Translate

Thursday, August 29, 2019

युवक को थप्पड़ जड़ने वाला आरपीएफ का दरोगा सस्पेंड रेल राज्य मंत्री ने लिया संज्ञान


शिवेंद्र सिंह सोमवंशी क्राइम संवाददाता लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
लखीमपुर खीरी।। रेल राज्य मंत्री सुरेश अंगणी ने रेलवे स्टेशन लखीमपुर के प्लेटफार्म पर टिकट न होने के कारण थप्पड़ जड़ने  वाले दरोगा को  सस्पेंड करवा दिया है।। अंगड़ी ने डी0आर0एम0 ऑफिस से तत्काल कार्यवाही करने को कहा।राज्य मंत्री के पी0ए0 प्रियांशु ने बताया कि आरपीएफ के एसआई रंजीत कुमार को तत्काल सस्पेंड कर दिया गया है।

एयरपोर्ट के नाम पर सिविल एन्‍कलेव बनाये जाने की स्‍थितियां लगभग पूर्णता की ओर किन्‍तु जनप्रतिनिधियों के सही दिशा में प्रयास न करने से एक बार पुन: असमंजस की स्‍थति बनने के आसार


आगरा।। जनपद में सिविल एयरपोर्ट बनाये जाने की मांग वर्षो से की जाती रही है किन्‍तु एक न एक कारणों से अटकती रही है। सन 2016 से शुरू हुए नवीनतम प्रयासों के चलते एयरपोर्ट के नाम पर सिविल एन्‍कलेव बनाये जाने की स्‍थितियां लगभग पूर्णता की ओर से हैं किन्‍तु जनप्रतिनिधियों के सही दिशा में प्रयास न करने से एक बार पुन: असमंजस की स्‍थति बनने के आसार हैं। किसने कहां क्‍या कहा या क्‍या नहीं कहना चाहिये इस बहस में नहीं पडना चाहते किन्‍तु इतना जरूर आन रिकार्ड है कि संसद के दानों सदनों में जहां अपेक्षाकृत अधिक काम हुआ किन्‍तु आगरा के सिविल एन्‍कलेव के सम्‍बन्‍ध में संसदीय व्‍यवस्‍था का निचला सदन यानि लोकसभा गलत सूचना आम जनता तक पहुंचाने का माध्‍यम बना। लोकसभा में बजट सत्र के दौरान चर्चा में माननीय संसदों के विचारों दौर में बताया गया कि 'आगरा में सिविल एन्‍कलेव को नये स्‍थल पर शिफ्ट करने के प्रोजेक्‍ट को पर्यावरणीय स्‍वीकृति नहीं मिली है। इसलिये मामला अटका हुआ है।जबकि वस्‍तुस्‍थति यह है कि धनौली स्‍थित जमीन पर सिविल एन्‍कलेव बनाये जाने के लिये न केवल पर्यावरण स्‍वीकृति मिल चुकी है अपितु जनसुनवायी संबधी औपचारिक्‍ता भी पूरी हो चुकी है। यही नहीं पर्यावरण संबधी रिपोर्ट तो मंत्रालय के द्वारा सुप्रीम कोर्ट तक में ताज ट्रिपेजियम जोन संबधित वाद में दाखिल हो चुकी है। किन्‍तु दुर्भाग्‍य है कि सकारात्‍मक इस रिपोर्ट को टी टी जैड के मामले की सुनवायी कर रही बैंच के समक्ष न तो उ प्र सरकार के अधिवक्‍ताओं ने ही और नहीं केन्‍द्रीय मंत्रालय के स्‍टैंडिंग काफंिलों ने ही सुनवायी