Translate

Sunday, August 18, 2019

नगर अध्यक्षा एवं ई ओ के आदेश को दिखा रहे ठेंगा,कार्यवाही लाज़मी है


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। बिठूर तीर्थ पर प्रत्येक रविवार की तरह आज गंगा सुरक्षा दल के सदस्यों ने गंगा घाटों पर चलाया स्वच्छता एवं जागरूकता अभियान इस महाअभियान में लक्ष्मण घाट रामघाट गऊघाट सहित अन्य घाटों पर की गई साफ सफाई इसके बाद सभी सदस्यों ने गंगा घाटों पर आए हुए तीर्थयात्रियों से मां गंगा में किसी भी प्रकार की गंदगी ना करने की अपील भी की वही सदस्यों का कहना है की लक्ष्मण घाट की सीढ़ियों के नीचे सफाई कर्मचारियों द्वारा एकत्रित किया गया कूड़ा ना उठने के कारण आज गंगा में समा रहा है जिससे सदस्य दुखी हैं जिसकी शिकायत नगर पंचायत अध्यक्ष डॉ निर्मला सिंह जी से की तो उन्होंने तत्काल जिम्मेदार ठेकेदार व सफाई कर्मचारियों को कूड़े का निस्तारण व महिला वस्त्र परिवर्तन कच्छ से सफाई कर्मचारी के मेट द्वारा  डाला गया ताला तत्काल हटाने का आदेश दिया था लेकिन फिर भी मनमानी चल रही है जिस पर अध्यक्ष जी व अधिशासी अधिकारी ने कार्रवाई करने की बात भी कही लेकिन एक हफ्ता बीतने के बाद भी गंगा से कूड़ा नहीं हटाया जा सका और घाटो पर पड़ी गंदगी की सफाई हो सकी इस मौके पर बच्चा तिवारी राजू बाबा कल्लू मिश्रा कासी तिवारी गोलू सिंह लालजी अवस्थी अखिलेश सक्सेना रामविलास निषाद अनिल निषाद मोहित शशांक शुक्ला आदि उपस्थित रहे इन्होने कहा जबतक अध्यक्षा डा सिंह कडी कार्यवाही नही करती ठेकेदार और कारिन्दो आदेश की अवहेलना करते ही रहेगे।

बाइक की आमने सामने टक्कर गंभीर रूप से घायल, घायलो को किया गया तिर्वा रिफर

रक्षाबन्धन त्योहार कर वापस घर जारहे थे परिवार सहित

सौरिख,कन्नौज।। रक्षाबन्धन त्योहार मानकर अपने घर परिवार सहित जारहे थे।वंही तालग्राम की तरफ से आरही मोटरसाइकिल आपस मे टकरा गई।जिसमें घायलो की  गंभीर हालत देख रिफर करदिया गया । बताते चले कि ग्राम बिकूपुर थाना छिबरामऊ निवासी  सोनू पुत्र राजवीर अपनी पत्नी सुनीता व साले दिलीप पुत्र नन्द लाल निवासी गोपालपुर थाना इंदरगढ़ व बच्चे के अपनी ससुराल गोपालपुर से हाइवे की सर्विस लाइन से घर वापस जारहे थे ।वीरभान नगला के पास तालग्राम की तरफ से आरहे विवेक पुत्र अजयपाल व अजयपाल पुत्र मुंशी लाल निवासी कुतुपुर जीनका फोन आने पर वह बात करने लगा तभी सामने से आरही मोटरसाइकिल से टकरागयी जिसमे घायल होगये ग्रामीणों के फोन पर पहुंची पी आर वी 1653 ने पहुच कर घायलो 108 एम्बुलेंस व प्राइवेट वाहन से सौरिख सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सौरिख ले आये जंहा से घायलो इलाज के लिए रिफर करदिया गया।

मुशर्रत अली ब्यूरो चीफ कन्नौज
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

