मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर नगर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपूर। संकल्प सेवा समिति के माध्यम से खैराबाद हॉस्पिटल के द्वारा कृष्णा फाउंडेशन एकेड़मी जरौली फेस 1 में निशुल्क आँखों की जाँच का शिविर एवम रामा हॉस्पिटल के स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स के द्वारा दांतो की जांच एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर, और रीजेंसी हॉस्पिटल के डॉक्टर्स के द्वारा कैंसर जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। जिसमे विशिष्ट अतिथि बर्रा इंस्पेक्टर श्री अतुल कुमार श्रीवास्तव जी ने दीप प्रज्ज्वलित किया और संस्था के सभी सदस्यों ने अतिथि को बुके देकर स्वागत किया और प्रतीक चिन्ह भेट किया। तत्पश्चात कार्यक्रम की शुरुवात हुई। आज शिविर में लगभग .195. लोगो ने अपनी आँखों की जांच करवाई तथा 11 लोग मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए चिन्हित किये गए। इन सभी चिन्हित मरीजो को संस्था के द्वारा खैराबाद हॉस्पिटल स्वरूप नगर ले जाया गया। जहा पर सभी मरीजो का ऑपरेशन किया जायेगा। संस्था के अध्यक्ष संतोष सिंह चौहान ने बताया की ये संस्था के द्वारा सातवां निशुल्क कैंप है आगे भी इस तरह के निशुल्क कैंप आयोजित किये जाते रहेगे जिससे जरूरत मन्द लोगो को लाभ मिल सके। इस शिविर में कृष्णा फाउंडेशन एकेड़मी के चेयरमैन श्री राज नारायण द्विवेदी जी डॉक्टर्स टीम और मरीजो का हौसला बढ़ाते रहे।। शिविर में डॉक्टर्स टीम डॉ निधि शुक्ला, डॉ तान्या द्विवेदी, डॉ निधि गुप्ता, डॉ चंदन रॉय, डॉ मनीष महेंद्र, डॉ प्रियंका वर्मा, डॉ यतेंद्र, सुब्रमण्यन, संतोष प्रजापति, संस्था के सभी पदाधिकारी संतोष सिंह चौहान, विजय मिश्रा, अशोक मिश्रा, रघुनाथ सिंह, पुनीत द्विवेदी, जगदम्बा सिंह, शशि बाजपेई, बंदना सिंह, अमन तिवारी, अनूप श्रीवास्तव,हिमांशू, अमित, शिवम, आकांक्षा, स्वाती,वर्षा, एवम् क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे।