Translate

Friday, September 13, 2019

जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने सिंचाई विभाग के अतिथि गृह के पास गौशाला का निरीक्षण किया


शाहजहाँपुर।। जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह एवं पुलिस अधीक्षक डाॅ0 शिवा सिम्मी चनप्पा ने सिंचाई विभाग की अतिथि गृह के पास गौशाला का निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि गौशाला में प्रत्येक दिवस साफ-सफाई व्यवस्था किया जाना सुनिश्चित किया जाए। गायों को खाने के लिए भूँसे का स्टाॅक रखा जाए तथा हर रोज भँसे के साथ हरा चारा खाने के लिए दिया जाए। बीमार गायों का चिकित्सक द्वारा त्वरित इलाज किया जाए। पशु चिकित्साधिकारी समय समय पर गौशालाओं का निरीक्षण करते रहें। गायों के रहने खाने-पीने बीमार गायों के इलाज में यदि कोई असुविधा नजर आई तो सम्बन्धित के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। इस अवसर पर वरिष्ठ अधिकारीगण एवं गौशाला के कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।

गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर

अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

श्री सनातन धर्म रामलीला महोत्सव समिति का परिणाम हुआ घोषित


फिरोजाबाद।। श्री सनातन धर्म रामलीला महोत्सव समिति के 11 सदस्यों का चुनाव शुक्रवार को जिला प्रशासन की चाक चौबंद व्यवस्थाओं के बीच बिना किसी दबाव के निष्पक्षता के साथ सम्पन्न हुआ। नगर मजिस्ट्रेट कु.पंकज सिंह सहित पुलिस प्रशासन के बड़े अधिकारी हर स्थिति पर नजर बनाये हुए थे। चुनाव को लेकर मतदाताओं में भी सुबह से ही अच्छा खासा उत्साह देखा गया। चर्चाओं का दौर सुबह से ही जारी था और समर्थक अपने पैनल व प्रत्याशियों की जीत के दावे कर रहे थे।देर शाम को जब काउंटिंग की गई तो चोंकाने वाले नतीजे सामने आए और फिर से एक बार जीत पुराने पैनल की हुई। जीतने वाले 11 सदस्यों में चौ. श्याम सिंह यादव, डॉ. आर.पी. सिंह यादव, सुरेश चंद्र यादव, डॉ. दिलीप यादव, विजेंद्र पाल सिंह, गिर्राज किशोर पप्पू, डॉ.मयंक भटनागर, हीरेन्द्र सिंह यादव, उमेश यादव, प्रदीप बंसल, राकेश अग्रवाल हैं। डॉ. आर. पी.सिंह यादव ने  सभी सदस्यों को बधाई देते हुए निष्पक्ष व शांति पुर्ण चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन का आभार व्यक्त किया है।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगो क़ो जल सरंक्षण व जल संचय व तालाबों क़ो पुनः जीवित करने के लिऐ जागरूक किया


आगरा।। जल शक्ति अभियान के अंतर्गत मंडी समिति के पीछे यादव नगर में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगो क़ो जल सरंक्षण व जल संचय  व तालाबों क़ो पुनः जीवित करने के  लिऐ जागरूक किया गया जल यद्पि शीतल होता है तथा आज जल के करण समाज का ताप बढ़ रहा है नीति आयोग ने आगरा में 2020 तक भूगर्भ जल समाप्त हो जाने की चेतबनी ने आगरावासियों की नींद उड़ा दी है हम अपने प्रयासों से इस विकट स्थिति का सामना कर सकते है इसी क्रम में संस्था क्योर इंडिया व आगरा नगर निगम तालाबों क़ो साफ कर उसमे वर्षा जल संचयित कर भूगर्भ जल स्तर क़ो बेहतर करने की दिशा में कार्य कर रहे आगरा नगर निगम की टीम तालाबों क़ो कचरा मुक्त कर उसकी तलहटी साफ कर तालाब की जल समाहन की क्षमता बढ़ाकर अतिरिक्त जल ग्रहण क्षमता विकसित कर रही है क्योर टीम सामुदायिक जागरूकता की मुहिम चलाकर जल क़ो संग्रहीत करने व जल निधि क़ो प्रदूषित न करने हेतु जागरूकता कार्यकम कर रही है इसी क्रम में लोगो क़ो रैन वॉटर हार्वेस्टिंग व रिचार्ज सिस्टम से  पानी बचाने क़ो लेकर  भी जागरूक किया गया कार्यक्रम में क्योर इंडिया से मुकुट सिंह राजपूत  व हरेंद्र जी उपस्थित रहे।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

