शाहजहाँपुर।। जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह एवं पुलिस अधीक्षक डाॅ0 शिवा सिम्मी चनप्पा ने सिंचाई विभाग की अतिथि गृह के पास गौशाला का निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि गौशाला में प्रत्येक दिवस साफ-सफाई व्यवस्था किया जाना सुनिश्चित किया जाए। गायों को खाने के लिए भूँसे का स्टाॅक रखा जाए तथा हर रोज भँसे के साथ हरा चारा खाने के लिए दिया जाए। बीमार गायों का चिकित्सक द्वारा त्वरित इलाज किया जाए। पशु चिकित्साधिकारी समय समय पर गौशालाओं का निरीक्षण करते रहें। गायों के रहने खाने-पीने बीमार गायों के इलाज में यदि कोई असुविधा नजर आई तो सम्बन्धित के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। इस अवसर पर वरिष्ठ अधिकारीगण एवं गौशाला के कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।
गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र