Translate

Tuesday, August 20, 2019

14 सितंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन


शाहजहाँपुर।। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव, आभा पाल ने बताया कि 24 जुलाई, 2019 के निर्देशानुसार 14 सितंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा। इस राष्ट्रीय लोक अदालत में आपराधिक शमनीय वाद, धारा 138 पराक्रम्य लिखत अधिनियम प्री-लिटिगेशन बैंक वसूली वादों, मोटर दुर्घटना प्रतिकर याचिकाएँ पारिवारिक वादों, श्रम वादों, भूमि अधिग्रहण वादों, राजस्व वाद, भारतीय उत्तराधिकार, विद्युत एवं जल आदि से सम्बन्धित वादों का निस्तारण अधिक से अधिक संख्या में सुलह-समझौते के आधार पर किया जायेगा। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा अवगत कराया गया है कि जो भी व्यक्ति अपने मामले सुलह समझौता के आधार पर करवाना चाहते हैं वे सम्बन्धित न्यायालयों/फोरम में इस आशय का प्रार्थना-पत्र देकर अपने मामले उक्त राष्ट्रीय लोक अदालत में लगवा सकते हैं। 
गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

सम्पूर्ण समाधान दिवस में 79 शिकायतें प्राप्त हुई 05 शिकायतों का निस्तारण


शाहजहाँपुर।। पुलिस अधीक्षक डाॅ0 शिवा सिम्मी चनप्पा व प्रभारी जिलाधिकारी श्री अमर पाल सिंह की उपस्थिति में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन तहसील सदर में आयोजित किया गया, जिसमें 79 शिकायतें प्राप्त हुई 05 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। उन्होंने समाधान दिवस में आए फरियादियों की समस्याएँ सुनते वक्त सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि फरियादियों द्वारा जो भी शिकायतें प्राप्त हुई हैं, उन शिकायतों को अधिकारी समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारित करें। शिकायतों का निस्तारण करते वक्त सम्बन्धित शिकायतकर्ता से वार्ता कर सन्तुष्टि जरूर प्राप्त कर लें। पुलिस विभाग की प्राप्त हुई शिकायतों का निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देश दिये कि शिकायतकर्ता के पास जाकर उसे संतुष्ट कराकर ही षिकायत का निस्तारण करें। ताकि शिकायतकर्ता को दोबारा उसी शिकायत को लेकर न आना पड़े। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 आर0पी0 रावत, सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

दक्षिण अफ्रीका, नेपाल एवं देश के विभिन्न प्रान्तों से प्रतिभागी छात्र टीमों के आने का सिलसिला जारी

ओडिसी इण्टरनेशनल-2019 का भव्य उद्घाटन सी.एम.एस. में 


ब्यूरो समाचार लखनऊ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
लखनऊ  सिटी मोन्टेसरी स्कूल, राजाजीपुरम (प्रथम कैम्पस) के तत्वावधान में चार दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय अंग्रेजी साहित्य महोत्सव ‘ओडिसी इण्टरनेशनल-2019’ का भव्य उद्घाटन कल 21 अगस्त, बुधवार को सायं 5.00 बजे सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में होगा। डा. महेन्द्र सिंह, राज्यमंत्री (स्वतन्त्र प्रभार), चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, उ.प्र., इस अवसर पर मुख्य अतिथि होंगे। उक्त जानकारी सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने दी है। श्री शर्मा ने बताया कि ओडिसी इण्टरनेशनल के उद्घाटन अवसर पर सी.एम.एस. छात्र देश-विदेश की प्रतिभागी छात्र टीमों एवं उनके शिक्षकों के सम्मान में विश्व एकता व शान्ति का संदेश देते अनेक शिक्षात्मक एवं प्रेरणादायी साँस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। इसके उपरान्त, दक्षिण अफ्रीका, नेपाल एवं देश के विभिन्न प्रान्तों से पधारे लगभग 500 प्रतिभागी छात्र विभिन्न रोचक प्रतियोगिताओं में अपने ज्ञान-विज्ञान व कलात्मक प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। श्री शर्मा ने बताया कि ‘ओडिसी इण्टरनेशनल-2019’ में प्रतिभाग हेतु देश-विदेश की प्रतिभागी छात्र टीमों के आने का सिलसिला आज दिन भर जारी रहा। नबीन औद्योगिक केदार बहादुर रीता सेकेण्डरी स्कूल, नेपाल, माउन्ट व्यू इंग्लिश बोर्डिंग स्कूल, नेपाल, आर्चिड साइन्स कालेज, नेपाल, डेलही पब्लिक स्कूल, मध्य प्रदेश, हिल टॉप स्कूल, झारखण्ड, सेंट जोसेफ इण्टरनेशनल स्कूल, हरियाणा, पठानिया पब्लिक स्कूल, हरियाणा, गोबिन्दगढ़ पब्लिक स्कूल, पंजाब, भवन्स बी.पी. विद्या मंदिर, महाराष्ट्र, सेंट मार्क्स सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पब्लिक स्कूल, दिल्ली, बाल भारती पब्लिक स्कूल, दिल्ली एवं मैक्सफोर्ट स्कूल, दिल्ली, आदि छात्र टीमों के लखनऊ पधारने पर सी.एम.एस. छात्रों व शिक्षकों ने भव्य स्वागत किया। श्री शर्मा ने बताया कि प्रतिभागी छात्र टीमों के आगमन का सिलसिला आज देर रात व कल प्रातः तक जारी रहेगा। देश-विदेश से लखनऊ पधारे सभी प्रतिभागी छात्र कल 21 अगस्त को अपरान्हः 1.00 बजे सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में आयोजित एक प्रेस कान्फ्रेन्स में पत्रकारों से रूबरू होंगे। श्री शर्मा ने बताया कि सिटी मोन्टेसरी स्कूल, राजाजीपुरम (प्रथम कैम्पस) द्वारा ‘ओडिसी इण्टरनेशनल-2019’ का आयोजन 21 से 24 अगस्त तक सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में किया जा रहा है, जिसके अन्तर्गत देश-विदेश के प्रतिभागी छात्रों के लिए विभिन्न रोचक एवं ज्ञानवर्धक प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेंगी। श्री शर्मा ने विश्वास व्यक्त किया कि ओडिसी की प्रतियोगिताएं छात्रों की प्रतिभा को तो उभारेंगी ही अपितु उनके मनोबल व आत्मविश्वास को बढ़ाने में सहायक होंगी एवं चुनौतियों को सहर्ष स्वीकार करने का हौसला देंगी।

सहारनपुर पत्रकार हत्या के मामले में मोहम्मदी प्रेस क्लब की हुई शोक सभा


मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी।। सहारनपुर पत्रकार हत्या के मामले में मोहम्मदी प्रेस क्लब की हुई शोक सभा पत्रकारों के साथ निरंतर हो रही घटनाओं को लेकर एसडीएम  स्वाति शुक्ला को उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री एवं राज्यपाल संबोधित ज्ञापन दिया गया।सहारनपुर में दैनिक अखबार के पत्रकार आशीष कुमार एवं उनके भाई की निर्मम हत्या को लेकर प्रेस क्लब मोहम्मदी द्वारा 2 मिनट का मौन रखकर दुख व्यक्त किया गया तथा ज्ञापन में निर्मम हत्या करने वाले अभियुक्तों की तत्काल प्रभाव से गिरफ्तारी मृतक पत्रकार के परिजनों को आर्थिक सहायता एवं तत्काल प्रभाव से सुरक्षा व्यवस्था की मांग की पत्रकारों के साथ निरंतर हो रही घटनाओं को सरकार जल्द संज्ञान में लेते हुए पत्रकारों के हित में सरकार फैसला ले सहित छह बिंदुओं को लेकर मुख्यमंत्री संबोधित एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया।शोक सभा में प्रेस क्लब अध्यक्ष संतोष पांडे मुजीब अहमद सिद्दीकी शिवम राठौर मोहम्मद इलियास बी पी सिंह एडवोकेट हरिश्चंद्र सिंह योगेश श्रीवास्तव शानदार शैजी किशन निषाद अमित कुशवाहा रियासत छोटे फिरोज पुष्पेंद्र पाल पुष्पेंद्र कनौजिया रजनीश सिंह तनवीर सिद्दीकी सहित प्रेस क्लब के सदस्य मौजूद रहे।


लखीमपुर खीरी से शिवेंद्र सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

संदिग्ध युवक ने लड़की को बदनीयती से पकड़ कर ले जाने का प्रयास कर रहा था उसके चिल्लाने पर ग्रामीणों ने दौड़कर लडक़ी को बचाया और युवक को पुलिस के हवाले कर दिया