कर रही पीठ के समक्ष उठाने  का प्रयास नहीं किया। फलस्‍वरूप महीनों पूर्व पर्यावरण मंत्रालय की स्‍वीकृति के बाबजूद रिपोर्ट पीठ के सामने संज्ञान में जरूर लायी जा चुकी होती। सिविल सोसायटी सभी तथ्‍यों और वस्‍तुस्‍थति से स्‍पीकर लोकसभा को जरूर अवगत करवाने जा रही है। सोसायटी के अध्‍यक्ष एवं पार्षद डा शिरोमणी सिह एवं सोसायटी के जर्नरल सैकेट्री अनिल शर्मा का मानना है कि लोकसभा जैसे शीर्ष सदन के माध्‍यम  गलत सूचनाओं को आम जनता के बीच नहीं पहुंचना चाहिये। सिविल सोसायटी का अब तक रहे अनुभवों से मानना है कि सरकार में असर रखने वाले कुछ टूरिस्‍ट ट्रेड के लाबिस्‍ट सिविल एन्‍कलेव प्रोजेक्‍ट को यथा संभव लटकाये रखना चाहते हैं। इन तत्‍वो ध्यये लगता है कि सिविल एन्‍कलेव जब तक एयुफोर्स स्‍टेशन आगरा के परिसर में ही यथा स्‍थति में रहे। जिससे कि आगरा आने वाले और यहां से जाने वाले टूरिस्‍ट र्टैफिक पर इनकी पकड बनी रहे और मुनाफा कमाने की एकाधिकारी स्‍थति कारोबारी प्रतिस्‍पर्धा में तब्‍दील नहीं हो।इसी क्रम में यह भी स्‍पष्‍ट करना चाहते है कि फिलहाल बस साल तक आगरा मे इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनने की कोयी संभावना नहीं बची है। उ प्र सरकार जैबर में इंटरनेशनल एयरोर्ट बनाये जाने को भरी वित्‍तीय निवेश कर चुकी है।आगरा की जैबर से एरियल  दूरी महज 126कि मी से भी कम है।जबकि नेशनल एवियेशन पॉलिसी के तहत नये इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिये यह दूरी न्‍यूनतम 150 किमी होनी चाहिये।इस प्रकार आगरा में नये इंटरनेशनल एयरपोर्ट की मांग उठाये जाने से नया इंटरनेशनल एयरपोर्ट तो नहीं बन सकेगा हां सिविल एन्‍कलेव का मौजूदा प्रोजेक्‍ट जरूर बीच में ही लटक जायेगा। एक अन्‍य महत्‍वपूर्ण जानकारी भी नागरिकों को होनी चाहिये कि आगरा में नया सिविल एन्‍कलेव नहीं बन रहा यह विशुद्ध शिफ्टिग प्रोजेक्‍ट है। जब कि मंत्रालय ने इस नये प्राजेकट के रूप में स्‍वीकृतियों की औपचारिक्‍ता के लिये प्रस्‍तुत किया था। दरअसल छुपे रुस्‍तमों का लक्ष्‍य था कि ताज ट्रिपेजियम जोन में नये किसी प्रोजेक्‍ट को स्‍वीकृति मिलने से रही फलस्‍वरूप सिविल एन्‍कलेव मोजूदा स्‍थति बनी रहे। वह तो संयोग रहा कि उपरोक्‍त तथ्‍य समय से संज्ञान में आ सका और और कई जिम्‍मेदारों को इस वस्‍तुस्‍थति से अवगत करवाया गया। प्रेस कांफ्रेंस को संभोधन श्री शिरोमणि सिंह, श्री राजीव सक्सेना और अनिल शर्मा ने किया। 