शहर में बढतेअपराधो को देखते हुए एसएसपी ने बुलाई क्राइम मीटिंग


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। एक्शन में एसएसपी अनंत देव तिवारीबढ़ते अपराध को देखते हुए एसएसपी ने बुलाई क्राइम मीटिंग शहर के सभी थानेदार सीओ और एसपी मीटिंग में मौजूद रहे। एसएसपी ने बजरिया, कल्यानपुर, चकेरी नौबस्ता इंस्पेक्टर की लगाई क्लासपेंडिंग पड़े मुकदमो को निस्तारण करने के आदेश दिए। एसएसपी की थानेदारो पर टेढ़ी नजरआज हो सकते हैं कई थानेदारो के तबादले मलाईदार थानों के प्रभारियों पर गाज भी गिर सकती है।

Saturday, August 17, 2019

अब भू माफियाओं पर होगी सुनिश्चित कार्यवाही एसडीएम महाराजगंज



महाराजगंज, रायबरेली।। कोतवाली क्षेत्र के सेनपुर मजरे बावन बुजुर्ग बल्ला गांव में ग्राम समाज की सुरक्षित जमीन पर अवैध कब्जे की शिकायत पर जांच करने पहुंचे हल्का लेखपाल की रिपोर्ट पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर तीन अभियुक्तों को शांति भंग की आशंका में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।आपको बता दें कि संपूर्ण समाधान दिवस में सेनपुर मजरे बावन बुजुर्ग बल्ला गांव निवासिनी शिवरानी पत्नी राम लखन ने शिकायती पत्र देकर गांव के ही दबंग भूमाफिया अमित जायसवाल पुत्र अरुण , राज सिंह उर्फ रिंकू सिंह पुत्र रामनरेश सिंह , बाल किशोर उर्फ बालू पुत्र शिव नारायण पर ग्राम सभा की खलिहान की सुरक्षित जमीन पर निर्माण किए जाने की शिकायत  उपजिलाधिकारी  विनय कुमार सिंह से की थी मामले को गंभीरता से लेते हुए उपजिलाधिकारी विनय कुमार सिंह ने हल्का लेखपाल बृजेश सिंह गौतम व पुलिस बल के साथ मौके पर जाकर जांच करने के निर्देश दिए थे मौके पर पहुंची पुलिस व राजस्व टीम द्वारा दिए गए शिकायती पत्र पर जांच कर यह रिपोर्ट दी गई कि ग्राम समाज की सुरक्षित जमीन व सर्वजनिक संपत्ति निवारण अधिनियम 2/3 के तहत शिकायत सही पाई गई तथा हल्का लेखपाल बृजेश सिंह गौतम की तहरीर पर लोक संपत्ति निवारण अधिनियम के तहत अमित जायसवाल पुत्र अरुण जायसवाल राज सिंह उर्फ रिंकू सिंह पुत्र रामनरेश सिंह बाल किशोर पुत्र शिव नारायण यादव के ऊपर मुकदमा पंजीकृत कर शांति भंग की आशंका में जेल भेज दिया गया।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

अब शिक्षा के क्षेत्र में अपनी पहचान बना चुका है एसजेएस पब्लिक स्कूल


गुरबख्शगंज,रायबरेली।। बहुत कम समय में जनपद में अपनी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के क्षेत्र में अमिट छाप छोड़ चुका एसजेएस पब्लिक स्कूल का नाम पूरे जनपद में हर बच्चे की जुबान पर है। एसजेएस पब्लिक स्कूल ने  पूरे जनपद में जो ख्याति अर्जित की है वह काबिले तारीफ है। विद्यालय परिसर में नौनिहाल बच्चों को शिक्षा, स्वास्थ्य संबंधी  अनेक संसाधन उपलब्ध कराए गए हैं जिसके चलते शिक्षा के साथ-साथ बच्चों का शारीरिक और मानसिक विकास भी तेजी से हो रहा है। उक्त उद्गार आज गुरबख्शगंज एसजेएस पब्लिक स्कूल में एक वृहद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यालय की प्रबंधिका डॉ अनुश्री सिंह व्यक्त कर रही थी। आपको बता दें कि, एसजेएस पब्लिक स्कूल का पठन-पाठन सर्वजन विकास के लिए अस्तित्व में रहा है तथा अनेक प्रकार के कार्यक्रम किया करता है। इसी को  देखते हुए वर्षा ऋतु की अभिलाषा की पूर्ति हेतु एसजेएस पब्लिक स्कूल गुरबख्श गंज ने आज पूल पार्टी का आयोजन किया, जिसमें छात्र गण विविध स्लाइड्स फव्वारे  व तरणताल में जल क्रीड़ा करते हुए अत्यंत प्रफुल्लित नजर आए। एसजेएस पब्लिक स्कूल विद्यालय के छात्रगण के लुफ्त को द्विगुणित करने हेतु चॉकलेट, चिप्स, नमकीन पैक का वितरण भी किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य प्रीती सिंह के साथ विद्यालय की प्रबंधिका डॉ अनुश्री सिंह, सह प्रबंधक अग्रज सिंह व विद्यालय संगठन से आकाश सिंह व  समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सम्मान देने से ही मिलता है सम्मान गुरु का


गुरु नानक नगर,रायबरेली।। में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल चौहान गुट के माननीय प्रदेश अध्यक्ष जी सी सिंह चौहान एवं जिला अध्यक्ष हरमिंदर सिंह सलूजा, प्रदेश महामंत्री अवतार सिंह मोगा ,महिला जिला अध्यक्ष गीता गुप्ता, राजेश कुमार सोनी, शिव प्रकाश गुप्ता ,अरविंद केवट, दिलीप अग्रहरि,अरविंद चौधरी, रामखेलावन चौधरी, आदि कई व्यापारी मौजूद रहे। श्री चौहान ने गुरुद्वारे में जाकर माथा टेका वा सभी संतों का आशीर्वाद प्राप्त किया और सभी ने प्रसाद ग्रहण किया। और इस पर श्री चौहान ने कहा कि मैं माननीय छाबड़ा जी को तहे दिल से धन्यवाद देता हूं कि आज परम पूजनीय महापुरुषों के एवं गुरुद्वारे के दर्शन का परम सौभाग्य प्राप्त करवाया।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कन्या सुमंगला योजना बालिकाओं के स्वास्थ्य व शिक्षित करने के लिए सरकार की महत्वपूर्ण योजना


रायबरेली।। महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित कन्या सुमंगला योजना कन्या भ्रूण हत्या को समाप्त करने, समान लैगिंक अनुपात स्थापित करने, बाल विवाह की कुप्रथा रोकने, बालिका के स्वास्थ्य व शिक्षा को प्रोत्साहन देने एवं स्वावलम्बी बनाने में सहायता प्रदान करने हेतु विगत 1 अप्रैल से लागू कर दी गयी है। इस योजना के कार्यान्वयन के सम्बन्ध में समस्त उपजिलाधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, एवं समस्त खण्ड विकास अधिकारियां को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। योजना के अनिवार्य पात्रता के लिए लाभार्थी का परिवार उत्तर प्रदेश का पूर्ण निवासी हो, लाभार्थी की पारिवारिक आय अधिकतम रू0- 3 लाख हो, परिवार की अधिकतम 02 बालिकाओं को योजनाओं का लाभ मिल सकेगा, लाभार्थी के परिवार में अधिकतम 02 बच्चें हो, यदि किसी महिला को पहले प्रसव से बालिका है व द्वितीय प्रसव से 2 जुड़वा बालिकायें ही होती है, केवल ऐसी अवस्था में ही तीनों बालिकाओं को लाभ मिल सकेगा।जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि यदि किसी ने अनाथ बालिका को गोद लिया है तो उसकी जैविक संतान तथा गोद ली गयी संतान को सम्मिलित करते हुए अधिकतम 02 बालिकाओं को लाभ मिल सकेगा। अभिलेख में बैंक पासबुक, आधार कार्ड की छायाप्रति परिवार की वार्षिक आय के सम्बन्ध में स्व0-सत्यापन, बालिका की फोटो, आवेदक व बालिका का नवीनतम संयुक्त फोटो अभिलेख आवेदन हेतु आवश्य हो। लाभार्थी को धनराशि का श्रेणीवार वितरण प्रथम श्रेणी- बालिका के जन्म होने के उपरांत रू0 2000 एक मुश्त, द्वितीय श्रेणी- बालिका के एक वर्ष तक के पूर्ण टीकाकरण के उपरांत रू0 1000 एक मुश्त, तृतीय श्रेणी- कक्षा प्रथम में बालिका के प्रवेश के उपरांत रू0 2000 एक मुश्त, चतुर्थ श्रेणी- कक्षा नौ में बालिका के प्रवेश के उपरांत रू0 3000 एक मुश्त एवं षष्टम श्रेणी- स्नातक अथवा 02 वर्षीय अवधि के डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश के उपरांत रू0 5000 एक मुश्त। प्रथम श्रेणी के अंतर्गत नवजात बालिका जिसका जन्म 01.04.2019 या उसके पश्चात हुआ है। योजना क्रियान्वयन के स्तर में द्वितीय श्रेणी के अंर्तगत वह बालिका जिनका 01 वर्ष के अंदर सम्पूर्ण टीकाकरण हो चुका हो तथा उसका जन्म 01.01.18 से पूर्व न हुआ हो, तृतीय श्रेणी के अंर्तगत वह बालिकायें जिन्होनें चालू शैक्षणिक सत्र में प्रथम कक्षा में प्रवेश लिया हो, चतुर्थ श्रेणी के अंर्तगत वह बालिकायें जिन्होनें चालू शैक्षणिक सत्र में छः कक्षा में प्रवेश लिया हो, पंचम श्रेणी के अंर्तगत वह बालिकायें जिन्होनें चालू शैक्षणिक सत्र में नौ कक्षा में प्रवेश लिया हो, षष्टम श्रेणी के अंर्तगत वह बालिकायें जिन्होनें चालू शैक्षणिक सत्र में स्नातक अथवा 02 वर्षीय अवधि के डिप्लोमा केर्स में प्रवेश लिया हो। ऑन लाइन आवेदन हेतु आवेदन पत्र विभागीय पोर्टल से तथा ऑफ लाइन आवेदन पत्र जिला प्रोबेशन कार्यालय विकास भवन, रायबरेली अथवा विकास खण्ड, उप जिलाधिकारी कार्यालय से प्राप्त कर भरकर जमा किया जा सकता है। लाभार्थी को देय धनराशि पी0 एफ0 एम0 एस0 के माध्यम से उसके बैंक खाते में हस्तांतरित करे।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

