Translate

Tuesday, August 20, 2019

संदिग्ध युवक ने लड़की को बदनीयती से पकड़ कर ले जाने का प्रयास कर रहा था उसके चिल्लाने पर ग्रामीणों ने दौड़कर लडक़ी को बचाया और युवक को पुलिस के हवाले कर दिया


सौरिख,कन्नौज ।। संदिग्ध युवक ने लड़की को बदनीयती से पकड़ कर ले जाने का प्रयास कर रहा था उसके चिल्लाने पर ग्रमीणों ने दौड़कर लडक़ी को बचाया।और युवक को पुलिस के हवाले कर दिया। सौरिख थाना क्षेत्र की खदिनी चौकी क्षेत्र की रहने वाली 14 बर्षीय लड़की सत्यदेव महिला विद्यापीठ बिद्यालय से पढ़कर घर वापस जा रही थी सूनसान जगह देखते हुए ग्राम राजपुर का रहने वाला बैजनाथ पुत्र बिच्छु लाल जो कि गहपुरा गाँव के समीप सूंनसान जगह पर पहले से घात लगाकर बैठा था।जैसे ही उस ने  पैदल जा रही लड़की को अकेला देखकर रोक लिया और  उसे पहले समोसा व जलेबी खिलाने का लालच देने लगा जब वह नही मानी तो उसने जबरदस्ती पकड़ कर साथ ले जाने लगा जिसपर वह बिरोध करते हुए चिल्लाने लगी जिसपर खेतों में काम कर रहे ग्रामीणों ने दौड़ कर बचाया तब तक  लड़की का भाई भी आ गया था ।ग्रमीणों ने 100 नंबर फोन कर दिया मौके पर खदिनी इंचार्ज मुकेश राणा ने  पहुंचकर ,उस युवक व लड़की के परिजनों को सौरिख थाने ले आयी जंहा उस युवक को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूंछ तांछ शुरू कर दी लड़की के परिजनों की तरफ से अभी तक तहरीर नही दी गयी

मुशर्रत अली ब्यूरो चीफ कन्नौज
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Monday, August 19, 2019

स्कूल बस फसी सीवर लाईन के गढा मे


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। कानपुर जल संस्थान, जल निगम, और नगर निगम की कार्य को लेकर उदासीनता का नतीजा  एक स्कूल बस  इन्द्रानगर के शुभ संस्कार गेस्ट हाउस निकट सीवर लाइन के लिए खोदे गए नाले मे बुरी तरह फंस गयी।  स्कूली नन्हे मुन्ने बच्चे मे बैठे थे बस को नाले से किसी तरह बाहर निकल वाया गया। आनन्द मंगल क्लब के महामंत्री मुन्ना अग्रवाल ने सम्बन्धित सूचना तत्काल विभागो को दी पर निरंकुश विभाग के अधिकारियो ने मानो काम न करने की कसम खा ली है। जल निगम के अभियन्ता का कहना है कि सीवर लाईन 2020 तक डाली जा सकेगी तो क्षेत्र वासी क्या तब तक इन्तजार करेगे कुल मिलाकर तीनो विभाग  काम का ठुकरा और कब तक एक दूसरे पर फोडते रहेंगे ।