महामहिम जी ने वन्दना स्वयं सहायता समूह किया सम्मानित किया


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। कानपुर देहात ग्राम पंचायत मदारपुर गाजी उद्दीन के लिए आज का दिन बहुत ही गौरवशाली उत्तर प्रदेश की राज्यपाल महामहिम श्रीमती आनंदीबेन पटेल जी ने ग्राम पंचायत में चल रहे नंदना स्वयं सहायता समूह को बुलाकर सम्मानित किया तथा जन सूचना बोर्ड बनाने का वर्क आर्डर भी प्रदान किया ग्राम पंचायत मदारपुर के लिए से बड़ा मन गौरव क्या हो सकता है कि उत्तर प्रदेश की प्रथम स्वयं सहायता समूह नंदना स्वयं सहायता समूह को जन सूचना बोर्ड का आर्डर दिया गया जो कि अब तक उत्तर प्रदेश में प्रथम वर्क आर्डर है इसके लिए ग्राम पंचायत के उत्थान के लिए हर समय तत्पर जिले में विकास विभाग के मुखिया मुख्य विकास अधिकारी जोगिंदर सिंह जी खंड विकास अधिकारी मैथा सच्चिदानंद जी तथा ग्राम प्रधान मदारपुर रामचंद्र सिंह जी स्वयं साहिका नीलम नीलम देवी एडीओ आईएसबी विमल कुमार जी समाजसेवी अध्यक्ष युवक मंगल दल पंकज यादव के दिन-रात अथक परिश्रम से ग्राम पंचायत मदारपुर गाजी उद्दीन आज प्रदेश स्तर पर अपना गौरव का परचम लहरा रही है महामहिम राज्यपाल महोदय नंदना स्वयं सहायता समूह तथा ग्राम प्रधान मदारपुर  रामचंद्र सिंह समाजसेवी अध्यक्ष युवक मंगल दल पंकज यादव को अपने रूम पर बुलाकर 10 मिनट से ज्यादा जिलाधिकारी महोदय मुख्य विकास अधिकारी महोदय खंड विकास अधिकारी महोदय डीसी मनरेगा महोदय तथा समूह की समस्त महिलाओं के साथ व्यक्तिगत वार्तालाप की तथा सभी महिलाओं को अपने बराबर कुर्सियों में बिठाकर सम्मान भी दिया तथा सभी को मन लगाकर यह कार्य करने का आदेश भी दिया गौरवशाली दिन इतिहास में दर्ज होगा विकासखंड मैथा की छोटी गांव पंचायत तो इतना बड़ा गौरव प्रदान किया इसके लिए सभी शुभचिंतकों ग्राम वासियों की तरफ से जिले के सभी अधिकारियों का बहुत-बहुत धन्यवाद है ग्राम पंचायत मदारपुर हमेशा आप सभी अधिकारियों के कुशल निर्देशन में यूं ही बढ़ती रहें यही कामना करती है।

उर्सला हस्पताल में घण्टों बत्ती गुल ओपीडी मे उपचार प्रभावित


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर।उर्सलाअस्पताल में शुक्रवार के दिन ओपीडी में घंटो बिजली गुल रहने से मरीज व तीमारदार बेहाल हो उठे।ओपीडी के बाहर और अंदर की तरफ बिजली न रहने से अंधेरा छा गया। चिकित्सक भी बिना लाइट के मरीजो का इलाज करते हुए दिखाई दे रहे थे। तीमारदार का कहना है कि बिजली पिछले 1 घंटे से नहीं है जिसके कारण पर्चे नहीं बन पा रहे है हम लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। अब सोचिये इमर्जेंसी मे अगर लाइट न हो तो जेन सेट तो होना चाहिए ऐसे मे सरकार सौर उर्जा पैनल भी लगवा सकती थी।

