाल थे इस कार्यक्रम में प्रधान पप्पू मिश्रा ,विजवलया प्रधान इंद्रजीत सिंह, अटावा प्रधान कुलदीप सिंह, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिकित्सा अधिकारी डीह डॉ अरविन्द्र पांडेय ,बी सी पी एम रामबरन रावत ,रामशंकर मिश्रा ,राजकुमार पांडेय ,विजय त्रिपाठी, सुदीप पांडेय हर्षित सिंह ,आदि लोग मौजूद थे और कई मरीज भी उपस्थित थे मरीजो ने बताया कि डॉ विवेक पांडेय जी द्वारा कम पैसे में अच्छा इलाज किया जाता है यहां पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बना तो जरूर है लेकिन इस स्वास्थ्य केंद्र से मरीजो को कोई लाभ नही मिलता डॉ भी नही मिल पाते हैं।इस कारण से यहाँ पर एक क्लीनिकल की आवश्यकता थी और यह क्लीनिक हो जाने से हम लोगों को बहुत आछी सुविधा मिल रही है ।इस कार्यक्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डीह के अधीक्षक डॉ तारिक इकबाल को रामबरन रावत ,डॉ विवेक पांडेय,और चेयरमैन विनोद कौशल द्वारा सम्मानित किया गया।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

महारजगंज के नवोदय विद्यालय छात्रों द्वारा गीत ग़ज़लों कथाओ का आयोजन किया गया


महराजगंज,रायबरेली।। जहां एक तरफ जिलेभर में मां दुर्गा अष्टमी का पर्व श्रद्धा पूर्वक मनाया गया तो वहीं रायबरेली की कोतवाली महराजगंज में कोतवाली प्रभारी लाल चन्द्र सरोज की अध्यक्षता में नवोदय विद्यालय के छात्रों द्वारा भक्ति के रस में सराबोर गीत गजलों तथा शौर्य गाथाओं पर आधारित कविताओं, भजनों के नाम रहा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्राधिकारी विनीत कुमार सिंह रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ क्षेत्राधिकारी विनीत कुमार सिंह, कोतवाली प्रभारी लाल चन्द्र सरोज, एसआई विभाकर शुक्ला के द्वारा मां दुर्गा के चित्र पर धूप दीप प्रज्वलित कर किया गया। आपको बता दें कि, दुर्गा अष्टमी के अवसर पर महराजगंज कोतवाली की साम कविताओं, देबीगीत व भजनों के नाम रही। जिसे देखने और सुनने के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। नवोदय विद्यालय के छात्रों द्वारा प्रस्तुत किए गए कार्यक्रमों देवीगीत, कविताओं तथा भजनों के उपरांत कार्यक्रम में मौजूद बीजेपी महिला मोर्चा की नेत्रिओं ने भी देवी गीत गाकर समा बाध दिया और पंडाल में बैठे लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।कार्यक्रम समापन के उपरांत क्षेत्राधिकारी विनीत सिंह ने कहा कि, यह पर्व हिंदुओं की आस्था का पर्व है नवरात्रि उपासना क्रम में अष्टमी शक्ति महागौरी की भक्ति से पूजा-अर्चना की जाती है इनकी मुद्रा शांत है। अंत में क्षेत्राधिकारी ने यह भी कहा कि, इस तरह के उत्सव आयोजित करने के पीछे बच्चों को भारतीय सांस्कृति और धर्म के बारे में समय समय पर उचित जानकारी मिल सके।इस अवसर पर जीपी मिश्रा (वाइस प्रिंसिपल नवोदय), सुधीर यादव (शिक्षक), बीजेपी महिला मोर्चा जिला मंत्री सुधा अवस्थी, बीजेपी नेत्री आशा सिंह, बीजेपी नेत्री संगीता जायसवाल, बीजेपी नेत्री सीमा त्रिवेदी, बीजेपी नेत्री शक्ति रस्तोगी, नेहा मिश्रा, अंजनी कुमार पांडे, एसआई शुभम सिंह, एसआई अशोक, नारेन्द्र सिंह, संजय, एसआई सुरेन्द्र गुप्ता, श्याम चन्द्र यादव, राजेन्द्र प्रसाद, जमुना प्रसाद त्रिपाठी सहित सैकड़ो की तादात में श्रद्धालु व कोतवाली का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सीडीपीओ संध्या श्रीवास्तव की मनमानी से आंगनबाड़ी कर्मचारी परेशान , धन वसूली और उत्पीड़न का आरोप