नाला है अतिक्रमित, सीवर पानी निकले कैसे


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर । जब विकास कार्य नाना टेक्निकली होगा तो समस्या सिर उठाए गी ही यही कुछ हाल है इन्द्रानगर का महिनो से सीवर लाइन के ब्रेकिंग को लेकर जितना इन्द्रानगर वासी परेशान है उसके लिए त्रिभुवन पैलेस समेत वे आधा दर्जन से अधिक लोग है जिन्होने इस इलाके के निकलने वाले पानी को जिस नाले से गुजरना होता है उस पर अतिक्रमण कर रक्खा  है।ध्यान देनेवाली बात यह है कि नगर निगम के मैप स्केटर क्या कर रहे थे जब लोग नाले पर अतिक्रमण बतौर स्लैब डाल रहे थे जिन्हे रोका जा सकता था अब सवाल यह उठता है उन अतिक्रमण कारियों को वैधानिक प्रक्रिया के तहत नोटिस दी जाए। पर सवाल यह भी उठता है इस पौष इलाके मे तीस साल पहले जब सीवर लाइन बिछाई जा रही थी तब लाइन का फ्लो नही देखा गया था तब कहा सो रहे थे वो इंजीनियर जिन पर करोडों रूपये सरकार बाय करती है माना राकेट लाँच करने के बाद उसके इंजन मे तकनिकी दोष पैदा हो सकता है क्योकि वह मशीनी दोस का मामला है पर जमीनी तौर पर मैप बनाने वाला फिर उस पर काम किया जाना तो इंजीनियर के हाथ मे होता है। पर लगता है अधिकारी गण केवल कागजों पर ही करना जानते है।

पेड वास्तव मे मानवता के पोषक है : हिमांशु गुप्ता


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। बिल्हौर तहसील के उत्तरीपूरा स्थित यस यन किड्स एजुकेशन सेंटर में उपजिलाधिकारी हिमांशु गुप्ता और चौकी इंचार्ज महेंद्र सिंह के द्वारा किया गया ब्रक्षरोपण हिमांशु जी ने अपने संक्षिप्त संबोधन मे कहा पेड हमारे लिए जीवन उपयोगी आक्सीजन प्रदान करते है लिहाजा पौधो का लगाया जाना विश्व के लिये बहु उपयोगी है । प्रयास यह भी किया जाए पेड़ो को न काटा जा सके।उनके विचारो को लोगो द्वारा खूब पसंद भी किया गया।

पत्रकार हत्या के मामले में मुख्यमंत्री को सम्बोधित छह सूत्री ज्ञापन पत्रकारों ने उपजिलाधिकारी को सौपा


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र        
कानपूर । समाज पीडितो की समस्याओ को लिखना पत्रकार का दायित्व है और ये सभी जानते है।पर अराजक और समाज विरोधी अपराध प्रवृत्त लोग बस अपने स्वार्थ को सामने रखते हुए इन समाज सेवी शान्ति दूतों को अपने रास्ते से हटाना जरूरी मानते है ।उन्ही सच्चाई को उजागर करने का खामियाजा सहारनपुर के पत्रकार आशीष कुमार श्रीमान और उनके छोटे भाई आशुतोष की हत्यारों ने गोली मार दी। हालात यह है कि पुलिस द्वारा नामजद रपट लिखने के बावजूद पुलिस द्वारा अबतक आरोपियों को गिरफ्तार न किया जाना पुलिस प्रशासन पर भी प्रश्न उठ रहा है।मुद्दे को लेकर कानपुर ग्रामीण प्रेस क्लब के अध्यक्ष अनिल कुमार अग्निहोत्री के नेतृत्व मे श्यामा सिंह, मनोज कुमार,आनन्द तिवारी,आदि पत्रकार प्रतिनिधियो ने मुख्यमंत्री को  सम्बोधित एक छह सूत्री माग पत्र बिल्होर के उप जिलाधिकारी को सौपा।माँग पत्र मे मक्तूल आशीष के हत्यारों को शीघ्र गिरफ्तार कर फास्ट्रेक कोर्ट मे मुकदमा चलाया जाने, पीडित परिजनों को पचास लाख रूपये का मुआवजा दिया जाने, परिवार मे योग्य सदस्य को सरकारी नौकरी दिये जाने,प्रदेश के पत्रकार समुदाय को दश लाख का बीमा किये जाने, पत्रकारों को उनकी सुरक्षा के लिए असलहा दिया जाना वह भी बाकायदा लाइसेंस के साथ पत्रकारों की सुरक्षा के लिए कड़े कानून बनाए जाए। वरना पत्रकार समाज न्याय पाने के लिए आन्दोलन का रास्ता अपनाने के लिए मजबूर हो जाएंगा। यह कहना गलत न होगा कि मीडिया ही है जो सरकार के जन उपयोगी योजनाओ को जन सामान्य तक पहुंचाने का बहुउपयोगी काम चौथा खम्बा कहलाने वाला मीडिया ही हर तरफ से असुरक्षित रहता है।

