Translate

Saturday, August 17, 2019

अम्बेडकर की टूटी मूर्ति को रातों रात ठीक करवाया

पुलिस प्रसाशन के हाँथ पांव फूले,रातभर सुरक्षा में लगी रही पुलिस

सौरिख,कन्नौज।।अज्ञात कारणों से भीमराव अंबेडकर की मूर्ति का हाथ चटक गया जिसको रात में ही प्रशासन द्वारा ठीक करवाकर पूरी रात सुरक्षा में डटी रही पुलिस। सौरिख थाना क्षेत्र की सकरावा चौकी अंतर्गत ग्राम ददयोनी बाजार में स्थित अम्बेडकर पार्क में रखी भीमराव अंबेडकर मूर्ति का हाथ अज्ञात कारणों से चटक गया था।जिसकीसूचना ग्रामीणों द्वारा  सौरिख पुलिस को दी सूचना मिलते ही थाना पुलिस व चौकी पुलिस ने मौके पर पहुँच कर मूर्ति को ठीक करवाया और घटना की छानबीन की वंही चौकी पुलिस रातभर सुरक्षा में लगी रही।ग्रामीणों का कहना है।मूर्ति के पास एक झण्डा बाँस में लगा हुआ था ।तेज हवा के चलते वह मूर्ति के ऊपर गिर गया जिससे मूर्ति का हाथ चटक गया था। वही भीमराव अंबेडकर की टूटी मुर्ति प्रसाशन द्वारा ठीक कराई गई मूर्ति।

मुशर्रत अली ब्यूरो चीफ कन्नौज
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

प्लेटफॉर्म की पाठशाला के 6 मेधावी बच्चो को डीआर एम द्वारा पुरस्कृत किया



मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर।। सेन्ट्रल स्टेशन रेलवे चाइल्ड लाइन एवं जीआरपी आरपीएफ एवं रेलवे प्रशासन के सहयोग से प्लेटफॉर्म की पाठशाला के अंतर्गत चल रहे प्लेटफॉर्म की पाठशाला मैं चित्रकला प्रतियोगिता  रखी गई जिसमें करीब 20 बच्चों से ज्यादा अधिक मर्लिन बस्ती रेलवे स्टेशन परिसर पर रह रहे गरीब बच्चे ने भाग लिया जिसमें 6 बच्चों को पुरस्कृत किया गया अतिथि अंजू गुप्ता एवं विनीता विनीता अवस्थी ने रूबी ,रिहाना ,आरिफ ,नाजिया ,रोहित ,रोशन को पुरस्कृत किया गया  जिसमें  मुख्य अतिथि डी.आर.एम. इलाहाबाद अमिताभ कुमार व विशिष्ट अतिथि उप मुख्य यातायात प्रबंधक एस एच उपाध्याय द्वारा पेंटिंग बनाए गए बच्चों को पुरस्कृत किया गया जिसमें बच्चों को सील एवं अन्य पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया साथ ही मुख्य अतिथि अमिताभ कुमार संबोधित करते हुए बच्चों को आशीर्वाद एवं उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें आगे बढ़ने का एवं शिक्षा से जुड़ने के बारे में जागरूक किया साथ ही बच्चों की  एवं चाइल्डलाइन की  हर संभव मदद करने का भी आश्वासन दिया एवं विशिष्ट अतिथि स्टेशन निदेशक एच. एस. उपाध्याय जी ने बताया की प्लेटफॉर्म की पाठशाला का आयोजन किया गया है जिसमें करीब 20 बच्चे  निरंतर  शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं  और इन बच्चों को जल्द ही  किसी  प्राथमिक पाठशाला में  एडमिशन करवाया जाएगा  और  संचालक मंडल में रेलवे चाइल्ड लाइन की टीम शिक्षा दे रही है  और बताया कि स्टेशन पर रह रहे  यह बच्चे  शिक्षा से वंचित हैं  इसलिए  डीआरएम  इलाहाबाद के निर्देश पर  यह मुहिम चलाया जा रहा है। रेलवे चाइल्ड लाइन निदेशक कमल कांत तिवारी ने बताया  की रेलवे चाइल्ड लाइन में हर महीने लगभग 100 से अधिक बच्चे  भागे हुए बिछड़े हुए  अनाथ  बेसहारा एवं जरूरतमंद बच्चे आते हैं जिनकी मदद रेलवे लाइन द्वारा  निरंतर  किया जाता है व स्टेशन अधीक्षक आर.एन.पी. त्रिवेदी ने बताया कि  रेलवे चाइल्ड लाइन  द्वारा किए गए कार्य सराहनीय है  एवं  रेलवे चाइल्ड लाइन की टीम  24 घंटे  रेलवे स्टेशन पर कार्यरत है  और  समय-समय पर हमारे द्वारा इनका निरीक्षण किया जाता रहा है  और भूले भटके बच्चे रेलवे चाइल्ड लाइन द्वारा पुनर्वासी किए जाते रहे और प्लेटफार्म की पाठशाला का आयोजन निरंतर रेलवे प्रशासन के सहयोग से  रेलवे चाइल्ड लाइन द्वारा किया जा रहा है।इस मौके पर डीआरएम इलाहाबाद अमिताभ कुमार एवं उप मुख्य यातायात प्रबंधक  एसएस उपाध्याय स्टेशन अधीक्षक  आरएनपी त्रिवेदी रेलवे चाइल्ड लाइन डायरेक्टर कमल कांत तिवारी रेलवे चाइल्ड लाइन समन्वयक धर्मेंद्र कुमार ओझा काउंसलर मंजू लता दूबे सुषमा शुक्ला दिनेश सिंह रीता सचान संगीत सचान उमाशंकर सिंह  चौहान रूमान जावेद अमिता तिवारीआदि लोग मौजूद रहे।