रायबरेली।। जिले मे सुपरवाइजर से लेकर कार्यक्रम अधिकारी तक आंगनबाड़ी कर्मचारियों का शोषण करने में जुटे हुए हैं। इसका सबसे बड़ा कारण जो दिखाई देता है वह यह है कि आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चे कम हैं और सरकार के पास जो आंकड़ा भेजा गया है उनमें बच्चों की संख्या ज्यादा दिखाई गई है । इस कारण व इन बच्चों के लिए जो भी अतिरिक्त साजो सामान और पंजीरी केंद्र पर आ रही है उसको बेचकर कार्यक्रम अधिकारी और सुपरवाइजर आंगनबाड़ी कर्मचारियों से पैसे की मांग कर रहे हैं। बताते हैं कि प्रति माह ₹500 प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्रों से परियोजना अधिकारी की मांग होती है। तमाम आंगनबाड़ी कर्मचारियों का कहना है कि जब से सीडीपीओ का चार्ज संध्या श्रीवास्तव ने संभाला है तब से शहर भर के आंगनबाड़ी केंद्रों में लूट का एक साम्राज्य कायम हो गया है । बताते हैं कि सबसे ज्यादा आंगनबाड़ी कर्मचारियों का शोषण मोबाइल एप्स के प्रयोग को लेकर किया जा रहा है और इसी मोबाइल एप्स का प्रयोग न कर पाने वाली आंगनबाड़ी कर्मचारियों से यह अधिकारी धन की मांग करते हैं। जबकि कई कर्मियों को तो ठीक से मोबाइल का प्रयोग करना भी नही आता है । इस ओर साफ-साफ सुपरवाइजर सन्ध्या श्रीवास्तव का कहना है कि परिवार के लोगों से यह मोबाइल एप्स का कार्य पूरा कराया जाए अन्यथा आपके ऊपर अपराधिक मामले दर्ज कर जेल भेजने की कार्यवाही की जाएगी। जबकि इन महिला कर्मचारियों का कहना है कि कभी भी जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा मोबाइल एप्स को चलाने की जानकारी आंगनबाड़ी कर्मचारियों को नहीं दी गई । उन्होंने साफ कहा कि तमाम तो ऐसे कर्मचारी हैं जिन्हें मोबाइल तक सही ढंग से चलाना नहीं आता है उनसे भी यह सुपरवाइजर संध्या श्रीवास्तव मोबाइल एप्स का काम करवाना चाहती हैं । यहां यह भी बताते चलें कि सरकार द्वारा आंगनबाड़ी कर्मचारियों को दिए गए मोबाइल की सारी सुविधाएं भी बंद कर दी गई हैं। जिससे तमाम मोबाइल बेकार ही साबित हो रहे हैं । आंगनबाड़ी कर्मचारियों ने कहा कि बाल विकास एवं पुष्टाहार परियोजना में चपरासी से लेकर अधिकारी तक आंगनबाड़ी कर्मचारियों का शोषण करने में लगे हुए हैं। उन्होंने बताया कि आंगनबाड़ी कर्मचारी निर्वाचन कार्ड से आधार लिंक कर रहे हैं जिसके लिए उन्हें फील्ड में काम करना पड़ता है और जब कर्मचारी फील्ड में काम कर रहा होता है तो अधिकारी केंद्र पर चक्कर काटकर उसका वीडियो बनाकर भेजते हैं की उन्होंने काम के प्रति लापरवाही बरती है। आंगनबाड़ी कर्मचारियों ने कहा कि 10 नवंबर 2016 को प्रमुख सचिव राहुल भटनागर अपने एक आदेश में कहा था कि आंगनबाड़ी कर्मचारियों से किसी भी तरह का अन्य काम नहीं लिया जाएगा जिसके लिए जवाबदेही के तौर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी को बनाया। लेकिन आज इन कर्मचारियों से बाल गणना, भवन, जनगणना, राशन कार्ड सत्यापन , पोलियो, मलेरिया ,फैलेरिया, संचारी रोग सहित समस्त स्वास्थ्य सेवा में कार्य हेतु बाधित किया जाता है। जबकि इन कर्मचारियों की नियुक्ति के समय उनका कार्य केवल जीरो से 6 वर्ष के बच्चे का सर्वांगीण विकास अनुपूरक पुष्टाहार देना,गर्भवती महिलाओं को सलाह और टीकाकरण में सहयोग देना ही है । लेकिन इन कर्मचारियों का कहना है कि सरकार अपनी सभी योजनाओं में उनका उपयोग करती है और अधिकारी भी उनका शोषण करते हैं । तो इस तरह कैसे सरकार की योजनाओं पर ईमानदारी से कार्य हो सकता है आंगनबाड़ी कर्मचारियों ने साफ कहा कि सभी केंद्रों पर यदि बच्चों की गिनती की जाए तो वास्तव में एक बहुत बड़े घोटाले का रूप लोगों को देखने को मिल सकता है।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