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

नौकरी दिलाने नाम पर ठगी करने वाले धरे गए


कानपुर से तहसील संवाददाता विकास कुमार की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। अपराध पर नियंत्रण की दिशा मे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कै निर्देश पर पुलिस टीम मे प्र नी अजीत कुमार, उ नी ज्ञानेन्द्र कुमार अन्य अरच्छी ने मुखबिर की सूचना पर विजय नगर चौराहा से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया इनमे उर्म 44  कमल किशोर हाल निवास म नं ए 83 प्रगति बिहार कल्याणपुर, 2दाताराम उम्र 33 निवासी ग्राम गोहाण्ड जिला हमरी पुर, 3 चन्द्रबहादुर शर्मा उम्र 50निवासी बंजरहा बुजुर्ग कैंसर है,सिधार्थनगर फिलहाल पुलिस ने तीनो पर संगीन धाराएं लगा न्यायालय मे पेश किया है।

गामीणो का आरोप ग्राम प्रधान व सेक्रेटरी की मिलीभगत से शौचालय का पैसा निकलवाया गया जबकि लाभार्थियों को नहीं मिला शौचालय


कन्नौज ।। तालग्राम भीखमपुर सानी ग्राम प्रधान दीप सिंह ने ग्रामीणों से शौचालय के रुपये निकलवाकर खुद ले लिये और कहा कि तुम्हारा शौचालय हम बनबा देंगे लेकिन अभी लगभग 3 महीने हो गये अभी तक शौचालय नही बनवाया। सिग्रेटरी अनुज मिश्रा ने आधे अधूरे शौचालय में दो दो लाभार्थियों के नाम डलवाये।जो लोगो ने अपने रुपये से शौचालय बनबाये उनपर भी प्रधान और सिग्रेटरी ने नाम डलबा दिया।और बहुत से लोगों को शौचालय का लाभ भी नही मिली। उप जिला अधिकारी गौरव शुक्ला ने बताया की मामला मेरे संज्ञान में आपके द्वारा आया है जांच कर उचित कार्यवाही की जाएगी।

मुशर्रत अली ब्यूरो चीफ कन्नौज
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पूर्व चेयरमैन के घर शॉर्ट सर्किट से लगी आग लाखों का माल जलकर हुआ राख


कन्नौज।। सौरिख नगर में थाने के पास स्थित पूर्व चेयरमैन शाकिर अली के घर पर अचानक लगभग 11:00 बजे शॉर्ट सर्किट की वजह से दूसरी मंजिल के कमरे में आग लग गई थोड़ी देर में हवा चलने के कारण आग ने विकराल रूप धारण कर लिया जितनी देर में परिवार कुछ समझ पाते आग ने पूरा घर चपेट में ले लिया था किसी तरह परिवार वाले अपने को बचा कर कुछ नीचे निकल पाए और कुछ पीछे बने हुए मकान में चले गए आग की लपटों का धुआं खिड़कियों  से बाहर निकलने लगा जिसके कारण थाने के सामने बने मार्केट में भी भगदड़ मच गई आग का धुआं देख थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह मौके पर पहुंचे आनन-फानन में उन्होंने फायर बिग्रेड को भी सूचना दे दी उधर नगर वासियों ने भी नाले के पानी से बिल्डिंग में पानी डालना शुरू कर दिया पास में स्थित मदरसा हयात उल उलूम की बिल्डिंग से भी लोग चढ़कर तथा समर से पानी डालना शुरू कर दिए उधर थानाध्यक्ष ने बिजली विभाग को सूचना देकर खंभे से शाकिर अली के मकान का तार कटवा दिया बाद में जनरेटर चलाकर समर के पानी  एवं काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया थोड़ी देर में छिबरामऊ से फायर बिग्रेड भी पहुंच गई जिसमें लीडर फायरमैन रामबाबू वाह उनके साथ फायरमैन अतेंद्र और संत कुमार के द्वारा आग पर काबू पाया गया आग इतनी भयंकर थी आसपास के मार्केट के दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद कर दी कहीं ऐसा ना हो कि आग की लपटें से निकली चिंगारी उनकी दुकान को जला ना दे बाद में शाकिर अली के पुत्र केसर खली ने नगरवासियों का धन्यवाद दिया लेकिन उससे पहले उनके लाखों का सामान जलकर राख हो चुका था आग का तांडव लगभग 1 घंटे तक चला लोगों ने खिड़कियों के कांच तोड़कर पानी डालने की जगह बनाई परिजनों का कहना था की कि लगभग 500000 का सामान जलकर राख हो गया जिसमें ए सी एवं एलईडी टीवी सोफा सेट डाइनिंग टेबल तथा बेड कुर्सी लकड़ी की लगी हुई अलमारियां पर्दे एवं सजावटी गुलदस्ते रजाई गद्दे कपड़े एवं गृहस्थी का सामान आदि जलकर राख हो गया

मुशर्रत अली ब्यूरो चीफ कन्नौज
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