जल संस्थान के अफसर हो गए फेल इन्द्रानगर वासी परेशान


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। योगी सरकार के अधिकारी अपने कर्तव्य के प्रति कितने उदासीन असहाय और लापरवाह हैं यह तो आक्रास टाइम्स मे लगातार छपने वाली जनता प्रकाशित हो रही खबरों से लगाया जा सकता है । बताते चलें कि इंदिरानगर में राष्ट्रपति आवास के निकट जनमानस पिछले तीन माह से सीवर लाइन मे भराव से पीड़ित हैं। जल संस्थान द्वारा पिछले १० साल से इस पुरानी सीवर की सफाई नहीं कराए जाने से यह समस्या आई है। अधिशासी अभियंता जल संस्थान का स्वयं को असहाय बता  समस्या समाधान का विकल्प जनता से पूछा जाना संस्थान की कमजोरी दर्शाता है। और पूरा दोष जल निगम पे लगाना कि जल निगम नयी सीवर लाइन दयानन्द बिहार के सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट से नहीं जोड़ रहा है। जल निगम का स्पष्ट कहना है उनकी योजना २०२० में समाप्त होगी समयान्तर्गत लाइन जोड़ देंगे। आनन्द मंगल क्लब के महामंत्री ज्ञानप्रकाश अग्रवाल का कहना है जल संस्थान की लापरवाही से जन मानस को समस्या समाधान के लिए सन २०२० तक यूं ही सीवर भराव में रहना होगा। समझने वाली बात यह है कि तकनिकी कार्यो की डिगरी लिए अभियन्ता विभाग से किस बात की तनख्वाह लेते है। जब सरकार मेन्टनेस को लेकर हर प्रकार की शूविधा उपलब्ध कराने प्रतिबद्ध है ताकि निरीह जनता को परेसानी का सामना न करना पडे।

तहसील एत्मादपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत खाड़ा के नगला दलाली में हुई मिनी मैराथन


एत्मादपुर,आगरा।। नगला दलाली में युवा सेवा समिति के द्वारा दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया  जिसमें रेस के योद्धा ने बड़ी संख्या में भाग लिया और कोविजेताओं को युवा सेवा समिति के द्वारा प्रथम द्वितीय व तृतीय को शील्ड पानी की टंकी स्टील की एवं‌मेडल से पुरस्कृत किया युवा सेवा समिति के अध्यक्ष माननीय पत्रकार कान्हा बघेल व शास्त्री जी समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे।

 आगरा अनिल कुमार सत्संगी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सी.एम.एस. के सभी कैम्पस में हर्षोल्लास से मनाया गया स्वतन्त्रता दिवस


ब्यूरो समाचार लखनऊ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
लखनऊ । सिटी मोन्टेसरी स्कूल के सभी 18 कैम्पसों में बड़ी धूमधाम व उत्साह से स्वतन्त्रता दिवस मनाया गया। मुख्य समारोह सी.एम.एस. प्रधान कार्यालय पर सम्पन्न हुआ, जहाँ बड़ी संख्या में उपस्थित कार्यकर्ताओं के बीच सी.एम.एस. की संस्थापिका-निदेशिका डा. (श्रीमती) भारती गाँधी ने ध्वाजारोहण किया। इस अवसर पर सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी, इंग्लैण्ड से पधारे शिक्षाविद् डा. रोजर डेविड किंगडन, सी.एम.एस. प्रेसीडेन्ट प्रो. गीता गाँधी समेत विद्यालय के विभिन्न पदाधिकारी उपस्थित थे। इस अवसर पर अपने उद्बोधन में इंग्लैण्ड से पधारे शिक्षाविद् डा. रोजर डेविड किंगडन ने कहा कि हमें अपनी जिम्मेदारियों व कर्तव्यों से भी परिचित होना चाहिए एवं उसी के अनुरूप आचरण करना चाहिए, तभी हम वास्तविक अर्थों में स्वतन्त्रता का आनन्द उठा पायेंगे। सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने इस अवसर पर कहा कि यह आजादी हमें बड़े संघर्षों के बाद मिली है, अतः हमें स्वयं इसके महत्व को समझना चाहिए एवं भावी पीढ़ी का भी समझाना चाहिए। सी.एम.एस. संस्थापिका-निदेशका व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. (श्रीमती) भारती गाँधी ने कहा कि स्वतन्त्रता दिवस उन महान आत्माओं के प्रति नमन व उनके बताये रास्ते पर चलने का संकल्प लेने का दिन है। अपने कर्तव्यों का सही ढंग से निर्वहन कर हम आजादी के उद्देश्यों को स्थापित कर सकते हैं। सी.एम.एस. प्रेसीडेन्ट प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने कहा कि सी.एम.एस. अपने छात्रों को देशहित व विश्वहित का चिंतन दे रहा है और यह पुनीत कार्य विद्यालय के शिक्षकों की बदौलत ही संभव हो सकता है। उन्होंने सी.एम.एस. के सभी शिक्षकों, कार्यकर्ताओं व छात्रों को स्वतन्त्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी।

अमेरिका की पेस यूनिवर्सिटी द्वारा सी.एम.एस. छात्र को 72,000 अमेरिकी डालर की स्काॅलरशिप

ब्यूरो समाचार लखनऊ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
लखनऊ । सिटी मोन्टेसरी स्कूल, महानगर कैम्पस के मेधावी छात्र गोपाल कृष्ण शुक्ला को अमेरिका की पेस यूनिवर्सिटी द्वारा 72,000 अमेरिकी डालर की स्काॅलरशिप से नवाजा गया है। गोपाल को यह स्काॅलरशिप चार वर्षीय उच्चशिक्षा अवधि के दौरान प्रदान की जायेगी। इसके अलावा, अमेरिका के पाँच और प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों द्वारा गोपाल को स्काॅलरशिप के साथ उच्चशिक्षा का आमन्त्रण प्राप्त हुआ है, जिसमें फ्लोरिडा इन्स्टीट्यूट आॅफ टेक्नोलाॅजी, यूनिवर्सिटी आॅफ सिनसिनाटी, यूनिवर्सिटी आॅफ इलिनोईस, यूनिवर्सिटी आॅफ यूटाह एवं वाशिंगटन स्टेट यूनिवर्सिटी शामिल है। इस प्रकार, सी.एम.एस. के इस होनहार छात्र ने अपनी लगन, प्रतिभा व शैक्षणिक उत्कृष्टता के दम पर अमेरिका के छः विश्वविद्यालयों में चयनित होकर विद्यालय का गौरव बढ़ाया है। सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने इस प्रतिभाशाली छात्र की उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की। सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने बताया कि इस वर्ष अभी तक सी.एम.एस. के 80 छात्र अमेरिका, इंग्लैण्ड, कैनडा, आॅस्ट्रेलिया, जापान, सिंगापुर, जर्मनी आदि विभिन्न देशों के ख्यातिप्राप्त विश्वविद्यालयों में चयनित हो चुके हैं, जिनमें से अधिकतर को स्काॅलरशिप प्राप्त हुई है। श्री शर्मा ने आगे कहा कि सी.एम.एस. छात्रों के दृष्टिकोण व्यापक बनाने व उनकी प्रतिभा को प्रोत्साहित करने हेतु सदैव प्रयासरत है और इसी कड़ी में छात्रों को भारत में एवं विदेशों में उच्चशिक्षा प्राप्त करने का अवसर प्रदान कर रहा है। सी.एम.एस. प्रदेश में एकमात्र एस.ए.टी. (सैट) एवं एडवान्स प्लेसमेन्ट (ए.पी.) टेस्ट सेन्टर है जो उत्तर प्रदेश एवं आसपास के अन्य राज्यों के छात्रों को विश्व के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों में स्काॅलरशिप के साथ उच्च शिक्षा प्राप्त करने में मदद कर रहा है। इससे पहले, विदेश में उच्चशिक्षा प्राप्त करने के इच्छुक प्रदेश के छात्रों को सैट परीक्षा के लिए दिल्ली जाना पड़ता था।