भुगतान न होने से किसानों में भारी आक्रोश


रायबरेली।। एक तरफ जहॉं  केंद्र  और राज्य सरकार किसानों के हित के लिए अनेक योजनाएं बना रही है। वहीं दूसरी तरफ  कर्मचारी किसानों की योजनाओं को पलीता लगाने से बाज नहीं आ रहे हैं। ताजा मामला रायबरेली जनपद के ऐहार का है जहां किसानों के द्वारा भेजे गए धान का अभी तक भुगतान नहीं हो पा रहा है। वहीं सरकारे दावा कर रही है कि किसानों का भुगतान 72 घंटों के अंदर किया जाएगा।वहीं अगर बात ऐहार किशान केंद्र की जाए  तो कर्मचारियों की बड़ी लापरवाही आपको देखने को मिलेगी जिसमें पीड़ित किसानों का 9 महीने से भुगतान नहीं किया गया। जिसके कारण किसानों में भारी आक्रोश देखा जा सकता है। वही इसके कारण किसानों को आर्थिक तंगी का सामना भी करना पड़ रहा है।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

दलित युवक की लाठी डंडो से पीट पीटकर की गयी हत्या


लालगंज रायबरेली।। कोतवाली लालगंज क्षेत्र के गोविन्दपुर कठोइया गांव मे 25 वर्षीय दलित युवक की लाठी डंडो से पीट पीट कर हत्या कर दिये जाने की सनसनीखेज घटना प्रका मे आयी है।मामले मे मृतक के पिता ने लालगंज थाने मे तीन लोगो के खिलाफ नामजद हत्या का मुकदमा दर्ज करा दिया है।हत्या की सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक विनोद सिंह ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का मौका मुआयना कर शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा है।जानकारी के अनुसार गोविन्दपुर कठोइया गांव मे रामधनी कोरी के पुत्र अखिले कोरी की हत्या का दी गयी है।रामधनी ने पुत्र की हत्या के मामले मे िवांकर,संजय,िवकुमार पुत्रगण सुखलाल के खिलाफ धारा 302 के तहत मामला पंजीकृत कराया है।सुखलाल की माने तो उसका पुत्र अखिले और हत्या के आरोपी गण बरौला निमंत्रण मे गये थे जहां शादी विवाह के रिते को लेकर कहासुनी हुयी थी।बाद मे रविवार को प्रतिपक्षीगणो ने देर शाम उसके पुत्र को लाठी डंडो से पीट दिया।सोमवार सुबह उसके पुत्र अखिले की हालत बिगडने लगी तो उसे अस्पताल ले जाने की व्यवस्था बनायी गयी लेकिन तब तक घर पर ही अखिले की मौत हो गयी।प्रभारी निरीक्षक विनोद सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। शीघ्र ही आरोपियो को जेल भेजा जायेगा।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कबड्डी प्रतियोगिता के पहले दिन के मैचो मे मिर्जापुर व बनारस ने मारी बाजी


लालगंज रायबरेली।। स्थानीय बकी मेमोरियल पब्लिक स्कूल में उ0प्र0 कबड्डी संध के तत्वाधान में जिला कबड्डी संध रायबरेली द्वारा 43वीं राज्य स्तरीय जूनियर बालक कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि सरेनी विधानसभा के विधायक धीरेन्द्र बहादुर सिंह ने दीप प्रजज्वलित कर व खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस अवसर पर बोलते हुए उन्होंने जीवन में खेलों के महत्व पर प्रका डालते हुये कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में छुपी हुई प्रतिभाओं को पहचाने एवं निखारने का जो कार्य रायबरेली कबड्डी सोसियेन कर रहा है,वह सरहानीय है।आयोजन अध्यक्ष गौरव अवस्थी व आयोजन सचिव सुनील कुमार सिंह एवं जिला कबड्डी संध के अध्यक्ष शिव सुन्दर शुक्ला ने मुख्य अतिथि विधायक धीरेन्द्र बहादुर सिंह व विाष्ट अतिथि जीतलाल सैनी, उपजिलाधिकारी लालगंज को पुपगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया।कबड्डी चैम्पियनिप में 10 जनपदों की टीम ने प्रतिभाग किया। पहला मैच चन्दौली और मिर्जापुर के बीच खेला गया जिसमें मिर्जापुर ने 39 अंक लेकर विजय प्राप्त की। दूसरे मैच में वाराणसी ने 33 अंक प्राप्त कर सोनभद्र को पछाड़ा। उ0प्र0 कबड्डी संध के पर्यवेक्षक के रूप  में पी0के पाण्डेय व मो0 अकरम मौजूद रहे। निर्णायक एवं मैच रेफरी की भूमिका राम मनोहर, मनोज सिंह, विहारी राम पाल, सत्य प्रका, सुरे, जयांकर पाण्डेय, ओ0पी0 सिंह ने निभायी।इस अवसर पर ांतनु सिंह, हिमां तिवारी, डॉ0 धीरेन्द्र प्रताप सिंह, महेन्द्र त्रिवेदी, अरूण कुमार सिंह, राहुल यादव, संजय सिंह, विवेक, भीम प्रताप सिंह, विष्णु सिंह, अभिक रंजन, आर0 एस0 बाजपेयी आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता गौरव अवस्थी व संचालन अवनी कुमार शुक्ल ने किया।प्रतियोगिता का फाइनल मैच कल दोपहर 12 बजे खेला जायेगा।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