श्यामो रोड पर गौशाला बनाये जाने की मांग,किसान भारी परेशान


श्यामो,आगरा।। आगरा शमशाबाद रोड स्थित श्यामों रोड पर अकबरपुर के गाटा संख्या 900 पर 14 बीघा जमीन को पिछले महीने गौशाला बनाने के लिये स्वीकृत किया था ।जिसकी राजस्व विभाग ने टीम गठित कर नीम खुदाई भी कराई थी ।लेकिन फिर कोई कार्यवाही नही हुई ।इसको लेकर समाजसेवी विजयसिंह लोधी ने कई बार बिभाग को लिखा लेकिन बिभाग ने मुख्य पशु चिकित्साअधिकारी महोदय ने अपनी आख्या में बताया कि जनपद में 2 ब्रह्द गौ संरक्षण केंद्र का निर्माण कराया जा रहा है जिसमे से एक ग्राम चीत में बनकर तैयार है इसके अतिरिक्त 59 अस्थाई गौ संरक्षण का निर्माण कराया जा रहा है ।समाजसेवी विजयसिंह लोधी ने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब चीत गांव में अभी तक बाउंड्री तक नही बनी है फिर भी कागजो में गौशाला को तैयार दिखाया जा रहा है ।किसानो के साथ घोर अन्याय है ।श्री लोधी ने बताया कि श्यामों, दिगनेर, गुतिला,बरौली अहीर,लोधई ,पवावली,नोफरी,बसझेरा,नगला नाथू,बमरौली कटारा,बुढेरा, ब्रह्मनगर,चमरौली आदि गाँव के किसान भाईओ को अकबपुर पुर गांव में श्यामो रॉड पर गौशाला का निर्माण करा दिया जाय तो उक्त गांवो के किसान भाई अपनी फसलो को बचाने में काफी हद तक सफल रहेंगे।श्री लोधी ने जल्द जिलाधिकारी महोदय से अबिलम्ब क्षेत्र का कर गाटा संख्या 900 पर 14 बीघा जमीन पर गौशाला निर्माण कराने की माँग की है ।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

थाना सुरीर में दंपति ने अपने ऊपर पैट्रॉल डालकर आत्मदाह करने का प्रयास किया ,दोनो की हालात गम्भीर

मथुरा।। जनपद के थाना सुरीर निवासी दंपति कस्बा सुरीर के ही एक दबंग से परेशान होकर कई दिन से थाने के चक्कर लगाने के बाद जब सुनबाई नही हुई तो दंपति ने थाना सुरीर परिसर में ही कार्यलय के समक्ष पेट्रोल डालकर अपने आप को आग के हवाले कर दिया। दंपति द्वारा आत्मदाह किए जाने की सूचना से प्रशासन में हड़कंप मच गया पुलिसकर्मियों द्वारा दंपति को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जानकारी के अनुसार सुरीर के रहने वाले जोगेंद्र और उसकी पत्नी चंद्रवती पिछले काफी लंबे अरसे से थाने के चक्कर काट रहे थे सुरीर का ही रहने वाला एक दबंग उन्हें आए दिन मारपीट और गाली गलौज करता था जिसकी शिकायत उन्होंने पूर्व में भी कई बार की थी आज दबंग द्वारा उन्हें फिर एक बार गाली गलौज की गई जिसकी शिकायत लेकर दंपति थाने पहुंचे लेकिन थाने में उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई इससे क्षुब्ध होकर दोनों पति पत्नी ने थाने में ही अपने आप को आग के हवाले कर दिया। थाने में दंपति द्वारा आग लगाए जाने से थाने में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में दोनों दंपत्ति को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है इस घटना के बाद दंपति के परिजन और पड़ोसी भी थाने पहुंच गए। दम्पति के परिजनों ने सुरीर पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। सूचना पर एसएसपी मथुरा शलभ माथुर सहित कई सर्किल का फोर्स थाने पर पहुंच चुका है।फिलहाल तुरंत कार्यवाही करते हुए एसआई दीपक नागर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। और आत्मदाह करने वाली दंपत्ति को नियति हॉस्पिटल भेज दिया गया है।

ब्यूरो समाचार मथुरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

क्योर टीम सामुदायिक जागरूकता की मुहिम चलाकर जल क़ो संग्रहीत करने व जल निधि क़ो प्रदूषित न करने हेतु जागरूकता कार्यक्रम किया


