Translate

Saturday, August 31, 2019

लालगंज स्टेशन अधीक्षक एसके सिंह के सेवानिवृत्त होने पर साथी कर्मचारियो ने दी भावभीनी विदाई


लालगंज,रायबरेली।। रेलवे मे 37 वर्ष की सेवा करने के बाद लालगंज रेलवे स्टेषन अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के सेवानिवृत्त होने पर रेल विभाग के कर्मचारियो द्वारा स्वागत समारोह का कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता रेल उपभोक्ता समिति लखनऊ मंडल सदस्य और पूर्व न्याय मंत्री गिरीष नारायण पाण्डेय के द्वारा की गयी।कार्यक्रम मे पूर्व विधायक अषोक सिंह ने विषिष्ट अतिथि के रूप मे षिरकत किया।पूर्व आईएएस केएस सिंह,पूर्व चेयरमैन बच्चा बाबू,समाजसेवी वासुदेस सिंह भी अतिथियो के रूप मे मौजूद रहे।कार्यक्रम का संयोजन रेल यूनियन के नेता विकास मणि त्रिपाठी के द्वारा किया गया था।वहीं एसके सिंह के सेवानिवृत्त होने पर साथी कर्मचारियो ने उनका जोरदार स्वागत किया।वास्तव मे एसके सिंह बहुत ही मिलनसार,कर्तव्यनिष्ठ एवं हंसमुख प्रवत्ति के अधिकारी थे।उनके रिटायरमेंट पर सैकडो कर्मचारियो ने माल्यार्पण कर उनका इस्तकबाल किया।साथ ही जीवन के उपयोग मे आने वाली उपहार सामग्री भी साथियो के द्वारा भेंट की गयी।इस अवसर पर बोलते हुये पूर्व विधायक अषोक सिंह ने स्टेषन मास्टर एसके सिंह को कर्तव्य निष्ठ अधिकारी बताते हुये कहा कि अन्य कर्मचारियो को भी एसके सिंह के सदाचार भरे आचरण से सीख लेना चाहिये।पूर्व मंत्री गिरीष नारायण पाण्डेय ने एसके सिंह को मिलनसार व्यक्तित्व का धनी व्यक्ति बताया और कहा कि वे जब जब रेलवे स्टेषन आये है एसके सिंह के द्वारा तत्परतापूर्वक सहायता की गयीहै।इस अवसर पर सुधीर तिवारी,जावेद,राकेषकुमार,अनिल कुमार, श्रीवास्तव, धनंजय सिंह,एसपी सिंह,परवेज ,सतीष सिंह,पीके सिंह,एमएम त्रिपाठी,सत्यम मिश्रा,सौरभ सिंह आदि सैकडो लोग मौजूद रहे।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कस्ता विधायक सौरभ सिंह सोनू ने दिखाई दरियादिली


लखीमपुर खीरी से शिवेंद्र सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
चपरतला खीरी।। कस्ता विधायक सौरभ सिंह सोनू ने दिखाई दरियादिली रहजनिया में 3 दिन पहले शहजहापुर में हुए एक्सीडेंट मे दो भाइयों सहित मां की दर्दनाक मौत हुई थी। वहां पहुंचे विधायक ने परिवार को सांत्वना देते हुए प्रशासन से हर संभव मदद दिलाने का भरोसा दिया। वही कुछ दिन पहले जमुनिया कढीले में कांवर लेकर जा रहे हैं जमुनिया कढिले गांव के निवासी रवि सिंह चपरतला पुल पर एक्सीडेंट में  पैर कट गया था वहां पहुंचे कस्ता विधायक ने मुख्यमंत्री  राहत कोष से  सहायता दिलाने का भरोसा दिलाया उसके बाद जमुनिया शहवाज  मे 2 दिन पहले  सांड के हमले में महिला की मृत्यु हो गई थी उस परिवार को भी सांत्वना देने पहुंचे।

राज्यमंत्री ने रोड हादसे मे बुरी तरह घायल दो लोगो को पहुंचाया अस्पताल


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर । इसे इन्सानियत  के तराजू मे भी तौला जाए तो कम है जैसा कि उन्नाव से गुजरते वक्त हाल ही मे उ प्र के विधान सभा मे राज्यमंत्री के पद पर आसीन नीलिमा कटियार ने की मदद, सड़क किनारे पड़े उन बाइक सवार 2 घायलों की जिन्हे राज्यमंत्री जानती भी नही पर उन की मदद की, मंत्री नीलिमा कटियार ने अपने साथ चल रही स्कॉर्ट की मदद से पहले घायलों को अपनी गाड़ी में बैठाया बाद में उन्हे जिला अस्पताल की इमरजेंसी में लेकर पहुंची राज्यमंत्री, कानपुर से लखनऊ कार्यालय जा रहीं थीं राज्यमंत्री नीलिमा कटियार।

नीलिमा जी की दरियादिली पर आनन्द मंगल क्लब ने की दिल खोल तारीफ


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर । राज्यमंत्री श्रीमती नीलिमा कटियार जी की दरियादिली के लिए हम आनन्द मंगल के सदस्य आभार व्यक्त करते हैं कि आज कानपुर से लखनऊ जाते समय उन्नाव के निकट दो अनजान घायलों की मदद करते हुए घायलों को अपनी गाड़ी से जिला अस्पताल पहुंचाया। इस सराहनीय कार्य के लिए श्रीमती नीलिमा कटियार जी आनंद मंगल क्लब प्रशंसा करता है

बिठूर पूलिस ने एक व्यक्ति को अर्ध नग्नावस्था मे हस्पताल पहुचाया


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर । एक अज्ञात व्यक्ति थाना बिठूर के पुलिस चौकी मंधना क्षेत्र लोधा के पास नहर के किनारे मंदिर के पीछे जो अपनी कमीज पहने हुए थे तथा पायजामा निकला हुआ था लोक लज्जा के दृष्टि को देखते हुए उक्त व्यक्ति का फोटोग्राफ्स वास्ते पहचान लेकर जरिए आरक्षी चंद्रपाल एवं हेड कांस्टेबल रन सिंह के माध्यम से इलाज हेतु हैलट हॉस्पिटल भेजा गया है पहचान की कार्यवाही हेत स्थानीय लोगों से कराई गई लेकिन पहचान नहीं हो सकी तत समय चौकी प्रभारी टिकरा अनूप कुमार सिंह एवं उप निरीक्षक रवि सिंह पुलिस चौकी मंधना को अवगत कराया गया की उक्त व्यक्ति को फोटोग्राफ्स के माध्यम से पहचान आस-पास के गांव में घूम फिर कर कराएं और उक्त व्यक्ति का इलाज हैलट हॉस्पिटल में चल रहा है पहचान की कार्यवाही है मीडिया ग्रुप्स एवं डिजिटल वालंटियर सोशल मीडिया के माध्यम से प्रेषित की जा रही है उक्त व्यक्ति की उम्र लगभग 75 से 82 साल के आसपास की अनुमानित लग रही है।

बिठूर पूलिस ने एक व्यक्ति का शव बरामद किया


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर । एक अज्ञात व्यक्ति थाना बिठूर के पुलिस चौकी मंधना क्षेत्र लोधा के पास नहर के किनारे मंदिर के पीछे जो अपनी कमीज पहने हुए थे तथा पायजामा निकला हुआ था लोक लज्जा के दृष्टि को देखते हुए उक्त व्यक्ति का फोटोग्राफ्स वास्ते पहचान लेकर जरिए आरक्षी चंद्रपाल एवं हेड कांस्टेबल रन सिंह के माध्यम से इलाज हेतु हैलट हॉस्पिटल भेजा गया है पहचान की कार्यवाही हेत स्थानीय लोगों से कराई गई लेकिन पहचान नहीं हो सकी तत समय चौकी प्रभारी टिकरा अनूप कुमार सिंह एवं उप निरीक्षक रवि सिंह पुलिस चौकी मंधना को अवगत कराया गया की उक्त व्यक्ति को फोटोग्राफ्स के माध्यम से पहचान आस-पास के गांव में घूम फिर कर कराएं और उक्त व्यक्ति का इलाज हैलट हॉस्पिटल में चल रहा है पहचान की कार्यवाही है मीडिया ग्रुप्स एवं डिजिटल वालंटियर सोशल मीडिया के माध्यम से प्रेषित की जा रही है उक्त व्यक्ति की उम्र लगभग 75 से 82 साल के आसपास की अनुमानित लग रही है।