मीनू के अनुसार शत प्रतिशत बच्चों को भोजन मुहैया कराया जाए : डीएम


कन्नौज।। मध्यान भोजन के अंतर्गत मीनू के अनुसार शत प्रतिशत बच्चों को भोजन मुहैया कराया जाए । बच्चों की संख्या के अनुरूप ही अंकन की कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। फर्जी अंकन की कार्यवाही किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं की जायेगी।उक्त निर्देश आज जिलाधिकारी श्री रवीन्द्र कुमार ने मध्यान भोजन योजनान्तर्गत गठित टास्क फ़ोर्स बैठक की अध्यक्षता करते हुए सम्बंधित अधिकारीयों को दिए। उन्होंने मिड डे मील के अंतर्गत बच्चों को दिए जाने वाले भोजन के साथ ही साथ निरीक्षण करने के भी निर्देश देते हुए कहा कि निरीक्षण के दौरान मिड डे मील से सम्बंधित पंजिका में अंकित बच्चों की संख्या के अनुसार विद्यालय में बच्चों की भी संख्या की पुष्टि की जाए।उन्होंने यह भी निर्देश दिए की सभी अधिकारी समय समय पर अपनी अपनी परियोजनाओं का निरीक्षण स्वयं सुनिश्चित करें तथा विकास खण्ड स्तर पर भी समय से बैठकें करायीं जायें।उन्होंने निरीक्षण हेतु नामित किये गए अधिकारियों को निर्देश दिए कि तहसील स्तरीय अधिकारियों द्वारा भी निरीक्षण किया जाए और साथ ही कमी पाए जाने पर सम्बंधित प्रधानाध्यापक के खिलाफ कार्यवाही भी सुनिश्चित की जाये। जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिए की विद्यालयों में बच्चों की संख्या के अनुरूप भोजन हेतु थालियों की भी व्यवस्था अनिवार्य रूप से सुनिश्चित की जाए। उन्होंने मिड डे मील के अंतर्गत दी जाने वाली धनराशि के सम्बन्ध में निर्देशित करते हुए कहा कि यदि अनुमन्य हो तो नियमानुसार अग्रिम धनराशि मुहैया कराई जाए। मिड डे मील के अंतर्गत किसी भी विद्यालय से किसी भी प्रकार की शिकायत बर्दाश्त नहीं की जायेगी। उन्होंने कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय तालग्राम की सबसे अधिक स्थिति खराब पाए जाने पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा की इस सम्बन्ध में विशेष ध्यान रखते हुए कार्यवाही की जाए तथा आवश्यक्तानुसार वार्डन को भी बदला जाये तथा विद्यालय में सुरक्षा को द्रष्टिगत रखते हुए जाली एवं बाउंड्री की भी व्यवस्था दुरुस्त की जाये। तदुपरांत श्री कुमार ने लाभार्थी आधार फीडिंग के सम्बन्ध में विस्तार से चर्चा करते हुए सी०डी०पी०ओ० एवं सुपरवाइसरों को निर्देशित करते हुए कहा कि “काम नहीं तो दाम नहीं”।उन्होंने निर्देश दिए कि आधार फीडिंग की कार्यवाही निर्धारित समय सीमा के अंदर 15 दिवसों में शत प्रतिशत पूर्ण की जाए। उन्होंने आधार फीडिंग की कार्यवाही की प्रगति मात्र 30 प्रतिशत पाए जाने पर सख्त नाराजगी व्यक्त करते हुए कड़े निर्देश दिए कि इस कार्य के सफल क्रियान्वयन हेतु ब्लाक वार 10 टीमें गठित कर प्रतिदिन एक टीम द्वारा दो सौ आधार कार्ड के फीडिंग की कार्यवाही का लक्ष्य सुनिश्चित किया जाए।इस कार्य में सी०डी०पी०ओ० एवं सुपरवाइसरों के अतिरिक्त आंगनवाडी कार्यकत्रियों का भी सहयोग सुनिश्चित किया जाए।उन्होंने प्रगति खराब होने की दशा में जिला कार्यक्रम अधिकारी को कड़े निर्देश दिए कि बिना अनुमति के किसी भी सी०डी०पी०ओ० एवं सुपरवाइसरों का वेतन किसी भी दशा में आहरित न किया जाये। उन्होने यह भी कहा की इस कार्य में फर्जीवाड़ा किसी भी दशा में न किया जाए।उच्चाधिकारियों द्वारा निरीक्षण के दौरान कमी पाए जाने पर सम्बंधित अधिकारी के खिलाफ  कार्यवाही भी सुनिश्चित की जायेगी।उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि जन सेवा केन्द्रों के अतिरिक्त साइबरकैफ़े में फीडिंग की कार्यवाही किये जाने हेतु कार्ययोजना बनायी जाए तथा आंगनवाडी केन्द्रों के अनुसार सूची भी तैयार की जाये। तदनुसार प्रतिदिन की प्रगति से अवगत भी कराया जाए।बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, परियोजना निदेशक, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला कार्यक्रम अधिकारी सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित थे।

मुशर्रत अली ब्यूरो चीफ कन्नौज
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जिला कन्नौज की सरजमीं पर नूर व निकहत में डूबी हुई एक शव बेहद अज़ीमुश्शान शहीद-ए-आज़म कॉन्फ्रेंस का इनाकाद किया जा रहा


कन्नौज।। हजरात ए ग्रामी यह जानकर आपको बेहद खुशी होगी कि आपके कबीरपुर सौरिख जिला कन्नौज की सरजमीं पर नूर व निकहत में डूबी हुई एक शव बेहद अज़ीमुश्शान शहीद-ए-आज़म कॉन्फ्रेंस का इनाकाद किया जा रहा है, 15 सितम्बर 2019 दिन इतबार 15 मोहर्रम उल हराम जिसमें मुल्कों मिल्लत के मशहूर ओ मारूफ़ मुकर्रिर ए खुसूसी आले रसूल खालिफ ए सलासा सुन्नियत की पहचान सुन्नियों की शान हज़रत अल्लामा व मौलाना अमीनुल क़ादरी साहब मालेगाँव (महाराष्ट्र)और इन्हीं के साथ एक शानदार आवाज के मालिक एक बेहतरीन शायर ज़नाब अब्दुल वाहिद अंसारी साहब मालेगांव (महाराष्ट्र) से चलकर आपके दयार ए अक़ीदत में तशरीफ़ ला रहे हैं आप तमाम मुस्लमानाने अहले सुन्नत से इल्तेज़ा है कि अपने अजीजों अकारिब के साथ कसीर तादाद में इस मुकद्दस हुसैनी बज़्म में अपनी क़ीमती हाज़री का नज़राना पेश फ़रमाकर शहीद ए आज़म कॉन्फ्रेंस को कामयाबी के उरूज़ पहुंचाकर अपने दिलों को मुनव्वर ओ मुजल्ला फ़रमाए ।

मुशर्रत अली ब्यूरो चीफ कन्नौज
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र


करंट से महिला की मौत


कन्नौज।। विकासखण्ड जलालाबाद के गाँव भगतगाडॉ में बिजली  करंट की चपेट में आकर महिला की मौत  घटनाक्रम के अनुसार भगतगाडॉ निवासी बराती की 35 वर्षीय पत्नी कांति देवी टीवी चलाने के लिये बोर्ड में प्लक लगा रही थी तभी अचानक करेंट की चपेट में आ गई तभी करंट से चिपक गयी महिला घर मे अकेली थी उसके पति कोल्ड में मजदूरी करने गए थे जबकि बच्चे स्कूल गए थे पुत्री काजल जब स्कूल से वापस आयी तो माँ को बिजली से चिपका देखा तो वह चिल्ला पड़ी तभी आस पास के लोग आ गए पड़ोसियों ने लाइन काट कर महिला को अलग किया आनन फानन में परिजन जिला अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया ।