आगरा।। जल शक्ति अभियान  जल यद्पि शीतल होता है तथा जल के करण समाज का ताप बढ़ रहा है नीति आयोग ने आगरा मे 2020 तक भूगर्भ जल समाप्त हो जाने की चेतबनी ने आगरावासियों की नींद उड़ा दी है हम अपने प्रयासों से इस विकट स्थिति का सामना कर सकते है इसी क्रम में संस्था क्योर इंडिया व आगरा नगर निगम तालाबों क़ो साफ कर उसमे वर्षा जल संचयित कर भूगर्भ जल स्तर क़ो बेहतर करने की दिशा में कार्य कर रहे आगरा नगर निगम की टीम तालाबों क़ो कचरा मुक्त कर उसकी तलहटी साफ कर तालाब की जल समाहन की क्षमता बढ़ाकर अतिरिक्त जल ग्रहण क्षमता विकसित कर रही है क्योर टीम सामुदायिक जागरूकता की मुहिम चलाकर जल क़ो संग्रहीत करने व जल निधि क़ो प्रदूषित न करने हेतु जागरूकता कार्यकम कर रही है इसी क्रम में ताल फिरोज खान मधुनगर आगरा पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से समाज क़ो जल बचाने क़ो लेकर जागरूक किया गया व समाज क़ो पानी की कीमत नाटक के माध्यम से समझाई गई।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Wednesday, August 28, 2019

सरे शाम व्यापारी को मारी गोली व्यापारी की हालत नाजुक रात्रि गस्त पे सवालिया निशान


रायबरेली।।जनपद में बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं ताजा मामला गुरुबक्स गंज थाना क्षेत्र का है जहां सहजोरा गांव के पास पंडित पुरवा में किराना व्यवसाई मूलचंद यादव पर बाइक सवार तीन बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां चला दी और मौके से फरार हो गए गोलियों की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़े और गंभीर रूप से घायल मूलचंद को जिला अस्पताल पहुंचाया जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है आप खुद देखिए किस तरह से बदमाशों ने किराना व्यवसाई मूलचंद के सीने में गोली मारी है जिसके बाद गंभीर रूप से घायल हो गया फिलहाल गोली बदमाशों ने क्यों मारी है इसका पता अभी तक नहीं चल पाया है पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है एडिशनल एसपी शशि शेखर सिंह ने बताया कि अज्ञात बदमाशों द्वारा व्यापारी को गोली मारी गई कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है नाकाबंदी करा दी गई है और टीमें भी गठित कर दी गई जल्दी घटना का अनावरण कर दोषियों को गिरफ्तार किया जाएगा सवाल यह उठता है कि देश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का एक दिवसीय दौरा भी था और अपराधियों में इस तरह की घटना को अंजाम दिया कहीं न कहीं पुलिस की  रात्रि गश्त पर सवालिया निशान जरूर अंकित करती है।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बच्चा चोर समझकर ग्रामीणों ने कर दी दो इंजीनियरों की जमकर पिटाई पुलिस ने मामले का लिया संज्ञान


रायबरेली।। बच्चा चोरी की अफवाहों के बीच रायबरेली में भी लोग निर्दोष लोगों को निशाना बना रहे हैं ताजा मामला लालगंज थाना क्षेत्र के नरपतगंज के पास कुंडवल गांव का है जहां मंगलवार शाम कार सवार दो इंजीनियर मोबाइल टावर को ठीक करने आए उसी दौरान कुछ लोगों ने गांव के लोगों को आवाज देकर बुला लिया और कहा कि बच्चा चोर है बस फिर क्या ग्रामीणों ने बिना किसी जांच पड़ताल की उनकी जमकर पिटाई कर दी और गाड़ी में भी तोड़फोड़ की वहीं घटना की सूचना पाकर मौके पर कई थानों की पुलिस पहुंच गई और लोगों  को समझाने बुझाने का प्रयास किया ले ग्रामीणों ने घंटों दोनों इंजीनियरों को पुलिस के हवाले नहीं किया बाद में कड़ी मसक्कत के बाद घायल दोनों इंजीनियरों को पुलिस ने ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाया , इंजीनियरों की पिटाई का वीडियो सामने आया है जिसके मुताबिक पुलिस अब उन लोगों की तलाश कर रही है जिन लोगों ने दोनों की पिटाई की है अपर पुलिस अधीक्षक शशि शेखर ने बताया कि ऐसी अफवाहों से लोगों को बचना चाहिए अगर कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखे तो तत्काल पुलिस को सूचना दें  फिलहाल जो तथ्य निकलकर सामने आ रहे हैं उसको संज्ञान में लेते हुए जिन लोगों ने पिटाई की है उनके वीडियो भी उपलब्ध हो चुके हैं और उन पर कार्यवाही की जाएगी।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र