बिठूर तीर्थ मे हजारो भक्तों ने लगाया गगन भेदी जयकारा लगाई डुबकी


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर।बिठूर आज कृष्ण पक्ष भादो अमावस्या व कुसा अमावस्या को बिठूर तीर्थ पर गंगा स्नान के लिए दूर-दराज के जिलों से आए हजारो भक्तों का जनसैलाब हर-हर गंगे हर-हर महादेव के जयकारों के साथ किया गंगा स्नान व दान वही दुकानों में भी खरीदारी की। सुरक्षा की दृष्टि से बिठूर थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह करते रहे गंगा घाटों का निरीक्षण  घाटो पर मौजूद रही पुलिस वा गंगा सुरक्षा दल के सदस्य भी घाटों का करते रहे नाव से निरीक्षण गं ज जी सु दल नाव से पेट्रोलिग कर स्नानार्थियो को गहरे पानी मे उतरने से आगाह भी करते रहे।साथ ही थाना प्रभारी भी घाटो पर तैनात पुलिस कर्मियों को सतर्क रहने के लिए आगाह किया।



जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक जिलाधिकारी ने ली



शाहजहाँपुर।। विगत रात्रि जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक विकास भवन सभागार में आहूत की गयी।बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग अपने कार्यों में  रूचि लाए। विभागीय कार्यों में लापरवाही करने वाले अधिकारियों को कतई बर्दास्त नहीं किया जायेगा। सम्बन्धित के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने जननी सुरक्षा योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि जननी सुरक्षा योजना के अन्तर्गत पात्र लाभार्थियों को योजना का लाभ दिया जाए। उन्होंने जननी सुरक्षा योजना में पात्र लाभार्थियों के भुगतान में लापरवाही किये जाने वाले प्रभारी चिकित्साधिकारी निगोही, मदनापुर और जिला महिला चिकित्सालय के सी0एम0एस0 को प्रतिकूल प्रवष्टि देने के निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी को दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि एच0बी0एन0सी0 कार्यक्रम के अन्तर्गत पी0एन0सी0 वार्ड में एल0ई0डी0 ब्लाक मदनापुर, सिंधौली, खुटार, जलालाबाद, काॅट में स्थापित नहीं किये गये। इस सम्बन्ध में उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए जनपद स्तर से एल0ई0डी0 क्रय कर सम्बन्धित ईकाइयों के प्रभारियों द्वारा भुगतान व स्थापित किये जाने हेतु निर्देशित किया। श्री सिंह ने कोल्ड चयन सी0एच0सी0 ददरौल में स्थापित करने के निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी को दिये। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री महेन्द्र सिंह तंवर, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 आर0पी0रावत, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी श्री शैलेन्द्र कुमार आर्या, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।


गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बाबा जयगुरुदेव जी के उत्तराधिकारी का आगमन हुआ सौरिख


सौरिख,कन्नौज।। विश्वविख्यात परम सन्त बाबा जयगुरुदेव जी महाराज के उत्तराधिकारी एवं जयगुरूदेव धर्म प्रचारक संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूज्य पंकज जी महाराज का आगमन आज समय 10 बजे सौरिख ब्लॉक के भटपुरी गाँव के श्री दुर्विजय सिंह अमर सिंह इंटर कॉलेज के प्रांगण में होगा औऱ शाकाहार सदाचार मधनिषेध जन जागरण एवं दिव्य अलौकिक का सत्संग करेगे। उनका काफिला शाम को सौरिख क्षेत्र के ग्राम भटपुरी पहुचा जहां पर शिष्यो ने महाराज जी का स्वागत किया  इस मौके पर सैकड़ों श्रद्धालुओं की भीड़ मौजूद रहे।

मुशर्रत अली ब्यूरो चीफ कन्नौज
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्रों

मामूली मामूली विवाद में चार घायल


कन्नौज।। सौरिख थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम कुल्लू खेड़ा में हुए मामूली विवाद में मक्का के खेत में उजाड़ कर रहे कुछ लोगों को मना करने पर मारपीट कर घायल कर दिया थाने में प्रार्थना पत्र देते हुए कुंवर पाल पुत्र विजय सिंह व हरेंद्र ने बताया गांव के ही साबीर सिंह पुत्र बदन सिंह जुगराम सिंह पुत्र बदन सिंह निशू पुत्र कृष्ण मुरारी मेरे खेत में उजाड़ कर रहे थे मना करने पर गाली देने लगे जब मैंने इसका विरोध किया तो उन्होंने मारपीट कर घर कर दिया पुलिस द्वारा घायलों को मेडिकल परीक्षण हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया जहां पर उनका इलाज चल रहा है तथा द्वितीय पक्ष शहावीर सिंह पुत्र बदन सिंह जुगराम उर्फ जसराम पुत्र बदन निशू पुत्र कृष्ण मुरारी घायल हुए प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की घायलों को भी मेडिकल परीक्षण हेतु समुदायिक स्वास्थ्य के भेजा गया।

मुशर्रत अली ब्यूरो चीफ कन्नौज
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र