व्यापार मण्डल ने दिया चेयरमैन को ज्ञापन


सौरिख ,कन्नौज।। नगर पंचायत सौरिख के व्यापारियों ने दूकानों के सामने टीन शेड डलवाने के लिए  नगर अध्यक्ष संजय चतुर्वेदी को ज्ञापन  दिया। जिसपर नगर अध्यक्ष ने आश्वसन दिया कि आपकी समस्या को उपजिलाधिकारी के संज्ञान में देकर  जल्द ही समस्या का निराकरण किया जायेगा। ज्ञापन देने वालो में सुनील अग्निहोत्री कन्हैया गुप्ता, अनूप राठौर,आसिफ अली सहित आधा दर्जन व्यापारी उपस्थित थे।

मुशर्रत अली ब्यूरो चीफ कन्नौज
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पालिका परिषद में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें नगर के 8 नागरिकों को विशिष्ट नागरिक के सम्मान से अलंकृत किया गया


मोहम्मदी, लखीमपुर खीरी।। गरपालिका परिषद के प्रांगण में भव्य कार्यक्रम का आयोजन कर 8 लोगो को विशिष्ट नागरिक सम्मान प्रदान किया गया। श्रीमती पुष्पा वर्मा एडवोकेट को विधि व्यवसाय व समाज सेवा जवाहर लाल शर्मा को खेलकूद ओंकारनाथ रस्तोगी को शिक्षा के क्षेत्र में डॉक्टर सुरेंद्र कुमार शुक्ला को आयुर्वेद चिकित्सा के क्षेत्र में बीपी सिंह एडवोकेट को विधि व्यवसाय व पत्रकारिता के क्षेत्र में नजमा खातून को बालिका शिक्षा के क्षेत्र में सिराज अली सिराज को साहित्य क्षेत्र में तथा श्रीकांत निश्चल को साहित्य के क्षेत्र में शाल ओढ़ाकर स्मृति चिह्न व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर विशिष्ट नागरिक सम्मान से अलंकृत किया गया इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष संदीप मेहरोत्रा कन्हैया ने लोगों से अपील की कि नगर को अतिक्रमण मुक्त करने में पालिका का सहयोग करें उन्होंने कहा कि अब नगर में पानी की बर्बादी नहीं होने दी जाएगी जिन घरों के सामने पानी की टोटी  लगी हैं।वहाँ से यदि पानी बहता पाया गया तो उन्हें बंद करा दिया जाएगा।उन्होंने नगर की जनता से स्वच्छता तथा विभिन्न सामाजिक कार्यों में सहयोग की अपील की कार्यक्रम को अधिशासी अधिकारी दिनेश कुमार मिश्रा सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष विवेक कुमार शुक्ला अमित भसीन गोविंद गुप्ता सियाराम दास हरिशंकर गुप्ता सूरज मिश्रा ने भी संबोधित किया।कार्यक्रम का संचालन रवि प्रकाश शुक्ला एडवोकेट ने किया।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