झांकियो के जुलूस के बाद होगा रामलीला का सजीव मंचन-कपूरचन्द्र गुप्ता


लालगंज रायबरेली।। प्रत्येक वर्ष की भांति श्रीदाहरा रामलीला कमेटी लालगंज की अगुवाई मे आज मंगलवार को रामलीला उत्सव मनाया जायेगा।रामलीला उत्सव का शुभारम्भ करूणा बाजार चौराहा स्थिति तुलसी उत्सव लान से होगा।यह जानकारी देते हुये कमेटी के कोषाध्यक्ष कपूर चन्द्र गुप्ता ने बताया कि रामलीला उत्सव का जुलूस झांकियो के साथ दोपहर 12 बजे निकलेगा।करूणा बाजार चौराहे से वीरा पासी तिराहे से बाई पास होते हुये गांधी चौराहा कोतवाली तक जायेगा।वहां से वापस होकर यापाल कपूर मार्ग से होते हुये मेनरोड पहुंचेगा।वहां से सब्जी मंडी,तिकोना पार्क,हनुमान मन्दिर रोड से होते हुये अम्बेडकर मार्ग से निकलकर रामलीला मैदान झांकियां पहुंचेंगी।कुछ छोटी झांकिया सर्राफा मंडी होते हुये भी निकलेंगी।रामलीला मैदान मे रामलीला का सजीव मंचन होगा।राम रावण युद्ध,रावध दहन के बाद राज तिलक का कार्यक्रम होगा।इस अवसर पर मेला भी लगेगा।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बिजली का पोल टूटने से चार गांव में अंधेरा फैला


कन्नौज।। सकरावा चौकी चार गांव में चार दिन से अँधेरा फैला ग्रामीणों में जबरदस्त रोषव्याप्त है। चार दिन पहले लाइनमैन राजीव कुमार तार जोड़ने के लिए पोल पर चढ़ा था।इशमपुर में तभी पोल गिर गया लाइनमैन घायल हो गया घायल को निजी चिकित्सक में उपचार के लिए स्थानीय लोगों भर्ती कराया जहां पर उसका उपचार चल रहा है।लेकिन टूटा पोल अभी तक बदला नही गया। जिससे ग्रामीणों को मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है। जब हिन्दुस्तान ने विजली विभाग के अधिकारियों से संपर्क करने की कोशिश की गई। मगर को मोबाइल स्विच ऑफ मिला।

मुशर्रत अली ब्यूरो चीफ कन्नौज
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

नवरात्रि के त्यौहार पर वृक्ष लगाकर की अनोखी पहल


कन्नौज।। चपुन्ना चौकी क्षेत्र के ग्राम नगरिया लाल सराय में स्थित दिव्य महादेश्वर धाम में नवरात्रि के पावन अवसर पर दुर्गा चालीसा का पाठ चल रहा है।जिसमें बिठूर से आए महात्माओं ने गौशाला ट्रस्ट के प्रबंधक सुरेश चंद अग्निहोत्री ने मंदिर परिसर में जाकर वृक्ष लगाकर एक अनोखी पहल की। उन्होंने कहा वृक्ष हमारे लिए छाया का कार्य करते हैं। तथा वृक्ष से हमें ऑक्सीजन मिलती है। वृक्ष हमारे पर्यावरण के लिए  अति आवश्यक है। इस मौके पर मंदिर के संस्थापक रमेश चंद्र गंगोत्री उमेश चंद्र अग्निहोत्री सहित कई लोग मौजूद रहे।

मुशर्रत अली ब्यूरो चीफ कन्नौज
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र