Translate

Saturday, August 10, 2019

सामाजिक कार्यकर्ता संगठन ने धूमधाम से मनाया क्रांति दिवस


रिपोर्ट: राघवेंद्र सक्सेना बीनू
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
बिलारी,मुरादाबाद।। सामाजिक कार्यकर्ता संगठन ने क्रांति दिवस के रूप में गांधी पार्क बिलारी में गोष्ठी कर मनाया। गोष्ठी से पूर्व राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को माल्यार्पण किया संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नोमान जमाल ने 9 अगस्त का महत्व बताते हुए कहा की 9 अगस्त के दिन 1942 में महात्मा गांधी जी ने भारत पर राज कर रहे ब्रिटिश अंग्रेजों से कहा अंग्रेजों भारत छोड़ो और यह नारा एक आंदोलन के रूप में उभरा जिसमें देश संपूर्ण रूप से महात्मा गांधी के साथ खड़ा हो गया जिसमें अंग्रेजों ने भारतीय क्रांतिवीर को 100000 से भी ज्यादा संख्या में जेलों में ठूंस दिया और न जाने कितने क्रांतिकारी एस आंदोलन में आजादी को पाने के लिए शहीद हुए ।संगठन संरक्षक व सामाजिक कार्यकर्ता राकेश रफीक ने बताया कि महात्मा गांधी इस आंदोलन को आजादी के बाद तक चलाना चाहते थे जहां अंग्रेजों भारत छोड़ो की बात होती है वहां अंग्रेज तो चले गए लेकिन अंग्रेजियत अभी भी बाकी है यह भारत गांधी, भगत सिंह, अशफाक व अन्य शहीदों की सोच का भारत नहीं है हमें पुनः विचार कर शहीदों के सपनों का भारत बनाने का प्रयत्न लगातार करता रहना होगा। गोष्ठी में मोहम्मद वसीम, जीवन सिंह,डॉ इदरीश, हसन अली ,मोअज्जम अली, इकरार हुसैन,इमरान,इकरार,अरशद, एजाज मसूदी इरफान,नबी हसन मसूदी, लियाकत अली,हरप्रसाद, किशनपाल, सखावत, मोबीन, वीर सिंह मौर्य, रंजीत सिंह,डॉ जितेंद्र दक्ष महशर अली इत्यादि लोग मौजूद रहे।

तिर्वा प्रधान ने समर लगवाई चोरो ने उडाई दो प्लेटें


कन्नौज।। तिर्वा के गांव हरिहरपुर मे प्रधान रामकुमार ने सौर ऊर्जा से संचालित समर लगवाई थी कि गांव के लोगों के काम आयेगा पानी लेकिन वही वीती रात चोर उसमें लगी चार प्लेटों में दो चुरा ले गए सुवह लोगो ने देखा तो प्रधान को जानकारी दी वही लोगो मे गुुस्सा साफ नजर आ रहा था इस मौके पर जगत सिह मुरली रामशरण कश्मीर जितेन्द्र देशराज हरिओम अमर सिंह रामू आदेश सहित कई लोगों ने चोरो के प्रति विरोध जाताया वही प्रधान द्वारा पुलिस को सूचना दी गई।

मुशर्रत अली ब्यूरो चीफ कन्नौज
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

डॉ साक्षी बैजल ने रेलवे प्लेटफार्म पाठशाला के 22 बच्चों को वितरित की शिक्षण सामग्री


 मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। आज कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर चल रहे जीआरपी आरपीएफ एवं रेलवे के सहयोग से  प्लेटफॉर्म की पाठशाला मे पढ रहे बच्चों को राज्य बाल आयोग के सदस्य डॉक्टर साक्षी बैजल ने शिक्षण एवं खेल सामग्री बाटी लगभग पिछले 3 माह से रेलवे चाइल्ड लाइन द्वारा एवं रेलवे प्रशासन जीआरपी के सहयोग से प्लेटफॉर्म की पाठशाला का आयोजन किया जा रहा है जिसमें लगभग 22 बच्चे शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं और समय-समय पर बच्चों को शिक्षण सामग्री एवं अन्य खेल कूद सामग्री वितरण किया जाता रहा है प्लेटफॉर्म की पाठशाला में पढ़ रहे सभी बच्चों की मानसिक एवं सामाजिक विकास विकास के लिए यह आयोजन डीआरएम इलाहाबाद के आदेशों के क्रम में चलाया जा रहा है जिसमें लगभग 22 बच्चे लाभान्वित किए जा रहे हैं।एच.एन. उपाध्याय स्टेशन निदेशक कानपुर सेंट्रल संबोधित करते हुए कहा कि यदि बच्चे यहां पर लगातार पढ़ने आएंगे तो उन्हें नजदीकी किसी विद्यालय में निशुल्क प्रवेश दिलवाया जाएगा और आगे बढ़ने के लिए बच्चों को प्रोत्साहित किया।जिला प्रोबेशन अधिकारीघ कानपुर नगर अजीत कुमार बताया यदि बच्चे पढ़ने में इच्छा जाहिर करेंगे तो उन्हें जिलाधिकारी महोदय एवं जिला प्रवर्तन कार्यालय से हर संभव मदद देने का आश्वासन बच्चों को दियाआरएमपी त्रिवेदी स्टेशन अधीक्षक कानपुर सेंट्रल इनके द्वारा बच्चों को संबोधित करते हुए बताया गया कि जो भी बच्चे स्टेशन के आसपास मलिन बस्ती या प्लेटफार्म पर रह रहे हैं उन्हें स्टेशन के माध्यम से हर संभव मदद करने का प्रयास हम करेंगे और जल्द ही बच्चों के शिक्षा की अन्य व्यवस्था करेंगे। रेलवे चाइल्डलाइन निदेशक कमल कांत तिवारी ने बताया रेलवे चाइल्ड लाइन को डीआरएम या स्टेशन डायरेक्टर द्वारा जो भी जिम्मेदारी दी गई है उसे चाइल्डलाइन टीम द्वारा लगातार किया जा रहा है और बच्चों की शारीरिक एवं मानसिक एवं सामाजिक विकास के लिए चाइल्डलाइन हर संभव प्रयास रत रहेगी।

वृक्षारोपण कर जन समस्या सुनी अधिकारियो को दिये निर्देश : अभिनीत सिह सांग


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर।वृक्षारोपण दिवस पर कल्याणपुर ब्लाक के मकसूदाबाद गांव में माननीय विधायक अभिजीत सिंह सांगा जी के साथ एसडीएम सदर जी वीडियो कल्याणपुर सहित ग्राम प्रधान वीरेंद्र पासवान पूर्व प्रधान दिनेश पाल सहित सभी लोगों के साथ वृक्षारोपण कियाऔर वहीं पर आए गांव के लोगों की विधायक जी ने समस्याएं भी सुनी संबंधित अधिकारियों को तुरंत समस्याओं को हल करने का निर्देश भी दिया।

जीवन को आक्सीजन देते है पौधे : कृष्ण दत्त द्विवेदी


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर।बी.पी.ऍम.जी.इंटर कॉलेज मंधना में भारत छोड़ो आन्दोलन के 77वीं वर्षगाठ के उपलब्ध में विधालय परिसर में एवं विधालय ग्राउंड में 151 पौधो का पौधरोपण किया गया।इस कार्यक्रम में मुख्य रुप से उपस्थित रहे विधालय के प्रबंधक श्री कृष्ण दत्त द्विवेदी जी एवं विधालय के प्रधानाचार्य लक्ष्मी कान्त द्विवेदी जी एवं अध्यापक गण एवं विधालय से समस्त कर्मचारीगढ़ एवं विधालय के छात्र छात्राये उपस्तिथ रही।

बढते अपराध पर शासन प्रशासन नाकाम सपाइयों ने किया जमकर प्रदर्शन


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर ।। जनपद के नवीन मार्केट शिक्षक पार्क मे अखिलेश यादव के आवाहन पर समाजवादी पार्टी का विशाल धरना मौजूदा सरकार मे बढ़ते हुए अपराध लूट हत्या बलाक्तार के खिलाफ दिया गया विशाल धरने मे प्रमुख रूप से अध्यक्ष मोइन खान विधायक इरफान सोलंकी विधायक अमिताभ बाजपेयी वरुण मिश्रा मिन्टू यादव हाजी फजल महमूद बंटी सेंगर मनोज चौरसिया आर्या गुड्डू यादव राम सिंह यादव संतोष यादव राजेश यादव आशू जयसवाल सहित हजारो की संख्या मे कार्यकर्ता मौजूदा रहे।