सौरिख,कन्नौज ।। संदिग्ध युवक ने लड़की को बदनीयती से पकड़ कर ले जाने का प्रयास कर रहा था उसके चिल्लाने पर ग्रमीणों ने दौड़कर लडक़ी को बचाया।और युवक को पुलिस के हवाले कर दिया। सौरिख थाना क्षेत्र की खदिनी चौकी क्षेत्र की रहने वाली 14 बर्षीय लड़की सत्यदेव महिला विद्यापीठ बिद्यालय से पढ़कर घर वापस जा रही थी सूनसान जगह देखते हुए ग्राम राजपुर का रहने वाला बैजनाथ पुत्र बिच्छु लाल जो कि गहपुरा गाँव के समीप सूंनसान जगह पर पहले से घात लगाकर बैठा था।जैसे ही उस ने  पैदल जा रही लड़की को अकेला देखकर रोक लिया और  उसे पहले समोसा व जलेबी खिलाने का लालच देने लगा जब वह नही मानी तो उसने जबरदस्ती पकड़ कर साथ ले जाने लगा जिसपर वह बिरोध करते हुए चिल्लाने लगी जिसपर खेतों में काम कर रहे ग्रामीणों ने दौड़ कर बचाया तब तक  लड़की का भाई भी आ गया था ।ग्रमीणों ने 100 नंबर फोन कर दिया मौके पर खदिनी इंचार्ज मुकेश राणा ने  पहुंचकर ,उस युवक व लड़की के परिजनों को सौरिख थाने ले आयी जंहा उस युवक को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूंछ तांछ शुरू कर दी लड़की के परिजनों की तरफ से अभी तक तहरीर नही दी गयी

मुशर्रत अली ब्यूरो चीफ कन्नौज
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Monday, August 19, 2019

स्कूल बस फसी सीवर लाईन के गढा मे


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। कानपुर जल संस्थान, जल निगम, और नगर निगम की कार्य को लेकर उदासीनता का नतीजा  एक स्कूल बस  इन्द्रानगर के शुभ संस्कार गेस्ट हाउस निकट सीवर लाइन के लिए खोदे गए नाले मे बुरी तरह फंस गयी।  स्कूली नन्हे मुन्ने बच्चे मे बैठे थे बस को नाले से किसी तरह बाहर निकल वाया गया। आनन्द मंगल क्लब के महामंत्री मुन्ना अग्रवाल ने सम्बन्धित सूचना तत्काल विभागो को दी पर निरंकुश विभाग के अधिकारियो ने मानो काम न करने की कसम खा ली है। जल निगम के अभियन्ता का कहना है कि सीवर लाईन 2020 तक डाली जा सकेगी तो क्षेत्र वासी क्या तब तक इन्तजार करेगे कुल मिलाकर तीनो विभाग  काम का ठुकरा और कब तक एक दूसरे पर फोडते रहेंगे ।

नाला है अतिक्रमित, सीवर पानी निकले कैसे


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर । जब विकास कार्य नाना टेक्निकली होगा तो समस्या सिर उठाए गी ही यही कुछ हाल है इन्द्रानगर का महिनो से सीवर लाइन के ब्रेकिंग को लेकर जितना इन्द्रानगर वासी परेशान है उसके लिए त्रिभुवन पैलेस समेत वे आधा दर्जन से अधिक लोग है जिन्होने इस इलाके के निकलने वाले पानी को जिस नाले से गुजरना होता है उस पर अतिक्रमण कर रक्खा  है।ध्यान देनेवाली बात यह है कि नगर निगम के मैप स्केटर क्या कर रहे थे जब लोग नाले पर अतिक्रमण बतौर स्लैब डाल रहे थे जिन्हे रोका जा सकता था अब सवाल यह उठता है उन अतिक्रमण कारियों को वैधानिक प्रक्रिया के तहत नोटिस दी जाए। पर सवाल यह भी उठता है इस पौष इलाके मे तीस साल पहले जब सीवर लाइन बिछाई जा रही थी तब लाइन का फ्लो नही देखा गया था तब कहा सो रहे थे वो इंजीनियर जिन पर करोडों रूपये सरकार बाय करती है माना राकेट लाँच करने के बाद उसके इंजन मे तकनिकी दोष पैदा हो सकता है क्योकि वह मशीनी दोस का मामला है पर जमीनी तौर पर मैप बनाने वाला फिर उस पर काम किया जाना तो इंजीनियर के हाथ मे होता है। पर लगता है अधिकारी गण केवल कागजों पर ही करना जानते है।

पेड वास्तव मे मानवता के पोषक है : हिमांशु गुप्ता


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। बिल्हौर तहसील के उत्तरीपूरा स्थित यस यन किड्स एजुकेशन सेंटर में उपजिलाधिकारी हिमांशु गुप्ता और चौकी इंचार्ज महेंद्र सिंह के द्वारा किया गया ब्रक्षरोपण हिमांशु जी ने अपने संक्षिप्त संबोधन मे कहा पेड हमारे लिए जीवन उपयोगी आक्सीजन प्रदान करते है लिहाजा पौधो का लगाया जाना विश्व के लिये बहु उपयोगी है । प्रयास यह भी किया जाए पेड़ो को न काटा जा सके।उनके विचारो को लोगो द्वारा खूब पसंद भी किया गया।

पत्रकार हत्या के मामले में मुख्यमंत्री को सम्बोधित छह सूत्री ज्ञापन पत्रकारों ने उपजिलाधिकारी को सौपा


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र        
कानपूर । समाज पीडितो की समस्याओ को लिखना पत्रकार का दायित्व है और ये सभी जानते है।पर अराजक और समाज विरोधी अपराध प्रवृत्त लोग बस अपने स्वार्थ को सामने रखते हुए इन समाज सेवी शान्ति दूतों को अपने रास्ते से हटाना जरूरी मानते है ।उन्ही सच्चाई को उजागर करने का खामियाजा सहारनपुर के पत्रकार आशीष कुमार श्रीमान और उनके छोटे भाई आशुतोष की हत्यारों ने गोली मार दी। हालात यह है कि पुलिस द्वारा नामजद रपट लिखने के बावजूद पुलिस द्वारा अबतक आरोपियों को गिरफ्तार न किया जाना पुलिस प्रशासन पर भी प्रश्न उठ रहा है।मुद्दे को लेकर कानपुर ग्रामीण प्रेस क्लब के अध्यक्ष अनिल कुमार अग्निहोत्री के नेतृत्व मे श्यामा सिंह, मनोज कुमार,आनन्द तिवारी,आदि पत्रकार प्रतिनिधियो ने मुख्यमंत्री को  सम्बोधित एक छह सूत्री माग पत्र बिल्होर के उप जिलाधिकारी को सौपा।माँग पत्र मे मक्तूल आशीष के हत्यारों को शीघ्र गिरफ्तार कर फास्ट्रेक कोर्ट मे मुकदमा चलाया जाने, पीडित परिजनों को पचास लाख रूपये का मुआवजा दिया जाने, परिवार मे योग्य सदस्य को सरकारी नौकरी दिये जाने,प्रदेश के पत्रकार समुदाय को दश लाख का बीमा किये जाने, पत्रकारों को उनकी सुरक्षा के लिए असलहा दिया जाना वह भी बाकायदा लाइसेंस के साथ पत्रकारों की सुरक्षा के लिए कड़े कानून बनाए जाए। वरना पत्रकार समाज न्याय पाने के लिए आन्दोलन का रास्ता अपनाने के लिए मजबूर हो जाएंगा। यह कहना गलत न होगा कि मीडिया ही है जो सरकार के जन उपयोगी योजनाओ को जन सामान्य तक पहुंचाने का बहुउपयोगी काम चौथा खम्बा कहलाने वाला मीडिया ही हर तरफ से असुरक्षित रहता है।

व्यापार मण्डल ने दिया चेयरमैन को ज्ञापन


सौरिख ,कन्नौज।। नगर पंचायत सौरिख के व्यापारियों ने दूकानों के सामने टीन शेड डलवाने के लिए  नगर अध्यक्ष संजय चतुर्वेदी को ज्ञापन  दिया। जिसपर नगर अध्यक्ष ने आश्वसन दिया कि आपकी समस्या को उपजिलाधिकारी के संज्ञान में देकर  जल्द ही समस्या का निराकरण किया जायेगा। ज्ञापन देने वालो में सुनील अग्निहोत्री कन्हैया गुप्ता, अनूप राठौर,आसिफ अली सहित आधा दर्जन व्यापारी उपस्थित थे।

मुशर्रत अली ब्यूरो चीफ कन्नौज
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र