राना बेनी माधव चौक, सड़क, फिरोजगांधी आडिटोरियम व हेली पैड का निरीक्षण करते हुए डीएम व एसपी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री जी के 27 अगस्त के आगमन को लेकर डीएम ने किया स्थलीय निरीक्षण व तैयारियों का लिया जायजा कार्यक्रम की भव्यता में किभी प्रकार की कमी न होने पाये, साफ-सफाई स्वच्छता, पानी आदि की व्यवस्था रखे दुरूस्त - डीएम


रायबरेली।। उत्तर प्रदेश के मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के 27 अगस्त को रायबरेली आगमन पर जिलाधिकारी नेहा शर्मा व पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह ने स्थलीय निरीक्षण किया व मा0 मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया तथा कलेक्ट्रेट कक्ष में अधिकारियों की बैठक करके निर्देश दिये कि 27 अगस्त को मा0 मुख्यमंत्री जी का आगमन को देखते हुए विभागीय कार्यो दुरूस्त रखने के साथ ही साफ-सफाई पर विशेष ध्यान रखे। अधिशाषी अभियन्ता विद्युत को निर्देश दिये कि जनपद में विद्युत के ढीले तारों को कसवा दें तथा जर्जर तारों व खम्बों को बदलने के साथ ही खराब ट्रान्सफार्मर को दुरूस्त करवां दें। नेहरू नगर कार्सिंग चौराहा पर स्थित अमर सेनानी राना बेनी माधव बख्श सिंह की मूर्ति के इर्द-गिर्द बिजली के खम्बों, तारों, सड़क, दीवालों आदि कार्यो को सम्बन्धित अधिकारी तत्काल दुरूस्त 
करवा दें। ज्ञात्वय है कि मा0 मुख्यमंत्री जी अमर सेनानी राना बेनी माधव बख्श सिंह की मूर्ति पर माल्यापर्ण आदि कार्यक्रम किया जाना है। इसके अलावा मा0 मुख्यमंत्री जी फिरोजगांधी कालेज के आडिटोरियम में होने वाले कार्यक्रम को सम्बोधित भीकरेंगे। बैठक में विकास कार्यो के अलावा अन्य बिन्दुओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई।जिलाधिकारी नेहा शर्मा व पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह ने मा0 मुख्यमंत्री जी के आगमन कार्यक्रम स्थल फिरोजगांधी आडिटोरियम व हेली पैड स्थल कई सड़कों, अमर सेनानी राना बेनी माधव बख्श सिंह मूर्ति स्थल का संघन निरीक्षण किया तथा सम्बन्धित अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि मा0 मुख्यमंत्री जी लोक सभा सामान्य निर्वाचन के बाद पहला कार्यक्रम है जो जनपद रायबरेली में भव्य तरीके से किया जा रहा है। कार्यक्रम की भव्यता में किसी भी प्रकार की कमी न होने पाये। इसकी समुचित तैयारियां पूर्ण कर ली जाये क्योकि अब समय कम है। समुचित कार्यक्रम स्थल सहित पूरे जनपद व उसके इर्द-गिर्द जनपदों में साफ-सफाई की व्यवस्था पूरी चाक चौबन्द दिखें। पार्किग स्थल जहां बनाया जाये वहां पर भी साफ - सफाई के साथ ही पानी शौचालय आदि की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाये। कार्यक्रम का उद्देश्य जनपद प्रदेश व देश को विकास की ऊँचाई पर पहुचाना है। कार्यक्रम में किसी भी प्रकार की कमी न होने पाये। पानी व चाक-चोबन्द की व्यवस्था रहे। कार्यक्रम स्थल में कार्यक्रम के बाद भी साफ-सफाई पूरी तरह से सुनिश्चित की जाये। एसपी ने कहा कि पुलिस व प्रशासन पूरी तरह से सक्रिय व चुस्त रहे। आने वाले जनों से पूरी तरह संवेदनशीलता बनाये रखें तथा व्यवहार सहज व सरल सहयोगात्मक रहे। उन्होंने कहा कि आने वाले जन भी ड्यूटी पर तैनात अधिकारी व कर्मचारी की गरिमा को किसी भी प्रकार से कम न करें। ट्राफिक व्यवस्था को दुरूस्त रखा जाये। सुरक्षा व्यवस्था व शान्ति व्यवस्था पुरी तरह से दुरूस्त रहे। अवांछित तत्वों व समाज विरोधी असमाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखें। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी राकेश कुमार, एसडीएम सदर शशाक त्रिपाठी, एडीएम डा0 राजेश कुमार प्रजापति, राम अभिलाष, सिटी मस्ट्रिट जयचन्द्र पाण्डेय, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 डी0के0 सिंह, एडी सूचना प्रमोद कुमार, एफजीआईटी कालेज के प्रचार्या डा0 अनिल कुमार व सहायक प्रोफेसर डा0 संजय सिंह, हिमांशु श्रीवास्तव, आदि सहित जनपदस्तरीय अधिकारीगण उपस्थित थे।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

