फिरोजाबाद।। शहर से लगभग 9 किलोमीटर दूर आगरा - फिरोजाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग - 2 स्थित भव्य मन्दिर श्री वैष्णो देवी धाम है। इसकी आधारशिला 14 मार्च 2004 में माता के भक्त सुरेश कन्हैयानी ने रखी। सर्व प्रथम जम्मू - कटरा से पधारे मन्दिर के महंत गोपाल राज शर्मा द्वारा 2004 में अखण्ड ज्योति प्रज्ज्वलित की गई थी जो कि वैष्णों देवी मंदिर जम्मू कटरा से आई ज्योति में शामिल की गई। 1 फरवरी 2010 को आई ज्योति में शामिल कर मन्दिर श्री राधा कृष्ण जी महाराज पर रखवा दिया गया था जिसे 11 फरवरी 2010 को मंदिर श्री वैष्णों देवी धाम लाया गया। आगरा के विद्वान चन्दनलाल पाराशर के दिशा निर्देशन में 16 फरवरी 2010 को वैष्णों देवी भवन जम्मू - कटरा के महंत गोपाल राज शर्मा के सानिध्य में सम्पूर्ण भारत वर्ष से आये विद्वानों द्वारा गाजे बाजे के साथ मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की गई। 87000 वर्ग फुट भूमि पर बने 141 फीट ऊंचे मंदिर के भवन में 17 देवी देवताओं की स्थापना की गई है भव्य मन्दिर के ऊपर 501 फीट की गुफा का निर्माण कर उसमें मां वैष्णों देवी की पिण्डी और 201 फीट में भैंरो बाबा की गुफा का निर्माण उड़ीसा के कारीगरों द्वारा किया गया था। यहाँ चैत्र नवरात्रि और शारदीय नवरात्रों में हर वर्ष मेला लगता है जिसमें हजारों की संख्या में अटूट श्रद्धा भाव के साथ दूर दूर से श्रदालु मां वैष्णों देवी की पिण्डी व भैरों बाबा के दर्शन, पूजा अर्चना और प्रसाद वितरण के लिए आते है। मनोकामना पूर्ण होने पर भक्तों द्वारा मंदिर में नेजा भी चढ़ाये जाते हैं।
कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र