मुशर्रत अली ब्यूरो चीफ कन्नौज 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

एक ही आईडी से लिए गए डबल प्रधानमंत्री आवास ,होगी रिकवरी

अपात्रो से होगी रिकवरी : खण्ड विकास अधिकारी 

कन्नौज।। विकासखंड जलालाबाद के खण्ड विकास अधिकारी जे एन राव की ग्राम पंचायत मिरगाँबा समेत कुसुमखोर ने अपात्रो को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जो गरीब लोगों को आबास दिए गए है उनमे से कुछ अपात्रो को आबास की धनराशि  ग्राम प्रधानों के द्वारा दी गयी है उन अपात्रो से अब उनकी धनराशि की रिकवरी की जाएगी ।इस तरीक़े की खंड विकास अधिकारी के निर्देश ओर रिपोर्ट दर्ज कराई गई है  ।इससे हडकंप मच गया है। शुक्रबार को खंड विकास अधिकारी  जे एन राव ने कहा कि मिरगाँवां निवाशी दिलशाद पुत्र सलीम ,विमल पुत्र रामकुमार ,चाँद बाबू पुत्र जानू ,जमादार पुत्र पिन्टू  अबरा निवासी गोर लाल  पुत्र संम्भू  कुसुमखोर निवासी अंजुम पुत्र इसरार का चयन प्रधानमंत्री आवास के लिए शाशन से धन का आबंटन हुआ है ।जन शिकायत के क्रम में जांच की गई तो अपात्र मिले आल्हा अधिकारियों के निर्देश पर रिकवरी की विधिक कार्रवाई शुरु हो गई है सचिव संजीव कुमार ने सुसंगत धाराओं में रिपोर्ट दर्ज करा दिए प्रशासनिक सूत्रों की माने अलीनगर अनौगी गुगरापुर इस्माइलपुर डिगंम समेत कई ग्राम पंचायतों में अपात्र मिले है सर्वाधिक ग्राम तेरारागी में बर्ष  2014 15 में  93 लोगों के एक आईडी पर डबल आवास मिले हैं जिन पर निर्देश के आधार पर उचित कार्यवाही की जाएगी

मुशर्रत अली ब्यूरो चीफ कन्नौज
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

लहन करीब 1000 लीटर अवैध कच्ची शराब 10 लीटर के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार


कन्नौज।। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अवैध शराब के विरुद्ध थाना सौरिख पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के ग्राम मोहद्दीनगर सकरावा में छापेमारी कर भारी मात्रा में लहन एवं अवैध कच्ची शराब को बरामद किया गया है। बताते चले अरविन्द शर्मा पुत्र सिध्दनारायन शर्मा निवासी- ग्राम - मोहद्दीनगर सकरावा थाना- सौरिख, जनपद- कन्नौज जे पास से लहन करीब 1000 लीटर,अवैध कच्ची शराब 10 लीटर,01 अवैध शराब बनाने की भट्टी व अन्य अवैध शराब बनाने के उपकरण के साथ गिरफ्तार किया गया।यदि समय रहते उक्त बरामदगी न की जाती तो अभियुक्त द्वारा इस कच्चे माल का उपयोग कर भारी मात्रा में अवैध कच्ची शराब तैयार की जा सकती थी। लहन को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया है,व अवैध शराब एवं अवैध शराब बनाने के उपकरणों को कब्जे में लेकर अभियुक्त के विरुद्ध थाना सौरिख पर मु.अ.सं.405/19,अंतर्गत धारा- 60(2) आबकारी अधि. पंजीकृत कर आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है।

मुशर्रत अली ब्यूरो चीफ कन्नौज
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र