शाहजहांपुर डीएम का शर्मनाक वीडियो वायरल गर्भवती महिला से अभद्र टिप्पणी


शाहजहाँपुर।। उत्तर प्रदेश के जनपद शाहजहांपुर के डीएम का शर्मनाक वीडियो वायरल हुआ वीडियो में डीएम ने गर्भवती महिला पर अभद्र टिप्पणी करते हुए बोले चौथा बच्चा पैदा करते हुए शर्म नहीं आ रही इस बात को लेकर डीएम के खिलाफ सामाजिक संगठनों और किसान यूनियन ने मोर्चा खोला।

गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

राष्ट्रीय भावना से प्रेरित होकर अपने दायित्वों का निर्वहन करें : जिलाधिकारी


शाहजहाँपुर।। जनपद में 73 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रदेश के संसदीय कार्य,नगर विकास,शहरी समग्र विकास तथा नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन मंत्री मा0 श्री सुरेश कुमार खन्ना व जिला पंचायत अध्यक्ष श्री अजय प्रताप सिंह यादव एंव  जिलाधिकारी इन्द्र बिक्रम सिंह व पुलिस अधीक्षक डा0 एस चन्नप्पा एंव अन्य अधिकारी गण ने संयुक्त रूप से महात्मा गांधी जी,लाल बहादुर शास्त्री जी ,सुभाष चन्द्र बोस की प्रतिमा गांधी भवन एवं नगर पालिका परिसर व शहीद उद्यान ( टाउन हाल) तथा तिलक पार्क में बाल गंगाधर तिलक जी की आदि प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया। जिलाधिकारी द्वारा प्रातः 8ः00 बजे कलेक्ट्रेट परिसर में ध्वजा रोहण किया गया। ध्वज प्रणाम और राष्ट्रगान के पश्चात स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रीय एकीकरण की प्रतिज्ञा उपस्थित सभी अधिकारियों एंव कर्मचारियों को दिलाई गई।जिलाधिकारी ने आयोजित गोष्ठी के संबोधन में बताया कि देश के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान को याद करते हुए तथा शहीदों की नगरी शाहजहाँपुर के पं0रामप्रसाद विस्मिल, अशफाकउल्ला खाँ,ठाकुर रोशन सिंह के शहादत को याद करतें हुए बताया कि हमारा देश आज ही के दिन 15 अगस्त सन् 1947 में आजाद हुआ, इसलिए यह दिन हम सभी भारतीयों के लिए महत्वपूर्ण है क्योंकि यह दिन हमें मौका देता है उन महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को याद करने का जिन्होने हमें एक शान्तिपूर्ण और खूबसूरत जीवन देने के लिए अपने प्राणों की आहुति दी, हमारी सच्ची श्रद्धांजली उन स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के प्रति तभी होगी जब हम राष्ट्र-भावना से प्रेरित होकर अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे तद्उपरान्त जिला सैनिक कल्याण परिषद में नायक श्री जदुनाथ सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया । भुतपूर्व सैनिकों को संबोधित किया।तदपश्चत जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गौवंश आश्रय स्थल सिमरा वीरान विकास खण्ड खुटार के लिए पौष्टिक आहर की गाडी को हरी झण्डी दिखा कर रवाना किया।जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक डा0 एस चन्नप्पा एवं मुख्य विकास अधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर ने शहीद मौलवी अहमद उल्ला षाह की मजार (लोधीपुर) पर पुष्पांजलि एवं चादरपोशी की। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) श्री नरेन्द्र कुमार सिंह,नगर आयुक्त श्री विद्याशंकर, अपर जिलाधिकारी (वि/रा0) श्री अमर पाल सिंह नगर मजिस्ट्रेट श्रीमती विनीता सिंह सहित अन्य अधिकारीगण व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहें।


गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Friday, August 16, 2019

हर्षोल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस


मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी।। स्वतंत्रता दिवस की 73वीं वर्षगांठ पर सरकारी, अर्थ सरकारी कार्यालय और विद्यालयों सहित अनेकों जगहों पर ध्वजारोहण का कार्यक्रम आयोजित किया गया ,तथा उसके उपरांत स्वतंत्रता दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं जिसमें लोगों ने देश की आजादी के गीत गाऐ तथा अपने अपने बिचार रखे , उपजिलाधिकारी स्वाति शुक्ला ने तहसील मे वार एसोसिऐशन ने वार मे ,कोतवाली ,नगर पालिका मे अध्यक्ष सदीप महरोत्रा ने ,एम,बी,ए,मे मो.अब्बास नकवी ने ,जेपी ,इनटर कालेज मे अवनीश गुप्ता ने ,दून पब्लिक मे डा,गुरूमेजर सिह ,महाविद्यालय मे मजी उल्ला खा कृष्णा महाविद्यालय  मैं कमलेश दीक्षित शिशु निकेतन मे कमल गुप्ता ने आरबीएस  मेमोरियल स्कूल में रवि शुक्ला ,इकरा पब्लिक मे एस,एम,जावेद ने ,टीपी,आरएस मे आनंद गुप्ता ,वयापार मडल मे रुपेश गुप्ता ने सपा कार्यालय पर नगर अध्यक्ष इकरार खा, पूर्व नगर अध्यक्ष सगीर आलम सिद्दीकी अपने प्रतिष्ठान पर झंडारोहण किया ,उमा देवी मे सनी गुप्ता ने झडा रोहण किया वही झडा रोहण के बाद तहसील सभागार.,बार एसोसिएशन मे प्रदुमन मिश्रा,सिबिल वार मे अध्यक्ष विवेक शुक्ला,नगर पालिका परिषद और जे पी इंटर कॉलेज में स्वतंत्रा  दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं जिसमें बच्चों ने गीत और कविताओं से सभी का मन मोह लिया, वही तहसील और जेपी कालेज मे बच्चों को पुरस्कार वितरित किए गए हैं इस मौके पर अपरमुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट परशुराम ,जिला अपर सत्र न्यायाधीश सुरेंद्र पाल सिंह , उपजिलाधिकारी स्वाति शुक्ला ,पालिका अध्यक्ष संदीप मल्होत्रा ,पूर्व पालिकाध्यक्ष दुर्गा मेहरोत्रा, तहसीलदार विकास धर दुबे बार एसोसिएशन  अध्यक्ष  प्रदुमन मिश्रा  सिविल वार  कुमार शुक्ला ,अधिशासी अधिकारी डीके मिश्रा ,युवा प्रेस क्लब अध्यक्ष मोहम्मद अब्बास नकवी ,अवर अभियंता आफताब अहमद, जे पी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य मनोज खरे, प्रवक्ता ज्ञानेंद्र सिंह , रवि प्रकाश शुक्ला पूर्व महामंत्री मोहम्मद हसन नकवी ,वीपी सिंह, शिवेन्द्र सिंह सोमवंशी,शिवम राठौर सहित गणमान्य नागरिक मौजूद रहे ।


दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

अध्यापिका व बच्चों ने बांधी जवानों की कलाई पर राखी


लखीमपुर खीरी।। जनपद के विकास खण्ड मोहम्मदी की ग्राम सभा असौवा के प्राथमिक विद्यालय की अध्यपिका मोनिका शर्मा व बच्चें नाव्या सिंह, चांदनी आदि ने जवानों व अधिकारियों की कलाई पर बांधी राखी। साथ ही उन्हें लम्बी उम्र की दुआएं दी इसी तरह बहन भाई के रिस्ते त्यौहार को बड़े ही स्नेह के साथ मनाया बहनों ने अपना और भाईयों ने अपना फ़र्ज़ निभाने की खाई कसमें इसी तरह पूरे जनपद में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ राखी का पर्व मनाया गया।

लखीमपुर-खीरी से शिवेन्द्र सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र