लोगो क़ो फिल्म शो के माध्यम से जल संरक्षण हेतु जागरूक किया


आगरा।। जल शक्ति अभियान आगरा में जल संरक्षण के प्रयासों क़ो गति दे रहा है अभियान जल निधियों के संरक्षण से लेकर जल बचाव व वर्षा जल पुनः भरण क़ो प्रोत्साहित कर रहा है इसी क्रम में संस्था क्योर इंडिया व आगरा नगर निगम के सयुक्त प्रयास से जल शक्ति अभियान के अन्तर्गत जल जागरूकता व जल निधियों क़ो साफ करने का कार्य किया जा रहा है।क्योर टीम के द्बारा यह कार्यकम नगला मोहन लाल नारायच आगरा में समाज के लोगो क़ो फिल्म शो के माध्यम से जल संरक्षण हेतु जागरूक किया गया तथा लोगो द्वारा जल बचाव व संरक्षण हेतु शपथ ली गईं कार्यक्रम में समाज के सभी वर्गो के लोगो क़ो भागीदारी रही  युवाओ ने दिखया वॉटर हार्वेस्टिंग क़ो लेकर कहा की हम लोग वॉटर हार्वेस्टिंग भी करेगे और कई घरो कार्यक्रम में क्योर इंडिया से  राजीव कुमार  मुकुट सिंह व शेलेन्दर जी उपस्थित रहे।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

श्री बांके बिहारी वेलफेयर सोसायटी की यमुना आरती का एक वर्ष पूरा होने पर मनाया कृष्ण जन्मोत्सव


आगरा। राधा संग कान्हा के स्वरूपों ने यमुना मैया की आरती की,श्री प्राचीन कैलाश मंदिर में यमुना घाट पर श्री बांंके बिहारी वेलफेयर सोसायटी ने यमुना मैया की आरती के साथ ही कृष्ण जन्मोत्सव का आगाज किया। जन्माष्टमी तक हर रोज कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। श्री बांंके बिहारी वेलफेयर सोसायटी द्वारा पिछले साल जन्माष्टमी पर यमुना मैया की आरती का सिलसिला शुरू किया था,एक साल से हर रोज सोमवार को श्री प्राचीन कैलाश मंदिर के यमुना घाट पर यमुना मैया की आरती की जा रही है। एक साल पूरा होने पर श्री कैलाश मंदिर की दूसरी तरफ वाले यमुना घाट मथुरा क्षेत्र में घाट की सफाई की,चौक पूजन किया। राधा संग कृष्ण के स्वरूपों ने यमुना मैया की आरती की। श्री कैलाश मंदिर के महंत गौरव गिरि, प्रकाश गिरि ने आरती कराई। सोसायटी के संस्थापक अध्यक्ष डॉ मदन मोहन शर्मा ने बताया कि जन्माष्टमी तक हर रोज कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। श्री कृष्ण रुप सज्जा सहित अलग अलग क्षेत्रों में कार्यक्रम होंगे। इस दौरान युवराज गोस्वामी पावनी सारस्वत जेडी चाहर  सुषुमलता सारस्वत नकुल सारस्वत अमन सारस्वत अभिषेक गर्ग सागर गिरी उमाकांत सारस्वत मदन गुप्ता मौजूद रहे।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सहायक संभागीय परिवहन विभाग (ARTO) में जिलाधिकारी ने किया औचक निरीक्षक


फिरोजाबाद।। दरअसल ARTO आरटीओ कार्यालय में छः दिन से BSNL नेट कनेक्टिविटी ना आने की वजह से वहां की जनता चक्कर पर चक्कर लगा रही थी  जिसकी शिकायत जिलाधिकारी महोदय के पास पहुंची और वही अचानक जिलाधिकारी ARTO दफ्तर पहुंचे तो वहां बैठे अधिकारी और बाबू दंग रह गए पहले तो जिलाधिकारी महोदय ने जनता से उनकी समस्याओं को जाना फिर ARTO कार्यालय निरीक्षण किया। बताते चले कि विभाग में तितर बितर पड़ी फ़ाइलें को देख कर भी सही सही रखरखाव का आदेश दिया वहीं साफ सफाई के भी निर्देश दिए और जल्द से जल्द नेट कनेक्टिविटी चालू कराने के आदेश दिए आरटीओ कार्यालय की खामियों को देखते हुए भी जिलाधिकारी महोदय ने  बाबू और अधिकारी की जमकर फटकार लगाई और निर्देश दिए कि अगर कमियों को दूर नहीं किया गया तो उनके विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र