शमीम के आंखों का सफल ऑपरेशन नसीराबाद RBSK टीम B : डॉ अनुज कुमार कुशवाहा


नसीराबाद,रायबरेली।। रायबरेली राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम टीम द्वारा विद्यालय और आंगनबाड़ी केंद्र पर जाकर बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण चिन्हित कर   रिफर कर जिलाअस्पताल में दिखाकर बच्चों का सफल इलाज कराती है जो उसी प्रकार शमीम पुत्र जमील ,प्राथमिक विद्यालय पूरे अंबार ब्लॉक क्षतोह, 10 वर्ष, कक्षा 3 का छात्र है। जो उसे दोनों आंखों में जन्म से मोतियाबिंद था जब आरबीएसके की टीम द्वारा विद्यालय में भ्रमण कर बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर रही थी तभी नेत्र परीक्षण अधिकारी अशीष कुमार राव ने शमीम की आंख में मोतियाबिंद को बताया और फिर टीम द्वारा बच्चे को बुलाकर 17 अगस्त को जिलाअस्पताल रायबरेली में डॉ अनुज कुमार कुशवाहा नेत्र सर्जन, स्टाफ नर्स सुमन , राम प्रसाद द्वारा सफल ऑपरेशन कराया गया ।जिसमें RBSKटीम प्रभारी डॉ अजय राजपूत ,डॉ ज्योत्सना त्रिपाठी, नेत्र परीक्षण अधिकारी आशीष कुमार राव, एनम समर जहां की मेहनत रंग लाई। डीआईसी मैनेजर नीतेश जायसवाल ने बताया की 6 हफ्ते से लेकर 6 साल तक के बच्‍चों की आंगनवाड़ी में जांच 6 हफ्ते से लेकर 6 साल की उम्र तक के बच्‍चों की जांच (RBSK Team ) द्वारा आंगनवाड़ी केंद्र में की जाती है।और 6 से 18 साल की उम्र तक के बच्‍चों की जांच की जाती है । इसके तहत हर ब्‍लॉक में  कम से कम 2 टीम RBSK बच्‍चों की जांच करती है। जिसमें आंगनवाड़ी केंद्रों की संख्‍या, इलाकों तक पहुंचने की परेशानियों और स्‍कूलों में पंजीकृत बच्‍चों के आधार पर टीमों की संख्‍या भिन्‍न हो जाती है। आंगनवाड़ी में बच्‍चों की जांच साल में दो बार होता है और स्‍कूल जाने वाले बच्‍चों की एक बार। ब्‍लॉक टीम सीएचसी चिकित्‍सा अधिकारी के संपूर्ण माग्रदर्शन और निरीक्षण के तहत काम करता है। जिन संभावित बच्‍चों और विद्यार्थियों में किसी रोग/कमी/अक्षमता/दोष के बारे में पता चला है और जिनके लिए प्रमाणित करने वाले परीक्षण या अतिरिक्‍त परीक्षण की आवश्‍यकता होता है तो उन्‍हें शुरूआती जांच केंद्रो (डीईआईसी)के जरिए तृतीय स्‍तर के नामित सार्वजनिक क्षेत्र के स्‍वास्‍थ्‍य सुविधाओं के लिए रेफर किया जाता है।डीईआईसी ने बताया की सुनने संबंधी त्रुटि, दृष्टि विकलांगता, न्‍यूरो-मोटर विकार, बोलने  और भाषा संबंधी देरी, ऑटिज़म से संबंधित सभी मुद्दों के प्रबंध के लिए तत्‍काल रूप से कार्य करते है। इसके अतिरिक्‍त डीईआईसी में दल, जिला स्‍तर पर नवजात शिशओं की जांच में भी शमिल होता है इस केंद्र में श्रुवण, दृष्टि, तंत्रिका संबंधी परीक्षण और व्‍यवहार संबंधी आकलन के लिए मूल सुविधाएं होंती है।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जनपद न्यायालय फिरोजाबाद में मनाया गया वन महोत्सव

 परिसर में कई स्थानों पर किया पौधरोपण

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
फिरोजाबाद।। माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद एवं उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के आदेशानुसार शनिवार को जनपद न्यायालय फिरोजाबाद के आवासीय परिसर व अन्य स्थानों पर कार्यक्रम वन महोत्सव के अंतर्गत वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर न्यायालय परिसर में जगह जगह रंगोली सजाई गई। वन महोत्सव का शुभारंभ मुख्य अतिथि एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष/जिला जज माननीय सतीश कुमार, सचिव माननीय बटेश्वर कुमार, नोडल अधिकारी माननीय महेश नोटियाल, डिस्ट्रिक्ट फॉरेस्ट ऑफिसर, D.I.O.S. रीतू गोयल व अन्य अधिकारियों सहित विभिन्न सामाजिक कार्यकर्ताओं ने तीन सौ छायादार व फलदार वृक्ष लगाये। कार्यक्रम में इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी, जनआधार कल्याण समिति, सेवा पथ जन कल्याण समिति, भारतीय लोक कल्याण समिति व अन्य सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ताओं ने पौधरोपण किया।वन महोत्सव में मुख्य रूप से विश्व मोहन कुलश्रेष्ठ, नीतेश अग्रवाल जैन, प्रवीन कुमार शर्मा, गौरव वर्मा, सुनील दत्त गुप्ता, अनिल कुमार झा, विकास गुप्ता, पूनम सविता, सीमा गुप्ता, राधा शंखवार व अन्य सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।