जमीन कब्जे के विरोध मे महिलाओं ने किया बबाल

      
मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत नाथूखेड़ा मोहल्ले में जमीन कब्ज़ा को लेकर हुआ बवाल , पुलिस की मौजूदगी में हो रहा था कब्ज़ा। महिलाओ के विरोध करने पर हुई मारपीट। एक महिला ने अपने ऊपर मिट्टी का तेल डालकर किया आत्मदाह का प्रयास। महिलाओ ने आपा खोकर भूमाफियाओं पर चलाए ईंटे, जिसमे सिविल ड्रेस में खड़े पुलिसकर्मी भी आए ईंट के चपेट में, महिला ने सिविल ड्रेस में खड़े सिपाही को भी खदेड़ लिया । जिसके बाद महिलाओ को मारते पीटते हुए कोतवाली ले गई पुलिस। दोनो पक्षो का एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप को लेकर हुआ बवाल।

चौबेपुर up 100 पुलिस के द्वारा सराहनीय कार्य


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर।।चौबेपुर up 100 PRB 4748   गाड़ी बन्दीमाता से  करीब 7 बजे इवेंट से लौट रही थी तभी रास्ते मे बन्दीमाता रोड में पास नाले में राजू पुत्र  शिवबरन निवासी बजराहपुरवा बेहोसी की हालत में पड़ा मिला। युवक को ऐसी हालत में देख कर PRB 4748 गाड़ी  पर  तैनात दरियादिल पुलिसकर्मी  मिथलेश शुक्ला व ब्रजेन्द्र कुमार ने युवक को नाले से निकाल कर उसको पानी से साफ किया और विक्रम up 77 T 2550 गाड़ी से उसके घर तक छोड़ा।

छेडछाड के मामले मे पुलिस क्यों बचा रही आरोपियों को


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर । किस्सा नजीरा बाद थाने के सरोजनीनगर का है। जहा एक नाबालिग किशोरी के साथ छेडछाड की घटना अन्जाम आती है। मामले की शिकायत पीडिता अपनी माँ के साथ नजीराबाद थाने जाकर करती है।समझने वाली बात यह है कि थाना कार्यालय मे बैठा दीवान फरियादी की पीडा सुनने की बजाय उससे अश्लील अन्दाज़ मे पेश आता है।हमारे संवाददाता विकाश कुमार के मुताबिक इधर चौकी प्रभारी सरिता जो खुद एक महिला है ने तीनो आरोपियों कै विरूद्ध पास्को एक्ट की बजाय साधारण धारा 354,323,504,506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया हालात यह है अब आरोपी किशोरी के परिजनों को धमकी देते है कि सुलह कर ले वरना अन्जाम भुगतने के लिए तैय्यार रहे पुलिस मे अपनी गहरी पकड है ऐसा आरोपियों ने अपने ही अन्दाज़ मे कहा ताकि पीडित पक्ष डर कर जैसा आरोपी चाहते है करदे। हालकी दीवान को पुलिस प्रशासन ने शोशल मीडिया मे वीडियो वायरल होने पर दीवान को निलम्बित कर दिया गया था सवाल यह उठता है की आखीर नजीबाबाद पूलिस क्यो बचा रही है उनलोगों को जो समाज है अश्लीलता का जहर घोल रहे है।

अदालत के निर्देश के साथ एस ओ बिठूर आरोपियों के विरूद्ध होगए सक्रीय


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपूर । थाना बिठूर पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 175 बटा 19 धारा 394 120 बी आईपीसी से संबंधित वांछित अभियुक्त गण मोहम्मद इदरीश उर्फ शानू पुत्र हाजी मोहम्मद शरीफ निवासी मकान नंबर 99 बटे 278 नाला रोड थाना बजरिया जनपद कानपुर नगर इरशाद आलम उर्फ राजू पुत्र इशरत उल्ला निवासी 99 बटा 277 नाला रोड थाना बजरिया जनपद कानपुर नगर एवं अभियुक्त महबूब आलम पुत्र इशरत उल्ला 99 बटर 277 नाला रोड थाना बजरिया जनपद कानपुर नगर के विरुद्ध माननीय न्यायालय mm10 जनपद कानपुर नगर से दिनांक 8 अगस्त 2019 को एनबीडब्ल्यू आदेश निर्गत होने पर माननीय न्यायालय के आदेश के अनुपालन में एनबीडब्ल्यू का तमिला  मुझ विवेचक द्वारा आज दिनांक 9 अगस्त 2019 को किया गया एवं  अभियुक्त गण के घर पर मुनादी कराई गई प्रश्न गत के संबंध में  माननीय न्यायालय को रिपोर्ट धारा 82 सीआरपीसी आदेश प्राप्त किए जाने हेतु प्रेषित की गई जिस पर माननीय न्यायालय द्वारा धारा 82 सीआरपीसी का आदेश निर्गत किया गया।